State News
  • BREAKING : यहाँ सरकारी कर्मचारी नहीं ले पाएंगे अवकाश...कलेक्टर ने लगाई रोक

    कोरिया।  छत्तीसगढ़ विधानसभा की सोलहवां सत्र 18 जुलाई से 21 जुलाई 2023 तक संचालित होना है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट विनय कुमार लंगेह द्वारा इस अवधि में शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। सत्रावधि के दौरान अधिनस्थ कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों को किसी भी तरह का अवकाश देय नहीं होगा।

    अति आवश्यक होने पर कलेक्टर द्वारा अनुमति प्राप्त कर अवकाश पर प्रस्थान करेंगें। सभी विभाग एवं जिला प्रमुख प्राप्त विधान सभा प्रश्नों के उत्तर तैयार करने एवं समय-सीमा में भेजने हेतु अपने-अपने विभाग में सेल का गठन कर फैक्स एवं मेल के द्वारा जानकारी तथा सूचना तत्काल की गई कार्यवाही से कलेक्टर कार्यालय को अवगत कराएंगे।

    विधानसभा सत्र में प्रश्नों के उत्तर समय सीमा में शासन को भेजे जाने के लिए कर्मचारियों की लगाई गई डयूटी

     विधानसभा सत्र के दौरान प्रश्नों के उत्तर तैयार करने एवं समय-सीमा में भेजने हेतु शासकीय अवकाश के दिनों में कार्यालय में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर कार्य सम्पादित किये जाने के लिए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट विनय कुमार लंगेह द्वारा कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। जिसके अंतर्गत 08 जुलाई को सहायक आयुक्त के सहायक ग्रेड-03 नारेन्द्र कुमार विश्वकर्मा एवं जिला अभिलेखागार भृत्य बाल कुमार, 09 जुलाई को विभाग के डाटा एन्ट्री ऑपरेटर संतोष त्रिपाठी एवं राजस्व विभाग के माल जमादार फबियानुस बड़ा, 15 जुलाई को जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के सहायक ग्रेड-03 अमृत कुमार एक्का एवं भू-अभिलेख के चौनमैन अर्जून, 16 जुलाई को भू-अभिलेख के सहायक ग्रेड-02 रामेश्वर वर्मा एवं राजस्व विभाग के प्रोसेस सर्वर लखनराम, 17 जुलाई को नगर तथा ग्राम निवेश के सहायक ग्रेड-03 अनिल खलखो एवं राजस्व विभाग के माल जमादार परदेशी राम की डयूटी लगाई गयी है।
  • रायपुर :मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का लाभ दुर्गम क्षेत्र के ग्रामीणजनों को भी मिला

    जशुपर जिले के वनाचंल दूरस्थ क्षेत्र के लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत ग्रामीणजनों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।  बाजार में आने वाले ग्रामीणों का शुगर, बी.पी., खून जांच, मलेरिया जांच एवं अन्य जांच की जा रही है और उन्हें निःशुल्क दवाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। गंभीर मरीजों को उच्च अस्पतालों में रेफर किया जाता है। छत्तीसगढ़ शासन की मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के संचालन से आम जनता जो नियमित घरेलू कार्यों में व्यस्त रहते है। जिनके पास समय की कमी रहती तथा स्वास्थ्य केन्द्र की दूरी अधिक होने के कारण छोटी-बड़ी उपचार के लिए स्वास्थ्य संस्था तक नहीं जा पाते। उनके लिए हाट बाजार क्लीनिक योजना उपयोगी साबित हो रही है। इस योजना से ग्रामीणों को उनके घर के निकट ही स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल रहा है।
         स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार अब तक कुल 112 हाट बाजारों में मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा कुल 7072 शिविर लगाकर 606422 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच किया गया है।

  • मोदी के भाषणों को कांग्रेस ने बताया झूठा प्रलाप मोदी जी को माता कौशल्या की जय बोलने से परहेज है, मोहन मरकाम

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रायपुर की सभा में बोले गये असत्य भाषण का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ. चंदन यादव ने कड़ा विरोध किया है।

    पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि माता कौशल्या की जय। मोदी जी को माता कौशल्या की जय बोलने से परहेज है, माता कौशल्या के मायके भगवान राम के ननिहाल में आकर माता कौशल्या को 15 साल की तरह भूल गये। मोदी और भाजपा न भांचा राम को याद किया, न माता कौशल्या को यह इनकी नकली राम भक्ति की पोल खोलता है। प्रधानमंत्री जी के आने के पहले हमने उनसे 21 सवाल किया था उन्होंने जवाब नहीं दिया। रमन सिंह के सरकार के भ्रष्टाचार की सूची जारी किया था, कुछ नहीं बोले। प्रधानमंत्री के पास जवाब नहीं था, या देना नहीं चाहते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने फिर से झूठ बोलकर प्रधानमंत्री पद की गरिमा को तार-तार किया उन्होंने प्रदेश के जन हितैषी सरकार के खिलाफ झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाए थे उनके द्वारा लगाए गए सारे आरोप निरर्थक है। कांग्रेस पार्टी किसानों को 10 दिन के भीतर कर्ज माफी का लाभ देने के लिए गंगाजल की सौगंध लिए थे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शपथ ग्रहण के 2 घंटे के भीतर प्रदेश के 20 लाख किसानो को कर्ज मुक्त किया। कांग्रेस की सरकार ने 2018 के घोषणा पत्र के 95 प्रतिशत वादों को पूरा किया है। कांग्रेस की सरकार शराबबंदी के दिशा में आगे बढ़ चुकी है डेढ़ सौ से अधिक शराब दुकानों को बंद किया गया है शराबबंदी के लिए जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि जनहानि ना हो। कांग्रेस की सरकार ने पेसा के नियम बनाकर पांचवी अनुसूची क्षेत्र को अपने क्षेत्र में शराबबंदी करने का अधिकार दे दिया है 15 साल तक ये सारे नियम नहीं बनाए गए थे। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ तेजी से आगे बढ़ा है 15 साल के रमन भाजपा शासनकाल कमीशन खोरी, भ्रष्टाचार, घोटालों की काला अध्याय थी उन 15 साल में छत्तीसगढ़ 30 साल पीछे चला गया था आज 5 साल में छत्तीसगढ़ तेजी से आगे बढ़ा। यह सच है पंजा बड़ा होकर मजबूती के साथ इस प्रदेश का विकास कर रहे और भाजपा के कुशासन भ्रष्टाचार को खत्म कर रहा है।
    दुर्भाग्य की बात है मोदी सरकार अपने सरकार की उपलब्धि बताने में नाकाम रहे हैं और हमेशा की तरह जनता को गुमराह करते रहे। भाजपा के अन्य नेताओं की तरह प्रधानमंत्री जी ने भी झूठ बोला कि छत्तीसगढ़ की धान खरीदी में 80 प्रतिशत योगदान केंद्र सरकार का है जबकि हकीकत यह है कि धान खरीदी में केंद्र का योगदान नहीं के बराबर है। राज्य सरकार अपने दम पर धान की खरीदी करती है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने वायदा किया था 2500 में धान की खरीदी करेंगे, मोदी की सरकार ने अडंगा लगाया कि यदि समर्थन मूल्य से एक भी रूपया ज्यादा देंगे तो छत्तीसगढ़ से सेंट्रल पूल का चावल नहीं लेंगे। राज्य सरकार ने मोदी सरकार के धान खरीदी की विरोधी नीति के काट के रूप में राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू किया है। जब भाजपा की राज्य में सरकार थी तथा केंद्र में सरकार थी तब भी 50 लाख टन से ज्यादा धान की खरीदी नहीं किया। कांग्रेस की सरकार ने 107 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी का रिकॉर्ड बनाया है। हमारी सरकार ने साढ़े 4 साल में एक लाख सत्तर हजार करोड़ रू. किसानों पर खर्च किया। हम इस साल से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेंगे। भाजपा की सरकार थी तब मात्र 10 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा किया था, कांग्रेस ने आंदोलन चलाया तब 15 क्विंटल किया। मोदी जी के निर्वाचन क्षेत्र यूपी में 1200 में धान बिकता है, उनके गुजरात में 1100 में धान बिकता है, छत्तीसगढ़ में 2640 में कांग्रेस खरीदी कर रही तो मोदी जी श्रेय लेने आ गये।
    प्रधानमंत्री दावा करते है छत्तीसगढ़ में गरीबी कम करेंगे, 15 साल की भाजपा के राज में देश में सर्वाधिक गरीबी का प्रतिशत छत्तीसगढ़ में था जो कांग्रेस के साढ़े 4 साल में घट कर देश के राष्ट्रीय औसत से कम हो गया। प्रधानमंत्री जी ईमानदारी की दुहाई देते है, अडानी के घोटालों पर मौन है रमन सिंह जो कहते थे एक साल कमीशन बंद कर दो फिर सरकार आ जायेगी। छत्तीसगढ़ में एक लाख करोड़ का घोटाला करने वाले रमन और उनके मंत्रिमंडल के घोटाले बाज उनके साथ मंच पर बैठे हुये थे। प्रधानमंत्री, रमन के घोटालों की सूची कांग्रेस ने जारी किया था उस पर क्यों मौन रहे? हमने देश और छत्तीसगढ़ के विषय पर 21 सवाल पूछा था प्रधानमंत्री उस पर चुप रहे। मोदी ने छत्तीसगढ़ को फिर ठगा। रमन सरकार में 37 प्रतिशत बच्चे कुपोषित थे एवं 40 प्रतिशत महिला एनीमिया से ग्रसित थी। आज बस्तर में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक, दाई-दीदी क्लिनिक से मलेरिया मुक्त हो गया है।

