State News
  • बस हादसे में बढ़ी मौत की संख्या, 3 की मौत, सीएम बघेल ने 4-4 लाख देने की घोषणा...घायलों के बेहतर इलाज के दिए निर्देश

    रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने के लिए राजधानी रायपुर जा रहे कार्यकर्ताओं से भरी एक बस आज तड़के बिलासपुर में हादसे का शिकार हो गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्‍य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे पर दु:ख व्यक्त किया है।
    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अम्बिकापुर से भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर रायपुर जा रही बस बिलासपुर के बेलतरा थाना क्षेत्र में सड़क पर खड़े एक हाइवा से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हुए है, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। बस में सवार अधिकांश लोग नींद में थे।

    मृतकों के नाम (name )

    जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम जंमदई निवासी, सज्जन पिता सोहन उम्र 30 साल जाति विंझिया,, रूपदेव पिता सोनसाय उम्र 55 वर्ष, दोनों की मौत हो गई। घायल लीलू गुप्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्रामपुर सहित पांच घायलों का अपोलो अस्पताल बिलासपुर में इलाज चल रहा है ।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आ रहे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आ रहे हैं। इस मौके पर वे जहां राज्य को विकास की सौगात देने वाले है, वहीं एक जनसभा को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है, जिसमें हिस्सा लेने पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता रायपुर पहुंच रहे है।प्रधानमंत्री मोदी रायपुर में करीब दो घंटे रहेंगे। इस दौरान करीब 7500 करोड़ की सौगात देंगे। दोपहर 12:40 के आसपास रायपुर से यूपी के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के मुताबिक, इस सभा को विजय संकल्प जनसभा नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी पहुंचेंगे। यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

    प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कि सहायता राशि देने की घोषणा 
    भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को पाँच पाँच लाख देने की घोषणा की है ।

  • रिश्ते शर्मसार : कलयुगी बेटे ने गला घोंटकर मां को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

    रायगढ़। जिले में माँ-बेटे के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, यहाँ एक अधेड़ महिला को बेटे ने मारपीट कर गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। मामला लैलूंगा थाना के ग्राम कमरगा का है।गांव के सरपंच दर्शन सिदार ने बताया कि 4 जुलाई के सुबह गांव के सर्वे सिदार ने उसकी मां कमला सिदार (56 साल) के साथ मारपीट करने की जानकारी मिलने पर सर्वे सिदार के घर जाकर देखा। घर में सर्वे सिदार मौजूद था। जिसने बताया कि सुबह शराब पीकर घर लौटा तो मां उसे काम धाम नहीं करते हो कह कर ताना दी, जिससे नाराज होकर आवेश में आकर आरोपी सर्वे सिदार ने घर में रखे सराई लकड़ी से मारपीट किया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पंचानामा कार्यवाही कर पीएम के लिए भेजा है। आरोपी सर्वे सिदार के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज़ कर घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एवं आरोपी के मेमोरेंडम पर सराई लकड़ी की जब्त किया गया। आरोपी सर्वे सिदार को हत्या के आरोप में  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

  • रक्षक बना भक्षक : वर्दी का धौंस दिखाकर महिला से दुष्कर्म करने वाला एएसआई गिरफ्तार

    सारंगढ़-बिलाईगढ़ ।  जब जनता का रक्षक ही भक्षक बन जाये तो इसे आप क्या कहेंगे। जीं हां कुछ ऐसा ही मामला बिलाईगढ़ में सामने आया हैं। यहां वर्दी का धौंस दिखाकर एक एएसआई ने महिला के साथ बलात्कार किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। पुलिस ने आरोपी एएसआई को अरेस्ट कर जेल भेज दिया हैं। रेप के मामले में आरोपी बने एएसआई की बलौदाबाजार जिला में पोस्टिंग थी।जानकारी के मुताबिक पूरा मामला बिलाईगढ़ के भटगांव थाना क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा हैं कि बलौदाबाजार जिला के पुलिस लाईन में पदस्थ एएसआई प्रभात साहू के खिलाफ महिला ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पीड़ित महिला ने भटगांव थाना में एएसआई के पर रेप करने का गंभीर आरोप लगाया गया था। मामले की विवेचना के बाद पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया। बिलाईगढ़ एसपी ने आशुतोष सिंह ने बताया कि एएसआई के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत आई थी। मामले की जांच के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी एएसआई को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया हैं।

