State News
  • आईपीएल मैच के दौरान सट्टा खेल रहे 5 सटोरिये गिरफ्तार, 6 नग मोबाइल व लाखों रुपए बरामद

    सरगुजा। CG CRIME NEWS : जिले में आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाकर करोड़ो का दावा लगाने वाले 5 आरोपियों को पकड़ने में सरगुजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है

    मुखबीर से सूचना मिली कि आईपीएल मैच के दौरान शहर में कुछ संदिग्धों द्वारा स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन प्लेटफार्म की आईडी का इस्तेमाल कर ऑनलाईन सटटा खेलाया जा रहा है.
    पुलिस के विशेष टीम ने अवैध ऑनलाइन सट्टा के 3 अलग-अलग मामले में कोतवाली और गांधीनगर थाना में अपराध दर्ज किया गया। सरगुजा पुलिस के विशेष टीम द्वारा अभियान चलाकर गया। इसके
    5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। और आरोपियों से 6 नग मोबाइल व एक लाख तीस हजार रुपए नगद बरामद किया है।इसी मामले में पुलिस अन्य 7 शामिल आरोपियों की तलाश कर रही है।

  • जलाशय का पानी खाली कराकर मोबाइल ढूंढने वाले फूड इंस्पेक्टर पर गिरी निलंबित की गाज

    कांकेर। जिले के परलकोट जलाशय में पानी खाली करवाकर मोबाइल ढूंढने वाले फूड इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा जलाशय खाली करने की मौखिक अनुमति देने वाले जल संसाधन विभाग के एसडीओ के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। कलेक्टर ने शो कॉज नोटिस जारी कर एसडीओ से जवाब मांगा है।

    बता दें कोयलीबेड़ा ब्लॉक में पोस्टेड फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास का मोबाइल फोन जलाशय में गिर गया तो उन्होंने मोबाइल निकालने जलाशय का 21 लाख लीटर से ज्यादा पानी बहा दिया। तीन दिनों तक पंप लगाकर डैम का पानी खाली कराया गया। वहीं जब मामले की जानकारी सिंचाई विभाग के अफसर तक पहुंची तो उन्होंने मौके पर पहुंच पंप बंद करवाया। हालंकि तब तक लाखों लीटर पानी खाली करवा दिया गया था।

  • छत्तीसगढ़ की अस्मिता, स्वाभिमान और सम्मान की प्रतीक है छत्तीसगढ़ महतारी – सीएम भूपेश बघेल

    जगदलपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जगदलपुर के कलेक्टर कार्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया और पुष्पार्पित कर उन्हें नमन किया। संभाग का पहला जिला कार्यालय जहाँ छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित की गई है।

    मुख्यमंत्री बघेल ने प्रतिमा अनावरण के उपरांत कहा कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता, स्वाभिमान और सम्मान की प्रतीक है छत्तीसगढ़ महतारी। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाई जा रही है ताकि लोगों में अपनी संस्कृति को लेकर चेतना जागृत की जा सके। अपने तीज-त्यौहार, लोक परम्पराओं को जानने-समझने का भावी पीढ़ी को पर्याप्त अवसर मिले, यही हमारा प्रयास है।

    मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ के परंपरागत तिहारों का आयोजन किया जा रहा है। तीजा-पोरा, अक्ती, हरेली छेरछेरा जैसे लोक जीवन के तिहारों को व्यापक स्तर पर मनाने की सार्थक पहल हुई है। बोरे-बासी को आज पूरा देश जानने लगा है। आदिवासी नृत्य महोत्सव, देवगुड़ी का कायाकल्प, आदिवासी परब सम्मान निधि जैसी पहल के माध्यम से जनजातीय संस्कृति को सम्मान दिलाने का काम किया गया है।