    एआईसीसी के सचिव एवं प्रदेश प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव ने कहा कि मणीपुर जल रहा है आज वहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार भी है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री भी आज तक वहां जाने का समय नही मिला। देश विदेश सब जगह घूम रहे है छत्तीसगढ़ आये प्रधानमंत्री जी है उनका स्वागत है सभी मंत्रियो का स्वागत है। साढ़े चार साल कांग्रेस सरकार ने जनता से किये 36 वायदा में से 95 प्रतिशत वायदा पूरा किया इसके अलावा 51 योजनाये बनाकर सभी वर्गो के लिये छत्तीसगढ़ की संस्कृति, छत्तीसगढ़ की परंपरा, छत्तीसगढ़ का खेलकूद, छत्तीसगढ़ लोकगीत के लिये कार्य कर रही है। आज हम सब मान सम्मान और प्यार के साथ और सभी धर्मो और विचारो किसानों और सभी प्रदेशो के लोग यहां रहते है। यहां की संस्कृति भाईचारे की है यहां की संस्कृति के हिसाब से छत्तीसगढ़ का विकास हो रहा है। छत्तीसगढ़ नवा छत्तीसगढ़ का संकल्प जो लेकर 2018 में लेकर के चले है। प्रदेश की जनता और सभी वर्ग कांग्रेस पार्टी के साथ खड़ी है। भारतीय जनता पार्टी ये बताये कि साढ़े चार साल में कितनी बार प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ आये है? जब तीन महिने चुनाव बचे है चुनावी सभा और चुनावी झूठे वायदे जुमलेबाजी और बड़ा शर्म लगता है शर्मिंदा होते है जब हमारे प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ में आकर के झूठ बोलते है। छत्तीसगढ़ में साढ़े चार साल में जो कांग्रेस पार्टी ने किया है।

    पत्रकारवार्ता में प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, महामंत्री अरुण सिसोदिया, प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, धनंजय सिंह ठाकुर, अमीन मेमन, सुरेंद्र वर्मा, वंदना राजपूत, अजय गंगवानी उपस्थित थे।