  • महासमुंद : गौ पालन से गृहिणी रुक्मणी पटेल आर्थिक स्वावलंबन की मिसाल बनी

    महासमुंद जिले के विकासखण्ड बसना के ग्राम पड़कीपाली में एक गृहणी श्रीमती रूक्मणी पटेल गौ-पालन कर परिवार को अपना विशेष सहयोग प्रदान कर रही है। पड़कीपाली के प्रगतिशील सीमांत कृषक परिवार की श्रीमती रूक्मणी पटेल ने गृह कार्य के साथ-साथ अपने बचे हुए शेष समय का सदुपयोग कर अपने परिवार का आर्थिक सहयोग करने की ठानी। कृषक परिवार से संबंध होने एवं पूर्व से थोड़ा बहुत पशुपालन की जानकारी होने के कारण विभागीय कर्मचारियों से पशुपालन संबंधी योजनाओं की उनके द्वारा जानकारी ली गई, जिसमें उन्हे छत्तीसगढ़ राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना उपयोगी एवं लाभप्रद लगा और उन्होने इसके लिए वर्ष 2021-22 में विभाग से गौ पालन हेतु स्ववित्तीय आवेदन स्वीकृत करा कर दो गाय क्रय कर अपना डेयरी इकाई प्रारंभ किए। इस कार्य में रुक्मणी पटेल के परिवार जनों ने भी उनका भरपूर सहयोग किया।
     
    वे बताते है कि उनके द्वारा प्रारंभ किए डेयरी इकाई से प्रतिदिन लगभग 25 लीटर दूध उत्पादन होने लगा। 2-3 लीटर घरेलू उपयोग हेतु रखने के बाद शेष दूध को स्थानीय बाजार में 50 रूपये प्रति लीटर की दर से बेचकर प्रतिमाह करीब बीस हजार रूपये का शुद्ध लाभ होने लगा। उनके द्वारा घरेलू उपयोग हेतु रखे गये दूध से घी और दही बनाकर प्रतिमाह लगभग 2000-3000 अतिरिक्त आय भी अर्जित होती रही।

    आज गौ पालन करते हुए श्रीमती रूक्मणी पटेल को लगभग डेढ़ वर्ष पुरे हो चुके है, इस दौरान उन्हें लगभग साढ़े तीन लाख रुपए आय अर्जित कर परिवार को बहुत बड़ा आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। परन्तु श्रीमती रूक्मणी पटेल इतने में ही संतुष्ट नहीं हुई, पशु पालन से लाभ को देखते हुए और अपनी आर्थिक स्थिति को और सृदृढ़ करने के उद्देश्य से डेयरी इकाई के लाभ का कुछ हिस्सा बचत करते हुए उनके द्वारा स्थानीय मांग के अनुसार इस वर्ष 8 बकरे-बकरियों का क्रय किया गया है, जिससे निश्चय ही उन्हे आगामी वर्ष में और ज्यादा लाभ की उम्मीद है। राज्य डेयरी उद्यमिता योजना से श्रीमती रुक्मणी पटेल की यह सफलता निश्चित तौर पर महिला आत्मनिर्भरता और महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष सोपान सिद्ध हो रहा है। उनकी सफलता में राज्य सरकार की इस योजना का महती भूमिका है।
    क्रमांक/32/366

  • बलौदाबाजार : स्कूलों के आकस्मिक निरीक्षण में पहुँचे कलेक्टर, बच्चों के संग जमीन में बैठ कर चखा भोजन का स्वाद

