State News
  • युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या...इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम, जानें

    जशपुर। जिले के एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जाता है कि युवक कई दिनों से तनाव में था। सुचना पर पहुंची पुलिस शव को पीएम को भेजकर मामले की जांच कर रही है। मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र के बहनाटांगर की है।परिजनों और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि मृतक नवीन पुराने प्रकरण को लेकर जेल जा चुका था, वहीं जेल से छूटने के बाद तनाव में रहता था। तनावपूर्ण स्थिति में रहने की वजह से शराब का सेवन करने लगा था। बीती रात घर से दूर तालाब के पास आम के पेड़ में चुन्नी का फंदा लगाकर फांसी पर झूल गया।

    सुबह जब ग्रामीणों ने युवक की फंदे पर लटकती लाश देखी तो तत्काल इसकी जानकारी पत्थलगांव पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एवं शव का पंचनामा कर परिजनों को सौप दिया है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

  • दो वाहनों की टक्कर में जिंदा जल गए ड्राइवर और हेल्पर, दोनों गाड़ियां जलकर खाक

    जांजगीर-चांपा। चांपा-कोरबा रोड पर केके ढाबा के पास दो वाहनों के बीच टक्कर के बाद भीषण आग लग गई, आग से दोनों वाहन जलकर खाक हो गए हैं। वहीं ड्राइवर और हेल्पर की जिंदा जलकर मौत हो गई। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।

    जानकारी के मुताबिक, चांपा में स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री से प्लास्टिक की पाइप लोड कर माजदा निकला। इसमें ड्राइवर भुनेश्वर सिंह (32 वर्ष) और हेल्पर नीरज यादव (30 वर्ष) सवार थे। दोनों पेंड्रा जाने के लिए निकले थे। वहीं दूसरी ओर कोरबा से कोयला लोडेड ट्रेलर चांपा की ओर आ रहा था। गुरुवार रात 1 बजे के करीब चांपा-कोरबा रोड पर केके ढाबे के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।

    इससे माजदा 50 मीटर तक पीछे की ओर जा गिरा। उसके केबिन के परखच्चे उड़ गए और इसमें भीषण आग लग गई। आग ने ट्रेलर को भी अपनी चपेट में ले लिया। दोनों वाहन जलने लगे। ट्रेलर चालक और हेल्पर ने किसी तरह से केबिन से कूदकर अपनी जान बचाई। लेकिन माजदा चालक और हेल्पर गाड़ी में ही फंस गए और उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों के नाम भुवनेश्वर सिंह और नीरज यादव हैं, जो लछनपुर निवासी हैं।

    घटना की जानकारी मिलते ही चांपा पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से दोनों गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं। आग बुझाने के बाद माजदा वाहन में फंसे ड्राइवर और हेल्पर के शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। क्रेन की सहायता से दोनों वाहनों को सड़क किनारे किया गया, जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सका। मौके से ट्रेलर चालक और हेल्पर फरार है। ट्रेलर ड्राइवर के खिलाफ चांपा थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। उसकी तलाश की जा रही है।

  • बेटे ने कुल्हाड़ी मारकर पिता की कर दी हत्या, मामूली से विवाद पर दिया वारदात को अंजाम

    बस्तर। जिले के कोलेंग गांव में युवक ने डांटने से नाराज होकर अपने पिता की हत्या कर दी है। आरोपी ने कुल्हाड़ी से सिर, सीना, हाथ और पेट में वारकर उसकी जान ले ली। घायल पिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

    कोलेंग गांव के रहने वाले बुजुर्ग झितरुराम सोढ़ी और बेटे मंगला सोढ़ी (29) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान गुस्से में बेटे ने घर पर रखी कुल्हाड़ी से पिता पर वार कर दिया। आरोपी ने पिता पर कुल्हाड़ी से 5 से ज्यादा बार वार किया।

    घर पर परिजनों ने मामले की सूचना दरभा थाना में दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पिता हमेशा उसे किसी न किसी बात को लेकर डांटते रहते थे। इसलिए उन्हें मार दिया।

  • ACCIDENT : तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार 3 लोगों की मौत

    मनेंद्रगढ़। जिले में तेज रफ़्तार बस ने स्कूटी सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

