National News
  • चोरी करने घर में घुसे और अकेली महिला को देख किया गैंगरेप

    दो चोर एक घर में चोरी के इरादे से घुसे थे लेकिन वहां महिला को अकेला पाकर उन्होंने उसके साथ गैंगरेप कर दिया। महिला विरोध न करे इसके लिए अपराधियों ने महिला के ढाई साल के बच्चे को गन प्वाइंट पर ले रखा था। इस दौरान महिला की रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और अपराधियों को पकड़ कर कूट दिया।

    यह घटना पश्चिम बंगाल के उत्तर चौबीस परगना जिले के हसनाबाद की है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम अमजद मुल्ला (31) और सज्जाक मुल्ला (26) है। दोनों निगरिहिता गांव के रहने वाले हैं। इसके साथ ही 27 साल की पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता का पति सुरक्षा गार्ड का काम करता है और वह ड्यूटी पर था।

    सो रही महिला को देख डोली नीयत
    पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात वह अपने ढाई साल के बेटे के साथ कमरे में सो रही थी। तभी अचानक दो लोग घर का दरवाजा तोड़कर कमरे में घुस आए। उन्होंने बच्चे पर रिवॉल्वर और चाकू रखा और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।

    स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों अपराधी पड़ोस के एक घर में चोरी करने के लिए घुसे, लेकिन घर में कुछ न पाकर उसने महिला पर हमला कर दिया। महिला के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने दोनों युवकों को घेरकर पकड़ लिया।

    इसके बाद पड़ोसियों ने दोनों अपराधियों की जमकर धुनाई की और फिर हसनाबाद थाने की पुलिस को सौंप दिया।

  • आज से 25 सितंबर तक सभी स्कूल रहेंगे बंद, आदेश जारी...

    नई दिल्ली: केंद्र शासित राज्य पुडुचेरी में कुछ स्थानों पर बच्चों में अचानक बुखार के मामले सामने आए हैं। इसे देखते हुए सरकार ने 17 सितंबर से 25 सितंबर तक पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों के सभी स्कूलों में पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित की है। इस संबंध में प्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।

    जारी आदेश के मुताबिक पुडुचेरी में कुछ स्थानों पर बच्चों में अचानक बुखार के मामले सामने आए हैं। बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए 17 सितंबर से 25 सितंबर तक पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों के सभी स्कूलों में पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया जा रहा है।

    आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि पहली से आठवीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 17 सितंबर से 25 सितंबर तक बंद रहेंगे।
     

  • पत्नी के साथ जबरन संबंध बनाना बलात्कार है या नहीं? SC ने केंद्र को जारी किया नोटिस...फरवरी में होगी सुनवाई

    नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने वैवाहिक बलात्कार को अपराध घोषित करने की मांग पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। वहीं इस मामले में अगले साल फरवरी में सुनवाई की जाएगी। बता दें कि मैरिटल रेप के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट की बेंच के विभाजित फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है।

    दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट की दो जजों की खंडपीठ ने मैरिटल रेप के अपराधीकरण को लेकर दो अलग-अलग फैसला सुनाया था। बेंच में से एक जज ने अपने फैसले में मैरिटल रेप को जहां अपराध माना है वहीं दूसरे जज ने इसे अपराध नहीं माना था। सुनवाई के दौरान जहां खंडपीठ की अध्यक्षता करने वाले न्यायमूर्ति राजीव शकधर ने वैवाहिक बलात्कार अपवाद को रद्द करने का समर्थन किया, वहीं न्यायमूर्ति सी हरिशंकर ने कहा कि आईपीसी के तहत अपवाद असंवैधानिक नहीं है और एक समझदार अंतर पर आधारित है।

    बता दें कि भारतीय कानून में मैरिटल रेप कानूनी अपराध नहीं है, हालांकि इसे अपराध घोषित करने की मांग को लेकर कई संगठनों की ओर से लंबे वक्त से मांग चल रही है। याचिकाकर्ता ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आईपीसी की धारा 375(दुष्कर्म) के तहत वैवाहिक दुष्कर्म को अपवाद माने जाने को लेकर संवैधानिक तौर पर चुनौती दी थी।

