State News
  • Maha Shivratri 2023 : धर्म नगरी के त्रिवेणी संगम में भक्तों ने किया पुण्य स्नान, भगवान कुलेस्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर मांग आशीर्वाद…

    राजिम। Maha Shivratri 2023 : धर्म नगरी राजिम के त्रिवेणी संगम स्थित भगवान कुलेस्वर नाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तड़के सुबह से हजारों के तादात मे श्रद्धालुओं का जन शैलाब उमड़ी हुई है।

    प्राचीन मान्यता व किदवंती अनुसार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम 14 वर्ष के वनवाश काल के दरमियान राजिम नगरी के त्रिवेणी संगम नदी माता सीता रेत के बालुओ से शिव लिंग का निर्माण किये थे। जिसके चलते प्रतिवर्ष माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि पर्व तक श्रद्धालुओं का शैलाब उमड़ने लगता है।

    महाशिवरात्रि पर्व को लेकर आज तड़के सुबह सवा लाख दिप प्रज्ज्वलित कर पंडितों के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण कर भोले नाथ के विशेष साज सज्जा के साथ पूजा अर्चना किया गया। सुबह की आरती पुजारियों द्वारा किया गया। मान्यता है कि प्राचीन शिवालय में सच्चे मन से मांगी गई हर मनोकामना पूरी होने की मान्यता है। जिसे लेकर अंचल सहित प्रदेश भर के श्रद्धालुओं के आने के साथ ही प्रतिवर्ष विदेशी शैलानि भी राजिम का आलौकिक नजारा देखने पहुंचते है।

  • CG NEWS : पत्नी की हत्या कर युवक ने लगा ली फांसी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद

    बिलासपुर। जिले में एक युवक ने अपनी पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी। इसके बाद युवक ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों की लाश घर में मिली है। मामला बेलगहना चौकी क्षेत्र की है।

    करवा गांव के बैगापारा निवासी रतनलाल बैगा (35) और उसकी पत्नी सुकवरिया बाई (31) की लाश शुक्रवार की शाम घर पर मिली। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस की टीम गांव पहुंची। सुकवरिया बाई की लाश कमरे में पड़ी थी। वहीं बरामदे में उसके पति रतनलाल की लाश फंदे पर लटक रही थी।

    पूछताछ में पता चला है कि दोनों मृतक की शादी करीब 12 साल पहले हुई थी। शादी के बाद से उनका बच्चा नहीं हो रहा था, जिसके चलते दोनों आपस में झगड़ा कर मारपीट भी करते थे। दोनों पति-पत्नी शराब पीने के आदी भी थे। मृतक रामरतन के बड़े भाई समूंद सिंह ने पुलिस को बताया कि देर रात रामरतन और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था। आए दिन उनके बीच विवाद होने पर समूंद सिंह को लगा कि उनके बीच सामान्य विवाद हुआ होगा। इसलिए शोर शराबे की आवाज सुनकर वह सो गया। उसे दोपहर में पड़ोसी युवक के जानकारी देने के बाद उसे इस घटना की जानकारी हुई। फिलहाल पुलिस इस घटना की अभी जांच कर रही है।

  • CG NEWS : 6 राज्यों से CG पुलिस ने रिकवर किए गुम हुए 215 नग मोबाईल, लोगों ने किया साधुवाद

    रायगढ़। CG NEWS : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर रायगढ़ की साइबर सेल की टीम लगातार गुम हुए मोबाइल को ट्रैक कर कोरियर से पुलिस टीम भेजकर दिगर प्रांत, दिगर जिलों से मंगाए जा रहे हैं। गुम मोबाइलों को रिकवर करने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के दिए गए टास्क पर रायगढ़ साइबर सेल एवं थाना प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा अपनी टीम के साथ बीते कई महीनों से गुम हुए मोबाइल को रिकवर करने में लगे हुए थे। उनकी टीम के अथक प्रयास से 215 नग गुम हुए मोबाइल (₹29,79,000) को रिकवर किया गया है जिसे छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों एवं अन्य कई प्रांतों से रिकवर किया गया है । रायगढ़ की साइबर सेल द्वारा अब तक रिकॉर्ड 1,350 विभिन्न मॉडल के मोबाइल सेट रिकवर कर वितरण चुका है जो प्रदेश के अन्य जिलो की कार्रवाई से अपेक्षा काफी अधिक है। अब तक रिकवर किए गए मोबाइल सेट करीब 1 करोड़ 75 लाख रुपए का होगा।

