State News
  • CG WEATHER NEWS : प्रदेश में अलगे दो दिनों तक होगी मूसलाधार बारिश, रायपुर समेत इन जिलों में अलर्ट जारी

    CG WEATHER NEWS : छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके चलते तापतान में भी गिरावट आई है। मूसलाधार बारिश के चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीर दिखने लगी है। वहीं, कई किसानों की फसल चौपट हो गई। लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

    मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में ऑरेंज तो कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही तेज हवाएं और भारी बारिश की संभावना जताई है।

    इन जिलों में रहेगा येलो अलर्ट

    जांजगीर, रायगढ़, रायपुर, सूरजपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, महासमुंद, कोरिया, जशपुर, कोरबा, बिलासपुर, ​कवर्धा, बेमेतरा और बलौदाबाजार सहित अन्य जिलो में येलो अलर्ट रहेगा। यहां गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती हैं।

    इन जिलों में रहेगा ऑरेंज अलर्ट

    वहीं, मौसम विभाग ने बिजापुर, बस्तर, सुकमा, कोंडागांव और नारायणपुर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आज और कल तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

  • पैंगोलिन को देखने उमड़ी भीड़, वन विभाग ने किया रेस्क्यू...
    बालोद । जिले के पर्रेगुड़ा गांव में मंगलवार सुबह दुर्लभ प्रजाति के जानवर पैंगोलिन (सालखपरी) दिखने से हलचल मच गई। पैंगोलिन को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण उमड़ पड़े। इसी बीच किसी ने वन विभाग को सूचना दी और विभाग की टीम ने उसे  रेस्क्यू किया। घटना आज सुबह लगभग 6 से 7 बजे के बीच की है,  जब पर्रेगुड़ा गांव में अचानक एक अजीब तरह का प्राणी दिखा।कुछ ही समय बाद उसे देखने के लिए सैकड़ों की तादाद में वहां पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। उसको देखने के बाद किसी ने वन विभाग की टीम को इस बात की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उस दुर्लभ प्रजाति के प्राणी की पहचान पैंगोलिन के रूप में की, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने पैंगोलिन का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर ले गए। कुछ ही देर बाद डॉक्टर सहित वन विभाग के बड़े अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची।
  • सुबह -सुबह गांव में दिखा नन्हा शावक, दहशत में ग्रामीण
    गरियाबंद। जिले के फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के ग्राम गनियारी में आज तड़के सुबह तेंदुआ का नन्हा शावक दिखने से ग्रामीण काफी दहशत में है। ग्राम के समीप लगे जंगल मे आज तड़के सुबह ग्रामीण रोजगार गारंटी में कार्य करने में लगे थे वहीं मौके पर मजदूरो तेंदुआ का नन्हा शावक देखकर फिंगेश्वर वन विभाग को सूचना दिये। किसी अनहोनी घटना होने के पहले ही मौके पर वन अमला पहुंचते ही नन्हे शावक की सुरक्षा में जुट गए। वहीं आसपास मादा तेंदुआ होने की संभावना को देखते हुए गांव में अलर्ट जारी किया गया है। दंतैल हाथी के बाद अब ग्रामीण खूंखार तेंदुए के आमद से काफी दहशत में है। हालांकि वन अमले ने सुरक्षा के एहतियात को देखते हुए नन्हे शावक को जंगल मे निगरानी में छोड़ दिए हैं व ग्रामीणों को मादा तेंदुवे से शतर्क रहने हिदायत भी दिए हैं।
  • गरियाबंद के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
    गरियाबंद। गरियाबंद के जंगल में पुलिस ने लाल आतंक पर करारा प्रहार किया है. जवानों ने पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया है. वहीं कई नक्सलियों के घायल होने की खबर है. घायल नक्सलियों की पुलिस अभी पुष्टि नहीं की, लेकिन जंगल में सर्चिंग अभियान जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ कोबरा बटालियन 207 और जिला पुलिस बल की सयुंक्त कार्रवाई है. जुगाड़ थाना क्षेत्र के करलाझर नागेश बीके जंगल में मुठभेड़ हुई है. जंगल में गोलीबारी के बीच नक्सली छिपे हुए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक मारे गए नक्सली के पास 3 नाट 3 की बंदूकें भी जब्त की गई है. वहीं कई उपयोगी सामान भी जब्त किए गए हैं. पुलिस मामले का जल्द खुलासा करेगी. सर्चिंग अभियान तेज है. बता दें कि इसके पहले इसी इलाके से ओडिशा पुलिस ने 2 मिलीशिया सदस्यों को गिरफ्तार किया था, जो कि शोभा क्षेत्र के रहने हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस को लगातार नक्सल मूवेमेंट का इनपुट मिल रहा था, जिसके बाद आज पुलिस ने एनकाउंटर किया, जिसमें एक नक्सली ढेर हो गया.
  • CRIME NEWS : घर में अकेली थी नाबालिग लड़की, मिर्ची मांगने के बहाने युवक ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