    नये शैक्षणिक सत्र का जायजा लेने कलेक्टर चंदन कुमार ने जिले के विभिन्न स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान वह बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत प्राथमिक शाला भरसेली,प्राथमिक शाला रवान, एवं पूर्व माध्यमिक शाला रवान में पहुँचकर बच्चों की पढ़ाई सहित अन्य शिक्षा सम्बंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिमसें मुख्य रूप से पाठ्य पुस्तक सामग्रियों का शत प्रतिशत वितरण,गणवेश वितरण, शिक्षकों की संख्या,मध्यान्ह भोजन  गुणवत्ता,दर्ज संख्या,बच्चों की पढ़ाई का स्तर शामिल है। निरीक्षण के दौरान पूर्व माध्यमिक शाला रवान मे शिक्षक एल बी हरीश कुमार साहू अनुपस्थित मिले। बिना पूर्व सूचना एवं उनके आवेदन नही होने पर 1 दिन का वेतन काटने सहित कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। उन्हें 7 दिवस के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए है।इसके साथ ही मौके पर उपस्थित प्रधानपाठक को कड़ी फटकार लगाते हुए समझाइश दी गयी है कि इस तरह की गलती शिक्षकों के द्वारा नही दोहराना चहिए इनसे बच्चों का अंततः नुकसान होता है एवं शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित होती है।
        कलेक्टर चंदन कुमार प्राथमिक शाला भरसेली में भोजन के समय ही पहुँचे। बच्चों को भोजन करते देख गुणवत्ता का जायजा लेने खुद जमीन में बैठकर बच्चों के संग भोजन किए। इस दौरान कलेक्टर  कुमार दूसरी कक्षा की छात्र भूमि ध्रुव एवं तीसरी कक्षा छात्र  पायल धृतलहरे से बातचीत कर पढ़ाई के बारे में जानकारी हासिल की। पायल धृतलहरे ने कलेक्टर को बताया कि वह बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हूँ। इस पर कलेक्टर ने मन लगाकर पढ़ने का सलाह दिया। भोजन में दाल,आचार एवं आलू की सब्जी परोसा गया जिसकी गुणवत्ता की कलेक्टर ने तारीफ की। साथ ही बच्चों के द्वारा खाने के पहले पार्थना भी किया जिस पर कलेक्टर ने शिक्षकों की भी तारीफ करते हुए कहा बच्चों में ऐसे संस्कार विकसित करनें की जिम्मेदारी हम सब की होती है। इसके दूरगामी परिणाम बच्चों के हम सब को मिलते है।
    बच्चों को पढ़ाया पाठ ...वॉटर स फॉर
    कलेक्टर चंदन कुमार ने पूर्व माध्यमिक शाला रवान में कक्षा 8वी के बच्चों को इंग्लिश विषय की प्रसिद्ध चेप्टर वॉटर स फॉर का पाठ पढ़ाया। कलेक्टर को अपने पास पाकर बच्चों ने बेहद उत्सुकता से पाठ का अवलोकन किया। बच्चों ने कलेक्टर श्री कुमार के एक एक शब्दो का अर्थ बताते हुए उनके प्रश्नों का जवाब दिया। इस दौरान कलेक्टर ने सभी शिक्षकों को पढ़ाई पर अधिक जोर देने,बच्चों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव भी उपस्थित रहे।

  • खेत में मिला मादा भालू और शावक का शव, करंट की चपेट में आने से मौत

    कांकेर। जिले के नरहरपुर परिक्षेत्र अंतर्गत थानाबोडी में करंट के चपेट में आने से मादा भालू और बच्चे की मौत हो गई। बताया गया कि बोर कनेक्शन लिये लगाए बिजली के तार की चपेट में आने से मादा भालू और उसके शावक की मौत हो गई है। सुबह जब इसकी खबर किसान को हु़ई तो वन विभाग को इसकी सूचना दी गई।

    थानाबोडी गांव में प्रेम सिन्हा के खेत में मादा भालू और उसके बच्चे का शव बरामद हुआ है। मादा भालू की उम्र लगभग 5 साल और बच्चा 4 महीना का है। खेत मालिक के खेत से करन सिंह बोर के लिए बिजली कनेक्शन ले गया था जिसकी चपेट में दोनों भालू आ गए। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भालुओं के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

  • स्कूल में 3 बच्चियों को लगा करंट, एक की मौत

    रायपुर। बलरामपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर आर रही है। स्कूल में करंट लगने से एक छात्रा की मौत हो गयी, वहीं दो छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना प्राथमिक शाला लोधी की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक चैनल गेट में करंट लगने से ये बड़ा हादसा हुआ है।

    जानकारी के मुताबिक वाड्रफनगर जनपद पंचायत के प्राथमिक शाला लोधी में पढ़ने वाले 3 बच्चियों को करंट लगा था। स्कूल में लगे बिजली के वायर से करेंट लगने की खबर है। जानकारी के मुताबिक पीडीएस दुकान का इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को चार्ज करने के लिए लेकर गए थे कनेक्शन, उसी से करेंट फैल गया। घटना में एक बच्ची की मौत, 2 गम्भीर रूप से घायल है। इस हादसे की पुष्टि बीईओ रोहित जायसवाल ने की है।

    इस मामले में अब स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहा है। इधर बच्ची के परिजनों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि बच्चों को स्कूल पढ़ने के लिए भेजा जाता है। बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी शाला प्रबंधन की होती है।

     

  • स्कूल के अंदर ऐसी हालत में पकड़ाया प्रधानाध्यापक, हुआ निलंबित, सहकर्मी और छात्रों को भी कर रखा था परेशान...

