State News
  • कोण्डागांव : बेड़मा में दिव्यांगजन पंजीयन शिविर में 118 दिव्यांगजनों को मिला प्रमाण पत्र

    जिले के केशकाल ब्लॉक अंतर्गत बेड़मा में गत दिवस आयोजित दिव्यांगजन प्रमाणीकरण शिविर में 173 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया और इन दिव्यांगजनों का चिकित्सा परीक्षण करने के उपरांत 118 दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान 19 दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप बैसाखी, श्रवण यन्त्र, छड़ी इत्यादि सहायक उपकरण उपलब्ध कराया गया। वहीं 3 दिव्यांगजनों का आधार कार्ड पंजीयन किया गया। उक्त शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सा दल के चिकित्सकों सहित पैरामेडिकल स्टॉफ ने अपनी महत्ती सेवाएं दी। वहीं युवोदय कोण्डानार चेम्पस के युवाओं के साथ ही योग मित्रों का सराहनीय योगदान रहा। इस दौरान क्षेत्र पंचायत पदाधिकारियों सहित उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती ललिता लकड़ा और अन्य मैदानी अधिकारी-कर्मचारी तथा ग्रामीणजन मौजूद रहे।

  • चुनावी मोड में CONG, विपक्षियों को चित करने बन रही रणनीति, मंत्री सिंहदेव बोले- स्ट्रेटजी नहीं कर सकता साझा, लगातार चलेगी बैठक
    रायपुर. छत्तीसगढ़ में चंद महीनों में चुनाव होने है. ऐसे में सभी दल सक्रिय हो गए है. चुनाव में देखते हुए बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे के यहां चुनावी बैठक हुई. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री ताम्रध्वज साहू और मोहम्मद अकबर सहित तमाम बड़े नेता मौजूद थे. जहां चुनावी रोडमैप तैयार किया गया. इस दौरान चुनावी तैयारी को लेकर मंत्री सिंहदेव ने चर्चा की है. बैठक की जानकारी देते हुए मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा, लोगों तक पहुंचना विभिन्न पहलू है. चर्चा हुई है, चुनाव को देखते हुए यह बैठकर लगातार चलती रहेंगी. कभी किसी के यहां, कभी किसी के यहां कभी किसी के यहां, चुनाव की जो रणनीति है तो उसको साझा नहीं कर सकता. पार्टी के अंदर की बात है. निश्चित तौर पर बैठक की गई है और लगातार चलती रहेगी. कृषि मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर टीएस बाबा ने कहा, हम लोग 1 महीने पहले मिले थे. उनके पांव में तकलीफ है, चेहरे से स्वास्थ्य से नॉर्मल लग रहा है. पांव में उनके तकलीफ है. जिसमें डॉक्टर का कहना कि, लगभग एक महीने लगेंगे. ऑपरेशन लोटस को लेकर मंत्री टीएस बाबा ने कहा, मैंने सारी बातें बताई. मैं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में नहीं जाऊंगा. किसी पार्टी में नहीं आऊंगा, जो जिम्मेदारी मिलेगी उसमें काम करूंगा. मुझे कई पार्टी ने संपर्क किया था, लेकिन मैं नहीं गया.
  • जिले में खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता किसानों द्वारा खाद-बीज का किया जा रहा है अग्रिम उठाव
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर सहकारी समितियों में 30357 मीट्रिक टन खाद भण्डारित नी की तैयारी जोरों पर है। किसानों द्वारा खाद-बीज का अग्रिम उठाव लगातार जारी है। किसानों को जिले की 114 समितियों के माध्यम से खाद-बीज का वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही सहकारी बैंक के शाखा कार्यालयों से ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्ष 2023 में खाद का कुल लक्ष्य 43 हजार 600 मीट्रिक टन है जिसके विरूद्ध समितियों एवं मार्कफेड के डबल लॉक में 30 हजार 357 मीट्रिक टन खाद भंडारित है, जो कि लक्ष्य का 70 प्रतिशत है। वर्ष 2022 में इसी अवधि में 16 हजार 869 मीट्रिक टन समितियों में भंडारित था। वर्तमान में पूर्व के वर्ष की अपेक्षा 30 प्रतिशत भंडारण ज्यादा हुआ है। इसी प्रकार कृषकों को लक्ष्य के विरुध्द 8 हजार 713 मीट्रिक टन खाद का वितरण किया गया है, जो लक्ष्य का 30 प्रतिशत है। गत वर्ष इसी अवधि में 6 हजार 122 मीट्रिक टन खाद का वितरण किया गया था, जो वर्तमान में पूर्व वर्ष की तुलना में 70 प्रतिशत ज्यादा खाद का वितरण किसानों को किया गया है। वर्ष 2023 में बीज का कुल लक्ष्य 33 हजार 110 क्विटंल है जिसके विरुध्द समितियों में 20 हजार 263 क्विटंल बीज भंडारित है, जो कि लक्ष्य का 61 प्रतिशत है। वर्ष 2022 में इसी अवधि में 9 हजार 914 क्विंटल समितियों में भंडारित था। वर्तमान में पूर्व वर्ष की अपेक्षा 104 प्रतिशत भंडारण ज्यादा हुआ है। इसी प्रकार कृषकों को लक्ष्य के विरुध्द 8 हजार 366 क्विंटल बीज का वितरण किया गया है, जो लक्ष्य का 41 प्रतिशत है। गत वर्ष इसी अवधि में 3 हजार 921 क्विंटल बीज का वितरण किया गया था, वर्तमान में गत वर्ष की तुलना में 113 प्रतिशत ज्यादा बीज का वितरण कृषकों को किया गया है। किसान सहकारी बैंक के शाखा कार्यालय में उपस्थित होकर नगद ऋण भी प्राप्त कर रहे है। ऋण वितरण का लक्ष्य 210 करोड़ है, जिले में सहकारी बैंक की कुल 16 शाखाओं के अंतर्गत 114 समितियों के माध्यम से 30 हजार 629 किसानों द्वारा 116.31 करोड़ राशि का ऋण प्राप्त कर लिया गया है, जो कि लक्ष्य का 55.38 प्रतिशत है। जिले में किसानों को खाद-बीज, वर्मी खाद एवं ऋण लेने में कोई असुविधा नहीं हो रही है। रानीगांव समिति के किसान राधेश्याम, बोधराम, लक्ष्मीप्रसाद निर्मलकर, सोनबाई, परसराम एवं सेंदरी समिति के किसान धनीराम देवांगन, रमेश कुमार सूर्यवंशी, रामायण कौशिक ने बताया की समिति से खाद बीज प्राप्त करने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आ रही है।
  • कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला द्वारा जिला बाल संरक्षण अधिकारी (संविदा) श्रीमती रीना लारिया की सेवा समाप्त कर दी गई है।

    कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला द्वारा जिला बाल संरक्षण अधिकारी (संविदा) श्रीमती रीना लारिया की सेवा समाप्त कर दी गई है।
               उल्लेखनीय है कि प्रतिज्ञा विकास संस्थान दुर्ग द्वारा जिला मुख्यालय कांकेर में संचालित विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण संस्था के विरुद्ध बच्चों के साथ यातना एवं दुर्व्यवहार की शिकायत पाये जाने पर संचालनालय, महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 04 जून 2023 को दत्तक ग्रहण अभिकरण का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में संस्था के विरुद्ध प्राप्त शिकायत की पुष्टि हुई है। घटना के संबंध में जांच दल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में श्रीमती रीना लारिया के कथन अनुसार विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण संस्था में बच्चों के साथ हुए दुर्व्यवहार की जानकारी होने की स्वीकारोक्ति है। उसके बावजूद भी कार्रवाई हेतु वरिष्ठतम अधिकारियों को सूचित नहीं करना उसके पदीय दायित्वों को स्पष्ट रूप से परिलक्षित करता है। घटना के संबंध में जारी कारण बताओ नोटिस के जवाब में श्रीमती रीना लारिया द्वारा प्रस्तुत जवाब समाधान कारक नहीं पाया गया एवं उनके द्वारा कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरती गई।
                      जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती रीना लारिया (संविदा) के विरुद्ध 30 मई 2023 को भी एक शिकायत प्राप्त हुई थी। इस सम्बन्ध में 05 जून 2023 को कार्यालय मुख्यमंत्री निवास, छत्तीसगढ़ शासन से भी जांच हेतु पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें वर्णित शिकायत अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग के पूर्व कर्मचारी (संविदा) द्वारा तत्कालीन पद से त्याग पत्र देने के बाद भी वर्ष 2022-23  का कार्यालयीन  रोकड़-बही का संधारण किया गया है। शिकायत के सन्दर्भ में कलेक्टर कार्यालय द्वारा जांच समिति बनाई गई थी। समिति से प्राप्त जांच प्रतिवेदन में श्रीमती रीना लारिया एवं पूर्व कर्मचारी (संविदा) द्वारा दिये गये कथनों से शिकायत की पुष्टि होती है। उपरोक्त कारणों से श्रीमती रीना लारिया, जिला बाल संरक्षण अधिकारी (संविदा) की सेवा कलेक्टर द्वारा समाप्त कर दी गई है।

