State News
  • मनोज नायक थाना प्रभारी तार बहार सहित आठ पुलिस कर्मचारी बने टॉप ऑफ द मंथ
    मन्नू मनिकपुरी संवाददाता बिलासपुर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर *संतोष सिंह (भा.पु.से.) द्वारा पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारी को प्रोत्साहित करने हेतु ’’कॉप ऑफ द मंथ’’ पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। ● इस कड़ी में माह जून 2023 में पुलिसिंग के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक बिलासपुर *संतोष सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज ’’कॉप ऑफ द मंथ’’ सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मानित पुलिसकर्मी 1. आन लाइन सट्टा में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी, 12.30 करोड़ रुपए फ्रिज कराने एवं 10 लाख रुपए नगद जप्त कर बेहतर कार्य करने हेतु निरीक्षक मनोज नायक थाना प्रभारी तारबाहर 2. विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में 6 किलोग्राम चांदी के जेवर 2 लैपटॉप बरामद करने हेतु *प्रधान आरक्षक देवमुन पुहुप* ACCU, 3. अच्छी विवेचना कार्य एवं सौंपे गए कार्यों का निष्पादन हेतु *प्रधान आरक्षक रीना प्रधान बंजारे* थाना सिरगिट्टी, 4.कार्यालयीन कार्यों के उत्कृष्ट निष्पादन हेतु *प्रधान आरक्षक सतेश्वर तिवारी* अतिरिक्त पुलिस शहर कार्यालय, 5. अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के सराहनीय कार्य हेतु *आरक्षक सतपुरण जांगड़े* चकरभाठा, 6. 5 नाबालिक बालिकाओं की ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामदगी हेतु *आरक्षक भोप सिंह साहू* थाना कोटा, 7. विभिन्न थाना के 6 चैन स्नैचिंग हेतु प्रकरणों के निकाल हेतु *आरक्षक तरुण केसरवानी* ACCU, 8. सौंपे गए कार्यों को लगन से पूरा करने हेतु *आरक्षक नागेश्वर चंद्राकर* थाना तारबाहर को कॉप ऑफ मंथ सम्मान से सम्मानित किया गया है। *चुने गए कर्मचारियों को नगद इनाम एवं गुड सर्विस एंट्री व प्रशंसापत्र के साथ ही उनका फोटो समस्त पुलिस कार्यालयों और सभी थाना व चौकी के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह के लिए लगा रहेगा। इससे दूसरे पुलिसकर्मी भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।* *पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह (भा.पु.से.) द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जनता से अच्छा व्यवहार जिम्मेदारी एवम निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हमेशा सम्मानित किया जाएगा वही अवैध काम में लिप्त व अनुशासनहीन आचरण करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किया जाएगा।* *【इस अवसर पर संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, राजेश श्रीवास्तव उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, संजय साहू उप पुलिस अधीक्षक यातायात बिलासपुर एवम् कार्यालय के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।】*
  • महासमुंद : संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने पौधा तुंहर दुवार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

    न एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अंतर्गत वन परिक्षेत्र महासमुंद में संसदीय सचिव एवं विधायक  विनोद चन्द्राकर द्वारा पौधा तुंहर दुवार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पौधा तुंहर दुवार योजना अंतर्गत महासमुंद नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क घर पहुंचाकर पौधा प्रदाय करने की योजना बनाई गई है, जिसका उद्देश्य नगर के अंदर एवं आसपास के क्षेत्रों में हरियाली को बढ़ावा देना है। यदि कोई नागरिक अपने घर के आस-पास हरियाली लाने के लिए पौधरोपण करना चाहते है तो परिक्षेत्र अधिकारी  तोषराम सिन्हा मोबाईल नम्बर +91-82360-84818 एवं  कमल नारायण नामदेव परिक्षेत्र सहायक मोबाईल नम्बर +91-91318-69586 पर सम्पर्क कर पौधा मंगा सकते हैं।
    इस अवसर पर संसदीय सचिव  विनोद चंद्राकर ने मौके पर उपस्थित हितग्राही को पौध वितरण किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने और संरक्षण की दिशा में वन विभाग द्वार यह सराहनीय पहल की गई है। इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उप वनमंडल अधिकारी महासमुंद श्री अब्दुल वहीद खान ने बताया कि करीब एक लाख फलदार पौधों का वितरण का लक्ष्य रखा गया है। जो 31 जुलाई तक चलेगा।
    ज्ञात है कि राज्य शासन के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर   तोषराम सिन्हा परिक्षेत्र अधिकारी महासमुंद, श्री कौशल आडिल बीट वन अधिकारी महासमुंद, श्री दीपक शर्मा बीट वन अधिकारी महासमुंद एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।  

  • गांव की लड़की से थे शादीशुदा युवक के अवैध संबंध...तीसरे ने धारदार हथियार से कर दी हत्या...पढ़िये पूरी खबर

