National News
  • आज पंचतत्व में विलीन होंगे मुलायम सिंह यादव, सैफई मेला ग्राउंड में होंगे अंतिम दर्शन, इतने बजे किया जायेगा अंतिम संस्कार…

    उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (82) का सोमवार को निधन हो गया. वह काफी समय से बीमार चल रहे थे. तबीयत ज्यादा खराब होने पर उनको गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान सुबह आठ बजकर 16 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली.

    वहीं, मुलायम के निधन की सूचना मिलते ही सपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है. मुलायम के पार्थिव शरीर को अस्पताल से सीधे आज सैफई ले जाया गया है, जहां उनका कल दोपहर तीन बजे अंतिम संस्कार होगा. अंतिम विदाई के समय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सैफई पहुंच गए हैं. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने मेंदाता अस्पताल पहुंचकर मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी थी. बिहार सरकार ने एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.

  • VastuTips : अगर झाड़ू में पड़ रहा बार-बार पैर तो हो जाये सावधान, तुरंत करें ले उपाय, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल

    Vastu Tips : झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. कहा जाता है कि जिस घर में झाड़ू की कद्र होती है, वहां पर मां लक्ष्मी का भी बसेरा होता है. कई बार ऐसा होता है कि हमारा पैर झाड़ू पर पड़ जाता है. ऐसा होना बड़ा अपशकुन माना जाता है. ऐसा होना मां लक्ष्मी के आपसे रूठ जाने का संकेत होता है. वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि अगर कभी ऐसा हो जाए तो तुरंत कुछ उपाय करने चाहिएं, जिससे मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहें. आइए जानते हैं कि झाड़ू से जुड़े वास्तु शास्त्र के नियम क्या हैं, जिससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहे. .

    जानें झाड़ू से जुड़े ये नियम-

    झाड़ू को कभी भी खड़ी हालत में नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. इसके बजाय उसे हमेशा लिटाकर रखा जाना चाहिए. यह भी ध्यान रखें कि झाड़ू को भूलकर भी गंदी जगह में न रखें. ऐसा करने से आप पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ सकता है.

    पुरानी झाड़ू तुरंत बदले-

    अगर कभी आपके घर के झाड़ू टूट जाए तो उसका इस्तेमाल करना बंद कर दें और नई झाड़ू ले जाएं. आप इस खराब झाड़ू को कूड़े में फेंक सकती हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखा जाना कि गुरुवार और शुक्रवार को झाड़ू कभी भी बाहर न फेंकें.

    कभी भी अलमारी के पीछे न रखें झाड़ू-

    वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) कहता है कि झाड़ू (Broom) को कभी भी तिजोरी या अलमारी के पीछे सटाकर नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से धन का अपव्यय बढ़ता है और आमदनी के स्रोत कम होते जाते हैं. इसके बजाय झाड़ू को घर-दुकान के दक्षिण-पश्चिम या दक्षिण दिशा में रखना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की कृपा बनी रहती है और जीवन में कभी धन की हानि नहीं होती.

    रात में कभी न लगाएं झाड़ू-

    ज्योतिष शास्त्र में रात में झाड़ू (Broom) लगाने निषिद्ध किया गया है. इसकी वजह ये है कि झाड़ू को मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) का प्रतीक माना गया है. रात में मां लक्ष्मी को भी विश्राम की जरूरत होती है. ऐसे में अगर हम रात में झाड़ू लगाते हैं तो मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं, जिससे घर में आर्थिक तंगी का दौर शुरू हो सकता है.

  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, इस नंबर में मैसेज कर जानें आपके शहर में क्या है नए दाम…

    Petrol Diesel New Prices : राजधानी रायपुर समेत अन्य शहरों में दाम स्थिर है। वहीं देश के अन्य राज्यों की बात करें तो दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत देश के सभी शहरों में वाहन ईंधन के भाव स्थिर हैं। ज​बकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। मंगलवार को ग्लोबल बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 95.60 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है, जबकि डब्‍ल्‍यूटीआई 90.62 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।

    सरकारी कंपनियों द्वारा जारी की गई नई कीमतों के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, मंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 92.76 रुपये है जबकि डीजल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।

    SMS से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव

    Petrol Diesel New Prices : राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं। आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें।

     

     

  • Aaj Ka Panchang 11 October आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

    11 अक्तूबर 2022 का दैनिक पंचांग / Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।
     

    तिथि   

    द्वितिया

    25:32 तक
    नक्षत्र   अश्विनी 16:20 तक
    करण 

    तैतिल
    गारा

    13:33 तक
    25:32 तक

    पक्ष कृष्ण  
    वार    मंगलवार  
    योग   हरषाना 15:14 तक
    सूर्योदय 06:23  
    सूर्यास्त 18:52  
    चंद्रमा    मेष  
    राहुकाल

    14:59 − 16:26

     
    विक्रमी संवत्   2079  
    शक सम्वत 1944   
    मास कार्तिक  
    शुभ मुहूर्त अभिजीत 11:44 − 12:30


    पंचांग के पांच अंग तिथि
    हिन्दू काल गणना के अनुसार 'चन्द्र रेखांक' को 'सूर्य रेखांक' से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा।

    नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।

    वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार। 

    योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।

    करण: एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं - बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।

     
  • Horoscope Today 11 October 2022: मेष से मीन राशि तक, एजुकेशन, जॉब और दांपत्य जीवन के लिए कैसा रहेगा दिन, जानें आज का राशिफल

    Horoscope Today 11 October 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: राशिफल की दृष्टि से मंगलवार का दिन मेष, वृषभ, मिथुन और कर्क राशि समेत सभी 12 राशियों के लिए खास है. इस दिन मेष राशि में चंद्रमा का गोचर हो रहा है. मंगलवार का दिन हनुमान जी का प्रिय दिन है. ग्रहों की चाल आज आप पर क्या प्रभाव डाल रही है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

    मेष राशि (Aries)
    मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन प्रसंन्नता दिलाने वाला रहेगा. आज आपको अपने कार्य पर ध्यान देना होगा. यदि आपने इधर-उधर ध्यान लगाया, तो आपके कुछ काम लटक सकते हैं. आज आप अपनी शान शौकत की कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं, जिन्हें देखकर आपके शत्रुओं को हैरानी होगी, लेकिन ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे.

    वृषभ राशि (Taurus)
    वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. आज आपको किसी कार्य को करने के लिए नौकरी में शाबाशी मिल सकती है, लेकिन आपको आज किसी गलत व्यक्ति का साथ देने से बचना होगा, नहीं तो वह आपको परेशान कर सकता है. आपकी संतान आज आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी और उन्हें कोई पुरस्कार भी मिल सकता है, जिससे आपका व आपके कुल का नाम रोशन होगा.

    मिथुन राशि (Gemini)
    मिथुन राशि के जातकों के लिए दिन मान सम्मान में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा. आज राजनीति में कार्यरत लोग अपने कामों से  जन समर्थन में भी इजाफा कर सकते हैं, जिससे उनके व्यक्ति उनसे मित्रता रखने की चेष्टा रखेंगे. संतान के कैरियर को लेकर यदि  कुछ समस्याएं आ रही थी, तो उसका समाधान आज आप अपने किसी मित्र से मिलकर खोज सकते हैं.

    कर्क राशि (Cancer)
    कर्क राशि के जो जातक सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उन्हें आज किसी जोखिम भरे कार्य में हाथ डालने से बचना होगा, नहीं तो उनकी छवि खराब हो सकती है. आपको आज अपनी पद व प्रतिष्ठा बढ़ाने से गर्भ नहीं करना है. आपके परिवार के सदस्य आज आपकी बातों का मान रखेंगे और उन पर अमल भी करेंगे, जिन पर चलकर आपको  प्रसंता होगी.

    सिंह राशि (Leo)
    सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन आर्थिक मामलो में बेहतर रहने वाला है, क्योंकि कार्य क्षेत्र में आज आपकी कुछ योजनाओं की फिर से शुरूबात कर सकते हैं और आपको छुटपुट लाभ के अवसर भी मिलते रहेंगे. यदि आप अपने कुछ बढ़ते हुए खर्चों को लेकर परेशान थे, तो आज आप उन्हें भी आसानी से पूरा कर पाएंगे, लेकिन जिसके साथ-साथ आप अपनी सेहत के प्रति भी सचेत रहें.

    कन्या राशि (Virgo)
    कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा. आज आपको किसी वेतन संबंधित मामले में लापरवाही करने से बचना होगा. संतान  किसी ऐसी चीज की फरमाइश कर सकती है, जो आपको ना मंजूर होगी, लेकिन फिर भी वह आपको मजबूरी में दिलानी पड़ेगी. परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अक्समात गिरावट के कारण आप भागदौड़ में लगे रहेंगे.

    तुला राशि (Libra)
    तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी लक्ष्य की पूर्ति के लिए रहेगा. आप दिन की शुरुआत से ही अपने मन में विचार बनाएंगे कि आपको किन किन कार्यों को पूरा करना है और आप अपना पूरा फोकस उन पर लगाएंगे, लेकिन आपका कोई मित्र आज आपसे लंबे समय बाद मुलाकात करने आ सकता है, जिनसे मिलकर आपको प्रसन्नता होगी.

    वृश्चिक राशि (Scorpio)
    वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन लेनदेन के मामले में कुछ समस्या लेकर आ रहा है. आपने यदि किसी दूसरे के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम किया, तो उसमें आप फस सकते हैं, इसलिए कुछ दूरी बनाए रखें, तो बेहतर रहेगा. विद्यार्थी आज परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करके अपने गुरुजनों को हैरान करेंगे और उन्हें सफलता भी अवश्य मिलेगी.

    धनु राशि (Sagittarius)
    धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन अनुकूल परिणाम लेकर आएगा. आज माता-पिता के सहयोग से आप किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन आप अपनी अच्छी सोच से कुछ धार्मिक कार्यों में भी अच्छा नाम कमाएंगे. आपको आज किसी परिजन के घर दावत पर जाने का मौका मिलेगा.

    मकर राशि (Capricorn)
    मकर राशि के जातकों के लिए आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. वैवाहिक जीवन जी रहे लोगों में आज किसी बात पर तनाव तो रहेगा, लेकिन फिर भी दोनों एक-दूसरे की केयर करेंगे, जिससे आपसी तनाव भी समाप्त होगा. आज आप किसी पर दया व धर्म दिखाकर कोई निर्णय ले सकते हैं, लेकिन बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा.

    कुंभ राशि (Aquarius)
    कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ समस्याएं लेकर आ सकता है. आज सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े लोग अपने काम पर पूरा फोकस रखें, तभी उन्हें उनके सीनियर द्वारा कोई पद मिल सकता है. आज आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें, नहीं तो उनके खोने या चोरी होने का भय सता रहा है.

    मीन राशि (Pisces)
    मीन राशि के जातक खुशमिजाज होने के कारण घर व बाहर लोगों को अपनी ओर आसानी से आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे. आप किसी सरकारी योजना में धन का निवेश कर सकते हैं. आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा. बिजनेस कर रहे लोगों के लिए शुरुआत तो थोड़ी धीमी रहेगी.

  • OMG: अर्थी सजते ही चलने लगी मुर्दे की सांस...श्मशान की बजाय अस्पताल पहुंचे परिजन

    धनबाद. झारखंड के धनबाद जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई. व्यक्ति की मौत हो गई थी. मौत होने पर कब्र भी खोद लिया गया था. अर्थी भी सजायी जा रही थी, रीति रिवाज से शव को नहलाया जा रहा था कि आचनक शव की सांसे चलने की बात सामने आ गई फिर क्या था मुर्दा के जिंदा होने की बात कही जाने लगी तो परिजनों में कौतूहल मच गया. एक आस अपने का फिर से जिंदा होने की आ गई. इसके बाद लोकल डाक्टरों को बुलवाया गया. लोकल डॉक्टर ने शव की जांच की तो जिंदा होने की पुष्टि कर दी.

    मुर्दा जिंदा हुआ तो जल्द ही अस्पताल ले जाने की सलाह परिजनों को दी गई. परिजन आनन-फानन में एसएनएमएमसीएच अस्पताल लेकर पहुंच गए लेकिन एसएनएमएमसीएच अस्पताल में डॉक्टरो ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. मुर्दा के जिंदा और फिर जिंदा होकर दोबारा मुर्दा होने की यह घटना धनबाद कोयलांचल में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल सुदामडीह थाना क्षेत्र के नीचे मोहलबनी के रहने वाले सुखलाल मुंडा की मौत हो गई थी. मौत के बाद उसके अंतिम दर्शन के लिए लोग भी पहुंच गए थे. अर्थी पर रखने से पहले से उसे नहाने की क्रिया चल रही थी.उधर मोहलबनी शमशान घाट में उसके शव को दफन करने के लिए कब्र भी खोदा जा चुका था लेकिन अचानक से शव में जीवित व्यक्ति की तरह हरकत हुई. मुर्दा जिंदा हुआ तो स्वास्थ्य केंद्र में भी उहापोह की स्थिति बन गई. किसी ने कहा रेफर कर देते हैं तो किसी ने कहा मौत हो चुकी है. डॉक्टरों के द्वारा किसी निजी अस्पताल में ले जाने की बात कही गई, जिसके बाद परिजनों के द्वारा उसे एम्बुलेंस से SNMMCH ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे फिर से मृत घोषित कर दिया.

  • Big Breaking : राजधानी के सबसे बड़े मॉल में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

    इस्लामाबाद : पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में सेंटोरस इमारत में आग लग गई है। इस इमारत में राजधानी का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल भी है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है और आग पर काबू पा लिया गया है तथा आगे की जांच के लिए इसे सील कर दिया गया है।

    आग को बुझाने के अभियान की निगरानी करने वाले राजधानी विकास प्राधिकरण (सीडीए) के प्रमुख मोहम्मद उस्मान यूनिस ने कहा कि आग पर दो घंटे में काबू पाया गया। उन्होंने कहा कि दमकल, पाकिस्तानी नौसेना, पाकिस्तानी वायु सेना, रेक्स्यू 1122 ने आग बुझाने वाले अभियान में हिस्सा लिया।

    पुलिस के मुताबिक, मॉल के क्षेत्र में स्थित फूड कोर्ट में स्थित एक रेस्तरां में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी जो इमारत के रिहायशी मंजिलों तक पहुंच गई। टीवी पर प्रसारित तस्वीरों में इमारत से धुआं निकलता दिख रहा है जबकि अन्य क्लिप में लोग मॉल की लिफ्ट के जरिए इमारत से बाहर आने की कोशिश करते दिख रहे हैं।

     इस्लामाबाद के उपायुक्त इरफान नवाज मेमन ने कहा कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है क्योंकि अधिकारी विभिन्न मंजिलों पर फंसे लोगों को बचाने में सफल रहे। इस बीच, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया। उन्होंने ट्विटर पर कहा, “यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह घटना इस प्रसिद्ध व्यापार केंद्र में हुई। मैं दुआ करता हूं कि जान का नुकसान न हो। पीड़ितों के वित्तीय नुकसान के लिए संवेदना और सहानुभूति है।

  • नाव पलटने से 75 लोगों की मौत, 85 ये ज्यादा लोग थे सवार, राहत और बचाव कार्य में जुटी रेस्क्यू टीम

    एनाम्ब्रा : नाइजीरिया से एक बडी खबर सामने आई है। जहां पर नाव पलटने से करीब 76 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी अनुसार नाव में करीब 85 लोग सवार थे और बाढ़ के चलते यह हादसा हो गया। इस घटना को देखते हुए नाइजीरियाई प्रेसीडेंट मुहम्मदु बुहारी ने ट्वीट करके इस दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने सभी रेस्क्यू और रिलीफ एजेंसियों को घटनास्थल पर पहुंचने का आदेश दिया ह

    इस घटना के बाद शासन-प्रशासन सख्त हो गया है। सरकार की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है। नाइजीरियाई अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण और राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के कर्मचारियों को रेस्क्यू और रिकवरी मिशन में लगाया गया है। राष्ट्रपति ने सेफ्टी प्रोटोकॉल की जांच करने के भी आदेश दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

     
  • Big News : संदिग्ध परिस्थितियों में डैम में तैरता मिला 3 लड़कियों का शव, मचा हड़कंप, सामने आई ये बड़ी वजह…

    झांसी : झांसी के सपरार डैम से संदिग्ध परिस्थितियों में मिले तीन अज्ञात शवों की पहचान हो गई है. तीनों युवतियां रेणु (28 वर्षीय), ऋतु (30 वर्षीय) और उनकी एक दोस्त रिंकी (26 वर्षीय) मऊरानीपुर के कटरा मोहल्ला की रहने वाली थीं. खबर के मुताबिक, तीनों लड़कियां शुक्रवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम जाने के लिए निकलीं थीं. वे हर महीने सोमवार से शुक्रवार वहां जाया करती थीं. लेकिन इस बार जब वे वापस नहीं आईं तो परिजनों ने थाने जाकर मामला दर्ज करवाया.

    जिसके बाद शनिवार को ही तीनों के शव सपरार डैम में तैरते मिले थे. उस समय उनकी पहचान नहीं हो पाई थी. इसलिए पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आसपास के थानों में इसकी जानकारी दी थी. ताकि युवतियां अगर आसपास के इलाके की ही रहने वाली होंगी तो उनकी पहचान हो जाये. फिर जब शनिवार शाम को युवतियों के माता पिता थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें बताया कि तीन युवतियों के शव सपरार डैम से संदिग्ध परिस्थितियों में मिले हैं. जब शवों की पहचान करवाई गई तो तीनों वही युवतियां निकलीं.

  • दिल दहला देने वाली घटना, बरसाती नाले में डूबने से 6 मासूमों की मौत

    हरियाणा। गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के सेक्टर-111 में बरसाती नाले में नहाते समय 6 बच्चों की डूबकर मौत हो गई। सभी बच्चों की लाश बरामद कर ली गई हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। डूबे बच्चों की उम्र 8-13 साल के बीच है।

    बताया जा रहा है कि पुलिस कंट्रोल रूम को रविवार को सूचना मिली कि सेक्टर 111 में एक दर्जन बच्चे डूब गए हैं। तालाब में गोताखोरों को बुलाकर बच्चों के ढूंढने का काम शुरू हुआ। काफी देर बाद एक बच्चे की लाश निकाली जा सकी। वहीं घंटों बाद बाकी बच्चों के शव भी बरामद कर लिए गए। सभी बच्चे पास की कॉलोनी शंकर विहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

    तालाब में पानी भरा देखकर ये सारे बच्चे तालाब में नहाने उतर गए थे। तालाब के किनारे इन बच्चों के कपड़े बरामद हुए। सभी बच्चों की उम्र 8-13 साल के बीच थी। जिन छह बच्चों डूबकर मौत हुई है उनके नाम वरुण, राहुल, देवा, अजीत, पीयूष, दुर्गेश हैं। बताया जा रहा है कि यहां बजघेड़ा गांव की जमीन लगती है और बिल्डर काम करा रहा था।

     
  • Mahakal Lok : उद्घाटन से पहले जानिए कैसा है उज्जैन का ‘महाकाल लोक’ भव्य प्रवेश द्वार, नक्काशीदार 108 स्तंभ, से लेकर मूर्तिकला गैलरी तक जानें सब कुछ सिर्फ यहां…

    उज्जैन : उज्जैन के महाकाल लोक के लोकार्पण की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों श्री महाकाल लोक का लोकार्पण किया जाएगा। इसकी तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा करने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह उज्जैन में थे। उन्होंने उज्जैन वासियों से 11 अक्टूबर को घरों को दीपावली जैसा सजाने का निवेदन भी किया है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 200 किलोमीटर दूर स्थित उज्जैन में 856 करोड़ रुपये के महाकालेश्वर मंदिर कोरिडोर विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार शाम को इस मेगा इवेंट की तैयारियों का जायजा लिया और मोदी के स्वागत के लिए नंदी द्वार से मंदिर तक कॉरिडोर परिसर में होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की ड्रेस रिहर्सल के बारे में जानकारी ली. आईए जानते हैं इस मंदिर के निर्माण की खासियत के बारे में.

    यहां दो भव्य प्रवेश द्वार, नक्काशीदार बलुआ पत्थरों से बने 108 अलंकृत स्तंभों का एक राजसी स्तंभ, फव्वारों और शिव पुराण की कहानियों को दर्शाने वाले 50 से ज्यादा भित्ति चित्रों का एक पैनल जल्द ही उज्जैन में ‘महाकाल लोक’ की शोभा बढ़ाने वाले हैं. 900 मीटर से ज्यादा लंबा गलियारा- ‘महाकाल लोक’ – भारत में अब तक निर्मित ऐसे सबसे बड़े कोरिडोर में से एक है. ये कॉरिडोर पुरानी रुद्रसागर झील के पास है, जिसे प्राचीन महाकालेश्वर मंदिर के आसपास परियोजना के हिस्से के रूप में भी पुनर्जीवित किया गया है.

    महाकालेश्वर मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है. यहां देशभर से लोग दर्शन और पूजा-अर्चना करने आते हैं. कोरिडोर में दो राजसी प्रवेश द्वार हैं- नंदी द्वार और पिनाकी द्वार. जो थोड़ी-थोड़ी दूरी पर कॉरिडोर के शुरुआती बिंदु के पास बनाए गए हैं, ये प्राचीन मंदिर के प्रवेश द्वार तक जाते हैं और रास्ते भर सौंदर्य का एहसास कराते हैं.

    राजस्थान, गुजरात और ओडिशा के शिल्पकारों ने तराशे पत्थर

    न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यहां राजस्थान के बंसी पहाड़पुर क्षेत्र से आए बलुआ पत्थरों का उपयोग उन स्ट्रक्चर के निर्माण में किया गया है जो कोरिडोर की शोभा बढ़ाते हैं. परियोजना की शुरुआत से ही जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्य रूप से राजस्थान, गुजरात और ओडिशा के कलाकारों और शिल्पकारों ने कच्चे पत्थरों को तराशने और सजाने का काम किया है.

    कोरिडोर में लोगों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी

    मध्य प्रदेश सरकार के सूत्रों ने बताया कि 2017 में शुरू हुई इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्देश्य प्राचीन मंदिर वास्तुकला के उपयोग के जरिए ‘ऐतिहासिक शहर उज्जैन के प्राचीन गौरव पर जोर देना और इसे वापस लाना है.’ कॉरिडोर में आने वाले लोगों को तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी. यहां नियमित अंतराल पर त्रिशूल-शैली के डिजाइन पर 108 स्तंभ लगाए गए हैं. सीसीटीवी कैमरे और सार्वजनिक संबोधन प्रणाली को सामंजस्यपूर्ण रूप से शामिल किया गया है. जनता के लिए कॉरिडोर खुलने के बाद भीड़ प्रबंधन के लिए घोषणाएं करने और भक्ति गीत बजाने के लिए पीए सिस्टम का उपयोग किया जाएगा.

  • भारी बारिश बनी आफत, कई जिलों में स्कूल बंद करने के प्रशासन ने दिए निर्देश…

    नई दिल्ली, School Closed Due to Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी यूपी में बीते दिनों से जारी बारिश से बुरा हाल है. सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है. इस बीच मौसम विभाग ने अभी बारिश से राहत ना मिलने का अनुमान जताया है. IMD (India Meteorological Department) के अनुसार, उत्तर प्रदेश में आज यानि, 10 अक्टूबर को भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग की ओर से जारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए यूपी के कई जिलों में आज स्कूल बंद रहेंगे.

    यूपी के तमाम जिलों में बारिश के कारण हालात इतने बिगड़ गए हैं कि नदियों का जलस्तर बढ़ने से साथ कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. मौसम की मार को देखते हुए नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मुरादाबाद, बिजनौर, कानपुर, आगरा, बुलंदशहर समेत कई जिलों में सोमवार को स्कूलों की छुट्टी के आदेश हैं.

    मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए बुलंदशहर और आगरा के डीएम ने स्कूलों को दो दिनों तक बंद करने का आदेश दिया है. वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद और उन्नाव, मेरठ, कानपुर, संभल, फ़िरोज़ाबाद, बागपत में एक दिन के लिए छुट्टी की घोषणा की गई है.

    आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम?

    उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज भी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने फिरोजाबाद, एटा, अलीगढ़, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, गाजियाबाद समेत विभिन्न जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, राजधानी लखनऊ में भी बारिश का अनुमान है.