State News
  • भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साईं का भाजपा से इस्तीफा
    भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार साईं ने आज भारतीय जनता पार्टी के सभी पदों सहित सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है प्रदेश के आदिवासी नेता नंद कुमार साहनी इस्तीफा देने के जो कारण बताए हैं शब्दशहः प्रस्तुत हैं | _______________=_________ दिनांक 30.4.21 पत्र क्रमांक ·265 प्रति, श्री अरुण साव जी प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी छ.ग. राज्य कुशाभाऊ ठाकरे परिसर, रायपुर विषय-- भारतीय जनता पार्टी के अपनी प्राथमिक सदस्यता एवं सभी पदों से इस्तीफा देने बाबत्। महोदय, उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि भारतीय जनता पार्टी के गठन एवं अस्तिव में आने के प्रारंभ से लेकर आज पर्यन्त तक पार्टी द्वारा विभिन्न महत्त्वपूर्ण पदों एवं उत्तरादायित्व की जितनी भी जिम्मेदारी मुझे दी गई. उसे पूरे समर्पण एवं कर्तव्य परायणता के साथ मैने अपने उत्तरदायित्व एवं पदों का निर्वहन किया जिसके लिये में पार्टी का आभार व्यक्त करता हूँ, परन्तु पिछले कुछ वर्षों से भारतीय जनता पार्टी में मेरी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से मेरे विरूद्ध अपनी ही पार्टी के राजनीतिक प्रतिद्वंदियों द्वारा षड़यंत्रपूर्वक मिथ्या आरोप एवं अन्य गतिविधियों द्वारा लगातार मेरी गरिमा को ठेस पहुंचाया जा रहा है, जिससे में अत्यंत आहत महसूस कर रहा हूँ तथा बहुत गहराई से विचार करने के पश्चात् में भारतीय जनता पार्टी की अपनी प्राथमिक सदस्यता एवं अपने सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूँ। अतः मेरी इस्तीफा स्वीकार करने की कृपा करें। सधन्यवाद, (डॉ. नंदकुमार साय ) ३०.५. २०१३ CG 24 News Singhotra
  • जिला एवं सत्र न्यायालय में नवीन विस्तारित न्यायालय भवन, कक्ष का भूमि पूजन एवं शिलान्यास
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर बिलासपुर, 30 अप्रैल 2023/जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर बिलासपुर में नवीन विस्तारित न्यायालय भवन, अधिवक्ता कक्ष एवं अभियोजन कार्यालय भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास माननीय न्यायमूर्ति श्री संजय एस. अग्रवाल, न्यायधीश छ0ग0 उच्च न्यायालय एवं पोर्टफोलियो जज जिला बिलासपुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर माननीय न्यायमूर्ति श्री संजय एस. अग्रवाल द्वारा व्यक्त किया गया कि जिला न्यायालय परिसर बिलासपुर में नवीन विस्तारित न्यायालय भवन का निर्माण पूर्ण होने पर भविष्य में पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं को सुविधा होगी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माननीय न्यायमूर्ति संजय एस. अग्रवाल द्वारा कनिष्ठ अधिवक्ताओं को कानूनी विषयों का निरतंर अध्ययन करने तथा वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान करने तथा उनसे मार्गदर्शन लेने की बात पर जोर दिया गया। इस अवसर पर अशोक कुमार साहू, जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिलासपुर द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया तथा आभार प्रदर्शन संघरत्ना भतपहरी, विशेष न्यायधीश (एट्रोसिटी) बिलासपुर के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर माननीय न्यायमूर्ति सचिन सिंह राजपूत, न्यायाधीश छ0ग0 उच्च न्यायालय बिलासपुर, माननीय न्यायमूर्ति राकेश मोहन पाण्डेय, न्यायधीश छ0ग0 उच्च न्यायालय बिलासपुर, रमाशंकर प्रसाद, प्रधान न्यायधीश कुटुम्ब न्यायालय बिलासपुर, सौरभ कुमार, कलेक्टर बिलासपुर, संतोष कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, चन्द्रशेखर बाजपेयी, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ बिलासपुर, गोविन्द राम मिरी, वरिष्ठ अधिवक्ता बिलासपुर, जिला न्यायालय बिलासपुर में पदस्थ समस्त न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारी, विरेन्द्र प्रकाश गौरहा, लोक अभियोजक बिलासपुर, एस एल पटेल, उप संचालक लोक अभियोजन बिलासपुर सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।
  • CG ACCIDENT BREAKING : तेज रफ़्तार ट्रक और कार में भिड़ंत, डेढ़ साल की मासूम की दर्दनाक मौत, 5 की हालत गंभीर

    कवर्धा : CG ACCIDENT BREAKING : जिले में चिल्फी घाटी के पास दभीषण सड़क हादसा हो गया है. यहाँ राजाढार में एक तेज रफ़्तार ट्रक और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गया. हादसे में डेढ़ साल की मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. अन्य 5 की हालत गंभीर हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. यह मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है.