    कोरबा। CG CRIME NEWS : जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग पीड़िता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी 26 साल के युवक को महज़ 5 घण्टे में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मिर्ची मांगने के बहाने नाबालिग पीड़िता को घर पर अकेला पाकर उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है।

    बता दें कि कटघोरा थाना में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 30 अप्रैल को दोपहर तकरीबन 12 बजे मिर्ची मांगने के बहाने युवक मंगल गोस्वामी पिता समारू गोस्वामी उम्र 26 वर्ष उसके घर आया और घर में उसे अकेले पाकर घर का दरवाजा बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया. शिकायत पर कटघोरा थाना प्रभारी अश्विन राठौर ने अपने उच्च अधिकारी जिला पुलिस अधीक्षक कोरबा उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेद्वी के मार्गदर्शन पर दुष्कर्म के आरोपी मंगल गोस्वामी की पतासाजी कर घटना के महज 5 घंटों में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा.

    इस कार्यवाही में कटघोरा थाना प्रभारी अश्वनी राठौर, एएसआई जितेन्द्र यादव, महिला आरक्षक सावित्री कोर्राम, आरक्षक भुवनेश्वर आदिले, पुरंजन साहू, महिला आरक्षक रीटा किस्टीना की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

  • नक्सलियों का आतंक जारी: लकड़ी लेने जंगल गए युवक को उतारा मौत के घाट, गांव में दहशत का माहौल

    CG News : नक्सलियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नक्सली ग्रामीण व जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में रहते है। इसी बीच नक्सलियों ( naxali) एक बार फिर एक युवक की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक लकड़ी लेने के लिए जंगल की ओर गया था। इसी दौरान नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया।

    मृतक की पहचान अवलम हड़मा के नाम से हुआ है। जानकारी के अनुसार घटना बीती रात की है। जहां अवलम हड़मा नाम के एक युवक ने जंगल की ओर लकड़ी लेने के लिए गया था। इसी दौरान नक्सलियों ने युवक को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद शव को गांव के नजदीक खेत में फेंक दिया।

    दंतेवाड़ा ( dantewada)में बड़ी घटना को अंजाम दिया था

    पिछले कुछ दिनों से नक्सली काफी सक्रीय दिखाई दे रहे है। इससे पहले दंतेवाड़ा में बड़ी घटना को अंजाम दिया था। बुधवार को नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे वाहनों के काफिले में शामिल एक वाहन को विस्फोट से उड़ा दिया। इस घटना में 10 पुलिसकर्मी समेत एक वाहन चालक शहीद हो गए।

  • CG ACCIDENT: अज्ञात वाहन की चपेट में आया बाइक सवार युवक, मौके पर हुई मौत….

    रायपुर/बेमेतरा। CG ACCIDENT: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. भीषण सड़क हादसे में एक की मौत हो गई. वहीं पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक बेमेतरा नेशनल हाईवे 30 पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई.

