State News
  • CG BREAKING : बालोद दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत, सीएम बघेल ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजे का किया ऐलान

    बालोद। CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के बालोद में हुए दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी, जिसपर सीएम बघेल ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपए मुआवजा राशी देने की घोषणा की है। बता दें कि बालोद जिले में बुधवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। ये सभी एक ही परिवार के लोग हैं, जो शादी समारोह में बोलेरो से जा रहे थे। रास्ते में ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके चलते मौके पर ही सभी की मौत हो गई। एक घायल डेढ़ साल की बच्ची ने रायपुर ले जाते वक्त दम तोड़ा है।

  • बजरंग दल प्रतिबंध पर प्रवीण तोगड़िया बोले- बैन तो जिहादी विचारधारा पर लगना चाहिए
    भिलाई। कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र को अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के संस्थापक तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष डा प्रवीण तोगड़िया ने आपत्तिजनक बताया। उन्होंने कहा कि प्रतिबंध तो जिहादी विचारधारा पर लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर का श्रेय किसी एक अकेले व्यक्ति को नहीं है, साढ़े चार सौ साल से 24 पीढ़ियां खत्म हो गई। श्रेय उनका है, श्रेय 100 करोड़ हिंदूओं का है, हम सभी का है। सेक्टर-4 स्थित जगन्नाथ मंदिर में एक कार्यक्रम में डा प्रवीण तोगड़िया शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पत्रवार्ता में एक सवाल के जवाब में कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्य सराहनीय है। आज उनके बुलडोजर की वजह से उत्तर प्रदेश जैसे विशाल राज्य में शांति है। यदि आज योगी ना होते तो उत्तर प्रदेश को संभाल पाना मुश्किल होता। जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त होना बड़ी उपलब्धि है। अब जाकर जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक अखंड भारत का सपना पूरा हुआ। कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र को बताया आपत्तिजनक कांग्रेस द्वारा बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाए जाने की बात पर डा तोगड़िया ने कहा कि आज पूरी दुनिया जिहादी आतंकवाद से पीड़ित है। और कांग्रेस पीड़ित पर ही प्रतिबंध लगाना चाहती है, जबकि प्रतिबंध तो जिहादी विचारधारा पर लगाया जाना चाहिए। कांग्रेस का यह घोषणा पत्र जाहिर करता है कि कांग्रेस वोट बैंक के लिए तुष्टीकरण की राजनीति करती है।
  • PMLA को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट से स्थगित, इस कानून को चुनौती देने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य
    रायपुर : छत्तीसगढ़ में PMLA को चुनौती देने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने स्थगित कर दिया है। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बड़े कारोबारियों और नेताओं के घर ईडी ने छापा मारा था। जिसे प्रदेश सरकार ने PMLA (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की संवैधानिक वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। वहीं जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एमएण सुंदरेश की पीठ ने इस मामले में सुनवाई करते हुए इसे अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया है। जानकारी के अनुसार प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत राज्य सरकार ने याचिका में आरोप लगाया था कि गैर-बीजेपी शासित राज्यों की सरकारों के सामान्य कामकाज को बाधित करने, डराने और परेशान करने के लिए केन्द्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। इस मामले में अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस.वी. राजू मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की तरफ से पेश हुए। छत्तीसगढ़ सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 131 के तहत कानून को चुनौती देते हुए मूल वाद दायर किया था। अनुच्छेद 131 किसी राज्य को केंद्र या अन्य किसी राज्य के साथ विवाद के मामलों में सीधे उच्चतम न्यायालय जाने का अधिकार देता है। बता दें कि प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट और इसके प्रावधानों को चुनौती देने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है। इससे पहले निजी क्षेत्र के लोगों और पक्षों ने विभिन्न आधार पर कानून को चुनौती दी थी, लेकिन पिछले साल शीर्ष अदालत की तीन न्यायाधीशों की एक पीठ ने इसकी वैधता को कायम रखा था।
  • छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, शादी में जा रही कार की ट्रक से भयंकर टक्कर, एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत

    रायपुर. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बुधवार रात एक भयानक सड़क दुर्घटना में दस लोगों की मौत हो गई. यह हादसा बालोद जिले जगतरा के पास हुआ. बताया जा रहा है सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे. बालोद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जितेंद्र कुमार यादव ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, ‘बालोद जिले के जगतरा के करीब ट्रक और कार की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. ट्रक के चालक की तलाश जारी है.’

