State News
  • भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर ब्लॉक में दो-दो रुरल इंडस्ट्रियल पार्क बनेंगे

    भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर ब्लॉक में दो-दो रुरल इंडस्ट्रियल पार्क बनेंगे। मुख्यमंत्री ने रोज़गार के नए अवसर बनाने की बात कही

    उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी लोगों को दी।

    मुख्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से 20 लाख रुपए तक का इलाज करा सकते हैं। लोगों से योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की।

  • CG NEWS : आर्केस्ट्रा के दौरान लगी भीषण आग,12 वाहन जल कर हुई खाक

    जशपुर। जिले में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम देखने के आए लोगों की गाड़ियां आग में जलकर खाक हो गई। घटना सोनकयारी चौकी क्षेत्र के घाघरा गांव की है। बताया जा रहा है कि गांव में जशपुर के विधायक विनय भगत के पिता रामदेव भगत की पुण्यतिथि पर एक आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में जशपुर के साथ पड़ोसी राज्य झारखंड से भी भारी संख्या में दर्शक जुटे हुए थे।

    कार्यक्रम के अंतिम चरण में सुबह 3 से 4 बजे के बीच कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूर पर खड़े वाहनों में आग लग गई। जिससे दो पहिया वाहनों के पेट्रोल टंकी में विस्फोट होने लगा। आग पर काबू पाने के लिए जशपुर से दमकल वाहनों को बुलाया गया। जब तक दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया तब तक 11 बाईक तथा एक स्कूटी पूरी तरह जल कर नष्ट हो गई। वाहनों में आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

    आशंका जताई जा रही है कि ठंड से बचने के लिए सुलगाई गई अलाव से आग वाहनों तक पहुँची होगी। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

  •  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल  नवनिर्मित बलौदा थाना के लोकार्पण के लिए पहुंचे

    थाना बलौदा में छतीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर उन्होंने रोजनामचा भी दर्ज किया।

    मुख्यमंत्री ने 1.97 करोड़ की लागत से बने सर्वसुविधायुक्त नवनिर्मित थाने के लोकार्पण के पश्चात थाना परिसर में कदम्ब का पौधा भी लगाया।

  • BHANUPRATAPUR BY ELECTION : उपचुनाव मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू, लोगों में भारी उत्साह

    कांकेर। भानुप्रतापुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मनोज मांडवी निर्धन के बाद मतदान 5 तारिक को सम्पन हुआ.  वही छत्तीसगढ़ सहित UP, बिहार, ओडिशा सहित दिल्ली में भी उपचुनाव हुए।विधानसभा क्षेत्र में 1,957 85मतदाता है जिसका कल मतगणना के बाद परिणाम शाम तक आने लगेंगे। कल शुरू होने वाले मतगणना सुबह 8 बजे से रात्रि देर रात तक समाप्त होगी। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने पुलिस के व्यापक इंतजाम किये है।

    मिली जानकारी के अनुसार- मतगणना के लिए भानुप्रतापुर में पीजी कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। यहां 14 टेबल पर 19 राउंड में मतगणना होगी। भानुप्रतापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुआ था। भाजपा की ओर से ब्रह्मानंद नेताम और कांग्रेस की तरफ से सावित्री मंडावी मैदान में है। कांग्रेस- भाजपा एवं निर्दलीय तीनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने मतदान के एक दिन पूर्व घर-घर जा कर चुनाव प्रचार किया था और उन्होंने अपनी-अपनी जीत का दावा भी किया। उपचुनाव के मदतान के दिन गहमागहमी भी देखी गई थी। विधानसभा क्षेत्र में मतगणना को लेकर उत्साह का माहौल देखा जा रहा है.

  • CG Job Alert : सुनहरा मौका, छग के इस जिले में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, 1800 पदों पर होगी भर्ती

    आड़ावाल स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में कल 9 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प ( placement camp) आयोजन किया जाएगा।

    इन पदों पर भर्ती ( post)

    इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से गार्डियन्स सिक्युरिटी फोर्स हैदराबाद हेतु सिक्योरिटी गार्ड के 100 पद एवं एलर्ट सिक्योरिटी सर्विस रायपुर के 730 पद, एवं वैष्णव जॉब कंसल्टेंसी जगदलपुर के 64 पदों पर भर्ती किया जाएगा।

    सिक्युरिटी गार्ड के 100 पद

    सिक्युरिटी गार्ड के 100 पद, मार्केटिंग के 100 पद, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 10 पद, फील्ड ऑफिसर के 10 पद, सिक्योरिटी गार्ड के 600 पद, हेड गार्ड 10 पद, बैंक इंश्योरेंस आफिसर के 10 पद, बिजनेस डेव्हलपमेंट के एक्सक्युटिव के 7 पद, सिक्योरिटी गार्ड के 25 पद, फील्ड एक्सीक्युटिव के 18 पद, सेल्समेन के 3 पद, असिस्टेंट सेल्स मैनेजर बैंक के 1 पदों पर भर्ती की जाएगी।

  • *छत्तीसगढ़ के भाजपाई राजनीतिक गिद्ध की भूमिका में - कांग्रेस*
    *छत्तीसगढ़ के भाजपाई राजनीतिक गिद्ध की भूमिका में, रमन राज में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल थी, चार साल में 240 प्रतिशत बेहतर हुए हैं* *भूपेश सरकार आने के बाद कुपोषण और नवजात शिशु मृत्यु दर में तेजी से नियंत्रण हुआ है, स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर लगभग ढाई गुना बेहतर हुए हैं* रायपुर/06 दिसंबर 2022। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नवजात शिशुओं की मौत पर भाजपा का तथ्यहीन आरोप निंदनीय है। सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई से लेकर वेंटीलेटर तक सभी स्वचालित इकाइयां होती है जो यूपीएस से कनेक्टेड रहती है। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भी यही व्यवस्था है, विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर तुरंत यूपीएस चालू हो जाते हैं। प्राथमिक जांच में भी यह तथ्य सामने आया है कि जनरेटर भी तुरंत चालू हो गए थे। 4 घंटे के अंतराल में 4 नवजात शिशु की मौत निश्चित रूप से दुखद है लेकिन जो प्राथमिक जानकारी आई है उसके मुताबिक एक शिशु लंग्स में इन्फेक्शन और ब्लडिंग की समस्या से पीड़ित था सभी कम वजन के नवजात शिशु थे और अत्यधिक इंफेक्शन के बाद समुचित प्रयास के बावजूद भी उन्हें बचा पाना संभव नहीं हो सका। सामान्यतः कम वजन के नवजात शिशु को प्रसव के बाद क्रिटिकल हालत में ही सरकारी अस्पताल में इलाज हेतु रिफर किए जाते हैं। कभी-कभी समुचित उपचार और सभी आवश्यक उपाय के बावजूद उन्हें बचाने में सफलता नहीं मिली पाती है, लेकिन केवल राजनैतिक लाभ के लिए आरोप लगाना सर्वथा अनुचित है। प्रदेश के संवेदनशील स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, स्वास्थ्य सचिव और शिशु एवं बाल्य रोग विभाग के सीनियर प्रोफेसर के साथ तत्काल अस्पताल का निरीक्षण किया और 48 घंटे के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए जांच दल गठित किया है। सभी संभव आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने पीड़ित के परिजनों और प्रदर्शनकारियों से भी भेंट कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि 15 साल के रमन राज के कुशासन में कुपोषण, एनीमिया और मलेरिया से होने वाली मौत ही छत्तीसगढ़ की पहचान बन चुकी थी। अखफोड़वा कांड, गर्भाशय कांड, नसबंदी कांड जैसी घटनाएं हुई, केवल कमीशनखोरी के लालच में महावर फार्मा जैसे ब्लैक लिस्टेड कम्पनियों से दवाईयां खरीदी जाती रही। दिसंबर 2018 में भूपेश बघेल सरकार आने के बाद से अब तक लगभग 2 लाख 10 हज़ार से अधिक बच्चे कुपोषण से मुक्त हुए हैं एनीमिया, डायरिया, पीलिया, और अन्य संक्रामक बीमारियों में भी आंकड़े तेजी से सुधरे हैं। स्वास्थ्य विभाग में 4000 से अधिक पदों पर नियमित भर्तियां की गई है। सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और जिला अस्पतालों को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया गया है। विकासखंड स्तर के अस्पतालों को भी अपग्रेड कर भर्ती की सुविधा आरंभ की गई है। छत्तीसगढ़ में 19 सौ से अधिक वैलनेस सेंटर, हाट बाजार क्लीनिक, मोहल्ला क्लीनिक और हमर अस्पताल योजना के अंतर्गत ना केवल जांच और चिकित्सकीय परामर्श बल्कि दवाइयां भी निशुल्क प्रदान की जा रही है। भूपेश सरकार ने डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ सहायता योजना के माध्यम से 20 लाख तक की चिकित्सा सहायता छत्तीसगढ़ की आम जनता के लिए सुनिश्चित की गई है। छत्तीसगढ़ के समस्त 65 लाख एपीएल और बीपीएल कार्डधारियों को सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा की सुविधा मुहैया कराई गई है। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के आम जनता को बिना किसी भेदभाव के यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम प्रदान करने भूपेश बघेल सरकार प्रतिबद्ध है।
  • कलेक्टर ने कोण्डागांव गारमेंट फेक्ट्री के नवीन परिसर का लिया जायजा

