State News
  • विश्‍व प्रेस स्‍वतंत्रता दिवस आज, जानिए इतिहास, थीम से लेकर सबकुछ

    पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्‍तंभ कहा जाता है. ये एक जोखिमभरा काम है. कई बार पत्रकारिता करते हुए पत्रकारों पर हमले हो जाते हैं. इसके तमाम उदाहरण दुनियाभर में सामने आ चुके हैं. सच को सामने लाने और अपनी जिम्‍मेदारी को अच्‍छे से निभाने के लिए पत्रकार अपनी जान को जोखिम में डालने से भी नहीं हिचकते।

    साल विश्‍व प्रेस स्‍वतंत्रता दिवस की एक थीम निर्धारित की जाती है. पिछले साल विश्‍व पत्रकारिता दिवस की थीम थी- ‘Journalism under Digital Siege’. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की इस साल 30वीं वर्षगांठ है. साल 2023 की थीम है- ‘Shaping a Future of Rights: Freedom of Expression as a Driver for all other human rights’।

    कहा से हुई शुरुआत ( start) 

    1991 में अफ्रीका के पत्रकारों ने प्रेस की आजादी के लिए पहली बार मुहिम छेड़ी थी. 3 मई को प्रेस की आजादी के सिद्धांतों को लेकर एक बयान जारी किया गया था, इसे डिक्लेरेशन ऑफ विंडहोक के नाम से जाना जाता है. इसके ठीक दो साल बाद 1993 में संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने पहली बार विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाने की घोषणा की. तब से आज तक 3 मई को विश्‍व प्रेस स्‍वतंत्रता दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

    पत्रकारों( journalist) की आवाज को कोई ताकत न दबा

    पत्रकारों की आवाज को कोई ताकत न दबा सके, इसके लिए उन्‍हें स्‍वतंत्रता मिलना बहुत जरूरी है. तभी वे अपने काम को अच्‍छे से कर पाएंगे. इसी उद्देश्‍य के साथ हर साल 3 मई को विश्‍व प्रेस स्‍वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day) मनाया जाता है।

  • CG Weather Alert :छग में बदला मौसम : दिन में तेज धूप से उमस बढ़ी, रात को झमाझम बारिश, अंधड़ और वर्षा को लेकर आज भी अलर्ट जारी

    रायपुर। पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। वहीं कई हिस्सों में बारिश भी हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों के ​लिए अलर्ट जारी किया हैं।

    आज भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली और अंधड़ को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। एक दो स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ ओलावृष्टि अंधल चलने व आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।

    मई के दूसरे दिन भी तापमान नौ डिग्री गिरा

    मंगलवार सुबह बारिश रुकते ही जैसे ही धूप का ताप बढ़ने लगा,उमस में भी बढ़ोतरी हुई। हालांकि नम हवाओं के चलते अधिकतम तापमान में गिरावट रही। रायपुर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    आने वाले कुछ दिन और राहत भरे रह सकते है

    मौसम विभाग का कहना है कि मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए लग रहा है कि आने वाले कुछ दिन और राहत भरे रह सकते है। 10 मई के बाद ही मौसम का मिजाज थोड़ा बदलेगा और गर्मी में बढ़ोतरी हो सकती है।