    इस अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद दीपक बैज, बविप्रा के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, बविप्रा के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी, संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप, पूर्व सांसद नन्द कुमार साय, महापौर सफीरा साहू, नगर पालिक निगम की अध्यक्ष कविता साहू, इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, अक्षय ऊर्जा प्राधिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, कमिश्नर श्याम धावड़े, आई जी सुंदरराज पी., कलेक्टर विजय दयाराम के. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी उपस्थित थे।

  • राज्यपाल से उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव ने की सौजन्य भेंट
    रायपुर। राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव श्री भुवनेश यादव ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग के गतिविधियों की जानकारी दी।
  • कांग्रेस राज में आदिवासी महिलायें खाली पांव कर रही यात्रा महाराष्ट्र जाकर बेचेंगी तेंदुपत्ता
    पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने संग्राहक महिलाओं से बात कर कहा - निर्ममता की पराकाष्ठा पार की कांग्रेस सरकार ने रायपुर।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने तेंदूपत्ता संग्राहकों की दुर्दशा के लिए प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर जमकर निशाना साधा है। श्री गागड़ा ने बिना चप्पल तपती धूप में पत्ता बेचने जा रहीं महिलाओं से ग्राम रामपुर के पास चर्चा करने के बाद कहा कि भाजपा द्वारा तेंदूपत्ता खरीदी जारी रखने की लगातार मांग करने के बावजूद प्रदेश सरकार ने तेंदूपत्ता खरीदी बंद कर दी है और तेंदूपत्ता संग्राहक महाराष्ट्र ले जाकर पत्ता बेचने के लिए विवश हो रहे हैं। पूर्व वन मंत्री श्री गागड़ा ने बस्तर संभाग में बीजापुर जिले के ग्राम देपला की उन महिलाओं से चर्चा की जो प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा तेंदूपत्ता खरीदी नहीं किए जाने के कारण बिना चप्पल-जूते के तपती धूप में तेंदूपत्ता बेचने महाराष्ट्र की ओर जा रही थीं। श्री गागड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार की कुनीतियों ने प्रदेश के लोगों, गरीबों और आदिवासियों के प्रति जिस निर्ममता का दृश्य उपस्थित किया है, उसकी कोई और मिसाल शायद ही देखने को मिले। प्रदेश की कांग्रेस सरकार आदिवासियों और गरीबों के नाम पर सियासत करके शेखियां तो खूब बघारती है, लेकिन आदिवासी अंचल में तेंदूपत्ता संग्राहकों के प्रति उसने संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दी है। तेंदूपत्ता संग्राहकों के पारिश्रमिक और बोनस भुगतान का मसला हो, चरण पादुका वितरण रोककर उस मद की राशि डकार जाने और उन परिवारों के बच्चों को छात्रवृत्ति देने में हीलाहवाला करने के मामले हों, यह स्पष्ट हो चला है कि प्रदेश सरकार में न गरीबों के प्रति और न ही आदिवासियों के प्रति कोई संवेदना रह गई है। आदिवासियों के प्रति दुर्भावना के मामले में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को शर्मसार करके रख दिया है।
  • कांग्रेस राज में आदिवासी महिलायें खाली पांव कर रही यात्रा महाराष्ट्र जाकर बेचेंगी तेंदुपत्ता
    पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने संग्राहक महिलाओं से बात कर कहा - निर्ममता की पराकाष्ठा पार की कांग्रेस सरकार ने रायपुर।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने तेंदूपत्ता संग्राहकों की दुर्दशा के लिए प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर जमकर निशाना साधा है। श्री गागड़ा ने बिना चप्पल तपती धूप में पत्ता बेचने जा रहीं महिलाओं से ग्राम रामपुर के पास चर्चा करने के बाद कहा कि भाजपा द्वारा तेंदूपत्ता खरीदी जारी रखने की लगातार मांग करने के बावजूद प्रदेश सरकार ने तेंदूपत्ता खरीदी बंद कर दी है और तेंदूपत्ता संग्राहक महाराष्ट्र ले जाकर पत्ता बेचने के लिए विवश हो रहे हैं। पूर्व वन मंत्री श्री गागड़ा ने बस्तर संभाग में बीजापुर जिले के ग्राम देपला की उन महिलाओं से चर्चा की जो प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा तेंदूपत्ता खरीदी नहीं किए जाने के कारण बिना चप्पल-जूते के तपती धूप में तेंदूपत्ता बेचने महाराष्ट्र की ओर जा रही थीं। श्री गागड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार की कुनीतियों ने प्रदेश के लोगों, गरीबों और आदिवासियों के प्रति जिस निर्ममता का दृश्य उपस्थित किया है, उसकी कोई और मिसाल शायद ही देखने को मिले। प्रदेश की कांग्रेस सरकार आदिवासियों और गरीबों के नाम पर सियासत करके शेखियां तो खूब बघारती है, लेकिन आदिवासी अंचल में तेंदूपत्ता संग्राहकों के प्रति उसने संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दी है। तेंदूपत्ता संग्राहकों के पारिश्रमिक और बोनस भुगतान का मसला हो, चरण पादुका वितरण रोककर उस मद की राशि डकार जाने और उन परिवारों के बच्चों को छात्रवृत्ति देने में हीलाहवाला करने के मामले हों, यह स्पष्ट हो चला है कि प्रदेश सरकार में न गरीबों के प्रति और न ही आदिवासियों के प्रति कोई संवेदना रह गई है। आदिवासियों के प्रति दुर्भावना के मामले में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को शर्मसार करके रख दिया है।
  • बालोद में 10 हजार लोगो से फिर हुई 11 करोड़ की लूट  चिटफंड घोटाले में कांग्रेस की मिलीभगत : रंजना साहु
    रायपुर।भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता व विधायक रंजना साहू ने चिटफंड कंपनी घोटाले में कांग्रेस की मिलीभगत होने का आरोप लगाया है। श्रीमती साहू ने कहा कि चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वालों के करोड़ों रुपए अब तक पीड़ितों को वापस लौटाने में प्रदेश सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को लुभावने वादों का जो झांसा दिया था, उसमें से एक चिटफंड कंपनियों द्वारा लूटे गए करोड़ों रुपए की पाई-पाई वापसी का वादा भी था। लेकिन जैसा की मुख्यमंत्री ने अपने बयानों में कहा है कि 6 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक की लूट के इन मामलों में हुई और कांग्रेस की प्रदेश सरकार साढ़े चार साल के अपने कार्यकाल में अब तक 50 करोड़ रुपए तक भी चिटफंड कंपनियों से वापस निवेशकों को नहीं दिला पाई है। जबकि वादा पूरी राशि वापिस दिलाने का था। श्रीमती साहू ने बालोद में एक चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की गिरफ्तारी का हवाला देते हुए कहा कि इस कंपनी ने 10 हजार लोगों से 11करोड़ रुपए की लूट की। यह साफ प्रतीत होता है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार खुद इस लूट-घोटाले में शामिल है और कमीशन खोरी की जा रही है। श्रीमती साहू ने कहा कि आए दिन प्रदेश सरकार के घोटालों का भण्डाफोड़ हो रहा है, जिसमें चिटफंड कंपनियों का घोटाला भी एक है और अब इसमें संदेह की कोई गुंजाइश नहीं रह गई है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी इसमें संलिप्त है।
  • मां ने बच्चे को अपने से बांधा और कुंए में लगा दी छलांग...तैरती मिली दोनों की लाश... इलाके में फैली सनसनी