    जानकारी के अनुसार, रायपुर-जबलपुर NH 30 चिल्फी घाटी के आगे राजाढार में ट्रक और कार में जबरदस्त भिड़ंत हुआ है. हादसे में डेढ़ साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. बच्ची की मां सहित 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए बोडला के सामुदायिक स्वस्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है.

  • CG BREAKING NEWS : 1 लाख के इनामी नक्सली समेत दो नक्सिलयों ने किया सरेंडर

    सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में 1 लाख रुपये के इनामी सहित दो नक्सलियों ने सरेंडर किया है. दोनों नक्सलियों ने सुकमा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. पुलिस ने बताया कि दोनों नक्सली पिछले 5 से 6 साल से नक्सल संगठन से जुड़े थे. दोनों नक्सली कई घटनाओं में शामिल रह चुके हैं.

  • CG NEWS : छत्तीसगढ़ के इस अस्पताल में 90 दिनों में खमियाँ दूर नहीं, दुबारा किया गया सील

    बेमेतरा : CG NEWS : जिले में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बेमेतरा के बेरला ब्लॉक में साईं बाबा अस्पताल पर खमियाँ को दूर नहीं करने से दुबारा सील कर दिया गया है। बेरला में संचालित साईं बाबा अस्पताल को हॉस्पिटल का हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने निरीक्षण किया। जिसमें कई खामियां पाई गई। इसके बाद इस अस्पताल को सील कर दिया गया। नगर पंचायत और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से यह कार्यवाही की है। दूसरी बार साईं बाबा अस्पताल पर कार्यवाही हुई है।

    इन्हें भी पढ़ें :

    आपको बता दें कि इससे पहले 15 जुलाई 2022 को बेरला अस्पताल का निरीक्षण किया गया था। जिसमें कई कमियां पाई गई थी। संचालन नियम के विपरीत पाया गया था। जिसे लेकर अस्पताल को सील कर यहां सभी प्रकार के इलाज पर पाबंदी लगा दी गई थी.।इस मामले में अस्पताल प्रबंधन ने 18 अगस्त 2022 को नोटिस का जवाब दिया था। जिसके 90 दिन बाद अस्पताल को खोला गया था।अस्पताल के खुलने के बाद यहां नर्सिंग होम एक्ट के पालन की बात कही गई थी लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा था।

    इस कारण अस्पताल किया गया सील 

    एक बार फिर 29 अप्रैल को अस्पताल के खिलाफ शिकायत की गई। लोगों की तरफ से लगातार मिल रही शिकायत के बाद बेमेतरा जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग एवं नगर पंचायत की टीम ने साईं बाबा अस्पताल का निरीक्षण किया। इस डॉक्टर, स्टाफ नर्स जैसे कई खामियां पाई गई।  जिसके बाद इस अस्पताल को सील किया गया है।