  • गंगाजल तो आपके लिए शराब के समान हो गया है - बृजमोहन अग्रवाल का सीएम पर आरोप

    गंगाजल तो आपके लिए शराब के समान हो गया है -

    भूपेश_है_तो_शराब_माफिया_है - बृजमोहन अग्रवाल

    @bhupeshbaghel

    जी सच्चाई जनता के सामने आ गई है। आप केंद्र सरकार के पैसों पर धान खरीदते हो और उस धान खरीदी का 80% उपार्जन केंद्र सरकार ले लेता है, फिर उस पर आप पूरे प्रदेश में वाहवाही लेते हो। आज प्रधानमंत्री जी ने सच जनता के सामने ला दिया तो आपको बेचैनी होने लगी। गंगाजल तो आपके लिए शराब के समान हो गया है। जिस ख़ुशहाल छत्तीसगढ़ प्रदेश में दूध, घी और गंगाजल की नदियां बहनी थी, वहां आप शराब की नदियां बहा रहे हैं। तभी तो लोग कहते हैं, कि #भूपेश_है_तो_शराब_माफिया_है https://t.co/19wdrYgqSy

    — Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) July 7, 2023

     


     

     

     

  •  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी को राज्यपाल ने दी बिदाई

    प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के रायपुर प्रवास के पश्चात प्रस्थान करने पर राज्यपाल  विश्वभूषण हरिचंदन ने भाव भीनी बिदाई दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल उपस्थित थे।

