State News
  • CG NEWS : जमीन विवाद में भतीजे ने चाचा की गर्दन काटकर की हत्या, आरोपी फरार

    जांजगीर-चांपा। जिले में एक युवक ने जमीन विवाद में अपने चाचा की गर्दन काट कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने का बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है।

    जानकारी के मुताबिक, इंदिरा नगर निवासी संजय कुर्रे सोमवार शाम को अपने घर के पास स्थित होटल में था। उसी वक्त वहां पर सक्ती जिले का रहने वाला रोशन कुर्रे पहुंच गया और जमीन की बात को लेकर झगड़ा करने लगा। बताया जा रहा है कि युवक अपने चाचा से जमीन मांग रहा था। जिसे संजय कुर्रे ने देने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद रोशन ने हथियार निकाला और अपने चाचा के गर्दन में कई वार किए। जिससे संजय कुर्र वहीं घायल होकर गिर गया। आरोपी फरार हो गया था।

    इसके बाद घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे बिलासपुर रेफर किया गया है। वहीं उसका उपचार जारी है। संजय के पड़ोसी ने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत अगले दिन मंगलवार को पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को सक्ती जिले के तुसार गांव से गिरफ्तार कर लिया है।

     
  • कृमि नाशक दवाई पिलाने से 59 भेड़-बकरियों की मौत, पशुपालक कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

    बालोद।  जिले में पशु विभाग द्वारा एक पशुपालक को दिए गए कृमि नाशक दवाई की सेवन कराने के बाद 59 भेड़ बकरियों की हुई मौत. कारण जानने रायपुर से पहुंचे पशु विभाग की टीम द्वारा मृत पशु का पोस्टमार्टम कर जांच के लिए भेजा गया भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान ( आईवीआरआई )।

    दरअसल जिले के डौंडी विकासखंड स्थित ग्राम भर्रीटोला 43 के एक पशुपालन भेड़ बकरी पालन कर अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं इनके पास लगभग 250 से अधिक भेड़ बकरियां था. पशुपालक से मिली जानकारी के अनुसार बालोद से पशु विभाग के चिकित्सक उनके घर पहुंच उनके पशुओं को कृमि नाशक दवाई सेवन कराने की बात कहते हुए दवाई दिए थे. जिसके अनुसार 16 अक्टूबर को पशुपालक अपने भेड़ बकरियों को कृमि नाशक दवाई पिलाए, 1 दिन बाद 18 अक्टूबर से भेड़ बकरियों का मौत का सिलसिला जारी हो गया. पशुपालन के अनुसार दवाई सेवन करने से पहले भेड़ बकरियों की मौत नहीं हो रहा था. लेकिन दवाई पिलाने के बाद 59 भेड़ बकरियां की मौत हो गई. घटना के बाद पशुपालक ने पूरे मामले में जांच और मुआवजे की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

    मामले में पशु विभाग के उपसंचालक का कहना है कि कृमि नाशक दवाई के बाद भेड़ बकरियों की मौत हुई है कहना मैं गलत तो नही कह सकता. लेकिन मापदंडों के अनुसार पिलाने से उनकी मौत नही होती है. जिले में अन्य भेड़ बकरी पलकों को भी दिया गया था लेकिन उनकी ऐसी कोई शिकायत नहीं है, इनके द्वारा दवाई की डोज अधिक देने से ऐसा हो सकता है।पशु उप संचालक की माने तो उनके अनुसार 15 से 16 भेड़ बकरियों की मौत हुई है, जबकि पशुपालक द्वारा 59 भेड़ बकरी की मौत की बात कही गई. पशु उपसंचालक ने बताया कि ब्लड सैंपल में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाया, रायपुर से पहुंची टीम द्वारा मृत पशु के किन्नी लम्स के अंश जांच के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान ( आईवीआरआई ) ले जाया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की मौत का असल वजह क्या है।