  • प्रकाश मुनि से मिले माथुर, बंद कमरे में प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की, बड़े बदलाव का इशारा भी
    रायपुर। राजधानी में पिछले 3 दिन से प्रदेश के बीजेपी के छोटे-बड़े नेताओं ने बंद कमरों में बैठक की है। खासकर केदार कश्यप, ओपी चौधरी और पवन साय के साथ संगठन को लेकर माथुर ने गुप्त चर्चांएं की हैं। इसके बाद वक्त मिला तो माथुर सीधे पहुंचे कबीर पंथ के धर्म गुरु प्रकाश मुनि के पास। यहां माथुर के साथ प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, डॉ रमन, ओपी चौधरी, पवन साय मौजूद रहे। गुरु से आर्शीवाद के साथ बंद कमरे में सियासी चर्चाएं भी होने की बात सामने आई। सूत्रों की मानें तो ये मुलाकात OBC वर्ग को साधने की कवायद का एक बड़ा कदम है। पिछले चुनावों में OBC समुदाय के वोट ने तख्ता पलट में अहम भूमिका निभाई थी। प्रदेश प्रभारी बनाए जाने के बाद माथुर प्रदेश के किसी धर्म समुदाय के प्रमुख से पहली बार मिले। प्रकाश मुनि को पूजने वाले प्रदेश के ज्यादातर ओबीसी समुदाय के लोग हैं। जाहिर है गुरु के आर्शीवाद को पार्टी चुनावी वरदान के रूप में भी देखेगी। हालांकि कभी गुरू प्रकाश मुनि खुले तौर पर किसी पार्टी का समर्थन या विरोध नहीं करते, मगर चुनावों में इनके प्रभाव को ऐसे समझिए कि अमित शाह भी रायपुर में जब चुनावी दौरे पर आए तो इनका आर्शीवाद लेना नहीं भूले। बड़े BJP लीडर्स क्यों ले रहे प्रकाश मुनि का आर्शीवाद भाजपा के नेताओं ने चुनावी तैयारी के बीच गुरु का आर्शीवाद लिया है। अब जानिए कि प्रकाश मुनि का प्रकाश कितने बड़े वर्ग पर फैला है। प्रकाश मुनि कबीर पंथ के इस वक्त सबसे बड़े गुरु हैं। कबीर के विचारों और आदर्शों को मानने वाले इस समुदाय के छत्तीसगढ़ के लाखों परिवार प्रकाश मुनि को भगवान की तरह पूज्य मानते हैं। रायपुर के करीब दामाखेड़ा में कबीर पंथियों की तीर्थ स्थल है। दामाखेड़ा में ही आश्रम में प्रकाश मुनि रहते हैं। दामाखोड़ा को कबीरपंथियों के आस्था का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है। 96 लाख लोग कबीर पंथी से जुड़े हैं दामाखेड़ा में कबीर मठ की स्थापना 1903 में कबीरपंथ के 12वें गुरु अग्रनाम साहब ने की थी। माना जाता है कि देश में कुल 96 लाख लोग कबीर पंथी हैं। सभी प्रकाश मुनि का बेहद आदर करते हैं उनके प्रवचन सुनते हैं। पिछले विधानसभा चुनाव के वक्त प्रचार करने आए तबके भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी दामाखेड़ा जाकर प्रकाश मुनि के दर्शन किए थे। बड़े बदलाव की चर्चा ओम माथुर की इन बैठकों के बाद प्रदेश की भाजपा में संगठनात्मक और सियासी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। आने वाले दिनों मंे इनका एलान होगा। सरकार को घेरने भाजपा ने कुछ नए आंदोलन तय किए हैं, जून में बड़े प्रदर्शनों के साथ कांग्रेस के खिलाफ प्रचार किया जाएगा। भाजपा के कोर ग्रुप, चुनाव और घोषणा पत्र समिति में भी नेताओं को बदला जाएगा।
  • अटल आवास में हादसा, छज्जा गिरने से मचा हड़कंप
    कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले (KORBA NEWS) के पंप हाउस में अटल आवास का छज्जा गिर गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि हादसे के बाद आसपास के मकानों को खाली कराया गया है। कोरबा में पिछले एक हफ्ते से लगातार आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही है। कई इलाकों में ओले भी गिरे हैं, जिससे किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। इसी बीच पंप हाउस ब्लॉक 15 के वार्ड क्रमांक- 14 में अटल आवास (KORBA NEWS)  का छज्जा गिर गया। तेज आवास सुनकर आसपास के लोग डर गए। वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि जर्जर छज्जा गिर चुका है। स्थानीय लोगों ने कहा कि अटल आवास में कई समस्याएं हैं। अधिकतर मकान जर्जर हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं और कोई बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन बार-बार शिकायत करने के बावजूद नगर निगम इसे लेकर लापरवाह बना हुआ है।
  • CG BREAKING : NSUI ने जारी की विधानसभा अध्यक्षों की लिस्ट, जानिये किसको मिली कहां की कमान

