State News
  • रिटायर्ड IFS आरके सिंह को छत्तीसगढ़ सरकार ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
    रायपुर। रिटायर्ड प्रधान मुख्य वन संरक्षक आरके सिंह को सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग के सचिव पद पर नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति एक वर्ष के लिए की गई है। विधिवत आदेश सोमवार को जारी कर दिए गए हैं।
  • CG NEWS : स्वच्छता दीदीयों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 3 दिवसीय हड़ताल, कलेक्टर दर पर वेतन की मांग…

    महासमुंद। महासमुंद जिले सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश की क्लीन सिटी मिशन में काम करने वाले महिलाएं अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर 3 दिन दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं। मिशन क्लीन सिटी में काम करने वाली स्वच्छता कर्मचारियों

    लगातार मेहनत करने के बाद भी जो मासिक वेतन ही दिया जा रहा है। वह स्वच्छता मिशन में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ न्याय संगत नहीं है।का कहना है कि 2017 से पूरे प्रदेश के नगर पंचायत, जनपद पंचायत और नगर पालिका में काम कर रहे हैं।

    इसके अलावा स्वच्छता मिशन के कर्मचारियों को पूरे 30 दिन काम करना पड़ता है। जिसके एवज में मात्र ₹6000 मासिक वेतन दिया जा रहा है। स्वच्छता अभियान में काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार उन्हें कलेक्टर दर में वेतन का भुगतान करें। इसके अलावा अन्य सरकारी कर्मचारियों की तरह 1 दिन अवकाश घोषित करें और साथ ही पीएफ की भी सुविधा उन्हें उपलब्ध कराएं। स्वच्छता मिशन में काम करने वाली महिलाओं ने राज्य सरकार से कहां है कि तीन दिवस के पश्चात राज्य सरकार अगर उनकी मांगे पूरी नहीं करती है तो आंदोलन आगे और उग्र रूप ले लेगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

     
  • ब्रेकिंग न्यूज़ :BJYM का प्रदर्शन, निरीक्षक के पैर में आई गंभीर चोट... अस्पताल में भर्ती

    रायपुर।भाजयुमो के प्रदर्शन के दौरान टीआई को खींचकर नीचे गिरा दिया गया। घाटना में टीआई गौरव साहू के पैर में गंभीर चोट लगी। प्रदर्शन में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने गंभीर हालत में टीआई को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो के कार्यकर्ताओं के द्वारा पुलिसकर्मियों से गाली गलौज भी की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

    बता दें, पीएससी घोटाले के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा ( भाजयुमो) ने बड़ा प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल होने भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या भी पहुंचे थे।

     
  • दुर्घटना तोड़ना: रायपुर-जगदलपुर रोड में बड़ा हादसा ... 2 ट्रक और पिकअप के बीच जोरदार भिड़ंत पढ़िए पूरी खबर

    कांकेर।  बीती रात कांकेर के पास खालेमुरवेंड एनएच 30 में दो ट्रकों और पिकअप के बीच आमने सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते दोनों ट्रक( truck) और पिकअप वाहन में आग लग गई. हादसे के बाद तीनों वाहन जलकर खाक हो गए. वहीं हादसे में एक ट्रक चालाक बुरी तरह से इस आग में झुलस गया है. जिसे इलाज के लिए कांकेर जिला अस्पताल लाया गया.

    जानकारी के अनुसार, ग्राम खालेमुरवेंड के लिमदरहा मिडवे रिसोर्ट के सामने रात दो बजे एक ट्रक रायपुर से जगलपुर जा रही थी. वहीं एक ट्रक जगदलपुर से रायपुर जा रही थी. पिकअप वाहन, जो कि जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी, लापरवाही पूर्वक वाहन चालक ने ओवर टेक करने की कोशिश की. जिसके बाद तीनों गाड़ियों में टक्कर हो गई. रायपुर की ओर जा रही ट्रक में लौह अयस्क भरा हुआ था. उसमें पहले आग लगी, जिसके बाद आग ने दोनों गाड़ियों को अपने चपेट में ले लिया।आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. लेकिन दो घंटे लेट पहुंचने के चलते तीनों गाड़ियां वहीं जलकर खाक हो गई।