    जानकारी के अनुसार, मनेंद्रगढ़-शहडोल मार्ग के सिद्ध बाबा घाट पर बस चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार युवकों को ठोकर मार दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए मुक्तिधाम स्थित चीरघर भेज दिया गया है। तीनों मृतक मध्यप्रदेश के कोतमा और उमरिया जिले के रहने वाले हैं। जिस बस से एक्सीडेंट हुआ है वह बस नफीस ट्रेवल्स की बताई जा रही है।

  • सूरजपुर : आदिवासी मछुआ समिति धनेशपुर ने मछली विक्रय कर कमाये 136000 रुपये

    आदिवासी मछुआ सहकारी समिति मर्यादित धनेशपुर  द्वारा ग्राम पंचायत  धनेशपुर  विकासखण्ड रामानुजनगर में स्थित बांध जिसका औसत जलक्षेत्र 5.48 हेक्टेयर है, को 10 वर्षीय पट्टे पर लेकर पिछले 03 वर्षों से विभाग के मार्गदर्शन में मछली पालन का कार्य कर रहे हैं। बांध में वर्ष 2021-22 में समिति द्वारा 40 कि.ग्रा. मछली बीज क्रय कर संचयन किया गया था। जिससे माह 10 जून 2023 तक 8.00 क्विंटल मछली का उत्पादन प्राप्त हुआ। जिसके विक्रय से राशि रू. 1,36,000 की आमदनी समिति को प्राप्त हुई है। मछली पालन केसीसी के माध्यम से भी समिति को आर्थिक सहायता प्राप्त हुई थी। मछली पालन करने के लिये समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया है, एवं मत्स्याखेट हेतु पर्याप्त जाल एवं विक्रय हेतु आईस बाक्स भी निशुल्क उपलब्ध कराया गया है। इसके लिये समिति के अध्यक्ष श्री भरत सिंह ने जिला प्रशासन सूरजपुर एवं मछली पालन विभाग को विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाने एवं सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया है।

  • जल बहिनियों की एक दिवसीय कार्यशाला पटौद में आयोजित

     जिला जल एवं स्वच्छता मिशन कांकेर अंतर्गत ग्राम पटौद में आठ ग्राम पंडरीपानी, अंजनी, कोदाभाट, माकड़ी सिंगराय, पटौद, पुसावण, माटवाड़ा मोदी, सातलोर के जल बहिनियों की एक दिवसीय कार्यशाला ग्राम पंचायत कोदाभाट सरपंच श्रीमती ईश्वरी नेताम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सरपंच श्रीमती ईश्वरी नेताम ने जल बहिनियों को भूमिकाओं से अवगत कराते हुए कहा कि आप सभी जल बहिनी कार्यशाला का लाभ लेकर ग्राम के प्रत्येक जल स्रोत के जल का परीक्षण करें व लोगों को जल गुणवत्ता के प्रति जागरूक कर शुद्ध पेयजल पीने के लिए प्रोत्साहित करें। जिला नोडल अधिकारी ने प्रशिक्षण ले रहे जल बहिनियों को संबोधित करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन में जल गुणवत्ता परीक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, गांव में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति तभी संभव हैं जब जल की गुणवत्ता सबसे बेहतर हो, जल बहिनी जब प्रशिक्षण प्राप्त करके जायेंगे तो जल गुणवत्ता जांच में आप लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने जल जीवन मिशन में चल रहे कार्यों की जानकारी देते जल जीवन मिशन के समस्त अवयवों जैसे ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की भूमिका, जल मितान के कार्य, योजना के रखरखाव, अंशदान, रजिस्टर मेंटेन करना, जल संरक्षण एवं संवर्धन आदि को विस्तार से समझाया। कार्यशाला में जल गुणवत्ता परीक्षण की जानकारी देते जल बहिनियों को ग्राम के जल स्रोत का जल नमूना लेकर जल गुणवत्ता परीक्षण के विभिन्न पैरामीटर पर परीक्षण करना सिखाया व अशुद्ध जल से होने वाले हानिकारक प्रभाव एवं बीमारियों से बचने की जानकारी दी साथ ही परीक्षण के बाद मिले परिणाम को ऑनलाइन एंट्री करने की विधि को बताया। कार्यशाला में छत्रपाल साहू नवीन साहू, ज्योति शांडिल्य, निशा वामन, वीरेंद्र विश्वकर्मा, शत्रुघ्न सिन्हा, अनुराधा मेश्राम, लीना मेश्राम, मनीषा वर्मा एवं विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