  • छत्तीसगढ़ नई कर्मचारी संघ के सदस्य होंगे राज्य स्तर आंदोलन में शामिल
    मन्नू मनिकपुरी संवाददाता बिलासपुर आज 7 जुलाई 2023 को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन एवं कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बैनर तले आयोजित एक दि टीवीवसीय सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन के समर्थन में छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ के कर्मचारी भी शामिल होंगे यह जानकारी न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एवं प्रांतीय सचिव श्री धीरज पलेरिया ने दी । इस संबंध में कल आयोजित राज्य स्तरीय वर्चुअल मीटिंग में फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा भी शामिल हुए जिसमें उन्होंने न्यायिक कर्मचारी संघ का आभार प्रकट करते हुए उन्हें इस आंदोलन में भी शामिल रहने का निवेदन किया । ज्ञात हो कि पिछले वर्ष 12 दिवस चले अनिश्चितकालीन हड़ताल में छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ के 23 जिलों के सभी कर्मचारी शामिल हुए थे जिससे राज्य शासन पर बहुत दबाव पड़ा था। प्रांत अध्यक्ष श्री युद्धेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में पूरे छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ ने आज अपने-अपने जिलों में सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन को सफल बनाने का निर्णय लिया है महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत 4 सतरीय वेतनमान सातवे वेतन के अनुरूप bगृह भाड़ा संबंधी अन्य पांच सूत्री मांगे के संबंध में यह हड़ताल आगे किस स्तर तक जाएगी अभी नहीं कहा जा सकता लेकिन न्यायिक कार्य ठप रहेगा हजारों प्रकरण सहित हजारों पक्षकार भी प्रभावित होंगे
  • लुतरा में कांग्रेस को बड़ा झटका, सैकड़ों ने थामा भाजपा का दामन... विधायक डॉ बांधी ने पहनाया भगवा गमछा
    मन्नू मनिकपुरी बिलासपुर संवाददाता 00 अल्पसंख्यक आदिवासी हुए स्थानीय कांग्रेस नेताओं से नाराज़,,,,,,,, खम्हरियां:- छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार होने के बावजूद मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को एक के बाद एक भाजपा द्वारा बड़ा झटका दिये जा रहे है। वहीं आपको बताते चलें वर्षों से कांग्रेस का गढ़ रहा लुतरा में अल्पसंख्यक आदिवासियों के साथ ही अन्य कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के कार्यो और अनदेखी से नाराज़ होकर भाजपा का दामन थाम लिया इस दौरान छ.ग. विधानसभा के उप-नेता प्रतिपक्ष व मस्तूरी विधायक डॉ. बांधी ने सभी ग्रामीणों को भगवा गमछा पहनाकर उनका अभिनंदन किया। भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश के दौरान लुतरा के ग्रामीणों ने कहा कि वह कांग्रेस की रीति नीति से नाराज हैं सीजीपीएससी भर्ती में घोटाला गौठान घोटाला, ग्रामीणों को सरकार से कोई भी लाभ नहीं हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि सरकार पूरी तरह से फेल है इसलिए वह केंद्र में मोदी सरकार के कार्यकाल को याद कर यह निर्णय लेते हुए भाजपा में जाने का मन बनाया है और आज कार्यकर्ताओं के साथ मस्तूरी विधायक के समक्ष भाजपा प्रवेश कर रहे हैं। ज्ञात हो कि हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम सीपत में आगमन हुआ था जिसके कुछ दिन बाद सीपत मंडल के ग्राम हिंडाडीह के 107 कांग्रेसियों ने भाजपा का दामन थाम लिया इसके बाद एक और बड़ा झटका कांग्रेस को लगा है जिसमें बेलपान खपरी के पूरे गांव ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने का निर्णय लिया और कहा कि हम पहले कांग्रेसी थे और कांग्रेस को वोट देते थे लेकिन अब हमें कांग्रेस पर भरोसा नहीं रहा इसलिए हम लोग भाजपा प्रवेश कर रहे हैं। ग्राम पंचायत लुतरा के दर्जनों कांग्रेसियों ने मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी एवं विधानसभा स्तरीय पदाधिकरी मस्तूरी व सीपत भाजपा मंडल के पदाधिकारियों के समक्ष भाजपा प्रवेश कर,कांग्रेस को बड़ा झटका दिया मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने उन्हें भगवा गमछा पहनाकर भाजपा में प्रवेश कराया जिस तरह पिछले दिनों हिडाडिह,बेलपान खपरी में हुआं अब लुतरा में कांग्रेस पार्टी की कार्यशैली से नाराज होकर भाजपा का दामन थामा है यह विधानसभा क्षेत्रों व स्थानीय कांग्रेस नेताओं के लिए मंथन व चिंता का विषय है डॉ. बांधी ने कहा कांग्रेस ग्रामीण विकास की जमीनी हकीकत से कोसों दूर है यही कारण है कि गांव के गांव कांग्रेस के विरोध में खड़े हो जा रहे हैं आज इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के गढ़ से कार्यकर्ताओं ग्रामीणों का कांग्रेस को छोड़ना इस बात का ज्वलंत उदाहरण है। इस अवसर पर मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी समेत दिलेन्द्र कौशिल, सीपत मंडल महामंत्री राम नाथ तिवारी, सीपत मंडल के अध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक महामंत्री अभिलेष यादव, लुतरा जनपद सदस्य प्रतिनिधि लक्ष्मी साहू मदनलाल पाटनवार, सीपत अल्पसंख्यक अध्यक्ष एजाज खान,रमन गोस्वामी, लुतरा सरपंच प्रतिनिधि संतोष कुमार गंधर्व, पूर्व सरपंच दुर्गा साहू प्रमोद शर्मा, सहित बड़ी संख्या में गांव के ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 00 2023 के विधानसभा चुनाव में लगेगा कांग्रेस पार्टी झटका,,,,,,,,, पिछले विधानसभा चुनाव के आंकड़ों की बात करें तो लुतरा ग्राम पंचायत से भाजपा को कम वोटों से ही संतुष्ट हुए थे लुतरा खम्हरियां क्षेत्र के लोगों का कहना है कि 2023 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को भारी नुक़सान हो सकता है कारण स्थानीय नेताओं के प्रति नाराजगी जताई जा रही है सत्रों से मिली जानकारी अनुसार आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी का एक बड़ा गढ़ से कांग्रेसियों की बगावत सुनाई दे रहा है।
  • PM MODI RAIPUR VISIT LIVE: मुख्यमंत्री बघेल ने पीएम मोदी को स्मृति चिन्ह के रूप अंगवस्त्र और मिलेट्स की टोकरी भेंट की

    रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को स्मृति चिन्ह के रूप छत्तीसगढ़ के कारीगरों द्वारा तैयार अंगवस्त्र और मिलेट्स की टोकरी भेंट की. लोकार्पण कार्यक्रम को पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने संबोधित किया और अभी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल, सड़क, पेट्रोलियम से जुड़ी 10 परियोजनाओं का शुभारंभ किया।