    पुलिस ने यह भी बताया कि, जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही ट्रक में लौह अयस्क भरा हुआ था. उसमें पहले आग लगी उसने दोनो गाड़ियों को अपने चपेट में ले लिया. दमकल की वाहन को सूचना दिया गया. लेकिन दो घंटे लेट पहुंचने के चलते तीनों गाड़ियां जलकर खाक हो गई. इस दौरान नेशनल हाइवे 30 में वाहनों की लंबी कतार भी लग गई. जिसे घंटों मशक्कत करने के बाद मार्ग बहाल किया गया है

     
  • दो पंचायत सचिव बर्खास्त...जानिए क्या है पूरा मामला

    गरियाबंद / लंबे समय से कार्य से अनुपस्थित रहने और शासकीय दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन नहीं करने के कारण जिले के दो ग्राम पंचायत सचिवों को बर्खास्त कर दिया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जनपद पंचायत फिंगेश्वर अंतर्गत ग्राम पंचायत सिर्रीखुर्द में पदस्थ सचिव गणेश राम वर्मा एवं ग्राम सोनासिल्ली में पदस्थ सचिव लालूराम साहू पर बर्खास्तगी की कार्यवाही की गई है।

    जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव ने बताया कि दोनों सचिवों पर सेवा में लगातार अनुपस्थित रहने तथा अनुशासनहीनता के कारण पूर्व में भी निलंबन की कार्यवाही गई थी। साथ ही संचयी प्रभाव से वेतन वृद्धि रोकी गई थी। लालूराम साहू को दो बार निलंबित किया जा चुका है। साथ ही दो-दो वार्षिक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकी गई थी। इसी प्रकार गणेश राम वर्मा भी दो बार निलंबित हो चुके है तथा दो एवं एक वार्षिक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकने की कार्यवाही की जा चुकी है। दोनों कर्मचारियों को उच्च कार्यालय से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसके बावजूद उक्त कर्मचारियों के कार्यशैली में कोई सुधार नहीं पाया गया। साथ ही दोनों कर्मचारियों द्वारा उच्च कार्यालयों के निर्देशों की भी निरंतर अवहेलना की जा रही थी। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत फिंगेश्वर के अनुशंसा के आधार पर दोनों कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 भाग तीन नियम 5 (छ) के तहत पद से बर्खास्त किया गया है।

  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एक विश्व एक स्वास्थ्य थीम पर होगा आयोजन  बहतराई स्टेडियम में आयेाजित होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
    बिलासपुर जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर ‘‘एक विश्व एक स्वास्थ्य’’ थीम पर सवेरे 7 बजे से 7.45 बजे तक जिला स्तरीय कार्यक्रम स्व. बी.आर. यादव स्मृति राज्य स्तरीय खेल परिसर बहतराई में होगा। कार्यक्रम में ‘‘हर घर हर आंगन’’ के संदेश को प्रोत्साहित करते हुए बड़ी संख्या में लोग योगा अभ्यास करेंगे। योग दिवस पर आयोजित समारोह को सफल बनाने के लिए आज जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक नगर निगम कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में योग आयोग के सदस्य श्री रविन्द्र सिंह, नगर निगम उपायुक्त श्री राकेश जायसवाल, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, अन्य विभागीय अधिकारी सहित योग सेंटर संचालक मौजूद थे। कलेक्टर सौरभ कुमार द्वारा कार्यक्रम के आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपा गया है। लोक निर्माण विभाग को साफ सफाई, मंच, टेंट एवं योगा स्थल पर आवश्यक बैठक व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। साउण्ड सिस्टम की जिम्मेदारी नगर निगम को एवं अतिथि आमंत्रण की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग और समाज कल्याण विभाग, प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी जनसंपर्क विभाग, यातायात व्यवस्था पुलिस विभाग और प्राथमिक चिकित्सा की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गई है। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। श्री रविन्द्र सिंह ने लोगों से योग करने का आग्रह करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन शैली के लिए लोगों को दैनिक जीवन में योग अपनाना चाहिए। गौरतलब है कि लोगों में योग के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। योग से शरीर स्वस्थ और निरोगी रहता है। विगत कुछ वर्षाें से योग के प्रति लोगों में जागरूकता आई है। मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर
  • 50 लाख रुपए की लागत से बने प्रेस क्लब भवन सह वाचनालय का किया लोकार्पण 50 लाख रुपए की लागत से बने इस भवन से स्थानीय पत्रकारों को होगी सुविधा।