    बता दें कि रायगढ़ साइबर सेल की टीम गुम हुए मोबाइल को ट्रैक कर उनका उपयोग कर रहे व्यक्तियों से संपर्क कर कोरियर अथवा संबंधित थाने के स्टाफ से उन्हें रायगढ़ मंगवाया जा रहा है। करीब 3 माह के अंतराल में प्रदेश के कई जिले जिसमें सीमावर्ती राज्य उड़ीसा, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा से रिकवर किया गया है । रिकवर किए गए मोबाइल में कई मोबाइल चोरी के मामले में दर्ज हैं, साइबर सेल संबंधित थाना प्रभारियों को उक्त बरामद मोबाइल के संबंध में थाना चौकी प्रभारियों से जानकारी साझा किया गया है। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, एसडीओपी दीपक मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय द्वारा गुम मोबाइल को उनके वास्तविक स्वामी को वापस कर उन्हें समझाइश दी गई है कि वर्तमान समय में मोबाइल संपर्क साधन की वस्तु के साथ एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक स्टोरेज है जिसमें मोबाइल स्वामी के बेहद निजी डाक्यूमेंट्स, फोटो, वीडियो होते हैं जो किसी अन्य व्यक्ति के हाथ लग जाने पर व्यक्ति आर्थिक क्षति, परेशानी हो सकती है। रिकवर किए गए मोबाइल में कई लोअर मिडिल क्लास के व्यक्ति हैं जिनका 12 से 15 हजार मोबाइल गुम हो जाना काफी परेशानी भरा था। मोबाइल मिलने पर वे काफी खुश दिखे जिन्हें उनके गुम हुए मोबाइल मिलने की आस नहीं थी। एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा कहा गया है कि गुम हुआ मोबाइल किसी अन्य व्यक्ति को मिलता है तो उसका गलत उपयोग ना करें। उसे नजदीकी थाने, साइबर सेल में जमा करें। ऐसा ना करना गैरकानूनी है, कानूनी धाराओं के तहत संबंधित पर कार्यवाही की जा सकती है। बड़ी संख्या में मोबाइल रिकवर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने साइबर सेल की टीम को बधाई देकर उचित इनाम दिए जाने की घोषणा किए। साइबर सेल की टीम को और भी मोबाइल खोजने प्रेरित किया गया है।

    मोबाइल दोबारा मिलने की खुशी मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर देखी जा रही थी। जिनके निजी डॉक्यूमेंट, फोटो, वीडियो सहित मोबाइल गैर हाथों में चले जाने से वे काफी चिंतित थे। मोबाइल मिलने के बाद वे खुश होकर रायगढ़ पुलिस और साइबर सेल की टीम को साधुवाद दिए।

  • CG NEWS : स्वास्थ्य मंत्री ने 6 मुक्तांजलि वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, लोगों मिलेंगी नि:शुल्क सुविधा

    अंबिकापुर। CG NEWS : प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के द्वारा अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल को मिली 6 मुक्तांजलि वाहन। स्वास्थ्य मंत्री ने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मुक्तांजलि शव वाहन की कमी से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। मृतक के शव को घर तक ले जाने परिजनों को घंटों मुक्तांजलि वाहन का इंतजार करना पड़ता था। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों की समस्याओं का समाधान किया है।

    जिसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव की पहल पर लोगों की समस्याओं को दूर करते हुए अस्पताल को 6 मुक्तांजलि शव वाहन उपलब्ध कराया गया है। जो मृतक के शव को घर तक नि:शुल्क पहुंचाने का काम करेंगे। वहीं मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ रमनेश मूर्ति ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की पहल पर अस्पताल को छह मुक्तांजलि वाहन प्राप्त हो सका है। जो लोगों की मदद के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।

