State News
  • गजराज के आतंक से रतजगा करने को मजबूर ग्रामीण...हाथियों से बचने किसानों ने अपने खेतों में लगाई आग

    कोरबा. कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज के पचरा गांव में हाथियों को खदेड़ने के लिए किसानों ने अपने ही खेत में आग लगा दी. फसल लेने के बाद किसानों ने पलारी में आग लगाई. हाथियों से बचने के लिए ग्रामीणों ने ये कदम उठाया है. इलाके में 30 से ज्यादा हाथियों का दल विचरण कर रहा है. इस बीच हाथियों ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया है. अब हाथियों से बचने के लिये ग्रामीण रातजगा करने को मजबूर हैं.

  • राशन कार्ड धारको के लिए बड़ी खबर, घर के सभी सदस्यों का आज ही करा ले ई-केवाईसी, नहीं तो कट जायेगा आपका नाम...जाने क्या है अंतिम तिथि…!!

    बेमेतरा। शासन के निर्देशानुसार एक राष्ट्र एक राशनकार्ड योजना अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के हितग्राहियों का 100 प्रतिशत ई केवाईसी की कार्यवाही 30 जून 2023 तक पूर्ण कराया जाना अनिवार्य है। एक राष्ट्र एक राशनकार्ड योजना के पूर्ण क्रियान्वयन हेतु सभी राशनकार्ड हितग्राहियों की आधार की जानकारी प्रमाणीकृत होना आवश्यक है। राशनकार्ड में हितग्राहियों की आधार की जानकारी गलत दर्ज होने अथवा आधार की जानकारी प्रमाणीकृत नहीं होने के कारण आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न वितरण में समस्या बनी रहती है अतः विभागीय डेटाबेस में जिन हितग्राहियों का आधार दर्ज है उनके आधार की जानकारी का प्रमाणीकरण ई केवाईसी के माध्यम से किया जाना अनिवार्य है।अतः जिले के शासकीय उचित मूल्य दुकानों को प्रदाय किये गये ई-पॉस उपकरण में ई केवाईसी की सुविधा उपलब्ध है जो कि पूर्णतः निःशुल्क है ई केवाईसी की कार्यवाही हेतु राशनकार्डधारी मुखिया एवं राशनकार्ड में दर्ज सभी सदस्य अपने-अपने आधार के साथ शासकीय उचित मूल्य दुकान में जाकर ई केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण करा सकते हैं।

    जिले में 2 लाख 57 हजार 744 राशनकार्ड प्रचलित है, जिसमें 9 लाख 19 हजार 324 सदस्य है जिनमें से 34 हजार 979 सदस्यों का ई केवाईसी पूर्ण कर लिया गया है। जिले के शेष राशनकार्ड हितग्राहियों से अपील किया गया है किs 30 जून 2023 के पूर्व अपने एवं राशनकार्ड में दर्ज सभी सदस्यों का ई केवाईसी निकटतम शासकीय उचित मूल्य दुकान में उपलब्ध ई-पॉस उपकरण में शीघ्र दर्ज करवाऐं जिससे एक राष्ट्र एक राशनकार्ड योजना का समुचित लाभ हितग्राहियों तक पहुंच सके।

  • ईनामी नक्सली सहित दो नक्सलियों ने किया सरेंडर...पुनर्वास नीति के तहत दी जाएगी सुविधाएं…

    सुकमा। जिले में एक लाख रुपये के ईनामी नक्सली समेत दो नक्सलियों ने गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया। अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की दूसरी बटालियन के अधिकारियों के सामने अमानवीय और खोखली माओवादी विचारधारा से निराशा का हवाला देते हुए सरेंडर किया है।पुलिस ने उनकी पहचान माओवादियों की सांस्कृतिक शाखा चेतना नाट्य मंडली (सीएनएम) के कमांडर वेट्टी राजा और मिलिशिया सदस्य रवा सोमा के रूप में की है। राजा पर एक लाख रुपये का इनाम था। दोनों ने पुलिस को बताया कि वे नक्सलियों के लिए जिला पुलिस के पुनर्वास अभियान ‘पूना नार्काेम’ से भी प्रभावित थे। पुलिस ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