    CG ACCIDENT: बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं. युवक की लाश सडक पर बिछ गई. सड़क भी खून से लाल दिखी. राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि कलेक्टोरेट कार्यालय के पास घटना हुई है. मौके पर बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस पहुंची. जहां शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. अज्ञात वाहन की तलाश जारी है.

  • CG Crime: राजधानी में हुए हत्याकांड में आरोपियों को मिली उम्र कैद की सजा

    कोण्डागांव। CG Crime: गोलबाजार थाना क्षेत्र में तीन वर्ष पूर्व दिन दहाड़े युवक की हत्या करने वाले आरोपित को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार तिवारी की कोर्ट ने फैसला सुनाया। 12 अक्टूबर 2020 को चश्मा खरीदने के दौरान हुए विवाद में चाकू मारकर हत्या कर दी थी। लोक अभियोजक राजेंद्र कुमार जैन के अनुसार कोर्ट ने कोण्डागांव निवासी इरशाद अहमद की हत्या के आरोप में मोहसीन अली को सजा सुनाई है। आरोपी को 23 गवाहों के बयान के आधार पर कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। घटना दिनांक को इरशाद अपने दोस्तों के साथ इलेक्ट्रानिक सामान की खरीददारी करने रायपुर आया था।

    CG Crime: वापसी के दौरान इरशाद ने कार के अंदर बैठे-बैठे पोस्ट आफिस के पास सड़क में दुकान लगाकर चश्मा बेच रहे मोहसीन अली से कीमत पूछी। उसने चश्में की कीमत को सात सौ रुपये बताया। इरशाद यह कहते हुए आगे निकला कि सड़क छाप चश्में की कीमत सात सौ रुपये और आगे बढ़ा था कि चार-पांच लड़के इराशद की कार का पिछा करने लगे जिसके बाद उक्त हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।मामले पर पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को धर दबोचा था जिसके बाद कार्यवाही करते अब न्यायालय से आरोपियों को उम्र कैद की सजा हुई है।