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के दौरे में आये हैं। प्रभु श्रीराम के ननिहाल और माता कौशल्या की भूमि में मैं उनका स्वागत करता हूँ। प्रधानमंत्री जी से हम अनेक मंचों में मिलते हैं और नीति आयोग आदि की बैठकों में मिलते हैं। हम मांगे भी करते हैं लेकिन उन्हें और दोहराना नहीं चाहता। मैं गडकरी जी के साथ भी बैठता हूँ जितना मांगते हैं उससे ज्यादा ही देते हैं। हम तो मांगते ही रहेंगे लेकिन और ज्यादा नहीं कहना चाहता हूूँ, फिर भी इतना कहना चाहता हूँ कि हमारा राज्य नवोदित राज्य है इसलिए ज्यादा से ज्यादा मदद हमको मिलती रहे। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी करीब 2 घंटे रायपुर में रहेंगे। 12:40 के आसपास रायपुर से यूपी के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

  • बस हादसे में बढ़ी मौत की संख्या, 3 की मौत, सीएम बघेल ने 4-4 लाख देने की घोषणा...घायलों के बेहतर इलाज के दिए निर्देश

    रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने के लिए राजधानी रायपुर जा रहे कार्यकर्ताओं से भरी एक बस आज तड़के बिलासपुर में हादसे का शिकार हो गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्‍य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे पर दु:ख व्यक्त किया है।
    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अम्बिकापुर से भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर रायपुर जा रही बस बिलासपुर के बेलतरा थाना क्षेत्र में सड़क पर खड़े एक हाइवा से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हुए है, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। बस में सवार अधिकांश लोग नींद में थे।

    मृतकों के नाम (name )

    जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम जंमदई निवासी, सज्जन पिता सोहन उम्र 30 साल जाति विंझिया,, रूपदेव पिता सोनसाय उम्र 55 वर्ष, दोनों की मौत हो गई। घायल लीलू गुप्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्रामपुर सहित पांच घायलों का अपोलो अस्पताल बिलासपुर में इलाज चल रहा है ।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आ रहे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आ रहे हैं। इस मौके पर वे जहां राज्य को विकास की सौगात देने वाले है, वहीं एक जनसभा को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है, जिसमें हिस्सा लेने पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता रायपुर पहुंच रहे है।प्रधानमंत्री मोदी रायपुर में करीब दो घंटे रहेंगे। इस दौरान करीब 7500 करोड़ की सौगात देंगे। दोपहर 12:40 के आसपास रायपुर से यूपी के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के मुताबिक, इस सभा को विजय संकल्प जनसभा नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी पहुंचेंगे। यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

    प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कि सहायता राशि देने की घोषणा 
    भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को पाँच पाँच लाख देने की घोषणा की है ।

  • रिश्ते शर्मसार : कलयुगी बेटे ने गला घोंटकर मां को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

    रायगढ़। जिले में माँ-बेटे के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, यहाँ एक अधेड़ महिला को बेटे ने मारपीट कर गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। मामला लैलूंगा थाना के ग्राम कमरगा का है।गांव के सरपंच दर्शन सिदार ने बताया कि 4 जुलाई के सुबह गांव के सर्वे सिदार ने उसकी मां कमला सिदार (56 साल) के साथ मारपीट करने की जानकारी मिलने पर सर्वे सिदार के घर जाकर देखा। घर में सर्वे सिदार मौजूद था। जिसने बताया कि सुबह शराब पीकर घर लौटा तो मां उसे काम धाम नहीं करते हो कह कर ताना दी, जिससे नाराज होकर आवेश में आकर आरोपी सर्वे सिदार ने घर में रखे सराई लकड़ी से मारपीट किया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पंचानामा कार्यवाही कर पीएम के लिए भेजा है। आरोपी सर्वे सिदार के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज़ कर घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एवं आरोपी के मेमोरेंडम पर सराई लकड़ी की जब्त किया गया। आरोपी सर्वे सिदार को हत्या के आरोप में  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

  • रक्षक बना भक्षक : वर्दी का धौंस दिखाकर महिला से दुष्कर्म करने वाला एएसआई गिरफ्तार

