State News
  • 3,33,000 पंजीकृत पशुओं का सघन टीकाकरण अभियान का हुआ शुभारंभ
    कोण्डागांव। जिले के सभी पशुओं को खुरहा चपका एफएमडी रोग से बचाने के लिए कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में सोमवार से खुरहा चपका टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। जिसमें जिले में कुल 3,33,000 पंजीकृत पशुओं का टीकाकरण किया जाना है। एफएमडी खुरहा चपका पशुओं में होने वाली विषाणु जनित संक्रामक बीमारी है। जो एक पशु से दूसरे पशु में तेजी से फैलता है। संकमित पशु को बुखार के साथ मुंह एवं खुर में छाले पड़ जाते है। जिससे पशु खाना पीना बंद कर देता हैं एवं लंगड़ा के चलता है। इस बीमारी से गाय का दुग्ध उत्पादन बहुत कम हो जाता है एवं टीकाकरण से बचाव ही आर्थिक नुकसान से बचने का मुख्य माध्यम है। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें शिशिर कांत पांडे के निर्देशन में एफएमडी. कंट्रोल रूम एवं ग्रामवार टीकाकरण दल का गठन किया गया है। जिले में एफएमडी. टीकाकरण की सतत निगरानी हेतु जिला नोडल अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार नाग, सहायक जिला नोडल अधिकारी डॉ. आरती मार्सकोले एवं कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ. मनीश साकार को नियुक्त किया गया है। जिनका दूरभाष नं. 9399620157 है। सघन टीकाकरण अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु विकासखण्डवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है जिनमें डॉ. पीएल ठाकुर को विकासखण्ड बड़ेराजपुर, डॉ. सुदरन मरकाम को विकासखण्ड माकड़ी, डॉ. नीता मिश्रा को विकासखण्ड कोण्डागांव, डॉ. चार्ली पोर्ते को विकासखण्ड केशकाल एवं डॉ. आकांक्षा कश्यप को विकासखण्ड फरसगांव का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस संबंध में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा जिले के समस्त पशुपालकों से अपील है कि अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य करावें। जिससे पशुहानि एवं आर्थिक नुकसान से बचा जा सके।
  • इन 12 टीमों ने किया 2024 T20 वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई
    T20 वर्ल्ड कप का समापन होने ही वाला है. अब बस सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले खेले जाने वाले हैं. इस बार सेमीफाइनल में पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम ने क्वालीफाई किया है. बता दें इस बार के वर्ल्ड कप में फैन्स को बड़े उलटफेर वाले मैच देखने को मिले. खासकर जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और स्कॉटलैंड ने बड़ी टीमों को हराकर उनका टूर्नामेंट में बेड़ागर्क कर दिया. पहले ग्रुप स्टेज में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर उनका सुपर 12 में खेलने का सपना तोड़ दिया. फिर पाकिस्तान को सुपर 12 में जिम्बाब्वे ने हराकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया. इसके बाद साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड ने हराया, जिसने उनका सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता ही बंद कर दिया. इन छोटी टीमों ने इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का रोमांच चरम पर पहुंचा दिया. एक तरफ जहां इस बार फैन्स को क्रिकेट को भरपूर डोज मिला है तो वहीं 2024 में भी टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाने वाला है. 2024 टी-20 वर्ल्डकप (2024 T20 World Cup) के लिए 12 टीमों ने सीधे तौर पर क्वालीफाई भी कर लिया है. 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाली हैं. ऐसे में इन दो टीमों को सीधे तौर पर टी-20 वर्ल्डकप 2024 में क्वालीफाई कर लिया है. बता दें कि इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका सुपर 12 स्टेज का हिस्सा नहीं थे, लेकिन मेजबान होने के कारण दोनों टीमों को सीधे एंट्री मिली है. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर 12 स्टेज में 8 टीमों ने क्वालीफाई किया था, वो सभी 8 टीमों ने अगले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. दरअसल, सेमीफाइनलिस्‍ट न्‍यूजीलैंड, भारत, इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सीधे एंट्री मारने में सफल रही है तो वहीं, ऑस्‍ट्रेलिया और श्रीलंका और ग्रुप-2 से साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स को भी सीधे एंट्री पाने में सफलता हासिल हुई है. बता दें कि ग्रुप 2 में साउथ अफ्रीका को हराकर नीदरलैंड सुपर 12 में टॉप 4 पर रहनी वाली टीम बनी, जिसके कारण उसने सीधे तौर पर अगले टी-20 वर्ल्डकप में क्वालीफाई कर लिया. इसके अलावा 2 अन्य टीमें बांग्‍लादेश और अफगानिस्‍तान है जो आईसीसी ताजा टी-20 रैंकिंग में क्रमश: 9वें और 10वें स्‍थान पर है. बता दें कि 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें खेलने वाली है. 12 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है.अब शेष 8 टीमों का चयन एशिया, अफ्रीका और यूरोप में क्‍वालीफायर्स के जरिये होगा . टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें वेस्टइंडीज, यूएसए, भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, श्रीलंका, नीदरलैंड, बांग्लादेश
  • कल शाम 2022 का आखिरी चंद्रग्रहण
    नई दिल्ली। साल के आखिरी चंद्र ग्रहण का स्पर्श काल दोपहर 02 बजकर 39 मिनट पर शुरू हो जाएगा। वैदिक पंचाग के अनुसार यह पूर्ण चंद्र ग्रहण भारत के कुछ पूर्वोत्तर राज्यों में दिखाई देगा जबकि बाकी जगहों पर आंशिक चंद्र ग्रहण देखने को मिलेगा। 08 नवंबर को सुबह से ही ग्रहण का सूतक काल शुरू हो जाएगा। भारत में ग्रहण लगने के कारण इसका सूतक काल मान्य होगा। कल यानी 08 नवंबर को साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण लगेगा। यह ग्रहण 15 दिनों के अंतराल पर दूसरा ग्रहण होगा। इसके पहले साल का अंतिम सूर्य ग्रहण दिवाली के दूसरे दिन यानी 25 अक्तूबर 2022 को पड़ा था। यह ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा जिसे दुनिया के कई हिस्सों में देखा जा सकेगा लेकिन भारत में ज्यादतर जगहों पर यह चंद्र ग्रहण आंशिक होगा केवल भारत के पूर्वोत्तर हिस्सों में पूर्ण चंद्र ग्रहण देखा जा सकेगा। भारत में ग्रहण पडऩे के कारण इसका सूतक काल मान्य होगा। मंगलवार 08 नवंबर को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगेगा। यह भारत में दिखाई देने के कारण इसका सूतक काल मान्य होगा। धार्मिक नजरिए से जब भी ग्रहण लगता है तो सूतक काल लग जाता है। सूतक को अशुभ समय माना गया है जिसमें किसी भी तरह का शुभ कार्य नहीं किया जाता है। सूतक काल के दौरान पूजा-पाठ करने की मनाही होती है और मंदिरों के दरवाजे बंद कर दिये जाते हैं। साल के आखिरी चंद्र ग्रहण का स्पर्श काल दोपहर 02 बजकर 39 मिनट पर शुरू हो जाएगा। वैदिक पंचाग के अनुसार यह पूर्ण चंद्र ग्रहण भारत के कुछ पूर्वोत्तर राज्यों में दिखाई देगा जबकि बाकी जगहों पर आंशिक चंद्र ग्रहण देखने को मिलेगा।
  • विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक

    आरंग विकासखण्ड के ग्राम गुल्लू में रविवार को ब्लाक स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि मनुष्य के जीवन में खेल बहुत महत्व है। खेल से ही तन और मन दोनों स्वास्थ्य रहता है और ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी मिलता है। खेल के माध्यम से खिलाड़ियों को मान सम्मान प्राप्त होता है। इसलिए बच्चों को बचपन से ही विभिन्न प्रकार के खोलों से परिचित कराना चाहिए साथ ही खेल के प्रति उनमें रुचि भी उत्पन्न करने का प्रयास किया जाना चाहिए। 

    इसी उद्देश्य को लेकर प्रदेश की भूपेश सरकार पूरे छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को ग्राम स्तर से शुरू किया है, जिससे गांव के प्रतिभावान खिलाड़ी को प्रदेश एवं देश स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो सके। प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों का मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने उत्साहवर्धन करते हुए हर खेल में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान भी किया। 

    उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल महाकुंभ का पूरे प्रदेश भर में आयोजन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर से शुरू हुए इस खेल को प्रदेश स्तर तक खेला जायेगा, जिसमें 18 आयु वर्ग तक की महिलाएं तथा पुरुषों के लिए 14 प्रकार के खेल आयोजन किया जा रहा है। उसी प्रकार 18 से 40 आयु वर्ग की महिला और पुरुष के लिए भी 14 प्रकार के खेलों का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन के बाद ग्राम पंचायत स्तर के विजेता खिलाड़ियों को जोन स्तर पर खेलने का अवसर मिला और जोन स्तर पर विजेता खिलाड़ियों का चयन ब्लाक स्तर पर खेलने के लिए हुआ है। 

    कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खिलेश्वर देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कोमल सिंह साहू, केशरी मोहन साहू, दुर्गा राय, तारा ढीढी सरपंच, भारती चंद्राकार, यादराम साहू, दिनेश ठाकुर, राहुल कुर्रे, शिव साहू, नंदू साहू, शिक्षा विभाग एवं पंचायत विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित खेल प्रतिभागी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

  • CAF जवान ने मौत को लगाया गले, फांसी के फंदे पर लटकते मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

    दुर्ग जिले के भिलाई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक CAF जवान ने आत्महत्या( suicide) कर ली है।

    यह पूरी स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है। यहां CAF जवान ने घरेलू विवाद से परेशां होकर आत्महत्या कर ली। जवान का शव उसके घर पर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस( police) टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

  • सड़क हादसे में दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत

    महासमुन्द। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से महासमुन्द के दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना रविवार 6 नवम्बर को रात करीब साढ़े 10 बजे की है।
    पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो दोस्त विकास उर्फ छोटू साहू (21 वर्ष) राजू ऑटो कर्मा सदन बीटीआई रोड और आर्यन मिश्रा (22 वर्ष) खुशी होटल पीएचई ऑफिस के पास महासमुन्द निवासी घोड़ारी गए थे।
    जहां से लौट रहे थे। सड़क किनारे एक पेड़ से कार टकरा गई।

    टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार CG 07 AW 2035 के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना देखकर लोगो के दिल दहल उठा।

    शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल महासमुन्द पहुंचाया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गई। दोनों युवक प्रतिष्ठित परिवार से हैं। मिलनसार और व्यवहार कुशल युवकों की मौत से सभी स्तब्ध हैं। छोटू, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी राजू साहू का इकलौता पुत्र था।

  • आंगनबाड़ी में 5 साल के बच्चे की संदिग्ध मौत, पिता ने कहा- वह बिलकुल स्वस्थ था

    कोरबा। जिले के सलियाभाटा आंगनबाड़ी केंद्र में 5 साल के बच्चे की संदिग्ध मौत हो गई। बच्चे के परिजनों ने बताया कि सुबह उनका बेटा बिल्कुल स्वस्थ था, लेकिन बाद में उसके आंगनबाड़ी में बेहोश होने की खबर मिली। जब वे बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला करतला थाना क्षेत्र का है।

    सलियाभाटा के जितेंद्र दिवाकर का 5 साल का बेटा भावेश शविवार दोपहर को 12 बजे अपने दोस्तों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र गया था। इसके बाद उन्हें खबर मिली कि भावेश आंगनबाड़ी में बेहोश होकर गिर गया है। बेटे के बेहोश होने की खबर सुनकर वे तुरंत आंगनबाड़ी पहुंचे और वहां से उसे जिला अस्पताल ले गए, लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत कब, कैसे और किन परिस्थितियों में हुई, ये परिवारवालों को समझ में नहीं आ रहा है। पिता जितेंद्र का कहना है कि उनका बेटा बिल्कुल स्वस्थ था और रोज की तरह आंगनबाड़ी केंद्र गया था। इस बीच उसके साथ क्या घटना घटी है, इसकी जांच होनी चाहिए।

     
  •  *शराबबंदी के लिए नौटंकी करने वाली भाजपा शराब प्रेमी नेताओ पर जबाब दे -कांग्रेस*
    *हुंकार रैली के पहले भाजपा अपने शराब प्रेमी नेताओ की हेकड़ी निकाले* *शराबबंदी के लिए नौटंकी करने वाली भाजपा शराब प्रेमी नेताओ पर जबाब दे -कांग्रेस* रायपुर 6 नवम्बर 2022/ शराब बंदी पर राजनैतिक बयानबाजी कर नौटंकी करने वाली भाजपा हकीकत में शराब की पैरोकार है।महतारी हुंकार रैली के पहले भाजपा अपने शराब खोर नेताओ की हेकड़ी निकालने का साहस दिखाए।कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि इधर भाजपा महिला मोर्चा हुंकार रैली के नाम से राजनीतिक नोटंकी करने जा रही है उधर भाजपा के नेता शराब पी कर सड़क में हुड़दंग कर रहे है ।भाजपा का यही चरित्र भी कहते कुछ और है और करते कुछ है।भाजपा महिला मोर्चा पहले अपने दल के भीतर शराबबंदी पर एक राय हो जाये फिर हुंकार भरे। पिछले दिनों भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के पुत्र जो खुद भी भाजपा के नेता है कोरबा में शराब पी कर सरेआम हंगामा मचा रहे थे बस स्टैंड में दंगा मचा रहे थे ।कांकेर में भी एक प्रभावशाली भाजपा नेता शराब पी कर हंगामा मचाने का कारनामा कर चुके है ।इसके पहले प्रदेश भाजपा का एक पदाधिकारी महाराष्ट्र बार्डर पर शराब की तस्करी करते पकड़ाया था ।मुंगेली बालोद बलौदाबाजार में भी आधा दर्जन से अधिक भाजपा नेता शराब की तस्करी के आरोप में पकड़ाए थे । कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद ने कहा कि भाजपा शराब बंदी के मामले में सिर्फ राजनीति करती है ।आज तक उसने शराब बंदी के लिये बनी विधायको की कमेटी में अपने प्रतिनिधि का नाम नही दिया ।छत्तीसगढ़ में शराब का सरकारीकरण भाजपा ने किया राज्य में शराब से मिलने वाला राजस्व 300 करोड़ से 5000 करोड़ रमन सरकार में बढ़ा ।रमन सरकार ने शराब की खपत बढ़ाने का 15 साल तक हर सम्भव प्रयास किया था ।जिसके कारण छग शराब की खपत के प्रतिव्यक्ति में देश मे सर्वोच्च के दुर्भाग्यपूर्ण स्थान पर पहुच गया था ।आज जब भाजपा शराब पर हुंकार रैली करने का ड्रामा करती है तो प्रदेश की जनता के सामने भाजपा का अवसरवादी चरित्र बेनकाब होता है।
  • मोबाइल के दुष्प्रभाव को रोकना होगा, इससे बचपन हो रहा है खत्म - न्यायाधीश भादुड़ी
    बच्चों की सुरक्षा और सुपोषण के लिए राज्य सरकार ने व्यवस्था की है, लेकिन इसके लिए समाज को भी आगे आना होगा - श्रीमती नेताम 00 किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला बाल संरक्षण इकाई आए एक मंच पर रायपुर। छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा यूनिसेफ और विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बच्चों के हित संरक्षण के लिए नई पहल करते हुए पहली बार जिलों के किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समितियों के अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला बाल संरक्षण इकाई को एक मंच पर लाया गया। इससे संस्थाओं द्वारा किये जाने वाले कार्यों में तेजी और स्पष्टता आएगी। बाल संरक्षण आयोग द्वारा आज नया रायपुर रोड स्थित होटल में पहली त्रैमासिक समीक्षा बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष श्री गौतम भादुड़ी, छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्रीमती तेजकुंवर नेताम, यूनिसेफ के राज्य प्रमुख श्री जॉब जकारिया, आईजी पुलिस डॉ. संजीव शुक्ला और महिला एवं बाल विकास विभाग के विशेष सचिव श्री पोषण चंद्राकर भी उपस्थित थे। बैठक में किशोर न्याय अधिनियम (बालकों की देखरेख और संरक्षण) 2015 तथा पॉक्सो एक्ट (लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम) 2012 और उनके प्रावधानों के क्रियान्वयन, उन्हें लागू करने में आने वाली दिक्कतों पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान लंबित मामलों के निराकरण के लिए आवश्यक सुझाव दिए गए। बैठक में न्यायाधीशों और अधिकारियों ने