  • मानसून प्रवेश 19 से 21 के मध्य संभावित फसल बोआई हेतु किसानों को सलाह

    क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग रायपुर के अनुसार 19 से 21 जून के मध्य मानसून प्रवेश संभावित है। कृषि विज्ञान केंद्र कांकेर के द्वारा किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि, खेतो की अच्छी तरह से जुताई करें हरी खाद के लिए सन ढेचा की जल्द बोवाई करें खरीफ फसलों के उन्नत बीजों का चयन करें तथा नमक घोल के माध्यम से पुष्ट बीजों का चयन करने के पश्चात फफुद्नाशक़ या जैविक दवाओं एजेक्टोबैकटर, ट्राईकोडर्मा से उपचारित करके ही बोवाई करें। बहुत से रोग ऐसे होते हैं जो बीजजनित होते है परिपक्व होने पर उनमे किसी भी दवाओ का प्रभाव नहीं होता बोवाई हेतु उन्नत कृषि यंत्रो का उपयोग करें इनसे समय और श्रम की बचत होती है कतार बोनी हेतु सीड ड्रील का उपयोग करें सब्जियों की नर्सरी को जमीन की सतह से 15-20 सेंटी मीटर ऊँची बनाये जल निकासी की व्यवस्था बनाये रखे बेल या लता वाली सब्जी वर्गीय फसलो हेतु बनाये गए मचान को अच्छी तरह से बांधे तथा पुरानी रस्सियों को बदल देवे जंहा तक संभव हो बोर या सिंचाई स्त्रोत में जल संभरण संरचना का निर्माण करे या डबरी बनाये जिससे वर्षा जल का संचयन तथा उचित उपयोग हो सके तेज हवा या अत्यधिक बिजली चमकने की स्थिति में पशुओ को खुला ना छोड़े और नाही स्वयं बाहर निकले वर्षा या बिजली चमकने के समय खेतों में रोपाई कार्य ना करें मौसम आधारित फसलों का बीमा अवश्य करवाएं खेती के साथ-साथ पशुधन एवं मुर्गीपालन तथा मत्स्य पालन को भी प्राथमिकता देवे, जिससे अतिरिक्त आय भी प्राप्त होगा एवं जोखिम में कमी आएगी मौसम पूर्वानुमान की जानकारी हेतु भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा विकसित मेघदूत मोबाइल एप प्ले स्टोर के माध्यम से इनस्टॉल करने की सलाह दी गई है।  

