National News
  • Horoscope Today 13 October 2022: कन्या, मकर, कुंभ और मीन राशि वाले बरतें सावधानी, जानें आज का राशिफल

    Horoscope Today 13 October 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार 13 अक्टूबर 2022, गुरुवार का दिन विशेष है, आज करवा चौथ का पर्व है. आज का दिन सुहागिनों को समर्पित है. इस दिन ग्रहों की चाल मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह राशि समेत सभी 12 राशियों को प्रभावित कर रही है. आज ग्रहों की स्थिति भी विशेष बनी हुई है. आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा? आइए जानते हैं आज का राशिफल  (Rashifal in Hindi)-

    मेष राशि (Aries)
    मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ समस्या लेकर आएगा, लेकिन वह उन्हें अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके आसानी से सुलझाने में कामयाब रहेंगे. आज बिजनेस कर रहे लोग किसी बड़े निवेश की तैयारी कर सकते हैं, लेकिन उसमें उनका कोई शत्रु आज समस्या पैदा कर सकता है. आज आप यदि कहीं घूमने फिरने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें अपना वाहन सावधानी से चलाएं.

    वृषभ राशि (Taurus)
    वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन आय के अन्य स्रोतों को प्राप्त करने के लिए रहेगा. आज आप आर्थिक स्थिति मजबूत होने से प्रसन्न रहेंगे और आपकी धन संबंधित कोई समस्या भी आसानी से सुलझ जाएगी. आपको किसी लड़ाई झगड़े में बीच-बचाव करते समय दोनों पक्षों की सुनना होगा, नहीं तो कोई आपसे नाराज हो सकता है. आज आपको माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा.

    मिथुन राशि (Gemini)
    मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. विद्यार्थी आज खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर कोई बड़ी जीत हासिल करेंगे, जिससे परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे, लेकिन नौकरी कर रहे लोग आज किसी नई नौकरी के बारे में न सोचे, तो उनके लिए अच्छा रहेगा, क्योंकि उन्हें अभी पुरानी में ही टिके रहना बेहतर रहेगा.

    कर्क राशि (Cancer)
    कर्क राशि के जातकों के लिए के लिए आज दिन खुशियां लेकर आएगा. आज  आपको किसी पुराने निवेश से अच्छा लाभ मिल सकता है और बिजनेस में भी आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी, लेकिन आज आपको किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा  कार्य क्षेत्र में आज आप अपनी कला का प्रदर्शन करते अधिकारियों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे.

    सिंह राशि (Leo)
    सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन पद व प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला रहेगा. आज आप अपनी दिनचर्या में बदलाव के कारण अपने काफी कामों को भी पूरा करने में कामयाब रहेंगे. नौकरी कर रहे लोग आज अधिकारियों को प्रसन्न करके धन लाभ अथवा पदोन्नति प्राप्त करा सकते हैं. जीवनसाथी से आपकी किसी बात पर झड़प हो सकती है. नौकरी के साथ-साथ आज आप किसी पार्ट टाइम कार्य को करने का भी सोच विचार कर सकते हैं.

    कन्या राशि (Virgo)
    कन्या राशि के जातकों के लिए दिन आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है. माता पिता से आज आप किसी बात को लेकर बहसबाजी मे पड सकते हैं. भाई व बहन आपकी किसी बात का बुरा मान सकते हैं. किसी काम में मामले में आप फंस सकते है. परिवार में आज किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम मे परिजनों का आना जाना लगा रहेगा.

    तुला राशि (Libra)
    तुला राशि के जातकों के लिए दिन व्यापारिक लाभ दिलाने वाला रहेगा, लेकिन आपके मित्र आज आपको किसी गलत निवेश की सलाह दे सकते हैं. विदेश में रह रहे परिजन से फोन पर कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. विद्यार्थी आज अपनी राह से भटक सकते हैं, इसलिए अपने मित्रों के साथ इधर उधर जाने से बचना होगा. 

    वृश्चिक राशि (Scorpio)
    वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है. आज आप जीवन साथी के लिए किसी व्यवसाय को कराने पर विचार कर सकते हैं, लेकिन संतान के कैरियर को लेकर यदि कुछ उलझने आ रही थी, तो आपको उसमे कोई नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है. सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को आज अधिकारियों के सामने अपनी बात खुलकर रखनी होगी, नहीं तो वह आपको गलत समझ सकते हैं.