बच्चों के हितों के संरक्षण के लिए बजट के सीधे प्रवाह, किशोर न्याय बोर्ड में वीडियो कांफ्रेसिंग सुविधा, पुलिस द्वारा समय पर चालान प्रस्तुत करना, पीडि़त की पहचान उजागर न करने जैसे कई सुझाव दिए। श्रीमती तेजकुंवर नेताम ने कहा कि बच्चों को उनका पूरा अधिकार दिया जाना चाहिए। सुुरक्षा, शिक्षा और सुपोषण हर बच्चें का अधिकार हैं। बच्चों की सुरक्षा और सुपोषण के लिए राज्य सरकार ने व्यवस्था की है, लेकिन इसके लिए समाज को भी आगे आना होगा। बेटियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने बच्चों में बढ़ते मोबाइल और मादक पदार्थों के नशे पर नियंत्रण के लिए न्यायाधीश श्री भादुड़ी से अनुरोध किया। न्यायाधीश श्री भादुड़ी ने बच्चों के हित के लिए कार्य कर रही सभी संबंधित संस्थाओं और इकाईयों को साथ लाने के लिए बाल संरक्षण आयोग की सराहना की और आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कानून बनाए गए है लेकिन उसका लाभ भी लोगों तक पहुंचना चाहिए। पहले नैतिक कहानियों की प्रेरक पुस्तकें बच्चों के हाथ में होती थी। अब उसका स्थान मोबाइल ने ले लिया। मोबाइल के दुष्प्रभाव को रोकना होगा। इससे बचपन खत्म हो रहा है। उन्होंने न्यायाधीशों और संबंधित अधिकारियों से कहा लोगों की समस्या के निराकरण के लिए आगे बढ़े और नए रास्ते तैयार करें। श्री जॉब जकारिया ने कहा कि बच्चों का अधिकार सुरक्षित करना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसके लिए व्यवहार और सोच मेें परिवर्तन का होना जरूरी है। बच्चों का अधिकार संरक्षण करने के लिए बड़ा निवेश होना चाहिए। बैठक के द्वितीय सत्र में जिलों के किशोर न्याय बोर्ड में लंबित प्रकरणों की जिलेवार समीक्षा की गई। इस दौरान न्यायिक अधिकारियों, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विशेष किशोर पुलिस इकाई और बाल कल्याण समितियों के अधिकारियों द्वारा अपने जिलों की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बच्चों से संबंधित प्रकरणों की जानकारी दी गई।
  • मेगा लीगल सर्विस कैम्प में 42 हितग्राही शासन की योजनाओं से हुए लाभान्वित
    मेगा कैम्प का मुख्य उद्देश्य संचालित शासन की विभिन्न योजनाओं से आम नागरिकों को अवगत तथा लाभान्वित कराना है - न्यायाधीश चन्द्राकर बलरामपुर। राष्ट्रीय तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेगा लीगल सर्विस कैम्प का आयोजन कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. के निर्देशन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिराजुद्दीन कुरैशी के मार्गदर्शन में किया गया। मेगा लीगल सर्विस कैम्प में 42 हितग्राहियों को शासन के योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया, साथ ही अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी भी दी गयी। बाजारपारा स्थित ऑडिटोरियम भवन में आयोजित मेगा लीगल सर्विस कैम्प का अपर कलेक्टर श्री एस.एस. पैकरा, द्वितीय अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्री मधुसूदन चन्द्राकर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री पंकज आलोक तिर्की, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया। मेगा लीगल सर्विस कैम्प में न्यायाधीशों द्वारा विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। मेगा लीगल सर्विस कैम्प में पहुंचे आमजनों को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मधुसूदन चन्द्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि मेगा कैम्प का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में संचालित शासन की विभिन्न योजनाओं से आम नागरिकों को अवगत तथा लाभान्वित कराना है। उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को साक्षर होना है शिक्षा के अभाव में व्यक्ति को उसके अधिकारों की जानकारी नहीं मिल पाती है, उन्होंने कहा कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, आदिवासी