    जानकारी के मुताबिक, कार में सवार परिवार बुधवार रात को 9.30 बजे के करीब नेशनल हाईवे-30 पर बालोद के जगतरा पहुंचे थे. इसी वक्त सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बोलेरो गाड़ी को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि मौके पर ही 5 महिला, एक बच्ची और 4 पुरुष की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल बच्ची को इलाज के लिए रायपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है. हादसे के कुछ देर बाद पुरुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटना के संबंध में एफआईआर भी दर्ज कर ली है.

    प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर शोक जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘अभी-अभी सूचना मिली है कि बालोद के पुरूर और चारमा के बीच बालोदगहन के पास शादी कार्यक्रम में जा रही बोलेरो और ट्रक के बीच भिड़ंत में 10 लोगों की मृत्यु हो गई है एवं एक बच्ची की स्थिति गंभीर है. ईश्वर दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति एवं उनके परिवारजनों को हिम्मत दे. घायल बच्ची के स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’

  • CG CRIME NEWS : खेत में मिली पति पत्नी की लाश, कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस

    सूरजपुर न्यूज़। जिले से एक दिल दहलाने वाला घटना सामने आई है। यहां एक खेत में पति पत्नी का शव मिला है। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया। मौत का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।

    मिली जानकारी के अनुसार, घटना रामानुजनगर इलाके के जगतपुर की है। दरअसल, यहां खेत में पति पत्नी का शव मिलने से दहशत का माहौल हो गया है। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। फिलहाल मौत का कारण पुलिस को अब तक पता न हीं चल पाया है।

  • CG NEWS : सज गई थी गाड़ी, सूट बूट पहनकर तैयार थे बाराती, तभी दूल्हे ने लगा ली फांसी, मचा कोहराम

    सक्ती। CG NEWS : छत्तीसगढ़ शक्ती जिले से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है। शादी के घर में उस वक्त मातम पसर गया, जब बारात निकलने के ठीक पहले दुल्हे ने फांसी लगा ली। घटना के बाद शादी घर में कोहराम मचा है। घटना सक्ती जिला के जेजेपुर थाना क्षेत्र के भोथीडीह गांव की बतायी जा रही है। दुल्हे का नाम गजाधर विश्वकर्मा है। 27 वर्षीय गजाधर विश्वकर्मा की बारात जाने से वाली थी। इसी दौरान दुल्हे ने तालाब किनारे जाकर फांसी लगा ली

    बारात के लिए गाड़ियां आ चुकी थी, दुल्हे की गाड़ी भी सज गयी थी, बाराती सूट बूट पहनकर बारात जाने के लिए तैयार बैठे थे, तभी ये खबर आयी की दुल्हे ने फांसी लगा ली है। परिजन दौड़ते भागते मौके पर पहुंचे, तो तालाब किनारे पेड़ में फांसी पर लटकी हुई दुल्हे की लाश थी। दुल्हे ने किस वजह से आत्महत्या की है, इसका पता नहीं चला है। घटना की सूचना पर जैजैपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    जानकारी के मुताबिक भोथीडीह गांव निवासी मालिकराम विश्वकर्मा के बेटे गजाधर विश्वकर्मा की बारात करही गांव जाने वाली थी। बारात जाने के कुछ घण्टे पहले युवक गजाधर ने गांव के तालाब केकिनारे पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल, मामले में पुलिस की जांच जारी है. युवक ने किस वजह से आत्महत्या की है, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में परिजनों से भी पुलिस पूछताछ करेगी।

  • सूरजपुर जिला में पति-पत्नी की खेत में संदिग्ध हालत में मिली लाश
    सूरजपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के सूरजपुर जिला अंतर्गत विकासखंड रामानुजनगर ग्राम- जगतपुर में पति-पत्नी की खेत में संदिग्ध हालत में लाश मिली । गाँव के लोगो के अनुसार जब वह सुबह अपने-अपने खेत देखने गए तो बगल के खेत में ही ग्रामीण जनों ने पति-पत्नी की लाश संदिग्ध हालत में देखी गई। ग्रामीणो के द्वारा इसकी सूचना तत्काल रामानुजनगर पुलिस को दे दी गई है।
  • CG NEWS : एक ही पेड़ पर लटकती मिली दो दोस्तों की लाश, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

    सांरगढ़-बिलाईगढ़। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के सांरगढ़ बिलाईगढ़ से इस वक्त आत्महत्या की खबर सामने आ रही है। जिले के ग्राम छपोरा के एक जामुन के पेड़ में दो दोस्तों की संदिग्ध अवस्था में फांसी पर लटकी लाश मिली है। इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने जब पेड़ में लटकी लाश देखी तो इसकी जानकारी तुरंत इसकी सुचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बिलाईगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र का मामला।

    जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम राहुल बंजारे उम्र 16 साल और दूसरा मृतक का नाम टिकवेंद कुर्रे उम्र 20 साल है। यह दोनों दोमुहामी गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि, घटनास्थल पर बड़ी मात्रा शराब की बोतल और पानी पाउच भी प्राप्त हुआ है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि, दोनों दोस्तों ने पहले शराब पिए होंगे और इसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल, मामला हत्या का है या आत्महत्या का इस मामले की जांच पुलिस जांच में जुट गई है।

  • मादा तेन्दुआ देर रात अपने नन्हे शावक को साथ ले गई
    गरियाबंद। गरियाबंद के फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के ग्राम गनियारी में सोमवार तड़के सुबह तेंदुआ का नन्हा शावक दिखने से ग्रामीण काफी रोमांच में थे। सूचना पर पहुंचे वन अमला दिनभर नन्हें शावक के देखभाल में जुटा रहा बताया जा रहा है कि देर रात मादा तेंदआ नन्हें शावक को अपने साथ ले गया। गनियारी ग्राम के समीप लगे जंगल मे सोमवार की सुबह ग्रामीण रोजगार गारंटी में कार्य करने में लगे थे, मौके पर मजदूरो ने तेंदुआ के नन्हें शावक को देखा। जैसे ही यह खबर गांव में फैली नन्हा शावक लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया, बचपन चाहे इंसानों का हो या पशु पक्षियों का बाल्यवस्था सभी में आकर्षण का एक केंद्र होता है। एक तरफ नन्हें शावक को देखने की ललक वहीं दूसरी तरफ मादा तेंदुआ की आहट से अपने संग भय भी लिए हुए था, जिसपर संज्ञान लेते हुए किसी अनहोनी घटना घटित होने के पहले ही मौके पर वन अमला पहुंचते ही नन्हे शावक की सुरक्षा में जुट गया वहीं आसपास मादा तेंदुआ होने की संभावना को देखते हुए गांव में सजक्ता बरतने के निर्देश भी दे दिया गया था। एसडीओ फारेस्ट गरियाबंद उदय सिंह ठाकुर ने छत्तीसगढ़ क्राइम्स से बात करते हुए बताया कि मादा तेंदआ के आसपास होने की आशंका के मद्देनजर रखते हुए ग्रामीणों को हिदायत दी गई थी तथा नन्हें शावक की सुरक्षा के एहतियात में विभाग द्वारा जंगल सफारी से डॉक्टरों को भी बुलाया गया था ताकि नन्हें शावक का देखभाल और उसके खाने पीने का सही ढंग से ध्यान रखा जा सके। श्री ठाकुर ने बताया की नन्हें शावक के सुरक्षा के लिए वन प्रबंधन समिति के साथ वन अमला दिनभर लगा रहा तथा शाम को टीम की निगरानी में नन्हे शावक को जंगल मे छोड़ दिया गया था, देर शाम मादा तेंदुआ अपने नन्हें शावक को अपने साथ लेकर चली गई। श्री ठाकुर ने कहा कि मादा तेंदुआ के साथ नन्हें शावक के चले जाने से मौजूद सभी लोगों ने सुखद अनुभूति की।
  • रेल यात्रियों की बढ़ी दिक्कत, 20 ट्रेनें रद्द, 65 का बदला रूट
    रायपुर । गर्मियों की छुट्टियां शुरू होते ही लोग घूमने फिरने का प्‍लान बनाते हैं, लेकिन रेलवे ने यात्रियों की समस्‍या बढ़ा दी है। दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के रायपुर- रायपुर आरवी ब्लाक हट के बीच दूसरी रेललाइन एवं रायपुर यार्ड का आधुनिकरण का कार्य चार से 10 मई के बीच प्रस्तावित है। जिसके फलस्वरूप 20 ट्रेनों को रद किया गया है, जबकि 65 गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। वहीं, 25 गाड़ियां देर से रवाना की जाएगी। यह गाड़ियां रहेंगी रद्द चार मई को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल, चार मई को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल, चार मई को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल, चार मई को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी 08725 रायपुर–दुर्ग मेमू स्पेशल रद रहेगी। वहीं, पांच मई को डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी 08730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी। पांच, सात, आठ और 10 मई को रद रहेगी यह गाड़ी रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल, गाड़ी 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद रहेगी। नौ और दस मई को रद्द रहेगी यह गाड़ियां नौ एवं 10 मई को रायपुर एवं दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी 08703/08704 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल, नौ मई को रायपुर एवं दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी 08707/08708 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल, 08717/ 08718 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल, 08725/ 08726 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल, रद्द रहेगी। नौ मई को ही बिलासपुर एवं रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी 08719 बिलासपुर-रायपुर एवं 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी। गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ियां भी प्रभावित नौ मई को गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू स्पेशल, बिलासपुर से रवाना होने वाली 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल, चार से नौ मई तक टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी 08277 टिटलागढ़-रायपुर