  • CG NEWS : छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘ले शुरू हो गए मया के कहानी’ की टीम पहुची रायगढ़
    रायगढ़। CG NEWS : मोर छैया भुय, मया और हंस जन पगली फस जावे जैसी सुपर हिट फिल्म देने वाले फिल्म के निर्देशक सतीश जैन एक और नई प्रस्तुति ‘ले शुरू हो गए मया के कहानी’ ले कर रहे है यह फ़िल्म 5 मई को दर्शकों को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी,जिस के प्रमोशन के लिए सोमवार को मूवी की टीम रायगढ़ पहुंची एवं बताया कि दर्शकों को इस बार मूवी में कुछ नया और अलग देखने को मिलेगा। छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत में एक बड़ा नाम सतीश जैन अपनी नई फिल्म “ले शुरू होगी मैया की कहानी” में दर्शकों कुछ नया पन लाए जाने की बात कही ,और बताया कि इस मूवी में छत्तीसगढ़ के फेमस यूट्यूब कॉमेडियन अमलेश नागेश हमें लीड रोल करते हुए बड़े पर्दे पर नजर आएंगे इस फिल्म के कास्टिंग क्रिएटिव ढंग से कलाकारों को चुनकर लाया गई है जिनसे बात करते हुए पता चला की यह मूवी पारिवारिक ,कॉमेडी लव स्टोरी पर बेस्ट है जिसमे छत्तीसगढ़ के ग्रामीण परंपरा और संस्कृति को एक अलग ढंग से दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश फ़िल्म के कलाकरों ने की है छत्तीसगढ़ में 5 मई को लांच होने वाली इस फ़िल्म है ट्रेलर और गाने ने लॉन्च होने के बाद से काफी दर्शकों का दिल जीता रहा है।
  • अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर NSUI प्रदेश सचिव अहसन मेमन ने दी सबको बधाई… बोरे बासी खाकर किया श्रमिकों का सम्मान… बोले – बोरे-बासी हमारी छत्तीसगढ़िया संस्कृति का अहम हिस्सा है
    गरियाबंद NSUI के प्रदेश सचिव अहसन मेमन ने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर सभी श्रमिक भाई-बहनों को बधाई दी है। अहसन मेमन ने श्रमिकों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस लाखों मजदूरों के परिश्रम, दृढ़ निश्चय और निष्ठा का दिवस है। एक श्रमिक देश के निर्माण में बहुमूल्य भूमिका निभाता है और उसका देश के विकास में अहम योगदान होता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के सीधे साधे श्रमिकों और किसानों का मान बढ़ाने के लिए मजदूर दिवस के दिन लोगों से बोरे-बासी खाने की अपील की है। यह अपील लोगों को भावनात्मक और सांस्कृतिक रूप से जोड़ने का भी काम कर रही है। राज्य में छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक वैभव को पिछले चार सालों में नया क्षितिज मिला है। राज्य में मनाए जाने वाले ठेठ छत्तीसगढ़िया त्योहारों का मान बढ़ा है। मुख्यमंत्री निवास में तीजा, पोरा हरेली त्योहारों को मनाए जाने से लोगों में गर्व की अनुभूति हुई है। श्रमिकों के स्म्मान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों और श्रमिकों का मान बढ़ाने के लिए बोरे बासी तिहार की शुरुआत की,ये एक बेहतरीन पहल है -अहसन मेमन चिलचिलाती धूप और गर्मी में जब छत्तीसगढ़ का मेहनतकश श्रमिक और किसान खाने के लिए गमछा बिछाकर अपना डिब्बा खोलता है, तो उसमें पताल चटनी, गोंदली के साथ बोरे बासी जरुर देखने को मिलता है। पोषक तत्वों से भरपूर इस बोरे बासी से वैसे तो लोग परीचित थे पर इसे वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाने की अहम भूमिका छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने निभाई है। उन्हांेंने धमतरी जिले के कुरूद विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सभी श्रमिकों को रायपुर में आयोजित श्रम सम्मेलन के लिए न्यौता भी दिया है। इस अवसर पर अहसन मेमन ने अपने निवास में कांग्रेस साथियों के साथ बोरे बासी का आनंद लिया। उन्होंने कहा कि बोरे-बासी हमारी छत्तीसगढ़िया संस्कृति का अहम हिस्सा है। इसलिए मेरी आप सभी लोगों से अपील है कि बोरे बारी तिहार में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लीजिए। अपने परिवार जनों को प्रोत्साहित करिए कि वो बारे बासी का सेवन करें और अपने सेहत के साथ ही छत्तीसगढ़ की अमूल्य परंपरा को भी मजबूत बनाकर रखें। परंपरा को बचाने का सरकार कर रही प्रयास: NSUI के प्रदेश सचिव अहसन मेमन ने lबताया कि आज जनप्रतिनिधि के साथ बैठकर उन्होंने बोरे बासी खाया है. गरियाबंद में जनप्रतिनिधि कलेक्टर प्रभात मलिक पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने आज श्रम के स्म्मान में बोर बासी खाया और प्रदेश सरकार के साथ छत्तीसगढ़ की परंपरा को संजोये रखने का प्रयास कर रही है. इससे आने वाली पीढ़ी इन परम्पराओं को जीवंत रखेगी. छत्तीसगढ़ 1 मई को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के दिन बोरे बासी तिहार मनाया जा रहा है. आज पूरे छत्तीसगढ़ में लोग बोरे बासी तिहार मनाकर श्रमिकों और किसानों का मान बढ़ा रहे हैं.
