State News
  • G में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टकर, 3 युवकों की मौत

    कवर्धा-राजनांदगांव स्टेट हाईवे पर शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। रात करीब 12 बजे लोहरा रोड मॉल के ठीक आगे दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टकर हुई, जिसमें 3 युवकों की जान चली गई। दुर्घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई।

    जानकारी के मुताबिक, ग्राम खैरबना कला का रहने वाला पुनीत साहू (22 वर्ष) बाइक (क्रमांक CG 09 JG 6124) से अकेले कवर्धा से लोहारा की ओर जा रहा था। इधर तरुण यादव (23 वर्ष) अपने साथी अजय यादव (24 वर्ष) के साथ एक ही बाइक पर (क्रमांक CG 08 AO 9290) लोहारा से कवर्धा की ओर आ रहे थे। रात 12 बजे सुमीत मॉल के ठीक आगे दोनों बाइक आमने-सामने टकरा गईं। दोनों बाइक की रफ्तार बहुत तेज थी।

    दो युवकों की मौके पर मौत, एक ने अस्पताल में तोड़ा दम

    तेज टक्कर होने के कारण तीनों युवक बाइक से नीचे गिर पड़े, इनमें से पुनीत और तरुण की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने अजय यादव को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन 15-20 मिनट के बाद उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि तीनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया है। शनिवार को तीनों के शव अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

  • कौन चला रहा है कांग्रेस की सरकार, सोनिया या सौम्या- स्मृति ईरानी

    बिलासपुर। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित महतारी हुंकार रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि जनता की तिजोरी लूटकर कांग्रेस का खजाना भरा जा रहा है। छत्तीसगढ़ में महिलाओं के साथ भूपेश राज में 6 हजार बलात्कार के मामले हुए हैं। इन्हें शर्म आना चाहिए। जब बलात्कार पीड़ित आत्महत्या कर ले तब यहां रिपोर्ट दर्ज होती है।

    केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी की बेटी, छत्तीसगढ़ महतारी और उनकी बेटियों को प्रणाम करने आई है। मां महामाया की धरती में वीरांगना बिलासा को प्रणाम करती हूं। उन्होंने सवाल किया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार कौन चला रहा है सोनिया या सौम्या? स्मृति ईरानी ने रेलवे के मामले में कांग्रेस द्वारा लगाये आरोप के जवाब में कहा कि भूपेश बघेल का होम वर्क राहुल गांधी की तरह कच्चा हो गया है। केवल बिलासपुर रेलवे को 9 हजार करोड़ मोदी जी ने दिया है, सोनिया ने नहीं। उन्होंने कहा कि अमेठी में प्रचार करने भूपेश जी भी गए थे  अगर आज भूपेश जी तक मेरी बात जा रही है तो सुन लें कि अमेठी में कांग्रेस पार्टी के गढ़ में जब हमने कांग्रेस की जमानत जब्त करा दी तो यह समझ लें कि हम दुश्मन के घर में घुसकर हमला करते हैं। उन्होंने ए फॉर अमेठी, बी फॉर बिलासपुर, सी फॉर छत्तीसगढ़ का नारा बुलंद करते हुए कहा कि यहां भी कांग्रेस की जमानत जब्त करेंगे।

    केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं ये पूछना चाहती हूं कि कांग्रेस के राज में छत्तीसगढ़ की पावन भूमि पर 6 हजार बहनों की इज्जत क्यों लूटी गई? क्यों हजारों महिलाओं का अपहरण हुआ? छत्तीसगढ़ में कांग्रेस राज में बहनों के साथ गैंगरेप होता है, बहनें आत्महत्या करती हैं तब जाकर एफआईआर होती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनता की चिंता नहीं है। जनता की तिजोरी खाली करना उनका काम है।

    केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि विपदा की घड़ी कोरोनाकाल में मोदी जी घर-घर अनाज पहुंचा रहे थे और भूपेश घर-घर दारू पहुंचा रहे थे। भाजपा ने जिंदगी का सामान बांटा और कांग्रेस ने मौत का। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि जनता पूछ रही है कि छत्तीसगढ़ में राज किसका है, रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में हैं? सोनिया जी के हाथ में है या सौम्या जी के हाथ में है? उन्होंने सवाल उठाया कि जनता का पैसा जनता के पास क्यों नहीं पहुंच रहा है? अगर पहुंचता तो कांग्रेस राज के 4 साल में 25 हजार बच्चे इलाज के अभाव में नहीं मरते। कांग्रेस के नेतृत्व ने बच्चों के शरीर से प्राण छीन लिए। मुंह से निवाला छीना और गरीबों के सिर से छत छीन ली। उन्होंने कहा कि भूपेश जी धर्म का उपहास उड़ने पर भी सत्ता के लालच में आप मौन रहते हैं। आपके राज में क्यों नारे लग रहे हैं कि हम गौरी गणेश की पूजा नहीं करेंगे। इंसान से नहीं तो भगवान से तो डरो। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा कि पोस्टर में भगवान राम के फोटो के साथ हाथ जोड़कर खड़े रहते हो लेकिन भगवान का अपमान होने पर चुप क्यों रहते हो?

  • एक लाख से अधिक महिलाओं ने दिखाई सरकार को ताकत

    छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा ने आज यहां कांग्रेस सरकार के राज में महिला उत्पीड़न के खिलाफ महतारी हुंकार रैली में चुनावी शंखनाद कर दिया। जगमल चौक से नेहरूनगर चौक तक निकाली गई रैली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव, केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्वमंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्वमंत्री अमर अग्रवाल, राष्ट्रीय मंत्री राज्यसभा सांसद संगीता यादव, छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला मोर्चा प्रभारी निशा सिंग, गोमती साय, सांसद संतोष पांडेय, कार्यक्रम प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, किरण देव, भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, ओपी चौधरी, विजय शर्मा, लता उसेंडी, चंपादेवी पावले, मीनल चौबे, सहित कोर कमेटी के सभी सदस्य, सांसद, विधायक प्रदेश पदाधिकारी जिला अध्यक्ष, भाजपा नेताओं के साथ प्रदेश के कोने कोने से आईं  हज़ारों हज़ार महिलाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
    भाजपा महिला मोर्चा की महतारी हुंकार रैली जगमल चौक से गांधी चौक होते हुए नेहरू चौक में आमसभा में परिवर्तित हुई। महिला मोर्चा ने  प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का तलवार भेंटकर व  पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।  गांधी चौक से इस रैली का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया। महतारी हुंकार रैली ने बिलासपुर को भाजपामय कर दिया। महतारी हुंकार रैली का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। रैली के लिए भाजपा ने व्यापक तैयारी की। रैली में बहुत बड़ी संख्या में आम महिलाओं  ने भी भागीदारी की और आज कांग्रेस सरकार को  कड़ी चुनौती देकर यह बता दिया कि छत्तीसगढ़ की महिला शक्ति इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है। महतारी हुंकार रैली में सभा का संचालन महिला मोर्चा महामंत्री विभा अवस्थी ने व आभार जयश्री चौकसे ने किया।

