State News
  • नक्सलियों का आतंक जारी: लकड़ी लेने जंगल गए युवक को उतारा मौत के घाट, गांव में दहशत का माहौल

    CG News : नक्सलियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नक्सली ग्रामीण व जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में रहते है। इसी बीच नक्सलियों ( naxali) एक बार फिर एक युवक की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक लकड़ी लेने के लिए जंगल की ओर गया था। इसी दौरान नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया।

    मृतक की पहचान अवलम हड़मा के नाम से हुआ है। जानकारी के अनुसार घटना बीती रात की है। जहां अवलम हड़मा नाम के एक युवक ने जंगल की ओर लकड़ी लेने के लिए गया था। इसी दौरान नक्सलियों ने युवक को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद शव को गांव के नजदीक खेत में फेंक दिया।

    दंतेवाड़ा ( dantewada)में बड़ी घटना को अंजाम दिया था

    पिछले कुछ दिनों से नक्सली काफी सक्रीय दिखाई दे रहे है। इससे पहले दंतेवाड़ा में बड़ी घटना को अंजाम दिया था। बुधवार को नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे वाहनों के काफिले में शामिल एक वाहन को विस्फोट से उड़ा दिया। इस घटना में 10 पुलिसकर्मी समेत एक वाहन चालक शहीद हो गए।

  • CG ACCIDENT: अज्ञात वाहन की चपेट में आया बाइक सवार युवक, मौके पर हुई मौत….

    रायपुर/बेमेतरा। CG ACCIDENT: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. भीषण सड़क हादसे में एक की मौत हो गई. वहीं पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक बेमेतरा नेशनल हाईवे 30 पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई.

    CG ACCIDENT: बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं. युवक की लाश सडक पर बिछ गई. सड़क भी खून से लाल दिखी. राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि कलेक्टोरेट कार्यालय के पास घटना हुई है. मौके पर बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस पहुंची. जहां शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. अज्ञात वाहन की तलाश जारी है.

  • CG Crime: राजधानी में हुए हत्याकांड में आरोपियों को मिली उम्र कैद की सजा

    कोण्डागांव। CG Crime: गोलबाजार थाना क्षेत्र में तीन वर्ष पूर्व दिन दहाड़े युवक की हत्या करने वाले आरोपित को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार तिवारी की कोर्ट ने फैसला सुनाया। 12 अक्टूबर 2020 को चश्मा खरीदने के दौरान हुए विवाद में चाकू मारकर हत्या कर दी थी। लोक अभियोजक राजेंद्र कुमार जैन के अनुसार कोर्ट ने कोण्डागांव निवासी इरशाद अहमद की हत्या के आरोप में मोहसीन अली को सजा सुनाई है। आरोपी को 23 गवाहों के बयान के आधार पर कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। घटना दिनांक को इरशाद अपने दोस्तों के साथ इलेक्ट्रानिक सामान की खरीददारी करने रायपुर आया था।

    CG Crime: वापसी के दौरान इरशाद ने कार के अंदर बैठे-बैठे पोस्ट आफिस के पास सड़क में दुकान लगाकर चश्मा बेच रहे मोहसीन अली से कीमत पूछी। उसने चश्में की कीमत को सात सौ रुपये बताया। इरशाद यह कहते हुए आगे निकला कि सड़क छाप चश्में की कीमत सात सौ रुपये और आगे बढ़ा था कि चार-पांच लड़के इराशद की कार का पिछा करने लगे जिसके बाद उक्त हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।मामले पर पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को धर दबोचा था जिसके बाद कार्यवाही करते अब न्यायालय से आरोपियों को उम्र कैद की सजा हुई है।

