State News
  • छत्तीसगढ़: भानुप्रतापपुर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 39 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन दाखिल…

    रायपुर: विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर (अजजा) के उप निर्वाचन में 39 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है। भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी ब्रम्हानंद नेताम, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी सावित्री मण्डावी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से जलींधर जुर्री, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी घनश्याम जुर्री, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से शिवलाल पुड़ो, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से डायमंड नेताम द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी जीवनराम ठाकुर, लक्ष्मीकांत गावड़े, महत्तम कुमार दुग्गा, रोहित कुमार नेताम, दुर्योधन दर्रो, सेवालाल चिराम, दिनेश कुमार कल्लो, बलराम तेता, रेवतीरमन गोटा, ध्रुव कुमार मण्डावी, सम्पतलाल दर्रो, देवप्रसाद जुर्री, प्रमेश कुमार टेकाम, जैसिंग नेताम, विष्णु राम कुमेटी, जीवन लाल गावड़े, अर्जुन सिंह, नूतन प्रेम प्रकाश गावड़े, आयनु राम ध्रुव, नागेश कुमार माहला, नंदकुमार गावड़े, देवेन्द्र कुमार मण्डावी, रोशन लाल नेताम, शिवचंद तारम, रामचंद कल्लो, रामनाथ दर्रो, अकबर कोर्राम, दुर्गा प्रसाद बढ़ाई, मनोज कुमार गंगवंशी, गौतम कुंजाम, नागेश्वर कुमेटी, मोतीराम कोरोटी और महेन्द्र कुमार मण्डावी द्वारा भी अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है।

  • हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, विवाहित बेटी पिता पर आश्रित तो कोल इंडिया में मिल सकती है अनुकंपा नियुक्ति

    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि कोल इंडिया के कर्मचारी की विवाहित बेटी पिता के वेतन पर निर्भर है तो वह अनुकंपा नियुक्ति के लिए पात्र हो सकती है। हालांकि इससे पहले अफसरों को जांच की जानी चाहिए कि क्या वास्तव में विवाहित बेटी पिता के वेतन पर आश्रित है।

    एसईसीएल की चरचा खदान में कार्यरत कर्मचारी की सेवा के दौरान 14 अप्रैल 2021 को मृत्यु हो गई थी। उनकी पत्नी शोभा परिदा ने अपने बेटे को अनुकंपा नियुक्ति देने के लिए एसईसीएल प्रबंधन के समक्ष आवेदन किया। बेटे की उम्र अधिक होने का हवाला देते हुए प्रबंधन ने 16 मई 2021 को आवेदन खारिज कर दिया। इसके बाद शोभा ने 19 मई 2021 को एसईसीएल प्रबंधन से संपर्क कर विवाहित बेटी नर्मदा को अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग की और आवेदन पेश किया। आवेदनकर्ता ने बताया कि बेटी पिता पर आश्रित है और भरण पोषण भी पिता की कमाई से होता है।

    मामले की सुनवाई छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस एके गोस्वामी और जस्टिस संजय अग्रवाल की डिवीजन बेंच में हुई। डिवीजन बेंच ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के परिप्रेक्ष्य में कहा कि याचिकाकर्ता की विवाहित बेटी होने के नाते आश्रित रोजगार के लिए भी हकदार है। डिवीजन बेंच ने एसईसीएल प्रबंधन को याचिकाकर्ता की बेटी को अनुकंपा नियुक्ति देने के निर्देश जारी किए हैं। डिवीजन बेंच ने कहा कि आदेश की प्रमाणित प्रति प्राप्त होने के 45 दिनों के अंदर यथाशीघ्र प्राथमिकता के आधार पर अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाए।

    कोल इंडिया की ओर से जारी गाइडलाइन में दो श्रेणियों में अनुकंपा नियुक्ति के पात्रों की सूची बनाई गई है। प्राथमिक श्रेणी में विधवा पत्नी, पुत्र, अविवाहित पुत्री, कानूनी दत्तक संतान तो द्वितीय श्रेणी में ससुर पर आश्रित विधवा बहू, विधवा बेटी, दामाद आदि आते हैं। इस पर डिवीजन बेंच ने अपने फैसले में विस्तार से टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि विवाहित बेटी का बहिष्कार अनुचित है और भारत के संविधान के अनुच्छेद 14 और 15 के तहत निर्धारित प्रविधानों का उल्लंघन है।

  • सिद्धिविनायक अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से 10 माह एक मासूम बच्चे की हुई मौत, 7 डॉक्टरों के खिलाफ दर्ज एफआईआर

    दुर्ग जिले में एक निजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों की लापरवाही ने 10 माह के बच्चे की जान ले ली। घटना की शिकायत के बाद दुर्ग पुलिस ने हॉस्पिटल के 7 डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द करने का आदेश जारी किया गया है।

    दरसअल, ये पूरा मामला सिरसागेट चौक भिलाई-3 स्थित सिद्धिविनायक अस्पताल का है। इस मामले में दुर्ग पुलिस ने एक प्रेसनोट भी जारी किया है, जो इस प्रकार है। सागर पारा देवबलौदा निवासी डिकेश वर्मा ने 27 अक्टूबर को 10 माह के पुत्र को सर्दी जुखाम के चलते सिद्धिविनायक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था। डॉक्टरों ने बच्चे को सांस लेने की तकलीफ के चलते आईसीयू में भर्ती कराया गया था। 31 नवम्बर को बच्चे का स्वास्थ्य बिगड़ने से अस्पताल में उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई। पीड़ित परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इस मामले में थाना पुरानी भिलाई में धारा 174 के तहत अपराध दर्ज कराया।
    वहीं, इस घटना के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा समिति गठित कर जांच किया गया। जांच पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. संमीत राज प्रसाद, शिशुरोग विशेषज्ञ एवं आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. दुर्गा सोनी, डॉ. हरिराम यदु, डॉ. गिरीश साहू, एवं नर्सिंग स्टाफ, आरती साहू, कुमारी निर्मला यादव के द्वारा बच्चे के इलाज में लापरवाही बरतने पर दोषी होना पाया गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पश्चात उपरोक्त सात आरोपीगणों के विरूद्ध याना पुरानी मिलाई में दिनांक 16.11.2022 को अपराध क्रमांक 523/2022 धारा 304ए भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

  • CG News : खेत में बैल चरा रहे बुजुर्ग पर भालू ने किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

    बालोद। डौंडी रेंज के दुहकटोला गांव के खेत में बैल चरा रहे एक बुजुर्ग पर भालू ने हमला कर दिया। बुजुर्ग को गंभीर हालत में दल्ली राजहरा के शहीद अस्पताल में भर्ती कराया गया है

    जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग जगनाथ गावड़े अपने खेत से बैलों को वापस लाने गया था।तभी अचानक पीछे से भालू ने हमला कर दिया। जिसके बाद पास के ही खेत में धान कटाई कर रहे लोगों ने किसी तरह बुजुर्ग को बचाया और हॉस्पिटल पहुंचाया। जहाँ उसका इलाज जारी है. हालांकि बुजुर्ग की स्थिति नाजुक बनी हुई है

    घायल बुज़ुर्ग का इलाज जारी

    डौंडी रेंजर अब्दुल वाहिद खान ने बताया कि भालू के हमले से बुज़ुर्ग घायल हुआ है, उसका इलाज दल्लीराजहरा के शहीद हॉस्पिटल में किया जा रहा है।

  • हिमाचल प्रदेश में आयोजित सबजूनियर अंडर 14 में छत्तीसगढ़ की बालिकाओं ने अपने दूसरे मैच में गुजरात को हराया

    हिमाचल प्रदेश में आयोजित सबजूनियर अंडर 14 में छत्तीसगढ़ की बालिकाओं ने अपने दूसरे मैच में गुजरात को हराया।
    छत्तीसगढ़ 65

  • मुख्यमंत्री ने खुज्जी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 42 करोड़ 61 लाख रूपए के 43 विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान अम्बागढ़ चौकी रेस्ट हाउस में खुज्जी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 42 करोड़ 61 लाख रूपए के 43 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमें 25 करोड़ 91 लाख  रूपए के 38 कार्य का भूमिपूजन एवं 16 करोड़ 69 लाख रूपए के 5 कार्य का लोकार्पण शामिल है। मुख्यमंत्री ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड राजनांदगांव अंतर्गत 12 करोड़ 87 लाख 6 हजार रूपए के 16 कार्य, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग राजनांदगांव अंतर्गत 2 करोड़ 92 लाख 86 हजार रूपए के एक कार्य, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग राजनांदगांव अंतर्गत 15 लाख रूपए के एक कार्य, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग राजनांदगांव अंतर्गत 5 करोड़ 95 लाख 29 हजार रूपए के 5 कार्य, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास राजनांदगांव अंतर्गत 1 करोड़ 52 लाख 97 हजार रूपए के एक कार्य, कृषि विभाग मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी अंतर्गत 2 करोड़ 48 लाख 67 हजार रूपए के 14 कार्य का भूमिपूजन किया। 
        इसी तरह मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग राजनांदगांव अंतर्गत 75 लाख 23 हजार रूपए के एक कार्य, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण विकास संभाग राजनांदगांव मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 78 लाख 40 हजार रूपए के एक कार्य, छत्तीसगढ़ गृह राज्य मण्डल राजनांदगांव अंतर्गत 6 करोड़ 17 लाख 66 हजार रूपए के एक कार्य, लोक निर्माण विभाग सेतु राजनांदगांव अंतर्गत 8 करोड़ 98 लाख 8 हजार रूपए के दो कार्य का लोकार्पण किया।

  • *ऋचा जोगी के बयान पर पलटवार - जोगेरिया एक बीमारी है और भूपेश बघेल इस बीमारी के सबसे बेहतरीन डॉक्टर - आर पी सिंह*
    तमाम असफ़ल प्रयासों के बाद भी ऋचा जोगी अपने आप को असली आदिवासी साबित नहीं कर सकी - *जोगेरिया एक बीमारी है और भूपेश बघेल इस बीमारी के सबसे बेहतरीन डॉक्टर हैं - आर पी सिंह* रायपुर/17 नवंबर 2022। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने ऋचा जोगी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि राज्य स्थापना के समय से ही जोगेरिया एक बड़ी बीमारी रही है जिससे प्रदेश और कांग्रेस का बहुत नुक़सान हुआ है। वर्तमान में भूपेश बघेल ही इस बीमारी के सबसे बड़े डाक्टर हैं। उन्होंने इस बीमारी को 75 प्रतिशत तक ठीक कर दिया है और बची हुई 25 प्रतिशत बीमारी प्रदेश की जनता 2023 के चुनावों में ठीक कर देगी। कांग्रेस प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने कहा है कि नक़ली आदिवासियों का वह सुनहरा समय अब समाप्त हो चुका है, जब डॉक्टर रमन सिंह की छत्रछाया में असली आदिवासियों का हक़ छीना जाता था। अब राज्य में कका भूपेश बघेल की सरकार है किसी भी नक़ली आदिवासी को असली आदिवासियों के हक़ पर डाका डालने नहीं दिया जाएगा और ऋचा जोगी के खिलाफ़ दर्ज हुई एफआईआर इसी की एक कड़ी है। पहले ज़िला स्तरीय प्रमाण पत्र सत्यापन समिति मुंगेली और अब राज्य स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति ने ऋचा जोगी के आदिवासी प्रमाण पत्र को अवैध पाया है। दोनों ही समितियों की रिपोर्ट में ऋचा जोगी के द्वारा क़ारित आपराधिक कृत्य के खिलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही करने की अनुसंशा की गई है। दोनों ही समितियों ने ऋचा जोगी को अपना पक्ष रखने का पर्याप्त अवसर दिया था लेकिन अपने तमाम असफ़ल प्रयासों के बाद भी ऋचा जोगी अपने आप को असली आदिवासी साबित नहीं कर सकी। पहले स्व. अजीत जोगी फिर उनके पुत्र अमित जोगी और अब ऋचा जोगी नक़ली आदिवासी बनकर असली आदिवासियों का हक़ छीनते रहें हैं लेकिन अब राज्य में भूपेश बघेल की सरकार है जहाँ न्याय सभी के लिए उपलब्ध है। जोगी परिवार को इस मामले में घटिया और निम्न स्तरीय राजनीति छोड़कर प्रदेश के आदिवासी समाज से अपने कृत्यों के लिए माफ़ी माँगनी चाहिए। CG 24 News
  • भानुप्रतापपुर उपचुनाव में BJP से ब्रम्हानंद नेताम ने किया नामांकन दाखिल

    भानुप्रतापपुर। उपचुनाव में BJP से ब्रम्हानंद नेताम ने अपने बीजेपी कार्यकर्ताओ के काफिलों के कलेक्ट्रेड पहुँचकर नामांकन दाखिल किया, नामांकन में राजधानी से बीजेपी के तमाम नेतागण मौजूद रहे, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, नन्दकुमारशाय,विक्रम उसेंडी, देवलाल दुग्गा, बीजेपी अध्यक्ष ने भारी मतों से विजय होने का दावा किया।

    बीजेपी पार्टी का कहना है कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए एक मजबूत दावेदार खड़ा हुआ है।

  • अंबागढ़ चौकी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक, दिये अहम दिशा-निर्देश

    राजनांदगांव। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंबागढ़ चौकी स्थित सर्किट हाउस में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों से हाट बाजार की जानकारी ली गई, मौसमी बीमारी का उपचार करने को कहा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में शुगर के मरीज बढ़ने पर स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिये।।

    बैठक में सीएम ने पेयजल को लेकर आर्सेनिक की समस्या पर चर्चा की। पानी में आयरन मिश्रण होने की जानकारी पर उसके समुचित उपचार हेतु आयरन रिमूवर मशीन लगाने के निर्देश दिये।

    मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा सुपोषण के मामले में व्यवहार परिवर्तन बहुत जरूरी है। काउंसिलिंग करें, सुपोषण वाटिकाएं बनाएं। डायबिटीज की बीमारी के केस हाट बाजार में ज्यादा आ रहे हैं। ये लाइफ स्टाइल से जुड़ी बीमारी अधिक है। गांव में तो लोग मेहनतकश होते हैं। इसके बारे में देखिए, पड़ताल कीजिये।

    आंगनबाड़ियों में पर्याप्त जगह है सुपोषण वाटिकाएं बनाएं, बच्चों को बताएं कि यह वाटिका उनके पोषण के लिए कितनी उपयोगी है। घर में भी बच्चों को अच्छा भोजन मिले, इसके लिए परिवार जनों की काउंसलिंग करें। पोषण के लिए अंडे का उत्पादन स्थानीय समूह ही करें, इससे पोषण भी मजबूत होगा और आय भी बढ़ेगी।

    मानपुर एसडीएम पर नाराजगी जाहिर करते हुए उनसे पूछा गया कि कितने हॉस्टल का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि 2, इस पर कहा गया कि हॉस्टल का इशु तो सबसे सेंसिटिव होता है,इसकी फ्रीक्वेंसी बढ़े।

    डीएफओ से पूछा गया कि कल भेंट-मुलाकात में संग्राहकों ने शिकायत की। डीएफओ ने बताया कि 2 मामलों में पूर्ण भुगतान हुआ है इसकी जांच की गई। शेष 2 मामलों में फड़मुशी की गलती पाई गई। इसे गंभीर शिकायत बताते हुए कहा गया कि इसमें पावती वाला कुछ सिस्टम करें और फीडबैक लें। इससे होगा ये कि भुगतान किसी तकनीकी कारण से नहीं आया हो तो पता चल जाएगा। कहा गया कि सचिव भी अलर्ट रहें। जिन हितग्राहियों को किसी कारण से डीबीटी ट्रांसफर नहीं हुआ या कम हुआ है तो इसकी जानकारी लें और त्रुटि सुधार के लिए भेजें। इसके लिए मेकेनिज़्म बनाना होगा।