  • 12वीं की आंसरशीट जांच में लापरवाही पर एक्शन, 56 लेक्चरर ब्लैक लिस्टेड, 5 शिक्षकों की वेतन वृद्धि रोकने की सिफारिश
    रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं बोर्ड की आंसरशीट की जांच में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 56 लेक्चरर को ब्लैक लिस्टेड किया है। बोर्ड ने 5 शिक्षकों की वेतन वृद्धि रोकने की सिफारिश की है। जानकारी के मुताबिक जिन शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है, उनमें से 53 शिक्षक अब तीन साल तक बोर्ड की कॉपियों की जांच नहीं कर सकेंगे जबकि 3 शिक्षकों को हमेशा के लिए मूल्यांकन काम से बाहर कर दिया गया है। 12वीं में 51 ऐसे शिक्षक है, जिनकी आंसरशीट की जांच के बाद रिवैल में छात्रों के 20 से 40 नंबर बढ़े हैं। ऐसे शिक्षकों को तीन साल के लिए ब्लैक लिस्टेड करते हुए मूल्यांकन काम से दूर रखा गया है। इसी तरह 2 ऐसे शिक्षक हैं, जिन्होंने पहले आंसरशीट की जांच की थी और रिवैल के बाद छात्रों के 41 से 49 नंबर तक बढ़े हैं।इन शिक्षकों को 3 साल के लिए मूल्यांकन से दूर रखा जाएगा साथ ही एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोकी जाएगी, जबकि खैरागढ़, दुर्ग और भिलाई के 3 शिक्षकों को हमेशा के लिए मूल्यांकन से हटा दिया गया है और एक साल की वेतन वृद्धि रोकने को कहा गया है। इन शिक्षकों की ओर से जांची गई कॉपी में रिवैल के बाद 50 अंकों तक की बढ़ोत्तरी हुई है। इसलिए इन पर ज्यादा सख्ती बरती गई।
  • प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत : जंगल में मिली प्रेमी-प्रेमिका की लाश, बीएससी फाइनल ईयर के थे दोनों
    रायगढ़। CG BREAKING NEWS : जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम फरकानारा में प्रेमी जोड़े की लाश जंगल में मिली है। दोनों ने कीटनाशक खाकर अपनी जान दे दी। युवक-युवती बीएससी फाइनल ईयर के स्टूडेंट थे। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। मामले में परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।  पूछताछ मामला खरसिया थाना अंतर्गत जोबी चौकी क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक घटना खरसिया थाना क्षेत्र के जोबी चौकी की है। ग्राम फरकानारा डोमनारा के रहने वाले चंद्रशेखर राठिया 23 वर्ष का प्रेम प्रसंग जमुना राठिया 22 वर्ष से था। दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे। लड़के के पिता शादी का रिस्ता लेकर लड़की वालों के घर भी गए थे, पर लड़की के पिता ने बाद में बात करते है कहते शादी की बात को टाल दिया था। ये बात प्रेमी जोंड़े को पता चलने पर दोनों बहुत निराश हुए थे। बताया जा रहा हैं कि शायद इसी के चलते दोनों ने कीटनाशक दवा का सेवन कर अपनी जान दे दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर परिजनों से इस संबंध में पूछताछ कर रही है।
  • आर्द्रभूमि संरक्षण व ईको-टूरिज्म विषय पर वर्क शॉप व्याख्यान और पैनल डिस्कशन का आयोजन
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर बिलासपुर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव के विशेष प्रयास से राज्य में पर्यटन विकास को प्रकृति और पर्यावरण के सरंक्षण को ध्यान में रखते हुए आज बिलासपुर में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के सहयोग से कंजर्वेशन कोर सोसाइटी द्वारा "आर्द्रभूमि संरक्षण व ईको-टूरिज्म" विषय पर आज वर्क शॉप व्याख्यान और पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया। जिसमें दुनिया के जाने-माने पर्यावरणविद डॉक्टर एरिक भरुचा मुख्य वक्ता के रूप में जो आर्द्रभूमि संरक्षण और इको-टूरिज्म के सतत विकास के विशेषज्ञ हैं, डॉ. एस के सिंह सेवानिवृत अपर मुख्य प्रधान वन संरक्षक, शैलेंद्र कुमार, प्रखर प्रवक्ता, एलिस लकड़ा, रूरल लाइवलीहुड मिशन, बिपाशा पॉल, रिसर्चर पर्यावरण विद, अभयनारायण रॉय, मान.उपाध्यक्ष, अरपा विकास प्राधिकरण, स्थानीय पर्यावरण प्रकृति प्रेमी बुद्धिजीवी वर्ग, छात्र छात्राओं होटेलियर्स, टूर ऑपरेटर्स, ट्रैवल एजेंट के साथ काफी संख्या में जिला प्रशासन और पर्यटन, वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। इस व्याख्यान में छत्तीसगढ़ के जलाशयों में ईको टूरिज्म, प्रवासी पक्षियों के सरंक्षण उसके संभावनाओ पर जोर देने , स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं को प्रांरभ से पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का सुझाव दिया। स्थानीय स्वयं सहायता समूह को पर्यटन के माध्यम से उनके आजीविका के लिए होम स्टे,नेचर गाइड ट्रेनिंग, उत्पादों के क्रय विक्रय बढ़ाने हेतु कम्युनिटी को जोड़ने हेतु प्रयास करने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार व्यक्त किया गया। पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव को इस पर्यावरण और प्रकृति के सरंक्षण जागरूकता कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए सभी आए हुए अतिथियों द्वारा आभार प्रकट किया गया। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी बिलासपुर संभाग प्रमिल वर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश से राज्य में पर्यावरण, प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने में हम सबकी संयुक्त भागीदारी से ही किया जा सकता है, जिसके लिए शासन के संबधित विभाग से अपेक्षित सहयोग की हमेशा आवश्यकता रहेगी।
  • पुलिस महानिरीक्षक  बद्री नारायण मीणा के द्वारा बिलासपुर रेंज अंतर्गत जिलों के पुलिस अधीक्षकों सहित राजपत्रित अधिकारियों की ली गई वर्चुअल बैठक
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर ऑपरेशन मुस्कान’ के अंतर्गत गुमशुदा बच्चों की अधिक-से-अधिक बरामदगी हेतु दिये गये निर्देश आगामी चुनावों के लिये जिलास्तर पर की जा रही तैयारियों की हुई समीक्षा एवं इस दौरान सुदृढ़ कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने दिये कड़े निर्देश दिनांक 14.06.2023 को श्री बद्री नारायण मीणा, पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर द्वारा रेंज अंतर्गत जिलों के पुलिस अधीक्षकों सहित राजपत्रित अधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली गई, जिसमें जिलों के अभियोजन अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में जिले के कई महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की गई, जिसके अंतर्गत बैठक में दोषमुक्ति प्रकरण, अनियमित वित्तीय कंपनियों के विरूद्ध दर्ज प्रकरण तथा गुम बच्चों की बरामदगी के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन मुस्कान’ तथा आगामी चुनावों के संबंध में तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षकों को सभी विषयों पर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये। जिलों के पुलिस अधीक्षक सहित अभियोजन अधिकारियों की उपस्थिति में जिलों के आपराधिक प्रकरणों में माननीय न्यायालयों से हुई दोषमुक्ति प्रकरणों की समीक्षा की गई। बैठक में माह-अप्रैल-2023 में जिलेवार माननीय न्यायालयों में आपराधिक प्रकरणों में हुई कुल 583 प्रकरणों की समीक्षा की गई, जिसमें आरोपी के दोषमुक्त होने के संबंध में अभियोजन एवं विवेचना में पाई गई खामियों के संबंध में चर्चाएं हुई। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा माननीय न्यायालयों से पारित दोषमुक्त निर्णय की समीक्षा करते हुए आरोपी के दोषमुक्त होने के कारणों एवं विवेचना में पाई गई खामियों को चिन्हांकित करते हुए विवेचना के स्तर में सुधार हेतु अभियोजन स्तर पर आवश्यक कार्यवाही किये जाने पर बल दिया गया। दोषसिद्धि के लक्ष्य प्राप्ति के लिये निर्देशित किया गया कि जिन प्रकरणों में प्रार्थी/गवाहों एवं पीड़ित के पक्षद्रोही होने के कारण आरोपी दोषमुक्त हो रहे हैं, इन प्रकरणों की समीक्षा कर गुणदोष के आधार पर तत्काल अपील की कार्यवाही की जावे। पॉक्सो एक्ट के प्रकरणों में पीड़ित का उम्र् निर्धारण संबंधी माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश अनुसार दस्तावेजों की जप्ती की जावे।पुलिस महानिरीक्षक द्वारा बैठक में अनियमित वित्तीय कंपनियों के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों की समीक्षा अंतर्गत अनियमित कंपनियों के फरार संचालकों और पदाधिकारियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित करने जिलों के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया साथ ही जिन प्रकरणों में संपत्ति का चिन्हांकन किया जाना है, ऐसे प्रकरणों में राज्य के भीतर एवं राज्य के बाहर स्थित अचल संपत्तियों का शीघ्र चिन्हांकन करने निर्देशित किया गया। अनियमित वित्तीय कंपनियों के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों में अंतरिम कुर्की, अंतिम कुर्की, नीलामी और निवेशकों की धन वापसी की नियमित समीक्षा किये जाने तथा चिन्हांकित संपत्ति की कुर्की के लिये यथाशीघ्र कार्यवाही कराये जाने साथ ही जिन प्रकरणों में आर.ओ.सी. (रजिस्टर्ड ऑफ कंपनीज) प्राप्त नहीं की गई है उनका आर.ओ.सी. प्राप्त कर आर.ओ.सी. के आधार पर संचालक/पदाधिकारियों का नाम प्रकरणों में जोड़े जाने पर एवं फरार आरोपियों का शीघ्र लुकआउट सर्कुलर जारी कराये जाने पर विशेष जोर दिया गया। कलेक्टर कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों के शीघ्र निराकरण के लिये संबंधित जिले के कलेक्टर से मॉनिटरिंग सेल की बैठक में चर्चा कर आगामी कार्यवाही पूर्ण किये जाने निर्देशित किया गया। अन्य राज्यों व जेलों में निरूद्ध अनियमित वित्तीय कंपनियों के संचालक और पदाधिकारियों की गिरफ्तारी हेतु शीघ्र नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण किये जाने एवं ऐसे आरोपियों की गिरफ्तारी में किसी प्रकार कोई समस्या आ रही हो तो माननीय न्यायाधीश के साथ होने वाली मॉनिटरिंग सेल की बैठक में इन समस्याओं के संबंध में चर्चा कर निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार सभी जिलों में दिनांक 01.06.2023 से 30.06.2023 तक गुम बच्चों की बरामदगी हेतु ‘ऑपरेशन मुस्कान’ चलाया जा रहा है, इसके तहत जिलों में विशेष टीम गठित कर अधिक-से-अधिक गुम बच्चों की बरामदगी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गये। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत पुलिस की क्षेत्र में प्रभावी उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा आम जनजीवन को प्रभावित करने वाले तत्वों एवं संदिग्ध आचरण व अवांछित व्यक्तियों पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही किये जाने निर्देशित किया गया। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा इस बात पर विशेष ज़ोर दिया गया कि क्षेत्र में किसी प्रकार से कानून-व्यवस्था की स्थिति निर्मित न हो तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करने वाले अवॉंछित तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही की जावे। आगामी चुनाव के संबंध में वरिष्ठ कार्यालयों से जारी दिशा-निर्देशों अनुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया।समीक्षा बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा विजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ आशुतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री चंद्रमोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक कोरबा यू. उदय किरण, पुलिस अधीक्षक सक्ती एम.आर.आहिरे, पुलिस अधीक्षक गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही योगेश कुमार पटेल, अति.पुलिस अधीक्षक पुमनि. कार्यालय दीपमाला कश्यप, अति.पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संजय महादेवा, अति.पुलिस अधीक्षक गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही अर्चना झा, अति.पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) बिलासपुर राहुल देव शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक पुमनि. कार्यालय श्रीमती माया असवाल एवं संयुक्त संचालक अभियोजन बिलासपुर माखनलाल पाण्डेय, उप संचालक अभियोजन बिलासपुर श्याम लाल पटेल, उप संचालक अभियोजन कोरबा ए.बी. गुरू, उप संचालक अभियोजन रायगढ़ वेदप्रकाश पटेल, सहायक लोक अभियोजन अधिकारी मुंगेली श्रीमती गीता सिंह, सहायक लोक अभियोजन अधिकारी सक्ती श्री अरविंद जायसवाल उपस्थित रहे।
  • अनाथालाय में बच्चों से मारपीट मामले में कार्रवाई...जिला बाल संरक्षण अधिकारी बर्खास्त..!!

    कांकेर। कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला द्वारा जिला बाल संरक्षण अधिकारी (संविदा) रीना लारिया की सेवा समाप्त कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि प्रतिज्ञा विकास संस्थान दुर्ग द्वारा जिला मुख्यालय कांकेर में संचालित विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण संस्था के विरुद्ध बच्चों के साथ यातना एवं दुर्व्यवहार की शिकायत पाये जाने पर संचालनालय, महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 04 जून 2023 को दत्तक ग्रहण अभिकरण का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में संस्था के विरुद्ध प्राप्त शिकायत की पुष्टि हुई है। 

    घटना के संबंध में जांच दल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में रीना लारिया के कथन अनुसार विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण संस्था में बच्चों के साथ हुए दुर्व्यवहार की जानकारी होने की स्वीकारोक्ति है। उसके बावजूद भी कार्रवाई हेतु वरिष्ठतम अधिकारियों को सूचित नहीं करना उसके पदीय दायित्वों को स्पष्ट रूप से परिलक्षित करता है। घटना के संबंध में जारी कारण बताओ नोटिस के जवाब में रीना लारिया द्वारा प्रस्तुत जवाब समाधान कारक नहीं पाया गया एवं उनके द्वारा कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरती गई।जिला बाल संरक्षण अधिकारी रीना लारिया (संविदा) के विरुद्ध 30 मई 2023 को भी एक शिकायत प्राप्त हुई थी। इस सम्बन्ध में 05 जून 2023 को कार्यालय मुख्यमंत्री निवास, छत्तीसगढ़ शासन से भी जांच हेतु पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें वर्णित शिकायत अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग के पूर्व कर्मचारी (संविदा) द्वारा तत्कालीन पद से त्याग पत्र देने के बाद भी वर्ष 2022-23  का कार्यालयीन  रोकड़-बही का संधारण किया गया है। शिकायत के सन्दर्भ में कलेक्टर कार्यालय द्वारा जांच समिति बनाई गई थी। समिति से प्राप्त जांच प्रतिवेदन में रीना लारिया एवं पूर्व कर्मचारी (संविदा) द्वारा दिये गये कथनों से शिकायत की पुष्टि होती है। उपरोक्त कारणों से रीना लारिया, जिला बाल संरक्षण अधिकारी (संविदा) की सेवा कलेक्टर द्वारा समाप्त कर दी गई है।