    रायपुर। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय द्वारा विधानसभा अध्यक्षों की नियुक्ति जारी की गई है। जिसमें रायपुर दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष पद पर अंकित शर्मा, दुर्ग शहर विधानसभा अध्यक्ष पद पर विनीष साहू, दुर्ग ग्रामिण विधानसभा अध्यक्ष पद सुरेंद्र बाघमारे, वैशाली नगर विधानसभा अध्यक्ष पद पर अमोल वर्मा, संजारी बालोद विधानसभा अध्यक्ष पद पर राहुल निषाद, मस्तुरी विधानसभा अध्यक्ष पद पर विकास मधुकर, बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष पद पर सुजीत सिंह, तखतपुर विधानसभा अध्यक्ष पद पर सत्यम ताम्रकार, बेलतरा विधानसभा अध्यक्ष पद पर शुभम यादव, खल्लारी विधानसभा अध्यक्ष पद पर गुरदीप सिंह छाबरा, प्रतापपुर विधानसभा अध्यक्ष पद पर अतुल यादव को नियुक्त किया गया है।

    एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम आशा करते है- की आप कांग्रेस की विचारधारा हमारे माननीय नेतृत्व मल्लिकार्जुन खड़गे , सोनिया गांधी, राहुल गांधी के मार्गदर्शन एवं CM भूपेश बघेल, मोहन मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार द्वारा किये जाते रहे, जनहितकारी कार्यों को प्रदेश के अंतरिम छात्र तक पहुंचाकर संगठन को मजबूत करेंगे, और अपने कर्तव्यों व संगठन द्वारा प्रदान दायित्व का गरिमामयी रूप से निष्ठापूर्वक पालन करेंगे।

     