  • सिक्ख युवा छात्र-छात्राओं के लिए एक दिवसीय Communication Skill Development कार्यशाला मई-जून में*
    *CGSOWA का सिक्ख युवा छात्र-छात्राओं के लिए एक दिवसीय Communication Skill Development कार्यशाला मई-जून में* ???? सरबत दा भला उद्देश्य से चिकित्सा, शिक्षा और परिवारिक परामर्श की दिशा में कार्य कर रही छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन, (CGSOWA) रायपुर व्दारा य़ुवा सिक्ख छात्र - छात्राओं के लिए स्कूल व कॉलेज की परीक्षाओं के बाद Carrier Guidence & Orintentaion, Personality Development & Communication Skill Development पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। नई दिल्ली के Author Sherry इस एक दिवसीय कार्यशाला में सिक्ख छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देगें। ???? एसोसियेशन के संयोजक सरदार जी.एस. बॉम्बरा के अनुसार Author Sherry भारत के प्रधानमंत्री से सम्मानित एक International Public Speaking Coach, Mentor, Global Professional Speaker, Corporate Trainer हैं। वे TEDX Speaker, Josh Talks Speaker भी है। उन्होंने CGSOWA को रायपुर में युवा सिक्ख छात्र-छात्राओं की एक दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षण देने की सहमति प्रदान की है। * Author Sherry की एक दिवसीय कार्यशाला में वे लेस ब्रॉउन, लिसा निकोल्स, टी हार्व एकर, टोनी रॉबिंस, जैक कैनफील्ड, रॉबिन शर्मा, जिम रोहन, आदि जैसे अंतर्राष्ट्रीय पेशेवर वक्ताओं व्दारा अपनाए जाने वाले टूल और रणनीतियों के बारे में वे प्रशिक्षण देगें। ???? इस हेतु जो युवा सिक्ख छात्र-छात्राएं इस कार्यशाला में भाग लेने के इच्छुक हैं वे निम्न फोन नंबरों पर व्हॉट्स अथवा फोन पर संपर्क कर सकते हैं। सरदार बी.एस. छाबड़ा - 9425256592, संयोजक एजुकेशन कमेटी, छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन, सरदार डी.एस. जब्बल - 9425236989, सचिव, तेजपाल सिंह हंसपाल - 9302809125 मीडिया प्रभारी। --- Interested must send their details as ▪️Name ▪️Age ▪️Qualification ▪️Contact no ▪️Stage / Speech Experience
  • जनदर्शन में आमजनता की सुनी गई समस्याएं ग्राम खपरी के ग्रामीणों ने पक्की सड़क की मांग की
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर बिलासपुर - कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर जिला पंचायत के सीईओ अजय अग्रवाल ने साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कुछ आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारी को निराकरण के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 58 आवेदन प्राप्त हुए। ग्राम खपरी के ग्रामीणों ने बरसात के दिनों में आवागमन में परेशानी होने की जानकारी देते हुए गणेश चौक खपरी से अरपा नदी पुल तक पक्की सड़क निर्माण कराने का अनुरोध किया। इसके लिए सीईओ जनपद मस्तुरी को निर्देशित किया गया। ग्राम छतौना के किसानों ने बताया कि ग्राम आमाबुड़ा क्षेत्र में अरपा नदी में जल व्यपवर्तन योजना के तहत डेम बना हुआ है, जिसमें उनकी कृषि भूमि डूब गया है। किसानों द्वारा कई बार निवेदन करने के बाद भी कार्यवाही होने की जानकारी देते हुए उचित मुआवजा दिलाने का आग्रह किया। इस पर कार्यवाही के लिए एसडीएम कोटा को निर्देश दिया गया। तिफरा निवासी मीना साहू ने उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की जानकारी देते हुए रोजगार देने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। उनके आवेदन को जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा गया। ग्राम नगोई जिनवासी श्यामनंद साहू ने अपने कृषि भूमि के लिए पट्टा प्रदान करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। एसडीएम तखतपुर को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। सरकण्डा निवासी पार्वती मानिकपुरी और सविता वंशकार ने मजदूर कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम कंचनपुर निवासी रियाज अहमद जुनजानी ने आंधी तूफान से फसल खराब होने की जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा उनकी फसल की जांच कर प्रतिवेदन तहसीलदार को प्रस्तुत किया गया है, फिर भी क्षतिपूर्ति राशि नहीं मिल पाई है। उन्होंने मुआवजा राशि दिलाने का आग्रह किया। नगर पंचायत बिल्हा निवासी हेमा देवी ने सीसी रोड निर्माण में आपत्ति जताते हुए बताया कि नगर पंचायत द्वारा वार्ड क्रमांक-10 में सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है, जो उनकी निजी भूमि से गुजर रही है। इस पर आवश्यक कार्यवाही के लिए सीएमओ बिल्हा को निर्देशित किया गया।
  • अब झूठी FIR दर्ज कराने वालों पर आएगी शामत, इस जिले में पुलिस ने तैयार की सूची

    बिलासपुर। आपसी रंजिश के चलते अक्सर लोग एक दूसरे के खिलाफ झूठी FIR दर्ज करा देते हैं। ऐसे मामले में पुलिस बेवजह परेशान होती है। यही वजह है कि पुलिस अब फर्जी FIR दर्ज कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है। बिलासपुर पुलिस ने बीते एक साल में इस तरह की हिमाकत करने वालों की सूची तैयार कर ली है।

