State News
  • गजराज की मौत पर वन विभाग की चुप्पी, लोगों मे आक्रोश, प्रभारी रेंजर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए सौंपा ज्ञापन
    बलौदाबाजार। जिले के कसडोल उपवनमंडल के देवपुर परिक्षेत्र में हाथी के करंट से मौत के मामले में वनरक्षक को निलंबित करने सहित सहायक परिक्षेत्र अधिकारी एवं प्रभारी डिप्टी रेंजर पंचराम यादव के विरुद्ध कोई उचित कार्रवाई नहीं होने से वन प्रेमियों में वन विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा एक तरफा कार्रवाई पर असन्तोष व्याप्त के चलते विरोध आमजन सहित सामाजिक संगठनों ने मुख्यमंत्री, वनमंत्री और पीसीसीएफ के नाम उपमंडल कसडोल के एसडीओ को ज्ञापन सौंपा गया। इधर इस घटना ने अब जंगल के अधिकारियों के संवेदनशीलता और जिम्मेदारियों पर भी सवाल खड़ा करना प्रारंभ कर दिया है। करंट लगने से हुई थी हाथी की मौत विशालकाय गजराज की मौत एक सप्ताह पहले करंट से मौत होने के बाद लगातार आमजन सहित हर समुदाय के लोगो का जन आक्रोश देखते नहीं बनता। विभाग के पीसीसीएफ ने प्रभारी रेंजर को हटाने की कार्रवाई की है। जबकि उक्त आदेश में प्रभारी डिप्टी रेंजर को दोषी माना है इसके साथ ही आदेश में गैर जिम्मेदार, लापरवाही सहित डिप्टी रेंजर को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा अधिनियम 1965 का भी उल्लघंन पाया गया। बावजूद विभाग ने उक्त अधिकारी को हटा कर उन्ही को विशेष कर्तव्य के पद पर नियुक्ति किया है, जबकि उक्त गैर जिम्मेदार अधिकारी को निलंबन किया जाना था। लेकिन सख्त कार्रवाई नहीं करने पर अब अधिकारियों की कार्यप्रणाली और कार्रवाई पर सवालिया निशान लग रहा है। जिससे ग्रामीणों सहित कई सामाजिक संगठनों ने विरोध दर्ज कराया भी है। आपको बता दे कि एक सप्ताह पहले हुये करंट से हाथी की मौत मामले में वसुंधरा सामाजिक सेवा संस्थान कसडोल के अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, भाजपा जिला मंत्री राजकुमार साहू और बहुजन ससक्तिकरण के प्रदेशाध्यक्ष मोतीलाल बंजारे ने सोमवार को मुख्यमंत्री, वनमंत्री और पीसीसीएफ के नाम कसडोल उपवनमण्डल के एसडीओ राकेश चौबे को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि उपवनमंडल कसडोल के अंतर्गत सभी वन परिक्षेत्र देवपुर क्षेत्र में शिकार की घटनाएं लगातार होने की खबर आती रहती हैं। अचरज की बात यह है इतने संवेदनशील मामले में वन्य जीव की मौत के बाद भी विभाग के डीएफओ मयंक अग्रवाल द्वारा अभी तक सिर्फ वनरक्षक पर ही कार्रवाई की गई है। इस घटना के लिए प्रभारी डिप्टी रेंजर पंचराम यादव भी उतने जिम्मेदार है, सभी संगठनों ने एक साथ इस पूरे मामले की जांच कर सम्बंधित वनकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है।
  • मुंगेली : शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना मुख्य प्राथमिकता -अध्यक्ष  सुशील सन्नी अग्रवाल

    छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष  सुशील सन्नी अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के मंशानुरूप श्रम विभाग द्वारा संचालित शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला मुख्यालय स्थित आदर्श कृषि उपज मंडी परिसर में विशाल श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। उन्होंने श्रमिकों को श्रम विभाग की ओर से संचालित शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें लाभ उठाने प्रेरित किया। इस दौरान श्रम विभाग के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत 68 हितग्राहियों को 13 लाख 60 हजार रूपए की राशि का चेक, मिनीमाता महतारी जतन योजना के तहत 19 हितग्राहियों को 03 लाख 80 हजार रूपए का चेक, मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना के तहत 22 हितग्राहियों को 43 हजार 500 रूपए की राशि का चेक, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत 01 हितग्राही को 01 लाख रूपए की राशि का चेक, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक निःशुल्क कार्ड योजना के तहत 404 हितग्राहियों को 40 हजार 40 रूपए की राशि का चेक, असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत 03 हितग्राहियों को 03 लाख रूपए की राशि का चेक, असंगठित कर्मकारों के बच्चे हेतु 48 हितग्राहियों को 40 हजार 500 रूपए की राशि का चेक और असंगठित कर्मकार प्रसूति सहायता योजना के तहत 120 हितग्राहियों को 24 लाख रूपए की राशि का चेक का वितरण कर लाभांवित किया गया।
      इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एक छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री हैं, जो छत्तीसगढ़ के निवासियों का दुख-दर्द करीबी से समझते हैं। उन्होंने कहा कि पहले श्रमिकों को शासन की योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पाता था, लेकिन अब शासन की योजनाओं की पूरी राशि डीबीटी के माध्यम से हितग्राहियों के बैंक खाते में सीधे अंतरित की जाती है। उन्होंने श्रमिकों को मोबाईल एप ‘श्रमेव जयते’ के बारे में जानकारी दी और बताया कि इस ऐप को श्रमिक अपने मोबाइल से गूगल के प्ले-स्टोर से निःशुल्क डाउनलोड कर अपना पंजीयन कर सकते हैं तथा मंडल में संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। श्रमिकों को योजना का आवेदन करने के लिए अब किसी भी च्वाइस सेंटर या श्रम कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में भी शिविर का आयोजन करने और अधिक से अधिक श्रमिकों का श्रमिक कार्ड बनाकर उन्हें श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित करने के निर्देश दिए।
         छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि श्रमिक सम्मेलन एक बहुत ही अच्छा आयोजन है। इसके माध्यम से श्रमिक के हित में जो योजनाएं संचालित है, उसका जानकारी देना और बेहतर क्रियान्वयन करना है। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ बड़ी संख्या में पिछड़ा वर्ग के लोगों को भी मिलता है। उन्होंने इन योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर ने कहा कि आज श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया गया है। यह सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में समाज के सभी वर्ग के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। चाहे वो गरीब हो, किसान हो या मजदूर हो सभी वर्ग के लोग लाभांवित हो रहे हैं। कार्यक्रम को नगरपालिका अध्यक्ष श्री हेमेन्द्र गोस्वामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी, कृषि उपज मंडी बोर्ड के अध्यक्ष श्री आत्मा सिंह क्षत्रिय, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के सदस्य श्रीमती अंबालिका साहू, अनुसूचित जाति प्राधिकरण के सदस्य सुश्री रत्नावली कौशल, गणमान्य नागरिक श्री सागर सिंह बैस ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ भवन सन्निर्माण कर्मकार मंडल के सदस्य श्री श्याम जायसवाल एवं श्री रविन्द्र राजपुरोहित, मछुआ कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री प्रभु मल्लाह, उर्दू अकादमी बोर्ड के सदस्य श्री एजाज खोखर, छत्तीसगढ़ सेन कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री धनुष सेन, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, श्रम विभाग के श्रम पदाधिकारी डाॅ. के. के. सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक, और बड़ी संख्या में श्रमिकगण उपस्थित थे।

  • भानुप्रतापपुर प्रत्याशी घोषित - भाजपा आदिवासी आरक्षण के मुद्दे के साथ चुनाव में
    रायपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशी की घोषणा बीजेपी ने ब्रम्हानंद नेताम को अपना उम्मीदवार बनाया बीजेपी ने 5 नामों का पैनल शीर्ष नेतृत्व के पास भेजा था, जिसमें अब अंतिम मुहर लग गई है ब्रम्हानंद नेताम भानुप्रतापपुर से साल 2008 में विधायक रह चुके हैं मनोज मंडावी को एक बार हरा चुके हैं आदिवासी संगठनों में इनकी पैठ अच्छी मानी जाती है इस बार भाजपा आदिवासी आरक्षण के मुद्दे के साथ चुनाव में है
  • न्यायधानी में चाकू की नोक पर अभियंता कार्यालय में 13 लाख की लूट, नकाबपोश लुटेरे फरार, जांच में जुटी पुलिस

    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बड़ी लूट की खबर आ रही है। यहाँ बिलासपुर के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में 13 लाख की लूट की वारदात हुई है। घटना बिलासपुर के दयालबंद स्थित सहायक अभियंता कार्यालय की बताई जा रही है। जहां नकाबपोश लूटेरों ने इस बड़ी लूट के वारदात को अंजाम दिया है।

    जानकारी के मुताबिक ATP आपरेटर बिरेंद्र सोनवानी के गले में चाकू अड़ाकर वारदात को अंजाम दिया गया है। शहर के बीचोबीच हुई इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। वहीं घटना की जानकारी के लगते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुचे हुए हैं। पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई।

    जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम रोज की तरह बिल संग्रहण केन्द्र में विद्युत राशि जमा होने के बाद केंद्र को बंद कर अंदर आपरेटर वीरेंद्र सोनवानी जमा राशि को गिन रहा था। तभी अचानक बिल संग्रहण केंद्र के अंदर चार नकाबपोश लोगों ने चाकू की नोक पर दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और आपरेटर वीरेंद्र से जमा हुई 13 लाख रुपये चाकू के नोक पर लूट कर फरार हो गए। लूट की जानकारी लगते ही सिटी कोतवाली पुलिस की टीम मौके पहुंची। वहीं कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस और सायबर सेल की टीम खंगाल रही है।

     
  • पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, TI, SI सहित 21 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, देखें सूची…

    कोरबा। पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। कोरबा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 6 निरीक्षक, 9 उपनिरीक्षक सहित 21 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है।

    देखिये ट्रांसफर लिस्ट-

  • CG CRIME : उधारी चुकाने की बात पर आरोपी ने महिला पर फेंका खौलता तेल, 50% झुलसी पीड़िता

    दुर्ग। पद्मनाभपुर चौकी क्षेत्र में रहने वाली महिला दुकानदार ने एक शख्स से अपने उधार दिये पैसे वापस मांगे तो उसने उसके ऊपर खौलता हुआ तेल डाल दिया। घटना में महिला 50 प्रतिशत तक जल गई। दुर्ग पुलिस ने आरोपी को तो जेल भेज दिया।

    दुर्ग को पोटिया क्षेत्र में रहने वाली महिला का नाम ललिता साहू (50 साल) वहीं चाय और नाश्ते का ठेला लगाती है। दुर्ग के मोहम्मद इरफान ने महिला के ठेले से समोसा चाय उधारी में लिया था। कई महीने का उधार हो जाने पर महिला ने इरफान को 7 हजार रुपए उधारी हो जाने की बात कही। महिला ने जब ये पैसे वापस मांगे तोर इरफान का गुस्सा आ गया। उस समय महिला कड़ाही में तेल चढ़ाकर समोसा निकाल रही थी। इरफान ने सीधे कड़ाही का गर्म तेल उठाया और महिला के ऊपर डाल दिया। खौलता हुआ तेल चेहरे से लेकर पूरे शरीर में पड़ा। इससे ललिता साहू बुरी तरह झुलस गई। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर किया गया। यहां चार दिन इलाज कराने के बाद बिल नहीं दे पाने कारण महिला घर पर अपना इलाज करा रही है।

    पद्मनाभपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ एसिड अटैक जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिससे महिला को शासन से कुछ लाभ भी मिल जाएगा।

     
  • CG TRANSFER : नायब तहसीलदार एवं सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख की नवीन पदस्थापना, आदेश जारी…

    अम्बिकापुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा जिले में पदस्थ नायब तहसीलदारों एवं सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख के कार्यों में प्रशासनिक दृष्टिकोण से नवीन पदस्थापना किया गया है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार रघुनाथपुर अनिरुद्ध मिश्रा को अब तहसील अम्बिकापुर में नायब तहसीलदार, संजय कुमार को नायब तहसीलदार कार्यालय दरिमा, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख प्रांजल गोयल को प्रभारी नायब तहसीलदार लखनपुर एवं सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख भुवनेश्वर टोप्पो को प्रभारी नायब तहसीलदार रघुनाथपुर के पद पर पदस्थ किया है।

  • धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा शिव महापुराण कथा में आशीर्वाद लेकर क्षेत्रवासियों की खुशहाली कामना की.....

    धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने आज दही हांडी मैदान गुढियारी रायपुर में चल रहे शिव महापुराण कथा सम्मिलित होकर आशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।
    विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने इस अवसर  कथा की आरती उतारी और वहां पर बैठकर कथा का श्रवण किया और कहा कथा सुनने से मन को शांति मिलती है  जिससे समाज में एक स्वच्छ वातावरण बना है।
    इस अवसर पर भारी संख्या में आसपास के श्रद्धालु गढ़ कथा का श्रवण किया।

  • ब्रेकिंग : एसएसपी ने किया 52 पुलिस कर्मियों का तबादल, देखें लिस्ट...
    बिलासपुर। बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर ने एक साथ 52 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर किया है। इनमें 30 कॉन्स्टेबल और 22 हेड कॉन्स्टेबल शामिल है। सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश मुताबिक, प्रधान आरक्षक राम दुलार साहू को रक्षित केंद्र से यातायात थाने भेजा गया है। रुद्र शंकर तिवारी को बेलगहना चौकी, अनिल मिंज को रक्षित केंद्रे से सिविल लाइन थाना। इसी प्रकार आरक्षक खुमान सिंह पचपेड़ी थाना से बिल्हा और रामकुमार सिदार को पचपेड़ा थाने से चकरभाठा थाने भेजा गया है। इस आदेश में खास बात ये है कि जितने भी प्रधान आरक्षक हैं। वे सभी रक्षित केंद्र में थे। अब उन्हें जिले के अलग-अलग थानों और चौकी में पोस्टिंग दी गई है। देखें आदेश...
  • बड़ी खबर.23 पटवारियों का हुआ तबादला...13 को मिली नवीन पदस्थापना
    बलौदाबाजारI कलेक्टर रजत बंसल ने लंबे अरसे से एक ही तहसील में जमे 23 पटवारियों का स्थानांतरण दूसरे तहसील में कर दिया है। इसके साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त कर आये 13 पटवारियों को भी कलेक्टर ने नई पदस्थापना दी है। 23 ट्रांसफर हुए पटवारियों में महेन्द्र ध्रुव, अर्जुनी, फणीभुषण बांधे बार, सुरेन्द्र सिंह कोट,करमसिंह बरिहा टोपा, नेहा धाकड़े मोपर, संतोष यादव गिधपुरी,राजीव तिवारी मुढ़पार, सी.एम.सहारे बम्हनी,खिलेश्वर पुरेना अमलीडीह, उत्सव जायसवाल कोट, कंचन जायसवाल अमोदी, विनय कुमार डहरवाल मुढ़पार, आशीष श्रीवास्तव खैरा, कौशिल्या साहू देवरीकला, भावेश वर्मा चरौदा, कोमलचंद कोसले लकड़िया, अजय कुमार प्रभाकर बिटकुली,शंकर बांधे तुलसी, युगल किशोर वर्मा गणेशपुर, मिलन कोसले चौरेंगा, रसपाल सिंह जरौद, अशोक मृचण्डे चंदेरी, रूपाली साहू गिर्रा नाम शामिल है। उक्त स्थानंतरण आगामी दिनों में मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के चलते एवं 3 वर्षों से जमे एक ही स्थान पर उनके स्थानंतरण करनें के आदेश के चलते किया गया है। इसी तरह 13 पटवारी जिन्हें नई जिम्मेदारी दी गयी है उनमें स्वाति साहू कुकुरदी,पंकज चंद्रा कोरदा, प्रशांत साहू खरतोरा,ऋतु यादव फरहदा, महेन्द्र कुमार कोनी, रजत कुमार वर्मा तिल्दा, युगराजेश्वर केशला, नरेन्द्र कुमार घृतलहरे मोपका, भेखराज साहू बनसांकरा,बलराम साहू हरिनभट्ठा,ममता पुरेना खम्हरिया, भुपेन्द्र कुमार अर्जुनी, राहुल बरपाली शामिल है।
  •  बच्चों का संरक्षण सभी की नैतिक जिम्मेदारी -श्रीमती तेजकुंवर नेताम

    राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ पुलिस एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में आज बाल अधिकार विषय पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा श्रीमती तेजकुंवर नेताम मौजूद रहीं। उन्होने प्रदेशभर से आये प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के मन से पुलिस का भय दूर करना आवश्यक है और बच्चों के प्रति दुर्व्यवहार, प्रताड़ना, यौन उत्पीड़न के मामले की एफआईआर दर्ज करते हुए इन मामलों की जांच शीघ्रता व गंभीरता से करने पर जोर दिया। साथ ही उन्होने कहा कि बच्चों के अधिकारों के संरक्षण की जिम्मेदारी न केवल उनके माता-पिता व समाज बल्कि इस दिशा में कार्य कर रहे सभी शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं की नैतिक जिम्मेदारी है।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री प्रदीप गुप्ता ने कहा कि पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा के मार्गदर्शन में महिलाओं, बच्चों, वृद्ध व असहायजनों की सुरक्षा एवं संरक्षण की दिशा में पुलिस विभाग द्वारा लगातार कल्याणकारी कार्य किये जा रहे हैं। आज के इस बदलते परिवेश में पुलिस के लिए नित नई चुनौतियां सामने आ रही है और पुलिस का चेहरा बच्चों के मन में भयभीत करने वाला नहीं होना चाहिए। बच्चों के विकास के लिए उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और सुपोषण जरूरी है। आजकल सोशल मीडिया में बच्चे ज्यादातर समय बिताने लगे हैं। अतः यह जरूरी है कि जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के बीच जाकर सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग बारे में समझाया जाये । कार्यक्रम के विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ यूनिसेफ प्रमुख श्री जोब जकारिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे न व्यय है और न ही किसी पर बोझ हैं, बल्कि वे देश के निवेश हैं, जो आगे चलकर देश को आर्थिक व सामाजिक रूप मजबूत करते हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित चाईल्ड फ्रेण्डली थाना का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ देश का ऐसा राज्य हैं, जहां चाईल्ड फ्रेण्डली थाना पेपर में नहीं अपितु भौतिक रूप से संचालित है। थाना प्रभारी द्वारा समय-समय ग्रामों में भ्रमण करने पर बच्चे पुलिस के प्रति आकर्षित हों एवं उनके मन में पुलिस का भय कम हो सके। पुलिस महानिरीक्षक, सीआईडी श्री सुशील चंद्र द्विवेदी ने कहा कि राज्य निर्माण के बाद से ही छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा बाल संरक्षण की दिशा में संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जा रहा है और इसमें वर्ष 2016 में बड़ा बदलाव आया जब यूनिसेफ के साथ मिलकर पुलिस मुख्यालय में बाल अधिकार सेल का गठन किया गया और तब से लेकर बाल अधिकार संरक्षण पर यूनिसेफ के साथ पुलिस विभाग की साझेदारी निरंतर जारी है। पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी डॉ. सजीव शुक्ला ने कार्यक्रम में आये अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस संगोष्ठी के उद्घाटन अवसर पर छत्तीसगढ़ पुलिस, यूनिसेफ एवं सीएसजे, द्वारा अधिकार बाल संरक्षण विषय पर संयुक्त रूप से तैयार किये गये 08 ऑनलाईन माड्यूल तथा चाईल्ड फ्रेण्डली थाना व गुड टच बैड टच विषय पर फिल्माये गये 02 लघु फिल्म लांच किये गये एवं बाल कानून एवं प्रक्रियाएँ पुस्तिका का विमोचन मंचस्थ अतिथियों द्वारा किया गया। प्रदेशभर से आये पुलिस अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा एनजीओ के प्रतिनिधि एवं एचएनएलयू के छात्र-छात्रायें सहित कुल 150 प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उप पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मिलना कुर्रे, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, श्री वाय.पी. सिंह, श्रीमती पूजा अग्रवाल, श्री यू.बी.एस. चौहान, यूनिसेफ से सुश्री गीतांजलि एवं पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • चौथी क्लास की सृष्टि बनी थाना प्रभारी, पुलिस वालों ने किया सैल्यूट

    दुर्ग। बाल दिवस के अवसर पर सुपेला थाना में चौथी क्लास की एक बच्ची सृष्टि वर्मा को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया। जिसके बाद सृष्टि पूरे थाने का निरीक्षण किया और थाने में चल रहे कार्यों की जानकारी ली।

    सृष्टि ने पूरे थाने को घूमा। पुलिस कर्मियों से उनके कामों के बारे में जानकारी ली और लॉकअप को देखा। पूरे थाने में उन्हें सबसे अच्छा बाल मित्र कक्ष लगा। उन्होंने कहा कि बच्चे अक्सर पुलिस वालों को देखकर डरते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। अपने स्कूल के बच्चों के साथ थाना निरीक्षण पर आई थी। उसने टीआई दुर्गेश शर्मा से टीआई बनने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने तुरंत बच्ची की इच्छा का मान रखा। उन्होंने सीएसपी भिलाई नगर निखिल राकेचा से अनुमति लेकर बच्ची को एक दिन का थाना प्रभारी बनने का मौका दिया.

    एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनी सृष्टि ने बताया कि, उन्हें पुलिस की ड्रेस में टीआई की कुर्सी पर बैठने का मौका मिला। जो भी पुलिस वाले आ रहे थे, वह उन्हें सैल्यूट मार रहे थे। मैडम कह करके संबोधित कर रहे थे। अपराध का निकाल कैसे करते हैं, केस डायरी क्या होती है इसके बारे में बताया। यह सब जानकर काफी अच्छा लगा।