State News
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए दी करोड़ो की सौगात
    मुख्यमंत्री ने 80 करोड़ 27 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रुपए की सौगात दी। मुख्यमंत्री बघेल ने रेस्ट हाऊस डोंगरगांव में विधानसभा क्षेत्र के लिए 80 करोड़ 27 लाख रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिनमें 74 करोड़ 80 लाख 96 हजार रूपए के 61 कार्यों का भूमिपूजन एवं 5 करोड़ 46 लाख 9 हजार रूपए के 5 कार्यों का लोकार्पण किया। जिसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड राजनांदगांव विभाग के जल जीवन मिशन अंतर्गत 40 करोड़ 39 लाख 92 हजार रूपए के 50 कार्य, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग राजनांदगांव विभाग अंतर्गत 15 लाख रूपए के एक कार्य, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग राजनांदगांव विभाग अंतर्गत 2 करोड़ 8 लाख 60 हजार रूपए के एक कार्य, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 18 करोड़ 66 लाख 86 हजार रूपए के एक कार्य, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 10 करोड़ 60 लाख 20 हजार रूपए के एक कार्य, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 68 लाख 37 हजार रूपए के एक कार्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विभाग अंतर्गत 1 करोड़ 3 लाख 64 हजार रूपए के 3 कार्य एवं कार्यपालन अभियंता परियोजना क्रियान्वयन इकाई क्रमांक-1 राजनांदगांव विभाग अंतर्गत 93 लाख 52 हजार रूपए के 3 कार्य का भूमिपूजन किया। इसी तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग राजनांदगांव विभाग अंतर्गत 2 करोड़ 85 लाख 62 हजार रूपए के एक कार्य, कार्यपालन अभियंता मुख्यमंत्री ग्राम सड़क विकास योजना (ग्रामीण विकास संभाग) विभाग के मुख्यमंत्री ग्राम गौरवपथ योजना अंतर्गत 49 लाख 51 हजार रूपए, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 75 लाख 23 हजार रूपए के एक कार्य, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 73 लाख 73 हजार रूपए के एक कार्य एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विभाग अंतर्गत 62 लाख रूपए के कार्यों का लोकार्पण किया।
  • गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के विधानसभा क्षेत्र से 100 से ज़्यादा ग्रामीणों ने कांग्रेस पार्टी छोड़, भाजपा में लिया प्रवेश
    दुर्ग । छ.ग. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के गृह विधानसभा क्षेत्र दुर्ग ग्रामीण के 100 से ज्यादा लोगों ने लिया भाजपा में प्रवेश लिया। जिनका दुर्ग सांसद विजय बघेल ने बीजेपी का गमछा पहनाकर भाजपा पार्टी में स्वागत किया। वही ग्रामीणों का कहना है कि वह बीजेपी के कार्य से काफी प्रभावित है ।
  • T20 WC 2022 Final, ENG vs PAK: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला; ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
    टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. दोनों ही टीमों की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है
  • शिव महापुराण कथा सुनने आये युवक से पुलिस ने की मारपीट, वीडियो वायरल…
    रायपुर। राजधानी में आयोजित शिव महापुराण का आज अंतिम दिवस है। आज सुबह 10 बजे से 1 बजे तक कथा का समय निर्धारित है। यही वजह है कि आज कथा स्थल में सुबह से ही लोगो की भीड़ उमड़ रही है। कथा स्थल में जाने के लिए पास की व्यवस्था भी की गई है। इसी तरह कथा सुनने गए एक युवक की पुलिस ने जम कर पिटाई कर दी। इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मारपीट भी ऐसी जैसे किसी सड़क में गुंडों की लड़ाई चल रही हो। वीडियो में पुलिस के बड़े अधिकारी भी मारपीट करते नजर आ रहे। आखिर ये किस तरह से पुलिस व्यवस्था संभाल रही है यह समझ नही आ रहा।
  • कोल माफिया ने SECL सुरक्षाकर्मी व अधिकारियों पर किया पथराव,एक सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल
    कोरिया। जिले में कोल माफिया की खौफनाक दबंगई देखने को मिली है। 25 से ज्यादा कोल माफिया ने सब एरिया समेत अधिकारियों और कर्मचारियों को तलवार के साथ अन्य धारदार हथियार लेकर दौड़ाया। मिली जानकारी के मुताबिक 25 से ज्यादा कोल माफिया ने SECL सुरक्षाकर्मी और अधिकारियों पर पथराव किया. कई सुरक्षाकर्मियों को चोटें आई है. एक सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मी को अस्पताल लाया गया है। मौके से चरचा सब एरिया मैनजर सहित कई कर्मचारी भागकर अपनी जान बचाए हैं. चरचा थाना क्षेत्र का मामला है। इलाके में दहशत का माहौल है। अपने ही सरकार के पुलिस व्यवस्था की कार्यप्रणाली के खिलाफ संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव थाने में धरना प्रदर्शन पर बैठी. विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत का कार्यक्रम छोड़कर थाने में अम्बिका सिंहदेव धरने पर बैठी. कोल माफिया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर संसदीय सचिव थाने पहुंची।
  • कुत्ता काटने पर लगेगा 10 हजार का जुर्माना, लिया गया ये बड़ा फैसला ...
    नई दिल्ली। नोएडा अथॉरिटी ने बड़ा फैसला लेते हुए अब कुत्ता काटने पर जुर्माना लगाने का आदेश दे दिया है. डॉग पॉलिसी को मंजूरी देते हुए अथॉरिटी ने कहा कि डॉग के द्वारा कोई अप्रिय घटना की जाती है तो मालिक को 10 हजार रुपए जुर्माना और घायल का पूरा इलाज कराना होगा. इतना ही नहीं कुत्ते के मुंह को सार्वजनिक स्थानों पर कवर करना होगा. 31 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन अनिवार्य नोएडा अथॉरिटी के अनुसार, 31 जनवरी 2023 तक पालतू कुत्तों और बिल्लियों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. रजिस्ट्रेशन न कराने पर जुर्माना लगाया जाएगा. एंटीरेबीज वैक्सीनेशन नहीं लगवाने पर जुर्माना पालतू कुत्तों के स्टरलाइजेशन/एंटीरेबीज वैक्सीनेशन की अनिर्वायता की गई है. उल्लंघन की स्थिति में 1 मार्च 2023 से हर महीने 2000 का जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है.  पालतू के गंदगी करने पर मालिक की होगी जिम्मेदारी पालतू कुत्ते के सार्वजनिक स्थल पर गंदगी किए जाने पर उसकी सफाई की जिम्मेदारी उसके मालिक की होगी.
  • मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने प्राचीन हनुमान मंदिर और सांई मंदिर में की पूजा अर्चना

    ग्रामीणों ने बताया कि 100 साल से अधिक प्राचीन मंदिर है। प्राचीन हनुमान मंदिर में मनोकामना और सिद्धि के लिए पूजा अर्चना की जाती है । उन्होंने बताया कि क्षेत्र में प्राचीन हनुमान मंदिर की विशेष आस्था और लोगों की श्रद्धा है। मुख्यमंत्री ने यहां श्री साईं मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

  • योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक से हो रहा है या नहीं, ये जानने आया हूँ : भूपेश बघेल

    डोंगरगांव विधानसभा के लाल बहादुर नगर पहुंचे सीएम बघेल

    राजनांदगांव भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री बघेल शुक्रवार को राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के लाल बहादुर नगर पहुंचे। यहां लीपैड पर मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल का जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने प्राचीन हनुमान मंदिर और साईं मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की।

    आयोजन स्थल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। लालबहादुर नगर, विधानसभा डोंगरगांव में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विभिन्न विभागों की योजनाओं के तहत 77 हितग्रहियो को मोटरराइज्ड साइकल, ट्राईसाइकिल, पोषण कीट, सिलाई मशीन, गैस सिलेंडर, बीज सहित विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया।



    भेंट-मुलाकात में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी दोनों मेरे साथ आये हैं। विधानसभा में बैठकर हम योजना बनाते हैं और सचिवालय में इस पर बारीकी से कार्य होता है फिर जिला प्रशासन इसे कार्यान्वित करता है। यह ठीक से हो रहा है या नहीं ये जानने आया हूँ।

    - राजीव गांधी किसान न्याय योजना के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि यह योजना इसलिए लाई गई है ताकि किसानों की उपज को उचित मूल्य मिल सके।

    - कोदो कुटकी का समर्थन मूल्य तय किया। सबको इसका लाभ मिला। गन्ने की अच्छी कीमत किसानों को मिल रही है।

    - राशन के बारे में मुख्यमंत्री ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सबको हमने आधार कार्ड से लिंक कर दिया। सबका राशन कार्ड बन गया।

    - इस पर हितग्राही निरुपमा माली ने बताया कि उनके परिवार के 9 सदस्य हैं। सबको मिलाकर 63 किलो चावल मिल रहा है। नमक, शक्कर मिल रहा है। शक्कर का 17 रुपया है। बाकी निःशुल्क मिल रहा है।



    - कार्तिक नंदेश्वर बोरतालाब ने बताया कि इस साल की 3 किश्त मिल गई है। हम सब आपकी योजनाओं से बहुत खुश हैं। सबकी ऋण माफी हुई।

    - किसान प्रकाश कुमार गंधर्व, ग्राम नारायणगढ़ ने कहा कि राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय मजदूर योजना से भूमिहीन श्रमिकों को प्रतिवर्ष 7 हजार दिया जा रहा है। भूमिहीन श्रमिकों के लिए भी योजना बनाकर राशि देने का काम किया है।

    - कुलेश्वरी ने बताया कि 13 हजार रुपये का गोबर बेच चुकी हूं। कभी सोची नहीं थी गोबर से भी पैसा मिलेगा।

    कुलेश्वरी ने बताया कि उनके समूह ने 93 हजार का वर्मी कम्पोस्ट बेचा। 2 लाख का केंचुआ बेचा। बच्चों के लिए भी समान खरीदा और अपने लिए जेवर। मुख्यमंत्री ने कहा कि तभे सराफा बाजार में अतका भीड़ दिखत हे। कुलेश्वरी मुस्कुरा दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि खूब कमाओ और अपने परिवार के लिए बढ़िया काम करो।

    - दुबे लाल ने बताया कि मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना अंतर्गत उन्हें निःशुल्क इलाज की सुविधा मिल रही है। निःशुल्क  इलाज की सुविधा मिलने के चलते वे  हर रविवार को रेंगाकठेरा सप्ताहिक बाजार जाते हैं।

    - माखनलाल निर्मलकर ने कहा कि उनके दो बच्चे हैं और दोनों बच्चे हीमोफीलिया बीमारी से ग्रसित है, जिससे खून का थक्का नहीं जमता है। राजनांदगांव में इस बीमारी के केवल दी मरीज है और दोनों मेरे बच्चे हैं। काफी इलाज कराने के बाद भी ठीक नहीं हो रहा है।

    - उन्होंने बताया कि 2 साल पहले 2 बेंगलुरु में ऑपरेशन हुआ था। वह गरीब है और आगे का इलाज कराने में समर्थ नहीं है। मुख्यमंत्री ने आगे की सभी तरह की इलाज के लिए शासन से राशि स्वीकृत करने की सहमति दी।

    - चिटफण्ड कंपनियों के बारे में चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि अनेक निवेशकों को इन्होंने क्षति पहुंचाई है।इन्होंने झूठे वादे किए और लोगों को नुकसान पहुंचा।

    - हमने डाइरेक्टर्स को गिरफ्तार करवाया। हमने लगातार इस पर काम किया। इन कंपनियों की संपत्ति खंगाली। राजनांदगांव में 19 हजार लोगों के 15 करोड़ रुपये वापस हुए।

    - देश में पहली बार निवेशकों की राशि वापस हुई। छत्तीसगढ़ में यह पहली बार हुआ लेकिन यह राहत की शुरुआत है। हम इस पर लगातार काम कर रहे हैं।

    - रीपा के बारे में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि डोंगरगांव में छीका और अमलीडीह में रीपा शुरू हुआ।

    - हम अपने स्थानीय उद्योगों को , ग्रामीण उद्योगों को मजबूत कर रहे हैं।

    - हमने यह कार्य किया है कि हितग्राहीमूलक योजनाओं के माध्यम से लोगों की जेब में पैसे पहुंचे। इससे ही बाजार गुलजार हुआ।



    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा डोंगरगांव विधानसभा के लाल बहादुर नगर में आयोजित भेंट-मुलाकात में की गई घोषणाएं :-
    1. लाल बहादुर नगर को नगर पंचायत बनाने की घोषणा।
    2. लाल बहादुर नगर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा।
    3. ग्राम आलीवारा में किसान सुविधा केंद्र खोलने की घोषणा।
    4. ग्राम आलिवारा में हाईस्कूल का हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन।
    4. मांगी खुटा जलाशय निर्माण और जमारी डायवर्सन क्रमांक 2 के प्रशासकीय स्वीकृति भी जारी करने की घोषणा।
    5. माटेकसा से पिनकापार वृहद पुल निर्माण की घोषणा।

  • हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया राज्योत्सव एवं बाल दिवस
    हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया राज्योत्सव एवं बाल दिवस जगदगुरू शंकराचार्य कॅालेज ऑफ एजूकेशन, आमदी नगर, हुडको, भिलाई IQAC के तत्वाधान में बी.एड. के प्रशिक्षार्थियों ने छ.ग. राज्य के स्थापना एवं बाल दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय सेक्टर-9 के प्राथमिक कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को छ.ग. ओलंपिक खेल खिलाया। सभी छात्र-छात्राओं ने बहुत ही उत्साहपूर्वक खेलों में भाग लिया जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम आलू दौड़ में जियांश ने प्रथम स्थान, फुगड़ी में लक्ष्मी ने प्रथम स्थान एवं कुर्सी दौड़ में स्वर्णा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया एवं विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरण भी किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. व्ही. सुजाता के निर्देशन में एवं IQAC प्रभारी एवं विभागाध्याक्ष श्रीमती मधुमिता सरकार के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की प्रभारी सहायक प्राध्यापक कु. संतोषी चक्रवर्ती एवं श्रीमती अमिता जैन की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। विद्यालय की प्रधानपाठक श्रीमती प्रभा वर्मा जी ने कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्य करते रहना चाहिए ताकि विद्यार्थियों में खेलों के प्रति रूचि बनी रहे और छत्तीसगढ़ी खेलों को विलुप्त होने से बचाया जा सके। विद्यालय की सहायक शिक्षिका श्रीमती अनिता चिरपुरिया ने भी कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
  • मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने 56 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की दी सौगात

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल द्वारा लोकार्पण किये जाने वाले कार्यों में नगर पालिका परिषद चांपा के 7 कार्य लागत राशि 19.0 करोड़ रुपए, ग्राम पंचायत के 14 कार्य लागत राशि 1.46 करोड़ रुपए, लोक निर्माण विभाग के 1 कार्य लागत 6.17 करोड़ रुपए, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के 1 कार्य लागत राशि 0.65 करोड़ रुपए और सी.जी.एम.एस.सी के 3 कार्य लागत राशि 3.91 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण किया गया।
    25.08 करोड़ रुपए लागत के विभिन्न कार्यों का हुआ भूमिपूजन
    इसी प्रकार सहकारिता बैंक के 6 कार्य लागत राशि 1.53 करोड़ रुपए, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 3 कार्य लागत राशि 0.66 करोड़ रुपए, नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला के 54 कार्य लागत राशि 9.82 करोड़ रुपए, हसदेव नहर जल प्रबंध संभाग जांजगीर के 1 कार्य लागत राशि 0.78 करोड़ रुपए, नगर पालिका परिषद चांपा के 1 कार्य लागत राशि 3 करोड़ रुपए, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 3 कार्य लागत राशि 3.17 करोड़ रुपए, कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 9 कार्य लागत राशि 5.04 करोड़ रुपए, सी.जी.एम.एस.सी के 1 कार्य लागत राशि 0.61 करोड़ रुपए, ग्राम पंचायत के 3 कार्य लागत राशि 0.43 करोड़ रुपए के कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

  • CG Crime News : पहले दोस्ती, प्यार, फिर किया दुष्कर्म, सामने आई ब्लैकमेलिंग की काली कहानी

    भिलाई। सोह्सल मीडिया( social media) पर बिना कुछ सोचे समझे ही अनजान लोगों को अपना दोस्त बना लेते है। लेकिन जब सचाई सामने आती है तो उनके भी होश उड़ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है भिलाई से।

    बताया गया कि सोशल मिडिया( social media) पर युवती ने जिस युवक से दोस्ती किया वही उसकी इज्जत का दुश्मन निकला और युवती की आबरू लूट ली। इतना ही नहीं युवक ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और फिर युवती को धमकी देने लगा। आरोपी ने वीडियो( video) वायरल करने की धमकी देकर युवती से 50 हजार रुपए की मांग की।

    पैसे नहीं दिए तब आरोपी ने उसके साथ मारपीट

    युवती ने उसे पैसे नहीं दिए तब आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की। इन सब चीजों से परेशान होकर युवती भिलाई( bhilai) के खुर्सीपार थाना पहुंची और आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

  • G में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टकर, 3 युवकों की मौत

    कवर्धा-राजनांदगांव स्टेट हाईवे पर शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। रात करीब 12 बजे लोहरा रोड मॉल के ठीक आगे दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टकर हुई, जिसमें 3 युवकों की जान चली गई। दुर्घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई।

    जानकारी के मुताबिक, ग्राम खैरबना कला का रहने वाला पुनीत साहू (22 वर्ष) बाइक (क्रमांक CG 09 JG 6124) से अकेले कवर्धा से लोहारा की ओर जा रहा था। इधर तरुण यादव (23 वर्ष) अपने साथी अजय यादव (24 वर्ष) के साथ एक ही बाइक पर (क्रमांक CG 08 AO 9290) लोहारा से कवर्धा की ओर आ रहे थे। रात 12 बजे सुमीत मॉल के ठीक आगे दोनों बाइक आमने-सामने टकरा गईं। दोनों बाइक की रफ्तार बहुत तेज थी।

    दो युवकों की मौके पर मौत, एक ने अस्पताल में तोड़ा दम

    तेज टक्कर होने के कारण तीनों युवक बाइक से नीचे गिर पड़े, इनमें से पुनीत और तरुण की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने अजय यादव को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन 15-20 मिनट के बाद उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि तीनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया है। शनिवार को तीनों के शव अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।