    जशपुर।  जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रही है, सोनकयारी चौकी के ब्लादारपाठ में एक महिला ने अपने नवजात बच्चे के साथ आत्महत्या कर ली। महिला बच्चे को अपने आंचल में बांधकर कुंए में कूद गई। ग्रामीणों ने दोनों की लाश कुंए में तैरते देखा और तत्काल इसकी सुचना पुलिस को दी, सूचना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भेजवा दिया है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।  फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामला सन्ना थाना क्षेत्र का है।

  • स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 100 युवक-युवतियां गिरफ्तार…

    गाजियाबाद। गाजियाबाद के चर्चित मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था, सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और 100 के करीब युवक युवतियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।  गाजियाबाद के स्पा सेंटर पर रेड में दर्जनों युवक-युवती हिरासत में लिए गए हैं।

    गाजियाबाद कमिश्नरेट थाना लिंक रोड पुलिस ने ये छापेमारी की है। गाज़ियाबाद के ट्रांस हिंडन डीसीपी विवेक चंद्र यादव की स्पेशल टीम ने पैसेफिक मॉल में चल रहे स्पा सेंटर पर छापेमारी की.बड़ी तादाद में युवक और युवतियों को मौके से पकड़ा गया। कुल 61 युवती और 39 युवकों को हिरासत में लिया गया। पुलिस को मिली खुफिया जानकारी के अनुसार संयुक्त ट्रांस हिंडन डीसीपी विवेक यादव के नेतृत्व में छापेमारी के बाद यह गिरोह पकड़ा गया।हालांकि गाजियाबाद पुलिस ने इनमें से पूछताछ के बाद कितने लोगों को गिरफ्तार किया है। कितने युवक युवतियां छोड़े गए हैं औऱ उन्हें किन आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया है, इसको लेकर जानकारी मिलना बाकी है। लेकिन मॉल में जहां परिवार अपने बच्चों, बीवी और अन्य लोगों को लेकर आते हैं, वहां स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चौंकाने वाला है।

    पुलिस पूछताछ में जुटी है कि आखिर यह गंदा धंधा कब से चल रहा था और इसका मास्टरमाइंड कौन है. क्या यहां अश्लील वीडियो तो नहीं बनाए जा रहे थे। अभी कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी और उत्तराखंड तक फैले बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था।

    इसका मास्टरमाइंड दूरदराज बैठकर ही मानव तस्करी का पूरा गिरोह संचालित कर रही थी. 14 मई को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने देह व्यापार के इस बड़े गिरोह को पकड़ा था। इस गिरोह का काम करने का तरीका बेहद खुफिया था और सिर्फ नंबरों के सहारे ही पूरा रैकेट काम कर रहा था। 

  • झीरम श्रद्धांजलि दिवस : मुख्यमंत्री बघेल आज श्रद्धांजलि सभा में होंगे शामिल, शहीदों की स्मृति में होगा मौन धारण

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल आज बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर के लाल बाग मैदान स्थित झीरम घाटी मेमोरियल में झीरम घाटी शहादत दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे।

    मुख्यमंत्री बघेल रायपुर पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से पूर्वान्ह 11.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12.40 बजे जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और झीरम शहादत दिवस पर लाल बाग मैदान स्थित झीरम स्मृति उद्यान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे।

    शहीद गुण्डाधुर की प्रतिमा का अनावरण

    मुख्यमंत्री इसके बाद दोपहर 1.25 बजे शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय कुम्हरावंड पहुंचेंगे और वहां शहीद गुण्डाधुर की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद यहां परिसर में आयोजित ग्रामीण औद्योगिक पार्क की संभाग स्तरीय कार्यशाला में शामिल होंगे।  बघेल दोपहर 2.10 बजे जगदलपुर कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर पहुंचकर वहां छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे तथा पत्रकारों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.30 बजे रायपुर लौट आएंगे।

  • इतिहास के झरोखे से : झीरम कांड की बरसी, कैसे नक्सलियों ने दिया देश के दूसरे सबसे बड़े हमले को अंजाम?

