State News
  • TRANSFER BREAKING : पुलिस विभाग में बड़ी फेरबदल, कई अधिकारीयों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट
  • पुलिस महानिरीक्षक  बद्री नारायण मीणा द्वारा रेंज के जिलों में अनियमित वित्तीय कंपनियों के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों की गई समीक्षा
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर बैठक में रेंज के जिलों में दर्ज अनियमित वित्तीय कंपनियों के फरार डायरेक्टरों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित करने दिये गये निर्देश। चिन्हांकित संपत्तियों की कुर्की प्रक्रिया को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराने दिये गये निर्देश। बिलासपुर- बद्री नारायण मीणा, पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर द्वारा बिलासपुर रेंज के जिलों में चिटफंड कंपनी के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में कंपनी के फरार डायरेक्टर/पदाधिकारी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित करने हेतु सभी जिलों के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया, साथ ही जिन प्रकरणों में संपत्ति का चिन्हांकन किया जाना शेष है, उन प्रकरणों में यथाशीघ्र राज्य एवं राज्य से बाहर स्थित अचल संपत्तियों के चिन्हांकन करने का निर्देश दिया गया। अनियमित वित्तीय कंपनियों के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों में अंतरिम कुर्की, अंतिम कुर्की, नीलामी तथा निवेशकों की धन वापसी की प्रतिदिन समीक्षा किये जाने तथा उनकी कुर्की की कार्यवाही शीघ्र कराने निर्देशित किया गया। स्थानीय एजेंटों का सहयोग लिया जाकर फरार आरोपियों की पतासाजी एवं संपत्ति की जानकारी प्राप्त करने निर्देशित किया गया। अनियमित वित्तीय कंपनियों के मामलों में संपत्ति कुर्की कार्यवाही एवं इनके विरूद्ध कलेक्टर कार्यालय में प्राप्त शिकायतों के शीघ्र निराकरण के लिये संबंधित जिला कलेक्टरों से मॉनिटरिंग सेल की बैठक में चर्चा करने हेतु निर्देशित किया गया। दीगर राज्यों व दीगर जेलों मे निरूद्ध चिटफंड के आरोपी डायरेक्टर/पदाधिकारियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया साथ ही यदि इनकी गिरफ्तारी के संबंध में कोई समस्या आ रही हो तो माननीय न्यायालय के साथ होने वाली मॉनिटरिंग सेल की बैठक में समस्याओं पर चर्चा कर शीघ्र निराकरण कराये जाने निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक में जिसमें जिला सक्ती से श्रीमती गायत्री सिंह, जिला कोरबा से श्री अभिषेक वर्मा, जिला जांजगीर-चांपा से अनिल सोनी, जिला मुंगेली से प्रतिभा तिवारी, जिला बिलासपुर से राहुल देव शर्मा, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ से महेश्वर नाग जिला रायगढ़ से दीपक मिश्रा एवं जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही सेअशोक वाडेगांवकर सहित रेंज कार्यालय में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपमाला कश्यप एवं उप पुलिस अधीक्षक माया असवाल उपस्थित रहीं।
  • खाद्य निरीक्षकों की हुई नवीन पदस्थापना, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

    मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय रायपुर द्वारा नव गठित मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 05 खाद्य निरीक्षक पदस्थ किये गये है।

    कलेक्टर पी एस ध्रुव ने आदेश जारी कर संतोष आहिरे को अनुभाग मनेन्द्रगढ़ से जिला कार्यालय खाद्य शाखा के मुख्यालय संलग्न किया गया है। इसी प्रकार संदानंद पैकरा को अनुभाग मनेन्द्रगढ़ तथा केल्हारी में जिला कार्यालय खाद्य शाखा, दीपक कुमार प्रधान को अनुभाग खड़गवां तथा चिरमिरी में अनुविभागीय अधिकारी खड़गवां मुख्यालय एवं भूपेन्द्र राज को अनुभाग भरतपुर में अनुविभागीय अधिकारी भरतपुर मुख्यालय में पदस्थापना दी गई है।

  • *नेशनल एक्सपो उद्घाटित - 3 दिनों तक चलेगा नेशनल एक्सपो*
    *नेशनल एक्सपो उद्घाटित* *3 दिनों तक चलेगा नेशनल एक्सपो* *इंदौर इन्फोलाइन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नेशनल एक्सपो का आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 9 नवंबर को शुरू हुआ |* *नेशनल एक्सपो में पूरे भारत से बड़े उद्योगों से संबंधित 120 कंपनियों ने अपने स्टाल लगाए हैं* *पार्किंग एवं निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था* इंदौर इन्फोलाइन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित 9 से 11 दिसंबर तक होने वाले नेशनल एक्सपो का उद्घाटन शुक्रवार को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में जी आर ग्रुप के चेयरमैन रमेश अग्रवाल एवं उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विन गर्ग की उपस्थिति में हुआ | इस अवसर पर एमएसएमई के निदेशक राजीव कुमार, रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम महेश्वरी, इंदौर इन्फोलाइन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजकुमार अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे | नेशनल एक्सपो के उद्घाटन अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए जीआर ग्रुप के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ और रायपुर के उद्योगपतियों से भी इस प्रदर्शनी को देखने की अपील की है | रमेश कुमार अग्रवाल के अनुसार पिछले 12 वर्षों से इंदौर इन्फोलाइन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा देश के अनेक शहरों में नेशनल एक्सपो प्रदर्शनी और बिक्री का आयोजन कर उद्योगपतियों को उद्योग करने में सहायक सिद्ध हुई है | नेशनल एक्सपो के उद्घाटन अवसर पर एमएसएमई के निदेशक राजीव कुमार ने उद्योगों को सरकारी योजनाओं और सब्सिडी के बारे में जानकारी दी | उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से उद्योगपतियों को आधुनिक एवं नए-नए उत्पादन के साथ-साथ आविष्कार की जानकारियां अपने नजदीक मिल जाती हैं | उरला इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विन गर्ग ने कहा कि उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन नेशनल एक्सपो का पिछले 12 वर्षों से सहयोगी है, इसके माध्यम से छत्तीसगढ़ के उद्योगों को ऑटोमेशन और उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिली है | रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम महेश्वरी ने रायपुर छत्तीसगढ़ के सभी डीलरों और वितरकों से एक्सपो में शामिल होकर देशभर उद्योगों से संबंधित स्थलों में पहुंचकर उत्पाद देखने और समझने की अपील की है ताकि उनके उद्योगों को और भी लाभ मिल सके | इंदौर इन्फोलाइन के प्रबंध निदेशक और आयोजक आरके अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के उद्योगपतियों से अपील की है कि वे अपने वरिष्ठ प्रबंधकों, तकनीकी कर्मचारियों, परचेज मैनेजर के साथ इस प्रदर्शनी में आकर देशभर के औद्योगिक उत्पाद करने वाले उत्पादनो के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जो उनके उद्योग में सहायक होगा | इंदौर इन्फोलाइन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित नेशनल एक्सपो सुबह 11:00 बजे से शाम 7:00 बजे के बीच 9 - 10 एवं 11 दिसंबर तक रहेगा | नेशनल एक्सपो में पहले दिन हजारों लोगों ने पहुंचकर सभी doms में उत्पादों का अवलोकन किया | तीन दिवसीय इस नेशनल एक्सपो में 10 से 12 हजार लोगों के आने की उम्मीद आयोजकों ने की है |
  • CG NEWS : 20 साल कैद की सजा मिलने के चंद घंटों में नाबालिग से रेप के आरोपी की मौत

    बलौदाबाजार। भाटापारा जिले में रेप के दोषी की 20 साल के सजा सुनाने के चंद घंटे बाद मौत हो गई। हार्ट अटैक से कैदी के मौत की आशंका है। हालांकि शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है, जिसके बाद ही मौत की सही वजहों का पता चल सकेगा। कैदी हीरालाल पटेल बलौदाबाजार उपजेल में बंद था।

    जानकारी के अनुसार, गिरौदपुरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरेली के रहने वाले हीरालाल पटेल पर इसी साल सितंबर में अपहरण और रेप का केस दर्ज हुआ था। नाबालिग लड़की से रेप के मामले में हीरालाल के खिलाफ अपराध क्रमांक 225/19, धारा 363, 366, 376 और 3, 4 पॉक्सो एक्ट (Protection of Children from Sexual Offences Act, 2012) के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था, लेकिन 3 महीने बाद उसे जमानत मिल गई थी और वो छूटकर घर आ गया था। जमानत के बाद स्पेशल पॉक्सो अदालत में मामले का ट्रायल चल रहा था।

    बुधवार को ट्रायल के बाद गवाहों और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी हीरालाल को दोषी करार दिया गया। उसे 20 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई। सजा के बाद उसे उपजेल बलौदाबाजार में निरुद्ध किया गया। जहां उसकी अदालत से जेल दाखिल करने के चंद घंटों के अंदर ही मौत हो गई। तबीयत खराब होने पर उसे जेल से बलौदाबाजार जिला अस्पताल लाया गया था, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। गुरुवार सुबह को उसकी मौत हुई।

    इधर कैदी हीरालाल पटेल की मौत पर मृतक के परिजनों ने शंका जाहिर करते हुए मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। उन्होंने मौत को संदिग्ध बताया है। वहीं जेल प्रबंधन का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

  • शक्कर कारखाना कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित, पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे कर्मी

    बालोद. पांच सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे शक्कर कारखाना के कर्मचारियों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है. कारखाना प्रबंधन से आश्वासन मिलने के बाद आंदोलनरत कर्मचारियों ने ये फैसला लिया.

    करकाभाट स्थित दंतेश्वरी मैया शक्कर कारखाना के 50 से ज्यादा कर्मचारी कारखाना कर्मचारी संघ के बैनर तले अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे. आंदोलनरत कर्मचारियों की मांगों में नियमितीकरण, ग्रेडेशन, वेतन वृद्धि, रीटेंशन, ग्रेच्युटी भुगतान और रिक्त पदों पर सीजनल कर्मचारियों का समायोजन की मांग थी. 3 दिन लगातार आंदोलन के बाद क्षेत्र के पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा ने मामले में हस्तक्षेप और अधिकारी से बातचीत की. जिसके बाद आश्वासन मिलने पर कर्मचारियों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया.

  • सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने चला विशेष अभियान, 8 दुकानदारों से 8.75 किलो सिंगल यूज थैला जब्त

    जांजगीर-चाम्पा। जांजगीर-नैला नगर पालिका परिषद द्वारा विशेष अभियान के तहत जांजगीर के बाजार स्थित दुकानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए 8 दुकानदारों से 8.75 किलो सिंगल यूज थैला जब्त किया है और 44 सौ रुपए जुर्मा वसूल किया है।

    सीएमओ चंदन शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन( plastic ban) लगाया गया है. सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने को लेकर पालिका द्वारा प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है।

    8 दुकानों से 8.75 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त

    अभियान के तहत जांजगीर की 8 दुकानों से 8.75 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त कर 44 सौ रुपये जुर्माना वसूला गया है।

  • जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 4 ट्रक अवैध धान जब्त

    अम्बिकापुर : शहर से लगे ग्राम भिट्ठिकला में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 ट्रक अवैध धान को जब्त कर लिया है। राज्य में धान खरीदी की शुरुआत होते ही राइस मिलर धान की कालाबाज़ारी कर बड़ा मुनाफा कमाते हैं। वहीं सरगुजा जिले में धान की कालाबाजारी धान खरीदी के साथ ही शुरू हो गई है।

    जिला प्रशासन की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी की ग्राम भिट्ठिकला के जोगीबांध स्थित कृष्णा राइस मिल में 4 ट्रक अवैध धन लाया गया था। जिस पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर 4 ट्रक अवैध धान को जब्त कर दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया। लेकिन मौके पर किसी ने दस्तावेज कस्टम मिलिंग का नहीं दिखाया। वहीं दूसरी तरफ राइस मिल को जिला प्रशासन के द्वारा कस्टम मिलिंग की अनुमति भी नहीं दी गई है। जिला प्रशासन ने 4 ट्रक धान को जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

    सस्ते में पड़ोसी राज्य से खरीदते थे धान 

    सूत्रों के अनुसार, धान की कालाबाजारी में लोगों से लेकर मंत्री तक के तार जुड़े हुए हैं। राइस मिलों की बात करें तो यहा के राइसमिलर चंदा के तौर पर राजनीतिक व गैर राजनीतिक स्तर के लोगों को लाखों नहीं करोड़ों रुपये की बतौर पेशगी दी जाती है। ऐसी स्थिति में वे एक सिंडिकेट की तरह मनमानी काम करने का अवैध छूट प्राप्त कर लेते हैं। यही कारण है कि राइस मिलर एक सोची-समझी साजिश के तौर पर धान कटाई से पहले ही अलग-अलग राज्यों से निम्न स्तर के धान खरीदी करके अपने गोदामों में भर लिए हैं और अब दिखावे के रूप में धान का उठाव कर पहले से तैयार चावलों को खाद्य आपूर्ति निगम के गोदामों तक पहुंचा देते हैं। ऐसे में संभाग के फ्रेश या कहें उच्च स्तर के धान को यह अलग से कुटाई कर दूसरे राज्यों में ऊंची कीमत में बेचते हैं और संभाग के गरीब जनता को निम्न स्तर का चावल देकर मोटी रकम सरकार व प्राइवेट संस्थाओं से कमा रहे हैं।

    खाद्य विभाग की मिलीभगत 

    धान के इस पूरे हेराफेरी में खाद्य विभाग के अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, निम्न स्तर के चावल की क्वालिटी टेस्ट खाद्य विभाग के अधिकारी करते हैं, इसके लिए वे राइस मिलर से प्रति क्विंटल कि दर से अपना फीस निर्धारित कर दिए हैं ट्रक पहुंचने से पहले ही उन्हें उनका रुपया पहुंच जाता है। इसके पश्चात राइस मिल से पहुंचे चावल को ओके का सर्टिफिकेट मिल जाता है। जिसके बाद निम्न स्तर का चावल सर्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में खफा दिया जाता है।

  • Breaking : सीएम के दौरे के अगले ही दिन हटाये गये यहाँ के डीईओ...आदेश जारी

    गरियाबंद। गरियाबंद डीईओ को हटा कर उन्हें डीपीआई भेज दिया गया है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मिली शिकायतों के बाद गरियाबंद डीईओ करमन खाटकर को हटाने का आदेश दियाग गया है। वहीं रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक संचालक डीएस चौहान को गरियाबंद का नया डीईओ बनाया गया है।

  • TRANSFER : पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, SI सहित 94 पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट…

    गरियाबंद। पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। गरियाबंद एसपी अमित तुकाराम कांबले ने ट्रांसफर लिस्ट आदेश जारी करते हुए 94 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। जिसमें उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षक के नाम शामिल हैं।

    देखें सूची-

     
  • CG BREAKING : रेप के आरोप में सजा काट रहे कैदी की संदिग्ध मौत, कल ही जेल में कराया गया था दाखिल

    बलौदा बाजार।  जिले के उपजेल में रेप के आरोप में सजा काट रहे कैदी की संदिग्ध मौत हो गई है। कैदी को कल ही जेल में दाखिल कराया गया था। कैदी की मौत के बाद से जेल में हड़कंप मचा हुआ है। वहीँ मौत का कारण अज्ञात है।

    मृतक

    मिली जानकारी के अनुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा 376 पास्को एक्ट मामले को लेकर, कल ही मृतक आरोपी हीराराम पटेल को 20 साल की सजा सुनाई गई थी। जिसके बाद जेल में दाखिल कराया गया था। मौत होने का कारण भी अज्ञात बताया जा रहा है, जिसकी पुलिस जांच में जुटी हुई है। वहीँ पोस्टमार्टम के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाऐगा।

  • सोशल मीडिया में हुई दोस्ती, युवक ने नौकरी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म

    दुर्ग की रहने वाली युवती की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से राहुल यादव से हुई, जहां दोस्ती से प्यार की नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। वही पीड़िता ने बताया कि दो साल पहले राहुल यादव से फेसबुक के जरिये दोस्ती हुई दोस्ती के बहाने नौकरी दिलाने के नाम पर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई । पीड़िता ने बताया, कि राहुल यादव पिछले कुछ दिनों से साउथ अफ्रीका में रहता है, लेकिन अभी भिलाई आया हुआ है जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई मदद नहीं कि पुलिस वाले केवल आश्वासन ही दे रहे हैं कि जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ हो नहीं रहा है,दो सालों से खाली यह थाने से वह थाना चक्कर चक्कर काट रही हूं, अब मुझे न्याय दरकार है, शासन और पुलिस प्रशासन से मैं विनती करती हूं कि जल्द से जल्द राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया जाए।वही भिलाई नगर सीएसपी ने बताया कि आरोपी राहुल यादव बाहर देश में काम करता है, आरोपी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है, जैसा भारत आता है तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।