State News
  • डायरिया को लेकर विधायक बांधी ने विकास खंड चिकित्सा अधिकारी से चर्चा कर कम बैक टीम के गठन के दिए निर्देश
    बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट बिलासपुर। डायरिया ने अब शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं मस्तूरी में 2 गांव में डायरिया के मरीज मिलते ही मस्तूरी विधायक सक्रिय हों गए, विधायक ने विकास खंड चिकित्सा अधिकारी से इसकी चर्चा की एवं उन्हें आवश्यक निर्देश दिए कि मस्तूरी में एक सूचना केंद्र बनाए जिससे बीमार लोगों की सूचना आते ही उन्हें तत्काल इलाज मुहैया कराया जा सके साथ ही एक कम बैक टीम का भी गठन हों जो प्रभावित गांव में जा कर त्वरित इलाज की व्यवस्था कर सके। डॉ बांधी ने अपने मैदानी कार्यकर्ताओं को सजग रहने को कहा है और पंचायत के अधिकारियों को सचेत रहने के निर्देश दिए हैं ताकि कहीं से भी डायरिया के मरीजों की सूचना पहुंचते ही तत्काल उपचार कर उन्हें राहत पहुंचाई जा सके उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में डायरिया की पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा है। मस्तूरी विधायक पेशे से डाक्टर हैं बिमारी की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने आम जनता से अपील की है कि बरसात को देखते हुए हरी सब्जियों को इस्तेमाल करने से पहले उसे अच्छी तरह धोकर उपयोग में लाएं एवं पीने के लिए अधिक से अधिक कुनकुने अथवा गर्म पानी का उपयोग करें खाना हमेशा हाथ धो करके खाएं एवं संभव हो सके तो गर्म भोजन का सेवन करें उन्होंने बताया कि बारिश में बैक्टीरिया और कीटाणुओं का प्रकोप अधिक होता है इसलिए यह सावधानी बरतने से हम काफ़ी हद तक डायरिया जैसी बीमारी से बच सकते हैं उन्होंने अपील की है कि आसपास कोई भी यदि डायरिया का मरीज दिखे तो उसकी सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग एवं कमबैक टीम को दें ताकि विभाग आसानी से डायरिया पर काबू पा सके .
  • अज्ञात वाहन ने मवेशियों को रौंदा, मौत

    बिलासपुर। बारिश की मौसम आते ही प्रदेश के कई सड़कों पर पशुओं की कब्जा हो जाती है। कही आधी सड़क पर तो कहीं पूरी सड़क पर पशुओं का कब्जा होने के कारण वाहन चालकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर से सामने आया है। जहां अज्ञात वाहन ने मवेशियों को टक्कर मार दी है। इस हादसे में 20 मवेशियों की मौत हो गई।

    जानकारी के अनुसार, घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। जहां एक अज्ञात वाहन ने मवेशियों को टक्कर मारी दी जिससे 20 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा धूमा सिलपहरी के पास हाईवे में हुआ।

  • 3 दिन ED की रिमांड पर रहेंगी आईएएस रानू साहू

    छत्तीसगढ़ में कृषि विभाग के संचालक पद पर पदस्थन 2010 बैच की IAS अधिकारी रानू साहू 3 दिन के लिए ED की रिमांड पर रहेंगी। बता दें कि आईएएस रानू साहू को आज सुबह ईडी ने गिरफ्तार किया था।

    जिसके बाद उन्हें विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया। बता दें कि ईडी ने 14 दिन की रिमांड की मांग की थी। मगर कोर्ट ने 3 दिन की रिमांड दी है।

    25 जुलाई को पुनः आईएएस अधिकारी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि आइएएस रानू साहू पर कोयला परिवहन से लेकर डीएमएफ और सार्वजनिक खाद्य वितरण (पीडीएस) में भ्रष्टाचार करने का आरोप है। रानू साहू छत्तीसगढ़ की दूसरी IAS ऑफिसर हैं जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया।

    इससे पहले आइएएस समीर विश्नोई गिरफ्तार हो चुके हैं और कोयला घोटाला मामले में फिलहाल रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं। रानू साहू वर्तमान में कृषि विभाग में संचालक के पद पर पदस्थ थीं। इससे पहले रानू रायगढ़ जिले की कलेक्टर रह चुकी हैं।

  • हीरो मोटर साइकिल शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों की बाइक जलकर खाक