     
  • गन्ना उत्पादक कृषकों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सौगात

    सूरजपुर। मंगलवार को कलेक्टोरेट सूरजपुर के सभाकक्ष में भी महामाया सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, अम्बिकापुर ग्राम करता के गन्ना उत्पादक कृषकों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में गन्ना प्रोत्साहन वितरण संबंधी कार्यक्रम वर्चुअल से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने कारखाने के पेराई सत्र 2020-21 में गन्ना उत्पादक कृषकों के लिए गन्ना प्रोत्साहन राशि की तृतीय किस्त 24.00 रूपए  प्रति क्विंटल की दर से 10600 कृषकों को 4.89 करोड़ रुपए  गन्ना कृषकों के खाते में अंतरण किया ।

     इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने पेराई सत्र 2021-22 में गन्ना उत्पादक कृषकों के लिए गन्ना प्रोत्साहन 22 करोड़ 54 लाख रुपए  में से 21 करोड़ 22 लाख रूपए  का अंतरण किया गया। उक्त राशि राजीव गांधी न्याय योजना अंतर्गत आदान सहायता के समायोजन पश्चात 11952 कृषकों के खाते में शीघ्र अंतरण की कार्यवाही की जा रही है। इस अवसर पर लगभग 60 कृषक उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने केरता शक्कर कारखाना के कृषकों से संवाद के तहत कृषक विजय कुमार जायसवाल ग्राम कल्याणपुर से चर्चा किए , विजय कुमार जायसवाल ने मुख्यमंत्री को गन्ना उत्पादक कृषकों को समय पर गन्ना प्रोत्साहन की राशि भुगतान करने के संबंध में धन्यवाद ज्ञापित किया और  इसी प्रकार भविष्य में भी प्रोत्साहन राशि देने के लिए  निवेदन किया।

    इसी क्रम में  मुख्यमंत्री ने कारखाने के अध्यक्ष विद्यासागर सिंह आयम से चर्चा किये चर्चा के तहत कारखाने के अध्यक्ष ने  भी मुख्यमंत्री को प्रोत्साहन की राशि के लिए आभार व्यक्त करते हुए कारखाने में ईथेनॉल प्लांट लगाए  जाने के लिए अनुरोध किया गया। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में प्रस्ताव भेजने की बात अध्यक्ष को कहा गया कारखाने के द्वारा राज्य शासन को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा जा चुका है।

    इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सूरजपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी  लीना कोसम, कारखाने के प्रबंध संचालक आकाशदीप पात्रे, महाप्रबंधक (प्रशासन) मिंज और मुख्य गन्ना विकास अधिकारी  प्रमोद चौहान सहित कारखाने के कर्मचारी और गन्ना उत्पादक किसान उपस्थित थे।

    ज्ञात हो कि पेराई सत्र 2022-23 में गन्ना उत्पादक किसानों के गन्ना विक्रय मूल्य का भुगतान उनके विक्रय दिवस से प्रति तीन दिवस में किया जा रहा है।

  • CG NEWS : करंट की चपेट में आने से नर हाथी की मौत, एक ग्रामीण गिरफ्तार

    बलौदाबाजार। जिले में करंट की चपेट में आने से एक नर हाथी की मौत हो गई। मामले में वन विभाग ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिले के देवपुर वन परिक्षेत्र में सोमवार को वन विभाग के कर्मियों को एक नर हाथी (लगभग 26 वर्ष) का शव बरामद किया है।

    देवपुर परिक्षेत्र में हाथी का शव होने की जानकारी मिलने पर वन विभाग के दल को घटनास्थल रवाना किया गया। अधिकारियों ने बताया कि शव बरामद होने के बाद बिलासपुर स्थित कानन पेंडारी से चिकित्सकों का दल बुलाया गया और वरिष्ठ अधिकारियों के सामने हाथी के शव का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम में करंट लगने से हाथी की मृत्यु की बात सामने आयी है। हाथी के शव को नियमानुसार दफनाया गया है।

    अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान देवपुर परिक्षेत्र में बिजली का तार बरामद हुआ और घटना में पकरीद गांव के ग्रामीणों के शामिल होने की बात सामने आयी। उन्होंने बताया कि एक ग्रामीण को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

  • रायगढ़: जिले में अब तक 1288.80 क्विंटल धान की हुई खरीदी

    खरीफ  विपणन वर्ष 2022-23 में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन सहकारी समितियों में किया जा रहा है। इस वर्ष राज्य शासन द्वारा किसानों को राहत देने के उद्देश्य से 01 नवंबर से ही धान खरीदी प्रारंभ कर दिया गया है। धान खरीदी के 7 वे दिन जिले में 1288.80 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है। जिले के 7 ब्लाकों में 95 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से धान खरीदी की जा रही है। यहां किसानों के लिए पेयजल और बैठने की सुविधा उपार्जन केंद्रो में की गई है। शासन द्वारा इस वर्ष किसानों की सुविधा के लिए 'टोकन तुंहर हाथ' एप तैयार किया गया है, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन टोकन कटवा सकते है। जिससे किसानों में उत्साह है और वे घर बैठे अब टोकन प्राप्त कर रहे है। धरमजयगढ़ के खरीदी केन्द्र में धान बेचने आये किसानों का उपार्जन केन्द्र में तिलक लगाकर स्वागत किया गया। यहां किसानों में भी भारी उत्साह देखने को मिला। धान बेचने आये किसानों ने कहा हमें यहां किसी प्रकार की कोई तकलीफ  नहीं हुई, खरीदी केन्द्र में अच्छी व्यवस्था है। रायगढ़ ब्लॉक के ग्राम जुर्डा निवासी श्री मोती राम पटेल ने बताया कि उन्होंने 20 क्विंटल धान विक्रय किया है। उन्होंने बताया कि समिति के माध्यम से टोकन काटा गया, खरीदी में किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई। धान विक्रय का पैसा भी अकाउंट में आ चुका है।
              समिति प्रबंधकों का कहना है कि इस वर्ष धान की फसल कटाई पिछडऩे के कारण धान खरीदी केन्द्रों में धान की आवक अपेक्षाकृत कम देखने को मिल रही है। वहीं आगामी दिनों फसल कटाई पश्चात धान में तेजी होगी।

  • सवारियों से भरी बस बेकाबू होकर पलटी, 2 लोगों की मौके पर मौत, 12 से ज्यादा जख्मी…

    रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. एक बस बेकाबू होकर पलट गई है, जिसमें 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई है.

  • CG ACCIDENT : दर्दनाक सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत, एक की हालत गंभीर

    बलौदाबाजार। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। घटना पलारी थाना क्षेत्र की है।

    यह हादसा रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर पलारी से एक किलोमीटर दूर ग्राम पहंदा के पास हुआ। ग्राम कुकदा निवासी रंजू (23 वर्ष) अपने जीजा संदीप नवरंगे (23 वर्ष) और दोस्त विजय धीवर (16 वर्ष) के साथ बाइक से अपने गांव वापस लौट रहा था। तीनों किसी काम से पलारी गए हुए थे, वहीं से ये सभी एक ही बाइक पर वापस आ रहे थे। सोमवार रात 8 बजे पलारी थाने से एक किलोमीटर आगे रायपुर की ओर से आ रही अज्ञात कार ने इनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। रंजू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल जीजा संदीप और दोस्त विजय को लेकर पुलिस पलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंची। इलाज के दौरान जीजा संदीप नवरंगे की भी मौत हो गई। वहीं रंजू के दोस्त विजय धीवर की हालत गंभीर है, जिसका इलाज बलौदाबाजार जिला अस्पताल में चल रहा है।

    हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजामकर दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर चक्काजाम खत्म कराया। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस CCTV फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि आरोपी का पता चल सके।

  • CG JOB NEWS : 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, 85 पदों पर होंगी भर्तियां, जानिये पूरी डिटेल

