National News
  • 36वें राष्ट्रीय खेलों का आज उद्घाटन करेंगे PM मोदी, 29 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( pm narendra modi )29-30 सितंबर को गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे सूरत, भावनगर, अहमदाबाद और अंबाजी में लगभग 29,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

    36वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज आज देश के सबसे बड़े अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है। खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM modi)रंगारंग समारोह के जरिए करेंगे। इस दौरान पीएम खेलों में भाग लेने आ रहे देश के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 15 हजार खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और ऑफिशियल्स को संबोधित करेंगे।

    एक लाख से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद

    समारोह के दौरान एक लाख से भी अधिक लोगों के स्टेडियम में जुटने की उम्मीद है। स्टेडियम( stadium) की क्षमता एक लाख से भी ज्यादा है। खेलों का मस्कट सावज (शेर) है। अंतिम बार राष्ट्रीय खेल 2015 में केरल में आयोजित हुए थे।

    पीएम मोदी क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे 

    प्रधानमंत्री मोदी भावनगर में क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे जो 20 एकड़ में फैला है और 100 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र (आरएससी) भावनगर दास नाला, नारी गाम, अहमदाबाद राजमार्ग, भावनगर के पास स्थित है।

    30 सितंबर को अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण को हरी झंडी दिखाएंगे

    प्रधानमंत्री मोदी 30 सितंबर, 2022 को अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण को हरी झंडी दिखाएंगे।