  • छत्तीसगढ़ में नहीं थम रही पानी की बर्बादी...अब इस अफसर फिर बहा दिए हजारों लीटर पानी...जानिए क्या है पूरा मामला

    जांजगीर चांपा. छत्तीसगढ़ में पानी की बर्बादी का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. जैसे-जैसे भीषण गर्मी बढ़ती जा रही है वैसे ही अधिकारी पानी की बर्बादी करने में जुटे हैं. पहले मोबाइल ढूंढ़ने फूड अफसर ने डेम से पानी बहाया तो कहीं मछली पकड़ने के लिए पानी बहाया. राजनांदगांव में तस्करों ने भी नदी से रेत निकालने लाखों लीटर पानी बहा दिया. अब जांजगीर चांपा में नगर पालिका ने स्विमिंग पुल के पानी की सफाई के नाम पर 19 हजार लीटर पानी को पंप लगाकर बहा दिया.नगर पालिका द्वारा 7 साल से बनाए जा रहे स्विमिंग पुल की सुध लेने अधिकारियों को इस भीषण गर्मी में याद आ रहे हैं. यह मामला अधिकारियों की मनमानी को बता रहा है.जांजगीर चाम्पा जिले में नगर पालिका द्वारा 2016 से स्विमिंग पुल का निर्माण कराया जा रहा है. 1 करोड़ 82 लाख की लागत से बन रहे इस स्विमिंग पुल को बनाने के लिए 2018 का समय तय किया गया, लेकिन ठेकेदार के सांठगाठ और गलत नक्शा के कारण 2020 तक एक्सटेंशन दिया गया और फिर तकनीकी खामियों का बहाना बनाकर स्विमिंग पुल का निर्माण 2023 तक पूरा नहीं किया जा सका है.

    स्विमिंग निर्माण में बंदरबाट करने का आरोप

    इस मामले में सीएमओ चंदन शर्मा ने कहा, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश के बाद स्विमिंग पुल का काम शुरु करने के लिए आनन फानन में स्विमिंग पुल में रखे खराब पानी को बाहर फेंककर क्लोरिन से सफाई करने का दावा किया जा रहा है.
    नगर पालिका द्वारा 7 साल से स्विमिंग पुल बनाया जा रहा है. स्विमिंग पुल के निर्माण में करोडों रुपए बहाने के बाद अब नगर पालिका द्वारा इस भीषण गर्मी में पानी बहाने के मामले में नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष ने आड़े हाथ लिया. उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदार पर स्विमिंग निर्माण में बंदरबाट करने का आरोप लगाया है.

    अधिकांश वार्ड पानी की समस्या से जूझ रहा : नेता प्रतिपक्ष

    इस मामले में नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष आशुतोष गोश्वामी ने कहा, जांजगीर नैला नगर पालिका के अधिकांश वार्ड इन दिनों पानी की समस्या से जूझ रहा है और सडक किनारे लगे पेड़ पौधे पानी की कमी के कारण सुख गए हैं, लेकिन नगर पालिका द्वारा स्विमिंग पुल के लाखों लीटर पानी बहाना अधिकारियों की लापरवाही को ही प्रदर्शित कर रहा है.