    अम्बिकापुर। प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 10 नवंबर को होगा। 85 पदों पर नियुक्ति मिलेगी। आवश्यक योग्यता दसवी उत्तीर्ण एवं आयु 25 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। लाइफ मित्र के अंतर्गत 35 पद एवं पीओएस के 50 पद हेतु नियुक्त किया जाना है।

    उप संचालक रोजगार ने बताया है कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर में 10 नवंबर 2022 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। प्लेसमेंट कैंप में निजी नियोजक एसबीआई लाइफ एंश्योरेंस के सेल्स ऑफिसर पंकज केसरी उपस्थित रहेंगे।

    लाइफ मित्र के अंतर्गत 35 पद एवं पीओएस के 50 पद हेतु नियुक्त किया जाना है। दोनों पदों के लिए आवश्यक योग्यता दसवी उत्तीर्ण एवं आयु 25 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

    इच्छुक आवेदक अपने साथ आयोडाटा एवं शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, पासपोर्ट साईज की 2 फोटो, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड, रोजगार पंजीयन क्रमांक एवं पूर्ण पता के साथ समय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गंगापुर प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित हो सकते हैं।

  • इंद्रावती नदी में पलटी नाव, फार्मासिस्ट लापता, तलाश जारी

    बीजापुर। छत्तीसगढ़( chhattisgarh) के धुर नक्सल प्रभावित इलाके से  बड़ी खबर सामने आई है। जिले में बहने वाली इंद्रावती नदी( indravati river) में नाव पलट गई। इस नाव पर मेडिकल टीम( medical team) सवार थी। हादसे के बाद एक फार्मासिस्ट प्रदीप कौशिक लापता बताया जा रहा है।

    जानकारी के अनुसार आयुष चिकित्सक, हेल्थ वर्कर, स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट की एक मेडिकल टीम कौसलनार पीएचसी से लौट रहा था। इन्हें नदी पार करके बारसूर के रास्ते भैरमगढ़ पहुंचना था। नदी पार करते समय इनकी नाव पलट गई। हादसे के बाद इस मेडिकल टीम( medical team) का फार्मासिस्ट प्रदीप कौशिक लापता हो गया। बहरहाल उनकी तलाश की जा रही है

  • *भाजपा महिला मोर्चा कब रसोई गैस के बढ़ते दाम दूध और अनाज पर लगी जीएसटी के खिलाफ रैली करेगी*
    *भाजपा महिला मोर्चा कब रसोई गैस के बढ़ते दाम दूध और अनाज पर लगी जीएसटी के खिलाफ रैली करेगी* *भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय स्तर पर शराबबंदी की मांग क्यों नहीं करती?* रायपुर/07 नवंबर 2022। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने महिला मोर्चा के हुंकार रैली पर सवाल खड़ा करते हुए पूछा कि भाजपा महिला मोर्चा कब बढ़ते रसोई गैस के दाम, महिलाओं की रोजगार और दूध अनाज पर लिए जा रहे जीएसटी के खिलाफ रैली करने का साहस दिखायेगी। भाजपा महिला मोर्चा को अपने केंद्र सरकार से राष्ट्रीय स्तर पर शराबबंदी की मांग करनी चाहिए। छत्तीसगढ़ में पूर्व रमन सरकार ने 138 साल पुरानी आबकारी नीति को बदल कर शराब का सरकारीकरण किया था और उस दौरान शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए कमेटी का गठन किया था जो अधिक शराब बेचने वाले राज्यों का दौरा कर प्रदेश में कैसे शराब की बिक्री बढ़ाई जाए इस पर सुझाव प्रस्तुत किए थे। पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार महिलाओं के लिए अलग से शराब की दुकान खोल रही है, घरों में शराब रखने की मात्रा में वृद्धि कर रही है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में भाजपा महिला मोर्चा का शराबबंदी की मांग करना सीर्फ राजनीतिक नौटंकी के अलावा कुछ भी नहीं है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि महिला मोर्चा को मोदी सरकार के गलत नीतियों का विरोध करना चाहिए जिसके चलते देश में खाद्य पदार्थो की महंगाई, राशन सामाग्री अनाज की महंगाई, खाद्य तेल की महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, किसानों की बदहाली, देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था के खिलाफ रैली कब निकालेगी? भाजपा महिला मोर्चा 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने के वायदे पर मोदी जी से कब सवाल खड़ा करेगी? देश के साढ़े आठ साल में देश के 17 करोड़ युवा रोजगार की बांट जोह रही है, हर एक के खाते में 15 लाख का वायदा कब पूरा होगा? मोदी का दूसरा कार्यकाल भी पूरा होने वाला है। देश के किसान जानना चाहते है 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने के लिये मोदी सरकार ने क्या प्रयास किया? 2022 भी खत्म होने वाली है। देश की जनता जानना चाहती है नोटबंदी से उसको क्या हासिल हुआ? जी.एस.टी. से देश की अर्थव्यवस्था पर जो दुर्ष्प्रभाव पड़ा उसे पटरी पर लाने क्या सवाल करेगी? मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते देश की 1 करोड़ 50 लाख मातृशक्ति के हाथों से काम छिना गया भाजपा महिला मोर्चा कब उन हाथों को काम दिलाने आंदोलन करेगी? प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार शराबबंदी की दिशा में आगे कदम बढ़ा चुकी है। तीन कमेटियों का गठन किया गया है जो सरकार को शराबबंदी के लिए सुझाव दे रही हैं। 100 से अधिक शराब दुकानों को बंद किया गया है। रमन सरकार के दौरान शराब बिक्री के मामले में छत्तीसगढ़ देश के टॉप टेन राज्यों में शुमार था। प्रति व्यक्ति शराब की खपत भी दोगुनी और तिगुनी थी आज छत्तीसगढ़ शराबबंदी की दिशा में आगे बढ़ रही है और शराब बिक्री के मामले में पूर्व रमन सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ देश के टॉप टेन राज्य में शुमार था वह अब 10 राज्यों से बाहर आ गया है। शराब के नशे से लोग दूर हो रहे हैं।
  • त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए निर्वाचक नामावली तैयार करने कार्यक्रम जारी

    बेमेतरा। छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 42 एवं छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 18 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नियम 9 से 12 एवं 14 से 15-क की अपेक्षानुसार छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के उप चुनाव 2022 हेतु 1 जनवरी 2022 की प्रतिनिर्देश से फोटोयुक्त मतदाता सूचियां तैयार करने के लिए समय-अनुसूची निर्धारित किया गया है। प्रथम चरण के कार्यक्रम के अनुसार 02 नवंबर 2022 बुधवार तक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति, प्रारंभिक प्रारूप निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु कर्मचारियों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, भारत निर्वाचन आयोग की 01 जनवरी 2022 की स्थिति में तैयार विधानसभावार अद्यतन निर्वाचक नामावली की दो प्रतियां जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करना और जनपद पंचायतवार भागो में बांटना है। जनपद पंचायतवार निर्वाचक नामावली रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराना।

    04 नवम्बर तक प्रत्येक ग्राम पंचायत की प्रारंभिक निर्वाचक नामावली में सम्मिलित वार्डों का मौके पर मिलान, सत्यापन करना और आधार पत्रक तैयार करना, सूची में आवश्यक संसोधन करना है। 07 नवम्बर तक प्रारंभिक निर्वाचक नामावली की आधार पत्रक अनुसार पी.डी.एफ. ऑनलाइन सॉफटवेयर के माध्यम से तैयार करना एवं मुद्रण कराना, जांच कराना, चेकलिस्ट की जांच में पाई गई त्रुटियों का सुधार करना एवं ग्राम पंचायतवार पी.डी.एफ. तैयार करना, दो प्रति मुद्रण कराना, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा दोनो प्रति में हस्ताक्षर करना, पी.डी.एफ. सहित दोनों प्रति (निर्वाचक नामावली) जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराना, जिला कार्यालय द्वारा जनपद पंचायतवार प्रारंभिक निर्वाचक नामावली अनुबंधित मुद्रणालयों को मुद्रण हेतु सौंपना, जनपद पंचायतवार मुद्रित निर्वाचक नामावली प्राप्त करना और उन्हें रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराना, निर्वाचक नामावली प्रकाशन के संबंध में सूचना भेजना है।