     कलेक्टर  दीपक सोनी ने मंगलवार को कोण्डानार गारमेंट फेक्ट्री के नवनिर्मित परिसर का जायजा लिया और यहां लगाये गये मशीनों, रोजगार से जुड़ी महिलाओं की संख्या, उत्पादन क्षमता सहित महिलाओं को पारीश्रमिक भुगतान इत्यादी की जानकारी ली। इस दौरान उन्होने यहां काम करने वाली महिलाओं एवं युवतियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि नये परिसर में कोण्डानार गारमेंट फेक्ट्री शिफ्ट होने के फलस्वरूप अब कार्य करने में ज्यादा सहूलियत होगी। यहां क्षमता बढ़ाने के लिए जरूरत के अनुरूप नयी मशीनें लगायी जायेगी। इसके साथ ही परिसर में भोजन कक्ष की व्यवस्था की जायेगी। जिससे सभी लोग बेहतर और अच्छा काम कर सकेंगे, उत्पाद की बेहतर गुणवत्ता होने से अन्य कंपनियों का आर्डर भी मिल सकेगा। उन्होने महिलाओं से रूबरू चर्चा करते हुए कहा कि दूरस्थ इलाके से रोजगार के लिए आये हुए महिलाओं एवं युवतियों हेतु छात्रावास की व्यवस्था है। इसके अलावा घर से आने वाली महिलाओं को अब अपने गांव से आने-जाने के लिए बस की व्यवस्था भी शीघ्र करेंगे, ताकि वे समय पर आकर कपड़ा उत्पादन के काम को ज्यादा बेहतर ढंग से कर सकेंगे। कलेक्टर श्री सोनी ने कोंडानार गारमेंट फेक्ट्री के समीप महिला समूह के माध्यम से केंटीन संचालित किये जाने हेतु आवश्यक पहल करने अधिकारियों को निर्देशित किया। जिससे फेक्ट्री में रोजगार से जुड़ी महिलाओं तथा लाइवलीहुड कॉलेज के प्रशिक्षार्थियों को चाय-नाश्ता के लिए सुविधा होगी। वहीं महिला स्व-सहायता समूह को आजीविका का साधन सुलभ हो सकेगा। इस दौरान अवगत कराया गया कि वर्तमान में कोंण्डानार गारमेंट फेक्ट्री में 220 महिलायें एवं युवतियां आजीविका से जुड़कर आय अर्जित कर रहीं है। इन महिलाओं एवं युवतियों में से 64 महिलाओं को नवंबर महिने में उत्पादन हेतु बेहतर प्रर्दशन के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर  जिला रोजगार अधिकारी  पवन नेताम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
     