    बिलासपुर जिले के ASP राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि समीक्षा के दौरान ऐसे अनेक मामले सामने आये, जिसमें दर्ज की गई FIR के मुताबिक अपराध होना नहीं पाया गया, और न ही उसके संबंध में कोई सबूत हाथ लग सके। बिलासपुर जिले में ऐसे कुल 19 मामले चिन्हित किये गए हैं। इनमे दहेज़ प्रताड़ना, क्रूरता, मारपीट, छेड़छाड़, लूट, गाड़ी चोरी जैसे मामलों के भी झूठे FIR दर्ज कराये गए हैं, जिनमे कोई सबूत भी हाथ नहीं आया।

    न्यायालय में पेश करेंगे मामला

    ASP जायसवाल ने बताया कि जांच में जो 19 FIR झूठे साबित हुए हैं, उनमें अब शिकायतकर्ताओं के खिलाफ न्यायालय में इश्तगासा पेश किया जायेगा। इसके तहत जो भी प्रावधान होंगे उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।

    गौरतलब है कि अक्सर यह आरोप लगते हैं कि संबंधित ने पुलिस वालों से मिलीभगत करके झूठी FIR दर्ज करवा दी है, जबकि अधिकांश मामलों में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष को सबक सिखाने की नीयत से ऐसा किया जाता है। उम्मीद की जा रही है कि पुलिस द्वारा ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने से लोगों की इस तरह की प्रवृत्ति पर अंकुश लगेगा।

  • CG NEWS : हाईवा ने 13 गायों को कुचला, 11 मवेशियों की मौत, 2 की हालत गंभीर

    बालोद। जिले के टिकरी गांव में एक हाईवा चालक ने सड़क पर बैठी 13 गायों को रौंद दिया। हादसे में 11 गायों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 2 की हालत गंभीर है। मामला अर्जुंदा थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार तड़के 3 से 4 बजे के बीच की है। टिकरी गांव में सड़क पर 13 मवेशी बैठे हुए थे। इसी दौरान एक हाईवा टिकरी-सिकोसा मार्ग से गुजर रही थी। टिकरी गांव में पहुंचते ही ड्राइवर को सड़क पर 13 मवेशी बैठे हुए दिखाई दिए, लेकिन वो नहीं रुका और सभी को रौंदते हुए आगे निकल गया। हादसे में 11 मवेशियों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, वहीं 2 गंभीर रूप से घायल मवेशियों का इलाज किया जा रहा है।

    पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। वहीं घटना से गौ सेवकों में काफी आक्रोश है। जैसे ही हादसे की जानकारी लोगों को मिली, आसपास के गांवों से भी ग्रामीण पहुंच गए और घायल गायों के इलाज में जुट गए। दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस फरार हाईवा चालक की तलाश में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

