State News
  • कैची से गोदकर पति को सुलाया मौत की नींद, सख्ती से पूछताछ के बाद पत्नी ने स्वीकारा जुर्म…

    महासमुंद। थाना खल्लारी अंतर्गत ग्राम तमोरा में हुए रामकुमार दीवान की हत्या के मामले का खुलासा कर लिया गया है। जांच में पाया गया कि मृतक रामकुमार की पत्नी भुनेश्वरी दीवान ने ही कैंची की मदद से पति की हत्या की है। खल्लारी पुलिस टीम ने हत्या के मामले को सुलझाते हुए घटना में प्रयुक्त हथियार कैंची को जब्त कर आरोपी भूनेश्वरी को गिरफ्तार किया और धारा 302 के तहत कार्रवाई की गई।

    पूरा मामला 25 सितंबर 2022 का है. थाना खलारी को स्थानीय चिकित्सालय से सूचना मिली की ग्राम तमोरा के रहने वाला फार्मासिस्ट रामकुमार दीवान उम्र 55 वर्ष की खल्लारी में मृत्यु हो गयी है. जिसके शरीर में गहरे चोट के निशान हैं. खल्लारी पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ किया. जांच के बाद सामने आया कि, मध्य रात्रि में मृतक रामकुमार दीवान की पत्नी ने मोबाइल से अपने परिजनों को सूचना दिया कि, मृतक रामकुमार की तबीयत खराब है. और उसका शरीर अपने आप फट रहा है, खून भी निकल रहा है. जब पड़ोसी और परिजनों नें जाकर देखा तो राम कुमार दीवान अपने घर की परछी के बिस्तर में लहूलुहान हालत में पड़ा था. जिसके बाएं गाल, बाय सीना, बाएं हाथ की कलाई, बाएं हाथ का भुजा और बाएं हाथ की हथेली में चोट था. जिसे जिला अस्पताल महासमुंद में इलाज के लिए लाया गया. जहां डॉक्टरों नें चेक कर धारदार हथियार से वार के कारण हत्या होना बताया.

    थाना खलारी नें अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 153/22 धारा 302 भारतीय दंड विधान कायम कर जांच विवेचना में लिया. महासमुंद पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के लिए चार टीम का गठन किया. चारो टीम मामले की तहकीकात करने जुट गयी. जिससे पुलिस टीम को मृतक की पत्नी पर संदेह होने पर पुलिस टीम नें मृतक के पत्नी से पूछताछ किया. पूछताछ पर मृतक की पत्नी गोलमोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करती रही. लेकिन भुनेश्वरी दिवान से पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ किया तो उसनें अपराध स्वीकार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि उसकी 8 माह की पुत्री है. और जब से दोनों की शादी हुई है तब से इनके बीच वाद विवाद होता रहता था.

    अन्य निजी कारणों को लेकर भी इनके आपस में टकराव था. घटना दिनांक की रात्रि को दोनों के बीच आपस में बहस बाजी हुई थी. जिससे मृतक को उसने बिस्तर में धक्का देकर गिरा दिया और बाजू कमरे में जाकर सिलाई मशीन की कैंची को लाकर जोर-जोर से सीने और गले में ताबड़तोड़ वार कर हत्या करना स्वीकार किया. और कैंची को पानी से धो कर उसी कमरे में छुपा कर रख दिया. घटना को अंजाम देने के बाद इसे छुपाने के लिए भयभीत होना और अपने किए पर पश्चाताप करने लगी, तभी दूसरे कमरे में सो रहे हैं उनका नौकर गेंदु भी उठ गया. तब तक राम कुमार दीवान अचेत हो गया था फिर भुनेश्वरी अन्य परिजनों को बुलाई और सभी को इनका शरीर फट रहा है और तबीयत खराब होने की झूठी बात फैलाई, और लोगों को गुमराह की. आरोपिया भुनेश्वरी दीवान उम्र 25 वर्ष निवासी तमोरा के विरुद्ध अपराध घटित होने पर खलारी में धारा 302 भारतीय दंड विधान के तहत कार्यवाही की गयी है.