  • सस्पेंड : प्रधान पाठिका निलंबित, स्कूल में बच्चों से टॉयलेट साफ कराने का है मामला

    अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुरमें बच्चों से टॉयलेट साफ करवाने के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है। ममले में कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल की प्रधान पाठिका उमा प्रजापति को निलंबित कर दिया है। साथ ही संकुल समन्वयक को नोटिस जारी किया है।

    जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला अम्बिकापुर के प्राथमिक स्कूल हसुली का है। यहां पर पढ़ने वाले प्राथमिक शाला के बच्चों का टॉयलेट साफ करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो की शिकायत मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए प्रधान पाठिका उमा प्रजापति को सस्पेंड कर दिया और संकुल समन्वयक को नोटिस जारी किया है। इस बाबत एक आदेश भी अंबिकापुर जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा जारी किया गया है।

  • Bhet Mulakat : क्षेत्रवासियों को मिली सौगात, CM भूपेश बघेल ने देवभोग में की महत्वपूर्ण घोषणाएं

    गरियाबंद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात (Bhet Mulakat) के लिए गरियाबंद जिले के अंतिम छोर एवं ओड़िसा राज्य की सीमा पर बसे देवभोग के मिनी स्टेडियम ग्राऊंड हेलीपैड पहुंचे। यहां जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता ने हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ देवभोग में भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की।

    अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि हमने 2500 रुपए धान का मूल्य देने का किसानों से वादा किया था, लेकिन अब हम किसानों को अपने वादा से ज्यादा 2640 रुपए धान का मूल्य दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने देवभोग के आडपाथर जलाशय से 5 गांव को सिचाई के लिए पानी देने के कलेक्टर को दिए निर्देश।

    देवभोग में लघु वनोपज उत्पाद,ग्रामीण फूड पार्क की स्थापना

    केन्द्र में 11 महिला स्व-सहायता समूह शामिल होंगे। लगभग 150 महिलाएं सीधे केन्द्र से जुड़ेंगी। 16 हजार से अधिक संग्राहक परिवार उच्च आय प्राप्त कर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाएंगे छ.ग.राज्य उद्योग विकास निगम द्वारा ग्रामीण उद्यम पार्क की स्थापना 7.42 करोड़ की लागत से की जाएगी।

    मुख्यमंत्री ने की ये घोषणाएं

    1.देवभोग को नगर पंचायत बनाने की घोषणा।

    2. झाखरपारा को उप-तहसील बनाने की घोषणा।

    3. देवभोग कन्या हायर सेकंडरी स्कूल का नवीन भवन बनाने की घोषणा।

    4. देवभोग के बालक स्कूल के भवन का जीर्णोद्धार की घोषणा।

    5. ग्राम सिनापाली में जिला सहकारी ग्रामीण बैंक की शाखा खोलने की घोषणा।

    6. देवभोग में नवीन सामुदायिक भवन के निर्माण की घोषणा।

    7. कोष्टा मुड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण की घोषणा।

    8. ऋषि झरना को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए 30 लाख देने की घोषणा।

    9. बेलाड्डनाला में उच्च स्तरीय पुल निर्माण की घोषणा।

    10. सरदापुर आईटीआई का नाम अमर शहीद भोजराम तांडी के नाम पर करने की घोषणा।

    11. ग्राम मूंगिया और झखरपारा में पुल निर्माण की घोषणा।

  • जशपुर जेल से फरार कैदियों का नहीं मिला सुराग, मुख्य जेल प्रहरी और सहायक निलंबित

    जशपुर। जेल से फरार हुए दो कैदियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसपी डी. रविशंकर की प्रारंभिक जांच में जेल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। इसके बाद मुख्य जेल प्रहरी सुधीर एक्का और सहायक मानसिंह साहू को निलंबित कर दिया गया है।

    दरअसल, दुष्कर्म और हत्या के मामले में जेल में बंद दो कैदी सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे बैडमिंटन ग्राउंट तैयार करते समय जेल की दीवार फांदकर भाग गए। दोनों कैदियों ने भागने के लिए बैडमिंटन के तार और वालीबॉल पोल का इस्तेमाल किया। उसके सहारे ही दीवार पर चढ़े। दोनों कैदियों के भागने के बाद जब सायरन बजा तो अफसरों को पता चला।