  • आज का पंचांग, 29 सितंबर 2022: आज करें मां कूष्मांडा की पूजा, जानें शुभ-अशुभ समय और रा​हुकाल
    आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): आज 29 सितंबर दिन गुरुवार है. आज आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है. आज शारदीय नवरात्रि का चैाथा दिन है. आज मां दुर्गा के चैाथे स्वरूप मां कूष्मांडा की पूजा करते हैं. कूष्मांडा का मतलब कुम्हड़ा होता है. इस पर ही देवी मां का नाम कूष्मांडा पड़ा है. मां कूष्मांडा की पूजा करने से आयु और यश की प्राप्ति होती है. आज आश्विन माह की विनायक चतुर्थी व्रत भी है. विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी की पूजा दिन में करते हैं क्योंकि आज के दिन चंद्रमा के दर्शन से बचा जाता है. आज चंद्रमा का दर्शन करने से मिथ्या कलंक लगने का डर रहता है. आज आप चतुर्थी का व्रत हैं तो गणेश जी की विधिपूर्वक पूजा करें. उनको दूर्वा, मोदक, पान, सुपारी, सिंदूर, अक्षत्, धूप, दीप, गंध आदि अर्पित करके पूजन करें. गणेश जी की कृपा से आपके सभी कार्य सफल होंगे और मनोकामनाएं भी पूरी होंगी. 29 सितंबर 2022 का पंचांग आज की तिथि – आश्विन शुक्ल चतुर्थीआज का करण – वणिजआज का नक्षत्र – स्वातिआज का योग – विष्कुंभआज का पक्ष – शुक्लआज का वार – गुरुवार सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय सूर्योदय – 06:30:00 AMसूर्यास्त – 06:29:00 PMचन्द्रोदय – 09:22:59चन्द्रास्त – 20:22:59चन्द्र राशि– तुला हिन्दू मास एवं वर्ष शक सम्वत – 1944 शुभकृतविक्रम सम्वत – 2079काली सम्वत – 5123दिन काल – 11:57:22मास अमांत – आश्विनमास पूर्णिमांत – आश्विनशुभ समय – 11:47:27 से 12:35:16 तक अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त) दुष्टमुहूर्त– 10:11:48 से 10:59:37 तक, 14:58:45 से 15:46:34 तककुलिक– 10:11:48 से 10:59:37 तककंटक– 14:58:45 से 15:46:34 तकराहु काल– 13:59 से 15:29 तककालवेला/अर्द्धयाम– 16:34:24 से 17:22:13 तकयमघण्ट– 07:00:30 से 07:48:19 तकयमगण्ड– 06:12:41 से 07:42:21 तकगुलिक काल– 09:30 से 10:59 तक
  • Horoscope Today 29 September: मेष, कन्या समेत पांच राशि वालों को गुरुवार को बेहतर अवसरों की प्राप्ति होगी
    मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)  आज का दिन आपके लिए किसी विशेष कार्य को करने के लिए रहेगा। परिवार के किसी सदस्य को घर से दूर नौकरी के लिए जाना पड़ सकता है,जिससे परिवार के सदस्य थोड़ा दुखी रहेंगे। माता पिता किसी सेहत की आपको चिंता सता सकती है। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा है,तो उसमें लापरवाही बरतने से अच्छा है कि आप डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आज आपको अपने खानपान की आदतों में बदलाव लाने की आवश्यकता पड़ेगी। आप मनमौजी होने के कारण कार्यक्षेत्र में अपने मुताबिक कार्य करेंगे,जिससे आपके जूनियर्स को असुविधा हो सकती है। वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) आज का दिन कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। परिवार में यदि कोई कलह लंबे समय से पैर पसारे हुए थी,तो वह भी आज सुलझ सकती है जिससे माहौल शांतिपूर्ण रहेगा। आपको कुछ आर्थिक मामलों में वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करनी होगी। कामकाज के सिलसिले में आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी की बातों से प्रसन्न रहेंगे और कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं। भाई बहनों का आपको प्रत्येक कार्य में पूरा साथ मिलेगा। मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए कुछ चुनौतियों भरा रहने वाला है,लेकिन आप उनसे घबराएंगे नहीं। रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों के लिए कोई बेहतर अवसर आ सकता है। आप कड़ी मेहनत से काम करके अधिकारियों की आंखों का तारा बनेंगे। रुपए पैसे के लेनदेन में आपको सावधानी बरतनी होगी और विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखें,नहीं तो कोई बनती हुई बात बिगड़ सकती है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखें। कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)  आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक परिणाम लेकर आएगा। आपको किसी दी गई जिम्मेदारी को कार्यक्षेत्र में मन लगाकर पूरा करना होगा। आप दोस्तों के साथ घूमने फिरने जा सकते हैं,जहां आपको कोई जानकारी प्राप्त होगी। यदि आपको किसी परिजन की मदद करने का मौका मिले,तो अवश्य करें। आपकी अध्ययन व अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ी देख मन प्रसन्न रहेगा। आप सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी। परिवार में आपके द्वारा दी गई सलाह व सुझावों का स्वागत होगा। सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत रहने वाला है। आपको कुछ रुके हुए कामों को पूरा करने में भाग्य का साथ मिलने से आपके रुके हुए काम पूरे होंगे और यदि आपने कोई निवेश किया था तो उसमें आपको किसी की मदद की आवश्यकता हो सकती है। व्यापार कर रहे लोगों के कुछ अन्य लोगों से अनुबंध बनेंगे। धन लाभ की स्थिति अच्छी दिख रही है, लेकिन आपकी कोई पुरानी की हुई गलती के लिए आपको पछतावा हो सकता है। आप पुराने दोस्तों से मिलकर प्रसन्न रहेंगे और अपने कुछ पुराने गिले-शिकवे भी दूर करेंगे। कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए थोड़ा अस्त-व्यस्त रहेगा। आपको किसी मित्र के काम के लिए भागदौड़ करनी पड़ सकती है। संतान को यदि शिक्षा से संबंधित कुछ समस्याएं चल रही हैं तो आपको उनके गुरुजनों से बातचीत करने के लिए जाना होगा। विद्यार्थी परीक्षा में मन मुताबिक परिणाम पाकर प्रसन्न रहेंगे। व्यापार कर रहे लोगों को आज किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा जो उनके लिए लाभदायक रहेगी। काम की अधिकता होने के कारण आपके ऊपर बोझ अधिक रहेगा। तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोग किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत कर सकते हैं,जो उन्हें अच्छा लाभ देगा,लेकिन आपको कुछ तनाव रहने के कारण आपका मन इधर-उधर भटकेगा और काम पर ध्यान कम लगा पाएंगे। आपको यदि किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरे की आवश्यकता हो,तो अवश्य लें। आप आज अपने भाई की सेहत में गिरावट होने के कारण भागदौड़ में लगे रहेंगे। माताजी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। विद्यार्थियों के लिए आज दिन उत्तम रहने वाला है क्योंकि उन्होने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था तो उसके परिणाम आ सकते हैं। प्रेम जीवन की रहे लोगों को आज अपने साथी की सेहत की चिंता सता सकती है। आपको अपने बहन भाइयों से किसी लड़ाई झगड़े में पड़ने से बचना होगा। आज आपकी रचनात्मक कार्य के प्रति रुचि और बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा दिए गए सुझावों का मान रखा जाएगा। धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) आज आपको बिजनेस में कुछ चुनौतियों के कारण समस्याएं आएंगी,लेकिन आप उनसे घबराएंगे नहीं। आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाकर किसी मुसीबत में आ सकते हैं। आपको किसी से अपनी डील फाइनल करते समय किसी से भी बातचीत नहीं करनी है नहीं तो वह आपको किसी समस्या में ला सकते हैं। माता पिता का सहयोग मिलने से आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं, जिससे परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे। मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। परिवार में सदस्यों के बीच चल रहे लड़ाई झगड़े को लेकर आप तनाव में रहेंगे,इसलिए आपको किसी भी फैसले को शांति से लेना होगा,नहीं तो किसी को आप भला बुरा बोल सकते है। नौकरी कर रहे लोग आज अपने किसी साथी से आपको अपना काम निकलवाने के लिए वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। बिजनेस कर रहे लोगों को यदि कुछ समस्याएं आ रही थी,तो उन्हें उनका समाधान मिल जाएगा। आपके सारे काम निपटने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। विद्यार्थियों की कोई मन की इच्छा पूरी ना होने से वह परेशान रहेंगे,जिसके कारण उनका ध्यान भटक सकता है। धन के मामले में आपको लेनदेन सावधानी से करना होगा नहीं तो कोई लिया गया फैसला आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है। आप अपने मित्रों के साथ मिलकर कुछ पुरानी यादें ताजा करेंगे और किसी छोटी मोटी पार्टी को भी कर सकते हैं। आप किसी प्रॉपर्टी के निवेश का मन बनाएं,तो उसमें अपने भाइयों से बातचीत अवश्य करें। मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए आर्थिक समस्याएं लेकर आएगा, यदि आपने पहले कभी कोई निवेश किया था,तो उससे भी नुकसान उठाना पर सकता है। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आज सावधान रहना होगा,क्योंकि विरोधी उनके ऊपर कुछ गलत आरोप लगा सकते हैं,जिससे उनकी छवि खराब होगी। आप कार्यक्षेत्र में किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचे व किसी से आज आप रुखा व्यवहार ना करें,नहीं तो उन्हे आपकी कुछ बातें बुरी लग सकती हैं।
  • सौतेले पिता ने 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को बनाया अपने हवस का शिकार

    जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र में एक कलयुगी सौतेले पिता ने अपनी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दरिंदगी की है। इस घटना को कलयुगी पिता ने तब अंजाम दिया, जब बेटी घर पर अकेली थी। इस घटना के बारे में पीड़िता ने अपनी दादी को जानकारी दी, जिस पर पीड़िता की दादी ने कोतवाली पुलिस को इस बारे में अवगत कराया। इस शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मुकद्दमा पंजीकृत करते हुए पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया है।

    बताया जा रहा है कि चुर्खी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक ने कुछ माह पहले महिला के पति की मृत्यु के बाद उससे शादी कर ली थी, जिसके बाद पत्नी और उसकी 14 वर्षीय बेटी को साथ लेकर उरई के एक मुहल्ले में किराये के मकान में रहने लगा था, जिससे वह अपनी पत्नी और बेटी की सही से देख भाल कर सके। युवक उरई में यहां रहकर काम करता था और परिवार का भरण पोषण कर रहा था।

    लेकिन दो दिन पहले उसकी पत्नी नवरात्र के कार्यक्रम में शामिल होने गांव गई हुई थी और पति को बेटी की देखभाल करने के लिए कहा था, जब युवक घर पहुंचा तो उसने अपनी सौतेली बेटी को अकेला देखकर उसके साथ दरिंदगी करते हुए हवस का शिकार बना लिया। इस घटना के बारे में नाबालिग ने अपनी दादी को इस पूरी घटना के बारे में बताया. जिसपर उसकी दादी ने 14 वर्षीय नातिन को साथ लेकर कोतवाली में मामला दर्ज कराया।