जिला होने पर भी यहां विकास की धारा बह रही है। चन्द्राकर ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा तीन प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं, जिसमें नि:शुल्क सहायता शिविर, लोक अदालत तथा विधिक साक्षरता शिविर है। उन्होंने नशापान के संबंध में कहा कि यह समाज के लिए अभिषाप है तथा इसके द्वारा अपराधिक गतिविधियां बढ़ जाती है, जो समाज के लिए कुरीति है। मेगा लीगल सर्विस कैम्प में समाज कल्याण विभाग द्वारा 04 दिव्यांगजनों को श्रवण यंत्र तथा 04 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्रायसायकल प्रदान किया गया। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को आयुष्मान हेल्थ कार्ड, शिक्षा विभाग द्वारा सरस्वती साइकिल वितरण योजनांतर्गत 09 छात्राओं को साइकिल, उद्यान विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को अनुदान स्वीकृति प्रमाण पत्र, खाद्य विभाग 04 हितग्राहियों को राशन कार्ड, कृषि विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को सरसों बीज का वितरण किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों का नि:शुल्क जांच कर दवाई का वितरण किया गया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री आर.एन.पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री भरत कौशिक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एल.महिलांगे, जिला खाद्य अधिकारी श्री शिवेन्द्र काम्ठे, सहायक संचालक उद्यान श्री पतराम सिंह पैकरा सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, आम नागरिक व हितग्राही उपस्थित थे।
  • भाजपा अपने लापता 9 लोकसभा सांसदों का पोस्टर कब जारी करेगी? - कांग्रेस
    नितिन नवीन के छत्तीसगढ़ महतारी के अपमान से ध्यान हटाने भाजपा कांग्रेस सांसदों के पोस्टर जारी कर रही रायपुर। भाजपा द्वारा कांग्रेस के राज्यसभा सांसदों के पोस्टर जारी किये जाने को कांग्रेस ने राजनैतिक नौटंकी करार दिया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा के प्रभारी नितिन नवीन ने जो छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान किया है तथा छत्तीसगढिय़ा स्वाभिमान का मखौल उड़ाया है, उससे जनता का ध्यान हटाने तथा अपने प्रभारी के छत्तीसगढ़ विरोधी चरित्र को छुपाने के लिये भाजपा, कांग्रेस के राज्यसभा सांसदों का पोस्टर जारी कर रही है। भाजपा को कांग्रेस के राज्यसभा सांसदों के पोस्टर के बजाय भाजपा के 9 सांसदों का पोस्टर जारी करना चाहिये। क्या छत्तीसगढ़ भारत से बाहर है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई नहीं दिये, क्या भाजपाई इसके लिये प्रधानमंत्री से माफी मांगने कहेगी? शुक्ला ने पूछा कि भाजपा बतायें उसके छत्तीसगढ़ से लोकसभा से 9 सांसद है जो सीधे जनता द्वारा चुने गये है। इन नौ सांसदों में से कितने सांसद राज्योत्सव मेले में भाग लेने आये थे? राज्योत्सव तो छत्तीसगढ़ के लोगों का अपना उत्सव था। पूरे राज्योत्सव में आदिवासी संस्कृति और छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की छटा बिखर रही थी। फिर राज्य के 9 भाजपाई सांसदों को राज्योत्सव से परहेज क्यों किया? भाजपा बतायें कि उसके 9 सांसदों ने कितनी बार छत्तीसगढ़ के लोगों की आवाज केंद्र सरकार के समक्ष बुलंद की। छत्तीसगढ़ के साथ केंद्र लगातार अन्याय करते रहता है। भाजपाई सांसदों के मुंह पर ताला लगा रहता है। छत्तीसगढ़ की यात्री ट्रेने लगातार बंद की जाती रही है लेकिन एक भी सांसद ने आवाज नहीं उठाया। भाजपाई सांसद बतायें कि उन्होंने अपने कार्यकाल में राज्य की जनता के लिये क्या किया? केंद्र में भाजपा की सरकार है इसका कितना लाभ राज्य को मिला? उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति का भाजपा के प्रभारी नितिन नवीन ने विरोध किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ की संस्कृति तीज त्योहारो, भाषा सभी पर सवालिया निशान लगाया, लेकिन छत्तीसगढ़ महतारी के अपमान पर इन भाजपाई सांसदों की चुप्पी पर छत्तीसगढ़ महतारी भी आहत है। छत्तीसगढ़ महतारी से भाजपाई सांसद कब माफी मांगेंगे?
  • भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सावित्री मंडावी होगी कांग्रेस प्रत्याशी, भाजपा देवलाल या ब्रह्मानंद को बना सकती है प्रत्याशी
    कांग्रेस को भरोसा है मुख्यमंत्री व मनोज मंडावी का काम और नाम ही पर्याप्त है चुनाव जीतने के लिए 00 भाजपा उपचुनाव में कांग्रेस हटाओ, आरक्षण बचाओ का नारा के साथ मैदान में उतरेगी जगदलपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मनोज मंडावी के निधन से रिक्त हुई बस्तर संभाग के भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर 5 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव में दिवंगत कांग्रेस नेता मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी, इसका स्पष्ट संकेत चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद उनके द्वारा शिक्षक की नौकरी से इस्तीफा देने के साथ मिल गया था, इसके साथ ही सावित्री मंडावी के चुनाव लडऩे के निर्णय के एलान के बाद अब भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ही होंगी यह तय हो गया है। सावित्री मंडावी के इस बयान के बाद सिर्फ ऐलान की औपचारिकता बाकी है। कांग्रेस को भरोसा है कि मनोज मंडावी का काम और नाम ही पर्याप्त है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किये जा रहे काम से इस उपचुनाव जीतने में कोई दिक्कत नहीं है, बल्कि चुनाव के मुकाबले उपचुनाव और अधिक अंतर से जीता जा सकता है। मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी ने स्वयं चुनाव लडऩे का निर्णय का एलान करते हुए कहा कि वह अपने पति के अधूरे सपनों को पूरा करने वह चुनाव मैदान में उतरेगी। उन्होने बताया कि चुनाव की तारीख घोषित होने के एक दिन पहले 4 नवंबर को ही उन्होंने स्वैच्छिक इस्तीफा विभाग को भेज दिया है। सावित्री मंडावी ने कहा कि उनकेपति छात्र जीवन से राजनीति में आए और लगातार तीन बार भानुप्रतापपुर क्षेत्र से विधायक रहे, उनके अचानक चले जाने से क्षेत्र की जनता के लिए उनके कई सपने अधूरे हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए ही उन्होने चुनाव लडऩे का निर्णय लिया है। वहीं दूसरी ओर भाजपा भी इस उपचुनाव को गंभीरता से ले रही है। छत्तीसगढ़ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं कांकेर के पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी ने भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जमानत जब्त होने का एलान करते हुए इस उपचुनाव में कांग्रेस हटाओ, आरक्षण बचाओ का नारा देते हुए मैदान में उतरने का एलान कर दिया है। भाजपा ने आदिवासी समाज के आरक्षण में कटौती को चुनाव का केंद्रिय मुद्दा बनाकर कांग्रेस को पटकनी देने की रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी। भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा देवलाल दुग्गा या ब्रह्मानंद नेताम या किसी अन्य को विकल्प तलाशेगी इस पर आने वाले कुछ दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जायेगा। भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर यदि 2018 के भानुप्रतापपुर सीट के चुनाव परिणाम पर नजर डालें तो इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज सिंह मंडावी को 72,520 वोट मिले थे। भाजपा के देवलाल दुग्गा दूसरे नंबर पर थे उन्हें 45,827 मत प्राप्त हुए थे। चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार खड़ा किया था, आप प्रत्याशी कोमल हुपेंडी को 9634 वोट मिले थे, हुपेंडी तीसरे स्थान पर रहे। साथ ही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रत्याशी मानक दरपट्टी को 9611 मत प्राप्त हुए थे। यानि भानुप्रतापपुर में आप ने जोगी कांग्रेस से बेहतर प्रदर्शन किया था।