  • राष्ट्रीय रामायण महोत्सव: मंत्री अमरजीत भगत ने गाया लोकगीत, दिलीप षडंगी ने दी हनुमान चालीसा की प्रस्तुति

    रायगढ़। रायगढ़ में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के दूसरे संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत एवं स्कूल मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

    इस अवसर पर लोकगायक दिलीप षडंगी ने अपनी टीम के साथ हनुमान चालीसा की प्रस्तुति दी। महोत्सव में उपस्थित सभी लोगों ने तालियों की थाप के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस अवसर पर मंत्री अमरजीत भगत ने महोत्सव में उपस्थित दर्शकों को सम्बोधित करते हुए स्वयं स्वागत लोकगीत गाया।

    राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के दूसरे दिन रामायण की विविधरंगी प्रस्तुतियां जारी है। आज कार्यक्रम की शुरुआत झारखंड से आए कलाकार दल की प्रस्तुति के साथ हुई। झारखंड के कलाकारों द्वारा अरण्यकांड पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। सीता हरण प्रसंग और राम द्वारा शबरी के झूठे बेर खाने के प्रसंग का मनमोहक प्रस्तुतिकरण हो रहा है।

  • महिला अपराध में बिलासपुर सिविललाइन पुलिस ने आरोपी अजय यादव आरक्षक को अयोध्या (up)से  किया गिरफ्तार
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर आरोपी - अजय यादव पिता श्रीराम यादव उम्र 27 वर्ष पता ऑनका सराय हरखु थाना बक्शा जिला जौनपुर हाल मुकाम अयोध्या उत्तर प्रदेश... बिलासपुर- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया युवती थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि प्रार्थीया की आरोपी अजय यादव के साथ इंस्टाग्राम में दोस्ती हुई... आरोपी मिलने बिलासपुर आया और प्रार्थीया के साथ शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध स्थापित किया उसके बाद आरोपी ने प्रार्थीया को लखनऊ बुलाया, 1 माह तक होटल में रखा और वहा भी शारीरिक संबंध स्थापित किया उसके बाद जब आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया तो प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया... दौरान विवेचना प्रार्थीया का कथन महिला अधिकारी और न्यायालय के समक्ष कराया गया है,बाद आरोपी के मोबाइल बंद कर दिया था,आरोपी का पता तलाश हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जैसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन बिलासपुर श्री संदीप पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस टीम रवाना किया गया था, लोकेशन के आधार पर आरोपी अजय यादव को पुलिस लाइन अयोध्या उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया गया,आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा... कार्यवाही में थाना प्रभारी परिवेश तिवारी, उप निरीक्षक अजहर उद्दीन, खरे ,प्रधान आरक्षक हरप्रसाद डहरिया आरक्षक भागीरथी गेदले का महत्तवपूर्ण योगदान रहा...
  • 16 साल की रेप पीड़िता के भ्रूण का होगा DNA...हाईकोर्ट ने अबॉर्शन की दी अनुमति

    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने अपने महत्वपूर्ण आदेश में एक 16 साल की प्रेग्नेंट छात्रा का अबॉर्शन कराने का आदेश दिया है। कोर्ट ने भ्रूण का DNA कराने को भी कहा है। मामला अविभाजित राजनांदगांव जिले का है।

    खैरागढ़, छुईखदान, गंडई जिले के दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली रेप पीड़िता छात्रा गर्भवती हो गई है। उसके पिता ने टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी अधिनियम की धारा 3 और नियम 9 के तहत अपनी बेटी का अबॉर्शन कराने के लिए हाईकोर्ट में एडवोकेट समीर सिंह और रितेश वर्मा के माध्यम से याचिका दायर की। इसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए अपनी बेटी की बेहतर जीवन जीने के लिए उसका अबॉर्शन कराने की अनुमति मांगी।

    इस केस की पिछली सुनवाई के दौरान जस्टिस एनके व्यास ने राजनांदगांव के सीएमएचओ को छात्रा का मेडिकल बोर्ड से जांच कराने और रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा था। कोर्ट के आदेश पर छात्रा का मेडिकल बोर्ड ने जांच के बाद रिपोर्ट पेश किया। मेडिकल रिपोर्ट में डॉक्टरों की टीम ने कोर्ट को बताया कि किसी भी गर्भवती लड़की या महिला का अबॉर्शन 25 हफ्ते के भीतर किया जा सकता है। इससे गर्भवती की जान का खतरा नहीं रहता।

