National News
  • सिद्धू मूसेवाला के बाद अब एक और पंजाबी सिंगर पर हुआ हमला, हनी सिंह बोले- छोड़ूंगा नहीं

    पंजाब। सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत से उनके फैंस अभी उबर भी नहीं पाए थे कि एक और गायक पर हमले की खबर सामने आ गई। सिद्धू मूसेवाला के बाद अब मशहूर सिंगर अल्फाज को निशाना बनाया गया है। हनी सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके इस सिंगर पर हुए हमले की खबर शेयर की है।

    हनी सिंह ने अल्फाज की फोटो शेयर की, जिसमें उन्हें हॉस्पिटल के बेड पर देखा जा सकता है। हनी सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा कि जिसने भी यह किया है मैं उसे छोड़ूंगा नहीं। अल्फाज के सिर पर गहरी चोटें आई हैं और उनकी हालत नाजुक बताई। रविवार को उन्हें इलाज के लिए मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में लाया गया।

    शनिवार की रात जब अल्फाज अपने कुछ दोस्तों के साथ खाना खाने के लिए एक ढाबे पर पहुंचे हुए थे तब वहां कस्टमर और ढाबे के मालिक के बीच पैसों को लेकर बहस चल रही थी। कस्टमर जब वहां से भागने की कोशिश करने लगा तो अल्फाज ने उसे रोकने की कोशिश की और गुस्से में उन लोगों ने सिंगर पर अटैक कर दिया।

    हमला करने वाले शख्स का नाम विशाल बताया जा रहा है और मोहाली पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ FIR दर्ज करवा दी गई है। अल्फाज की टीम की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक बयान में बताया गया है कि पुलिस ने विक्की के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337, 338 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सोहाना पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है।

    कुछ ही घंटे पहले हनी सिंह ने एक और पोस्ट करके बताया कि अटैकर्स को पुलिस ने पकड़ लिया है। हनी सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा- पिछली रात अल्फाज पर टैंपो ट्रैवलर के साथ अटैक करने वाले आरोपियों को मोहाली पुलिस ने पकड़ लिया है। उनका बहुत-बहुत शुक्रिया। अल्फाज भी अब खतरे से बाहर है। ढेरों लोगों ने कमेंट सेक्शन में अल्फाज के जल्दी ठीक होने की दुआ की है।

  • दुर्गा पूजा पंडाल में लगी भीषण आग, 3 की मौत, 50 से ज्यादा लोग झुलसे

    उत्तर प्रदेश के भदोही में रविवार ( sunday)शाम को भीषण हादसा हो गया। यहां एक दुर्गा पंडाल में आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई। इनमें दो बच्चे और एक महिला शामिल है। वहीं, 52 लोग झुलस गए। 33 की हालत गंभीर है। इन्हें वाराणसी के BHU रेफर किया गया है। हादसा औराई क्षेत्र के नरथुआ में हुआ है।पुलिस के मुताबिक, आग उस समय लगी जब आरती की जा रही थी। इससे अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। भीड़ ज्यादा होने की वजह से लोग जब तक बाहर निकलते, उससे पहले आग की चपेट में आ गए। आसपास के लोगों ने किसी तरह से लोगों को बाहर निकाला।​​​

  • Aaj Ka Panchang 03 October 2022 in Hindi: जानिए राहु काल, शुभ, अशुभ मुहूर्त और चौघड़िया...पढ़ें सोमवार का पंचांग

    03 अक्तूबर 2022 का दैनिक पंचांग / Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय। 

    तिथि   

    अष्टमी

    16:36 तक
    नक्षत्र   पूर्वाषाढ़ा 24:16 तक
    करण 

    बावा
    बालवा

    16:36 तक
    27:29 तक

    पक्ष शुक्ल  
    वार    सोमवार  
    योग   सौभाग्य 17:10 तक
    सूर्योदय 06:18  
    सूर्यास्त 18:01  
    चंद्रमा    धनु  
    राहुकाल 

    16:34 − 18:02

     
    विक्रमी संवत्   2079  
    शक सम्वत 1944   
    मास आश्विन  
    शुभ मुहूर्त अभिजीत 07:46 − 09:14


    पंचांग के पांच अंग तिथि
    हिन्दू काल गणना के अनुसार 'चन्द्र रेखांक' को 'सूर्य रेखांक' से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा।

    नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।

    वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार। 

    योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।

    करण: एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं - बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।

  • Horoscope Today 3 October 2022: नवरात्रि महाअष्टमी पर मेष से मीन राशि तक का जानें आज राशिफल

    Horoscope Today 3 October 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: मेष राशि, वृषभ, मिथुन और कर्क राशि समेत सभी 12 राशियों के लिए आज का दिन यानि 3 अक्टूबर 2022, सोमवार का दिन क्या कुछ लेकर आ रहा है? इस दिन का विशेष धार्मिक महत्व है. शारदीय नवरात्रि का महाष्टमी है. इस दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. इस दिन का आइए जानते हैं, आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

    मेष
    आज का दिन आपके लिए खुशियां लेकर आएगा. आप अपनी अच्छी सोच से घर व बाहर दोनों जगह लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे, लेकिन आपको आज कोई गलत काम करने से बचना होगा, नहीं तो उसके लिए आपको सजा भी मिल सकती हैं. आपको अपनी सोच में सकारात्मकता बनाए रखनी होगी.

    वृषभ
    वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ कष्टमय रहने वाला है, क्योंकि वह अपने शरीर में चल रही कुछ समस्याओं के कारण कुछ उलझनो में रहेंगे. आपके आज कुछ शत्रु आपकी छवि को खराब करने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए आपको सावधान रहने की आवश्यकता है. विद्यार्थियों को शिक्षा से संबंधित कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.

    मिथुन
    मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है. आज आप कलात्मक कार्यों की ओर भी बढ़ेंगे. व्यवसाय कर रहे लोगों की प्रगति आज कुछ धीमी रहेगी, जिसके कारण कुछ काम भी रुक सकते हैं. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से खुशियां बनी रहेंगी, जो जातक नौकरी में कार्यरत हैं, उन्हें आज ट्रांसफर मिलता दिख रहा है.

    कर्क
    आज का दिन आपके लिए कुछ निराशा भरा रहने वाला है. क्योंकि आप आज अपने परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर भी चिंतित हो सकते हैं. आपके परिवार में आज किसी धार्मिक आयोजन के होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को आज सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो लोग उनकी किसी बात का बुरा मान सकते हैं.

    सिंह 
    आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहने वाला है, लेकिन आपको उन खर्चों से घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि कुछ खर्चे ऐसे होंगे, जो आपको मजबूरी में करने ही पड़ेंगे. आपका कोई मित्र आज आपसे यदि किसी निवेश को करने के लिए कहे, तो आपको उसे बहुत ही सोच विचार कर करना होगा. आज आप कुछ समय बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे.

    कन्या
    आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए ठीक-ठाक रहने वाला है. आपको किसी नई डील को फाइनल करके खुशी होगी, लेकिन आपकी माता जी से आज आपकी किसी बात पर झड़प हो सकती है, जिसमें उनको वाणी की मधुरता को ध्यान में रखकर ही बोलना बेहतर रहेगा. नौकरी कर रहे लोग आज अपने परिवार के सदस्यों से मिलने आ सकते हैं.

    तुला 
    आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याएं लेकर आएगा. विद्यार्थी आज अपने भाई बहनों से चल रहे विरोध के कारण परेशान तो रहेंगे, लेकिन वह बातचीत के जरिए समाप्त हो सकता है. आज आप किसी काम के लिए यदि यात्रा पर जाएंगे, तो उसमें निराशा हाथ लगेगी. आपका कार्य क्षेत्र में भी कोई काम बनता बनता बिगड़ सकता है. माता पिता के आशीर्वाद से आज आप किसी नए काम में निवेश कर सकते हैं.

    वृश्चिक 
    वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आज आपको व्यापार में किसी भी चुटपुट लाभ के अवसर को अपने हाथ से जाने नहीं देना है  यदि आपने बड़े लाभ के चक्कर में  उनकी ओर ध्यान नहीं दिया, तो आपको नुकसान हो सकता है. आप परिवार में किसी नए वाहन के आने से प्रसन्न रहेंगे.

    धनु 
    धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन भागदौड़ भरा रहने वाला है. राजनीति में कार्यरत लोग आज अच्छी नाम व शोहरत कमा कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे. नवविवाहित जातकों के जीवन में आज किसी नए मेहमान की दस्तक होने से उनका मन प्रसन्न रहेगा. संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है.