    बस्तर। जिले के लोहंडीगुड़ा में नशे की हालत में पकड़े गए प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। नया शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ बस्तर के कई इलाकों में इस तरह की शिकायतें सामने आती हैं, जहां शिक्षक नशे की हालत में न केवल स्कूल पहुंचते हैं बल्कि सहकर्मी शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों को भी परेशान करते हैं।

    ऐसे ही मामले की शिकायत पर लोहंडीगुड़ा के एसडीएम और बीईओ चंद्रशेखर इरिक पाल स्कूल जांच करने पहुंचे। यहां निरीक्षण के दौरान प्रधान अध्यापक नशे में धुत पाया गया। तुरंत ही संबंधित प्रधानाध्यापक को नजदीकी अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ले जाया गया और इसके साथ प्रधानाध्यापक को निलंबन के लिए प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा गया है। गौरतलब है कि ग्रामीण इलाकों में खुलेआम शराब बिक्री और शराब के शौकीन शिक्षकों की वजह से स्कूली शिक्षा अक्सर प्रभावित होने की शिकायतें आती रहती हैं।

  • अब हो जाओ टेंशन फ्री, बेरोजगारों को रोजगार दिलाने सरकार दे रही है लोन, इस तारीख तक कर सकते है आवेदन, पढ़े पूरी डिटेल्स...

    दुर्ग। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित दुर्ग द्वारा अनुसूचित जाति समुदाय के शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने 8 प्रतिशत ब्याज दर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। श्यामल दास, प्रभारी कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि शासन की ट्रेक्टर ट्रॉली योजना, पैसेंजर व्हीलर योजना एवं गुड्स कैरियर योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति दी जाएगी।

    इसके लिए आवेदक जिले का मूल निवासी हो, संबंधित जाति वर्ग का हो, राष्ट्रीय निगम की योजना में आवेदक की वार्षिक आय शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में 3 लाख तक हो, उम्र 18 से 50 वर्ष हो, वाहन प्राप्त करने वाले आवेदक के पास वैध कॉर्मशियल ड्रायविंग लायसेंस हो एवं ट्रेक्टर लेने वाले आवेदकों के पास स्वयं के नाम से 5 एकड़ कृषि भूमि होना अनिवार्य होगा। आवेदक नियमानुसार योजना लागत की 5 प्रतिशत मार्जिन मनी जमा करने हेतु सहमत हो।इसके अलावा आवेदक को आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, बैंक पास बुक, पेनकार्ड की छायाप्रति व उम्र निर्धारण हेतु 5वीं, 8वीं की अंकसूची जमा करना होगा। साथ ही ऋण की गारंटी हेतु जमानतदार, 60 नग पोस्ट डेटेड चैक एवं किसी बैंक में कोई कर्ज न हो का 10 रूपए के स्टाम्प पेपर में नोड्यूज प्रस्तुत करना होगा। स्वरोजगार स्थापित करने वाले पात्र व्यक्ति 21 जुलाई 2023 तक आवेदन जमा कर सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु आवेदक जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मार्यादित कलेक्ट्रेट परिसर, दुर्ग में संपर्क कर सकते हैं। कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 0788-2323450 है।

  • यहां शिक्षा विभाग के अधिकारी के घर में ACB ने दी दबिश...खंगाल रही है डाटा

    जगदलपुर। जिले में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां शिक्षा विभाग के अधिकारी के घर में ACB ने दबिश दी है। जानकारी के अनुसार, ACB सुबह पांच बजे से ही शिक्षा विभाग के अधिकारी राजेश उपाध्यय के घर पहुंचकर डाटा खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी राजेश उपाध्य दरभा विकासखंड का BEO है। अधिकारी दरभी के प्रभार में BEO है। फिलहाल ACB की टीम राजेश उपाध्यय के घर पूरा डाटा जुटा रही है।