    मामले की सुनवाई जस्टिस राकेश मोहन पांडेय के वेकेशन कोर्ट में सोमवार को हुई। इस दौरान याचिकाकर्ता के एडवोकेट ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला दिया और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अबॉर्शन कराने की अनुमति मांगी। सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने गर्भवती नाबालिग छात्रा का 2 जून यानी आज अबॉर्शन कराने का आदेश सीएमएचओ राजनांदगांव को दिया है। साथ ही उसके भ्रूण को डीएनए टेस्ट कराने के लिए सुरक्षित रखने का आदेश दिया है।

  • 76 करदाताओं का चेक हुआ बाउंस, 27 पहुंचे कैश लेकर, 49 को मिला 3 दिन का समय
    भिलाई नगर। नगर निगम भिलाई क्षेत्र के 76 करदाताओं ने टैक्स जमा करने के रुप में चेक से पेमेंट किया था लेकिन उनका चेक बाउंउ हो गया। निगम ने सभी को नोटिस जारी किया और 27 लोग कैश के रुप में टैक्स जमा किया, लेकिन 49 करदाताओं ने अभी तक टैक्स जमा नहीं किया, उन्हें अब 3 दिन का और मौका दिया है, अगर इस दौरान भी वे टैक्स जमा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया जाएगा। भिलाई निगम में टैक्स जमा करने के लिए 76 करदाताओं ने चेक का उपयोग किया, परंतु खाता में पर्याप्त बैलेंस नहीं होने के चलते निगम के खाते में इस राशि का आहरण नहीं किया जा सका। ऐसे सभी करदाताओं को निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर नोटिस जारी किया गया था। इनमें से 27 लोगों ने निगम कार्यालय पहुंचकर कैश में टैक्स जमा लेकिन 49 लोगों ने अभी तक टैक्स जमा नहीं किया हैं, उन्हें 3 दिन का और मौका दिया है इसके बाद सोमवार को इनके खिलाफ एफआईआर की रिपोर्ट दर्ज करवाया जाएगा। जारी सूची के मुताबिक सुनीता यादव, जय शेखरन, अनिल कुमार, संजीव विश्वकर्मा, श्यामाचरण पांडे, सुनीता यादव, ममता निर्मलकर, पवन कुमार चौधरी, खजाना सिंह, गणेश लाल दास गुप्ता, गायत्री सिंह, फत्तू, भावना जैन, अशोक कुमार गुप्ता, सोमनाथ गुप्ता, रविंद्र सिंह कुशवाहा, आशा यादव कौशल, भावना जैन, वेंकटेश्वरलू, रवेंद्र सिंह कुशवाहा, राजेश अग्रवाल, मुरलीधर, रमजान खान, कामिनी वर्मा, ठाकुर सिंह, रविंद्र सिंह कुशवाहा, अशोक अग्रवाल, तेजू बाई जैन एवं मेघा जैन, आशा देवी, अजय चौहान, मंजीत सिंह बग्गा, वीरेंद्र कुमार वर्मा, मंजू जयसवाल, सर्बिजत सिंह, मंजू जयसवाल, हिंसा राम वर्मा, अलका नंदा, शेखलाल अशरफी, सरोज साहनी, उपकार सिंह, कमलादेवी गणेशनी, पैवहरी शरण सिंघानी, नवल दास मानिकपुरी, श्यामलाल, नजमा खातून, सुमा पाल के द्वारा राशि निगम कोष में जमा नहीं की गई है।
  • दंतेवाड़ा के तीन टीचरों का दल चढ़ा एवरेस्ट बेस कैंप
    दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा के तीन शिक्षकों की टीम ने माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप की ऊंचाई 5364 मीटर चढ़ाई सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। बेस कैंप तक पहुंचने वाली दंतेवाड़ा जिले की यह पहली टीम है। इस टीम में कमल किशोरक्त देवेद्र सोनी व सुजीत सिंह चौहान है। दंतेवाड़ा लौटने के बाद शिक्षकों ने बताया कि पिछले दो वर्षों से एवरेस्ट के बेस कैंप ट्रैक की तैयारी करते हुए ट्रैकिंग को सफलतापूर्वक पूरा किया। शिक्षक कमल किशोर, सुजीत चौहान, देवेन्द्र ने बताया माउंट एवरेस्ट को किताबों में पढऩे, वीडियो और फोटो देखना अलग बात है, लेकिन यहां तक पहुंचने वाला अनुभव बहुत ही रोमांचकारी