    छत्तीसगढ़ में 2013 साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने थे। पिछले 2 चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ( BJP)ने जीत हासिल की थी और रमन सिंह मुख्यमंत्री थे। 10 सालों से सत्ता से दूर कांग्रेस इस बार जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही थी। इसी कड़ी में कांग्रेस ने पूरे राज्य में परिवर्तन यात्रा निकालने की तैयारी की।

    शाम करीब 4 बजे काफिला झीरम घाटी से गुजर रहा था। यहीं पर नक्सलियों ने पेड़ों को गिराकर रास्ता बंद कर दिया। गाड़ियां रुकीं और इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, पेड़ों के पीछे छिपे 200 से ज्यादा नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। नक्सलियों ने सभी गाड़ियों को निशाना बनाया। नंदकुमार पटेल और उनके बेटे दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई। करीब डेढ़ घंटे तक फायरिंग होती रही।

    कांग्रेस नेताओं का काफिला सुकमा से जगदलपुर जा रहा था

    रैली खत्म होने के बाद कांग्रेस नेताओं का काफिला सुकमा से जगदलपुर जा रहा था। काफिले में करीब 25 गाड़ियां थीं, जिनमें 200 नेता सवार थे। सबसे आगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, उनके बेटे दिनेश पटेल और कवासी लखमा अपने-अपने सुरक्षा गार्ड्स के साथ थे। इनके पीछे महेन्द्र कर्मा और मलकीत सिंह गैदू की गाड़ी थी। इस गाड़ी के पीछे बस्तर के तत्कालीन कांग्रेस प्रभारी उदय मुदलियार कुछ अन्य नेताओं के साथ चल रहे थे। देखा जाए तो छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सभी टॉप नेता इस काफिले में शामिल थे।

    100 गोलियां दागीं और चाकू से 50 से ज्यादा वार

    हमले का मुख्य टारगेट बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा थे। ‘सलवा जुडूम’ का नेतृत्व करने की वजह से नक्सली उन्हें अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानते थे। नक्सलियों ने उनके शरीर पर करीब 100 गोलियां दागीं और चाकू से 50 से ज्यादा वार किए। हत्या के बाद नक्सलियों ने उनके शव पर चढ़कर डांस भी किया था।

  • थाने में जब्त सामान पर करते थे हाथ साफ...दो आरक्षकों को SP ने किया निलंबित...

    भिलाई। शहर में देर रात चोरी की घटना को अंजाम देने वालों पर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। रात में तीन आरोपियों ने एक आटो लेकर भट्ठी थाना परिसर में घुसे और दो टन लोहे को ब्लूम को लोडकर वहां से चलते बने।

    हैरानी की बात तो यह है कि घटना के समय थाना में पूरा स्टाफ मौजूद था। लेकिन किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी। वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी हुई कि कैंप-2 के विजय कबाड़ी के पास प्लांट का लोहा बेचा गया है, तब पुलिस सक्रिय हुई। इसके बाद इस मामले से पर्दा उठा कि चोरी का माल भट्ठी थाना का है।

    पुलिस ने इस मामले में कैंप-2 निवासी विजय कबाड़ी उर्फ विजय चंद्राकर और लोहा चोरी करने वाले शारदा पारा कैंप-2 निवासी निलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। निलेश के साथ दो और भी लोग चोरी करने के लिए गए थे, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। उक्त घटना में पुलिस कर्मियों की संदिग्ध भूमिका को देखते हुए दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने भट्ठी थाना में पदस्थ दो सिपाही राजेंद्र बंसोड़ और मुरली मनोहर सोनी को निलंबित कर दिया है।

    दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव-

    एसपी ने आदेश में लिखा है कि इन दोनों सिपाहियों का आचरण संदिग्ध था। भट्टी थाना में जब्ती का ढेर सारा माल कबाड़ी के पास खपाया जा चुका है। इस बार भी इसे खपाने की नीयत से ही वहा से उठाया गया था, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी लग गई। इस मामले में भट्टी थाना के सिपाहियों की ही भूमिका संदिग्ध थी। थाना में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को जब्त लिया गया है और उसके आधार पर जांच की जा रही है। साथ ही आरोपितों के काल डिटेल को भी खंगाला जा रहा है।