State News
  • *छत्तीसगढ़ में महिला समूहों ने बेचा 198 करोड़ रूपए का वर्मी कम्पोस्ट*
    *अब महिलाओं के लिए गोबर बना आय का नया जरिया* *छत्तीसगढ़ में महिला समूहों ने बेचा 198 करोड़ रूपए का वर्मी कम्पोस्ट* *गौठानों में आर्थिक गतिविधियों से जुड़ी हैं सवा लाख से अधिक महिलाएं* *मनेन्द्रगढ़ की महिला संघ ने एक करोड़ रूपए का वर्मी कम्पोस्ट बेचकर कमाए 36 लाख रूपए* रायपुर, 09 फरवरी 2023/ छत्तीसगढ़ में गोबर से लोगों के जीवन में परिवर्तन आ रहा है। गोबर से वर्मी कम्पोस्ट के साथ-साथ पेंट और बिजली भी तैयार किया जा रहा है। गांवों में महिला समूह की कोई सदस्य टू-व्हीलर खरीद रही है, तो कई ने गहने भी खरीदे। किसी ने अपने परिवार के सदस्य के लिए शादी के लिए कर्जा चुकाया है। ये सभी महिलाएं गरीब परिवारों से ताल्लुक रखती हैं। जिन्होंने कभी चार दीवारी से बाहर कदम नहीं रखा था। ऐसे समूहों में आत्मविश्वास और काम के प्रति ललक को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार गोबर से बने उत्पादों को प्रोत्साहित कर रही है। मनेन्द्रगढ़ शहरी क्षेत्र की महिलाओं ने वर्ष 2020 में गौठानों से जुड़कर वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने का काम शुरू किया। इन महिलाओं के द्वारा बनाए गए स्वच्छ मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र स्तरीय संघ ने पिछले तीन साल में एक करोड़ रूपए का वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर बेचा है। ये आंकड़ा राज्य के बाहर के लोगों के लिए चौकाने वाला हो सकता है लेकिन छत्तीसगढ़ में कोई नई बात नहीं है। यहां बड़ी संख्या में महिलाएं गौठानों से जुड़कर गोबर से वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर रही हैं। महिलाओं द्वारा तैयार वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री सहकारी समितियों के माध्यम से की जा रही है। स्वच्छ मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र स्तरीय संघ ने वर्ष 2020 में गोधन न्याय योजना के शुभारंभ के साथ ही शहरी गौठान में गोबर खरीदी का कार्य शुरू किया। अब तक यहां से 33 हजार 195 क्विंटल गोबर क्रय किया गया, जिससे 10 हजार 809 क्विंटल वर्मी खाद बनाया जा चुका है और 10 हजार 32 क्विंटल वर्मी बेचा गया है। इससे उन्हें 1 करोड़ रूपए से अधिक राशि प्राप्त हुई है। महिला संघ को पिछले तीन साल में अब तक 36 लाख रूपए से अधिक का लाभांश प्राप्त हुआ है। इन्हें पूर्व से डोर टू डोर कचरा एकत्र के लिए करीब 6 हजार रूपए महीना दिया जा रहा था। अब उन्हें वर्मी कम्पोस्ट के विक्रय के लाभांश से अतिरिक्त आय भी हो रही हैं। अपनी आय में वृद्धि से महिला समूह की सदस्य उत्साहित है। स्वच्छ मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र स्तरीय संघ की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति टोप्पो बताती है कि उन्हें मिले लाभांश से उसने बहन की शादी में कुछ कर्ज लिया था, वो इस पैसे से छूट गया, बच्चों को स्कूल आने-जाने के लिए साईकल लेकर दी और घर के लिए टीवी भी ले लिया। संघ की सदस्य सविता दास कहती हैं कि जब गोधन न्याय योजना शुरू हुई तो शहर के गौठान में समूह के रूप में जुड़कर वर्मी कम्पोस्ट निर्माण का कार्य शुरू किया। जैसे-जैसे उत्पादन एवं विक्रय से लाभ मिला, लोगों का हमारे प्रति नजरिया बदलने लगा। इस योजना से हमें स्वरोजगार का जरिया मिला है और वर्मी खाद विक्रय से जो लाभांश मुझे मिला उससे मैंने टू व्हीलर गाड़ी खरीदी है। *27 लाख क्विंटल वर्मी खाद का उत्पादन* राज्य में गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने 11 हजार 477 महिला समूह की लगभग सवा लाख से अधिक महिलाएं जुड़ी है। इनके द्वारा 27 लाख क्विंटल से अधिक वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया गया है। महिला समूहों द्वारा 198 करोड़ रूपए का वर्मी कम्पोस्ट बेचा जा चुका है। यही वजह है कि पिछले तीन सालों में छत्तीसगढ़ में खाद की कमी नहीं हुई। वर्मी कम्पोस्ट का किसानों द्वारा भरपूर इस्तेमाल किया। राज्य सरकार के प्रयासों की सफलता का सबूत है कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ में धान का बम्पर उत्पादन हुआ है और राज्य में समर्थन मूल्य में 107 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है।
  • सड़क हादसे में 7 स्कूली बच्चों की मौत : कांकेर के कोरर की घटना
    भीषण दुर्घटना कांकेर जिले के कोरर के पास एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हो गई है | स्कूली वैन और ट्रक की टक्कर की भीषण सड़क हादसे में दुर्घटना स्थल पर ही पांच स्कूली बच्चों की मौत हो गई है ,और 2 बच्चें गंभीर रूप से घायल है। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना कोरर के पास हुई है। घयलो को जिला अस्पताल कांकेर लाया गया है जहा से रायपुर रेफर करने की चल रही तैयारी । जानकारी के अनुसार, स्कूल की छुट्टी होने के बाद 7 बच्चे एक ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। इस दौरान आयुष केंद्र कोरर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। घटना स्थल पर ही 5 बच्चों की मौत हो गई। वहीं 2 बच्चे घायल हो गए। इस भीषण सड़क हादसे में ऑटो चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है | CG 24 News
  • छत्तीसगढ़ के शोधार्थी एवं वैज्ञानिक अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के साथ अनुसंधान कर सकेंगे

    छत्तीसगढ़ सरकार, इंदिरागांधी कृषि विश्वविद्यालय और फिलीपिंस मनीला के अंतर्राष्ट्रीय चांवल अनुसंधान संस्थान में हुआ समझौता
    कृषि उत्पादन आयुक्त ने अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान में किया आधुनिक अनुसंधान तकनीकों का अवलोकन

    अब छत्तीसगढ़ में शोध कार्य कर रहे शोधार्थी और वैज्ञानिको को अब अंतर्राष्ट्रीय चांवल अनुसंधान मनीला फिलीपिंस में अनुसंधान और शोध करने की सुविधा भी मिलेगी। इस संबंध में छत्तीसगढ़ सरकार, इंदिरागांधी कृषि विश्वविद्यालय और मनीला के अंतर्राष्ट्रीय चांवल अनुसंधान संस्थान में समझौता हुआ है। समझौते के तहत इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर तथा अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, मनीला के बीच एक त्रिपक्षीय आशय पत्र (लेटर ऑफ इंटेन्ट) पर हस्ताक्षर किए गए। उल्लेखनीय है कि कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह ने पिछले दिनों फिलीपिंस के मनीला स्थित अंतर्राष्ट्रीय चांवल अनुसंधान केन्द्र का भ्रमण पर थे। इस अवसर पर यह समझौता किया गया। डॉ. कमलप्रीत ने वहां स्पीड ब्रीडिंग कार्यक्रम का जायजा लिया।

    डॉ. कमलप्रीत ने अनुसंधान संस्थान में विकसित किए जा रहे धान की नई किस्मों और अनुसंधान के बारे में वहां के वैज्ञानिकों से चर्चा की और आधुनिक तकनीकों की जानकारी ली। कृषि उत्पादन आयुक्त के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार की कृषि विभाग की टीम ने मनीला के वैज्ञानिकों को छत्तीसगढ़ सरकार की किसान हितैषी नीतियों और कार्यक्रमों के साथ ही नरवा, गरूवा, घुरवा, और बाड़ी कार्यकम और गोधन न्याय योजना की विस्तार से जानकारी दी। जिसे अनुसंधान संस्थान मनीला के वैज्ञानिकों द्वारा सराहना की गई।
    मनीला गए छत्तीसगढ़ की टीम ने अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान में विश्व के सबसे बड़े धान जर्मप्लाज्म संग्रह में वहां 100 साल से अधिक समय के लिए संग्रहित धान की एक लाख 30 हजार से अधिक किस्मों का भी अवलोकन किया। कृषि उत्पादन आयुक्त ने इस तकनीक को कृषि विश्वविद्यालय द्वारा अपनाकर छत्तीसगढ़ में धान की नवीन किस्मों के विकास में तेजी लाने, उत्पादन बढ़ाने और किसानों की आय में वृद्धि करने पर जोर दिया। कृषि उत्पादन आयुक्त की अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई चर्चा में इस बात पर सहमति व्यक्त की गई कि छत्तीसगढ़ में धान की नवीन प्रजातियों के विकास हेतु धान अनुसंधान की नवीन तकनीकों के उपयोग हेतु अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के साथ मिलकर कार्य करेगा। इस मौके पर इंदिरागांधी विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, आई आर आर आई के प्रजनन कार्यक्रम आधुनिकीकरण प्रमुख डॉ. संजय के. कटियार भी उनके साथ थे।

  • दंतेवाड़ा: मंत्री  कवासी लखमा ने भैरमबंद गौठान के गोबर पेंट यूनिट का किया निरीक्षण

    प्रदेश के वाणिज्य कर आबकारी एवं जिले के प्रभारी मंत्री  कवासी लखमा ने अपने दंतेवाड़ा प्रवास के दूसरे दिन भैरमबंद गौठान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौठान में स्थापित गोबर पेंट यूनिट, मुर्गी पालन केंद्र, केंचुआ खाद निर्माण इकाई और बाड़ी सहित गांव के स्कूल, आंगनबाड़ी का भी अवलोकन किया और गौठान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मंत्री श्री लखमा ने गौठान में काम कर रही समूह की महिलाओं से बातचीत की और गौठान में उत्पादित गोबर पेंट, खाद, सब्जी आदि के विक्रय हेतु बाजार की उपलब्धता, होने वाली आय आदि के बारे में पूछा।
    मंत्री श्री लखमा ने निर्देशित करते हुए कहा कि गौठान में अन्य आय मूलक गतिविधियां संचालित करें, जिससे इन महिलाओं की आय में वृद्धि हो सके। इस मौके पर अधिकारियों ने बताया कि शासन की मंशानुरूप समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने जिला प्रशासन द्वारा गोबर पेंट यूनिट स्थापित की गयी है। इस यूनिट में समूह की 35 महिलाएं प्रतिदिन काम कर अब तक लगभग 1300 लीटर गोबर पेंट तैयार कर चुकी हैं। इस पेंट का उपयोग सरकारी भवनों के रंग-रोगन में किया जायेगा। इसके लिए कलेक्टर के निर्देश पर विभाग अपनी-अपनी आवश्यकतानुसार मांगपत्र भी दे रहें है। मंत्री श्री लखमा ने गौठान को और व्यवस्थित और साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिये। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण सहित सीईओ जिला पंचायत  ललितादित्य नीलम, अपर कलेक्टर  संजय कन्नौजे, एसडीएम  कुमार बिश्वरंजन के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  

  • जेल अधीक्षक दुर्ग एस एस तिग्गा को डीआईजी पद पर  किया गया पदोन्नत
    शासन द्वारा पद्दोन्नति समिति की बैठक मे जेल अधीक्षक दुर्ग एस एस तिग्गा को डीआईजी पद पर किया गया पदोन्नत। डीआईजी के रिक्त पद की पूर्ति हेतु आज शासन ने डीपीसी की बैठक ली । आपको बता दे कि डॉ कृष्ण कुमार गुप्ता डीआईजी के पद से मई माह में सेवा से पदमुक्त (रिटायर्ड) हुए जिसके बाद से लगभग 8 माह से डीआईजी पद रिक्त चल रहा था । जिसकी पूर्ति हेतु शासन को तीन नाम एस एस तिग्गा, योगेश सिंह छत्री व अमित सांडिल्य का नाम प्रस्तावित था । आज शासन द्वारा डीपीसी की बैठक रखी गई जिसमे सबसे अनुभवी व पुराने नाम एस एस तिग्गा पर मुहर लगाई गई । एस एस तिग्गा केन्दीय सभी जेलों में अपनी सेवाएं दे चुके है । शायद उनके इसी अनुभव को देखते हुए शासन ने उनके नाम पर मुहर लगा कर एस एस तिग्गा को डीआईजी के पद पर पदोन्नत किया है। मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर
  • CG Trains Alert : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रायपुर रेल मंडल की ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, 10 गाड़ियां रिशेड्यूल, यहां देखें पूरी डिटेल

    बिलासपुर। अधोसरंचना विकास कार्यो के चलते यात्रि ट्रेनें प्रभावित हुई है। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मण्डल( raipur rail) के रायपुर – उरकुरा के बीच दोहराकरण रेलवे पर रोड अंडर ब्रिज नंबर 380 किलोमीटर( kilometer) 829/9-11 पर स्थित का निर्माण कार्य दिनांक 09 एवं 10 फरवरी, 2023 को रात्री 21.00 बजे से सुबह 05.50 बजे तक किया जा रहा है।

    1. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को बिलासपुर से चलने वाली 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

    2. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

    3. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08725 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

    4. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08726 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

    5. दिनांक 10 फरवरी, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी

    6. दिनांक 10 फरवरी, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

    7. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को टिटलागढ़ से चलने वाली 08277 टिटलागढ़ रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

    8. दिनांक 10 फरवरी, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08278 रायपुर – टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

    देरी से रवाना होने वाली गाडियां:-

    दिनांक 09 फरवरी, 2023 को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस( express) 4 घंटे देरी से रवाना होगी ।

    दिनांक 09 फरवरी, 2023 को हावड़ा से चलने वाली 22894 हावड़ा – साईसीडी एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी।

    दिनांक 09 फरवरी, 2023 को शालीमार से चलने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी।

    दिनांक 09 फरवरी, 2023 को विशाखापटनम से चलने वाली 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।

    13. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को छपरा से चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।

    14. दिनांक 10 फरवरी, 2023 को रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।

    15. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।

    16. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी ।

    17. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को अहमदाबाद से चलने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी ।

    18. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को हटिया से चलने वाली 08185 हटिया-दुर्ग स्पेशल 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।
  • रायपुर: ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने छत्तीसगढ़ में जल्द बनेगी ग्रामीण उद्योग नीति: मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आरंग विधानसभा के ग्राम भानसोज पहुंचे

    क्षेत्र के विकास के लिए की अनेक घोषणाएं

    चंदखुरी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का होगा निर्माण
    भानसोज में खुलेगी बैंक की शाखा
    मंदिर हसौद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का होगा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन

    भानसोज नहर से सण्डी-कुकरा मार्ग का होगा निर्माण
    शासकीय हाई स्कूल भानसोज में बनेंगे अतिरिक्त कक्ष
    ग्राम घुमराभाठा से आरंग पहुंच मार्ग का होगा चौड़ीकरण
    गोंडी में हाईस्कूल भवन निर्माण और ग्राम परसकोल माध्यमिक शाला के हाईस्कूल में उन्नयन की घोषणा

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने कहा कि गौठानों में बन रहे रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में आय मूलक गतिविधियों का अधिक से अधिक संचालन किया जाएगा। जिससे सभी को रोजगार मिलेगा। इसके लिए राज्य की नई औद्योगिक नीति की तर्ज पर जल्द ही ग्रामीण उद्योग नीति बनाई जाएगी। इससे गांव की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। मुख्यमंत्री आज रायपुर जिले के आरंग विधानसभा के ग्राम भानसोज में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात के दौरान ग्रामीणों से रू-ब-रू चर्चा करते हुए ऋण माफी, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, गौठानों में संचालित आयमूलक गतिविधियों, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, हाट बाजार क्लीनिक योजना और सार्वजनिक वितरण प्रणाली की मैदानी स्थिति की जानकारी ली।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि गौठानों में विकसित किए जा रहे रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में युवाओं को छोटे-छोटे ग्रामोद्योग प्रारंभ करने के लिए जमीन, बिजली, पानी, सड़क जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिससे युवा स्वावलंबन की राह पर आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़िया संस्कृति को आगे बढ़ाने और रोजगार के अधिक से अधिक अवसर पैदा करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है, सभी को रोजगार मिले हमारा यही प्रयास है। सभी जगह किसान बहुत खुश हैं। हम धान से एथेनॉल बनाने की अनुमति मांग रहे हैं, जिसकी अनुमति केंद्र से नहीं मिल रही है। भेंट-मुलाकात में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया भी उपस्थित थे।

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने रायपुर जिले के आरंग विधानसभा के ग्राम भानसोज में भेंट-मुलाकात के दौरान जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की मांग पर अनेक घोषणाएं की। उन्होंने चंदखुरी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निर्माण कराने, भानसोज में बैंक की शाखा प्रारंभ कराने, नगर पंचायत मंदिर हसौद में शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के उन्नयन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन, भानसोज नहर से सण्डी-कुकरा मार्ग निर्माण, शासकीय हाई स्कूल भानसोज में अतिरिक्त कक्षों के निर्माण, शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भानसोज भवन में अहाता एवं स्टाफ क्वार्टर के निर्माण, ग्राम भानसोज एवं नारा में आंतरिक सीसी रोड व नाली का निर्माण कराने, सण्डी से नारा तक सड़क निर्माण, ग्राम उमरिया में उमरिया मोड़ से परसदा तक पहुंच मार्ग को विकसित करने, ग्राम घुमराभाठा से आरंग पहुंच मार्ग के चौड़ीकरण, गोंडी में हाईस्कूल भवन निर्माण और ग्राम परसकोल में माध्यमिक शाला के हाईस्कूल में उन्नयन की घोषणा की।

  • *छत्तीसगढ़ में पहली बार - आधी रात को महिला आयोग में हुई सुनवाई :
    *आधी रात को आयोग की बैठक में महिला को दिलाया उसका बच्चा* *पुलिस अधीक्षक रायपुर और पूरी टीम को आयोग ने दी बधाई* रायपुर 7 फरवरी 2023/आवेदिका ने आयोग में प्रकरण प्रस्तुत किया था कि विभिन्न न्यायालयों में बच्चे की कस्टडी पाने के आवेदन में बच्चे का पिता कभी भी किसी भी न्यायालय में नहीं पहुंचा था और लगातार न्यायालयों की अवहेलना कर रहा था। जिस पर माननीय उच्च न्यायालय ने उसे प्रकरण पुनः लगाने का निर्देश दिया था जिस पर आवेदिका ने महिला आयोग में आवेदन प्रस्तुत किया था। यहां भी अनावेदक लगातार 2 बार सुनवाई में अनुपस्थित रहा, फिर पुलिस अधीक्षक धमतरी के विशेष सहयोग से अनावेदक और उसके बच्चे को आयोग के समक्ष उपस्थित कराया था। जहां बाल संरक्षण आयोग की उपस्थिति में 8 वर्षीय नाबालिग बच्चे की काउंसलिंग किया गया जिसमें पता चला कि बच्चे के अंदर आपराधिक भावनाएं जागृत किया गया है और उसके बात व्यवहार में ऐसा ही लक्षण पिता के द्वारा भरे गये थे जिस पर नाबालिग बालक को बाल कल्याण समिति माना में भेजा गया था ताकि उसके मन, मस्तिष्क से सारी नाकारात्मक बातें समाप्त किया जा सकें पर अनावेदक ने यहां भी बाल कल्याण समिति के समक्ष एक आवेदन प्रस्तुत कर पुनः अस्थायी अभिरक्षा प्राप्त कर लिया और दिनांक 06.02.2023 को आयोग की बैठक में बच्चे को अनुपस्थित रखकर अलग-अलग तरह से बहाने बनाता रहा। बाल कल्याण समिति के माननीय अध्यक्ष और सदस्यों के समक्ष बच्चे की कस्टडी में अपना अड़ियल रवैया बनाया रखा जबकि वह बाल कल्याण समिति में शपथ पत्र देकर आया था कि बच्चे को आयोग की सुनवाई में उपस्थित रखेगा। लेकिन लगातार 6 घण्टे तक इंतजार करने के बावजूद बच्चे को उपस्थित नहीं करने पर अंततः महिला आयोग की ओर से पुलिस अधीक्षक रायपुर से टैलीफोनिक चर्चा किया गया और अनावेदक से बच्चे के बचाव करने के लिये पुलिस विभाग के द्वारा कार्यवाही किये जाने का समिति का आदेश भी दिया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक रायपुर और उनकी टीम ने रात 10ः30 बजे बच्चे को प्राप्त किया और आयोग की अध्यक्ष से टैलीफोन पर चर्चा किया। मामला नाजुक और संवेदनशील होने पर आयोग की अध्यक्ष ने तत्काल अपने कार्यालय में इस प्रकरण की सुनवाई किया और चूंकि अनावेदक लगातार लापरवाही और न्यायालय के आदेशो की अवहेलना करता आ रहा था। अतः आधी रात तक चली कार्यवाही के अंत में यह निर्णय लिया गया कि नाबालिग बच्चे की अभिरक्षा अनावेदक के हाथ में देना उचित नहीं है। इसलिए नाबालिग बच्चे को आवेदिका बच्चे की मां को दिया जाना चाहिये। यह पहला मौका था जब ऐसी आपात स्थिति में संवेदनशील मामले में महिला आयोग ने आधी रात को कार्यवाही किया गया। इस कार्य को त्वरित रूप से पूर्ण करने में पुलिस प्रशासन एवं उनकी पूरी टीम को आयोग की अध्यक्ष द्वारा धन्यवाद पत्र प्रेषित किया गया। CG 24 News-Singhotra
  • केंद्रीय जेल बिलासपुर हेतु 50 एकड़ जमीन : सीमांकन हेतु पहुंचे अधिकारी
    केंद्रीय जेल बिलासपुर हेतु 50 एकड़ जमीन सीमांकन हेतु पहुंचे अधिकारी बिलासपुर- तहसील बेलतरा अंतर्गत ग्राम बैमा में केंद्रीय जेल हेतु 50 एकड़ जमीन प्रस्तावित है जिसकी चौहद्दी और चिन्हांकन हेतु अनुविभागीय अधिकारी द्वारा टीम बनाई गई थी जिसके परिचालन में आज शासकीय भूमि चिन्हांकन हेतु तहसीलदार समेत लोकनिर्माण व जेल विभाग के जेल अधीक्षक खुमेश मंडावी उप जेल अधीक्षक आर आर राय मौके पर उपस्थित रहे बेलतरा तहसीलदार सशीभूषण सोनी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की केंद्रीय जेल हेतु प्रस्तावित भूमि का चिन्हाकित कर उक्त भूमि अंतर्गत बसे बेजाकब्जा धरियो को स्थानांतरित करना है। मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर
  • CG BREAKING : विधायक की देर रात बिगड़ी तबियत, ICU में भर्ती

    भिलाई। दुर्ग जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन की देर रात तबियत बिगड़ने के कारण आनन फानन में उन्हें राजधानी रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    जानकारी के अनुसार उनका इलाज ICU में चल रहा है। यूरिन इन्फेक्शन और न्यूरो सम्बन्धी समस्या के चलते विधायक को भर्ती किया गया।

  • Accident News : तेज़ रफ्तार का कहर, कैप्सूल वाहन ने बाइक सवार को मारी ठोकर, एक की मौत

    बिलासपुर।  तेज़ रफ्तार का कहर और मौत, सड़क हादसे थमने का नहीं ले रहे  वहीं बिलासपुर में तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन की टक्कर से महिला की मौत हो गई। वह अपने भाई के साथ बाइक में सवार होकर गांव लौट रही थी। तभी कैप्सूल ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला का भाई भी गंभीर रूप से घायल है। घटना पचपेड़ी थाना क्षेत्र की है।

    मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुकुर्दीकला निवासी शकुंतला बाई कंवर (40) को लेकर सोमवार की सुबह उसका भाई मोरध्वज कंवर इलाज कराने के लिए मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गया था। दोनों बाइक में सवार होकर इलाज कराने के बाद वापस गांव लौट रहे थे। घटना दोपहर करीब 3.30 बजे की है। अभी उनकी बाइक चिस्दा और चिल्हाटी स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंची थी। उसी समय पीछे से आ रहे कैप्सूल वाहन ने उनकी बाइक को ठोकर मार दिया। इस हादसे में महिला बाइक से गिरकर कैप्सूल वाहन की चपेट में आ गई। वहीं, मोरध्वज भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

    घटना की जानकारी पुलिस के डायल 112 को दी

    घटना की जानकारी पुलिस के डायल 112 को दी। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम उन्हें इलाज कराने के लिए अस्पताल लेकर जा रही थी।

  • हुक्का कारोबार पर सख्ती, पुलिस ने हुक्का सामान बेचते व्यापारी को किया गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज

     

    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के जिला बिलासपुर में हुक्का कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है। हुक्का सामान बेचते एक व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    पुलिस ने 15 हुक्का सेट, 130 हुक्का पॉट, 40 चिलम, 260 नग तंबाखू फ्लेवर बेस जब्त किए। यह सब सामान करीब 2 लाख का बताया जा रहा है। NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। तारबाहर पुलिस की कार्रवाई हुई।

    निजात अभियान के तहत पुलिस नशे के खिलाफ सतत निगरानी

    दरअसल निजात अभियान के तहत पुलिस नशे के खिलाफ सतत निगरानी कर रही थी।तभी तारबाहर पुलिस को सूचना मिली कि व्यापार विहार स्थित गोवर्धन पान दुकान में हुक्का का समान विक्रय किया जा रहा है। जिसपर पुलिस ने मौके पर दबिश दी।