  • लोगों से करोड़ों रुपयों की ठगीकर, बैंक मैनेजर हुआ फरार

    सूरजपुर। जिले के विश्रामपुर स्थित बंधन बैंक, यहां के मैनेजर विनय के द्वारा लगभग 150 ग्रामीणों से करोड़ों की ठगी की गई है. ठगी भी इतने शातिराना ढंग से की गई है कि जब तक ग्रामीणों को यह पता चलता कि वह ठगे गए हैं, तब तक आरोपी मैनेजर करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गया, पीड़ित सभी मजदूर तबके से हैं, यह पूरा मामला मई-जून 2022 का है, इस दौरान जितने भी लोग बैंक से लोन लेने गए, आरोपी मैनेजर ने इन लोगों से लोन के दस्तावेजों में साइन कराने के साथ ही झूठ बोलकर चेक में भी साइन करा लिया करता था। और जैसे ही ग्रामीणों के अकाउंट में लोन का पैसा आया उन्हें बिना किसी को जानकारी दिए बैंक मैनेजर ने चेक से पैसा निकाल लेता था. जब मैनेजर का ट्रांसफर दूसरे बैंक में हो गया और नए मैनेजर ने पदभार ग्रहण किया तो उसने पैसे की रिकवरी के लिए ग्रामीणों के पास नोटिस भेजा, तब जाकर इन ग्रामीणों को पता चला कि उनके नाम से लोन दिया गया है, तब से ग्रामीण पुलिस थाने के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन आरोपी बैंक प्रबंधक के  खिलाफ अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है, वही ग्रामीणों ने अब पुलिस अधीक्षक सूरजपुर से भी कार्रवाई की मांग की है.

    पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, पुलिस के अनुसार मामला बहुत बड़ा है, पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी, वही जब हमने बैंक प्रबंधन से बात की तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया, हालांकि बिना कैमरे के उन्होंने बताया कि बैंक प्रबंधन की तरफ से भी मामले की जांच की गई है।  जिसमें यह पाया गया है कि आरोपी मैनेजर के द्वारा ग्रामीणों से लोन दिलाने के नाम पर ठगी की गई है, इसलिए फिलहाल आरोपी बैंक प्रबंधक को बैंक ने कार्यमुक्त कर दिया है।

    इस पूरे मामले में सबसे महत्वपूर्ण यह है कि ठगे गए लगभग सभी लोग बहुत ही गरीब तबके के हैं, उनके लिए दो वक्त की रोटी जुटा पाना भी एक चुनौती है, यही वजह है कि ये लोग बैंक से लोन लेकर छोटा-मोटा व्यवसाय कर अपनी जीविका चलाना चाह रहे थे, लेकिन एक लालची बैंक प्रबंधक की वजह से यह सभी लोग और मुसीबत में पड़ गए हैं।

  • तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को मारी ठोकर, मौके पर हुई मौत

    अंबिकापुर। के अंतरराज्यीय प्रतीक्षा बस स्टैंड के पास स्कूटी सवार ट्रक की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई. आपको बता दें कि बढ़ते शहर को देखते हुए नए अंतरराज्यीय प्रतीक्षा बस स्टैंड की शुरुआत की गई थी. जिसके बाद से बाहर से आने जाने वाले बसों से लोग आना-जाना करते है.

    लेकिन सबसे बड़ी लापरवाही यह सामने आई कि अंबिकापुर रिंग रोड से बस स्टैंड से लगा हुआ है. जिसमे बाहर से आने वाले ट्रकों को भी यहां से गुजना होता है. इस दौरान किसी भी तरह ट्रैफिक व्यवस्था या संकेत बोर्ड नही लगाया गया है. वह आज काली चौक की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया. जहा स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को चक्के से बाहर निकलवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इधर दुर्घटना के बाद से ट्रक चालक फरार हैं. वही पुलिस दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।