    हाथियों के मूवमेंट पर जानकारी ली गई, एसडीओ फारेस्ट ने बताया कि महाराष्ट्र से हाथी आ रहे हैं। एक ही झुंड है जिसमें 13 हाथी हैं। पहले नहीं थे अब सक्रिय हो गए हैं। हाथियों के मूवमेंट पर बारीक नजर रखने के निर्देश। अभी लोगों को इस बारे में जागरूक करें।जहां हाथी का प्रकोप अधिक है। वहां ट्रेकिंग ग्रुप बनाए गए हैं। ऐसा ही यहां भी हो। अधिकारियों ने बताया कि हाथी मित्र दल गठित किये गए हैं।

    छुरिया में दिसंबर तक सड़कों के मरम्मत के निर्देश। रूरल इंडस्ट्रियल पार्क को लेकर कहा गया कि मार्केट एनालिसिस किया जाए, क्योंकि प्राइवेट सेक्टर से प्रतिस्पर्धा होगी। अच्छी डिमांड, अच्छी क्वालिटी से रीपा बढ़िया चलेगा।

    इस पर सीईओ ने बताया कि ब्रेड, हैचरी और फ्लेक्स, प्रिंटिंग जैसे क्षेत्र चिन्हांकित किए गए हैं। अधिकारियों से कहा गया कि परफॉर्मेंस गारंटी वाली सड़क पर तत्काल पैच वर्क होना चाहिए। देर लगे तो तुरंत ब्लैकलिस्ट करें। औधी की सड़कों के बारे में पूछा। शेष सभी सड़कों की स्थिति जानी।

    बाहर से धान रोकने 3 चेक पोस्ट, दल लगातार कर रहा निगरानी। कहा गया कि अक्सर फोकस मेन रोड पर होता है लेकिन ये पोरस बॉर्डर है। हर इलाके पर निगरानी रहे। एक बात ध्यान देनी है कि किसी समिति में ज्यादा धान एक ही दिन में आ जाये तो इस पर बारीक नजर रखें, इससे पता लगेगा कि यहां बाहर से भी धान खपाया जा रहा है।

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कल भेंट-मुलाकात में मैंने देखा कि तेंदूपत्ता के मामले में जनप्रतिनिधियों को भी मालूम नहीं था। अधिकारियों को भी नहीं। ये बहुत अप्रिय बात है। इसका मतलब यह है कि जमीनी स्तर पर आपका संपर्क नहीं है। मुख्यमंत्री बघेल के समक्ष सीसीएफ ने अपनी बात रखी।चारों मामले के बारे में बताया। एक मामले में बताया कि पेमेंट आ चुका था लेकिन पत्नी को मालूम नहीं था।

    एक मामले में प्रबंधक ने बताया कि सूची बनाते समय दूसरे की राशि चढ़ गई थी। लिखित प्रतिवेदन लिया गया है। एक मामले में बताया कि भुगतान हो चुका है। हमने पासबुक से डिटेल निकाला है। कोरचटोला में एक मामले में पेमेंट कम क्यों हुआ, इसका रिकॉर्ड देख रहे हैं। प्रबंधक ने हमें सही फीडबैक नही दी। उन्हें निलंबित किया गया है। जहां कहीं भी अंतर पाया गया जांच में, प्रबंधकों पर कार्रवाई की जाएगी। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 8 दिन में रिपोर्ट दें।

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पूछने पर शारदा सिन्हा के मामले में पीएचई के ईई ने बताया कि एक हैंडपम्प में पानी मे आयरन पाया गया। शेष ठीक है। जांच के लिए कल ही टीम पहुंची थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया वालों को भी साथ ले जाएं ताकि वस्तुस्थिति की जानकारी हो और इस तरह की अतिरंजित कर की गई शिकायत न आये।

    रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि कल मेरे पास कुम्हार और बुनकर आये। उन्हें बढिया ट्रेनिंग और मार्केट मिल जाए तो उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर बाजार और प्लेटफॉर्म मिल पायेगा। उन्होंने कहा कि गौठान में होने वाली रूटीन गतिविधि यहां नहीं होनी चाहिए।

    मुख्यमंत्री ने 30 केवी सब-स्टेशन की प्रगति के बारे में भी पूछा। मुख्यमंत्री ने कहा कि छुरिया में हेल्थ ऑफिसर और स्टाफ द्वारा लोगों से दुर्व्यवहार की शिकायत आई है। यह नहीं होना चाहिए।इस पर छुरिया के बीएमओ ने कहा कि मैंने किसी से दुर्व्यवहार नहीं किया, मुख्यमंत्री ने कहा कि ध्यान रखें, लोगों से बढ़िया आचरण होना चाहिए। बैठक में मुख्यमंत्री ने अवैध शराब पर पूरी तरह रोक लगाने के निर्देश दिए।

    राजीव युवा मितान क्लब के बारे में मुख्यमंत्री ने पूछा। जिस पर अधिकारियों ने विस्तार से जानकारी दी। अम्बागढ़ चौकी में स्वावलंबन योजना के अंतर्गत दुकान बनी है। अलॉट क्यों नहीं हुए।

    सीएमओ ने बताया कि 4 बार इश्तहार निकाल चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मीटिंग कर लें , इससे लोग आ जाएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूछा कि सुपोषण मिशन में अंडा कहाँ से देते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि समूह की महिलाओं से मुर्गीपालन का कार्य कराएं। अंडे यहीं से सप्लाई होंगे तो समूह की आय भी बढ़ेगी, बच्चे भी सुपोषित होंगे।

    मुख्यमंत्री ने नरवा योजना की प्रगति की जानकारी ली। बताया गया कि तीन साल में 2 फ़ीट वॉटरलेवल बढ़ गया है। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि अंग्रेजी में जाति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कराएं। मुख्यमंत्री ने शिक्षा की स्थिति जानी और पूछा कि पढ़ाई कैसे हो रही है, मुख्यमंत्री ने कहा कि तय कीजिए कि रिजल्ट बेहतर देंगे।

  • बिजली ऑफिस में हुई डकैती का हुआ पर्दाफाश...चंद घंटों में पुलिस ने 5 आरोपियों के साथ एक नाबालिक को किया गिरफ्तार
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर लूट की रकम 11 लाख 70 हजार आरोपियों से कि गयी जप्त एक आरोपी अब भी फरार बिजली ऑफिस में हुई डकैती का हुआ पर्दाफाश,चंद घंटों में पुलिस ने 5 आरोपियों के साथ एक नाबालिक को गिरफ्तार कर लूट की रकम 11 लाख 70 हजार आरोपियों से किया गया जप्त…,एक आरोपी अब भी फरार…15 नवंबर 2022। न्यायधानी बिलासपुर में सोमवार की शाम थाना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दयालबंद स्थित छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के ऑफिस से 4 हथियारबंद नकाबपोशों ने ATP ऑपरेटर वीरेंद्र सोनवानी से लगभग 13 लाख 33 हज़ार से ज़्यादा नकद रुपयों की लूट की गंभीर घटना को अंजाम दे फ़रार हो गए थे,जिसके बाद शहर में हड़कंप मच गया था।सूचना के बाद तत्काल Asp,Dsp थाना कोतवाली सहित ACCU की टीम मौक़े पर पहुँच देर रात तक डॉग स्क्वाड की मदद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी,जिन्हें देर रात पुलिस की टीम ने धर दबोचा हैं,बताया जा रहा है कि पकड़े गए सारे आरोपी बिलासपुर शहर के लोकल निवासी ही है,वही पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने 11 लाख 70 हजार रुपये बरामद भी कर लिया हैं। उक्त पुरे मामले का आज बिलसागुड़ी में पुलिस कप्तान पारुल माथुर ने खुलासा करते हुए बताया कि उक्त घटना का मास्टरमाइंड पिंटू यादव सहित 6 लोग पकड़ाएं हैं। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपियों द्वारा लूट का षड्यंत्र पिछले तकरीबन 15 दिनों से रचा जा रहा था,बताया जा रहा है कि मास्टरमाइंड पिंटू यादव पूर्व में बिजली आफिस में लाइन मैन का कार्य करता था,वही कार्य छोड़ने के बाद से वह लगातार बिजली बिल जमा करने बिजली आफिस जाता था,इसी लिए उसे जानकारी भी थी कि एटीपी मशीन में अधिक राशि कब रहती हैं। पुलिस कप्तान पारुल नाथुर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मास्टरमाइंड पिंटू यादव व टीम ने कल देर शाम लूट के बाद मौके से भागकर नारियल कोठी के करीब स्थित मुक्तिधाम शमशान घाट में बैठकर रकम की बराबरी बाट लिया गया था और फिर अलग अलग इधर उधर भाग खड़े हुए थे,जिन्हें देर रात पुलिस ने धर दबोचा,वही मामलें में अभी एक अन्य आरोपी धर्मेंद्र यादव फरार है जिसे जल्द पकड़ने की बात उन्होने कही हैं। गए आरोपी… 1 – पिंटू यादव उम्र 60 वर्ष निवासी करबला. 2 – विक्की सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी मधुबन रोड 3 – मंगल सिंह गोड उम्र 19 वर्ष निवासी मधुबन रोड 4 – राजा गोंड उम्र 22 वर्ष मधुबन रोड 5 – शुभम बैस उतर 25 वर्ष निवासी मधुबन रोड 6 – अपचारी बालक
  • माओवादियों ने सरपंच के भाई को उतारा मौत के घाट, अगवा कर दिया वारदात को अंजाम

    कांकेर। जिले में माओवादियों ने सरपंच के भाई का अपहरण करने के बाद धरदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी है। यह पूरी घटना आमाबेड़ा थाना क्षेत्र की है।

    जानकारी के मुताबिक, जिले के नक्सल प्रभावित गांव हुर्रापिंजोडी में माओवादियों ने वारदात को अंजाम दिया है। गांव के सरपंच के भाई के घर देर रात 5 से 6 की संख्या में माओवादी घुसे, जिसके बाद युवक का अपहरण कर उसे अपने साथ लेकर चले गए। फिर गांव के ही जंगल में धारदार हथियार से युवक का गला रेतकर उसे मार दिया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद माओवादियों ने शव को गांव में ही फेंक दिया।

    सुबह इलाके के ग्रामीणों ने इस वारदात की जानकारी पुलिस को दी। आमाबेड़ा थाना से जवानों की एक टीम मौके के लिए रवाना हुई है। फिलहाल मृतक का नाम अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस की जांच के बाद ही आगे की जानकारी मिल पाएगी।

  • भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर तीन दिवसीय दौरे पर आएंगे छत्तीसगढ़, मोर्चा प्रभारियों की लेंगे बैठक
    रायपुर : भाजपा प्रभारी ओम माथुर पदभार संभालने के बाद 21 नवंबर को पहली बार छत्तीसगढ़ के प्रवास पर आएंगे। बता दे की वे 21, 22 और 23 नवंबर को प्रदेश में तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। ओम माथुर प्रवास के दौरान कोर कमेटी,जिला अध्यक्ष, चुनाव समिति के सदस्यों से मिलेंगे और मोर्चा प्रभारियों की बैठक लेंगे। जानकारी के अनुसार भाजपा प्रभारी ओम माथुर 21 नवंबर को दोपहर 1:40 रायपुर पहुंचेंगे। 22 नवंबर को कोर कमेटी, प्रदेश पदाधिकारी ,प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष ,जिला संभाग अध्यक्ष की बैठक लेंगे। 23 नवंबर को सभी मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों और सभी प्रकोष्ठ के संयोजक, सहसंयोजक की बैठक लेंगे। 24 नवंबर को सुबह से दोपहर तक व्यक्तिगत मुलाकात करेंगे।