    कांकेर।  जिले में एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक शादीशुदा था और गांव की ही एक लड़की से उसके अवैध संबंध थे। खास बात यह है कि जिस युवक ने हत्या की, उसका दोनों से ही कोई लेना-देना नहीं था। इसके बावजूद बीच चौराहे पर धारदार हथियार से कत्ल कर दिया। हत्या के बाद आरोपी भाग निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामला चारामा थाना क्षेत्र का है।

    धारदार हथियार से किया हमला

    जानकारी के मुताबिक, ग्राम भोथा निवासी ओमेश बघेल शादीशुदा था। इसके बाद भी उसका गांव की ही एक युवती से प्रेम संबंध था। दोनों के इस रिश्ते को देखकर गांव में ही रहने वाले लखेश्वर बघेल को अच्छा नहीं लगता था। ओमेश बुधवार को गांव के नल से पानी भरने के बाद घर लौट रहा था। आरोप है कि इसी दौरान लखेश्वर बघेल ने गांव के अटल चौक पर धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया।

    पुलिस बोली- पुरानी रंजिश में हत्या

    एक के बाद एक वार कर आरोपी लखेश्वर वहां से भाग निकला। जबकि ओमेश की मौके पर ही मौत हो गई। बीच चौराहे पर हत्या होते देख ग्रामीण घबरा गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और साइबर सेल की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी रूपेंद्र पटेल ने बताया कि हत्या पुरानी रंजिश में की गई है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं। जांच जारी है।

  • CG NEWS : तहसीलदार निलंबित...संभागायुक्त ने कार्रवाई...जानिए क्या है पूरा मामला

    कोरिया।  खसरा नम्बर से संबंधित शिकायत प्राप्त होने के बाद जांच में दोषी पाए जाने पर संभागायुक्त द्वारा तहसीलदार को निलंबित कर दिया गया है। मामला बैकुण्ठपुर के ग्राम चेर से संबंधित है। जहां खसरा नम्बर 255/2 (छोटे-बड़े झाड़ जंगल मद) की भूमि के विषय में समाचार पत्रों व जन चौपाल में शिकायत प्राप्त होने पर जिले के अपर कलेक्टर से जॉच कराई गयी। जॉच प्रतिवेदन में प्राप्त तथ्यों एवं दस्तावेजों के आधार पर तत्कालीन तहसीलदार बैकुण्ठपुर मनहरण राठिया दोषी पाया गया हैं। राठिया का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के सर्वथा विपरीत है। संभागायुक्त सरगुजा संभाग ने मनहरण राठिया तत्कालीन तहसीलदार बैकुण्ठपुर वर्तमान में तहसीलदार जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9(1)(क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। श्री राठिया को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर निर्धारित किया जाता है।

  • अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक...जीजा-साले की मौत

    कोरबा। जिले में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार जीजा-साले की मौत हो गई है। तेज रफ्तार बाइक के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद यह हादसा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामला बालको थाना क्षेत्र का है।

    जानकारी के मुताबिक, रजगामार चौकी क्षेत्र अंतर्गत गोड़मा निवासी 38 वर्षीय अंजोर सिंह अपनी बाइक से अपने ससुराल बालको थाना इलाके के सोनपुरी गांव आया हुआ था। बुधवार सुबह वो अपने साले जनी राम (22 वर्ष) के साथ बाइक पर सवार होकर सोनपुरी से बालको की ओर जा रहा था।

    इसी दौरान बालको के रूमगड़ा हवाई पट्टी के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। टक्कर के बाद दोनों जीजा-साले सड़क पर जा गिरे। हादसे में बाइक चला रहे जीजा अंजोर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जीजा और साले दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने दोनों के मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

  • बिजली विभाग की लापरवाही ने ली जान : खेत में जुताई के दौरान करंट लगने से किसान और बैल की मौत
    पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बुधवार को एक किसान और बैल की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, बिजली विभाग की लापरवाही से विद्युत प्रवाह बिजली के खंभे में फैला हुआ था। इसके चपेट में आने से बैगा जनजाति के किसान और उसके बैल की मौत हो गई। मृतक का नाम धनौली गांव निवासी 42 वर्षीय सुंदर बैगा बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, गौरेला ब्लॉक के धनौली गांव में आज सुबह राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र सुंदर बैगा अपना बैल लेकर खेत में जुताई करने गया हुआ था। जुताई के दौरान अचानक खंबे में लगे स्पोर्ट तार में करेंट आ जाने से बैल उसकी चपेट में आ गया। वहीं किसान भी बैल को बचाने के चक्कर में तार में चिपक गया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सुंदर बैगा की मौत से परिवार उजड़ गया और गांव में मातम पसर गया है। वहीं बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीणों और किसानों में काफी आक्रोश फैला हुआ है।
  • छत्तीसगढ़ में तीन सीमेंट फैक्ट्री पर गिरी गाज, लगा करोड़ो का जुर्माना...प्रशासन ने जारी किया वसूली का आदेश