    एफआईआर के बाद हुई कारवाई
    शिकायत पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए रेप की वारदात को अंजाम देने वाले कलयुगी पिता के खिलाफ 376, 2/3 पास्को एक्ट में मामला दर्ज कर नाबालिक को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने रेप की वारदात को अंजाम देने वाले कलयुगी सौतेले पिता को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद जेल भेज दिया है।

  • देश को मिला नया CDS, पिछले 9 महीनों से खाली था पद

    देश के नए CDS के नाम का ऐलान हो गया है. अब अनिल चौहान को नया CDS नियुक्त किया गया है. रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के रूप में नियुक्त किया है

    ले. जनरल अनिल चौहान की गोरखा राइफल से सेना में एंट्री हुई थी. उन्होंने करीब 40 सालों तक देश की सेना में सेवा दी, जिसके बाद वो पिछली साल रिटार हुए।

    पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद से यह पद खाली चल रहा

    बता दें कि पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद से यह पद खाली चल रहा है. इसे लेकर कई कयास लगाए गए. लेकिन कोई नाम तय करने में वक्त लगा. लेकिन अब रक्षा मंत्रालय ने तय कर लिया है।

  • रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, कैबिनेट मीटिंग में मिली बोनस को मंजूरी, खाते में आएगा मोटा पैसा!
    केंद्र सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है. आज हो रही कैबिनेट की बैठक  में सरकार ने 78 दिन के बोनस को मंजूरी दे दी है यानी इस बार दिवाली से पहले 11 लाख कर्मचारियों के खाते में बोनस आने वाला है. इसके साथ ही सरकार ने गरीब कल्याण योजना को भी 3 महीने आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. नॉन गैजेट्ड कर्मचारियों को मिलेगा फायदा आज हो रही कैबिनेट की मीटिंग में सरकार ने Non Gazetted कर्मचारियों को पूरे 78 दिन के बोनस देने का ऐलान किया है. सरकार के इस फैसले से करीब 11.56 लाख नॉन गैजेट्ड कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. खाते में कितने रुपये आएंगे सरकार के इस फैसले से रेलवे पर 2000 करोड़ का अतिरिक्त खर्च आएगा. अगर बोनस के अमाउंट की बात की जाए तो एलिजिबल रेलवे कर्मचारियों को पीएलबी भुगतान के लिए निर्धारित वेतन केलकुलेशन की सीमा 7000 रुपये प्रतिमाह होगा. यानी 78 दिन का बोनस अगर खाते में आता है तो अधिकतम करीब 17951 रुपये अकाउंट में आएंगे. पिछले साल भी हुआ था बोनस का ऐलान पिछले साल की बात की जाए तो साल 2021 में भी रेलवे ने अपने कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस दिया था. एक रेलवे कर्मचारी को 30 दिन के हिसाब से 7000 रुपये बोनस बनेगा यानी 78 दिनों का करीब 18000 रुपये बोनस मिलेगा. सरकार ने पीएलबी को किया था लागू आपको बता दें रेलवे केंद्र सरकार का पहला ऐसा डिपार्टमेंट था, जिसमें साल 1970-80 में पीएलबी को लाया गया था. रेलवे ने पीएलबी में दिए जाने वाले बोनस की जरूरत को समझा था, जिसके बाद ही इसको कर्मचारियों के लिए लागू किया गया था.
  • अयोध्या को लता मंगेशकर चौक की सौगात देंगे पीएम नरेंद्र मोदी, विशालकाय वीणा होगी आकर्षण का केंद्र
    लता मंगेशकर के निधन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के नया घाट को उनके नाम पर विकसित करने की घोषणा की थी. सरयू तट के किनारे नया घाट क्षेत्र में स्थित लता मंगेशकर चौक का मुख्य आकर्षण एक विशालकाय वीणा है जिसे पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित कलाकार राम सुतार ने बनाया है. अयोध्या. रामनगरी अयोध्या को एक और सौगात मिलने जा रही है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की 93वीं जयंती के अवसर पर उनके नाम से बने चौक का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. 7.9 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट से लता मंगेशकर चौक को विकसित किया गया है. बता दें कि लता मंगेशकर के निधन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के नया घाट को उनके नाम पर विकसित करने की घोषणा की थी. सरयू तट के किनारे नया घाट क्षेत्र में स्थित लता मंगेशकर चौक का मुख्य आकर्षण एक विशालकाय वीणा है जिसे पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित शिल्पकार राम सुतार ने बनाया है.उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय पर्यटन मंत्री खुद रामनगरी में मौजूद रहेंगे. इस अवसर पर राम नगरी में कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें लता मंगेशकर के द्वारा गाए हुए भजनों को पद्म श्री से पुरस्कृत गायिका डॉ सौम्या घोष के द्वारा गाया जाएगा. इसके साथ ही लता मंगेशकर स्मृति में प्रदर्शनी लगाई जाएगी. लता मंगेशकर के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.आज होने वाले कार्यक्रम के लिए लता मंगेशकर के परिजनों को आमंत्रित किया गया है. अयोध्या डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लता मंगेशकर चौराहे का उद्घाटन होना है. केंद्रीय मंत्री भारत सरकार के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. और भी गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. अयोध्या के साधु-संत भी मौजूद रहेंगे. डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लता मंगेशकर के परिवार के लोग भी आएंगे. उन लोगों को भी आमंत्रित किया गया है.
  • दिल्ली की कोर्ट से लालू प्रसाद यादव के लिए राहत भरी खबर, इलाज के लिए मिली विदेश जाने की अनुमति
    दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव  को इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति दे दी है। वह काफी समय से किडनी संबंधी बीमारी से पीड़ित हैं। नई दिल्ली,।  दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव के लिए बुधवार को राहत भरी खबर आई। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान उन्हें इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति दे दी है।  सिंगापुर जाने के लिए मांगी थी इजाजत यहां पर बता दें कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से बिहार के पूर्व सीएम ने 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक इलाज के लिए सिंगापुर जाने की अनुमति मांगी थी। इसके लिए कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। बुधवार को सुनवाई के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव को विदेश जाने की अनुमति दे दी। किडनी ट्रांस प्लांट करवा सकते हैं लालू कोर्ट से अनुमति मिलने के अब लालू प्रसाद यादव किडनी संबंधी बीमारी का इलाज कराने के लिए सिंगापुर जा सकेंगे। गौरतलब है कि लालू यादव अपनी किडनी संबंधी बीमारी के लिए इलाज की खातिर सिंगापुर जाना चाहते थे। यहां पर वह किडनी ट्रांसप्लांट भी करवा सकते हैं। इसका ज्यादा संभावना बन रही है। अमर सिंह भी करवा चुके हैं सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट गौरतलब है कि इससे पहले समाजवादी पूर्व नेता अमर सिंह ने भी सिंगापुर में ही किडनी ट्रांसप्लाट करवाया था। यह अलग बात है कि अमर सिंह का निधन हो चुका है। उनका किडनी ट्रांसप्लांट काफी सफल रहा था।
  • गृह राज्य में संकट के बीच आज दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
    नई दिल्ली। राजस्थान में राजनीतिक संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज 28 सितंबर को दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं. विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को 82 विधायकों द्वारा अपना इस्तीफा सौंपे जाने के बाद रविवार रात को राजनीतिक ड्रामा शुरू हो गया। इस्तीफा देने वाले विधायकों ने गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष पद के जीतने पर सचिन पायलट के अगले मुख्यमंत्री के रूप में चयन का विरोध करते हुए तीन सूत्रीय एजेंडा दिया। उनकी मांगों में 102 विधायकों में से एक मुख्यमंत्री पद का चेहरा शामिल है, जो जून 2020 में कांग्रेस पार्टी के प्रति वफादार थे, जब सरकार को गिराने का प्रयास किया गया था। गहलोत खेमे के विधायकों ने पार्टी आलाकमान को भी अवगत कराया कि राजस्थान में संभावित नेतृत्व परिवर्तन पर विचार कांग्रेस के नए अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद होना चाहिए। तीसरा अशोक गहलोत के फैसले को ध्यान में रखा जाना चाहिए। कांग्रेस नेतृत्व और गहलोत के वफादारों के बीच गतिरोध इससे कांग्रेस नेतृत्व और गहलोत के वफादारों के बीच गतिरोध पैदा हो गया, पार्टी आलाकमान ने अपने पार्टी पर्यवेक्षकों, मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन से रिपोर्ट मांगी। इस बीच पर्यवेक्षकों ने सोनिया गांधी को अपनी रिपोर्ट में कहा कि गहलोत राज्य में संकट के लिए जिम्मेदार नहीं हैं, लेकिन उन्होंने समानांतर बैठक बुलाने वाले प्रमुख नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की। समानांतर बैठक की योजना बनाने का आरोप शांति धारीवाल, महेश जोशी और विधायक धर्मेंद्र राठौड़ सहित गहलोत खेमे के कई कैबिनेट मंत्रियों पर कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक को विफल करने के लिए समानांतर बैठक की योजना बनाने का आरोप लगाया गया था।
  • मुजफ्फरनगर में हैरान करने वाला मामला, युवक के पेट से निकले 62 चम्‍मच, एक साल से खा रहा था
    मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में अपने ही तरह का एक अलग मामला सामने आया है। यहां पर आपरेशन के दौरान एक युवक के पेट से 63 स्टील की चम्मच निकलीं हैं। इतनी अधिक संख्या मे स्टील की चम्मच निकलती देख चिकित्सक भी हैरान रह गए। युवक की हालत अभी गंभीर बनी हुई है, उसे आइसीयू में भर्ती कराया गया है। चम्‍मच जबरन खिलाने की बात कही मरीज के स्वजन ने शामली के नशा मुक्ति केंद्र में युवक को जबरन चम्मच खिलाने की बात बताई है। मुजफ्फरनगर में एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें इस घटना को जो भी व्यक्ति सुन रहा है वह आश्चर्यचकित हो रहा है। मरीज की हालत अभी गंभीर शहर के भोपा रोड स्थित एक निजी हास्पिटल में आपरेशन के दौरान चिकित्सक ने एक मरीज के पेट से एक-दो नहीं, बल्कि 63 स्टील की चम्मच निकाली हैं। आपरेशन के बाद से मरीज की हालत गंभीर बताई जा रही है। नशे का आदि था युवक मुज़फ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव बोपाडा निवासी 35 वर्षीय विजय चौहान नसे का आदी है, जिसके चलते विजय के स्वजनों ने उसे शामली स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। बताया जा रहा है कि नशा मुक्ति केंद्र में विजय लगभग एक महीना रहा, जहां उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसे मुजफ्फरनगर के एक निजी हास्पिटल में लाया गया। यह बोले मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी जहां चिकित्सकों ने उसका आपरेशन किया तो उसके पेट से 63 स्टील की चम्मच निकलने पर मेडिकल स्टाफ के भी होश उड़ गए, क्योंकि ऐसा उन्होंने भी पहली बार देखा। मरीज के रिश्तेदार अखिल कुमार ने बताया कि उसे चम्मच जबरन नशा मुक्ति केंद्र में खिलाई गई थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार का कहना है कि निजी अस्पताल का मामला है। प्रकरण की जानकारी जुटाकर ही कुछ जानकारी दी जाएगी।
  • गाय का गोबर लेने निकली नाबालिग बच्ची से स्कूल के बाथरूम में रेप, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

    बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाना इलाके से रेप का मामला सामने आया है, जहां एक हैवान ने गाय का गोबर लेने निकली 16 साल की दलित नाबालिग बच्ची के साथ स्कूल के बाथरूम में रेप किया। घटना का पता चलने के बाद पुलिस ने नाबालिग की मां की शिकायत पर पोक्सो एक्ट की धाराओं में रेप का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने पीड़ित नाबालिग का मेडिकल करवाया है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश में जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।

    गोबर लेने गई थी नाबालिग
    घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि पीड़ित की मां ने शिकायत में बताया है कि बीते 24 सितंबर को दोपहर के समय नाबालिग बच्ची घर से गाय का गोबर लेने के लिए निकली थी इसी दौरान घर से कुछ ही दूरी पर सरकारी स्कूल के पास गांव का गोपालसिह बैठा था जिसने नाबालिग के साथ रेप किया। शिकायत के मुताबिक आरोपी ने नाबालिग बच्ची को कहा कि गोबर स्कूल के बाथरूम के आगे पड़ा है वहां से उठाकर ले आओ जिसके बाद नाबालिग आरोपी की बात मानकर स्कूल के बाथरूम की तरफ चली गई।

    वहीं पीड़ित की मां ने बताया कि स्कूल के बाथरूम में घुसते ही आरोपी ने नाबालिग के मुंह पर जबरदस्ती हाथ रखकर बंद कर दिया। बाथरूम में ले जाकर नाबालिग बच्ची के साथ रेप किया, इसके बाद नाबालिग के शोर करने पर गांव की कुछ महिलाएं स्कूल की तरफ आई जिन्हें देखकर आरोपी वहां से फरार हो गया। घटना के बाद नाबालिग बच्ची रोते हुए घर पहुंची जहां अपनी मां को पूरी आपबीती बताई।

    पुलिस ने किया मामला दर्ज
    वहीं जानकारी मिली है कि नाबालिग बच्ची के पिता घटना के दौरान घर पर नहीं थे जिसके बाद नाबालिग की मां ने आरोप लगाया है कि आरोपी की तरफ से उसे और उसकी बच्ची को शिकायत नहीं करने की धमकी भी मिली है।

    वहीं घटना को लेकर गुड़ामालानी थानाधिकारी रमेश का कहना है कि नाबालिग की मां की शिकायत के आधार पर रेप का मामला दर्ज कर लिया है और नाबालिग का मेडिकल करवाया गया है। वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच डीएसपी शुभकरण को सौंपी है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

  • युवक के पेट से निकले स्टील के 63 चम्मच: पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंचा था अस्पताल

    लखनऊ: उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में डॉक्टरों ने एक युवक के पेट से करीब स्टील के 63 चम्मच बाहर निकालें है। दरअसल, यूपी के मुजफ्फरनगर के एक युवक को अचानक बहुत तेज पेट दर्द शुरू हुआ। पेट दर्द की शिकायत पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पेट से निकली चम्मचों को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। बताया गया कि फिलहाल युवक की हालत गंभीर है।

    चम्मचें देखकर हैरान रह गए डॉक्टर
    मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर जनपद के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव बोपाडा में रहने वाले 40 साल के विजय के पेट में अचानक तेज दर्द हो रहा था। इसके बाद उसे निजी हॉस्पिटल में उसे भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने जब जांच की, तो पेट में किसी वस्तु का होना पाया। इसके बाद परिवार की रजामंदी के बाद विजय का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन थियेटर में जब डॉक्टरों ने उसके पेट में चीरा लगाया और स्टील की चम्मचों को निकाला, तो वे लोग हैरान रह गए।

    जबरदस्ती खिलाई गई चम्मचें
    डॉक्टरों ने बताया कि विजय के पेट में स्टील की कई चम्मचें मौजूद थीं। हालांकि, चम्मचों का अगला हिस्सा गायब था। बता दें डॉक्टरों ने विजय के पेट से 63 चम्मच निकाले। लगभग 4 घंटे तक डॉक्टरों ने विजय का ऑपरेशन किया। डॉक्टरों ने इस ऑपरेशन का वीडियो भी बनाया। ऑपरेशन के बाद से विजय की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों ने कहा ऐसा केस हमने पहली बार देखा है। अब सवाल ये है कि कोई भी इतनी सारी चम्मच क्यों खाएगा? इस बारे में जब परिजनों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि विजय को नशा करने की लत थी। उनकी नशे की लत छुड़ाने के लिए शहर के ही नशा मुक्ति केंद्र भेजा था। अखिल ने आरोप लगाया कि वहां के स्टॉफ ने विजय को जबरन चम्मचें खिलाई हैं। उन्होंने घर आने के बाद हमें इसके बारे में कुछ भी नहीं बताया था।