  • केंद्रीय मंत्री को राज्यसभा सांसद का चैलेंज : रंजीत रंजन ने कहा – गैस सिलेंडर की कीमत का विरोध करिए मैं भी दूंगी साथ, महिला हुंकार रैली को बताया ढकोसला…
    केंद्रीय मंत्री को राज्यसभा सांसद का चैलेंज : रंजीत रंजन ने कहा – गैस सिलेंडर की कीमत का विरोध करिए मैं भी दूंगी साथ, महिला हुंकार रैली को बताया ढकोसला… रायपुर. छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंची राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को चैलेंज दिया है. रंजीत ने कहा कि स्मृति ईरानी यदि वास्तव में महिलाओं के साथ खड़ी हैं तो 1100 रुपए गैस सिलेंडर का विरोध करिए. मैं कांग्रेस में होने के बाद भी आपके साथ बैठकर गैस सिलेंडर की कीमत का विरोध जरूर करुंगी. महिला हुंकार रैली को रंजीत रंजन ने ढकोसला बताया. उन्होंने कहा, स्मृति ईरानी शराबबंदी से पहले महिलाओं के हित की बात यदि करती हैं और महिलाओं के हित में तत्पर हैं और लीडर बनी हैं तो चैलेंज करती हूं कि आइए हमारे छत्तीसगढ़ आपका पूरा सम्मान है. गैस सिलेंडर लेकर आइए. 1100 रुपए सिलेंडर है, सच में आप महिलाओं के साथ हैं तो आप 1100 सौ का विरोध कीजिए, मैं कांग्रेस में होते हुए आपके साथ गैस सिलेंडर का विरोध करूंगी. भाजपा ने लापता पोस्टर जारी किया था, इस पर रंजीत रंजन ने कहा, वह गलत कह रहे हैं. 6 को केटीएस तुलसी आए, भाजपा को याद दिलाऊ तो मैं नॉमिनेशन में आई, सर्टिफिकेट लेने आई, तीजा पोरा में आई, मैं कश्मीर की इंचार्ज हूं इलेक्शन और भारत जोडो पदयात्रा में बिजी थी. भाजपा वालों भाई अगर इतनी चिंता है तो बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए कहे तो आप के मंत्री, प्रधानमंत्री दोनों के शब्द लापता हो जाते हैं. उसकी बात करें तो ज्यादा अच्छा है. रंजीत रंजन ने अपने बस्तर दौरे को लेकर कहा, आमचो बस्तर खुबे सुंदर, पहली बार बस्तर जा रहे हैं. मेरा मेन टारगेट पूरा छत्तीसगढ़ घूमना है. यहां के लोगों को समझना है, राजनीतिक परिपेक्ष में जानना है और लोग क्या चाहते हैं स्थिति को समझना है. खुशनसीबी हैं कि बस्तर जा रहे हैं. स्काउट गाइड का प्रोग्राम है. समापन में मंत्री कवासी लखमा भी शामिल होंगे. नक्सलियों पर राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने कहा, बिहार के कुछ इलाके नक्सल प्रभावित रहे हैं, अब कम हो चुका है. सभी नक्सली लोग गलत नहीं होते. बहुत लोगों को मिस यूज किया जाता है, बहुत लोग उनके नाम से दुकानें चला रहे होते हैं. वह भी इंसान हैं हम भी इंसान हैं, डर कैसा, छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद शांत हो चुका है. जो लोग यह पैदा कर रहे हैं वह नहीं चाहते कि शांति बहाल हो. हम लोग चाहते हैं शांति बहाल हो, इतना सुंदर बस्तर है. अगले महीने से सेशन शुरू कर रहे हैं. बस्तर को टूरिस्ट प्लेस के रूप में डिवलप करेंगे. ट्रेनों की लेटलतीफी पर रंजीत ने कहा, अगले सत्र में अपॉइंटमेंट मिला तो छत्तीसगढ़ की ट्रेनों के लिए रेलवे मिनिस्टर से मिलेंगे. बिहार में नीतीश बाबू एनडीए के साथ थे तो कुछ अलग था. अभी कई सारी ट्रेनें रद्द हैं. 10 घंटे लेट भी चल रही. छत्तीसगढ़ में सौतेला व्यवहार करते हैं. रेलवे ही नहीं मनरेगा, शिक्षा में भी बजट को रोककर रखा गया है. ब्लेम राज्य में आएगा.
  • नक्‍सलियों ने युवक को उतारा मौत के घाट, पुलिस मुखबिरी का लगाया आरोप

    जगदलपुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य के सरहदी इलाके में माओवादियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में एक युवक को मौत की सजा दी है। माओवादियों ने युवक का अपहरण कर उसे मार डाला है। धारदार हथियार से शरीर में करीब 30 से ज्यादा वार किए हैं। हत्या कर शव को गांव में ही फेंक दिया है। शव के पास में भारी संख्या में पर्चे भी फेंके हैं

    जानकारी के मुताबिक, माओवादियों ने कोंडापुर गांव के नजदीक से पहले युवक सब्का गोपाल का अपहरण किया था। फिर जंगल में लेजाकर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगा उसकी हत्या कर दी। माओवादियों ने शरीर में धारदार हथियार से कई वार किए। वारदात को अंजाम देने के बाद माओवादियों ने शव को गांव के ही नजदीक जंगल में फेंक दिया था। माओवादियों की वेंकटापुरम, वाजेडू एरिया कमेटी ने पर्चा फेंककर हत्या की जिम्मेदरी ली है।फिलहाल पुलिस इलाके के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

  • मद्रास होटल में लगी भीषण आग, कई फ्लोर जलकर खाक, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