  • CG NEWS : छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘ले शुरू हो गए मया के कहानी’ की टीम पहुची रायगढ़
    रायगढ़। CG NEWS : मोर छैया भुय, मया और हंस जन पगली फस जावे जैसी सुपर हिट फिल्म देने वाले फिल्म के निर्देशक सतीश जैन एक और नई प्रस्तुति ‘ले शुरू हो गए मया के कहानी’ ले कर रहे है यह फ़िल्म 5 मई को दर्शकों को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी,जिस के प्रमोशन के लिए सोमवार को मूवी की टीम रायगढ़ पहुंची एवं बताया कि दर्शकों को इस बार मूवी में कुछ नया और अलग देखने को मिलेगा। छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत में एक बड़ा नाम सतीश जैन अपनी नई फिल्म “ले शुरू होगी मैया की कहानी” में दर्शकों कुछ नया पन लाए जाने की बात कही ,और बताया कि इस मूवी में छत्तीसगढ़ के फेमस यूट्यूब कॉमेडियन अमलेश नागेश हमें लीड रोल करते हुए बड़े पर्दे पर नजर आएंगे इस फिल्म के कास्टिंग क्रिएटिव ढंग से कलाकारों को चुनकर लाया गई है जिनसे बात करते हुए पता चला की यह मूवी पारिवारिक ,कॉमेडी लव स्टोरी पर बेस्ट है जिसमे छत्तीसगढ़ के ग्रामीण परंपरा और संस्कृति को एक अलग ढंग से दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश फ़िल्म के कलाकरों ने की है छत्तीसगढ़ में 5 मई को लांच होने वाली इस फ़िल्म है ट्रेलर और गाने ने लॉन्च होने के बाद से काफी दर्शकों का दिल जीता रहा है।
  • अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर NSUI प्रदेश सचिव अहसन मेमन ने दी सबको बधाई… बोरे बासी खाकर किया श्रमिकों का सम्मान… बोले – बोरे-बासी हमारी छत्तीसगढ़िया संस्कृति का अहम हिस्सा है
    गरियाबंद NSUI के प्रदेश सचिव अहसन मेमन ने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर सभी श्रमिक भाई-बहनों को बधाई दी है। अहसन मेमन ने श्रमिकों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस लाखों मजदूरों के परिश्रम, दृढ़ निश्चय और निष्ठा का दिवस है। एक श्रमिक देश के निर्माण में बहुमूल्य भूमिका निभाता है और उसका देश के विकास में अहम योगदान होता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के सीधे साधे श्रमिकों और किसानों का मान बढ़ाने के लिए मजदूर दिवस के दिन लोगों से बोरे-बासी खाने की अपील की है। यह अपील लोगों को भावनात्मक और सांस्कृतिक रूप से जोड़ने का भी काम कर रही है। राज्य में छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक वैभव को पिछले चार सालों में नया क्षितिज मिला है। राज्य में मनाए जाने वाले ठेठ छत्तीसगढ़िया त्योहारों का मान बढ़ा है। मुख्यमंत्री निवास में तीजा, पोरा हरेली त्योहारों को मनाए जाने से लोगों में गर्व की अनुभूति हुई है। श्रमिकों के स्म्मान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों और श्रमिकों का मान बढ़ाने के लिए बोरे बासी तिहार की शुरुआत की,ये एक बेहतरीन पहल है -अहसन मेमन चिलचिलाती धूप और गर्मी में जब छत्तीसगढ़ का मेहनतकश श्रमिक और किसान खाने के लिए गमछा बिछाकर अपना डिब्बा खोलता है, तो उसमें पताल चटनी, गोंदली के साथ बोरे बासी जरुर देखने को मिलता है। पोषक तत्वों से भरपूर इस बोरे बासी से वैसे तो लोग परीचित थे पर इसे वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाने की अहम भूमिका छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने निभाई है। उन्हांेंने धमतरी जिले के कुरूद विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सभी श्रमिकों को रायपुर में आयोजित श्रम सम्मेलन के लिए न्यौता भी दिया है। इस अवसर पर अहसन मेमन ने अपने निवास में कांग्रेस साथियों के साथ बोरे बासी का आनंद लिया। उन्होंने कहा कि बोरे-बासी हमारी छत्तीसगढ़िया संस्कृति का अहम हिस्सा है। इसलिए मेरी आप सभी लोगों से अपील है कि बोरे बारी तिहार में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लीजिए। अपने परिवार जनों को प्रोत्साहित करिए कि वो बारे बासी का सेवन करें और अपने सेहत के साथ ही छत्तीसगढ़ की अमूल्य परंपरा को भी मजबूत बनाकर रखें। परंपरा को बचाने का सरकार कर रही प्रयास: NSUI के प्रदेश सचिव अहसन मेमन ने lबताया कि आज जनप्रतिनिधि के साथ बैठकर उन्होंने बोरे बासी खाया है. गरियाबंद में जनप्रतिनिधि कलेक्टर प्रभात मलिक पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने आज श्रम के स्म्मान में बोर बासी खाया और प्रदेश सरकार के साथ छत्तीसगढ़ की परंपरा को संजोये रखने का प्रयास कर रही है. इससे आने वाली पीढ़ी इन परम्पराओं को जीवंत रखेगी. छत्तीसगढ़ 1 मई को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के दिन बोरे बासी तिहार मनाया जा रहा है. आज पूरे छत्तीसगढ़ में लोग बोरे बासी तिहार मनाकर श्रमिकों और किसानों का मान बढ़ा रहे हैं.