मेमू स्पेशल, पांच से 10 मई तक रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी 08278 रायपुर-टिटलागढ़ मेमू स्पेशल, आठ मई को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाड़ी 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द, नौ मई को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी 18529 दुर्ग- विशाखापटनम एक्सप्रेस, रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल, 10 मई को जूनागढ़ रोड से रवाना होने वाली गाड़ी 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी। परिवर्तित मार्ग से चलेंगी 65 गाड़ियां इसके अलावा विस्तार कार्य के फलस्वरूप कई गाड़ियों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा। जिसमें कटनी से होकर उत्तरप्रदेश की ओर जाने वाली गाड़ियां जबलपुर-कटनी मार्ग से चलेगी, जबकि अनूपपुर होकर भोपाल की ओर जाने वाली गाड़ियों का अस्थायी ठहराव सरोना और उरकुरा में किया जाएगा। 25 गाड़ियां देरी से होंगी रवाना चार व छह मई को 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से, चार मई को 22894 हावड़ा-साईंनगर शिर्डी एक्सप्रेस चार घंटे घंटे, 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस एक घंटे, 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस दो घंटे, 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस दो घंटे, पांच मई को 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस एक घंटे देरी से रवाना होगी। ये गाड़ियां भी रहेंगी विलंब 12808 निज़ामुद्दीन- विशाखापटनम एक्सप्रेस, 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस, 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, 08185 हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस, 22974 पूरी-गांधीधाम एक्सप्रेस, 22973 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस, 18030 शालीमार-कुर्ला, 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस, 08527 रायपुर-विशाखापटनम पेसेंजर स्पेशल, 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस, 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस, 18518 विशाखापटनम-कोरबा एक्सप्रेस, 18518 निज़ामुद्दीन- विशाखापटनम एक्सप्रेस, 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस, 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस, 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 08862 झारसुगुढ़ा-गोंदिया स्पेशल भी विलंब से रवाना होगी।
  • गौरेला से सदस्यता महाअभियान की शुरुआत, खुद अमित जोगी ने युवाओं का भरा फॉर्म
    पेंड्रा। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मंगली बाजार गौरेला से सदस्यता महाअभियान की शुरुआत किया है, जो पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश भर में यह अभियान चलाई जाएगी जिसके माध्यम से यह पार्टी लोगों के साथ सीधे जुड़ने और उनकी समस्याओं से रूबरू होने के साथ छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के विचारधारा पर कार्य करेगी। 29 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री व पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय अजीत जोगी के 77 वी जयंती के दिन से यह सदस्यता महाअभियान प्रारंभ की गई है। आपको बता दें कि यह सदस्यता महा अभियान 29 मई स्वर्गीय जोगी जी के पुण्य तिथि तक चलेगी। जिसमें पार्टी के द्वारा एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है। साथ ही जोगी कांग्रेस के वेबसाइट पर भी जाकर लोग जुड़ सकेंगे और आगे भी लोग सदस्य ही नहीं बल्कि पार्टी के लीडर रह सकेंगे जिनको पार्टी के द्वारा ट्रेंड किया जाएगा। जिससे आगे स्वर्गीय अजीत जोगी की विचारधारा छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया की तर्ज पर यह सदस्य की टीम कार्य करेगी…
  • जिला कांग्रेस भवन में प्रवक्ता चयन की प्रक्रिया, दूर -दूर से पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ता
    बिलासपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रवक्ता बनाने का चयन प्रक्रिया किया गया। चयन करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आए हुए थे। जिला ग्रामीण अध्यक्ष शहर अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष भी मौजूद थे लगभग सैकड़ों कार्यकर्ता प्रवक्ता के चयन के लिए जिले से और शहर से पहुंचे हुए थे। सभी वक्ता ने पार्टी को लेकर अपनी विचारधारा को रखा और मोदी सरकार की कार्यशैली के बारे में बोला। प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता चयन इसलिए कर रही है कि पार्टी की विचारधारा और भाजपा की केंद्र सरकार लोगों के साथ क्या ठगी कर रही है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लोगों के लिए क्या-क्या योजना चला रही है। जनहित में इन विषयों को लोगों तक प्रवक्ताओं के द्वारा पहुंचाने की योजना और विधानसभा चुनाव के प्रचार एवं पत्रकारों से बातचीत प्रवक्ता के द्वारा किया जाएगा। बहुत जल्द प्रवक्ताओं का लिस्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा जारी किया जाएगा ।