है। यह कठिन था लेकिन हम सभी ने शिखर पर पहुंचने के लिए दृढ़ निश्चय किया था कि किसी दिन, हम सभी एवरेस्ट फतह करेंगे। उबड़-खाबड़ और ठंडे इलाकों से गुजरते हुए ट्रैक को आठ दिनों में पूरा किया। उन्होंने बताया कि तेनजिंग हिलेरी लूकला एयरपोर्ट पर लैंड करते ही सफर का रोमांच शुरू हो जाता है, जो एवरेस्ट बेस कैंप पहुंचने तक जारी रहता है। हालांकि, दल के सामने पथरीला रास्ता और हाड़ कंपा देने वाली ठंड, अधिक ऊंचाई पर आक्सीजन की कमी जैसी कई चुनौतियां सामने आई, लेकिन दंतेवाड़ा के इन तीन शिक्षकों ने अपने बुलंद हौंसलों से बेस कैंप का सफर सफलतापूवर्क पूरा किया।
  • गूगल व चमत्कारी बाबाओं के फेर में लोग आज अपना विवेक खो बैठे हैं-दीदी मां मंदाकिनी
    भगवान के नाम का दुरुपयोग हो ही नहीं सकता,वे अपने आप में परिपूर्ण है 0-अनुसरण करने से पहले जान तो लें कि वास्तविकता क्या है ? रायपुर। गूगल व चमत्कारी बाबाओं के फेर में लोग आज अपना विवेक खो बैठे हैं,किसी वक्ता ने कहा और आपने उसे मान लिया। न तो आपने इसे स्वीकार किया और न ही छोड़ा, इससे आपका विवेक कहां जागृति हुआ?  इसका मतलब यह है कि आपकी जो श्रद्धा है वह वास्तविक न होकर अन्धश्रद्धा में चली गई है। बिना विवेक के किया गया कार्य कभी सफल नहीं होता है क्योंकि यहां तो नॉलेज का युग चल रहा है। कथित जानकारी तो आपको चारों ओर से मिल जाएगाी इसमें सबसे बड़ा काम गूगल बाबा का है,जिसमें कुछ भी सर्च मारो सब मिल जाता है। इसीलिए श्रीरामकिंकरजी महाराज ने कथा के माध्यम से यह बताया कि पहले सुने,समझें ,आत्मसात करें फिर विवेक को जागृत कर अपने कार्य का चयन करें। मानस मर्मज्ञ दीदी मां मंदाकिनी ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास महाराज ने जब रामचरित मानस का निर्माण किया तो इससे बड़ा चमत्कार और क्या हो सकता है। यह सिर्फ राम की कथा नहीं है यह आपकी और हमारे जीवन की कथा है। दर्पण किसी युग विशेष को नहीं दिखाता है उसका काम यह है कि वह तत्कालिक घटनाओं को दिखाता है। यदि रामचरित मानस दर्पण है तो जो भी मानस पढ़ेगा तो उसे अपने आप भगवान राम का दर्शन हो जाएगा। पर उसे देखने के लिए दृष्टि चाहिए और दृष्टि कौन दे सकता है संत। अगर संतों के माध्यम से हमें पूर्ण दृष्टि प्राप्त हो जाए तो इन दिव्य -अमरग्रंथों में छिपा हुआ संदेश है उसे आत्मसात करके लाभान्वित हो सकते है। प्रभु की लीलाएं शाश्वत है,प्रभु के अवतरण का उद्देश्य है मानव जीवन को श्रृंगारित करना। सुख- दुख और पीड़ा से व्यक्ति बचना चाहता है उसको प्रभु ने अपनी लीला के द्वारा बताया है। महत्वपूर्ण यह है कि पहले हम उन लीलाओं को समझे, तब तो उनका दर्शन करेंगे। यदि हम यही चाहेंगे कि बिना कुछ करें हमें सबकुछ मिल जाए, इसका उदाहरण देते हुए दीदी माँ ने कहा कि अगर बच्चा साल भर न पढ़ें और बेलपत्र लगाकर उसे शिवजी में चिपका दे तो वह परीक्षा में अव्वल नंबर लेकर पास हो जाएगा। ठीक यह बहुत अच्छी बात है, हम उस बाबा की कही बातों का खंडन नहीं करना चाहते। पर हमारे जीतने भी ऋषि मुनि थे और ुउन्हो जो यह सब ग्रंथ लिखा क्या वह झूठ है? भगवान कृष्ण और राम ने चार मार्ग बताए अर्थ, काम, धर्म और मोक्ष। अर्थ को पाने का अधिकार हम सबको है पर उसे किस तरह से अर्जित करना है यह पद्धति हमें जानना आवश्यक है क्योंकि लक्ष्य ही महत्वपूर्ण नहीं है मार्ग की भी जरुरत पड़ती है। धर्म मार्ग पर चलकर आप अपने किसी भी काम को पूर्ण