  •  छत्तीसगढ़ में सबका बढ़ता मान

    छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई न्याय योजनाओं से समाज के शोषित वंचित और गरीब तबकों का न केवल मान बढ़ा है बल्कि इन योजनाओं की बयार से बड़ी राहत मिल रही हैं। सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की सीमा 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल कर दी है। स्वामी आत्मानंद स्कूलों की श्रृंखला और डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना जैसी नवाचारी पहल से लोगों को आसानी से शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रहीं हैं। बेरोजगारों को प्रतिमाह भत्ता मिलना प्रारंभ हो चुका है। इसी तरह से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्कूलों में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसोइयों की भी चिंता करते हुए उनके मानदेय में वृद्धि कर उनका मान बढ़ाया है।
     मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मजदूर दिवस पर श्रमिकों का मान बढ़ाने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। कार्यस्थल पर दुर्घटना मृत्यु में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के परिजनों को मिलने वाली सहायता राशि एक लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए तथा स्थायी दिव्यांगता की स्थिति में इन्हें देय राशि 50 हजार से बढ़ाकर ढाई लाख रुपए करने की घोषणा की। साथ ही अपंजीकृत श्रमिकों को भी कार्यस्थल पर दुर्घटना से मृत्यु होने पर एक लाख रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी।
    इसी प्रकार श्रमिकों के लिए मासिक सीजन टिकट एमएसटी जारी किया जाएगा, इससे घर से रेल अथवा बस से कार्यस्थल तक पहुंचने में सुविधा मिलेगी। यह कार्ड 50 किमी तक की यात्रा के लिए मान्य होगा। पंजीकृत निर्माणी श्रमिकों को नवीन आवास निर्माण अथवा क्रय के लिए 50 हजार रुपए का अनुदान और हार्ट सर्जरी, लीवर ट्रांसप्लांट, किडनी ट्रांसप्लांट, न्यूरो सर्जरी, रीढ़ की हड्डी की सर्जरी, पैर के घुटने की सर्जरी, कैंसर, लकवा जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के अतिरिक्त भी 20 हजार रुपए का अनुदान निर्माणी श्रमिकों को मिलेगा।
    छत्तीसगढ़ में शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। इसके लिए सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में 250 करोड़ रूपये का नवीन मद में प्रावधान किया है। बेरोजगारी भत्ता योजना के पात्र पाए गए 66 हजार 256 युवाओं के खाते में 16 करोड़ रूपए की राशि उनके बैंक खाते में अंतरित की गई है। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का विस्तार करते हुए इसे नगर पंचायतों में भी लागू किया है। इस योजना में 4 लाख 99 हजार से अधिक लोगों के बैंक खाते में अब तक 476.62 करोड़ की राशि अंतरित की गई है।
    सरकार ने अपनी विभिन्न योजनाओं में काम करने वाले कर्मचारियों की भी चिंता करते हुए उनके मानदेय में वृद्धि करने की घोषणा की है। आंगनबाड़ी सहायिका का मानदेय वर्ष 2018 तक 2,500 रूपए प्रतिमाह था, जिसे बढ़ाकर 3,250 रूपए किया गया। वर्ष 2022-2023 में इसे बढ़ाकर 5,000 रूपए कर दिया गया। मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय वर्ष 2018 तक 3,250 रूपए प्रतिमाह था, जिसे बढ़ाकर 4,500 रूपए किया गया। वर्ष 2022-23 में इसे बढ़ाकर 7,500 रूपए किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय वर्ष 2018 तक 5,000 रूपए प्रतिमाह था, जिसे 6,500 रूपए किया गया। वर्ष 2022-23 में इसे बढ़ाकर 10 हजार रूपए किया गया।
    मध्यान्ह भोजन रसोईयों का मानदेय 1,500 से बढ़ाकर 1,800 रूपए की गई है। स्कूल स्वच्छताकर्मियों का मानदेय 2,500 रूपए से बढ़ाकर 2,800 रूपए कर दिया गया है। मितानिनों को राज्य मद से 2,200 रूपए प्रतिमाह देने का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार वृद्ध पेंशन, विधवा, निराश्रित पेंशन की राशि को 350 रूपए से बढ़ाकर 500 रूपए कर दिया गया है। स्वावलंबी गौठान समिति के अध्यक्ष को 750 रूपये और सदस्यों को 500 रूपये मानदेय प्रतिमाह मिलेगा।
    ग्राम कोटवारों को सेवा भूमि के आकार के अनुसार अलग-अलग दरों पर मानदेय दिया जाता है। सरकार ने ग्राम कोटवारों को दिए जाने वाले मानदेय की दरों में भी वृद्धि की है, जिसके अनुसार 2,250 के स्थान पर 3,000 रूपए, 3,375 के स्थान पर 4,500 रूपए, 4,050 के स्थान पर 5,500 रूपए और 4,500 के स्थान पर 6,000 रूपए किया गया है। होमगार्ड के जवानों का मानदेय न्यूनतम 6300 से अधिकतम 6420 रूपये प्रतिमाह की बढ़ोत्तरी की गई है। ग्राम पटेलो का मानदेय 2000 रूपए से बढ़ाकर 3000 रूपए प्रतिमाह किया गया है।