  • Aaj Ka Panchang 17 September: आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

    17 सितंबर 2022 का दैनिक पंचांग

    Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।
     

    तिथि    सप्तमी 14:14 तक
    नक्षत्र   रोहिणी  12:21 तक
    करण 

    बव
    बालव

    14:14 तक
    27:21 तक

    पक्ष कृष्ण  
    वार    शनिवार  
    योग   सिद्ध (अहोरात्र)
    सूर्योदय 06:08  
    सूर्यास्त 18:23  
    चंद्रमा    वृषभ  
    राहुकाल       

    09:11−10:43

     
    विक्रमी संवत्   2079  
    शक सम्वत 1944   
    मास आश्विन  
    शुभ मुहूर्त अभिजीत 11:51 − 12:40


    पंचांग के पांच अंग तिथि
    हिन्दू काल गणना के अनुसार 'चन्द्र रेखांक' को 'सूर्य रेखांक' से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा।

    नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।

    वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार। 

    योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।

    करण: एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं - बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।

  • Aaj Ka Rashifal 17 September 2022: इन 4 राशियों पर रहेगी शनि देव की विशेष नजर, ये 3 राशियां रहें सावधान

    Aaj Ka Rashifal 17 September 2022: आज आश्विन कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और शनिवार का दिन है। सप्तमी तिथि आज दोपहर 2 बजकर 14 मिनट तक रहेगी, उसके बाद अष्टमी तिथि लग जायेगी। आज के दिन दोपहर के समय सप्तमी तिथि वालों का श्राद्ध किया जायेगा। एक बार फिर से बता दूं कि आज के दिन उन लोगों को श्राद्ध कियाजायेगा, जिनका स्वर्गवास किसी भी महीने के कृष्ण या शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को हुआ हो। इस दिन श्राद्ध करने वाले व्यक्ति को महान यज्ञों के बराबर पुण्यफल मिलता है और वह श्रेष्ठ विचारों का धनी होता है।

    मेष राशि (Aries Daily Horoscope)

    आपका दिन आपके परिवार के लिए नई खुशियाँ लाने वाला है | आज जरुरी काम से आपकी लम्बी यात्रा होगी। संतान की सफलता आपको खुश करेगी, लोग आपको बधाई देनें आपके घर आयेंगे। आज घर पर छोटी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं, जिससे घर में लोगों का अच्छा मनोरंजन होगा। नये काम करने की सोच से आपको धन लाभ के अवसर मिलेंगे। लोग आपकी योजना पर काम करने के लिए आपसे सलाह भी लेंगे। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। छात्रों का अनुशासन उनको जल्द सफलता दिलाएगा ,पढ़ाई व काम में बैलेंस बना रहेगा।

    लकी कलर - नीला

    लकी नंबर - 3

    वृष राशि (Taurus Daily Horoscope)

    आपके दिन की शुरुआत आपके अनुकूल होने वाली है। आज आप वर्किंग प्लेस  पर खूब मेहनत करेंगे अपनी उपलब्धियों पर गर्व महसूस होगा। आज आपको कई जिम्मेदारियां मिल सकती है, जिन्हें आप अच्छी तरह से निभायेंगे। इस राशि के मनोरंजन उद्योग से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन फायदेमंद होगा। आपकी क्रिएटिव फील्ड मजबूत होगी। रियल स्टेट बिजनेस के लोग, नया हाउसिंग प्रोजेक्ट लांच कर सकते हैं। आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

    लकी कलर - पर्पल

    लकी नंबर - 7

    मिथुन राशि (Gemini Daily Horoscope)

    आपका दिन उत्साह से भरा रहने वाला है। आपका सोचा हुआ काम, आज पूरा हो जायेगा। बिजनेस पार्टनर के साथ किए गए कामों से आज आपको फायदा होगा। साथ ही खुले मन से काम करने पर अच्छे लोग आपसे जुड़ने की कोशिश करेंगे। इस राशि के प्रॉपर्टी डीलर के लिये भी आज का दिन बेहतर रहेगा। आपकी सोसाइटी मे आज आपको मान-सम्मान मिलेगा। अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए आप सीजनल फ्रूट शामिल करेंगे।

    लकी कलर - मजेंटा

    लकी नंबर - 6

    कर्क राशि  (Cancer Daily Horoscope)

    आपका दिन लाभदायक रहने वाला है। आज मेहनत का परिणाम आपके फेवर में होगा, बस आप मेहनत पर कंसन्ट्रेट करें। किसी काम में अपनों की मदद मिलने से आपका उत्साह बढ़ेगा। आज जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनायेंगे, आपके रिश्तें में मजबूती आएगी। समाज में आपके सराहनीय काम का सम्मान किया जायेगा। आपका कॉन्फिडेंस आपको सक्सेस दिला सकता है। शाम का समय आप अपने परिवार के साथ बिताएंगे। आज आप मैडिटेशन सेंटर ओपन करेंगे जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ेंगे।

    लकी कलर - सफेद

    लकी नंबर - 6

    सिंह राशि (Leo Daily Horoscope)

    आपका दिन जीवन में एक नई ऊर्जा लेकर आया है। लग्न में सूर्य, शुक्र, दूसरे बुध तीसरे केतु, 8वें गुरु, 6वें शनि, 10वें चंद्रमा और मंगल हैं। लग्न का शुक्र आपको क्रिएटिव बनाएगा अपने पराक्रम पर पूरा ध्यान रखें प्रेम मिलेगा, करियर अच्छा होगा।

    • लकी कलर - हरा
    • लकी नंबर - 6

      कन्या राशि  (Virgo Daily Horoscope)

      आपका दिन जीवन में नई दिशा लेकर आएगा। आप किसी बात को लेकर नेतृत्व करेंगे। आपको अपनी बात कहने का मौका मिलेगा आपके विचारों को महत्व मिलेगा।

      लकी कलर -लाल
      लकी नंबर - 6 

      तुला राशि  (Libra Daily Horoscope) 

      आपके दिन की शुरुआत अच्छी होने वाली है। आज अधिकारी वर्ग का सहयोग पाने में आसानी होगी, बिगड़ते काम बनेंगे। बच्चों के प्रति आपका प्रेम आपको उनका प्रिय बना देगा। आज आप अपनी गलतियों से कुछ सीखेंगे। आज आप अपने बच्चों के साथ पैरेंट मीटिंग में जायेंगे। आज आप गौ सेवा करने के लिए गौशाला जाएंगे ,जहां आप अन्य लोगों से भी मिलेंगे। लोगों को आपके काम करने का तरीका पसंद आएगा।

      • लकी कलर -गुलाबी
      • लकी नंबर - 6

        वृश्चिक राशि  (Scorpio Daily Horoscope)

        आपका दिन खुशियों से भरा रहने वाला है। आज किसी धार्मिक स्थल पर जायेंगे, जहां आप कुछ गरीबों की मदद भी करेंगे। हर काम को धैर्य और समझदारी से पूरा करने की कोशिश करेंगे, आपका काम सफल होगा। आज किसी से मदद मांगने में संकोच न करें, सब आपके फेवर में है। आज आप किसी योजना की शुरुआत कर सकते हैं। संभव हो तो काम शाम होने से पहले ही संपन्न कर लें। आज पूरी मेहनत से काम करेंगे तो सोचे हुए ज्यादातर काम पूरे हो सकते हैं।

        • लकी कलर -नीला
        • लकी नंबर - 6 

        धनु राशि  (Sagittarius Daily Horoscope) 

        आप अपने दिन की शुरुआत शांत मन से करेंगे। पुराने लेन-देन के मामलों में गड़बड़ी होने से आपकी टेंशन थोड़ी बढ़ सकती है, इससे निजात पाने के लिये जीवनसाथी का सहयोग लें , आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आज आप अपने खास रिश्तेदार के पास जायेंगे। आज आपको सरकारी क्षेत्र से लाभ होने की संभावना हैं। किसी मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब के लिए कॉल आयेगी। आज फालतू विवादों से दूर रहने की कोशिश करें। आप कोई अच्छी बुक पढने का मन बना सकते हैं।

        • लकी कलर -सिल्वर
        • लकी नंबर - 9

        मकर राशि  (Capricorn Daily Horoscope)

        आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आज किसी पुराने दोस्त से मिलने उसके घर जायेंगे , पुरानी यादें ताज़ा होगी। आज यात्रा करने से बचने की कोशिश करें। आपको थकान और तनाव महसूस हो सकता है ,अच्छी डाईट आपको फिट रखने में मदद करेंगी। बच्चों के साथ थोड़ा टाइम स्पेंड कर सकते हैं। आज प्राइवेट शिक्षकों का दिन व्यस्तता से भरा रहेगा। अगर जीवनसाथी के साथ अनबन चल रही है तो आज इसे सुलझाने के लिए दिन अच्छा हैं। ग्राफिक डीजाइनिंग के स्टूडेंट आज कुछ क्रिएटिव करेंगे।

        • लकी कलर -हरा
        • लकी नंबर - 2

        कुम्भ राशि  (Aquarius Daily Horoscope)

        आप का दिन नई उमंगो के साथ शुरू होने वाला है। इस राशि के जो लोग बेकरी बिजनेस के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें आज उम्मीद से ज्यादा लाभ हो सकता है, जिससे आर्थिक स्थिति बेहतर बनी रहेगी।  कला व साहित्य के लोगों के लिए भी आज का दिन बढ़िया रहेगा। इस राशि के स्टूडेंट्स अपने करियर को लेकर चिंतित होंगे बेहतर हैं अपने गुरु से परामर्श लें। माताएं अपने बच्चों को कुछ नया सिखाएंगी, जिससे बच्चों में नए विचार आएंगे। आपको अपना हुनर दिखाने के लिए सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे।

        • लकी कलर -हरा
        • लकी नंबर - 5

        मीन राशि  (Pisces Daily Horoscope) 

        आपके दिन की शुरुआत अच्छे मूड के साथ होने वाली है। आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। आज पैसों के मामले में उन्नति के नये रास्ते खुलेंगे। आज आप उन चीजों को ज्यादा महत्व दे जो आपके लिए ज्यादा महत्तवपूर्ण है। साथ ही आपको अपने काम, परिवार, और दोस्तों के बीच संतुलन बना कर रखना चाहिए। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर है, कम्प्यूटर से रिलेटेड कोर्स ज्वॉइन कर सकते हैं। आप कोई पसंदीदा काम करेंगे। पिछले दिनों ऑफिस के पेंडिंग वर्क को आज समय से पूरा करने में सफल होंगे।

        • लकी कलर -ग्रे
        • लकी नंबर - 4

     

  • चायवाले से प्रधानमंत्री तक...जानिए नरेंद्र मोदी का बचपन से अब तक का पूरा सफर

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है। 1950 को गुजरात के महेसाणा जिले में स्थित वडनगर में जन्में नरेंद्र मोदी 17 सितंबर 2022 को पूरे 72 साल के हो जाएंगे। नरेंद्र मोदी का बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर बहुत कठिन परिस्थितियों से गुजरा है। किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बनेगा।

    नरेंद्र मोदी के पिता दामोदरदास की स्टेशन के बाहर एक चाय की दुकान थी, जिसमें वो भी अपने पिता की मदद के लिए जाते थे। परिवार का राजनीति से कोई नाता नहीं, लेकिन आमजनों के प्रति सेवा भाव ने उन्हें प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचा दिया और वे स्वतंत्र भारत के 14वें प्रधानमंत्री बने।