    इसी प्रकार द्वितीय चरण में 09 नवम्बर 2022 बुधवार तक निर्वाचक नामावली के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन और दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने के कार्य की शुरूआत। 16 नवम्बर तक दावे, आपत्तियां प्राप्त करना, 21 नवम्बर तक प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निपटारा, 21 नवम्बर तक प्ररूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि, 24 नवम्बर 2022 तक प्ररूप क-1 में प्राप्त दावा का निराकरण करने की अंतिम तिथि, निराकरण आदेश पारित होने के 05 दिवस के भीतर दावे, आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील, 30 नवम्बर 2022 तक ग्राम पंचायतवार अनुपूरक सूचियों एवं पीडीएफ तैयार करना तथा पीडीएफ मुद्रण हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपना, 02 दिसम्बर 2022 तक अनुपूरक सूचियां मूल प्रारंभिक सूचियों के साथ जोड़ना, 06 दिसम्बर 2022 तक निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जाएगा।

  • अवैध कब्जा पर रोक लगाने राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश

    कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने आज अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनचौपाल में रायपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना तथा उस पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। आज जनचौपाल में 25 लोगों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर अपनी समस्याएं बताई।

    जनचौपाल में हाण्डीपारा निवासी छोटुलाल निषाद ने क्षतिपूर्ति राशि की मांग हेतु, ग्राम बड़े उरला निवासी भागवत राम ने अपने खसरों का रकबा अलग-अलग दर्ज करने, शांति फाऊंडेशन समाज सेवी संस्था ने जिले के सड़कों पर घूम रहे मनोरोगियों का समुचित इलाज करने और पुनर्वास केन्द्र स्थापित करने, ग्राम बकतरा के लाकेश कुमार साहू ने पढ़ाई के लिए अर्थिक सहायता प्रदान करने, पोड़ निवासी आनंद कुमार ने खसरा प्रदान करने, रायपुर की राखी देवांगन ने रायपुर विकास प्राधिकरण में जमा राशि वापस दिलाने, जन भागीदाररी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री के.के. चंद्राकर ने बद्री प्रसाद लोधी स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय के पुराने भवन को ढहाने की अनुमति देेने, पलौद के श्री लक्ष्मण बघेल ने भू-स्वामी पट्टा प्रदान करने, ग्राम बाराडेरा के परदेशी जांगड़े ने आवास हेतु जमीन प्रदान करने और ग्राम पारागांव के बिसम्बर देवागंन ने भूमि सुधार संबंधित आवेदन पर कार्रवाई नही होने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर ने गोबरा-नवापारा के एस.डी.एम. को दूरभाष पर, उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

    आज की जनचौपाल में मिले आवेदनों में से शासकीय और निजी जमीनों के अवैध कब्जा और राजस्व रिकॉर्ड में सुधार के लिए प्रस्तुत आवेदनों पर कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को त्वरित निराकरण के लिए कहा। डॉ राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 46 के श्री गोविंद मिश्रा ने अमलीडीह तालाब पर कब्जा हटाने के लिए आवेदन दिया, इसी प्रकार अकोली (मांढर) निवासी श्री सुरेश दीवान ने औद्योगिक केन्द्र विकास निगम सिलतरा द्वारा अधिग्रहित खाली जमीन का अधिग्रहण रद्द करने आवेदन प्रस्तुत किया। खरोरा के श्री योगेश चन्द्राकर के निजी जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने संबंधी शिकायत की। कलेक्टर ने इन आवेदनों पर संबंधित राजस्व अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।