करें यह तो शास्त्रीय पद्धति हुई। अधर्म मार्ग से भी उनकी इच्छाएं पूरी हो इसलिए व्यक्ति चमत्कारी बाबाओं  के पास जा रहे है जो कहते कि ऐसा हो जाएगा, वैसा हो जाएगा। लाखों की संख्या में लोग इन बाबाओं  के पास एकत्रित हो रहे है और वह यह समझ रहे है कि उनका समाधान हो रहा है, पर यह स्थायी समाधान नहीं है। इस तरह के कार्य से उन पर जो प्रभाव पड़ता है उससे अन्धश्रद्धा आ जाती है और यह साधु-संत ऐसे ही है। इसलिए हमारे गुरुदेव ने बताया है कि व्यक्ति के सामने सही और गलत दोनों मार्ग को रखें। भगवान के नाम का दुरुपयोग हो ही नहीं सकता- आप कोई भी कार्य करें, लेकिन भगवान के नाम का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। भगवान का नाम लेकर भी जो भी व्यक्ति राजनीति करता है तो वह स्वार्थ के कारण। राजनीति तो भगवान श्रीराम ने की थी, अगर वैसी राजनीति हम सीख लें तो सबका भला हो जाएगा। भगवान राम अपने आप में परिपूर्ण है इसलिए उनके नाम का दुरुपयोग कभी हो ही नहीं हो सकता, उनके नाम से केवल कल्याण के अलावा कुछ नहीं हो सकता। यह जो हमारी उदारता है सबको स्वीकार है, सबके प्रति श्रीराम का नाम होना चाहिए। अनुसरण करने से पहले जान तो लें कि वास्तविकता क्या है? किसी सिद्धांत को रट न ले सिद्धांत को अपने मूल में उतार लें। एक उदाहरण देते हुए दीदी माँ ने कहा कि पाश्चात्य देशों में लोग छोटे कपड़े क्यों पहनते है, इसका कारण यह है वहां साल में एक या दो महीने ही सूर्य देवता के दर्शन होते है इसलिए उन्हें पाने के लिए इस तरह के कपड़े पहते है। इसलिए देखा गया ह कि उन लोगों में कैल्शियम की कमी बहुत रहती है, इसके साथ ही वहां स्कीन कैंसर के मरीज भी अधिक पाए जाते है और जब सूर्य देव बाहर निकलते है तो उसे वह पाने के लिए आनंदित हो जाते है और उसे ग्रहण करने के लिए इस प्रकार के कपड़े पहनते हैं, यह वहां की संस्कृति नहीं है। लेकिन हमारे यहां के लोगों ने उसका यह अर्थ लिया कि वे जो पहन रहे है अंग प्रदर्शन के लिए फैशन कर रहे है। इसलिए बिना समझे हम किसी सिद्धांत को अपनाएंगे तो उसका दुष्प्रभाव होगा। हमारे सनातन धर्म का जो दृष्टिकोण है,जो पीढ़ी दर पीढ़ी चले आ रहा है,वह संदेश उन तक नहीं पहुंच पाया है। भगवान श्रीराम ने नहीं सिखाया कि अपना धर्म छोड़ें- आज जो धर्म परिवर्तन की बातें आ रही हैं चाहे वह किसी भी धर्म का हो क्या यह एक दिन की लीलिसता है, यह कितने सालों से चला आ रहा है। जिस जागरण की बात करतें हैं,यह जागरण तो पहले हो जाना चाहिए था। भगवान श्रीराम ने कहीं भी यह नहीं सिखाय कि अपने धर्म को छोड़कर दूसरा धर्म अपनाओ। उन्होंने शबरी के झूठे बेर भी खाए और केंवट की नांव में बैठकर वनवास को निकले। प्रभु श्रीराम ने उन्हीं का पक्ष लिया जो देहभाव से हट गया ,लेकिन हम इसके विपरीत होकर दूसरा पक्ष लेकर कार्य करने लग गए है। आज इतना बड़ा पतन हम समाज में देख रहे है कि दूरियां बनते जा रही है। इसमें सनातन धर्म या ऋषि मुनियों का कोई दोष नहीं है। व्यक्ति की त्रुटि के कारण आज समाज की यह स्थिति है। एक ऐसा वैश्विक धर्म होना चाहिए जिससे छोटे-छोटे समुदाय में बंट गए लोगों को एकत्रित किया जा सके। जिसमें एक ऐसा पात्र हो जो सबके लिए आदरणीय हो। इस पर हमें सामूहिक व खुला मंच लेकर चिंतन करना चाहिए कि यह दूरियां समाप्त कैसे करें। 
  • दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक सवार युवक को ट्रक ने रौंदा...मौके पर मौत