  • नंद कुमार साय के उपेक्षा वाले आरोप का भारतीय जनता पार्टी ने दिया जवाब
    भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय ने भारतीय जनता पार्टी से किनारा कर कांग्रेस प्रवेश कर लिया नंदकुमार साय के कांग्रेस प्रवेश के बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने एक बयान जारी कर नंद कुमार साय के उपेक्षा वाले बयान पर पलटवार करते हुए जवाब दिया | पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि नंदकुमार साय हमारे काफी वरिष्ठ नेता रहे हैं, अगर पार्टी में उनकी उपेक्षा हुई है तो पहले वह विधायक रहे, फिर कोरबा रायगढ़ से सांसद रहे, चुनाव हारने के बाद उन्हें लोकसभा में लिया गया, अनुसूचित जनजाति आयोग का अध्यक्ष बनाया गया, केंद्रीय मंत्री का दर्जा दिया गया, संयुक्त मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष रहे, नेता प्रतिपक्ष रहे, उनकी उपेक्षा कैसे हो गई , पार्टी में जितना मिलना चाहिए था उससे ज्यादा दिया, उनके जाने से पार्टी में कोई क्षति नहीं होगी | वह अपने ही जिला पंचायत ग्राम पंचायत में बेटी को जीता कर नहीं ला सके |
  • श्रमिक दिवस पर हर आम और खास लोगों ने किया बोरे-बासी का सेवन पत्रकार मन्नू मानिकपुरी के 2 वर्ष पूर्ण किये  नाती ने खाया बोरे- बासी
    जनप्रतिनिधि, अधिकारियों ने बोरे-बासी खाकर श्रमिकों के प्रति जताया सम्मान अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर आज यहां बिलासपुर जिले में बोरे-बासी तिहार उत्साह के साथ मनाया गया। आम और खास सभी लोगों ने इस अवसर पर बोरे-बासी का सेवन कर श्रमिकों के साथ एकजुटता दिखाई और उनका सम्मान किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आव्हान पर श्रमिकों के सम्मान में आयोजित बोरे-बासी तिहार को लेकर जिले के नगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्साह का माहौल देखा गया। आज नगर निगम के मोपका गोठान में महापौर श्री रामशरण यादव, कमिश्नर डॉ. संजय अलंग, आईजी बी.एन.मीणा, कलेक्टर सौरभ कुमार और एसपी संतोष कुमार सिंह ने श्रमिकों और समूह की दीदियों के साथ सामूहिक रूप से छत्तीसगढ़िया संस्कृति के प्रमुख आहार बोरे-बासी का आनंद लिया। संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह ने भी मेहनतकश श्रमवीरों के सम्मान में बोरे-बासी का सेवन किया। उन्होंने इस अवसर पर श्रमिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी। सिंह ने कहा कि बोरे-बासी सम्पूर्ण भोजन है। यह स्वास्थ्यवर्द्धक होता है। स्व. लखीराम ऑडिटोरियम में महापौर श्री रामशरण यादव ने सफाई कामगारों के साथ बोरे-बासी का सामूहिक सेवन किया। उन्होंने कहा कि वास्तव में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति, रीति-रिवाज और खानपान को सहेजने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक, अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अभय नारायण राय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी बोरे-बासी का लुत्फ उठाया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान ने भी बोरे-बासी का स्वाद लिया। बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेन्द्र गहवई ने भी बोरे-बासी खाकर अपने दिन की शुरूआत की। *श्रमिक सदन में हजारों श्रमिकों ने मनाया बोरे-बासी तिहार -* बृहस्पति बाजार के समीप स्थित श्रमिक सदन में आज हजारों मेहनतकश श्रमिक बोरे-बासी तिहार में शामिल हुए। इस अवसर पर सभी ने बड़े उत्साह के साथ मिलकर बोरे-बासी का आनंद लिया। नगर पंचायतों में बोरे-बासी तिहार को लेकर उत्साह देखा गया। *ग्रामीणों ने भी लिया बोरे-बासी का आनंद -* ग्रामीण क्षेत्रों में भी ग्रामीणों ने बोरे-बासी का आनंद लिया। बिल्हा ब्लॉक के ग्राम धौरामुड़ा, तखतपुर के बेलपान, मस्तूरी के बेलटुकरी और कोटा ब्लॉक के करगीकला में सामूहिक रूप से बोरे-बासी का ग्रामीणों ने सेवन किया। सभी ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जुड़े खान-पान और व्यंजनों की पहचान बोरे-बासी के साथ टमाटर और आम की चटनी, चेचभाजी, प्याज और मिर्ची का स्वाद लिया। मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर