National News
  • Aaj Ka Panchang 10 October 2022 in Hindi: जानिए राहु काल, तिथि और शुभ-अशुभ मुहूर्त, पढ़ें सोमवार का पंचांग
    10 अक्तूबर 2022 का दैनिक पंचांग / Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।
     
    तिथि   

    प्रतिपदा

    25:41 तक
    नक्षत्र   रेवती 06:00 तक
    करण 

    बालवा
    कौवाला

    14:01 तक
    25:41 तक

    पक्ष कृष्ण  
    वार    सोमवार  
    योग   व्याघात 16:41 तक
    सूर्योदय 06:22  
    सूर्यास्त 18:53  
    चंद्रमा    मीन  
    राहुकाल

    07:48 − 09:15

     
    विक्रमी संवत्   2079  
    शक सम्वत 1944   
    मास कार्तिक  
    शुभ मुहूर्त अभिजीत 11:44 − 12:30

    पंचांग के पांच अंग तिथि
    हिन्दू काल गणना के अनुसार 'चन्द्र रेखांक' को 'सूर्य रेखांक' से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा।

    नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।

    वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार। 

    योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।

    करण: एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं - बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।
  • Horoscope Today 10 October 2022: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि समेत सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

    Horoscope Today 10 October 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार आज का दिन विशेष है. कार्तिक मास का कृष्ण पक्ष आरंभ हो चुका है. आज प्रतिपदा की तिथि है. रेवती नक्षत्र और चंद्रमा मीन राशि में गोचर कर रहा है, सभी 12 राशियों के लिए आज का दिन धन, दांपत्य जीवन, शिक्षा, करियर, बिजनेस और सेहत आदि के लिए कैसा रहेगा? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

    मेष राशि (Aries)
    मेष राशि के लिए दिन मान सम्मान मे वृद्धि दिलाने वाला रहेगा. आपको किसी व्यक्ति पर ज्यादा विश्वास करने से बचना होगा. आपकी कोई पिछली की हुई गलती आज आपके लिए समस्या बनेगी, जिसके कारण आपको परेशानी हो सकती है, आज आप अपने लक्ष्य को पकड़कर आगे बढ़ेंगे, तो आप अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे.

    वृषभ राशि (Taurus)
    वृषभ राशि के जातकों को आज कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको अपने व्यवहार में अनुकूलता बनाए रखे. कार्य क्षेत्र में आज किसी भी काम में लापरवाही बिल्कुल ना बरतें, नहीं तो आपको समस्या हो सकती है. आज यदि आप किसी बैंक, व्यक्ति, संस्था आदि से ऋण लेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा. 

    मिथुन राशि (Gemini)
    मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. आज आपको यदि संतान के कैरियर की चिंता सता रही थी, तो उसमे आज कोई बेहतर अवसर मिल सकता है, जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, उन्हें अभी किसी निर्णय को लेने में बहुत ही सोच विचार करना चाहिए, नहीं तो बाद में इसके लिए पछतावा होगा. आज आप अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, नहीं तो कोई समस्या हो सकती है.

    कर्क राशि (Cancer)
    कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आज आपको किसी नयी संपत्ति की प्राप्ति होने से परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा. आज लो परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं. छोटे बच्चे आज आपसे किसी चीज की फरमाइश करेंगे, जिसे आप पूरी भी अवश्य करेंगे, the लेकिन आपकी कोई इच्छा पूरी होने से आप परिवार में आज किसी पूजा-पाठ भजन कीर्तन आदि का आयोजन करा सकते हैं.

    सिंह राशि (Leo)
    सिंह राशि के राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है. आज यदि आपका कोई कानून संबंधित मामला चल रहा है, तो उसमें आज आपको जीत मिल सकती है. आज आपको परिवार में भाई बहनों से चल रहे वाद-विवाद को बातचीत करके सुलझाना होगा, नहीं तो वह लंबा चल सकता है. आपको आज वरिष्ठ सदस्यों द्वारा कैरियर में आ रही समस्या का समाधान मिलने से प्रसन्न रहेंगे.

    कन्या राशि (Virgo)
    कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशनुमा रहने वाला है. आज विदेशो से शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को कोई बेहतर अवसर मिल सकता है, लेकिन आपको आज स्वास्थ्य में चल रही किसी भी समस्या को नजरअंदाज करने से बचना होगा, नहीं तो वह बाद में कोई बीमारी बन सकती है. आज आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मुलाकात करेगा, जिससे मिलकर पुराने गिले-शिकवे दूर होंगे.

    तुला राशि (Libra)
    तुला राशि के जातक आज कार्य क्षेत्र में जितनी मेहनत करेंगे, उन्हें उसका पूरा फल मिलेगा, लेकिन छोटे व्यापारियों को आज कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आज आप अपनी शान शौकत की वस्तुओं की खरीदारी करते समय अपने आय को ध्यान में रखकर ही व्यय करे, तो बेहतर रहेगा. परिवार में लोग आज आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे और आपको कोई सरप्राइस भी दे सकते हैं.

    वृश्चिक राशि (Scorpio)
    वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहेगा. आपको आज किसी निवेश संबंधी सूचना का जिक्र अपने परिवार के सदस्यों से अवश्य करना होगा. बिजनेस कर रहे लोग आज अपनी पिछली योजनाओं को शुरू करके अच्छा धन कमा सकते हैं, लेकिन आज यदि आपने किसी से उधार लिया, तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा, इसलिए सावधान रहें.

    धनु राशि (Sagittarius)
    धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन ऊर्जावान रहेगा. आज आप अपनी एनर्जी को अच्छे कामों में लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, जो विद्यार्थी कला के क्षेत्र से जुड़े हैं, वह आज अपना पूरा फोकस काम पर लगाएं. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अभी कुछ दिन समस्या रहेगी, उसके बाद ही उन्हें उसका समाधान मिलता नजर आ रहा है. आपकी माताजी से आज आप किसी बात पर उलझ सकते हैं.

    मकर राशि (Capricorn)
    मकर राशि के जातकों के लिए दिन आज खुशियां लेकर आएगा. आज आप अपनी किसी महत्वपूर्ण जानकारी को किसी से भी शेयर करने से बचे, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते है, जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं, उन्हें आज कोई बड़ा निर्णय बहुत ही सोच विचार कर लेना होगा, नहीं तो उन्हें नुकसान हो सकता है. आज यदि आपका परिवार में कोई पैतृक संबंधी संपत्ति संबंधित बटवारा चल रहा है, तो आज वह हो सकता है.

    कुंभ राशि (Aquarius)
    कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहेगा. आज कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा दिए गए सुझावों का स्वागत होगा और आपको मान सम्मान मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आपके कुछ गुप्त शत्रु आज आपके ऊपर वार कर सकते हैं, जिनकी रणनीति को आपको समझना होगा. आपको आज किसी मन मुताबिक काम को करने से बचना होगा.

    मीन राशि (Pisces)
    मीन राशि के जातको के लिए दिन सुखमय रहने वाला है. आप परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन होने से व्यस्त रहेंगे और परिजनों का आना-जाना भी लगा रहेगा. आपको आज किसी नई संपत्ति की प्राप्ति भी होती दिख रही है. आप आज जीवनसाथी के कैरियर में आ रही समस्या के लिए अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं, जिसके बाद उन्हें कोई अच्छी नौकरी मिल सकती है.

  • Google Search: नहीं खानी जेल की हवा तो गूगल पर भूलकर भी न सर्च करें ये चीजें

    Google Search to Avoid:  गूगल सर्च का इस्तेमाल हम सभी करते हैं. हमारे हर छोटे-बड़े सवाल का जवाब, फिर वो चाहे किसी भी टॉपिक से जुड़ा क्यों न हो, गूगल सर्च के जरिए कुछ ही पलों में हमें मिल जाता है. वैसे तो हम गूगल पर कुछ बिह सर्च कर सकते हैं लेकिन ऐसी भी कुछ चीजें हैं जिन्हें हमें गूगल पर किसी भी हाल में सर्च नहीं करना चाहिए. दरअसल कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें गूगल सर्च के जरिए तलाशा जाए तो आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको गूगल पर गलती से भी नहीं सर्च करना चाहिए..

    बम कैसे बनाएं: टाइम पास में भी यह कभी न सर्च करें कि बम कैसे बनाए जाते हैं. बता दें कि इस तरह की गूगल सर्च पर साइबर सेल की नजर होती है और हो सकता है कि सुरक्षा एजेंसियां आपके खिलाफ कार्रवाई करने लगें और आपको जेल जाना पड़ जाए.

    चाइल्ड पॉर्न: सरकार चाइल्ड पॉर्नोग्राफी को लेकर काफी सख्त है. गूगल पर चाइल्ड पोर्न सर्च करना, देखना या फिर शेयर करना अपराध है. इससे जुड़े कानूनों का उल्लंघन करने पर जेल जाना पड़ सकता है.

    अबॉर्शन कैसे करें: गूगल पर गर्भपात के तरीके सर्च करना भी अपराध माना जा सकता है, इसे सर्च करने से बचें. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कानून के अनुसार डॉक्टर के परामर्श के बिना गर्भपात नहीं किया जा सकता है इसलिए इसके तरीके भी गूगल पर सर्च न करें.

    फिल्म पाइरेसी: फिल्म पाइरेसी एक क्राइम है और ऐसे में इस तरह के कंटेन्ट को सोच-संझकत सर्च करें क्योंकि अगर आप ऑनलाइन फिल्म लीक करते हैं या फिर डाउनलोड करते हैं तो आपको जेल की हा खानी पड़ सकती है.

    प्राइवेट फोटोज और वीडियो: किसी के भी प्राइवेट फोटोज या वीडियोज को देखना या फिर शेयर करना, दोनों ही अपराध माने जा सकते हैं. गलती से भी गूगल पर ये न करें, आपको काफी महंगा पड़ सकता है.

  • 108 साल की बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काटकर लूटे कड़े, आरोपियों ने बेरहमी से दिया वारदात को अंजाम

    राजस्थान। जयपुर में 108 साल की बुजुर्ग महिला के पैर काटकर बदमाश चांदी के कड़े लूट ले गए। खून से लथपथ हालत में बुजुर्ग को SMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गलतागेट थाना पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए है। पुलिस को मौके पर पैर काटने के लिए इस्तेमाल किया हथियार भी मिला है। फिलहाल पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे CCTV फुटेजों को खंगाल रही है।

    मीणा कॉलोनी गलतागेट निवासी जमुना देवी (108) अपनी बेटी गोविंदी और पोती ममता के साथ रहती है। सुबह करीब 5 बजे वह घर में बैठी थी। इस दौरान घर में घुसे बदमाशों ने उसे पकड़ लिया। उसे घसीटते हुए घर के बाहर बने बाथरुम में ले आए। बाथरुम में उसके दोनों पैरों को काटकर चांदी के कड़े निकाल लिए। इस दौरान बुजुर्ग महिला ने गले में सोने का जंतर पहन रखा था। इसे भी लूटने के लिए भी महिला के गले पर वार किया। जिसके बाद दर्द से करहाती बुजुर्ग महिला को तड़पता छोड़कर बदमाश फरार हो गए। सुबह करीब 6 बजे ममता और गोविंदी सोकर उठीं। उन्होंने देखा की जमुना देवी अपने बैड पर नहीं है। सारा सामान जमीन पर बिखरा था। घर के हालत को देखकर जमुना देवी की तलाश शुरू की तो वे बाहर के बाथरूम में मिलीं। महिला के दोनों पैर अलग कटे हुए पड़े थे।

    सूचना पर गलतागेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सिटी FSL की टीम की मदद से मौके से सबूत जुटाए। पुलिस को बाथरुम में धारदार बड़ा चाकू मिला है। जिससे पैर काटकर कड़े लूटे गए। पुलिस ने हथियार को जब्त कर लिया है। पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगाल रही है। संदिग्धों से पूछताछ चल रही है।

  • आज छत्तीसगढ़ समेत इस राज्यों में बरसेंगे बादल, वज्रपात की भी संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

    नई दिल्ली। Weather Update अक्टूबर में मॉनसून की विदाई के बाद भी कई राज्यों में बारिश जारी है। दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी समेत कई राज्यों में शनिवार को बारिश हुई। दिल्ली करीब 12 घंटे तक बारिश होने से कई इलाकों में जाम लग गया। दिल्ली पुलिस ने यात्रियों को इसे ध्यान में रखकर लोगों को यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली समेत 17 राज्यों में अगले तीन दिन तक भारी बारिश हो सकती है।

    IMD के मुताबिक, आने वाले 2-3 दिनों में भारी बारिश(Heavy rain) का अनुमान है। हरियाणा में 8 अक्टूबर और 9 अक्टूबर को जबकि यूपी, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में 11 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।

    मौसम विभाग की मानें तो आज उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा मौमस वैज्ञानिकों का कहना है कि असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी काफी बारिश हो सकती है। इस दौरान स्थानीय लोगों को अलर्ट पर रहने की सलाह दी गई है। तटीय आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

  • वित्तमंत्री को आतंकियों ने किया किडनैप, विदेशी टूरिस्ट्स को भी बनाया बंधक

    पाकिस्तान में आतंकियों ने एक मंत्री और कुछ टूरिस्ट्स को किडनैप कर लिया। इन आतंकियों ने बदले में पाकिस्तान की जेल में बंद जेहादियों की छोड़ने की मांग रखी थी। मामला खैबर पख्तूनवा और गिलगिट बाल्टीस्तान का है।

    बताया जाता है कि इस अपहरण को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान को अंजाम दिया है। आतंकियों ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (केपी) को गिलगिट-बाल्टिस्तान (जीबी) से जोड़ने वाली प्रमुख सड़क को घेर लिया था। पाकिस्तान के वित्तमंत्री ओबैदुल्लाह बेग दो अन्य लोगों के साथ इस्लामाबाद से गिलगिट जा रहे थे। इसी दौरान उनका अपहरण किया गया। बताया जाता है कि बाद में आतंकियों ने सभी को छोड़ दिया। वहीं आतंकियों ने मांग पूरी करने के लिए 10 दिन का समय दिया है।

    किडनैपर्स ने जिन टेररिस्ट्स की रिहाई की मांग की है उन्होंने नंगा पर्वत क्षेत्र में विदेशियों की हत्या की थी। इसके अलावा यह आतंकी डायमेर में अन्य टेररिस्ट इंसीडेंट्स में शामिल थे। आतंकियों के चंगुल से छूटने के बाद मंत्री बेग ने एक वीडियो जारी किया है। बताया जाता है कि गिलगिट-बाल्टीस्तान के मोस्ट वांटेड आतंकी हबीबुर रहमान ने इस अपहरण को अंजाम दिया था।

  • 9 साल के मासूम के साथ क्रूरता, मामा–मामी ने लोहे के गर्म सरिया से दागा…

    ओडिशा। कटक में एक 9 साल के मासूम के साथ उसके मामा-मामी ने क्रूरता की शादी हदें पार कर दी। मासूम के मामा मामी ने कथित रूप से उसे लोहे के गर्म सरिया से दागा और पूरी रात घर के बाहर खड़ा रखा।

    जानकारी के अनुसार मां की मृत्यु और पिता की दूसरी शादी के बाद बच्चा पहले अपने नाना-नानी के साथ रहता था, लेकिन बाद में उसके मामा-मामी उसे पढ़ाई के लिए अपने साथ कटक ले आए। जहां बच्चे को उन्होंने कथित रूप से लोहे के गर्म सरिया से दागा और पूरी रात घर के बाहर खड़ा रखा।

    यह घटना उस वक्त सामने आई जब बच्चे के नाना-नानी दशहरे के दिन उससे मिले। घटना के संबंध में बच्चे के नाना-नानी मदन मोहन रौत और बैजयंती रौत ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

     
  • 9 साल के मासूम के साथ क्रूरता, मामा–मामी ने लोहे के गर्म सरिया से दागा…

    ओडिशा। कटक में एक 9 साल के मासूम के साथ उसके मामा-मामी ने क्रूरता की शादी हदें पार कर दी। मासूम के मामा मामी ने कथित रूप से उसे लोहे के गर्म सरिया से दागा और पूरी रात घर के बाहर खड़ा रखा।

    जानकारी के अनुसार मां की मृत्यु और पिता की दूसरी शादी के बाद बच्चा पहले अपने नाना-नानी के साथ रहता था, लेकिन बाद में उसके मामा-मामी उसे पढ़ाई के लिए अपने साथ कटक ले आए। जहां बच्चे को उन्होंने कथित रूप से लोहे के गर्म सरिया से दागा और पूरी रात घर के बाहर खड़ा रखा।

    यह घटना उस वक्त सामने आई जब बच्चे के नाना-नानी दशहरे के दिन उससे मिले। घटना के संबंध में बच्चे के नाना-नानी मदन मोहन रौत और बैजयंती रौत ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

     
  • 9 साल के मासूम के साथ क्रूरता, मामा–मामी ने लोहे के गर्म सरिया से दागा…

    ओडिशा। कटक में एक 9 साल के मासूम के साथ उसके मामा-मामी ने क्रूरता की शादी हदें पार कर दी। मासूम के मामा मामी ने कथित रूप से उसे लोहे के गर्म सरिया से दागा और पूरी रात घर के बाहर खड़ा रखा।

    जानकारी के अनुसार मां की मृत्यु और पिता की दूसरी शादी के बाद बच्चा पहले अपने नाना-नानी के साथ रहता था, लेकिन बाद में उसके मामा-मामी उसे पढ़ाई के लिए अपने साथ कटक ले आए। जहां बच्चे को उन्होंने कथित रूप से लोहे के गर्म सरिया से दागा और पूरी रात घर के बाहर खड़ा रखा।

    यह घटना उस वक्त सामने आई जब बच्चे के नाना-नानी दशहरे के दिन उससे मिले। घटना के संबंध में बच्चे के नाना-नानी मदन मोहन रौत और बैजयंती रौत ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

     
  • असुविधा के लिए खेद है… रेलवे ने फिर रद्द की 130 ट्रेनें, देखें लिस्ट कहीं आपकी ट्रेन भी तो नहीं कैंसिल…

    नई दिल्ली : भारतीय रेल ने रविवार को कुछ वजहों से 130 से अधिक ट्रेनों को कैंसिल किया है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मेंटीनेंस से जुड़े काम और सुरक्षा के मद्देनजर इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव शामिल हैं. रेलवे के अलग-अलग जोन में चलने वाले रखरखाव के कार्यों के बारे में एक नोटिफिकेशन भी जारी की गई है. नोटिफिकेशन के मुताबिक 9 अक्टूबर को चलने वाली 131 ट्रेनों में 9 गाड़ियों को पूरी तरह कैंसिल किया गया है जबकि 59 आंशिक तौर पर रद्द हैं. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें पुणे, कानपुर, भटिंडा, लखनऊ, वाराणसी, दिल्ली और अन्य स्थानों से चलने वाली गाड़ियां हैं.

    रद्द ट्रेनों की लिस्ट-

    01539 , 01540 , 01605 , 01606 , 01607 , 01608 , 01609 , 01610 , 01885 , 01886 , 02132 , 03085 , 03086 , 03087 , 03094 , 04181 , 04182 , 04194 , 04551 , 04601 , 04602 , 04647 , 04648 , 04685 , 04686 , 04699 , 04700 , 05010 , 05031 , 05032 , 05091 , 05092 , 05366 , 05453 , 05454 , 05459 , 05460 , 05517 , 05518 , 05591 , 05592 , 06663 , 06664 , 06977 , 07458 , 07461 , 07576 , 07795 , 07906 , 07907 , 09089 , 09108 , 09109 , 09110 , 09113 , 09144 , 09159 , 09175 , 09176 , 09349 , 09350 , 09391 , 09392 , 09393 , 09394 , 09395 , 09396 , 09483 , 09484 , 09570 , 10101 , 10102 , 11039 , 11040 , 11042 , 12114 , 13309 , 13310 , 13344 , 13345 , 14203 , 14204 , 14213 , 14214 , 19405 , 19406 , 20927 , 20928 , 20948 , 20949 , 22140 , 22152 , 22171 , 31411 , 31414 , 31711 , 31712 , 33742 , 33743 , 36033 , 36034 , 37211 , 37216 , 37246 , 37247 , 37253 , 37256 , 37305 , 37306 , 37307 , 37308 , 37319 , 37327 , 37330 , 37338 , 37343 , 37348 , 37411 , 37412 , 37415 , 37416 , 37611 , 37614 , 37657 , 37658 , 37782 , 37783 , 37785 , 37786 , 93015 , 93024

    अगर आपकी ट्रेन भी इस लिस्ट में शामिल है तो सफर से पहले रेलवे के कॉल सेंटर से पूरी जानकारी ले लें. रेलवे से यह जानाकारी प्राप्त कर लें कि आपकी ट्रेन पूरी तरह से रद्द है या आंशिक तौर पर. इससे आप बेवजह की परेशानी से बच सकते हैं.