    धनु राशि (Sagittarius)
    धनु राशि के व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन मिलाजुला रहेगा. किसी नए मकान की प्राप्ति हो सकती है. प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा मुनाफा लेकर आएगा.  व्यापार में आपको किसी योजना को  शुरू करने के लिए अपने भाइयों से सलाह मशवरा लेना होगा. परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने से आज परिवार में खुशियां रहेंगी.

    मकर राशि (Capricorn)
    मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन उन्नति दिलाने वाला रहेगा. आज आपको किसी वरिष्ठ सदस्य की बात मानकर व्यापार में किसी डील को आगे बढ़ाना होगा, नहीं तो वह आपके लिए नुकसान दे सकती है. भाई बहन आज आपका किसी निवेश संबंधी मामले में पूरा साथ देंगे. संतान आज आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी. 

    कुंभ राशि (Aquarius)
    कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन सुखमय रहने वाला है. आज आपको परिवार के किसी सदस्य से अपने मन की किसी बात को कहने का मौका मिलेगा. आज आप अपनी सुख-सुविधाओं के वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं. विद्यार्थियों को आज शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी, तभी वह सुलगती दिख रही हैं.

    मीन राशि (Pisces)
    मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी नई नौकरी के बदलाव के लिए अच्छा रहने वाला है. आज उन्हें किसी पुरानी नौकरी से भी बुलावा आ सकता है. आज आपको सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा तो लेना होगा, लेकिन उसमें सावधान रहना होगा, नहीं तो कोई आपको परेशान कर सकता है. आपको आज कुछ मुश्किलों मैं अपने किसी मित्र से मदद लेनी पड़ सकती है.

  • रेलवे के 11 लाख से ज्‍यादा कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिन का बोनस, कैबिनेट ने लगाई मुहर

    नई दिल्ली। कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के बराबर उत्पादकता से जुड़े बोनस के भुगतान को भी मंजूरी दी। रेलवे के 11.27 लाख कर्मचारियों को 1,832 करोड़ रुपये का प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस दिया जाएगा। इसकी अधिकतम सीमा 17,951 रुपये होगी।

    कैबिनेट की बैठक में बुधवार को बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए आरपीएफ/आरपीएसएफ कर्मियों को छोड़कर अराजपत्रित रेल कर्मचारियों को 78 दिनों के वेतन के बराबर उत्पादकता-लिंक्ड बोनस (पीएलबी) का भुगतान किया जाएगा। पीएलबी के भुगतान के लिए निर्धारित वेतन गणना की सीमा 7,000 रुपये प्रति माह है।

    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बहु-राज्य सहकारी समितियां (संशोधन) विधेयक, 2022 को मंजूरी दे दी है, जो बहु-राज्य सहकारी समिति अधिनियम, 2002 में संशोधन करना चाहता है। इसमें 97वें संवैधानिक संशोधन के प्रावधान शामिल होंगे। कैबिनेट ने 2022-23 से 2025-26 तक 15वें वित्त आयोग के शेष चार वर्षों के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री विकास पहल (पीएम-डिवाइन) नई योजना को भी मंजूरी दी है।

    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) रसोई गैस के लिए सरकारी तेल विपणन कंपनियों को एकमुश्त मुआवजे को भी मंजूरी दी है। वित्त मंत्रालय 22,000 करोड़ रुपये नकद भुगतान पर सहमत हो गया है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन इस अनुदान के लाभार्थी होंगे।

    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “दुनिया भर में रसोई गैस की कीमतें बढ़ रही हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की तेल विपणन कंपनियों को 22,000 करोड़ रुपये का एकमुश्त अनुदान दिया गया है ताकि बढ़ती कीमतों का बोझ आम लोगों पर न पड़े।”

     
  • शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने एक अंतरराष्ट्रीय सिख सलाहकार बोर्ड स्थापित करने का फैसला किया

    शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने एक अंतरराष्ट्रीय सिख सलाहकार बोर्ड  स्थापित करने का फैसला किया है जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

    ये बोर्ड विदेशों में रहने वाले सिखों (Sikh) के मुद्दों और शिकायतों को हल करने का प्रयास करेगा और सिख धर्म के प्रचार में स्थानीय गुरुद्वारा प्रबंधन समितियों का समर्थन करेगा. एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी  के नेतृत्व में यहां अमृतसर ( में हुई एसजीपीसी की कार्यकारी समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया.