  • Recruitment : फार्मासिस्ट समेत इन पदों पर नौकरी का सुनहरा अवसर, इस लिंक पर करें अप्लाई

    सुकमा। सुकमा जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय में मेड़िकल ऑफिसर और फार्मासिस्ट समेत कई अन्य पदों की भर्ती निकली है। आवेदन प्रक्रिया 02 जून से प्रारम्भ हो चुकी है। आवेदन के लिए 17 जून को अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 95 पदों पर भर्ती होनी है, जिसमें चयनित आवेदकों को 10,000 रुपए से 25,000 रुपए तक का मासिक वेतन मिल सकता है। रिक्त पदों के लिए पात्र आवेदक अपना आवेदन जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय, सुकमा को स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक से ही प्रस्तुत कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिले के आधिकारिक वेबसाइट sukma.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

    नोटिस के अनुसार अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता व अनुभव भी अलग-अलग हैं। इसके अलावा 1 जनवरी 2023 के आधार पर उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष (चिकित्सकीय पद) हेतु तथा 64 वर्ष (प्रबंधकीय पद) हेतु होगी। Security Guard पद हेतु 1 जनवरी 2023 के आधार पर अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक जिला आधिकारिक लिंक sukma.nic.in में जाकर अपनी योग्यता व अन्य मानदंड चेक कर सकते हैं।

  • तालाब में नहाने गए मां और 2 साल के बच्चें की डूबने से मौत...परिवार में पसरा मातम..!!

    बलरामपुर।  प्रदेश में रोजाना डूबने से मौत होने की खबर आती ही रहती है। गर्मी के मौसम में सभी आसपास के तालाब, नदी में नहाने जाते हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हे तैरना नहीं आता। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से आया है। जहाँ तालाब में नहाने गए माँ बेटे की डूबने से मौत हो गई। बलरामपुर के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का मामला।

    जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिले की मृतका अनीशा पहाड़ी कोरवा (23) अपने ढाई साल के बेटे के साथ कतारीकोना के दलदलिया तालाब में नहाने गई थी। जहाँ गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। दोनों की मौत से पूरे परिवार में मातम पसर गया। ऐसी आशंका है कि बच्चे के डूबने पर माँ बचाने गई होगी और वो भी करीब 10 फिट गहरे पानी में डूब गई। जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

  • चार्जिंग के समय इलेक्ट्रिक वाहन में विस्फोट के बाद लगी आग...पास में खड़ी कार भी जलकर खाक

    भिलाई। चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक वाहन में आग लगने का मामला सामने आया है। आग से दोपहिया वाहन के साथ पास में खड़ी कार भी चपेट में आकर जल गई। हादसा भिलाई के कैलाश नगर एकता चौक का है।

    जानकारी के अनुसार बीएसपीकर्मी विश्वनाथ जायसवाल ने अपनी इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को मंगलवार तड़के चार्ज में लगाया था। करीब आधे घंटे बाद उसमें जोरदार ब्लास्ट हुआ और पूरे घर में धुंआ फैल गया। बीएसपी कर्मी और उसके परिवार के लोग बाहर निकले और देखा तो गाड़ी में आग लगी थी और बगल में खड़ी कार भी उसकी चपेट में आ गई। बीएसपी कर्मी और उसके परिवार वालों ने खुद ही करीब दो घंटे तक मशक्कत कर पानी और रेत डालकर आग पर काबू पाया।

    पीड़ित विश्वनाथ यादव ने जून 2022 को जाय कंपनी की ईवी की 78 हजार रुपये में खरीदा था। अभी स्कूटी को खरीदे हुए एक साल भी पूरे नहीं हुए थे और ये घटना हो गई। उन्होंने इसकी जामुल थाना में शिकायत भी कर दी है।

  • बैंक से लोन न लेकर खेती करने वाले सभी किसानों का फसल बीमा अनिवार्य रूप से कराएं: कलेक्टर
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर खाद-बीज उठाने में किसानों को दिक्कत नहीं होने चाहिए बिलासपुर,13 जून 2023/कलेक्टर सौरभ कुमार ने गैर ऋणि किसानों के शतप्रतिशत फसल बीमा सुनिश्चित कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि ऋणि किसानों का फसल बीमा तो बैंक द्वारा स्वतः कर लिया जाता है। इसमें कोई दिक्कत नहीं है। हमें बैंक से लोन न लेकर अपनी निजी संसाधनों से खेती किसानी करने वाले सभी किसानों को फसल बीमा योजना का फायदा दिलाना है। ऐसे सभी किसान हमारे लक्ष्य में शामिल हैं। मानसून आधारित खेती होने के कारण फसलों की अनिश्चितता को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने ऐसे सभी किसानों से बीमा करा लेने की अपील की है। उन्होंने इस संबंध में कृषि, राजस्व एवं बैंक अधिकारियों को किसानों का आवश्यक सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर आज टीएल की बैठक में राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा करते हुए इस आशय के निर्देश दिए हैं।कलेक्टर ने मानसून के आगमन को ध्यान में रखते हुए खेती-किसानी की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। किसानों को इन्हें उपलब्ध कराने में कोई दिक्कत नहीं होने चाहिए। उन्होंने गोठानों में निर्मित वर्मीकम्पोस्ट खाद की समितियों में निरंतर उपलब्धता बनाये रखने को कहा है। कलेक्टर ने वन विभाग द्वारा कराये गये काम की मजदूरी भुगतान में अत्यधिक विलंब किये जाने पर नाराजगी प्रकट की और एक सप्ताह में भुगतान करके पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा। राजस्व मामलों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने समय-सीमा के बाहर हो चुके मामलों के निराकरण पर ज्यादा जोर दिया। कलेक्टर ने कहा कि स्कूलों के मरम्मत काम में और ज्यादा तेजी लाया जाये। स्कूल अब खुलने वाले हैं। जरूरत पड़े तो मनरेगा के इंजीनियरों की सेवाएं भी इस कार्य में लिये जाएं। उन्होंने कहा कि स्कूलों की मरम्मत के लिए फण्ड की कोई कमी नहीं हैं। मांग पर और राशि आवंटित की जायेगी। कलेक्टर ने अरपा भैंसाझार प्रोजेक्ट के काम में भी तेजी लाकर जल्द पूर्ण करने को कहा है। कलेक्टर ने बेरोजगारी भत्ता योजना की प्रगति की भी समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल, एस एस दुबे सिटी मजिस्ट्रेट, निगम आयुक्त कुणाल दुदावत, एडीएम आरए कुरूवंशी सहित जिला स्तरीय तमाम वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
  • किचन में फ्रिज के नीचे बैठा था कोबरा : नींद से जागकर पानी पीने पहुंचा युवक, फ्रिज खोलते ही आई फुफकारने की आवाज…
    कोरबा।  छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित एक मकान में खतरनाक कोबरा घुस गया और किचन में रखे फ्रिज के नीचे बैठ गया। उस दौरान युवक पानी पीने के लिए गया था। उसने फ्रिज से पानी निकालकर पी भी लिया, तभी उसकी नजर पड़ी। जिसके बाद युवक डर गया। कोबरा को इस अवस्था में देख युवक वहां से भाग निकला। बाद में इस खतरनाक कोबरा का रेस्क्यू किया गया है। पूरा मामला सर्वमंगला इलाके के चंद्र नगर गांव का है।यहां पर हिमांशु पटेल का परिवार रहता है। रोज की तरह घर के लोग रविवार रात को भी खाना खाकर सो गए थे। इस बीच देर रात को हिमांशु सोकर उठा था। सोकर उठने के बाद वो किचन में घुसा था। पीछे का हिस्सा देखा इसके बाद उसने फ्रिज खोला। उस वक्त वो आधी नींद में था। युवक ने कोबरा के पीछे का हिस्सा देखा था, उसे लगा कि ये छिपकली है। मगर जब उसने ठीक से देखा तो वहां नाग था। ये देखकर वह हैरान रह गया। नाग भी वहां से निकलकर सामने की तरफ जाकर स्लैब के नीचे बैठ गया। रात 2 बजे रेस्क्यू हिमांशु ने तुरंत इस बात की जानकारी स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को दी। जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे। फिर देर रात 2 बजे ही नाग का रेस्क्यू किया गया है। रेस्क्यू करते वक्त भी नाग काफी गुस्से में था। वह बार बार फुफकार रहा था। मगर उसका रेस्क्यू कर लिया गया है। इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया है।
  • अर्धनग्न अवस्था में मिली महिला की लाश...काला पड़ा शरीर, रेप के बाद हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
    बलौदाबाजार।  जिले के करही बाजार में अज्ञात महिला का खेत में शव मिला है. महिला का पूरी तरह से चेहरा काला पड़ने की वजह से उसकी पहचान करने में कठिनायाँ आ रही है. महिला की शरीर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसके साथ रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है.क्षेत्र में शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. बता दें कि, महिला की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है. जो विक्षिप्त बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद करही बाजार पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला के शव को बलौदाबाजार ले आई है. जिसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा जाएगा. हालांकि, अभी तक महिला के मौत का कारण पता नहीं चल पाया है. वहीं मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. करही बाजार पुलिस मर्ग कायम कर महिला के परिजनों और घटना के कारणों का पता लगाने कोशिश कर रही है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात महिला जिसकी उम्र करीबन 45 से 50 वर्ष है. जो ग्राम करही बाजार रोड किनारे पेड़ के नीचे मृत अवस्था में पड़ी मिली. जिसकी लाश काफी डैमेज हो चुकी है. महिला ने काला ब्लाउज और लाल सफेद साड़ी पहनी है.
  • जंगल में मादा भालू का शव बरामद...आपसी द्वंद के चलते हुई मौत
    बालोद. ग्राम नर्रा के जंगल में एक मादा भालू का शव मिला है. बालोद वन अमले की माने तो जंगल में भालू के लगभग 2 वर्षीय मादा बच्चे की आपसी द्वन्द के चलते मौत हुई है.वन विभाग की टीम ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया. वन अमले के साथ डॉक्टर, राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।
  • CG में नहीं चलेंगी ये ट्रेन, रेलवे ने जारी किया अलर्ट, जानिए कब तक रद्द रहेंगी गाड़ियां ?
    Biparjoy Storm. बिपरजॉय चक्रवात गुजरात की ओर तेजी से आ रहा है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, तूफान बुधवार या गुरुवार को गुजरात के तट से टकरा सकता है. जिसका असर छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनों पर पड़ेगा. रेलवे ने इनमें से एक ट्रेन 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस (Porbandar-Shalimar Express) 14 और 15 जून को रद्द कर दी है. इसी तरह 12950 संतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस (Santragachi-Porbandar Express) को अहमदाबाद स्टेशन में शॉर्ट टर्मिनेट कर दी गई. ये ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन में भी रद्द रहेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस (Shalimar-Okha Express) भी 13 जून को सुंदरनगर स्टेशन में शॉर्ट टर्मिनेट हो जाएगी. हालांकि यह ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से नहीं गुजरती. लेकिन उस क्षेत्र के यात्रियों को इसकी वजह से परेशानी होगी. इसी तरह बिलासपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस 13 जून को अहमदाबाद स्टेशन से प्रारंभ होगी. सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र हो सकता है प्रभावित ट्रेन नंबर 12940 पोरबंदर-संतरागाछी एक्सप्रेस (Porbandar -Santragachi Express) 16 जून को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से शुरू होगी. बता देंकि तूफान के कारण सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र प्रभावित होने की आशंका है. जिसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने सुरक्षा सुनिश्चित करने और चक्रवात के प्रभाव को कम करने लिए अलग-अलग तरह के उपाय किए हैं. Biparjoy Storm को देखते हुए दिए गए दिशा निर्देश 14 जून की शाम को मांडवी-जखाऊ बंदरगाह के पास लैंडफाल होने की आशंका है. इसके लिए संबंधित रेलवे को जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. इसके तहत ही वहां जोनल रेलवे मुख्यालय में आपदा प्रबंधन कक्ष बनाया गया है. वहीं हवा की गति की नियमित निगरानी और 50 किमी प्रति घंटे से ज्यादा हवा का वेग होने पर ट्रेनों को रोकने या कंट्रोल करने के निर्देश भी दिए गए हैं. हालांकि बिलासपुर रेलवे जोन में तो इस तरह के उपायों को लेकर किसी तरह के दिशा-निर्देश नहीं जारी नहीं किए गए हैं