    लोरमी।  जिले के मझगांव स्थित महेश हीरो शो रूम में भीषण आग लग गयी। आगजनी से लाखों की बाइक जलकर खाक हो गया है। फ़िलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है। देर रात को आगजनी की घटना हुई. फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया. लोरमी थाना क्षेत्र के मझगांव की घटना हैआग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है. वहीं मौके पर लोरमी पुलिस की टीम सहित दमकल वाहन मौजूद है. मिली जानकारी के मुताबिक नए पुराने बाइक जलकर खाक हो गए हैं. शोरूम संचालक को लाखों रुपये का नुकसान हो गया है. लोरमी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधीडीह की घटना है. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है. आग इतनी भीषण है कि पलभर में शोरूम जलाकर राख हो गया. गाड़ियां खाक में तब्दील हो गई हैं।

  • पुलिस-नक्सली मुठभेड़ : आधे घंटे चली फायरिंग, जवानों को भारी पड़ता देख भागे माओवादी

    बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में शनिवार सुबह पोटेनार के जंगल-पहाड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ सुबह करीब 7 बजे से साढ़े 7 बजे तक चली। फिलहाल मुठभेड़ थम गई है। इलाके में सर्चिंग की जा रही है। मामला जिले के जांगला थाना क्षेत्र का है। इस घटना की पुष्टि एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने की है।

    बताया जा रहा है कि, ग्राम पोटेनार और केशामुंडी के जंगल-पहाड़ में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के 10-15 सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर जांगला से संयुक्त दल रवाना हुआ था। पुलिस पार्टी में डीआरजी, बस्तर फाइटर और सीआरपीएफ 222 के जवान शामिल रहे। जंगल में पुलिस पार्टी को देख माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। लगभग आधे घंटे तक जवानों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी होती रही। आधे घंटे फायरिंग के बाद मुठभेड़ थम गई। वहीं, जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ में भाग निकले। फिलहाल सुरक्षा बलों की ओर से क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है।

  • मछली पकड़ने गए युवकों पर गिरी आकाशीय बिजली, एक की मौत, दो घायल

    राजनांदगांव। जिले के लालबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत तुमड़ीबोड़ के समीप आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग घायल हो गए। सभी तालाब में मछली पकड़ने गए हुए थे, तभी आकाशी बिजली गिरने से हादसा हुआ है।जिले के तुमड़ीबोड़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नाथू नवागांव के एक तालाब में आज सुबह मछली पकड़ने गए तीन लोग आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में आ गए। मौके पर ही अजय यादव नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं इस घटना में चंपालाल और मोहनलाल घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों घायलों का उपचार राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

  • पुलिस को मिली बड़ी सफलता : झीरम घाटी हमले में शामिल 3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

    सुकमा। छत्तीगढ़ के सुकमा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां 3 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। इसमें से 2 नक्सलियों पर 1-1 लाख का इनाम घोषित था। झीरम घाटी में नक्सलियों ने 25 मई 2013 कायराना हमला किया था, इसमें नक्सलियों ने 32 लोगों की बर्बरता से हत्या कर दी थी। झीरम की घटना को 10 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन पीड़ितों को न्याय नहीं मिल सका। इस मामले की जांच NIA कर रही थी जो अब बंद हो चुकी है।

    राज्य सरकार ने भी जांच के लिए SIT का गठन किया है, लेकिन NIA द्वारा जांच रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण अब तक जांच पूरी नहीं हो पाई है। इन नक्सलियों के आत्मसमर्पण के बाद संभावना है कि झीरम घाटी हम पर सच सामने आ सकता है।

  • भाजपा नेता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पुलिस कर रही मामले की जांच

    राजनांदगांव। जिले के छुरिया ब्लॉक के ग्राम जैतगुंडरा के पूर्व सरपंच व भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के विधानसभा अध्यक्ष परमानंद रजक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची छुरिया पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

    जानकारी के अनसुरा सुबह परमानंद रजक घर पर था। परिवार के लोग खेती किसानी व अन्य काम से बाहर थे। जिसके बाद परमानंद ने अपने घर के कोठार के पास स्थित पेड़ में रस्सी लगाकर फांसी के फंदे में झूल गया। दोपहर बाद जब घर वाले पहुंचे तो परमानंद को फंदे पर लटका देखा। आसपास के ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी गई, फिर ग्रामीणों की मदद से ही परमानंद को फांसी के फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम गांव पहुंची। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है। स्वजनों का बयान लिया जाएगा। तभी कारण सामने आएगा।

  • सारंगढ़-बिलाईगढ़ : कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने विशेष मिशन इन्द्रधनुष 5.0 पर बैठक ली

    कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के नेतृत्व में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग और डब्ल्यूएचओ के सौजन्य से ‘‘इन्द्रधनुष 5.0’’ विषय पर बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने इस अवसर पर कहा कि किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए प्लानिंग और मॉनिटरिंग की जरूरत होती है। इसलिए सभी वर्कर इस कार्य में अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करें।
    डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. प्रशांत ने बैठक में प्रजेंटेशन दिया। इस इन्द्रधनुष मिशन के सर्वे अनुसार 11 जिला हाईरिस्क की श्रेणी में है, उनमें सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला भी शामिल है। इस मिशन को पूरा करने के लिए जिले के गांवों और नगरीय निकायों में पिछड़े और स्लम एरिया को केन्द्रित कर टीकाकरण किया जाना है। विशेष मिशन इंद्रधनुष 5.0 के अंतर्गत शून्य से दो वर्ष की आयु के बच्चे जिनका टीकाकरण अधूरा है या हुआ ही नहीं है उनको सारे टीके लगाए जाएंगे। दो से पांच वर्ष की आयु के बच्चे जिनका गोवर और रूबेला का पहला व दूसरा डोस रह गया है, उन्हें टीके लगाए जाएंगे। अगर डीपीटी व ओरल पोलियो टीके का बूस्टर डोस रह गया है तो वह भी लगाया जाएगा। अगस्त 2018 या उसके बाद पैदा हुए बच्चों का इसमें समावेश होगा। गर्भवती महिलाओं का इसमें टीकरण किया जाएगा। विशेष मिशन इंद्रधनुष 5.0 का पहला राउंड - 7 से 12 अगस्त 2023, दूसरा राउंड - 11 से 16 सितंबर 2023 और तीसरा राउंड- 9 से 14 अक्टूबर 2023 तक होगा। बैठक में सीएमएचओ डॉ. एफ.आर. निराला, जिले के सभी बीएमओ, नोडल अधिकारी पंचायत हरिशंकर चौहान, डीईओ डेजी रानी जांगड़े, डिप्टी कलेक्टर टी.आर. महेश्वरी, बी. एक्का, सीएमओ राजेश पांडेय, आयुर्वेद डॉ. पटेल, महिला एवं बाल विकास विभाग के कृष्णा साहू उपस्थित थे।
    उल्लेखनीय है कि आज के बच्चे कल का भविष्य है। इसीलिए बच्चो को निरोगी और स्वस्थ रखने के लिए टीकाकरण उनका करवाना बहुत ज़रूरी है। इस मिशन में जीरो डोस, छूटे डोस, टीकाकरण से पूरी तरह वंचित रहने वाले क्षेत्र, ज्यादा समय तक टीकाकरण के सत्र ना लिए हुए क्षेत्र, टीकाकरण को सहयोग ना देने वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाने वाला है। टीकाकरण, बच्चों में मौत और बीमारियों की मात्रा कम करने के लिए एक प्रभावी साधन है। केंद्र सरकार ने दिसंबर 2023 तक गोवर और रूबेला को दूर करने का लक्ष्य निश्चित किया है और सरकार ने विशेष मिशन ‘‘इंद्रधनुष 5.0’’ शुरू किया है। यह मिशन अगस्त से तीन चरणों में चलाया जाएगा। इस विशेष मिशन के लिए टीकाकरण से पूरी तरह या आधे-अधूरे रूप से वंचित बच्चे और गर्भवती माताओं को ढूंढकर उन्हें टीका लगाने का काम किया जाएगा। इसमें नगरीय निकाय, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा स्कूल शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से इस मिशन को पूरा किया जाएगा।     

  • महासमुंद : गोधन न्याय योजना : लक्ष्मी स्व सहायता समूह ने गौठान से जुड़कर 9 लाख रुपए से अधिक आय अर्जित की