  • नंद कुमार साय के उपेक्षा वाले आरोप का भारतीय जनता पार्टी ने दिया जवाब
    भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय ने भारतीय जनता पार्टी से किनारा कर कांग्रेस प्रवेश कर लिया नंदकुमार साय के कांग्रेस प्रवेश के बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने एक बयान जारी कर नंद कुमार साय के उपेक्षा वाले बयान पर पलटवार करते हुए जवाब दिया | पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि नंदकुमार साय हमारे काफी वरिष्ठ नेता रहे हैं, अगर पार्टी में उनकी उपेक्षा हुई है तो पहले वह विधायक रहे, फिर कोरबा रायगढ़ से सांसद रहे, चुनाव हारने के बाद उन्हें लोकसभा में लिया गया, अनुसूचित जनजाति आयोग का अध्यक्ष बनाया गया, केंद्रीय मंत्री का दर्जा दिया गया, संयुक्त मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष रहे, नेता प्रतिपक्ष रहे, उनकी उपेक्षा कैसे हो गई , पार्टी में जितना मिलना चाहिए था उससे ज्यादा दिया, उनके जाने से पार्टी में कोई क्षति नहीं होगी | वह अपने ही जिला पंचायत ग्राम पंचायत में बेटी को जीता कर नहीं ला सके |
  • श्रमिक दिवस पर हर आम और खास लोगों ने किया बोरे-बासी का सेवन पत्रकार मन्नू मानिकपुरी के 2 वर्ष पूर्ण किये  नाती ने खाया बोरे- बासी
    जनप्रतिनिधि, अधिकारियों ने बोरे-बासी खाकर श्रमिकों के प्रति जताया सम्मान अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर आज यहां बिलासपुर जिले में बोरे-बासी तिहार उत्साह के साथ मनाया गया। आम और खास सभी लोगों ने इस अवसर पर बोरे-बासी का सेवन कर श्रमिकों के साथ एकजुटता दिखाई और उनका सम्मान किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आव्हान पर श्रमिकों के सम्मान में आयोजित बोरे-बासी तिहार को लेकर जिले के नगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्साह का माहौल देखा गया। आज नगर निगम के मोपका गोठान में महापौर श्री रामशरण यादव, कमिश्नर डॉ. संजय अलंग, आईजी बी.एन.मीणा, कलेक्टर सौरभ कुमार और एसपी संतोष कुमार सिंह ने श्रमिकों और समूह की दीदियों के साथ सामूहिक रूप से छत्तीसगढ़िया संस्कृति के प्रमुख आहार बोरे-बासी का आनंद लिया। संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह ने भी मेहनतकश श्रमवीरों के सम्मान में बोरे-बासी का सेवन किया। उन्होंने इस अवसर पर श्रमिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी। सिंह ने कहा कि बोरे-बासी सम्पूर्ण भोजन है। यह स्वास्थ्यवर्द्धक होता है। स्व. लखीराम ऑडिटोरियम में महापौर श्री रामशरण यादव ने सफाई कामगारों के साथ बोरे-बासी का सामूहिक सेवन किया। उन्होंने कहा कि वास्तव में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति, रीति-रिवाज और खानपान को सहेजने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक, अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अभय नारायण राय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी बोरे-बासी का लुत्फ उठाया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान ने भी बोरे-बासी का स्वाद लिया। बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेन्द्र गहवई ने भी बोरे-बासी खाकर अपने दिन की शुरूआत की। *श्रमिक सदन में हजारों श्रमिकों ने मनाया बोरे-बासी तिहार -* बृहस्पति बाजार के समीप स्थित श्रमिक सदन में आज हजारों मेहनतकश श्रमिक बोरे-बासी तिहार में शामिल हुए। इस अवसर पर सभी ने बड़े उत्साह के साथ मिलकर बोरे-बासी का आनंद लिया। नगर पंचायतों में बोरे-बासी तिहार को लेकर उत्साह देखा गया। *ग्रामीणों ने भी लिया बोरे-बासी का आनंद -* ग्रामीण क्षेत्रों में भी ग्रामीणों ने बोरे-बासी का आनंद लिया। बिल्हा ब्लॉक के ग्राम धौरामुड़ा, तखतपुर के बेलपान, मस्तूरी के बेलटुकरी और कोटा ब्लॉक के करगीकला में सामूहिक रूप से बोरे-बासी का ग्रामीणों ने सेवन किया। सभी ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जुड़े खान-पान और व्यंजनों की पहचान बोरे-बासी के साथ टमाटर और आम की चटनी, चेचभाजी, प्याज और मिर्ची का स्वाद लिया। मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर
  • CG NEWS : इस क्षेत्र के युवाओं को नक्सलियों ने दी बड़ी चेतावनी, कहा…

    पखांजुर। नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। नक्सलियों ने जानकीनगर मार्ग और प्रतापपुर एरिया कमेटी के आस पास बैनर लगाया है। जिसमें नक्सलियों ने पुलिस वालो से सावधान रहने की अपील की है। साथ ही पुलिस के लालच में ना आने कि बात लिखी है।

    इस घटना के बाद से ही इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। यह पूरा मामला पखांजुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। आपको बता दे कि बीते दिनो नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ में एक बड़ी नक्सल घटना को अंजाम दिया था। जिसमें हमारे जवान शहीद हो गए थे।

  • श्रमवीरों के सम्मान में #बोरे_बासी खाना नहीं भूले-छत्तीसगढ़ आबकारी मंत्री

    क्योंकि दिल है छत्तीसगढ़िया.. आबकारी मंत्री श्री प्रदेश के बाहर हैं लेकिन श्रमवीरों के सम्मान में #बोरे_बासी खाना नहीं भूले। छत्तीसगढ़ आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने खाया बोरे-बासी, कहा- याद आती हैं वो बातें#BoreBasi

    क्योंकि दिल है छत्तीसगढ़िया..
    आबकारी मंत्री श्री प्रदेश के बाहर हैं लेकिन
    श्रमवीरों के सम्मान में #बोरे_बासी खाना नहीं भूले।#InternationalLabourDay#HamarBoreBaasi pic.twitter.com/9RL2BLLmRW

    — CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 1, 2023

    /span>

     

  • BREAKING NEWS : नक्सलियों और सुरक्षाबलों में जोरदार मुठभेड़, 3 नक्सली ढ़ेर, डीआईजी ने की पुष्टि

     पखांजूर -कांकेर जिले की सीमा से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में के जंगल में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस फायरिंग में 3 नक्सलियों के ढ़ेर होने की खबर है, मौके से तीन नक्सलियों के शव मिले हैं। सुरक्षाबलों को एक विश्वसनीय सूचना मिली थी कि पेरिमिली और अहेरी दलम माने राजाराम और पेरीमिली सशस्त्र चौकी के बीच केदमारा के वन क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं। सूचना के आधार पर जंगल क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाने के लिए प्राणहिता से दो C60 दलों को लॉन्च किया गया था। जब तलाशी अभियान चल रहा था, नक्सलियों द्वारा पार्टियों पर गोलीबारी की गई और लगभग 7 बजे गोलीबारी हुई है।