    मकर 
    मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आज आपकी आय बढ़ने से कुछ खर्चे भी बढ़ सकते हैं, जो आपके लिए कुछ नई समस्याएं भी लेकर आएंगे. बिजनेस कर रहे लोग आज अपनी किसी रुकी हुई डील को लेकर यदि परेशान थे, तो आज वह पूरी हो सकती है. आपको आज किसी मनवांछित फल की प्राप्ति होने से आपकी प्रसंन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा.

    कुंभ 
    कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. आपको किसी नई संपत्ति की प्राप्ति होने से  आपके परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आज किसी सदस्य को घर से दूर नौकरी के लिए जाते देख मन थोड़ा उदास होगा. माता-पिता से आप पारिवारिक जीवन में चल रही कुछ समस्याओं पर बातचीत कर सकते हैं.

    मीन 
    मीन राशि के जातक आज अपनी इन्कम बढ़ने से प्रसन्न रहेगे वह कार्यक्षेत्र  में आप व्यस्त तो रहेंगे, लेकिन अपने परिवार के सदस्यों के लिए फिर भी समय निकालने में कामयाब रहेगे. आपका कोई मित्र आज आपकी बिजनेस की समस्या का समाधान कर सकता है. विधार्थी पढ़ाई से ज्यादा खेलकूद पर ध्यान देंगे, जिससे उनकी पढ़ाई का नुकसान होगा.

  • गौरव वल्लभ, दीपेंद्र हुड्डा सहित 3 कांग्रेस प्रवक्ताओं ने दिया इस्तीफा, अध्यक्ष चुनाव में खड़गे के लिए करेंगे प्रचार

    नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव की सरगर्मी तेज है। पार्टी के मुखिया के लिए चुनाव में उतरे दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करने के बाद प्रचार शुरू कर दिया है। अध्यक्ष पद का चुनाव के लिए जहां तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर हैं और दूसरी ओर वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे हैं। वहीं इस चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे के समर्थन में प्रचार करने के लिए कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ, दीपेंद्र हुड्डा और डॉ. सैयद नसीर हुसैन ने पद से इस्तीफा दे दिया है।

    कांग्रेस के तीनों प्रवक्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। ये तीनों नेता अब मल्लिकार्जुन खड़गे के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। गौरव वल्लभ ने बताया कि हम तीनों पार्टी अध्यक्ष के रूप में मल्लिकार्जुन खड़गे के चुनाव प्रचार के लिए आधिकारिक प्रवक्ता के पद से इस्तीफा देते हैं और चाहते हैं कि यह चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हो

    कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए लड़ाई अब शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच है। हालांकि इस बात पर चर्चा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे गांधी परिवार की पसंद हैं और वो लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। इस बीच थरूर ने स्पष्ट कर दिया है कि वह चुनाव से पीछे नहीं हटेंगे क्योंकि वह उन लोगों के साथ विश्वासघात नहीं करेंगे जो उनका समर्थन करते हैं।

    फिलहाल, देखना लाजिम होगा की अब कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद चुनाव पर कौन जीत दर्ज करता है।

  • छत्तीसगढ़ को विभिन्न श्रेणियों में चार राष्ट्रीय पुरस्कार मिले, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने स्वच्छ भारत दिवस पर किया पुरस्कृत

    नई दिल्ली। स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य पर छत्तीसगढ़ का डंका देशभर में बजा है। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में भी चार पुरस्कार छत्तीसगढ़ को दिये गए है। टॉप परफार्मिंग राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ ने ईस्ट जोन में बाजी मारी है। इसके साथ 3 अन्य कैटेगरी में भी छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। गांधी जयंती पर आयोजित स्वच्छ भारत दिवस 2022 कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित पुरस्कार समारोह में छत्तीसगढ़ को पुरस्कृत किया है।

    पेयजल और स्वच्छता विभाग, जलशक्ति मंत्रालय के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ ने ईस्ट जोन में बाजी मारी है। वहीं, ईस्ट जोन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों में दुर्ग और बालोद ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही ओडीएफ प्लस पर दीवार लेखन प्रतियोगिता में सेंट्रल ज़ोन में छत्तीसगढ़ को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

    विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में इस मौके पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायत राज मंत्री गिरिराज सिंह, जल शक्ति राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, जल शक्ति व आदिवासी कार्य राज्यमंत्री बिशेस्वर टुडू उपस्थित रहे। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से सचिव, प्रसन्ना आर, स्वच्छ भारत मिशन के संचालक संजय अग्रवाल, सत्य नारायण राठौर, जल जीवन मिशन के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि व अन्य अवार्डी शामिल रहे।

  • PM Kisan Samman Nidhi Yojana : जल्द खत्म होगा किसानों का इन्तजार, इस दिन आएगी 12 वीं किस्त, पढ़े पूरी खबर

    नई दिल्ली। PM Kisan Samman Nidhi Yojana प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में अब तक 11वीं किस्त के 2000 रुपये ट्रांसफर कर चुके हैं। अब जल्दी ही किसानों के खाते में 12वीं किस्त के 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगले क़िस्त की राशि दशहरा और दीवाली के बीच जारी किया जा सकता हैं। हालाँकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई हैं।

    इस बीच सरकार ने कुछ दिन पहले इस योजना में बड़ा बदलाव किया जिसका असर 12 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड किसानों पर पड़ने वाला हैं। जिसके अनुसार अब किसान पोर्टल पर जाकर आधार नंबर से अपना स्टेटस नहीं देख सकता है। अब किसानों को स्टेटस देखने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना अनिवार्य हो गया है।

    गौरतलब है कि पहले ये नियम था कि किसान अपना आधार या मोबाइल नंबर कुछ भी डाल कर स्टेटस चेक कर सकते थे। इसके बाद ये नियम आया कि किसान मोबाइल नंबर से नहीं, बल्कि आधार नंबर से स्टेटस देख सकते हैं। अब नए नियम के तहत किसान आधार नंबर से नहीं, बल्कि मोबाइल नंबर से ही स्टेटस देख सकेंगे।

    जानिए इसके प्रोसेस

    • PM Kisan Yojana : इसके लिए आप सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएं
    • यहां बाईं ओर बने छोटे बॉक्स में Beneficiary Statusपर क्लिक करें।
    •  अब आपके सामनेएक पेज ओपन होगा।
    • यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर अपना स्टटेस चेक करें।
    •  अगर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं जानते हैं तो Know Your Registration Number की लिंक पर क्लिक करें।
    • अब इसमें अपना पीएम किसान खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
    • इसके बाद कैप्चा कोड भरकर Get Mobile OTP पर क्लिक करें।
    • आपके नंबर पर आए ओटीपी को दिए गए बॉक्स में डालें और Get Details पर क्लिक करें।
    • अब आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और नाम अपके सामने होगा।

     

  • बापू के दिखाए मार्ग पर चलकर छत्तीसगढ़ ग्राम स्वराज्य की दिशा में आगे बढ़ रहा: मुख्यमंत्री बघेल

    रायपुर। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी( mahatami gandhi) की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं।उन्होंने कहा है कि गांधीजी के दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए छत्तीसगढ़ ग्राम स्वराज की दिशा में आगे बढ़ रहा है। राज्य सरकार ने इस लक्ष्य को साधने के लिए सुराजी गांव योजना शुरू की है और नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी को नये रूप में विकसित किया जा रहा है। सुराजी गांव योजना के बने गौठानों आजीविका केन्द्र के रूप में विकसित हो रहे हैं। गांव की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में सुराजी गांव योजना एक महत्वपूर्ण कदम है। इस काम को और आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना की शुरूआत की गई है। इससे पशुपालकों और ग्रामीणों से गोबर और गोमूत्र खरीदा जा रहा है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नया आधार मिला है।

    महात्मा गांधी की करूणा, छत्तीसगढ़ सरकार का मूलमंत्र है

    बघेल ने कहा कि महात्मा गांधी की करूणा, छत्तीसगढ़ सरकार का मूलमंत्र है। तीन साल पहले 2019 में गांधी जयंती के दिन ही हमने कुपोषण के खिलाफ निर्णायक जंग का ऐलान किया था, इसके उल्लेखनीय परिणाम सामने आए हैं। लगभग 50 प्रतिशत कुपोषित बच्चों को हम कुपोषण से बाहर लाने में सफल रहे हैं। यह एक बड़ी उपलब्धि है। गांधी जी ने सबकी अच्छी सेहत के लिए कई प्रयोग किए इसलिए हमने सार्वभौम स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिता दी है। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से हम अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने की कोशिश में लगे हैं।

  • स्टेडियम में मैच के दौरान भड़की हिंसा, 127 लोगों की मौत, 180 से अधिक घायल

    इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान भड़की हिंसा में 127 लोगों की मौत हो गई है. फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम में भड़की हिंसा में कम से कम 127 लोगों की मौत हुई है जबकि कई लोग घायल हुए हैं. मृतकों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल बताए जा रहे हैं. इंडोनेशिया की पुलिस ने घटना की पुष्टि की है.

    समाचार एजेंसी के मुताबिक घटना ईस्ट जावा की है. समाचार एजेंसी के मुताबिक ईस्ट जावा के एक फुटबॉल मैदान में फुटबॉल मैच खेला जा रहा था. इस मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मैदान में पहुंचे थे. फुटबॉल( football) मैच का नतीजा आया तब मैदान में मैच देखने पहुंचे प्रशंसक आक्रोशित हो उठे. नाराज फैंस फुटबॉल मैदान में घुस गए और उत्पात मचाना शुरू कर दिया।

  • महात्मा गांधी की 153वीं जयंती आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजली

    महात्मा गांधी की 153वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( PM narendra modi) राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इसके पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी।

    पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए एक ट्वीट भी किया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि गांधी जयंती पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि। यह गांधी जयंती और भी खास है क्योंकि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। मैं लोगों से हमेशा बापू के आदर्शों पर चलने की अपील करता हूं।

  • Aaj Ka Panchang 02 October आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

    02 अक्तूबर 2022 का दैनिक पंचांग / Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।

    तिथि   

    सप्तमी

    18:45 तक
    नक्षत्र   मूल 25:44 तक
    करण 

    गारा
    वणिजा

    07:48 तक
    18:45 तक

    पक्ष शुक्ल  
    वार    रविवार  
    योग   सौभाग्य 17:10 तक
    सूर्योदय 06:18  
    सूर्यास्त 18:02  
    चंद्रमा    धनु  
    राहुकाल 

    16:34 − 18:02

     
    विक्रमी संवत्   2079  
    शक सम्वत 1944   
    मास आश्विन  
    शुभ मुहूर्त अभिजीत 11:46 − 12:33


    पंचांग के पांच अंग तिथि
    हिन्दू काल गणना के अनुसार 'चन्द्र रेखांक' को 'सूर्य रेखांक' से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा।

    नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।

    वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार। 

    योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।

    करण: एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं - बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।

  • Aaj Ka Rashifal 2 October 2022: इन राशि के जातकों की बढ़ेगी धार्मिक कार्यों में रुची...देखें अपना राशिफल

    Horoscope Today 2 October 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: 2 अक्टूबर 2022, रविवार को नवरात्रि का 7वां दिन है. इस दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. रविवार का दिन मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के साथ सभी राशियों के लिए कैसा रहने वाला है? आइए जानते हैं इस दिन का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

    मेष
    मेष राशि के जातकों के लिए दिन आर्थिक स्थिति मे मजबूती लेकर आएगा. आज नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. घर परिवार में आज आप किसी समस्या को लेकर परेशान रहेगे, जिसके लिए आपको वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करनी होगी, तभी वह सुलझती दिख रही है. यदि आप किसी से धन उधार लेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी.

    वृषभ
    वृषभ राशि के जातक दिन परोपकार के कार्य में व्यतीत करेंगे. आज आप यदि जीवन साथी के कैरियर को लेकर चलते थे, तो उन्हें आज कोई अच्छा अवसर मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे. आपको एक से ज्यादा इन्कम के स्त्रोत मिलने से आपको बहुत ही ज्यादा सोच विचार कर निर्णय लेने होंगे, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है.  दांपत्य जीवन में कोई पुराना चल रहा है अवरोध समाप्त होगा.

    मिथुन 
    मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशियां लेकर आएगा. रोजगार की तलाश कर रहे लोग बेहतर अवसर को पाकर प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आज आपको संतान से किसी धन संबंधित विवाद पर क्रोध कर सकते हैं,लेकिन आपको ऐसा करने से बचना होगा. व्यापार कर रहे लोग आज कुछ नई योजनाओं को फिर से शुरू करके धन कमाने में कामयाब रहेंगे. आपको अपने किसी पुराने मित्र से मिलने का मौका मिलेगा

     

    कर्क
    कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन सुखमय रहने वाला है. आज आपको ससुराल पक्ष से बड़ी मात्रा में धन हाथ लगने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन आपको आज किसी से धन उधार लेने से बचना होगा, नहीं तो वह आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा. आप अपनी दिनचर्या के उपयोग में आने वाली किसी वस्तु की खरीदारी भी कर सकते हैं.

    सिंह
    सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन शांति बनाए रखने के लिए रहेगा. आपको किसी भी परिस्थिति में  धैर्य बनाए रखना होगा, लेकिन परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम बना रहेगा और कोई पुरानी चल रही कलह समाप्त होगी. आपका कोई परिजन आज आपके घर दावत पर आ सकते है. आप आज किसी धार्मिक कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.

    कन्या
    कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है. आज आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर चिंतित रहेंगे, जिसके लिए उन्हें परिवार में वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करनी होगी. कार्यक्षेत्र में अचानक से आज आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. आपकी कोई पिछली की गई गलती आज आपके लिए सबक बनेगी, इसलिए आपको सावधान रहने की आवश्यकता है.

    तुला
    तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन निश्चित रूप से फलदायक रहने वाला है. आज आप किसी काम को पूरा करने के लिए निरंतर तत्पर रहेंगे, लेकिन फिर भी वह पूरा ना होने से आपका मन परेशान रहेगे. आपको अपने किसी भी विदेश में रह रहे परिजन से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है. विद्यार्थी आज किसी खेल प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकते हैं.

    वृश्चिक
    वृश्चिक राशि के जातको के लिए दिन स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कुछ नरम गरम रहेगा व अपने कुछ पुराने रोगों को लेकर परेशान रहेंगे, जिनके लिए उन्हें किसी अनुभवी डॉक्टर से भी सलाह मशवरा लेना पड़ सकता है. आप योग व व्यायाम को अपनी दिनचर्या में अपना कर कुछ बीमारियों को आसानी से समाप्त कर पाएंगे. माता-पिता को आप किसी धार्मिक आयोजन में लेकर जा सकते हैं.

    धनु 
    धनु राशि के जातकों के चारों ओर का वातावरण सखमय रहेगा. आज आप अपनी वाणी की मधुरता से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे और लोग आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे, लेकिन संतान के कैरियर में यदि कुछ समस्या आ रही थी, तो आपको उसका भी समाधान मिल सकता है. जीवन साथी के लिए आप किसी नए व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं, जिसके लिए दिन बेहतर रहेगा.

    मकर 
    मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है. आज वर्क फ्राम होम में कार्यरत लोग किसी परेशानी में आ सकते हैं, क्योंकि वह अपने काम पर फोकस नहीं कर पाएंगे. आज आपको एक से अधिक स्त्रोत धन प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा, जिससे आप अच्छा मुनाफा भी कमाने में  भी कामयाब रहेगे. आप भविष्य की कुछ योजनाओं में धन संचय करने पर भी विचार करेंगे.

    कुंभ 
    कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशियां लेकर आएगा. आज कार्य क्षेत्र में यदि कोई विपरीत परिस्थिति उत्पन्न भी होगी, तो आप उससे माहौल को सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे. आप आज अपने मित्रों के साथ यदि कहीं घूमने फिरने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो उसमें आपको वाहन के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो उसके अक्समात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ  सकता है.

    मीन
    मीन राशि के जातक अपने काम काजो को लेकर व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण उन्हें समझ नहीं आएगा कि अपने किस काम को पहले करूं और किसे बाद में. कार्यक्षेत्र में आप अपने अधिकारियों की बात मानकर तरक्की पा सकते हैं, जिससे आपको प्रसंन्नता बनी रहेगी, लेकिन  किसी बात को लेकर आपके मन में संशय बना रहेगा, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे. विद्यार्थीयो ने यदि परीक्षा की तैयारियों में ढील दी, तो उनके लिए दिन नुकसानदायक रहेगा.