  • CG NEWS : हाई कोर्ट में न्यायाधीश पदों पर पदोन्नति हेतु सूची जारी, जानें किनका नाम है शामिल…

    बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर हाई कोर्ट में न्यायाधीश के पदों पर पदोन्नति होनी है। इसी कड़ी में उच्च न्यायालय बिसपुर द्वारा छत्तीसगढ़ निम्नतर न्यायिक सेवा निगम 2006 के तहत वरिष्ठ व्यवहार न्यायाधीश के पदों पर पदोन्नति हेतु वर्ष 2021 के चयनित उम्मीद्वारों की सूची जारी की गई है। चयनित उम्मीद्वारों में गिरीश पाल सिंह, मंजू लता सिन्हा, बरखा रानी वर्मा, गुलपन राम यादव, कु. अमिता जायसवाल, सत्यानंद प्रसाद, अमृता दिनेश मिश्रा, खिलेश्वरी सिन्हा, भगवान दास पनिका एवं कु. नेहा उसेंडी शामिल हैं। उक्त सूची का अवलोकन छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर की वेबसाईट https://highcourt.cg.gov.in पर भी किया जा सकता है।

  • 8वीं के छात्र ने की आत्महत्या, आश्रम के कमरे में फंदे से लटकते मिली लाश

    दंतेवाड़ा। कुआकोंडा थाना क्षेत्र में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। छात्र आश्रम में रहकर 8वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। छात्र का नाम मनोज कड़ती है। बताया जा रहा है कि, छात्र दिनभर स्कूल से गायब था। जब शाम के समय अन्य छात्र स्कूल से आश्रम पहुंचे तो उन्होंने फंदे से लटकती मनोज की लाश देखी।

    जानकारी के मुताबिक, छात्र मनोज कड़ती बुरगुम के आश्रम शाला में रहकर पढ़ाई करता था। रोज की तरह गुरुवार की सुबह भी अपने साथियों के साथ स्कूल गया था। लेकिन अचानक दोपहर बाद छात्र स्कूल से गायब जो गया। स्कूल के अन्य छात्र मनोज को ढूंढते रहे। इधर, जब शाम को स्कूल की छुट्‌टी हुई तो छात्र आश्रम लौटे।

    जहां कमरे में फंदे से लटकती लाश मिली। जिसके बाद छात्रों ने इसकी जानकारी आश्रम अधीक्षक को दी। आश्रम अधीक्षक ने सुसाइड की जानकारी पुलिस समेत विभाग के अफसरों को दी। मौके पर जवान और विभाग के अफसर पहुंचे। फंदे से शव को नीचे उतारा गया। फिर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस और विभाग के अफसर मामले की जांच में जुटे हैं। मृत छात्र के साथियों से भी पूछताछ की जा रही है।

  • CG ACCIDENT NEWS : सड़क पार कर रही भृत्य महिला को तेज रफ़्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

    महासमुंद। CG ACCIDENT NEWS : जिले में दर्दनाक दुर्घटना हो गया है। वहां नगर के हृदय स्थल नेहरू चौक पर ट्रक की चपेट में आने से आदर्श शासकीय उमा विद्यालय में कार्यरत भृत्य का मौके पर ही मौत हो गईं। मृतक का नाम कमला बाई देवांगन है। कमला बाई 60 बर्ष की थी।

    जानकारी अनुसार कमला को स्कूल से दाखिल खारिज की छायाप्रति कराने भेजा गया था। वह बृजराज स्कूल के पास छायाप्रति कराकर वापस सड़क पार कर स्कूल लौट रही थी। इस बीच उसका ध्यान सिग्नल पर नहीं रहा और रेड लाइट ग्रीन होते ही वह सड़क पर आ गई, जिससे ट्रक चालक उसे देख नहीं पाया और पहिये के नीच कमला का सिर आ गया। मौके पर ही कमला की मौत हो गई। तुरंत यातायात अमला पहुंचा। और तुरंत ट्रक को कब्जे में लिया गया. साथ ही शव को चीरघर भेजा गया है। इधर, घटना की खबर पाकर स्कूल में छुट्टी दे दी गई है। सभी स्टाफ अस्पताल व कमला के स्वजनों से मिलने घर पहुंचे। शोक ग्रस्त परिवार को सम्बल प्रदान किया गया। घटना के बाद से ट्रेफिक व्यवस्था को लेकर नागरिकों ने रोष जताया।