  • थाने में आरक्षक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, इस वजह से था परेशान

    कोंडागांव। जिले में एक सहायक आरक्षक ने अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। जवान ने खुद को थाने में बने बैरक के अंदर गोली मारी है। मामला धनोरा थाना क्षेत्र का है।

    जानकारी के अनुसार, बमनी निवासी सजेंद्र ठाकुर(35) धनोरा थाने में पिछले 10 महीने से पदस्थ था। 2013 में उसकी शादी हुई थी। सजेंद्र का एक बेटा भी है। ऐसा कहा जा रहा है कि वो पारिवारिक विवाद की वजह से परेशान था। कई बार इसका जिक्र भी वह कर चुका था। इस बीच रविवार रात को थाने में बने बैरक में सोने चला गया था।

    रात को 11 बजे के आस-पास गोली लगने की आवाज आई थी। इसके बाद नीचे थाने में मौजूद जवान मौके पर पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद था। जवानों ने किसी तरह से दरवाजे को तोड़ा अंदर सजेंद्र की लाश जमीन पर पड़ी थी। फिर जवानों ने सीनियर अधिकारियों को इसकी सूचना दी थी। अब सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया है। परिजनों को भी इस बात की सूचना दे दी गई थी। जिसके बाद सोमवार सुबह थाने पहुंचे। मामले में जांच जारी है।

  • भाजपा नेता पर हाईकोर्ट के स्थगन के बाद भी भूमि पर कब्जा करने का आरोप,107 एकड़ जमीन का है मामला…

    अम्बिकापुर। शहर के आरटीआई कार्यकर्ता अनिल श्रीवास्तव ने शहर के भाजपा नेता पार्षद अलोक दुबे व उनके परिवार पर उच्च न्यायालय के स्थगन के बाद भी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अलोक दुबे के इस कार्य में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की संलिप्तता का गम्भीर आरोप भी लगाया है।

    दरअसल पूरा मामला अंबिकापुर के प्रतापपुर नाका स्थित 117 एकड़ भूखंड का है। जहां पर भाजपा नेता व पार्षद आलोक दुबे अपने परिवार के साथ रहते हैं। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल श्रीवास्तव ने पत्रकार वार्ता में दस्तावेज दिखाते हुए दुबे व उनके परिवार पर यह आरोप लगाए हैं कि राजस्व बोर्ड बिलासपुर के द्वारा उक्त भूमि 117 एकड़ को शासकीय मद की भूमि घोषित किया गया है। इस पर दुबे के परिवार उच्च न्यायालय से स्थगन लिया हुआ है। इसके बावजूद उनके द्वारा उक्त भूखंड में पर निर्माण कार्य एवं बिक्री कार्य किया जा रहा है जो कहीं न कहीं उच्च न्यायालय के स्थगन का अवहेलना है।

    दूसरी और इस मामले में भाजपा नेता व पार्षद आलोक दुबे का कहना है कि अनिल श्रीवास्तव का आरोप बेबुनियाद है। 1958 में शासन के द्वारा 117 एकड़ भूमि स्वामित्व उनके परिवार को मिला है जो पूर्णता सही है। यह भी कहा कि 15 तारीख को संघ प्रमुख मोहन भागवत जी को आना है इसे देखते हुए उनके छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।

     
  • कोंडागांव में आरक्षक ने राइफल से खुद को गोली मारी
    कोंडागांव ।  जिले से एक बड़ी खबर आ रही है धनोरा थाना में पदस्थ आरक्षक ने स्वयं के राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना देर रात लगभग 10 बजे की बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, धनोरा थाना के कैंपस में ही भूमनी कोंडागांव निवासी 33 वर्षीय आरक्षक साजेंद्र ठाकुर रहता था। पारिवारिक विवाद के चलते आरक्षक ने आत्महत्या की है। देर रात एसडीओपी, तहसीलदार मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की।
  • कोंडागांव में आरक्षक ने राइफल से खुद को गोली मारी
    कोंडागांव ।  जिले से एक बड़ी खबर आ रही है धनोरा थाना में पदस्थ आरक्षक ने स्वयं के राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना देर रात लगभग 10 बजे की बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, धनोरा थाना के कैंपस में ही भूमनी कोंडागांव निवासी 33 वर्षीय आरक्षक साजेंद्र ठाकुर रहता था। पारिवारिक विवाद के चलते आरक्षक ने आत्महत्या की है। देर रात एसडीओपी, तहसीलदार मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की।
  • बाल दिवस के अवसर पर प्रदेश के 26 स्कूलों को आज मिलेगा राज्य स्तरीय स्वच्छता पुरस्कार, शिक्षा मंत्री करेंगे सम्मानित
    रायपुर। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के अवसर पर यूनिसेफ और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संयुक्त रूप से राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर स्वच्छ विद्यालय की दिशा में उत्कृष्टता के लिए छत्तीसगढ़ के 11 जिलों के 26 स्कूलों को सम्मानित किया जायेगा। इसमें ओवरऑल परफॉर्मेंस पर 20 स्कूलों को और उप-श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए छह स्कूलों को सम्मानित किया जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में आज दोपहर 3 बजे राज्य स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए चयनित सभी 26 स्कूलों को सम्मानित करेंगे। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर जिले के टैगोर इंटरनेशनल स्कूल सकरी तखतपुर को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा 19 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए चुना गया है। इसमें देश भर के 39 स्कूलों को राष्ट्रीय पुरस्कार 2022 के लिए चुना गया है। छत्तीसगढ़ के 55,217 स्कूलों सहित देश भर के लगभग आठ लाख स्कूलों ने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार, 2021-22 में भाग लिया है। छत्तीसगढ़ राज्य ने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 में अधिकतम स्कूल भागीदारी के लिए 97.7 प्रतिशत आवेदन जमा करने के रिकॉर्ड के साथ देश में तीसरा स्थान हासिल किया है।यह पुरस्कार दो श्रेणियों में दिया जाता है, जिसमें सभी उप-श्रेणियों (कुल स्कोर) में समग्र प्रदर्शन और प्रत्येक उप-श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अर्थात पानी, शौचालय, धुलाई, संचालन रखरखाव, क्षमता निर्माण और व्यवहार परिवर्तन और कोविड-19 की तैयारी के लिए दिया जाता है। रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में ओवरऑल परफॉर्मेंस पर 20 स्कूलों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें हायर सेकंडरी स्कूल आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल रावन जिला बलौदाबाजार, सेंट जेवियर्स पी.एस.राजपुर जिला बलरामपुर, शासकीय उच्च विद्यालय पाली और टैगोर इंटरनेशनल स्कूल सकरी जिला बिलासपुर, शासकीय शिव सिंह वर्मा बालिका हायर सेकंडरी स्कूल धमतरी, शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पोटिया और स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल, कुम्हारी जिला दुर्ग शामिल हैं। इसके साथ ही जशपुर जिले की शासकीय उच्च प्राथमिक शाला दुलदुला, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम नवीन आदर्श हायर सेकंडरी स्कूल जशपुर, शासकीय उच्च प्राथमिक बासनताला जशपुर, सेंट मैरी इएमएस, कुनकुरी, डीएवी पब्लिक स्कूल, कंडोरा, कवर्धा जिले की शासकीय उच्च प्राथमिक परसवारा और शासकीय उच्च प्राथमिक भगतपुर, कोरिया जिले की किड्स कैंपस पब्लिक स्कूल, हीरागिरी हल्दीबाड़ी, महासमुंद जिले की शासकीय उच्च प्राथमिक कासेकेरा और जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली, रायगढ़ जिले की शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल रायकेरा, रायपुर जिले की बीपी पुजारी उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल राजातालाब और द ग्रेट इंडिया स्कूल आरंग शामिल हैं।
  • राजीव भवन में आज कांग्रेस चुनाव समिति की अहम बैठक, सीएम भूपेश बघेल भी रहेंगे मौजूद
    रायपुर। राजधानी में आज राजीव भवन में एक बार फिर कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होगी। इस बैठक में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत कई बड़े कांग्रेस नेता उपस्थित रहेंगे।मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह 11.30 बजे राजीव भवन में कांग्रेस चुनाव समिति की अहम बैठक होगी। इस बैठक में भानुप्रतापपुर में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन को लेकर चर्चा होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, समेत पार्टी के अन्य बड़े नेता उपस्थित रहेंगे।
  • स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार समारोह का आयोजन आज, प्रदेश के इन 26 स्कूलो को राजधानी मे शिक्षा मंत्री करेंगे सम्मानित
    रायपुर।भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के अवसर पर यूनिसेफ और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संयुक्त रूप से राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार समारोह  का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर स्वच्छ विद्यालय की दिशा में उत्कृष्टता के लिए छत्तीसगढ़ के 11 जिलों के 26 स्कूलों को सम्मानित किया जायेगा। इसमें ओवरऑल परफॉर्मेंस पर 20 स्कूलों को और उप-श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए छह स्कूलों को सम्मानित किया जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में 14 नवंबर को दोपहर 3 बजे राज्य स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए चयनित सभी 26 स्कूलों को सम्मानित करेंगे। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा 19 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित बिलासपुर जिले के टैगोर इंटरनेशनल स्कूल सकरी तखतपुर को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा 19 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए चुना गया है। इसमें देश भर के 39 स्कूलों को राष्ट्रीय पुरस्कार 2022 के लिए चुना गया है। छत्तीसगढ़ ( chhattisgarh) 55,217 स्कूलों सहित देश भर के लगभग आठ लाख स्कूलों ने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार, 2021-22 में भाग लिया है। छत्तीसगढ़ राज्य ने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 में अधिकतम स्कूल भागीदारी के लिए 97.7 प्रतिशत आवेदन जमा करने के रिकॉर्ड के साथ देश में तीसरा स्थान हासिल किया है। 20 स्कूलों को सम्मानित किया जाएगा हायर सेकंडरी स्कूल आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल रावन जिला बलौदाबाजार, सेंट जेवियर्स पी.एस.राजपुर जिला बलरामपुर, शासकीय उच्च विद्यालय पाली और टैगोर इंटरनेशनल स्कूल सकरी जिला बिलासपुर, शासकीय शिव सिंह वर्मा बालिका हायर सेकंडरी स्कूल धमतरी, शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पोटिया और स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल, कुम्हारी जिला दुर्ग शामिल हैं। इसके साथ ही जशपुर जिले की शासकीय उच्च प्राथमिक शाला दुलदुला, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम नवीन आदर्श हायर सेकंडरी स्कूल जशपुर, शासकीय उच्च प्राथमिक बासनताला जशपुर, सेंट मैरी इएमएस, कुनकुरी, डीएवी पब्लिक स्कूल, कंडोरा, कवर्धा जिले की शासकीय उच्च प्राथमिक परसवारा और शासकीय उच्च प्राथमिक भगतपुर, कोरिया जिले की किड्स कैंपस पब्लिक स्कूल, हीरागिरी हल्दीबाड़ी, महासमुंद जिले की शासकीय उच्च प्राथमिक कासेकेरा और जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली, रायगढ़ जिले की शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल रायकेरा, रायपुर जिले की बीपी पुजारी उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल राजातालाब और द ग्रेट इंडिया स्कूल आरंग शामिल हैं।
  • फिर हिली धरती, अब अमृतसर समेत पंजाब में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 रही तीव्रता
    पंजाब के अमृतसर में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 रही।नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र 145 किलोमीटर अमृतसर से पश्चिम में पाकिस्तान के चिनिओट शहर से 8 किलोमीटर दूर था, जो जमीन से 10KM नीचे है। पाकिस्तान के चिनिओट में इसकी तीव्रता 4.2 मैग्नट्यूट मापी गई। अभी तक किसी भी जानी-माली नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
  • टिकट के कटने पर 6 बार के BJP विधायक ने छोड़ा बीजेपी का साथ, पार्टी में बढ़ी टेंशन
    अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को झटका लगा है। वडोदरा जिले के वाघोडिया सीट से विधायक मधु श्रीवास्तव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि मधु छह बार के बीजेपी विधायक रहे हैं। उनकी छवि एक दबंग और बाहुबली नेता की भी है। मधु श्रीवास्तव ने वडोदरा वर्कर्स कन्वेंशन में अपने इस्तीफे की घोषणा की। बीजेपी ने इस बार चुनाव में मधु श्रीवास्तव को टिकट नहीं दिया, जिसकी वजह से वे नाराज बताए जा रहे थे। अब वह निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं, जिससे भाजपा की टेंशन बढ़ गई है। पार्टी से इस्तीफा देने के बाद मधु श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यकर्ता काफी दुखी हैं कि मुझे पार्टी ने उम्मीदवार नहीं बनाया और उन्हीं कार्यकर्ताओं ने मुझसे पार्टी से इस्तीफा देने के लिए कहा। उन्होंने बीजेपी को अब तक उनका सपोर्ट करने के लिए धन्यावाद किया और दावा किया कि उन्होंने एक रुपये का भी भ्रष्टाचार नहीं किया। गुजरात में भी बागी नेता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा टिकट न दिए जाने से खफा पार्टी के कम से कम एक मौजूदा विधायक और चार पूर्व विधायकों ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की धमकी दी है। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा। भाजपा ने अब तक कुल 182 विधानसभा क्षेत्रों में से 166 क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। पार्टी के कुछ असंतुष्ट नेताओं ने कहा है कि वे अपने समर्थकों से परामर्श करने के बाद अपना अगला कदम उठाएंगे, लेकिन भाजपा के पूर्व विधायक हर्षद वसावा ने शुक्रवार को नंदोड (अनुसूचित जनजाति आरक्षित) सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।
  • इस प्रदेश की सरकार का बड़ा फैसला! लाखों कर्मचारियों को मिलेगा महंगाई भत्ते का लाभ, सैलरी में होगी बढ़ोत्तरी
    भारत के कुछ राज्यों ने अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (DA) का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद अब धीरे-धीरे बचे हुए प्रदेश की सरकारें भी महंगाई भत्ते पर मंथन कर रही है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ, जम्मू-कश्मीर आदि प्रदेशों ने पहले ही महंगाई भत्ते पर मुहर लगा दी है। ऐसे में अब कर्नाटक राज्य भी आगें आ गया हैं। कर्नाटक राज्‍य में सरकारी कर्मचार‍ियों के अच्‍छे द‍िन आने वाले हैं। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सरकारी कर्मचारियों के वेतन की समीक्षा के ल‍िए सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के गठन की घोषणा की है। सरकार ने पूर्व मुख्य सचिव सुधाकर राव को राज्य सरकार के कर्मचारियों के वेतनमान की समीक्षा के लिए इस आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। मार्च में हुई थी घोषणा कर्नाटक में सरकारी कर्मचारियों के अलग-अलग संगठनों की एक संयुक्त कार्यसमिति ने हाईकोर्ट के किसी सेवानिवृत न्यायाधीश को सातवें वेतन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त करने के लिए अर्जी दी थी। दूसरी तरफ मुख्‍यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी मार्च में घोषणा की थी कि राज्‍य के सरकारी कर्मचारियों के वेतन की समीक्षा के लिए आयोग का गठन किया जाएगा। 6 लाख कर्मचार‍ियों को मिलेगा लाभ जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि नया गठ‍ित होने वाला आयोग करीब छह लाख कर्मचारियों के वेतन की अलग-अलग संभावनाओं पर गौर करेगा। यद‍ि राज्‍य में सातवा वेतन आयोग लागू होता है तो इससे छह लाख कर्मचार‍ियों को फायदा होगा। आपको बता दें कि कर्नाटक में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इससे पहले स‍ितंबर में केंद्र सरकार की तरफ से कर्मचार‍ियों का डीए बढ़ाए जाने के बाद कई राज्‍य सरकारों ने भी इस पर संस्‍तु‍त‍ि दी है।
  • धान की खरीदी वउठाओ के नियमित प्रबंधन के लिए सफल कार्य योजना बनाने के निर्देश : मुख्यमंत्री
    रायपुर। नवीन जिलों के गठन के साथ राजनांदगांव जिले का क्षेत्रफल छोटा हुआ है, जिससे प्रशासनिक कसावट लाकर निचले स्तर पर आम जनता को शासन की योजनाओं का लाभ अधिकारियों द्वारा दिया जाना सुनिश्चित होना चाहिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान आज डोंगरगांव में अधिकारियों की समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले के छोटे होने से अधिकारी अपने कार्यों की सतत मॉनिटरिंग और क्रियान्वयन बेहतर तरीके से कर सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों से 1 नवंबर से शुरू हुई धान खरीदी को लेकर चर्चा की जिसमें उन्होंने धान खरीदी को चुनौतीपूर्ण बताते हुए संबंधित अधिकारियों को धान की खरीदी से लेकर उसके उठाओ के नियमित प्रबंधन के लिए सफल कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए, इसके साथ ही उन्होंने पैरादान के लिए संबंधित अधिकारियों को सही तरीके से प्रचार-प्रसार कर, ज्यादा से ज्यादा पैरा इकट्ठा करने के निर्देश दिए ताकि पर्यावरण को सुरक्षित करने के साथ-साथ पशुधन के लिए चारे की व्यवस्था हो सकेगी। सड़कों की स्थिति को लेकर भी उन्हें पीडब्ल्यूडी के अभियंता से जानकारी मांगी और दिसंबर तक  मरम्मत और नवीन सड़क से संबंधित सभी कार्य को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया और इसे प्राथमिकता की श्रेणी में रखने के लिए कहा।  अवैध शराब को लेकर मिलने वाली शिकायत पर भी मुख्यमंत्री काफी सख्त दिखाई दिए जिसमें उन्होंने आबकारी अधिकारी को क्षेत्र के अंदरूनी स्थानों पर सतत मॉनिटरिंग कर विधिपूर्ण कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और राजस्व संबंधी मामलों में बेहतर स्थिति निर्मित करने के लिए और छोटी से छोटी शिकायतों को भी गंभीरता से लेने और उसका निराकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।