  • थाना तारबाहर व ACCU संयुक्त टीम की कार्यवाही नामी खाईवाल समेत 8 सटोरी गिरफ्तार
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर 60 लाख की सट्टा पट्टी समेत 51000 रुपए नगद 10 मोबाईल, 2 केलकुलेटर, 2 बाईक जुमला कीमती 250000₹ जप्त सट्टा मटका, कल्याण न्यू बांबे, भूतनाथ के ओपन, क्लोज, पत्ती नंबर पर सट्टा पट्टी लिखने वाले और खाईवाल गए जेल *गिरफ्तार आरोपी* 1 दीपक टेकवानी पिता स्व. श्री लक्षमण दास टेकवानी उम्र 55 वर्श सा. सिन्धी काॅलोनी कस्तुरबा नगर थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर। 2 दिलीप कुमार पिता घनश्याम दास उम्र 46 वर्श सा. रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर। 3 विक्की छाबडा पिता श्री पूरन लाल छाबडा उम्र 36 वर्श सा. राजकिशोर नगर थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर। 4 नरेश कुमार सचदेवा पिता श्री राजकुमार सचदेवा उम्र 42 वर्श सा. दीनदयाल काॅलोनी मंगला थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर। 5 मोहन कुमार ध्रुव पिता जनक राम ध्रुव उम्र 21 वर्श सा. डीपूपारा तारबाहर थाना तारबाहर जिला बिलासपुर। 6. लक्ष्य गिरी गोंस्वामी पिता पवन गोस्वामी उम्र 24 वर्श सा. एफ.सी.आई. रोड तारबाहर थाना तारबाहर जिला बिलासपुर। 7 शाहबाज अली पिता अनवर अली उम्र 23 वर्श सा. गुरू घांसीदास मंदिर के पास पुराना बस स्टैण्ड तारबाहर थाना तारबाहर जिला बिलासपुर। 8 सहनवाज खान पिता इलियास खान उम्र 23 वर्श सा. तारबाहर मस्जिद के पीछे थाना तारबाहर जिला बिलासपुर। जुआ, सट्टा मटका, आई.पी.एल. क्रिकेट मैच पर सट्टा खेलने, खेलाने और सहयोग करने वालों पर सख्त कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह (भा.पु.से.) द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस सिविल लाइन अधीक्षक श्री संदीप कुमार पटेल के निर्देशानुसार सट्टा खेलने और खिलाने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6,7 के अंतर्गत किया गया है, जिसमे सट्टा के अपराध में लिप्त लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तारबाहर मनोज नायक, ACCU प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव, SI मिलन, ASI मोतीलालसूर्यवंशी हैं, ASI अल्फांज टोप्पो, ASI भरत चंद्रवंशी, प्र आ पुहूप, सत्या पाटले, तरुण केशरवानी , संदीप शर्मा का योगदान रहा
  • अमीर भाजपा कार्यकर्ताओं के मजदूर कार्ड बनाकर किया था करोड़ों का घोटाला
    खिसयानी बिल्ली खम्भा नोचे, सुशील सन्नी अग्रवाल तीन-तीन मंजिला एवं उनके घरवाले सोने-चांदी से लदे रहते थे। कार में चलते थे उसके बाद भी उनका मजदूर कार्ड बनाकर अपने चहेते लोगों को करोड़ों का लाभ पहुंचाया छत्तीसगढ़ भवन एवं निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष, सुशील सन्नी अग्रवाल ने कहा कि पूर्व की भा.ज.पा सरकार द्वारा कर्मकार मंडल में संचालित योजनाओं में से मात्र 10 से 11 योजनाएं की क्रियान्वयित थे जिसमें भी भा.ज.पा. की सरकार द्वारा 30 से 40 प्रतिशत कमिशनखोरी रहता था। मंडल को ए.टी.एम. कार्ड की तरह उपयोग किया जाता था। भा.ज.पा. शासनकाल के पूर्व अध्यक्ष यह न भूले पूर्व कार्यकाल में किये गये 250 करोड़ की सायकल, सिलाई मशीन आदि खरीदी की जांच चल रही है। आवश्यक कार्यवाही हेतु फाईल तैयार है। कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में मंडल द्वारा वर्तमान में 28 योजनाएं संचालित की जा रही है। कांग्रेस की सरकार में केवल 4 वर्षां में ही 27 लाख से अधिक श्रमिक लाभांवित हुए हैं। वही पंजीकृत श्रमिकों के खाते में आर.टी.जी.एस. के माध्यम से सीधा लाभ पहुँचाया जा रहा है। पूर्व सरकार की तरह कमिशन लेकर वसूली नहीं किया जा रहा है। पूर्व के डा. रमन सरकार के कार्यकाल में भा.ज.पा. नेताओं के द्वारा अपने कार्यकर्ता जिनका मकान तीन-तीन मंजिला एवं उनके घरवाले सोने-चांदी से लदे रहते थे। कार में चलते थे उसके बाद भी उनका मजदूर कार्ड बनाकर अपने चहेते लोगों को करोड़ों का लाभ पहुंचाया आज वास्तविक रूप से जांच कराया जाकर उनका कार्ड निरस्त किया जा रहा है तो भा.ज.पा. के लोगों को पीड़ा हो रही है। 15 वर्षों तक सिर्फ अपने कार्यकर्ता और अपने चहेतों का मजदूर कार्ड बनाकर लाभ पहुंचाया और वास्तविक श्रमिकों का पंजीयन कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार आने के पश्चात् दे रहे हैं तो उनके पेट में दर्द हो रहा है। भा.ज.पा के शासनकाल में निर्माण श्रमिकों के मृत्यु हो जाने पर उनके आश्रितों को मात्र रू. 30 हजार दिया जाता था। जिसे कांग्रेस की भूपेश सरकार ने 01 लाख रू. किया है। और ये कहते हैं कि श्रमिकों का शोषण हो रहा है। भा.ज.पा. के 15 वर्षों के शासनकाल में मात्र 12 से 15 लाख श्रमिकों का ही पंजीयन किया गया था उसमें भी 75 से 80 प्रतिशत भा.ज.पा. के कार्यकर्ता थे। कांग्रेस की सरकार ने केवल 4 वर्षों में ही 9 लाख 50 हजार श्रमिकों का पंजीयन कर चुके हैं। पूर्व सरकार में निर्माण श्रमिक अपने पंजीयन के लिए च्वाईस सेंटरों के चक्कर काटते थे। कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार श्रमेव जयते एप लाकर, एप के माध्यम से 80 से 90 हजार निर्माण श्रमिकों ने घर बैठकर पंजीयन किये। इससे स्पष्ट है कि प्रदेश के निर्माण श्रमिकों में किसी भी प्रकार का रोष नहीं है जबकि मजदूरों में खुशी की लहर है। श्री अग्रवाल ने कहा कि पूर्व में श्रम कार्यालय भ्रष्टाचार से लिप्त रहता था जिसे कांग्रेस की सरकार ने व्याप्त भष्टाचार एवं कमिशन खोरी को समाप्त किया है तो मंडल के पूर्व अध्यक्ष एवं भा.ज.पा. के लोग भ्रष्टाचार की प्रकाष्ठा कह रहे हैं। CG 24 News
  • कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने कहा – समलैंगिक विवाह का प्रस्ताव उचित नहीं, सनातन धर्म को हो सकता है नुकसान, नक्सली हमला पर कही ये बात…