    सुरजपुर।  होटल में रात करीब साढ़े ग्यारह बजे भीषण आग लग गई। इससे अफरा तफरी मच गई। मद्रास होटल शहर के बीचों बीच स्थित है जिससे आसपास के इलाके में भी खतरा बना हुआ था, हालांकि आग लगने की जानकारी( information) लगने के बाद तत्काल फायर ब्रिगेड की दो वाहन मौके पर पहुंच गई।

    मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम भी आग पर काबू पाने कड़ी मशक्कत कर रही है। जबकि सड़क पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है, जिससे राहत कार्य करने में परेशानी भी हो रही है। हालांकि आग कैसे लगी इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है, तो वहीं राहत की बात ये रही की किसी भी जान को किसी तरह का नुकसान( loss) नही पहुंचा है।

    आग लगने के कारणों का पता चल सकेगा

    मद्रास होटल के ऊपरी परिसर में इंडिया महासेल की दुकान में आग लगी थी जिसके बाद तीनों फ्लोर में आग पहुंच गई। हालांकि राहत की बात ये है की आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है बाकी जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल सकेगा।

  • तेंदूपत्ता गोदाम में लगी आग, करोड़ों का ‘हरा सोना’ जलकर राख , असामाजिक तत्वों पर शक

    नारायणपुर। वनविभाग के तेंदूपत्ता वनोपज संग्रहण गोदाम काष्ठगार डिपो बखरूपारा में आग से करोड़ों रुपए(crore) का नुकसान हुआ है।

    लघु वनोपज गोदाम में करोड़ों की लागत का तेंदूपत्ता रखा था. वहीं फारेस्ट विभाग नारायणपुर एसडीओपी महेंद्र कुमार सिदार ने बताया कि गोदाम में किसी भी प्रकार की विधुत सप्लाई नहीं है. जिस वजह से शार्ट सर्किट से आग लगना सम्भव नही है. आगजनी की घटना असामाजिक तत्वों की साजिश हो सकती है।

    करोड़ो के तेंदूपत्ता जलकर राख में तब्दील

    नारायणपुर ( narayanpur) तेंदूपत्ता गोदाम में आगजनी के चलते करोड़ो के तेंदूपत्ता जलकर राख में तब्दील हो गया है. आग के चलते गोदाम को भी भारी नुकसान हुआ है। गोदाम के आस पास लकड़ी डिपो( dipo) भी है जहाँ करोड़ों की लकड़ियां रखी हुई हैं। लेकिन लकड़ियों को कोई नुकसान( loss) नहीं हुआ है।

  • केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राजधानी रायपुर पहुंची
    रायपुर ब्रेकिंग केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची राजधानी रायपुर एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी कार्यालय के लिए हुई रवाना मीडिया से बनाई दूरी थोड़ी देर बाद बिलासपुर के लिए होंगी रवाना बिलासपुर में आयोजित महतारी हुंकार रैली में होगी शामिल
  • हैवानियत की हदे पार-नातिन के गले में चाकू रख बाप ने बेटी के साथ किया बलत्कार

    छुरा-गरियाबंद थाना छुरा जहां, एक महिला द्वारा शिकायत की गई कि दिनांक 04.11.2022 की रात्रि महिला के पिता द्वारा उसे अकेली पाकर उसकी 06 वर्षीय बच्ची के गले पर चाकू व टंगिया टिकाकर जान माल का भयकारित कर महिला के साथ दुष्कर्म किया तथा घटना के संबंध में किसी को बताने पर बच्ची व महिला को जान से मारने की धमकी दिया है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना छुरा पुलिस द्वारा आरोपी पिता के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध करते हुए कप्तान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के दिशा निर्देश, में तत्काल छुरा पुलिस टीम आरोपी पिता की तलाश पर निकली थी। जहां महिला कि शिकायत के चंद घंटो के भीतर ही आरोपी पिता को हिरासत में लेकर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

    पुरी कार्यवाही में थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर छुरा के नेतृत्व में सउनि सुरेश कुमार निषाद, प्रधान आरक्षक धनुष निषाद, आरक्षक ललित नेताम, डेकेश्वर सोनी, नरेन्द्र साहू, टिकेश्वर यादव, विजेन्द्र प्रताप बंजारे, पार्वती ध्रुव का विशेष योगदान रहा।