    गोधन न्याय योजना छत्तीसगढ़ राज्य के गौपालकों, ग्रामीणों और किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण और उत्साहजनक योजना है। यह योजना राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है और उसका मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्रों में जीवनस्तर को सुधारने, गौपालकों, ग्रामीणों और किसानों को समृद्धि प्राप्त करने, और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए धरोहर (गोधन) के उपयोग को प्रोत्साहित करना है। बसना विकासखंड के ग्राम ठूठापाली अंतर्गत लक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह ने योजना की शुरुआत से अब तक वर्मीकपोस्ट खाद, सब्ज़ी बाड़ी, मुर्गी पालन व अन्य विभिन्न गतिविधियों से गौठान में रुपये 9,19,882 की कमाई की।
    योजना के तहत महासमुंद जिले के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र के गौठानों में नियमित गोबर की खरीदी व वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। इस योजना को तीन साल पूरे हो गए है। यह योजना 20 जुलाई 2020 को शुरू हुई थी। विकास खण्ड बसना की बात करें तो यहाँ के सभी गौठानो मे गोबर की खरीदी और वर्मी खाद तैयार करने की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। बसना से तक़रीबन 18 किलोमीटर दूर ग्राम ठूठापाली में लक्ष्मी महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों द्वारा अब तक 2102 क्विंटल जैविक खाद उत्पादन व अन्य सामग्री तैयार कर 6 लाख 23 हज़ार रुपये कमाए है। इसमें इनमें सुपर कम्पोस्ट खाद् 802 क्विंटल एवं वर्मी कम्पोस्ट खाद् 1300 क्विंटल शामिल है।
    इसके साथ-साथ स्व सहायता समूह के सदस्यों द्वारा गौठान में सब्जी बाड़ी एवं मुर्गी पालन का कार्य करते हुए परिवार की आर्थिक स्थिति को काफी मजबूत किया गया है। लक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों द्वारा वर्मी खाद् के अलावा सब्जी बाड़ी एवं मुर्गी पालन से लगभग आय अर्जित में से सब्जी बाड़ी का 34450 रूपये एवं मुर्गी पालन से 262400 रूपये आय प्राप्त हुआ है। जिसमें पूर्ण रूप से संबंधित विभाग द्वारा सहयोग किया गया । इस प्रकार समूह का कुल आय 919882 रूपये अर्जित हुआ है। लक्ष्मी महिला स्व सहायता समूहों के सदस्यों द्वारा बताया गया कि गोधन न्याय योजना से जुड़ने के पूर्व उनकी स्थिति बंद दरवाजा में रहकर घर संभालने एवं बच्चों के लालन पालन एवं अन्य घरेलू कार्य में सिमट कर रह जाती थी। किन्तु गोधन न्याय योजना मे जुडने के बाद हमारी आर्थिक स्थिति में काफी ज्यादा सुधार आया है। इसके साथ ग्रामीण महिलाएं अपने बल पर अतिरिक्त आय कर पारिवारिक आर्थिक स्थिति और बेहतर कर रही है। आज कि स्थिति में ग्रामीण स्तर पर शासन ही हर भावी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनके प्रति कार्य करने एवं अपनी बातों को ग्रामीण जनसमुदाय में स्पष्ट रूप रख पाने में सक्षम हो गयी है। ये सिर्फ गोधन न्याय योजना में जुड़ने से उनकी मनोबल बढ़ने के साथ सशक्त भी हुई है।

  • CG : सूखे तालाब में दफन मिली युवती की लाश...पैर निकला देख ग्रामीणों ने पुलिस को की खबर

    अंबिकापुर। CG NEWS : सरगुजा जिले के ग्राम भालूकछार में एक सूखे तालाब में युवती की दफन लाश मिली है। युवती की हत्या करने के बाद किसी ने सूखे तालाब में गड्ढा खोदकर शव दफन कर दिया। गुरुवार को तालाब की ओर गए ग्रामीणों को पैर निकला हुआ दिखाई दिया, तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

    सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भालूकछार में गुरुवार को ग्रामीणों ने गांव के एक सूखे तालाब में जमीन में दफन शव देखा। शव के सिर्फ पैर दिख रहे थे। यह खबर मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी दरिमा पुलिस को दी।
    सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया। बाहर निकलने पर पता चला कि लाश अज्ञात युवती की है। युवती की किसी ने गला दबाकर हत्या करने के बाद तालाब में शव गाड़ दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

  • चिसदा के कंवर आदिवासी समाज ने डॉ बांधी पर जताया विश्वास , रात में बरसते पानी में किया भव्य स्वागत
    बिलासपुर से मनु मानिकपुरी की रिपोर्ट मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी अपने क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क दौरा कर रहे हैं इसी सिलसिले में डॉ बांधी मस्तूरी विधानसभा के ग्राम चिस्दा पहुंचे जहां बरसते पानी में कवर आदिवासी समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया और उनसे आत्मीय मुलाकात कर सामाजिक विकास की चर्चा की । क्षेत्र में ऐसा पहली बार हुआ है कि कंवर आदिवासी समाज ने विधायक बांधी के विकास कार्य और सक्रियता से प्रभावित होकर अपने समाज का समर्थन देने का निर्णय लिया , चर्चा के दौरान कवर आदिवासी समाज के लोगों ने कहा कि वे पहली बार राजनीतिक रूप से अपने हितों के संरक्षण की मांग कर रहे हैं एवं उन्हें अपने क्षेत्र के विधायक डॉ बांधी पर पूर्ण विश्वास है और वह अपने पूरे समाज का समर्थन उनको देंगे डॉ बांधी ने भी समाज को चिस्दा में विकास कार्यों को गति देने का आश्वासन दिया है साथ ही डॉ बांधी ने कहा कि आने वाले समय में ग्राम चिसदा के कवर आदिवासी समुदाय के लोगों के अधिकारों की हितों की रक्षा और विकास कार्य करना उनकी प्राथमिकता होगी l