    बलौदाबाजार। प्रदेश के तीन सीमेंट संयंत्रों पर बड़ा जुर्माना लगाने और वसूली के लिए बलौदाबाजार कलेक्टर ने एमडीपीए के अनुसार खदानों से खनिज का उत्पादन नहीं कर अनुबंध का उल्लंघन करने अल्टाटेक सीमेंट, श्री सीमेंट और न्युवोको सीमेंट को नोटिस जारी किया है।

    जानकारी के अनुसार, यह मामला अल्ट्राटेक सीमेंट रावन, श्री सीमेंट लिमिटेड और न्यूवोको विस्टास कार्पोरेशन कंपनी ने खान विकास एवं उत्पादन अनुबंध (एमडीपीए) का उल्लंघन किया है। खनिज विभाग की माने तो अल्ट्राटेक सीमेंट रावन को गुमा – 1 में 157.122 हेक्टेयर भूमि खदान के लिए दी गई थी। इस पर 24 करोड़ 10 लाख 56 हजार 97 रुपए की वसूली के लिए 10 अप्रैल को नोटिस जारी किया गया था। जिसे कंपनी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी। हाईकोर्ट से आदेश आने के बाद जिला प्रशासन ने वसूली का आदेश जारी किया है।

    इसी तरह श्री सीमेंट लिमिटेड को करही चंडी खपराडीह में खदान के लिए 225.719 हेक्टेयर स्वीकृति दी गई थी। 3 करोड़ 41 लाख 23 हज़ार 250 रुपए की वसूली का आदेश आज जारी किया गया। न्यूवोको विस्टास कार्पोरेशन को 294.160 हेक्टेयर खदान के लिए दिया गया था। कंपनी ने एमडीपीए की कंडीका 4.3.2 के अनुसार उत्पादन में कमी की मात्रा पर रॉयल्टी, डीएफएफ, टीसीएस, और अधोसंरचना विकास एवं पर्यावरण उपकर सहित 2 करोड़ 11 लाख 61 हजार, 294 रुपए जमा करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

    बता दें कि जिले की तीन सीमेंट कंपनियों पर बड़ा जुर्माना लगाने और वसूली के लिए कलेक्टर ने नोटिस जारी किया है। इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी केके बंजारे ने बताया कि नोटिस पर तीनों कंपनियों को 7 दिन में जवाब देना होगा। अगर समाधानकारक जवाब नहीं मिला तो पट्टाधारी कंपनियों द्वारा जमा की गई प्रतिभूति राशि से इस जुर्माना को वसूल किया जाएगा।

  • शिवनाथ नदी में डूबे युवक की लाश बरामद, एनीकेट पार करते समय बाइक समेत बहा था शख्स

    दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग में शिवनाथ नदी में एक युवक कोटनी एनीकेट पार करते समय नदी में बह गया था। एसडीआरएफ और गोताखोरो की टीम ने 27 घंटे बाद मंगलवार को युवक का शव नदी से बरामद किया है। एसडीआरएफ की टीम ने सोमवार से उसकी तलाश कर रही थी। इस दौरान बाइक मिल गई थी, लेकिन युवक का पता नहीं चल रहा था।

    कोटनी के शिवनाथ नदी में बने एनीकेट में जलस्तर बढ़ने के कारण एनीकेट उफान पर है। पानी उफान होने के बावजूद नगपुरा निवासी विजय मिश्रा(37) अपने परिवार के साथ बाइक से जिला अस्पताल इलाज कराने गया था। वहां से दोपहर डेढ़ दो बजे के करीब वापस अपने घर लौट रहा था। रास्ते में नगपुरा के कोटनी नदी का जल स्तर बढ़ गया था। इसके चलते उसने अपनी पत्नी को बाइक से उतार दिया और पैदल नदी का स्टाप डैम पार करने के लिए बोला। विजय अपनी बाइक से धीरे-धीरे नदी पार करने लगा। इसी दौरान अचानक बाइक का पहिया फिसल गया और विजय बाइक सहित नदी के गहरे पानी में चला गया। पति को बाइक समेत नदी में गिरता देख पत्नी ने आसपास के लोगों को आवाज दी। फिर घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पुलिस को दी। नगपुरा चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में कर रही है।

    मौके पर एसडीआरएफ और पुलिसकर्मियों की टीम ने तीन घंटे से अधिक समय तक नदी में रेस्क्यू आपरेशन चलाया, लेकिन बाइक सवार का पता नहीं चला। काफी देर के बाद गोताखोरों को बाइक मिली। सोमवार को रात होने के चलते एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन को बंद कर दिया था। मंगलवार सुबह से टीम ने नदी में फिर तलाशी अभियान शुरू किया। लेकिन उसे मृतक की लाश शाम करीब छह बजे के आसपास नदी के भीतर पत्थर में अटकी मिली। एसडीआरएफ की तलाशी अभियान के दौरान मृतक की पत्नी सहित परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

  • BREAKING : नदी में डूबने से दो इंजीनियरिंग छात्रों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने

    दुर्ग। CG BREAKING : शिवनाथ नदी में डूबने से दो इंजीनियरिंग छात्रों की मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि दोनों मृतक दोस्तो के साथ महमरा एनीकेट नहाने पहुचे थे, जहाँ पानी के गहराई में जाने से दोनों दुब गए और उनकी मौत हो गई। सुचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय मछुवारों की मदद से दोनों के शव को बाहर निकलवाया है, वहीँ शवों को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया गया है। मृतक हर्षित भारशंकर निवासी शांति नगर सुपेला और सुनील साहू निवासी महासमुंद, घटना अंजोरा चौकी क्षेत्र के महमरा एनीकेट की है।

  • बड़ा हादसा : तेज रफ़्तार ट्रेलर ने बाइक सवारों को कुचला, एक की दर्दनाक मौत, दूसरा घायल

    बलौदाबाजार।  जिले में भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है, जहाँ एक ट्रेलर ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. मामला गिधौरी थाना क्षेत्र का है.

    गिधौरी थाना प्रभारी ने बताया कि, घायल रतिराम थनवार पिता गुहाराम थनवार उम्र 25 वर्ष ग्राम भुसड़ीपाली अपने मित्र रमेश ठाकुर ग्राम नवागांव उम्र 22 वर्ष के साथ अपने मामा गांव ग्राम पकरिया जिला जांजगीर चांपा से वापस आ रहा था. इसी दौरान गिधौरी बस स्टैंड में एक तेज ट्रेलर ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक चालक रमेश ठाकुर की नौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, दूसरा युवक रतिराम थनवार गंभीर रूप से घायल हो गया.

    घटना की जानकारी ग्रामीणों ने गिधौरी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर चालक को हिरासत मे लेकर ट्रेलर को अपने कब्जे में कर लिया और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

  • जवानों ने नक्सल कैम्प किया ध्वस्त, कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर, विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद

    बीजापुर। नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में अनुसार सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। सुरक्षाबल ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया है। साथ ही विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद किए हैं। इस दौरान 3-4 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है।

    मंगलवार सुबह बीजापुर थाना क्षेत्र के ग्राम ईसुलनार के जंगल- पहाड़ में प्रतिबंधित भाकपा नक्सली संगठन के सदस्यों के उपस्थिति की सूचना मिली थी। जिसके बाद सर्चिंग के लिए संयुक्त बल रवाना की गई थी। ईसुलनार के जंगलों में पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग किया गया। इसके जवाब में पुलिस पार्टी द्वारा आत्म रक्षा के लिए सुरक्षित आड़ लेकर जवाबी कार्रवाई की गई। काफी देर तक सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चली।

    जिसके बाद नक्सली कैंप छोड़कर भाग खड़े हुए। जवानों ने सर्चिंग कार्रवाई में टिफिन बम 1, कार्डेक्स वायर 20 मीटर, फ्यूज वायर 15 मीटर, डेटोनेटर-4, जिलेटिन 8 नग, बैटरी 12 नग, सोलर प्लेट, पिटठू बैग मय मैगजीन पोच 02 नग, नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की। घटनास्थल पर झाड़ियों एवं पत्तों में खून के धब्बे एवं आसपास घसीटने के निशान मिले हैं, जिससे 3-4 नक्सलियों के मारे जाने व घायल होने की संभावना जताई जा रही।

  •  मिक्सर मशीन की सफाई करते वक्त करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत

    रायगढ़। जिले के तमनार थाना क्षेत्र में मिक्सर मशीन की सफाई करते वक्त करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है। हादसा तमनार थाना क्षेत्र के हुंकराडिपा चौक विवेक कन्ट्रक्शन कंपनी में हुआ। तमनार पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजवाया गया।

    जानकारी के अनुसार, हुकरू डिपा चौक के आगे विवेक कंस्ट्रक्शन कम्पनी है। जहां राम विनय उम्र 35 ग्राम और सुकलु कुमार उम्र 20 साल दोनों सोमवार को मिक्सर मशीन की सफाई का कार्य कर रहे थे। मिक्सर मशीन में जमे सीमेंट के टुकड़ों को ड्रिल मशीन की सहायता से निकाल रहे थे। अचानक लोहे के मिक्सर मशीन में करंट फैल गया। जिससे दोनों चपेट में आ गए और दोनों की मौत हो गई। अन्य मजदूर दोनों तमनार अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।