  • Maghi Punni Fair : लोक संगीत के लिए कुछ नया करने की चाह : सिंगर सुनील सोनी

    राजिम : Maghi Punni Fair : माघी पुन्नी मेला में लोक मंच की प्रस्तुति देने पहुंचे छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गायक सुनील सोनी (Singer Sunil Soni) मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि 100 से भी अधिक छालीवुड की फिल्मों में संगीत दिया हूं, छत्तीसगढ़ी के अलावा भोजपुरी गीत गाया हूं। ओड़िया भजन के साथ माउंट आबू में गीत की रिकॉर्डिंग हुई जिसे सुनकर लाखों लोग योगा करते हैं।

    उन्होंने कहा कि, अच्छे कर्मों का फल अच्छा ही मिलता है। जीवन में आपाधापी लगा रहता है। किसी भी विधा से जुड़े रहो तो आसपास के लोग आगे ले जाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सोनी ने अपनी कला यात्रा को बताते हुए कहा कि मैं बचपन से ही खूब गीत गाया करता था। कहीं भी चलते चलते, बैठे हुए, बेडरूम, शौचालय हर जगह गुनगुनाता था। उस समय हिंदी गीत मेरे रग-रग में बसा हुआ था। बाल मंदिर में पहली बार लोगों ने मेरे द्वारा गाए हुए गीत को सुना तो सब लोग बहुत प्रभावित हुए और मुझे मास्टर सुनील सोनी कहने लगे। पिताजी अभिनय कराने के लिए ले गए। बिलासपुर के कोलकाता स्टूडियो उस बहुत महंगा था वहां गीत गाया और आगे बढ़ने का क्रम शुरू हो गया।

    उन्होंने आगे बताया कि मैं सरकारी स्कूल में पढ़ा हूं, पढ़ाई में कमजोर था इसलिए बहुत मार खाया हूं। मेरे घर के बाजू में प्रभात टॉकीज था इंटरवेल के समय अक्सर फिल्म देखने के लिए घुस जाते थे इस तरह से एक- एक फिल्म को पचास-पचास बार देखा हूं जिनमें से नदिया के पार, प्यार झुकता नहीं, जस्टिस चौधरी, मवाली, शोले सहित बिग बी अमिताभ बच्चन के अनगिनत फिल्म देखा हूं। इसी वजह से संगीत मुझमें समा गया है। बचपन में पाऊंड्स पाउडर का खाली डब्बा को पोंगा बनाकर गाना गाते थे। माइक नहीं थे इसलिए इन्हीं का उपयोग करते थे। अभाव का प्रभाव है कि प्रतिदिन अब मुझे माइक हाथ में लेने का अवसर मिल रहा है।

    बच्चन के गीतों को कंपोजिंग किया

    उन्होंने आगे बताया कि साहित्यकारों के बीच में रहने का सौभाग्य मिला है प्रसिद्ध शायर मुकुंद कौशल, अशोक सिंघई, दानेश्वर शर्मा, विनोद साव, निरंजन लाल गुप्ता के साथ साहित्यिक गोष्ठी में सम्मिलित होते थे। खासकर महादेवी वर्मा, हरिवंश राय बच्चन, जयशंकर प्रसाद के गीतों को कंपोजिंग करते थे इस तरह से बचपन से ही मेरे अंदर म्यूजिक रहा है।

    मुंबई के भारतखंडे यूनिवर्सिटी में संगीत की शिक्षा ली

    सुनील सोनी ने आगे बताया कि जागेश्वर प्रसाद उस समय मुंबई से आए हुए थे उनकी उम्र तकरीबन 88 वर्ष रही होगी। उनसे मुझे विधिवत शिक्षा मिली। मुंबई के भारतखंडे विश्वविद्यालय में संगीत की शिक्षा ली उसके बाद खैरागढ़ यूनिवर्सिटी से जुड़ा। संगीत के क्षेत्र में मेरे गुरु मेरे पिताजी तथा जागेश्वर प्रसाद देवांगन है इनके अलावा मुझे जहां से ज्ञान मिला मैं लेते गया और उन्हें गुरु के रूप में स्वीकार किया।