  • आईएएस टुटेजा ने रमन सिंह को पत्र लिखकर कहा और प्रताड़ित ना करें
    रायपुर बड़ी खबर आईएस टुटेजा ने लिखा पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को पत्र नान घोटाले की अटकलों पर आधारित पत्र में लिखा आपकी सरकार ने मेरे कार्यकाल में अमानक चावल संग्रहण और 5 करोड़ के नुकसान के ईसीबी के मुख्य आरोपों को खारिज किया था और मुझे क्लीन चिट दी थी विडंबना है कि जिन आरोपों को आपके सरकार द्वारा निराधार तथा काल्पनिक बताया गया था उन्हीं आरोपों के आधार पर ट्रायल का सामना करने को विवश हूं मीडिया में लगातार आप मुझे नान का आरोपी बताते हो मेरे ऊपर घोटालों का आरोप लगाते है जो काल्पनिक और सिर्फ राजनीति से प्रेरित है आज भी ऐसे आरोपों के ट्रायल का सामना कर रहा हूं जिनमें आरोप था ही नहीं , आप के कार्यकाल के दौरान 2015 में संयुक्त सचिव था और आज भी दुर्भाग्य देखिए मैं उसी पद पर कार्यरत हूं मुझसे 4 जूनियर अधिकारी भी सचिव के पद पर पदोन्नत हो चुके हैं मैं आपसे आग्रह करता हूं वर्तमान सरकार पर मेरे विरुद्ध कार्यवाही ना करने संरक्षण प्रदान करने बचाने तथा महत्वपूर्ण पद पर पदस्थ जैसे निराधार आरोप लगाने बंद करने का कष्ट करें पूर्व में ही में अत्याधिक प्रताड़ना और अन्याय का शिकार हो चुका हूं
  • CG में प्राॅपर्टी डीलर का अपहरण

    बिलासपुर. अपने परिचित से मिलने गए प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण करने का मामला सामने आया है. प्रॉपर्टी डीलर वकील अंसारी 5 दिन से लापता हैं. उसने पत्नी को फोन कर बताया कि कुछ लोगों ने उसे बंधक बनाया है और छुड़ाने के लिए 10 लाख की मांग कर रहे हैं. उसके बाद से वकील अंसारी का मोबाइल बंद है. पत्नी और परिजनों की रिपोर्ट पर सकरी पुलिस अपहरण का केस दर्ज कर जांच में जुटी है.बता दें कि बिलासपुर के आसमा सिटी में रहने वाले बिल्डर वकील अंसारी का मंगला चौक में आईकान बिल्डर्स नामक संस्थान है. 3 नवंबर को वे पत्नी को परिचित से मिलने अम्बिकापुर जाने की बात कही और दोपहर 2 बजे निकले, फिर 4 नवंबर की सुबह होटल से घर लौटने की जानकारी दी, उसके बाद रात 11.30 बजे उन्होंने पत्नी को फोन कर कहा मै फंस गया हूं, 10 लाख रुपए इंतजाम करने की बात भी कही. वकील अंसारी की पत्नी की रिपोर्ट पर पुलिस जुर्म दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है.

  • आरक्षक की गोली मारकर हत्या, जताई गई यह आशंका

    जगदलपुर। बस्तर जिले में एक आरक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि, आरक्षक एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव गया हुआ था। गुरुवार की सुबह करीब 4:30 बजे कार्यक्रम स्थल के पास ही आरक्षक को अज्ञात हमलावरों ने गोलीमार दी। नक्सल वारदात की आशंका भी जताई जा रही है। मामला जिले के मारडूम थाना क्षेत्र का है।

    जानकारी के मुताबिक, मृत आरक्षक का नाम नेवरु बेंजाम (32) है। जो बस्तर जिले के टुंडेर रेखाघाटी कैंप में पदस्थ था। 9 नवंबर को अपने परिजनों के साथ एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मारिकोडर गांव गया हुआ था। वहीं आज 10 नवंबर की सुबह कार्यक्रम स्थल में आश्रम के पीछे अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

    इलाके के लोगों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी है। जवान मौके के लिए रवाना हुए हैं। दरसअल, यह पूरा इलाका नक्सलियों का गढ़ है। इसलिए नक्सल वारदात होने की आशंका भी जताई जा रही है। जगदलपुर ASP हेमसागर सिदार ने बताया कि, वारदात को अंजाम आपसी रंजिश के चलते दिया गया है या फिर यह नक्सल वारदात है, इन दोनों एंगल से जांच की जा रही है।