    सारंगढ़-बिलाईगढ़ ।  जब जनता का रक्षक ही भक्षक बन जाये तो इसे आप क्या कहेंगे। जीं हां कुछ ऐसा ही मामला बिलाईगढ़ में सामने आया हैं। यहां वर्दी का धौंस दिखाकर एक एएसआई ने महिला के साथ बलात्कार किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। पुलिस ने आरोपी एएसआई को अरेस्ट कर जेल भेज दिया हैं। रेप के मामले में आरोपी बने एएसआई की बलौदाबाजार जिला में पोस्टिंग थी।जानकारी के मुताबिक पूरा मामला बिलाईगढ़ के भटगांव थाना क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा हैं कि बलौदाबाजार जिला के पुलिस लाईन में पदस्थ एएसआई प्रभात साहू के खिलाफ महिला ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पीड़ित महिला ने भटगांव थाना में एएसआई के पर रेप करने का गंभीर आरोप लगाया गया था। मामले की विवेचना के बाद पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया। बिलाईगढ़ एसपी ने आशुतोष सिंह ने बताया कि एएसआई के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत आई थी। मामले की जांच के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी एएसआई को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया हैं।

  • महासमुंद : गौ पालन से गृहिणी रुक्मणी पटेल आर्थिक स्वावलंबन की मिसाल बनी

    महासमुंद जिले के विकासखण्ड बसना के ग्राम पड़कीपाली में एक गृहणी श्रीमती रूक्मणी पटेल गौ-पालन कर परिवार को अपना विशेष सहयोग प्रदान कर रही है। पड़कीपाली के प्रगतिशील सीमांत कृषक परिवार की श्रीमती रूक्मणी पटेल ने गृह कार्य के साथ-साथ अपने बचे हुए शेष समय का सदुपयोग कर अपने परिवार का आर्थिक सहयोग करने की ठानी। कृषक परिवार से संबंध होने एवं पूर्व से थोड़ा बहुत पशुपालन की जानकारी होने के कारण विभागीय कर्मचारियों से पशुपालन संबंधी योजनाओं की उनके द्वारा जानकारी ली गई, जिसमें उन्हे छत्तीसगढ़ राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना उपयोगी एवं लाभप्रद लगा और उन्होने इसके लिए वर्ष 2021-22 में विभाग से गौ पालन हेतु स्ववित्तीय आवेदन स्वीकृत करा कर दो गाय क्रय कर अपना डेयरी इकाई प्रारंभ किए। इस कार्य में रुक्मणी पटेल के परिवार जनों ने भी उनका भरपूर सहयोग किया।
     
    वे बताते है कि उनके द्वारा प्रारंभ किए डेयरी इकाई से प्रतिदिन लगभग 25 लीटर दूध उत्पादन होने लगा। 2-3 लीटर घरेलू उपयोग हेतु रखने के बाद शेष दूध को स्थानीय बाजार में 50 रूपये प्रति लीटर की दर से बेचकर प्रतिमाह करीब बीस हजार रूपये का शुद्ध लाभ होने लगा। उनके द्वारा घरेलू उपयोग हेतु रखे गये दूध से घी और दही बनाकर प्रतिमाह लगभग 2000-3000 अतिरिक्त आय भी अर्जित होती रही।

    आज गौ पालन करते हुए श्रीमती रूक्मणी पटेल को लगभग डेढ़ वर्ष पुरे हो चुके है, इस दौरान उन्हें लगभग साढ़े तीन लाख रुपए आय अर्जित कर परिवार को बहुत बड़ा आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। परन्तु श्रीमती रूक्मणी पटेल इतने में ही संतुष्ट नहीं हुई, पशु पालन से लाभ को देखते हुए और अपनी आर्थिक स्थिति को और सृदृढ़ करने के उद्देश्य से डेयरी इकाई के लाभ का कुछ हिस्सा बचत करते हुए उनके द्वारा स्थानीय मांग के अनुसार इस वर्ष 8 बकरे-बकरियों का क्रय किया गया है, जिससे निश्चय ही उन्हे आगामी वर्ष में और ज्यादा लाभ की उम्मीद है। राज्य डेयरी उद्यमिता योजना से श्रीमती रुक्मणी पटेल की यह सफलता निश्चित तौर पर महिला आत्मनिर्भरता और महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष सोपान सिद्ध हो रहा है। उनकी सफलता में राज्य सरकार की इस योजना का महती भूमिका है।
    क्रमांक/32/366