    पिताजी फुटपाथ में दुकान लगाया करते थे

    शुरुआती दौर में हमारी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी। पिताजी फुटपाथ में दुकान लगाते थे। इसी तरह से मेले में भी जाते थे और वहां से जो इनकम होती थी उससे परिवार चलता था। मेरे दो भाई दो बहन मैं सबसे छोटा हूं आज जो कुछ किया हूं वह पिताजी एवं गुरु की कृपा है।

    एक प्रश्न के जवाब में सुनील सोनी ने बताया कि छत्तीसगढ़ी लोक संगीत मेरे अंदर समाया हुआ है इसमें और क्या नया कर सकता हूं हमेशा सोचता रहता हूं प्रयोगवादी हूं। लोक संगीत को मैं आधुनिक तरीके से भी देखना चाहता हूं जो चीजें मर्यादा के अनुरूप हो जिससे मनोरंजन भी हो और उसे परिवार सहित लोग एक साथ बैठकर देख सुन सके ऐसी चीजों को मैं जनता के बीच में लाना चाहता हूं।

    छत्तीसगढ़ के संस्कार लोगों को जोड़ कर रखते हैं

    उन्होंने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ के संस्कार लोगों को जोड़ कर रखते हैं। मोहल्ले में घुसने के बाद यदि किसी का पता पूछे तो यहां लोग सिर्फ बताते ही नहीं है बल्कि उनके घर में छोड़ आते हैं। जबकि मुंबई में ऐसा कुछ नहीं है वहां तो लोग पड़ोसी का नाम भी नहीं जानते हैं तो फिर सहयोग की बात ही दूर है।

    धर्म नगरी राजिम पर गीत गाने की दिली इच्छा

    उन्होंने कहा कि धर्म नगरी राजिम में भगवान राजीवलोचन, कुलेश्वरनाथ महादेव और त्रिवेणी संगम पर गीत गाने कि मेरी दिली इच्छा है यदि कोई मुझे इसके लिए गीत उपलब्ध कराएं तो निःशुल्क उसे गाऊंगा। खास करके जो राजिम नगरी के संबंध में अच्छी तरह से जानते हैं वह मुझे गीत लिखकर व्हाट्सएप करें या फिर और कोई अन्य माध्यम से मुझ तक पहुंचा है मैं जरूर दूंगा उनका कोई फीस नहीं लूंगा।

    आज की युवा पीढ़ी बहुत अच्छा काम कर रहे

    वर्तमान समय में लोक कला मंच मैं आज के युवा पीढ़ी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। मेहनत करें आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है। मैं सन 2003 में झन भूलो मां बाप ला फिल्म सतीश जैन के साथ किया उसके बाद से 2023 आ गया और उन्हीं के साथ काम कर रहा हूं काने मा बाली गोरा गोरा गाल… गीत मुझे बहुत अच्छा लगता है तथा प्रसिद्धि मिली। बताना जरूरी है कि संगीतकार एवं गायक सुनील सोनी माघी पुन्नी मेला के महोत्सव मंच पर प्रस्तुति दे रहे थे जिसे 5500 लोगों ने ऑनलाइन देखा और 300000 से भी ज्यादा लोग इनका सीधा प्रसारण देखें।

  •  CG ACCIDENT BREAKING : अनियंत्रित होकर नाले में गिरी धान से भरी ट्रक, दो लोगों की मौत

    कांकेर।जिले से हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है, यहाँ पखांजूर से भानूप्रतापपुर पहुंच मार्ग पर धान से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर नाले में गिरी, जिसमे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। सुचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। वहीँ शवों को पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

    कांकेर।जिले से हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है, यहाँ पखांजूर से भानूप्रतापपुर पहुंच मार्ग पर धान से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर नाले में गिरी, जिसमे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। सुचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। वहीँ शवों को पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