  • मनोज नायक थाना प्रभारी तार बहार सहित आठ पुलिस कर्मचारी बने टॉप ऑफ द मंथ
    मन्नू मनिकपुरी संवाददाता बिलासपुर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर *संतोष सिंह (भा.पु.से.) द्वारा पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारी को प्रोत्साहित करने हेतु ’’कॉप ऑफ द मंथ’’ पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। ● इस कड़ी में माह जून 2023 में पुलिसिंग के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक बिलासपुर *संतोष सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज ’’कॉप ऑफ द मंथ’’ सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मानित पुलिसकर्मी 1. आन लाइन सट्टा में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी, 12.30 करोड़ रुपए फ्रिज कराने एवं 10 लाख रुपए नगद जप्त कर बेहतर कार्य करने हेतु निरीक्षक मनोज नायक थाना प्रभारी तारबाहर 2. विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में 6 किलोग्राम चांदी के जेवर 2 लैपटॉप बरामद करने हेतु *प्रधान आरक्षक देवमुन पुहुप* ACCU, 3. अच्छी विवेचना कार्य एवं सौंपे गए कार्यों का निष्पादन हेतु *प्रधान आरक्षक रीना प्रधान बंजारे* थाना सिरगिट्टी, 4.कार्यालयीन कार्यों के उत्कृष्ट निष्पादन हेतु *प्रधान आरक्षक सतेश्वर तिवारी* अतिरिक्त पुलिस शहर कार्यालय, 5. अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के सराहनीय कार्य हेतु *आरक्षक सतपुरण जांगड़े* चकरभाठा, 6. 5 नाबालिक बालिकाओं की ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामदगी हेतु *आरक्षक भोप सिंह साहू* थाना कोटा, 7. विभिन्न थाना के 6 चैन स्नैचिंग हेतु प्रकरणों के निकाल हेतु *आरक्षक तरुण केसरवानी* ACCU, 8. सौंपे गए कार्यों को लगन से पूरा करने हेतु *आरक्षक नागेश्वर चंद्राकर* थाना तारबाहर को कॉप ऑफ मंथ सम्मान से सम्मानित किया गया है। *चुने गए कर्मचारियों को नगद इनाम एवं गुड सर्विस एंट्री व प्रशंसापत्र के साथ ही उनका फोटो समस्त पुलिस कार्यालयों और सभी थाना व चौकी के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह के लिए लगा रहेगा। इससे दूसरे पुलिसकर्मी भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।* *पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह (भा.पु.से.) द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जनता से अच्छा व्यवहार जिम्मेदारी एवम निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हमेशा सम्मानित किया जाएगा वही अवैध काम में लिप्त व अनुशासनहीन आचरण करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किया जाएगा।* *【इस अवसर पर संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, राजेश श्रीवास्तव उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, संजय साहू उप पुलिस अधीक्षक यातायात बिलासपुर एवम् कार्यालय के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।】*
  • महासमुंद : संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने पौधा तुंहर दुवार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

    न एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अंतर्गत वन परिक्षेत्र महासमुंद में संसदीय सचिव एवं विधायक  विनोद चन्द्राकर द्वारा पौधा तुंहर दुवार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पौधा तुंहर दुवार योजना अंतर्गत महासमुंद नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क घर पहुंचाकर पौधा प्रदाय करने की योजना बनाई गई है, जिसका उद्देश्य नगर के अंदर एवं आसपास के क्षेत्रों में हरियाली को बढ़ावा देना है। यदि कोई नागरिक अपने घर के आस-पास हरियाली लाने के लिए पौधरोपण करना चाहते है तो परिक्षेत्र अधिकारी  तोषराम सिन्हा मोबाईल नम्बर +91-82360-84818 एवं  कमल नारायण नामदेव परिक्षेत्र सहायक मोबाईल नम्बर +91-91318-69586 पर सम्पर्क कर पौधा मंगा सकते हैं।
    इस अवसर पर संसदीय सचिव  विनोद चंद्राकर ने मौके पर उपस्थित हितग्राही को पौध वितरण किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने और संरक्षण की दिशा में वन विभाग द्वार यह सराहनीय पहल की गई है। इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उप वनमंडल अधिकारी महासमुंद श्री अब्दुल वहीद खान ने बताया कि करीब एक लाख फलदार पौधों का वितरण का लक्ष्य रखा गया है। जो 31 जुलाई तक चलेगा।
    ज्ञात है कि राज्य शासन के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर   तोषराम सिन्हा परिक्षेत्र अधिकारी महासमुंद, श्री कौशल आडिल बीट वन अधिकारी महासमुंद, श्री दीपक शर्मा बीट वन अधिकारी महासमुंद एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।