  • प्रदीप मिश्रा की दानपेटी से लाखों की चोरी : पेटी में लगा रहा ताला और गायब हो गए पैसे
    भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में शिव महापुराण की कथा सुनाने आए पंडित प्रदीप मिश्रा की दान पेटी से चोरी का मामला सामने आया है। बड़ी बात ये है कि 40 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे होने और एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों के तैनाती के बावजूद ये घटना हुई है। इसकी मौखिक शिकायत एसपी से की, लेकिन जब ये बात आई की दान पेटी में ताला लगा हुआ है और चाबी सीहोर से आए बाबा के 7 भक्तों के पास ही थी। यदि उनमें से कोई होगा तो बाबा की बदनामी हो जाएगी। इसके बाद पं. मिश्रा ने लिखित शिकायत करने से मना कर दिया। पुलिस विभाग के एक आला अधिकारी ने बताया कि पं. प्रदीप मिश्रा ने उनसे शिकायत की थी कि उनकी दान पेटी में चोरी हुई है। कथा के अंतिम दिन जब पेटी खोली गई तो वो पूरी तरह से खाली थी। जब पुलिस अधिकारियों ने जांच की तो पाया कि दान पेटी मंच के ऊपर वहीं रखी थी, जहां पर रखी रहती थी। दान पेटी में ताला भी लगा हुआ है। ताले की चाबी सीहोर से आए बाबा के खास 7 भक्तों के पास थी। आयोजन के पहले और बाद में मंच में केवल उन्हीं लोगों को जाने की अनुमति थी। बाकी लोगों को आरती के समय ही मंच में चढ़ने की अनुमति थी। ऐसे में चोर या बाबा के खास भक्त हैं या फिर वो वीआईपी जो मंच में आरती के लिए जाते थे। जैसे ही पुलिस अधिकारी ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक करने की बात कही, तो बाबा ने यह सोच कर लिखित शिकायत करने से मना कर दिया की कहीं उनका भक्त पकड़ा गया तो उनके भक्तों के बीच गलत संदेश जाएगा और उनकी बदनामी होगी। पं. प्रदीप मिश्रा दान का नहीं रखते कोई लेखा जोखा पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूजा पाठ में मिलने वाली राशि टैक्स फ्री होती है, लेकिन उसका पूरा लेखा जोखा होना चाहिए। पं. प्रदीप मिश्रा की दान पेटी रोज खोली जाती थी और उसमें भरा हुआ कैश उनके भक्त लेकर जाते थे। उनके द्वारा न तो दान पेटी में कोई नंबर लिखा जाता था और न रजिस्टर में ये लिखा जाता है कि किस दिन कितना दान आया। इस तरह से बिना लिखापढ़ी का दान लेना और रखना भी गलत है। मंच में पुलिसकर्मियों को जाने से थी मनाही पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया मंच या दान पेटी के पास पुलिसकर्मियों को जाने की मनाही थी। वहां केवल बाबा के खास भक्त और आयोजक के लोग ही रहते थे। अधिक दान आने पर पुलिस सुरक्षा लेनी चाहिए थी। इतनी बड़ी संख्या में पुलिस बल व्यवस्था में लगा हुआ था एक अधिकारी दान पेटी की सुरक्षा में भी लगा दिया जाता। विधायक के पीए की पत्नी सहित कई के साथ हुई चेन स्नेचिंग शिव महापुराण कथा आयोजन के दौरान भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के पीए की पत्नी के साथ चेन स्नेचिंग होने की शिकायत सामने आई है। पुलिस मामले की जांच करने की जगह इसे राजनीतिक षड्यंत्र बता रही है। पुलिस का कहना है कि विधायक के पीए वीआईपी गेट से आते थे। आरती करने भी वीआईपी गेट से चढ़े, तो फिर उन्हें जनरल गेट से एंट्री लेने की क्या जरूरत थी। पुलिस बार-बार अपील कर रही सोना चांदी और अन्य महंगे आभूषण पहनकर कथा में ना जाएं तो क्या विधायक के पीए को इतना भी नहीं समझ आया। भिलाई नगर पुलिस का कहना है कि जिनकी भी शिकायतें आ रही हैं, उनकी जांच की जा रही है। शिकायत होगी तो पकड़ा जाएगा आरोपी दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव का कहना है कि उनके पास अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। अगर शिकायत आती है तो दान पेटी का चोर तो तुरंत पकड़ा जाएगा। बाबा या उनका कोई आदमी लिखित शिकायत करे और ये बताए कि लास्ट टाइम दान पेटी कब और कितने बजे खाली की गई थी। उसके बाद से सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाएगा तो चोर अपने आप पकड़ा जाएगा। आयोजन समिति के पदाधिकारियों नहीं कोई जानकारी दान पेटी चोरी होने के बारे में कोई भी जानकारी होने से आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने मना किया है। श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग के अध्यक्ष और भाजपा नेता मनीष पाण्डेय का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। आयोजक विनोद सिंह से पता करने पर ही कुछ बताया जा सकता है। वहीं आयोजक का मोबाइल बंद होने से उनसे बात नहीं हो पाई।
  • CG WEATHER NEWS : प्रदेश में अलगे दो दिनों तक होगी मूसलाधार बारिश, रायपुर समेत इन जिलों में अलर्ट जारी

    CG WEATHER NEWS : छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके चलते तापतान में भी गिरावट आई है। मूसलाधार बारिश के चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीर दिखने लगी है। वहीं, कई किसानों की फसल चौपट हो गई। लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

    मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में ऑरेंज तो कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही तेज हवाएं और भारी बारिश की संभावना जताई है।

    इन जिलों में रहेगा येलो अलर्ट

    जांजगीर, रायगढ़, रायपुर, सूरजपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, महासमुंद, कोरिया, जशपुर, कोरबा, बिलासपुर, ​कवर्धा, बेमेतरा और बलौदाबाजार सहित अन्य जिलो में येलो अलर्ट रहेगा। यहां गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती हैं।

    इन जिलों में रहेगा ऑरेंज अलर्ट

    वहीं, मौसम विभाग ने बिजापुर, बस्तर, सुकमा, कोंडागांव और नारायणपुर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आज और कल तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

  • पैंगोलिन को देखने उमड़ी भीड़, वन विभाग ने किया रेस्क्यू...
    बालोद । जिले के पर्रेगुड़ा गांव में मंगलवार सुबह दुर्लभ प्रजाति के जानवर पैंगोलिन (सालखपरी) दिखने से हलचल मच गई। पैंगोलिन को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण उमड़ पड़े। इसी बीच किसी ने वन विभाग को सूचना दी और विभाग की टीम ने उसे  रेस्क्यू किया। घटना आज सुबह लगभग 6 से 7 बजे के बीच की है,  जब पर्रेगुड़ा गांव में अचानक एक अजीब तरह का प्राणी दिखा।कुछ ही समय बाद उसे देखने के लिए सैकड़ों की तादाद में वहां पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। उसको देखने के बाद किसी ने वन विभाग की टीम को इस बात की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उस दुर्लभ प्रजाति के प्राणी की पहचान पैंगोलिन के रूप में की, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने पैंगोलिन का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर ले गए। कुछ ही देर बाद डॉक्टर सहित वन विभाग के बड़े अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची।
  • सुबह -सुबह गांव में दिखा नन्हा शावक, दहशत में ग्रामीण
    गरियाबंद। जिले के फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के ग्राम गनियारी में आज तड़के सुबह तेंदुआ का नन्हा शावक दिखने से ग्रामीण काफी दहशत में है। ग्राम के समीप लगे जंगल मे आज तड़के सुबह ग्रामीण रोजगार गारंटी में कार्य करने में लगे थे वहीं मौके पर मजदूरो तेंदुआ का नन्हा शावक देखकर फिंगेश्वर वन विभाग को सूचना दिये। किसी अनहोनी घटना होने के पहले ही मौके पर वन अमला पहुंचते ही नन्हे शावक की सुरक्षा में जुट गए। वहीं आसपास मादा तेंदुआ होने की संभावना को देखते हुए गांव में अलर्ट जारी किया गया है। दंतैल हाथी के बाद अब ग्रामीण खूंखार तेंदुए के आमद से काफी दहशत में है। हालांकि वन अमले ने सुरक्षा के एहतियात को देखते हुए नन्हे शावक को जंगल मे निगरानी में छोड़ दिए हैं व ग्रामीणों को मादा तेंदुवे से शतर्क रहने हिदायत भी दिए हैं।
  • गरियाबंद के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
    गरियाबंद। गरियाबंद के जंगल में पुलिस ने लाल आतंक पर करारा प्रहार किया है. जवानों ने पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया है. वहीं कई नक्सलियों के घायल होने की खबर है. घायल नक्सलियों की पुलिस अभी पुष्टि नहीं की, लेकिन जंगल में सर्चिंग अभियान जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ कोबरा बटालियन 207 और जिला पुलिस बल की सयुंक्त कार्रवाई है. जुगाड़ थाना क्षेत्र के करलाझर नागेश बीके जंगल में मुठभेड़ हुई है. जंगल में गोलीबारी के बीच नक्सली छिपे हुए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक मारे गए नक्सली के पास 3 नाट 3 की बंदूकें भी जब्त की गई है. वहीं कई उपयोगी सामान भी जब्त किए गए हैं. पुलिस मामले का जल्द खुलासा करेगी. सर्चिंग अभियान तेज है. बता दें कि इसके पहले इसी इलाके से ओडिशा पुलिस ने 2 मिलीशिया सदस्यों को गिरफ्तार किया था, जो कि शोभा क्षेत्र के रहने हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस को लगातार नक्सल मूवेमेंट का इनपुट मिल रहा था, जिसके बाद आज पुलिस ने एनकाउंटर किया, जिसमें एक नक्सली ढेर हो गया.