    मुख्यमंत्री पहुँचे पेंड्रा प्रेस क्लब, यहां उन्होंने 50 लाख रुपए की लागत से बने प्रेस क्लब भवन सह वाचनालय का किया लोकार्पण

     

    मुख्यमंत्री पहुँचे पेंड्रा प्रेस क्लब, यहां उन्होंने 50 लाख रुपए की लागत से बने प्रेस क्लब भवन सह वाचनालय का किया लोकार्पण, 50 लाख रुपए की लागत से बने इस भवन से स्थानीय पत्रकारों को होगी सुविधा। स्कूली विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को वाचनालय का मिलेगा लाभ। मुख्यमंत्री ने यहां स्वर्गीय पंडित माधवराव सप्रे की प्रतिमा का अनावरण भी किया। दो लाख रुपए की लागत से बनी इस प्रतिमा का अनावरण सप्रे जी की 152 वीं जयंती के अवसर पर किया गया है। इस अवसर पर यहाँ पंडित माधव राव सप्रे स्मृति महोत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में देश-प्रदेश के जाने-माने साहित्यकार और वरिष्ठ पत्रकार भी शामिल हो रहे है

  • रायपुर : पेंड्रा में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इंदिरा उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया

    पेंड्रा में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इंदिरा उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया.

  • फिल्म “आदिपुरुष” के विरोध में हिंदू संगठनों ने फूंका पुतला, निर्माताओं की हो रही जमकर आलोचनाएं

    महासमुंद। प्रभाष- कृति की फिल्म आदिपुरुष रिलीज़ होते विवादों में घिरी हुई हैं। इस फिल्म के छपरी डायलॉग के कारण ये आदिपुरुष के निर्माताओं की जमकर आलोचना की जा रही है. वहीं, महासमुंद शहर सहित जिले के सभी ब्लॉक में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा आदिपुरुष फिल्म के विरोध में महासमुंद के बारोंडा चौक और पिथौरा के बार चौक में पुतला दहन किया गया।

    बता दें कि आदिपुरुष फिल्म का लगातार हिंदू संगठनों और हिंदू समाज द्वारा विरोध किया जा रहा है। बजरंग दल ने कहा आदिपुरुष फिल्म रामायण के मद्देनजर बनाया गया है। जिसमें भगवान राम हनुमान जी सहित सभी पात्रों के संवाद अशोभनीय अमर्यादित है। जिससे हिंदू समाज आहत है। उक्त फिल्म के किरदारों को लेकर भी आपत्ति जताया गया था।आदिपुरुष फिल्म को बैन करने की मांग करते उक्त फिल्म के डायरेक्टर ओम रावत और डायलॉग राइटर मनोज मुंतजिर का पुतला दहन कर विरोध किया गया।

  • रायपुर पहुंचे तेजस्वी सूर्या : PSC घोटाले को लेकर प्रदर्शन में होंगे शामिल, कहा- ये देश के चर्चित घोटालों में से एक
    रायपुर. भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या रायपुर पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने पीएससी घोटालें को लेकर बयान दिया. उन्होंने सरकार PSC घोटाले की CBI जांच करने की मांग की. सूर्या ने कहा कि छत्तीसगढ़ का ये पीएससी घोटाला देश के सबसे चर्चित घोटालों में से एक है. जिसके खिलाफ आज हम प्रदर्शन करेंगे. तेजस्वी ने पीएससी घोटाले को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ ये अन्याय है. ये घोर आपातकाल है. चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बहुत एंटी इनकम्बेंसी है. छत्तीसगढ़ के लोग यहां के मुख्यमंत्री से नाराज हैं. युवाओं को चुनाव में मौका देने को लेकर तेजस्वी ने कहा कि भाजपा और शीर्ष नेतृत्व इसके ऊपर निर्णय लेंगे. पूरे देश में भाजपा अकेली पार्टी है जो राजनीति में युवाओं को प्रोत्साहित करती है. जो युवा राजनीतिक बैकग्राउंड से नहीं आते हैं ऐसे नौजवानों को भी मौका देकर आगे बढ़ाती है. उत्तर प्रदेश, गुजरात और कर्नाटक के हर चुनाव में भाजपा युवा मोर्चा के कई सारे कार्यकर्ताओं को चुनाव में मौका दिया गया. छत्तीसगढ़ में भी ऐसे युवा मैदान में नजर आएंगे.
  • बिलासपुर के आकाश बायजू के ध्रुव संजय जैन ने एआईआर 36 के साथ छत्तीसगढ़ टॉप किया, दो और छात्रों ने जेईई एडवांस्ड 2023 में शानदार नतीजे हासिल किए
    बिलासपुर। परीक्षा तैयारी सेवाओं में राष्ट्रीय अग्रणी, बिलासपुर के आकाश बायजू एस के छात्र ध्रुव संजय जैन ने प्रतिष्ठित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस 2023 में एआईआर 36 के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का टॉपर बनकर संस्थान को गौरवान्वित किया है। उनके माता-पिता और संस्थान के पूरे स्टाफ के लिए बहुत खुशी की बात है। अन्य शीर्ष स्कोरर शिवांशु कुमार ने AIR 42 और OBC श्रेणी AIR 3 हासिल की, अमृतांशु सिंह ने AIR 172 हासिल की। आईआईटी गुवाहाटी ने आज नतीजों की घोषणा की। जेईई क्रैक करने के लिए छात्र आकाश के क्लासरूम प्रोग्राम में शामिल हुए। उन्होंने जेईई में टॉप पर्सेंटाइल की एलीट लिस्ट में अपने प्रवेश का श्रेय अवधारणाओं को समझने के अपने प्रयासों और अपने सीखने,आकाश से पाठ्यक्रम सामग्री और कोचिंग के लिए। हम आभारी हैं कि आकाश ने दोनों में हमारी मदद की। वरना हम बहुत कम समय में विभिन्न विषयों में कई अवधारणाओं को नहीं समझ पाते, उन्होंने कहा। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के रीजनल डायरेक्टर डॉ. एचआर राव ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “हम छात्रों को उनके अनुकरणीय उपलब्धि के लिए बधाई देते हैं। देश भर से कुल 1.8 लाख से अधिक छात्र जेईई (एडवांस्ड) 2023 के लिए उपस्थित हुए। उनकी उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ-साथ उनके माता-पिता के समर्थन की बात करती है। हम उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।” आकाश हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों के लिए कई पाठ्यक्रम प्रारूपों में जेईई कोचिंग प्रदान करता है। हाल के दिनों में, आकाश ने कंप्यूटर आधारित प्रशिक्षण विकसित करने पर अपना ध्यान बढ़ाया है। इसका iTutor रिकॉर्डेड वीडियो लेक्चर प्रदान करता है। मॉक टेस्ट वास्तविक परीक्षा परिदृश्य का अनुकरण करते हैं, इस प्रकार छात्रों को परीक्षा का सामना करने के लिए आवश्यक परिचितता और आत्मविश्वास प्रदान करते हैं।
  • इंडियन काफी हाउस में लगी भीषण आग
    दंतेवाड़ा। किरंदुल एनएमडीसी स्थित इंडियन काफी हाउस में उस वक्त भीषण आग लग गई जब फादर्स डे मनाने काफी हाउस में 50 से अधिक लोग पहुंचे थे। देर रात 10 बजे काफी हाउस के किचन से अचानक आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग की लपटें किचन से रेस्टोरेंट की तरफ बढऩे लगी जिसे देखकर काफी हाउस में भगदड़ मच गई। आग की भयंकर लपटें जबतक पूरे काफी हाउस को अपने आगोश में लेती वहां मौजूद स्टाफ ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक किचन में जब खानसामा भोजन बना रहे थे, इसी दौरान सिलेंडर का पाइप निकल गया जिससे गैस का रिसाव होने की वजह से आग लग गई। जिस जगह काफी हाउस बना हुआ है, उसके आसपास दर्जनों मकान और दुकान हैं। समय रहते फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टाल गया। घटना के बाद मौके पर एनएमडीसी के अधिकारी और पुलिस पहुंचकर घटना की जांच कर रही है।