    कैसे चेक करें रद्द ट्रेनों की लिस्ट

    indianrail.gov/mntes पर विजिट करें और यात्रा की तारीख को सेलेक्ट करें
    स्क्रीन के ठीक ऊपर लिखे एक्सेप्शनल ट्रेन को सेलेक्ट करें
    कैंसिल्ड ट्रेन विकल्प पर क्लिक करें
    फुली, पार्शियली (आंशिक) को सेलेक्ट करें. इससे ट्रेन का टाइम, रूट और अन्य जानकारियां मिलेंगी

    यात्रियों के लिए जरूरी सूचना

    रेल यात्री एक बात ध्यान रखें कि आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से बुक किए गए टिकट ऑटोमेटिक रद्द कर दिए जाएंगे और यात्री के खातों में रिफंड का प्रोसेस शुरू हो जाएगा. जिन यात्रियों ने काउंटर से टिकट बुक कराया है, उन्हें रिफंड लेने के लिए रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा.

     

  • Aaj Ka Panchang 09 October आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

    09 अक्तूबर 2022 का दैनिक पंचांग / Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।

    तिथि   

    पूर्णिमा

    26:26 तक
    नक्षत्र   उत्तरभाद्रपदा 16:14 तक
    करण 

    विष्टि
    बावा

    15:03 तक
     26:26 तक

    पक्ष शुक्ल  
    वार    रविवार  
    योग   ध्रुव 18:35 तक
    सूर्योदय 06:22  
    सूर्यास्त 18:54  
    चंद्रमा    मीन  
    राहुकाल

    16:27 − 17:54

     
    विक्रमी संवत्   2079  
    शक सम्वत 1944   
    मास आश्विन  
    शुभ मुहूर्त अभिजीत 11:45 − 12:31


    पंचांग के पांच अंग तिथि
    हिन्दू काल गणना के अनुसार 'चन्द्र रेखांक' को 'सूर्य रेखांक' से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा।

    नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।

    वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार। 

    योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।

    करण: एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं - बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।

  • Horoscope Today 9 October 2022: शरद पूर्णिमा पर मेष से मीन राशि तक का जानें राशिफल...इन राशियों को रहना होगा सावधान

    Horoscope Today 9 October 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: शरद पूर्णिमा का पर्व है आज. पंचांग के अनुसार आज आश्विन मास का समापन हो रहा है. इस दिन पूर्णिमा की तिथि है, जिसे शरद पूर्णिमा भी कहा जाता है. मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या और तुला राशि समेत सभी 12 राशियों के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

    मेष (Aries) 
    मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ खर्चा भरा रहेगा. आप अपने कुछ बढ़ते हुए खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे और जल्दबाजी में कोई निर्णय लेना भी आज आपके लिए नुकसानदायक रहेगा, लेकिन विद्यार्थी आज अपनी पढ़ाई से संबंधित किसी समस्या को अपने पिताजी के सामने रख सकते हैं. आज प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के ऊपर कुर्बान रहेंगे, जिसके कारण उन्हें सही व गलत कुछ समझ में नहीं आएगा.

    वृषभ  (Taurus)
    वृषभ राशि के जातक अपने कैरियर में आ रही समस्याओं का समाधान पाकर प्रसन्न रहेंगे, लेकिन उनको आज कोई धन संबंधित सूचना सुनने को मिल सकती है. आपको आय के कुछ अन्य स्त्रोत भी प्राप्त होगे, जिससे आपके धन कोष में वृद्धि होगी और आप अपने बढ़ते हुए खर्च भी आसानी से कर पाएंगे. आप आज अपने घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं. 

    मिथुन (Gemini)
    मिथुन राशि के लिए दिन उन्नति दिलाने वाला रहेगा. आपके ऊपर कुछ जिम्मेदारियां आ सकती है, क्योंकि आपकी कोई रुके हुए योजना फिर से शुरू होगी, जिसमें आपको अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता होगी, लेकिन परिवार के सदस्य आज आपका प्रत्येक कार्य में पूरा साथ देंगे. जीवनसाथी को आज आप लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जा सकते हैं.