    महासमुंद। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। हादसा शुक्रवार सुबह नौ बजे तुमगांव थाना क्षेत्र में करणीकृपा पावर प्लांट के सामने की है।

    जहां एक बाइक सवार को पीछे से आ रहे ट्रक ने चपेट में ले लिया। जिससे दुपहिया सवार की मौके पर मौत हो गई। घटना का वीडियो प्लांट के सीसीटीवी में कैद हुआ। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

  • सिम और डोंगल सप्लाई करने के नाम पर रिलायंस जियो इंफोकॉम से 43 लाख की धोखाधड़ी
    रायपुर। टाटा प्रोजेक्ट्स और नोवा स्टील में सिम और डोंगल सप्लाई करने के नाम पर रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के साथ 43 लाख रूपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पंडरी-मोवा पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है। पंडरी मोवा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदलपुर में चल रहे टाटा प्रोजेक्ट्स और नोवा स्टील में सिम और डोंगल सप्लाई करने के नाम पर कंपनी के चैनल पार्टनर शुभ एसोसिएट के मालिक शुभ आडवाणी ने कई बड़ी कंपनियों के फर्जी दस्तावेज और ईमेल कर करीब 43 लाख रूपये कीमत के सिम और डोंगल लेकर फरार हो गया है। रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ने मोवा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है।