    भिलाई : Pt. Pradeep Mishra : शिव महापुराण की कथा करने पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) की भिलाई में श्री एकान्तेश्वर महादेव की कथा चल रही है। जिसका आज चौथा दिन है। हर दिन कथा स्थल जयंती स्टेडियम श्रद्धालुओं से पूर्णतः भरा रह रहा है। सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा के जरिए पंडित प्रदीप मिश्रा लोगों को महादेव की अराधना से जोड़ रहे हैं। उनके कथा आयोजनों में भारी भीड़ उमड़ती है। देश के कोने-कोने से लोग उन्हें सुनने के लिए पहुंच रहे हैं। वही जीवन आनंद फाउन्डेशन एवं श्रीराम जन्मोत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में क्था आयोजित किया जा रहा है। आज पंडित प्रदीप मिश्रा की पत्रकार वार्ता हुई। उन्होंने हिंदुत्व सहित कई मामलों पर चर्चा किए।

    अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा पत्रकार वार्ता लिया गया। नक्सली घटना को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा का कहना है कि पुलिस सैनिक सभी लोग लगे रहते हैं। हमारी धरती पर एक दूसरे को जोड़ने के लिए है। नक्सली घटना होता है वहां पर जवान की जान जाती है, तो उनके परिवार वाले रोते हैं। वे बद्दुआ देते है। वो बद्दुआ हमको भी नष्ट कर सकती है। जीवन को अच्छा बनाने का कोशिश करें। वही समलैंगिकता को लेकर उन्होंने कहा कि समलैंगिक विवाह को जो प्रस्ताव रखा गया है। यह श्रेष्ठ नहीं है हमारे आने वाले सनातन धर्म के लिए कहीं ना कहीं चोट पहुंचाने वाला है।

    वहीं पंडित प्रदीप मिश्रा सीएम भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए कहा, कि उन्होंने गौमाता को लेकर बड़ा कदम उठाया है. अब गायों की महिमा बढ़ गई है। पहले लोग उन्हें कत्लखाने तक भेज देते थे. लेकिन, अब गोधन न्याय योजना के चलते ऐसा नहीं हो रहा है। गायों की सेवा हो रही है। दूध और गोबर से नए उत्पाद बन रहे हैं। उसी के कारण जैविक खेती हो रही है। इस मामले में यहां बहुत अच्छा काम हो रहा है.

  • एटीआर में दहाड़ेगी सूरजपुर की बाघिन, ग्रामीणों पर किया था हमला, रेस्क्यू में हो गई थी घायल

    बिलासपुर। सूरजपुर इलाके से पकड़ी गई बाघिन की अब अचानकमार टाइगर रिजर्व (ATR) में दिखाई देगी। वन विभाग ने घायल बाघिन के स्वस्थ्य होने के बाद उसे ATR के जंगल में छोड़ने का फैसला किया है। उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए रेडियो कॉलर भी लगाया जाएगा।

    बाघिन ने एक महीने पहले सूरजपुर के उड़गी ब्लॉक में तीन लोगों पर हमला कर दिया था, जिससे दो की मौत हो गई थी। इसके बाद आदमखोर बाघिन को वन विभाग ने ट्रेंक्यूलाइज कर काला मंजन गांव के नजदीक के जंगल से पकड़ा था। रेस्क्यू के दौरान बाघिन बुरी तरह से घायल हो गई थी, जिसके बाद उसे जंगल सफारी भेज दिया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था। अब वह पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुकी है। जिसके बाद वन विभाग के आला अधिकारियों ने उसे फिर से जंगल में छोड़ने का फैसला लिया है। कहा जा रहा है कि बाघिन के लिए अचानकमार टाइगर रिजर्व एरिया के जंगल को बेहतर माना गया है।

    हर घंटे आएगा मोबाइल पर लोकेशन

    बाघिन की सुरक्षा व निगरानी के लिए ही रेडियो कालर लगाया गया है। इसके जरिए बाघिन जंगल के अंदर जिस जगह पर रहेगी हर घंटे अफसरों के मोबाइल पर लोकेशन आता रहेगा। इसका एक लाभ यह होगा कि यदि बाघिन गांव की तरफ पहुंचती है तो ग्रामीणों को सचेत किया जा सकता है।