    कर्क (Cancer) 
    कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आज रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए दिन बेहतर रहेगा. कार्य क्षेत्र में आज आप अपनी अच्छी सोच का पूरा लाभ उठाएंगे और अपनी मीठी वाणी से  अधिकारियों को भी अपनी और आकर्षित कर सकते हैं, जिससे आपकी तरक्की के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर होंगी.

    सिंह (Leo) 
    सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ समस्या लेकर आएगा. आज आप यदि किसी आस पड़ोस में चल रहे वाद-विवाद में बोले, तो वह आपकी समस्या बढ़ा सकते हैं और आज आप किसी नए काम की शुरुआत करेंगे, तो वह आपके लिए बेहतर रहेगी, लेकिन आपको आज किसी भी निवेश संबंधी योजना का जिक्र अपने परिजनों व  मित्रो से करने से बचना होगा.
    कन्या (Virgo) 
    कन्या राशि के जो जातक वैवाहिक जीवन जी रहे हैं, उनका दिन सुखमय रहेगा, क्योंकि उन्हें अपने साथी से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. विद्यार्थी को आज अपने गुरुजनों से कुछ नया सीखने को मिलेगा. आपके किसी नयी संपत्ति की खरीदारी करने के पूरे योग बनते दिख रहे हैं. संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है.

    तुला (libra) 
    तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन व्यापारिक मामलों में परेशानी लेकर आएगा. आपको व्यापार में किसी डील को फाइनल करने में समस्या सकती है, जिसके लिए आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करना होगी. आज आपको सिर दर्द, बदन दर्द, थकान आदि जैसी समस्या रहेगी, जिसके कारण आप किसी काम पर फोकस नहीं कर पाएंगे और आपके कुछ काम लटक सकते हैं.

    वृश्चिक (Scorpio) 
    वृश्चिक राशि के जातकों को आज कोई धन संबंधित सूचना सुनने को मिल सकती है. आपका आज कोई महत्वपूर्ण काम जो लंबे समय से लटका हुआ था, वह आज पूरा हो सकता है. विद्यार्थी यदि किसी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं, तो उन्हें पूरी मेहनत करनी होगी वह इधर-उधर समय व्यतीत करने से अच्छा है कि अपनी परीक्षा की तैयारियों में लगें.

    धनु (Sagittarius)
    धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन सांसारिक सुख के साधनों में वृद्धि लेकर आएगा. आज आप किसी अहंकार की भावना से ग्रसित होकर यदि किसी से अपशब्द कहेंगे, तो बाद में इसके लिए आपको पछतावा होगा. आप अपने कार्य को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत करेंगे, तभी वह समय से पूरे हो पाएंगे. आज आपको नौकर चक्रों का भी पूरा सुख मिलता दिख रहा है.

    मकर (Capricorn)
    मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन व्यस्तता भरा रहेगा. आज आप माता माताजी की सेहत में आ रही गिरावट के कारण भाग दौड़ में लगे रहेंगे. आपके कुछ रुके हुए काम पूरे होने से आज आपका मन प्रसन्न रहेगा. आप आज अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे और जिसके बाद वरिष्ठ सदस्य भी आपकी प्रशंसा करते नजर आएंगे.

    कुंभ (Aquarius)
    कुंभ राशि के जातको के लिए दिन धन संबंधित कोई समस्या लेकर आ सकता है. आपको आज अपने किसी विरोधी के कारण कुछ समस्या रहेगी, क्योंकि वह कार्य क्षेत्र में आपकी चुगली लगा सकते हैं, जिसके बाद आपके अधिकारी आपसे नाराज रहेंगे. आज किसी काम को लेकर आप पूरे जोश में रहेंगे और उसे पूरा अवश्य करेंगे. 

    मीन (Pisces) 
    मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशियां लेकर आएगा. आपके परिवार में किसी नन्हे मेहमान का आगमन हो सकता है, जिससे परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा, लेकिन आज विदेश घूमने की इच्छा रख रहे जातकों की इच्छा पूरी होती दिख रही है. आप कुछ रचनात्मक कार्य में भी भाग ले सकते हैं. आपको आज अपने किसी मित्र की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें.