State News
  • वाह रे औलाद ! बीमार मां ने डॉक्टर बुलाने को कहा, कलयुगी बेटे ने पत्थर मारकर मौत के घाट उतारा

    गरियाबंद. अमलीपदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कलयुगी बेटे का कारनामा सामने आया है. दरअसल, अमलीपदर निवासी हराबाई निषाद (47वर्ष) विगत तीन दिनों से बुखार से पीड़ित थी. बीमार होने के बावजूद वह परिवार के सभी 5 सदस्यों के लिए भोजन बनाती थी. आज सुबह करीब 10 बजे महिला ने अपने बेटे धनमान को डॉक्टर बुलाने को कहा. लेकिन उसने डॉक्टर को बुलाने की बजाए अपनी मां से झगड़ किया.

    युवक ने पहले हाथापाई की. इस बीच बचाव में आई दोनों छोटी बहनों पर भी उसने हाथ उठाया. गुस्सा ठंडा नहीं हुआ तो पत्थर लेकर मां को मारने दौड़ाया. जान बचाने के लिए महिला घर के पीछे खेत की ओर भाग गई. लेकिन युवक पीछा करते-करते वहां भी चला गया और अपनी मां की तरफ पत्थर फेंका. सिर पर पत्थर लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

    युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

    घटना के बाद आरोपी युवक ने घर से बाहर भागकर डीजल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. थाना प्रभारी चंदन मरकाम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

  • बिजली की दरों में बढ़ोतरी - भाजपा - कांग्रेस के एक दूसरे पर आरोप
    बिजली की दरों में बढ़ोतरी - भाजपा कांग्रेस के एक दूसरे पर आरोप एक बार फिर आम जनता को लगा बिजली का झटका बिजली में 23 पैसे यूनिट में हुई बढ़ोतरी.छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनी ने उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के चलते लिया निर्णय वीसीए अब 19 पैसे के स्थान पर 42 पैसे प्रति यूनिट,400यूनिट पर अब लगेगा 11 पैसों का भार. बिजली के दामों में बढ़ोतरी को लेकर संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि मोदी सरकार की अकर्मण्यता और गलत कोयला नीति का नतीजा है,मोदी सरकार राज्यो के विद्युत कम्पनियों को जरूरत के अनुरूप कोयला नहीं दे पा रही केंद्र ने राज्य के लिए अनिवार्य कर दिया है कि वह खपत का 10 प्रतिशत कोयला विदेश से आयात करे विदेश के कोयले की कीमत स्थानीय कोल से 4 गुना ज्यादा है इस कारण विजली के उत्पादन का खर्च बढ़ गया ।मोदी सरकार ने अडानी को फॉयदा देने के लिए यह नियम बनाया है देश का सबसे बड़ा कोयला आयातक अडानी समूह है बिजली की बढ़ोतरी को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का कहना है कि पिछली बार भी इन्होंने बिजली की दरों में बढ़ोतरी की थी कोयले का बहाना ना करें अभी भी रेट बढ़ा रहे हैं बिजली बिल हाफ के बड़े-बड़े दावे किए गए बड़े-बड़े विज्ञापन जारी गए अब बैक डोर से यह जनता से वसूलने का काम कर रही है बढ़ी हुई दरों को वापस लेना चाहिए यह जनता की जेब में डाका डालने का काम यह सरकार कर रही है | प्रदेश सरकार केंद्र सरकार पर महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाती है तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर जनता पर करों का बोझ लादने का आरोप लगाती है | कुछ भी हो पक्ष विपक्ष के बयानों के बीच आम जनता महंगाई की मार सहने को मजबूर है| CG 24 News - Singhotra
  • दर्दनाक हादसा: दीवार गिरने से मासूम बच्ची की मौत, महिला की हालत गंभीर

    बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में मंगलवार की देर शाम दीवार गिरने से मासूम बच्ची की मौत हो गई और उसकी दादी गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बच्ची कमरे में अपनी दादी के साथ खेल रही थी, तभी बारिश की वजह से मिट्‌टी की दीवार गिर गई और ये हादसा हो गया। घटना कोटा थाना क्षेत्र की है।

    दीवार के नीचे दबी दादी और पोती
    जानकारी के मुताबिक, कोटा क्षेत्र के ग्राम अमाली निवासी हितेश्वर विश्वकर्मा मजदूरी का काम करता है। घर में उसकी पत्नी, एक साल की बेटी नव्या विश्वकर्मा और मां रोमतीन बाई (63) रहती हैं। मंगलवार की देर शाम अचानक मिट्‌टी की दीवार गिर गई, जिससे नव्या के साथ रोमतीन भी दीवार के नीचे में दब गई।

    आवाज सुनकर पहुंची मां
    दीवार गिरने के बाद कमरे में जोर की आवाज आई, जिसे सुनकर नव्या की मां दौड़ती हुई कमरे में गई, जहां दीवार में उसकी बेटी व सास दब गई थी। उसने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। जानकारी मिलते ही हितेश्वर भी घर पहुंचा। इस बीच पुलिस के डॉयल 112 को कॉल किया। तब तक लोगों ने मलबे में दबे महिला और मासूम बच्ची को बाहर निकाला।

    अस्पताल में बच्ची की मौत, मां की हालत गंभीर
    आनन-फानन में पुलिस कर्मी आशीष वस्त्रकार ने दादी और उसकी पोती को इलाज के लिए कोटा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां जांच के बाद मासूम बच्ची नव्या को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, गंभीर रूप से घायल रोमतीन को प्राथमिक उपचार के बाद CIMS रेफर कर दिया गया।

    बारिश की वजह से गिरी दीवार
    बताया जा रहा है कि, हितेश्वर का मकान कच्ची मिट्‌टी से बना है। बारिश के चलते दीवार गीली हो गई थी। पिछले दो दिन से हो रही बारिश के चलते दीवार का नीचे का हिस्सा दब गया था। मंगलवार की शाम अचानक दीवार गिर गई और यह हादसा हो गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

  • डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बाइक: दो युवकों की गई जान, एक की मौके पर ही मौत...दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

    भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई में स्मृति नगर चौकी अंतर्गत अवंतीबाई चौक कोहका में बाइक सवार तीन युवक डिवाइडर से टकरा गए। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वही एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    डिवाइडर से टकराने के बाद तीनों हवा में उछलकर दूर गिरे
    स्मृति नगर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख ने बताया कि खुर्सीपार निवासी तरुण पांडे (22 वर्ष),मांशु कुमार (24 वर्ष) और कबीरधाम जिला के पांडातराई निवासी सूरज कुमार साहू (24 वर्ष) से सूर्यामाल की तरफ गए हुए थे। वहां से वो तीनों देर रात अपने घर खुर्सीपार जा रहे थे। इस दौरान अवंतीबाई चौक से पहले अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। तेज रफ्तार बाइक टकराने से उसमें सवार तीनों लोग हवा में उछलकर दूर जा गिरे।

    सीधे डिवाइडर से टकराया एक युवक का सिर
    बताया जा रहा है कि तरुण का सिर डिवाइडर से सीधे टकराया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूरज साहू और हिमांशु को गंभीर हालत में इलाज के लिए स्पर्श अस्पताल ले जाया गया। यहां सूरज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हिमांशु का इलाज जिला अस्पताल दुर्ग में चल रहा है। उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

    पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा
    दुर्घटना के बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करके शव लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भिजवाया था। यहां मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। इस दुर्घटना से खुर्सीपार क्षेत्र में मातम सा पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

  • स्वास्थ्य विभाग में निकली कई पदों पर भर्ती: 10 अक्टूबर तक करें आवेदन

    कोंडागांव: कोंडागांव स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकलीं हैं। डीएमएफ मद से की जाने वाली भर्तियां संविदा होगी। जिसमे कौशल परीक्षा व साक्षात्कार के अलावा शैक्षणिक योग्यता के आधार पर चयन किया जाएगा। भर्ती 31 मार्च 2023 तक के लिए होगी। जिसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है और सेवा संतोष जनक न पाए जाने पर नोटिस देकर समाप्त भी किया जा सकता है। इक्छुक उम्मीदवार http://www.kondagaon.gov.in पर 10 अक्टूबर की रात 12 बजे से पहले फार्म भर सकते हैं।

    वैकेंसी में कई विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली है। जिसमे डर्मेटोलॉजिस्ट, एमडी मेडिसिन, रेडियोलॉजिस्ट, लैब टेक्नीशियन, ओटी अटेंडेंट,नर्स, सीटी स्कैन टेक्नीशियन, वार्ड बॉय, सफाई कर्मचारी, सिक्युरिटी गॉर्ड, माली तक के पद है। सभी पदों पर आवेदन शुल्क रखा गया है। एक से अधिक पदों पर आवेदन देने के लिए एक से अधिक बार आवेदन व शुल्क देना पड़ेगा। आवेदन के साथ सभी शैक्षणिक योग्यता के व अनुभव प्रमाण पत्र पीडीएफ बना कर डाऊनलोड करने होंगे।

  • 231 बटालियन ने  एक बार फिर नक्‍सलियों के मंसूबे पर पानी फेरा
    231 बटालियन, केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल जावंगा गीदम, दंतेवाड़ा (छ०ग०) दिनांक 12 सितम्‍बर, 2022 231 बटालियन ने एक बार फिर नक्‍सलियों के मंसूबे पर पानी फेरा 231 वीं वाहिनी अपने परिचालनिक क्षेत्र में कमाण्‍डेंट 231 बटालियन के निगरानी में RSO duty हेतु निकली हुई थी, जब सुरक्षाबलों की टुकड़ी सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन करते हुए सर्तकतापूर्वक सावधानी बरतते हुए कमारगुड़ा कैम्‍प से जगरगुण्‍ड़ा की ओर Area clearance करते हुए जा रहे थे , तभी वाहिनी के बम्‍ब निरोधक दस्‍ता टीम को डी.एस.एम.डी के माध्‍यम से आई०ई०डी० लगे होने का संकेत मिला उसके उपरांत सर्तकतापूर्व ईलाके की बारीकी से छान-बीन करने पर 02 जिंदा पाईप बम्‍व व 01 स्‍टील कंटेनर आई०ई०डी (लगभग 10-10 किलोग्राम) को सफलतापूर्वक बरामद कर बम्‍ब निरोधक दस्‍ता टीम द्वारा निष्क्रिय किया गया । इससे पूर्व में भी माओवादियों के द्वारा इस वाहिनी को कई आई०ई०डी व स्‍पाईक्‍स लगाकर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाने का भरसक प्रयास किया गया है, परन्‍तु जवानों द्वारा अपनी ड्यूटी का सर्तकतापूर्वक निर्वाहन करने के कारण माओवादियों के मंसूबों को लगातार नाकाम किया जा रहा है। 231 बटालियन द्वारा अभी तक थाना अरनपुर (दंतेवाड़ा) जगरगुण्‍ड़ा (सुकमा) में कुल 128 आई०ई०डी० को सफलतापूर्वक बरामद किया गया है।
  • *कांग्रेस डिजिटल बजट प्रस्तुत करे लेकिन धोखेबाज बजट नही:भाजपा*
    *कांग्रेस डिजिटल बजट प्रस्तुत करे लेकिन धोखेबाज बजट नही:भाजपा* *12 हजार करोड़ रुपये युवाओं का 8 हजार करोड़ रुपये किसानों का जो कांग्रेस ने दबाया है उसे बजट में कब लाएगी:अरूण साव* छत्तीसगढ़ सरकार के डिजिटल बजट प्रस्तुत करने की तैयारी पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने कहा है बजट डिजिटल हो या मैनुअल लेकिन धोखेबाज नही होना चाहिए। श्री साव ने कहा राज्य सरकार ने मूल व अनुपूरक बजट मिलाके 11 से ज्यादा बार विधानसभा में बजट प्रस्तुत किया है लेकिन कांग्रेस ने घोषणा पत्र में किए वादे के अनुरूप किसानों के 2 साल का बोनस जिसकी राशि लगभग 4,800 करोड़ है उसका प्रावधान क्यों नही किया? किसानों का कृषि पंपों का बिजली बिल जिसकी राशि लगभग 3 हजार 500 करोड़ है क्यों माफ नही हुआ? छत्तीसगढ़ प्रदेश के 10 लाख युवाओं का प्रति युवा 1 लाख 20 हजार कांग्रेस सरकार ने दबा रखा है इसकी कुल राशि 12 हजार करोड़ है इसका प्रावधान कब होगा? संपत्ति कर माफ करने का वादा करने वाली धोखेबाज कांग्रेस सरकार ने जनता का 3000 करोड़ माफ नही किया उसका प्रावधान कब होगा? प्रदेश के लाखो कर्मचारियों का डीए का लगभग 8 हजार करोड़ भी राज्य की कांग्रेस सरकार ने दबा रखा है जिसके लिए प्रदेश में लगातार आंदोलन चल रहा है। श्री साव ने सवाल किया आखिर राज्य सरकार अपने डिजिटल बजट में कब इन राशियों का प्रावधान करेगी?
  • शहर का कचरा वार्ड में फेकने के विरोध में वार्डवासियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

     शहर से सटे भण्डारीपारा वार्ड एवं महादेव वार्ड में नगर पालिका द्वारा प्रतिदिन कचरा फेकने के विरोध में किया प्रर्दशन और कलेक्टर प्रियंका शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। वार्डवासियों नें चर्चा में बताया कि पिछले कई दिनों से भंडारीपारा मार्ग एवं महादेव वार्ड नदी किनारे तट पर नगर पालिका के द्वारा शहर का कचरा डाला जा रहा है। जिसे लेकर कई बार नगर पालिका में शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही नहीं हो रहा है। कचरा रियासती ईलाके और दूधनदी में फेकने के कारण गंदगी और दुर्गंध फैल गया है और जिससे मच्छर व मक्खी की समस्या के साथ वार्डवासियों को अनेक श्वास संबंधी बिमारी हो रहा है, और दूधनदी भी प्रदुषित हो गयी है। जिसका अब तक निदान नहीं हो पाया है, जिसके चलते आज कलेक्टर महोदया को लिखित में ज्ञापन सौंपा गया। अगर इसके बाद भी कचरा नहीं उठाया जाता तो दोनों वार्ड के समस्त नागरिकों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर महादेव वार्ड पार्षद मोनू सादाब एवं भंडारी पारा वार्ड पार्षद सुशीला यादव, रंजीत यादव, भोला यादव, भूजेश यादव, दीपक यादव, लालू यादव, किशन यादव, मनीष धनकर, धीरज यादव, विशाल गोस्वामी, शत्रु यादव, निक्की यादव, कुशल यादव, नितिन ताम्रकार, लखन कावडे, प्रदीप पटेल, सुनील नेताम सहित भारी संख्या में वार्डवासी उपस्थित हुए।

  • छत्तीसगढ़ सरकार की फिल्म नीति का दिखने लगा असर...एक्टर अक्षय कुमार रायगढ़ जिले के इस जगह में स्टंट करते नजर आएंगे

    नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी साउथ की फिल्म सोरारई पोटरु का हिन्दी रीमेक का कुछ भाग छत्तीसगढ़ में शूट होने जा रहा है और शूटिंग के लिए टेक्नीकल टीम रायगढ़ पहुंच चुकी है। फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर नरे, डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी निकेत भूमि, आर्ट डायरेक्टर अरविंद अशोक, लाइन प्रोड्यूसर संतोष सिंह ने जिंदल स्टील के एयर स्ट्रीप का जायजा लिया क्योंकि यहां पर फिल्म के अभिनेता अक्षय कुमार एयरक्राफ्ट का सीन करने वाले है। शूटिंग के लिए अभिनेता अक्षय कुमार व राधिका मदान 2 अक्टूबर को रायगढ़ पहुंचेंगे और पूरे एक सप्ताह तक यहां रहकर अलग-अलग जगहों पर शूटिंग करेंगे। छत्तीसगढ़ फिल्म पॉलिसी में सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने बताया कि फिल्म सोरारई पोटरु के डायरेक्टर सुधा कोंगारा है।

    जिन्होंने नेशनल अवार्ड जीतने के बाद फिल्म को हिन्दी में बनाने की सोची और इसके लिए अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री राधिका मदान को चुना है। डायरेक्टर सुधा ने छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में फिल्म की शूटिंग करने सोची और इसके लिए अपने टेक्निकल टीम को यहां भेजकर शूटिंग के लिए लोकेशन को फायनल करवाया। शूटिंग शुरू होने से पहले फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर नरे, डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी निकेत भूमि, आर्ट डायरेक्टर अरविंद अशोक, लाइन प्रोड्यूसर संतोष सिंह ने जिंदल स्टील के अधिकारियों से मुलाकात किया और उनसे एयर स्ट्रीप पर शूटिंग करने की जानकारी उन्हें दी। अधिकारियों ने तत्काल स्वीकृति प्रदान कर दी क्योंकि जिंदल स्टील के हवाई पट्टी पर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार एयरक्राप्त करते हुए नजर आने वाले थे।

  • CM भूपेश ने लैलूंगा में 373 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

    रायगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा में 373 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत के 16 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। जिसमें 88 करोड़ 76 लाख रुपये की लागत से निर्मित 9 कार्यो का लोकार्पण एवं 284 करोड़ 94 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 7 कार्यों का शिलान्यास कार्य शामिल हैं।

    सीएम भूपेश बघेल कार्यक्रम के दौरान जिन कार्यों का लोकार्पण किया, इनमें छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण द्वारा 30 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से 4 कार्य, लोक निर्माण विभाग द्वारा 52 करोड़ 3 लाख रुपये के 2 कार्य, लोक निर्माण विभाग सेतु 4 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से जिला रायगढ़ के बिजना से हमीरपुर के मध्य कोलडेगा नाला पर पुल निर्माण एवं वन विभाग द्वारा 1 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से दो कार्य शामिल है।

    शिलान्यास कार्य के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा 21 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से रोड एवं पुल निर्माण के 4 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 263 करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से 3 रेट्रोफिटिंग, सिंगल विलेज एवं सोलर योजना के कार्य शामिल हैं।

  • शराब पिलाकर लड़की से गैंगरेप: झांकी दिखाने के बहाने ले गया युवक और 2 साथियो संग मिलकर किया दुष्कर्म

    राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का एक मामला सामने आया है, जहां हैवानों ने शराब पिलाकर रेप की घटना को अंजाम दिया है वही पुलिस ने मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 10 सितंबर की रात बसंतपुर थाना क्षेत्र में हुई है। आरोपियों में से एक युवक लड़की की पहचान का था।

    झांकी दिखाने के बहाने बाइक पर बिठाया
    बसंतपुर थाना प्रभारी सी आर चंद्रा ने कहा कि 15 साल की लड़की अपने घर वापस लौट रही थी। जीई रोड सिंधी कॉलोनी के पास उसकी पहचान का युवक सूरज यादव (20 वर्ष) उसे मिल गया। सूरज ने कहा कि वो डोंगरगढ़ में झांकी देखने जा रहा है, वो भी उसके साथ चले। बाद में वो उसे बाइक से उसे घर भी छोड़ देगा। तब लड़की झांकी देखने के नाम से उसकी बाइक पर बैठ गई। कुछ दूर जाने के बाद उसने अपने एक और साथी जितेंद्र रजक को भी मोटरसाइकिल पर लड़की के पीछे बिठा लिया।

    चाकू की नोक पर नाबालिग को पिलाई शराब
    नाबालिग ने इस बात का विरोध किया, लेकिन वे उसे तुमडीबोड मुरमंदा की ओर सुनसान इलाके में ले गए। वहां दोनों आरोपियों ने अपने तीसरे साथी सन्नी कुमार रजक को भी डोंगरगढ़ से बुला लिया। आरोपियों ने चाकू की नोक पर पीड़िता को शराब पिलाई और उसके साथ दुष्कर्म किया। तीनों आरोपी भी शराब के नशे में धुत थे। आरोपियों ने रेप के बाद पीड़िता को शहर के एक इलाके में छोड़ दिया और किसी से भी घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

    तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत
    हालांकि पीड़िता ने तुरंत घटना की जानकारी परिवार को दी। इसके बाद उन्होंने थाने में केस दर्ज कराया। बसंतपुर थाना पुलिस ने घटना की जानकारी SP प्रफुल्ल ठाकुर को दी। वारदात की गंभीरता को समझते हुए एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तुरंत एक टीम तैयार की। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों सूरज यादव (20 वर्ष), सन्नी कुमार रजक (25 वर्ष) और जितेंद्र रजक (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 363, 376, 376 डी और पॉक्सो एक्ट 4, 6 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

  • सर्चिंग पर निकले जवानों ने नक्‍सलियों के मंसूबे पर फेरा पानी, 2 जिंदा पाइप बम व आईईडी किया निष्क्रिय…

    दंतेवाड़ा। 231वीं बटालियन के जवाने सर्चिंग पर निकले थे। जवान सावधानी बरतते हुए कमारगुड़ा कैम्‍प से जगरगुण्‍ड़ा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान 2 जिंदा पाइप बम और एक स्टील कंटेनर में 10-10 किलो का आईईडी मिला। जिसे बम निरोधक दस्ता ने निष्क्रिय किया है।

    बता दें कि पूर्व में भी माओवादियों के द्वारा इस वाहिनी को कई आईईडी व स्‍पाईक्‍स लगाकर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाने का भरसक प्रयास किया गया है, परन्‍तु जवानों द्वारा अपनी ड्यूटी का सर्तकतापूर्वक निर्वाहन करने के कारण माओवादियों के मंसूबों को लगातार नाकाम किया जा रहा है। 231 बटालियन द्वारा अभी तक थाना अरनपुर (दंतेवाड़ा) जगरगुण्‍ड़ा (सुकमा) में कुल 128 आईईडी को सफलतापूर्वक बरामद किया गया है