    दुनिया भर में बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग रह रहे- एसजीपीसी अध्यक्ष

    इस बैठक के दौरान दुनिया के विभिन्न देशों में सिख निकाय के उप कार्यालय स्थापित करने को भी मंजूरी दी गई. बैठक के बाद, धामी ने कहा कि दुनिया भर में बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग रह रहे हैं और यह सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. इसे देखते हुए एसजीपीसी अंतरराष्ट्रीय सिख सलाहकार बोर्ड की स्थापना करेगी. उन्होंने कहा कि एसजीपीसी सिख समुदाय के सदस्यों के साथ सीधे और आसान संपर्क के लिए विभिन्न देशों में अपने कार्यालय भी स्थापित करेगी.

  • धरतीपुत्र नेताजी को 'भारत रत्न' देने की उठी मांग, राष्ट्रपति को भेजा गया पत्र
    नई दिल्ली| समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह ने मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग की है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र भेजकर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने यह मांग उठाई है। वहीं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का नाम धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव एक्सप्रेस वे के नाम पर करने का अनुरोध किया है। आईपी सिंह ने बताया समाजवाद के स्वर्णिम अध्याय आदरणीय नेताजी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। मेरा राष्ट्रपति जी से अनुरोध है कि उनके करोड़ों चाहने वालों की भावनाओं का सम्मान करते हुए अबिलंब उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। गरीबों के मसीहा को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव वो नाम है जो भारत रत्न की शोभा बढ़ाने का काम करेगा। साथ ही साथ मेरा सीएम योगी आदित्यनाथ से अनुरोध है कि देश की सबसे बेहतरीन सड़क आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का नाम धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव एक्सप्रेसवे रखा जाए। ऐसी सड़क जिसका शिलान्यास और उद्घाटन दोनों हो नेताजी ने किया और जो रिकार्ड समय में बन कर तैयार हुई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजे गए पत्र मे लिखा गया है कि समाज के जिस वंचित और शोषित वर्ग के लिए नेताजी ने संघर्ष किया, उस वर्ग की पीड़ा और दर्द आपसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता। नेताजी ने आजीवन एक ऐसे सक्षम समाज हेतु संघर्ष किया जहां सभी को बराबरी का मौका मिले। एक ऐसा समाज जो शहर गांव, अमीर-गरीब, हिंदू-मुसलमान, अगड़ा-पिछड़ा, सभी को एक धागे में पिरो कर एक सशक्त भारत का निर्माण करे। बीते सोमवार को मुलायम सिंह यादव की गुरुग्राम के अस्पताल मेदांता में निधन हो गया। उत्तरप्रदेश के छोटे से कस्बे सैफई के एक पिछड़े परिवार में जन्म लेने वाले नेताजी लगभग 6 दशकों तक देश की राजनीति का केंद्रबिंदु बने रहे। 8 बार विधायक, 7 बार संसद, 3 बार उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री और एक बार भारत के रक्षा मंत्री रह चुके हैं।
  • उपासना स्थल अधिनियम के तहत सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को जारी किया नोटिस
    नई दिल्ली । उपासना स्थल अधिनियम के खिलाफ दायर की गईं याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई ।  प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया और दो सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया ।  बता दें कि इससे पहले की सुनवाई में सीजेआई ने केंद्र सरकार से सवाल किया था कि आपको नोटिस बहुत पहले जारी किया जा चुका है, आप जवाब दाखिल करना चाहते हैं या नहीं? अब सुप्रीम कोर्ट 14 नवंबर को इस मामले की सुनवाई करेगा । 18 सितंबर, 1991 को पारित किया गया था अधिनियम दरअसल, मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस यूयू ललित ने कहा कि हम जानना चाहते हैं कि केंद्र सरकार का पक्ष क्या है ।  पीठ ने एसजी तुषार मेहता से पूछा आप कब तक जवाब दाखिल करेंगे ।  इस पर एसजी मेहता ने कहा कि दो सप्ताह में जवाब दाखिल कर देंगे ।  बता दें कि पूजा स्थल अधिनियम को संसद से 18 सितंबर, 1991 को पारित किया गया था ।  इस एक्ट के तहत सिर्फ राम मंदिर विवाद मामले को अलग रखा गया था ।  काशी, मथुरा विवाद मामले में मुस्लिम पक्ष इसी एक्ट की दलील देकर विरोध जता रहा है ।  इस एक्ट को रद्द करने की मांग को लेकर दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट इस एक्ट की वैधानिकता का परीक्षण कर रहा है ।पिछले साल जारी हुआ था नोटिस बता दें कि मार्च 2021 में कोर्ट ने वकील अश्वनी कुमार और विष्णु जैन की दो याचिकाओं पर नोटिस जारी किया था. हालांकि केंद्र सरकार की तरफ से अभी तक कोई जवाब दायर नहीं किया गया है ।  मथुरा निवासी देवकीनंदन ठाकुर द्वारा दायर याचिका में 1991 के अधिनियम की धारा 2, 3, 4 की वैधता को चुनौती दी गई है ।  याचिका में दावा किया गया है कि यह हिंदुओं, जैनों, बौद्धों और सिखों के उनके उपासना स्थलों और तीर्थयात्रा एवं उस संपत्ति को वापस लेने के न्यायिक उपचार का अधिकार छीनती है जो देवता की है । जानें क्या है यह कानून दरअसल, प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट यानी उपासना स्थल कानून ऐसा कानून है, जो 15 अगस्त 1947 को मौजूद किसी भी उपासना स्थल के स्वरूप को बदलने पर पाबंदी लगाता है । बता दें कि वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद के ऐतिहासिक स्थलों पर हिंदू पक्षों द्वारा स्वामित्व और पूजा करने के अधिकार के लिए नए मुकदमों ने 1991 के एक कानून को सुर्खियों में ला दिया था ।
  • Aaj Ka Panchang 12 October : आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

    12 अक्तूबर 2022 का दैनिक पंचांग / Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।

    तिथि   

    तृतीया

    26:02 तक
    नक्षत्र   भरणी 17:13 तक
    करण 

    वणिजा
    विष्टि

    13:43 तक
    26:02 तक

    पक्ष कृष्ण  
    वार    बुधवार  
    योग   वज्र 14:17 तक
    सूर्योदय 06:23  
    सूर्यास्त 18:51  
    चंद्रमा    मेष  
    राहुकाल

    12:07 − 13:33

     
    विक्रमी संवत्   2079  
    शक सम्वत 1944   
    मास कार्तिक  
    शुभ मुहूर्त अभिजीत कोई नहीं


    पंचांग के पांच अंग तिथि
    हिन्दू काल गणना के अनुसार 'चन्द्र रेखांक' को 'सूर्य रेखांक' से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा।

    नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।

    वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार। 

    योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।

    करण: एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं - बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।

  • Horoscope Today 12 October 2022: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या राशि सहित सभी 12 राशियों का जानें आज का राशिफल

    Horoscope Today 12 October 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: मेष राशि वाले बिजनेस में सोच समझ कर डील फाइनल करें. वृष राशि वाले उधार से बचें. मिथुन राशि वालों को कुछ मानसिक परेशानियां घेरे रहेगीं. अन्य राशियों के लिए बुधवार का दिन कैसा है और किन बातों का ध्यान रखना होगा? आइए जानते हैं मेष से मीन राशि तक के लोगों का आज का राशिफल  (Rashifal in Hindi)-

    मेष (Aries)

    मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहेगा. आपको बिजनेस में किसी को साझीदार बनाने से बचना होगा वह जीवन साथी के कैरियर को लेकर यदि कुछ समस्या चल रही हैं, तो उसे आप आसानी से सुलझा पाएंगे और सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों की पदोन्नति होती दिख रही है. विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है.

    वृष (Taurus)

    वृषभ राशि के लिए दिन सामान्य रहने वाला है. आज आपको किसी को धन उधार देने से बचना होगा. यदि आपकी किसी से अनबन चल रही है, तो आप उसे नजरअंदाज करने बचे. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने अच्छे कार्यों से जाने जाएंगे, जिससे उन्हें नाम और शोहरत मिलेगी, लेकिन परिवार में किसी सदस्य को  आज कुछ जिम्मेदारियां सौंपी जायेगी, तो वह समय पर पूरी नहीं करेंगे.