  • बस्तर में भाजपा नेताओं की हत्या का मामला : दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक पूरे प्रदेश में चक्काजाम
    रायपुर # ब्रेकिंग न्यूज़ # *भाजपा 17 फरवरी को प्रदेश के 78 विधानसभा क्षेत्रों में चक्का जाम कर देगी धरना* भारतीय जनता पार्टी भाजपा पदाधिकारियों की निर्मम हत्या को लेकर प्रदेश के 78 विधानसभा क्षेत्रों में चक्का जाम कर धरना देगी। महीने में भारतीय जनता पार्टी के 4 नेताओं की हत्या के विरोध में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के 78 विधानसभा के 400 से अधिक स्थानों में चक्का जाम कर रहा है। कल 17 फरवरी को दोपहर 2ः00 से 4ः00 पूरे छत्तीसगढ़ में चक्का जाम किया जाएगा। जिसमें प्रमुख रुप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, रायपुर सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री व प्रवक्ता राजेश मूणत रायपुर शहर में जाम का नेतृत्व करेंगे। धमतरी में विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, रंजना साहू, भाटापारा में शिवरतन शर्मा, भिलाई में सांसद विजय बघेल, सरगुजा में प नंदकुमार साय, रामविचार नेताम, विष्णुदेव साय, सांसद गोमती साय, शिवशंकर पैकरा, कृष्णकुमार राय, गणेशराम भगत, रोहित साय, भरत साय, बिलासपुर में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, धरमलाल कौशिक, भूपेन्द्र सवन्नी, अकलतरा में विधायक सौरभ सिंह, मुंगेली में पुन्नूलाल मोहले, रायगढ़ में ओपी चैधरी, दुर्ग में सरोज पांडेय, सांसद विजय बघेल, भिलाई प्रेमप्रकाश पांडेय, कवर्धा में विजय शर्मा सहित प्रदेश के 78 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता चक्का जाम कर धरना प्रदेश करेंगे। *बस्तर में भाजपा नेताओं की हत्या का मामला* *पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा का जंगी प्रदर्शन आज* *प्रदेश के 78 विधानसभा क्षेत्रों में चक्का जाम कर देगी धरना* *पूर्व मंत्री और भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत की अगुवाई में होगा चक्काजाम ,टाटीबंध चौक, चक्का जाम में होंगे शामिल* *दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा चक्काजाम*
  • सुनहरा मौका, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

    बालोद। एकीकृत बाल विकास परियोजना डौण्डीलोहारा जिला बालोद के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों के मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु प्राप्त आवेदनों पत्रों के परीक्षण उपरांत प्राविधिक वरीयता सूची जारी कर दी गई है।

    इस संबंध में दावा आपत्ति/अभ्यावेदन 23 फरवरी 2023 तक आमंत्रित (invite) गई है। प्रकाशित सूची के संबंध में दावा आपत्ति/अभ्यावेदन 23 फरवरी 2023 तक कार्यालयीन समय में परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना डौण्डीलोहारा जिला बालोद के कार्यालय में जमा किया जा सकता है। प्राविधिकि सूची का अवलोकन परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना के कार्यालय में में उपस्थित होकर की जा सकती है।

  • CG Accident News :बड़ा सड़क हादसा, 20 फीट खाई में गिरी पिकअप, 25 लोग थे सवार, 15 घायल, 6 की हालत नाजुक

    कवर्धा।  CG Accident : लोहारा थाना क्षेत्र में बीती रात घानीखूंटा घाट पर 20 फीट खाई में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में पिकअप में सवार 15 लोग घायल( injured) हुए हैं। वहीं 6 लोगों की हालत नाजुक( serious) बताई जा रही है।

    मिली जानकारी के मुताबिक( as per information), पिकअप में 25 लोग सवार थे. जोशी परिवार रेंगाखार के पास ग्राम मुड़हीपार गांव आयुर्वेदिक उपचार कराने गए थे. यहां से लौटने के दौरान पिकअप घानीखूंटा घाट में 20 फीट खाई में जा गिरी. इस हादसे में दो महिला समेत 15 लोगों को चोट आई है. वहीं 6 लोगों की हालत नाजुक है। सभी घायलों( injured) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है