    नरेंद्र दामोदरदास मोदी का सफर गुजरात के वडनगर से शुरू होकर दिल्ली स्थित पीएम हाउस तक पहुंचा। उनका ये सफर संघर्षों से भरा रहा। मां हीराबेन के लिए नरिया और दोस्तों के बीच एनडी के नाम से मशहूर नरेंद्र मोदी 6 भाई-बहनों में तीसरे नंबर के हैं।

    गुजरात के वडनगर की गलियों में बचपन बिताने वाले मोदी की जिंदगी का सफर हर एक शख्स के लिए मिसाल है। उनके पिता दामोदरदास मोदी वडनगर रेलवे स्टेशन के सामने एक छोटी-सी दुकान पर चाय बेचा करते थे। छोटी सी उम्र में ही अपने पिता का हाथ बंटाना शुरू कर दिया था। बचपन में मोदी को जब भी पढ़ाई से समय मिलता था, वे अपने पिता की मदद करने के लिए दुकान पर पहुंच जाते थे और ट्रेनों में चाय बेचते थे। मोदी कहते हैं कि मैंने चाय बेची, मुझे इस पर गर्व है लेकिन देश बेचने का काम नहीं किया।

    नरेंद्र मोदी की जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट तब आया जब 2001 में गुजरात में भूकंप ने जमकर तबाही मचाई थी। इस दौरान राजनीतिक दबाव के चलते तत्कालीन मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को इस्तीफा देना पड़ा। इसके बाद उनकी जगह नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बनाया गया।

    वहीं 2013 में भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी को देश के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में चुना। इसके बाद 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही बीजेपी ने लोकसभा चुनाव लड़ा और प्रचंड जीत हासिल की और मई, 2014 में वो देश के 14वें प्रधानमंत्री बने। 5 साल तक काम करने के बाद 2019 में देश की जनता ने उन्हें एक बार फिर प्रधानमंत्री के रूप में चुना।

  • दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बने गौतम अडाणी...जानिए पहले नंबर पर कौन

    नई दिल्ली: भारतीय अरबपति गौतम अडाणी ने एक बार फिर नई मुकाम हासिल कर ली है। फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़कर अडाणी अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं। बता दें 154.7 अरब डॉलर (करीब 12.34 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं। यह पहली बार है, जब कोई एशियाई फोर्ब्स बिलियनेयर्स इंडेक्स के टॉप-2 में शामिल हुआ है।

    गौतम अडाणी अब रैंकिंग में केवल एलन मस्क से पीछे हैं। टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क 21.83 लाख करोड़ (273.5 बिलियन डॉलर) की नेटवर्थ के साथ लिस्ट में पहले नंबर पर है। बर्नार्ड अरनॉल्ट 12.27 लाख करोड़ (153.8 अरब डॉलर) की नेटवर्थ के साथ तीसरे और जेफ बेजोस 11.95 लाख करोड़ (149.7 अरब डॉलर) की नेटवर्थ के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।

    एशिया के सबसे रईस व्यक्ति अडाणी के अलावा रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी टॉप-10 लिस्ट में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय हैं। 7.35 लाख करोड़ (92.1 अरब डॉलर) की नेटवर्थ के साथ मुकेश अंबानी दुनिया के 8वें सबसे अमीर आदमी हैं।

  • CUET UG Result 2022: सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना परिणाम

    नई दिल्लीः राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

    सबसे पहले cuet.samarth.ac.in पर जाएं। यहां CUET UG 2022 Result के लिंक पर क्लिक करें। नए पेज में रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और पिन दर्ज करें। रिजल्ट का स्क्रीन आने पर उसे डाउनलोड कर लें। सीयूईटी यूजी 2022 रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड एडमिट कार्ड पर मिलेगा।

    सीयूईटी यूजी रिजल्ट को आप nta.ac.in और ntaresults.nic.in पर भी देख सकते हैं।
     



    केंद्रीय और अन्य विश्वविद्यालयों में स्नातक में दाखिलों के लिए देशभर में पहली बार सीयूईटी यूजी परीक्षा आयोजित की गई। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने 15 जुलाई से 30 अगस्त के दौरान देशभर के 259 शहरों और दुनिया के 9 नौ शहरों में टेस्ट सेंटर बनाया था। छह फेज में हुई परीक्षा में 14.9 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे। रिजल्ट के जरिए उम्मीदवारों की रैंक लिस्ट बनाई जाएगी और इसी के आधार पर दाखिला मिलेगा।

  • 70 साल बाद भारत में चीता की वापसी: कल ग्वालियर में लैंड करेगा चीतों का विशेष विमान

    ग्वालियर: भारत से करीब 70 साल पहले चीता विलुप्त हो गए थे। भारत सरकार ने चीता को फिर से बसाने की पहल की है। अब इन्हें नामीबिया से स्पेशल चार्टर विमान के जरिये भारत लाया जा रहा है।

    चीतों की फ्लाइट कल मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लैंड करेगी, इससे पहले विमान को राजस्थान के जयपुर में लैंड कराने की योजना बनी थी लेकिन लॉजिस्टिक दिक्कतों की वजह से इसे ग्वालियर में लैंड कराने का फैसला किया गया है। 17 सितंबर की सुबह चीतों का प्लेन ग्वालियर में लैंड करेगा फिर इन्हें हेलीकॉप्टर के जरिये मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में ले जाया जाएगा। नामीबिया से आठ चीते भारत लाए जा रहे हैं, जिनमें पांच मादा और तीन नर चीते शामिल हैं।



    इस वजह से ग्वालियर में लैंड करेगा विमान
    बताया जा रहा है कि जयपुर के मुकाबले ग्वालियर से कूनो नेशनल पार्क की दूरी कम है। चीतों को कम समय में नेशनल पार्क में शिफ्ट किया जा सके, इसलिए यह फैसला किया गया है। ग्वालियर से तीन अलग-अलग हेलीकॉप्टर के जरिये चीते कूनो नेशनल पार्क ले जाए जाएंगे। कहा जा रहा है चीतों के नेशनल पार्क में शिफ्ट करने के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। पीएम मोदी का कल जन्मदिन भी है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी आठ में से दो चीतों की बाड़े में एंट्री कराएंगे।

    विशेष विमान से हो रही चीतों की वापसी
    चीतों को जिस विमान से भारत लाया जा रहा है, उसे विशेष तौर पर तैयार किया गया है. विमान के फेस को चीते के चेहरे का रूप दिया गया है। नामीबिया की एनजीओ चीता कंजर्वेशन फंड (CCF) की मदद से ये चीते भारत लाए जा रहे हैं। पहली बार इस प्रोजेक्ट पर बातचीत 2009 में शुरू हुई थी। 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने नामीबिया से चीते भारत लाने के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी थी। पूरी परियोजना के लिए 91 करोड़ रुपये खर्च करने का बजट निर्धारित किया गया है। ऐसा पहली बार होगा जब कोई मांसाहारी जानवर एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप लाया जाएगा।

    क्या है योजना?
    भारत का वन्य जीव एवं पर्यावरण मंत्रालय नामीबिया के अलावा दक्षिण अफ्रीका से भी 12 चीते लाने की तैयारी कर रहा है। दक्षिण अफ्रीका से बातचीत अंतिम दौर में बताई जा रही है। दक्षिण अफ्रीका की एक टीम भारत का दौरा कर तैयारियों का जायजा भी ले चुकी है। वन्य जीव विशेषज्ञों के अनुसार, 35 से 45 चीतों की संख्या उन्हें भारत में बसाने के लिए जरूरी है, इसलिए पांच वर्षों तक हर साल 8 चीते तक भारत लाए जाएंगे।

  • आज सभी सरकारी और निजी स्कूल रहेंगे बंद, जिला प्रशासन ने इस वजह से लिया फैसला

    लखनऊ: जिला प्रशासन ने भारी बारिश के चलते सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है। शुक्रवार सुबह जारी आदेश के मुताबिक कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे।
     