    मिथुन (Gemini) 

    मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ उलझनें लेकर आएगा. आपको संतान पक्ष की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है और उनके संगति की ओर भी विशेष ध्यान देना होगा. कार्य क्षेत्र में आज आपके ऊपर जिम्मेदारियां बढ़ने से आप परेशान रहेंगे, लेकिन फिर भी आप जल्दबाजी में किसी कार्य को करने से बचें.

    कर्क (Cancer)

    कर्क राशि के जो जातक व्यापार कर रहे हैं, उनके लिए दिन उत्तम रहने वाला है, क्योंकि उन्हें आज अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके किसी पुराने डील को फाइनल करना होगा, लेकिन उन्हें किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करना नुकसान दे सकता है. आपको आज अपनी किसी पिछले की हुई गलती के लिए पछतावा होगा और किसी कानूनी कार्य में आज आपको किसी से सलाह मशवरा नहीं करना है.

    सिंह (Singh) 

    सिहं राशि के जातक दिन अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे, क्योंकि आप अपने घर किसी नये वाहन की खरीद को लेकर आ सकते हैं. आज आप बच्चों के लिए कोई उपहार लेकर आएंगे, जिससे वह प्रसन्न रहेगे और आज ससुराल पक्ष से कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है. जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य पाकर आपकी काफी सारी समस्याएं हल होंगी.

    कन्या (Virgo) 

    कन्या राशि के जातकों के लिए दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है. आज आपको यदि कोई चिंता सता रही थी, तो वह व्यर्थ की होगी और जिसके कारण आप परेशान रहेंगे. आपको आज किसी धन संबंधित मामले में सदस्यों से बातचीत अवश्य करनी होगी, नहीं तो आपका धन डूब सकता है. बिजनेस कर रहे लोग आज किसी बड़ी डील को फाइनल करेंगे.

    तुला (Libra) 

    तुला राशि के जातक परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलने से वह किसी बड़ी से बड़ी मुश्किल से आसानी से बाहर निकल जाएंगे. आप अपने कुछ जिम्मेदारियों को पूरा करके अपने आपको रिलैक्स महसूस करेंगे, लेकिन आज कुछ तनाव आपके ऊपर हावी रहेगा, जिसे आपको नहीं दिखाना है. आपकी अधिकारियों से इसी बात पर बहस बाजी हो सकती है.

    वृश्चिक (Scorpio) 

    वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूती लेकर आएगा. आप अपनी आय में वृद्धि होने से अपने कुछ खर्चे भी बढ़ा सकते हैं, लेकिन आप अपनी आय का एक बजट बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. परिवार में आज किसी सदस्य से आपकी बहस बाजी हो सकती है, जिसमें आपको उन्हें गलत बोलने से बचना होगा, नहीं तो रिश्तो में दरार पैदा हो सकती है.

    धनु (Sagittarius) 

    धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. आपको आज कार्य क्षेत्र में किसी काम में अपने जूनियर से मदद लेनी पड़ सकती है, जिसके लिए आपको उनकी कुछ गलतियों को भी नजरअंदाज करना होगा, तभी आप काम को समय पर पूरा कर पाएंगे. आप की आज कहीं घूमने फिरने की इच्छा पुरी होगी, जिसमें आप जीवन साथी को साथ लेकर जा सकते हैं.

    मकर (Capricorn)

    मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी नयी संपत्ति की प्राप्ति कराता दिख रहा है. आपको आज माता पिता के आशीर्वाद से किसी बड़े निवेश में हाथ डालना का मौका मिले, तो दिल खोलकर निवेश करें. आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे, जिससे घर में बाहर लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे और आपकी कोई मन की इच्छा की पूर्ति होने से आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.

    कुंभ (Aquarius)

    कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है.  आपका कोई शत्रु आपकी छवि को खराब करने की कोशिश कर सकता है, इसलिए आपको सावधान रहने की आवश्यकता है व कार्य क्षेत्र में आज किसी से भी अपने मन की कुछ बातें साझा ना करें. आज आप आलस्य को दूर भगा कर काफी ऊर्जावान रहेंगे और जिसके कारण अपने काफी कामों को समय पर आसानी से पूरा कर पाएंगे.

    मीन (Pisces)

    मीन राशि की जातकों के लिए आज दिन बाकी दिनों के मुकाबले अच्छा रहने वाला है. आज आपका भाई व बहनों से चल रही अनबन समापत होगी और आपका रिश्ता और मजबूत होगा. माता पिता की जरूरतों का आजा पूरा ध्यान रखेंगे, जिसके कारण वह भी आपसे प्रसन्न रहेंगे. आज आप आपने परिवार व कार्यक्षेत्र में लोगों का भरोसा जीतेंगे, जिसे आप अपनी कुछ जिम्मेदारियां असानी से निभा सकते हैं.

  • पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम सिंह यादव...बेटे अखिलेश यादव ने दी मुखाग्नि

    Mulayam Singh Yadav Funeral: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार उनके पैत्रिक गांव सैफई के मेला ग्राउंड में राजकीय सम्मान के साथ किया गया. उनके बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पिता मुलायम सिंह यादव को नम आंखों के साथ मुखाग्नि दी. मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार से पहले नेता जी का एक झलक पाने के लिए बडी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई दिखी. उनके चाहने वाला हर कोई यही चाहता था कि गरीबो के नेता का वह एक झलक पा सके.

    मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार से पहले उनका पार्थिव शरीर इटावा में सैफई में मेला मेले ग्राउंड रखा गया है. नेता जी के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. जहां पर मुलायम सिंह यादव के परिवार के साथ ही उनके चाहने वाले लोगों ने उनका दर्शन किया. वहीं मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में कई राज्यों के सीएम के साथ ही, पक्ष  और विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल हुए. 

    यूपी के तीन बार सीएम रहे:

    मुलायम सिंह यादव यूपी के तीन बार सीएम रह चुके हैं. अपने कार्यकाल के दौरान मुलायम सिंह यादव ने जो काम लोगों के लिए किया. उसे हर कोई याद करेगा. बीते 55 वर्षों से उत्तर प्रदेश की राजनीति में आए हर मोड पर मुलायम सिंह दिखाई दिए, फिर चाहे वो सत्ता में रहे हों या ना रहे हों। मुलायम सिंह के नजदीकी से कवर करने पत्रकारों को पता था कि वह 24 घण्टे चैतन्य रहते थे. बड़े बेबाक थे।

    पार्टी कार्यकतार्ओं के लिए वह हमेशा ही उपलब्ध रहने वाले देश और यूपी के एकमात्र नेता रहे हैं. जेड प्लस सुरक्षा घेरे में रहते हुए भी वह कार्यकतार्ओं से कभी दूर नहीं हुए. उनकी यह सर्वसुलभता ही उन्हें देश के अन्य नेताओं से अलग कर नेताजी का खिताब दिलाती है.

    वेदांत अस्पताल में ली अंतिम सांस:

    बता दें कि मुलायम सिंह यादव का सोमवार को गुरुग्राम के वेदांत अस्पताल में 82 साल की उम्र में निधन हो गई. उनके निधन के बाद मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर एम्बुलेंस के जरिये उनके पैत्रिक गांव सैफई लाया गया .

  • दर्दनाक : महिला तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदी, चारों के शव बरामद

    बिहार। कैमूर जिले में एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। बताया जा रहा है कि महिला ने पहले एक-एक कर अपने तीनों बच्चों को कुएं में फेंका फिर खुद कूद गई। यह घटना जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के पतेरिया गांव की है।

    बताया जा रहा है कि मृतक महिला का अपने पति से किसी बात पर विवाद हुआ था और इसके बाद पति अपने काम पर चला गया था। वो एक निजी स्कूल में स्कूल बस का ड्राइवर का काम करता है। इसके बाद वह अपने सास-ससुर से यह कहकर निकली की भगवानपुर बच्चों को लेकर दवा लेने जा रही है पर उसे किसी ने बस पर चढ़ते हुए नहीं देखा था। काफी देर तक जब घर नहीं लौटी तो परिजनों और पति ने ढूंढना शुरू किया।

    गांव के पास में किसी ने सोमवार की सुबह कुएं में महिला की चप्पल और बुलबुले निकलते देखा तो शक हुआ। परिवार वालों ने खोजबीन की तब दिखा कि कुएं में चप्पल है। ग्रामीणों ने चारों शवों को एक-एक कर कुएं से निकाला और पुलिस को मामले की सूचना दी। पोस्टमार्टम के लिए चारों शवों को सदर अस्पताल भभुआ भेजा। पुलिस मृतक महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

  • Flipkart से इस महिला ने आर्डर की ब्रांडेड घड़ी, लेकिन हाथ आया गाय का गोबर, जानें क्या है पूरा मामला…