    तीन नक्सलियों के शव बरामद

    मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान के दौरान तीन नक्सलियों के शव हथियार और अन्य सामग्री के साथ बरामद किए गए हैं। शुरुआती जानकारी से पता चलता है कि मृतकों में से एक पेरिमिली दलम के कमांडर बिट्लू मदावी और अन्य दो शव पेरिमिली दलम के वासु और अहेरी दलम के श्रीकांत के हैं।

    प्रारंभिक जानकारी यह है कि वासु को पेरिमिली एलओएस के 2023 में डीवीसीएम के पद पर और श्रीकांत को उप के पद पर पदोन्नत किया गया था। बिट्लू मडावी इस साल 9 मार्च को छात्र साईनाथ नरोटे की हत्या के साथ-साथ फरवरी/मार्च 2023 में विसामुंडी और अलेंगा में सड़क निर्माण उपकरण की आगजनी की दो घटनाओं में मुख्य आरोपी था। इस इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

    गढ़चिरौली के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में हथियार सहित 3 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, गढ़चिरौली डीआईजी ने पुष्टि की है। नक्सलियों के शव व हथियार बरामद हुए हैं उनके नाम इस प्रकार हैं।

    1- बिटलू माडवी, कमांडर , पेरीमिली दलम
    2 -वासु , डीवीसीएम पेरीमिली दलम
    3- श्रीकांत , डिप्टी कमांडर अहेरी दलम

  •  फ्लाईओवर में हादसा, तेज़ रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को मारी ठोकर, आरक्षक की हुई मौत

    बिलासपुर। जिले में सड़क हादसे में बाइक सवार आरक्षक की मौत हो गई है. साथ ही एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस तहकीकात में जुट गई है.।

    जानकारी के अनुसार, महाराणा प्रताप चौक ब्रिज में अज्ञात वाहन ने आरक्षक को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। हादसा इतना भयानक था कि, मौके पर ही आरक्षक ने दम तोड़ दिया। आरक्षक सिविल लाइन थाने में पदस्थ था. सिविल लाइन पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।

    आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली

    रविवार की रात हुए हादसे के बाद उनके साथ काम करने वाले जवान ही मौके पर पहुंचे। साथ में काम करने वाले आरक्षक मनोज भी एकबारगी अपने दोस्त को नहीं पहचान सके। उनके पास मिले आइ कार्ड से पहचान होते ही सिविल लाइन थाने के जवान सकते में आ गए। कई जवान तत्काल ही मौके पर पहुंच गए। वहीं, सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली है।

  • छत्तीसगढ़ में चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा रद्द, ये बड़ी वजह आई सामने …

    दुर्ग। कथा प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा रद्द कर दी गई है। छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से कथा पंडाल के आस पास अव्यवस्था हो गई है, हर जगह पानी भराव हो गया है। यही वजह है कि पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा को रद्द करना पड़ा है। हालांकि बताया जा रहा है कि श्रोतागण टीवी के माध्यम से कथा का रसपान कर सकेंगे। लेकिन कथा पंडाल पर पहुंचे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    बता दें कि भिलाई के जयंती स्टेडियम में 26 अप्रैल से लेकर 1 मई तक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया था, लेकिन अचानक हुई इस बारिश ने कथा में खलल डाल दी है और श्रद्धालुओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग समेत कई जिलों में बीते कुछ दिनों से अचानक मौसम में बदलाव हो गया है और अप्रैल के मौसम में जब भीषण गर्मी पड़नी चाहिए उस मौसम में ताबड़तोड़ बारिश हो रही है।

    मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के रायगढ़, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगाँव, बस्तर, कोंडागाँव, दंतेवाड़ा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर तथा उससे लगे जिलों मे कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने, तेज अंधड़ चलने तथा एक-दो स्थानों पर ओला वृष्टि होने की संभावना है।

    प्रदेश के बिलासपुर, मुंगेली, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनंदगाँव, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर तथा उससे लगे जिलों में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने, तेज अंधड़ चलने तथा एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात होने तथा हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।