    बता दें कि उत्तर प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। बारिश के चलते यहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नदी नाले भी उफान पर है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने 17 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

    मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश की राजधानी लखनऊ, आगरा, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, बाराबंकी, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर रोड, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, बदायूं और जालौन में गरज-चमक के साथ तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं फरुर्खाबाद, कन्नौज, हरदोई, कासगंज, एटा, मैनपुरी, शहजहांपुर और आसपास के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

  • बोरवेल में 100 फीट नीचे गिरी मासूम का सफल रेस्क्यू

    दौसा: राजस्थान के बांदीकुई के आभानेरी गांव में घर के बाहर खेल रही 2 साल की मासूम बच्ची 100 फीट गहरे बोरलेव में गिरी थी। जिसे करीब 8 घंटे बाद बाहर निकाल लिया गया। एंबुलेंस से बच्ची को अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल वह स्वस्थ बताई जा रही है।

    जानकारी के मुताबिक गांव में देवनारायण गुर्जर की बेटी अंकिता सवेरे अपने घर के बाहर खेल रही थी। घर के पास ही एक खुला बोरवेल है, जिसमें वह अचानक गिर गई। कुछ देर तक जब बच्ची नहीं दिखी तो घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की, इस बीच बोरवेल से उसके रोने की आवाज आई। बच्ची की आवाज सुनकर परिजनों ने प्रशासन को सूचना दी।

    अंकिता के दादा कमल सिंह ने बताया कि ये बोरवेल दो साल पहले खोदा गया था, लेकिन सूखा निकलने के कारण बोरवेल को ढक्कन लगाकर छोड़ दिया गया। आज सुबह ही मैंने बोरवेल में मिट्टी भरने ढक्कन खोला था। करीब 11 बजे तक बोरवेल में 100 फीट तक मिट्टी भी भर दी थी। उसके बाद मैं कमरे में थोड़ा आराम करने चला गया और पीछे से अंकिता खेलते हुए बोरवेल के पास पहुंची और गिर गई।

    उन्होंने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंची थी। जिसे देसी जुगाड़ से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मासूम की मां उसे देखते ही खुशी से रो पड़ी। उसने अपनी बेटी को सीने से लगा लिया।

  • डेढ़ साल की मासूम का सफेद खून देख डॉक्टर भी रह गए हैरान, जांच के लिए भेजा लंदन

    बड़वानी: दुनिया में हर इंसान के शरीर में अलग अलग ग्रुप का खून दौड़ता है। आमतौर पर देखा जाता है कि खून का रंग लाल होता है। लेकिन मध्यप्रदेश के बड़वानी से एक रेयर मामला सामने आया है। जहां अशोक नगर खेतिया की रहने वाली डेढ़ साल की अनाया का खून सफेद पाया गया है। जिसके देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए।

    अशोक नगर खेतिया के रहने वाले इमरान का कहना है क‍ि उसकी बच्ची अनाया जिसको सर्दी, खांसी, बुखार के बाद वे उसे शहादा, महाराष्ट्र एक डॉक्टर को दिखाने गए थे, वहां डॉक्टर ने खून की जांच लिखी। जब खून का सैंपल लिया गया तो उसका रंग लाल की बजाए सफेद निकला जिसे देख कर डॉक्टर दंग रह गए और उसे धुलिया के माहेरा हॉस्पिटल डॉ. संजय जोशी के पास भेजा गया जहां से उसे डॉक्‍टर जोशी ने मुंबई के अस्पताल जांच के लिये भिजवाया।

    वहीं इस मामले पर डॉक्टर का कहना है कि हो सकता है कि बच्ची के रक्त में सफेद ब्लड सैल की मात्रा लाल ब्लड सैल से अधिक हो। जिसकी वजह से खून का रंग सफेद है। फिलहाल डॉक्‍टरों ने उसके खून का सैंपल लंदन भेज दिया है ताकि बीमारी का पता लगाया जा सके।