    कौशांबी : त्योहारों के मौसम में, ब्रांड ग्राहकों को भारी छूट और ऑफ़र के साथ आकर्षित करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। हालांकि कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जहां ग्राहकों को गलत पैकेज मिले हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले की एक महिला ने बिग बिलियन डे सेल के दौरान फ्लिपकार्ट से एक कलाई घड़ी का ऑर्डर दिया, लेकिन घड़ी की जगह उसे गोबर के उपले मिले। एक रिपोर्ट के अनुसार, नीलम यादव ने 28 सितंबर को सेल के दौरान लगभग 1,304 रुपये में एक घड़ी का ऑर्डर दिया था।

    उसने कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प चुना, जिसके बाद उसका ऑर्डर 7 अक्टूबर को दोपहर में आ गया। बाद में दिन में, जब उसका भाई रवेंद्र लौटा और उसने निरीक्षण किया कि वह क्या सोचता है कि कलाई घड़ी क्या होगी, तो यह पता लगाने के लिए कि फ्लिपकार्ट डिलीवरी एजेंट ने सौंप दिया है उसकी बहन ने चार छोटे गोबर के उपलों का एक पैकेट रखा।

    फिर उसने डिलीवरी बॉय को बुलाया और शिकायत को निपटाने के लिए उसे चैल शहर में पकड़ लिया। डिलीवरी एक्जीक्यूटिव ने पैसे वापस कर दिए और ग्राहक से गलती से डिलीवर की गई विचित्र वस्तु एकत्र कर ली।

    इससे पहले भी कुछ ऐसा ही हुआ था, बिहार में एक व्यक्ति ने दावा किया था कि उसने एक ऑनलाइन रिटेलर से ड्रोन कैमरा मंगवाया था, लेकिन बदले में उसे एक किलोग्राम आलू मिला। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि व्यक्ति ने वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) देने से पहले डिलीवरी एक्जीक्यूटिव को कंपनी के दिशा-निर्देशों के अनुसार ओपन बॉक्स डिलीवरी के लिए पैकेज खोलने के लिए कहा। जब कार्यकारी ने बॉक्स खोला तो उसमें कई आलू थे। कार्यकारी ने वीडियो पर स्वीकार किया था कि ऑनलाइन रिटेलर ने धोखाधड़ी की थी, लेकिन यह भी दावा किया कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि उत्पाद देने वाली कंपनी की मिलीभगत थी।

    एक और हालिया घटना इंटरनेट पर सामने आई, जब एक व्यक्ति को उसके द्वारा ऑर्डर किए गए लैपटॉप के बदले डिटर्जेंट बार मिले। एक लिंक्डइन पोस्ट में घटना को साझा करते हुए, यशस्वी शर्मा, जो आईआईएम-अहमदाबाद के छात्र हैं, ने लिखा कि उन्होंने फ्लिपकार्ट से बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान लैपटॉप के लिए एक ऑर्डर दिया था। पैकेट खोलने पर पता चला कि उसमें डिटर्जेंट बार के पैकेट थे।

  • अजब-गजब चुनावी वादे : वोट पाने इस सरपंच प्रत्याशी ने वोटरों से किये अजीब वादे...जानिए क्या है

    नई दिल्ली : चुनाव के समय जिस उम्मीदवार को टिकट मिलता है वो अपने वोटरों को लुभाने के लिए कई तरह के वादे करता है। जिसमें लोगों से जुड़ी समस्या से लेकर उन्हें अधिक सुविधा देने की बात कही जाती है। हद तो पार तब हो जाती है जब नेता अपने पद के कद से ज्यादा वायदे करने लगते है। एक चुनावी पोस्टर-सह-घोषणापत्र सोशल मीडिया पर उम्मीदवार द्वारा किए गए वादों के लिए काफी चर्चा बटोर रहा है। अरुण बोथरा नाम के एक आईपीएस अधिकारी द्वारा ट्विटर पर साझा किए जाने के बाद वायरल हुआ पोस्टर, सरपंच के रूप में चुने जाने पर “महिलाओं के लिए मुफ्त मेकअप किट से लेकर गांव में तीन हवाई अड्डों के निर्माण तक” सब कुछ का वादा करता है।

  • पीएम मोदी ने भरूच को दी 8 हजार करोड़ की सौगात

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरूच में 8000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया.