State News
  • CG में गणेश चतुर्थी के पहले दिन डबल मर्डर: दो युवकों पर चाकूओ से ताबड़तोड़ हमला

    राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के बसंतपुर थाना क्षेत्र में आज में डबल मर्डर से सनसनी मच गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हुये है और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है।

    जानकारी के मुताबिक, नंदई चौक के पास आज सुबह साढ़े पांच बजे कुछ युवकों ने गौरी नगर निवासी 26 वर्षीय कन्हा सारथी और नंदई निवासी जितेंद्र साहू पर चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में कान्हा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जितेंद्र को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है दोनो मृतक आदतन अपराधी थे, जिन पर जिले के कई थानों में अपराध दर्ज था। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से भाग निकले। हत्या किसने और क्योंकि अभी स्पष्‍ट नहीं हो पाया है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है।

    राजनांदगांव सीएसपी आईपीएस गौरव राय ने बताया कि कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया गया है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्या के मामले में फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल हत्या के कारनों का पता लगाया जा रहा है।

  • कर्नाटक, महाराष्ट्र , राजस्थान, मध्यप्रदेश के  दूसरी पार्टी के  विधायक जब उठा उठाकर ले गए थे तब रमन सिंह चुप क्यों थे : भूपेश बघेल
    डॉक्टर रमन सिंह के झारखंड के विधायकों को दारू मुर्गा खिलाने के आरोपों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, डॉक्टर रमन सिंह को यह देखना चाहिए कि कर्नाटक के विधायक, महाराष्ट्र के विधायक, राजस्थान के विधायक ,मध्यप्रदेश के विधायक दूसरे पार्टी के विधायक जब उठा उठाकर ले गए तब वो चुप क्यों थे, उनकी बोलती बंद क्यों थी, उस समय बोलना था, ये तो हमारी पार्टी के लोग हैं, हमारे गठबंधन के लोग हैं, उनको तकलीफ क्यों हो रही है, उनको तकलीफ हो रही है, उनको खुला छोड़ देते, वो वहां खरीद फरोख्त करते, अन्य राज्यों में जब खरीद फरोख्त हो रही थी डॉक्टर रमन सिंह चुप क्यों थे, जिस प्रकार से महाराष्ट्र में बात चल रही है पचास खोखा, झारखंड में बात चल रही है बीस बीस खोखा, रमन सिंह जी उसके बारे में बताए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जी,
  • मैत्रीबाग में शेर का निधन, वन विभाग की टीम ने किया अंतिम संस्कार

    भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के मैत्रीबाग में 30 अगस्त को सफेद नर शेर का निधन हो गया. वन विभाग की टीम ने उनका अंतिम संस्कार किया. इस शेर को कैंसर हो गया था और इसका इलाज मैत्री बाग के चिकित्सक और अंजोरा पशु चिकित्सालय के वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ चिकित्सक के मार्गदर्शन में चल रहा था. अथक प्रयासों के बावजूद इसे नहीं बचाया जा सका.

    मैत्री बाग में जन्में इस नर शेर किशन की उम्र 9 वर्ष थी. उसका जन्म 2013 में हुआ था. इसके पिता का नाम सुन्दर और मां का नाम कमला था. वन विभाग के अधिकारी कंजरवेटर आफ फारेस्ट, डीएफओ, एसडीओ, दुर्ग व शासकीय चिकित्सक की मौजूदगी में आज इस शेर का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया.

     
  • प्रेमी जोड़े ने एक ही फंदे से फांसी लगाकर की आत्महत्या, रिश्ते का विरोध कर रहे थे नाबालिग के परिजन

    बालोद। जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र में प्रेमी जोड़े ने एक ही रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। दोनों सोमवार से लापता थे। जिसके बाद आज दोनों की लाश मिली है।

    बोईरडीह निवासी राजेश कुमार निषाद (20) का पास के ही गांव की एक नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध था। दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे। घरवाले इस बात का विरोध करते थे। लड़की के घरवालों लड़के से बातचीत करने से मना करते थे। इधर, सोमवार को दोनों अपने-अपने घर से लापता हो गए थे। देर रात तक घर नहीं लौटे तो परिजन तलाश करने लगा, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला। इस बीच मंगलवार को सहगांव के कुछ लोगों ने उनके परिजनों को सूचना दी की दोनों ने आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी जानकारी दी गई। दोनों के शव सहगांव के जंगल में पेड़ से लटके हुए मिले।

    पुलिस ने बताया कि युवक ने मछली पकड़ने वाली रस्सी से फांसी लगाई है। उसके साथ नाबालिग लड़की का शव भी उसी फंदे पर लटका हुआ था। पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ की, जिसमें प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों के शव को बरामद कर पीएम के लिए भेजा गया है।

  • साल सरकार बनते ही भाजपा भूपेश बघेल के तानाशाही फरमान को रद्द कर देगी - अजय चंद्राकर, पूर्व मंत्री

    भूपेश का तानाशाही आदेश रद्द कर देगी भाजपा सरकार- चंद्राकर

    कर्मचारी बिना डरे लड़ें हक की लड़ाई- भाजपा


    रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने हड़ताली कर्मचारियों का वेतन रोककर सर्विस ब्रेक के आदेश का कड़ा विरोध करते हुए कहा है कि अगले साल सरकार बनते ही भाजपा भूपेश बघेल के तानाशाही फरमान को रद्द कर देगी। कर्मचारी बिना डरे हक की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ें। भाजपा राज्य के कर्मचारियों के साथ है। हर जोर जुल्म की टक्कर में कर्मचारियों के संघर्ष को भाजपा का खुला सहयोग है।

    प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर बात पर भाजपा सरकार के कंधे का सहारा लेते हैं तो वे जनता को बताएं कि भाजपा सरकार की किन किन नीतियों, योजनाओं, कार्यक्रमों से सहमत हैं। भूपेश बघेल वर्ष 2006 के जिस परिपत्र का हवाला दे कर सर्विस ब्रेक का फरमान सुना रहे हैं, वह आज के हालात में प्रासंगिक नहीं है। तब परिस्थितियां अलग थीं। वातावरण अलग था। आज तो पूरा प्रदेश अपने हक के लिए धरने पर बैठा है।

    श्री चंद्राकर ने कहा कि दरअसल यह सरकार कर्मचारी संगठनों को डी ए और एच आर ए जैसे सामान्य मुद्दों में उलझा कर रखना चाहती है। ताकि इनके घोषणा पत्र के क्रमोन्नति,चार स्तरीय उच्चतर वेतनमान, समयमान वेतनमान, नियमितिकरण जैसे बड़े वादों तक आंदोलन पहुँच ही न पाये।

    भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने कहा कि प्राकृतिक न्याय के तहत हमेशा से राज्य के कर्मचारियों को एक दो माह में ही केंद्र के समान महंगाई और गृह भाड़ा भत्ता मिलता रहा है लेकिन भूपेश बघेल सरकार राज्य के कर्मचारियों से अन्याय कर रही है और कर्मचारियों को दबाने गलत तरीके से हमारे कंधे का इस्तेमाल कर रही है।

    प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने भूपेश बघेल को दोमुंही नीतियां दिखाने वाले मुख्यमंत्री करार देते हुए कहा कि वे एक तरफ तो 4 तारीख को महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन करने वाले हैं और दूसरी तरफ महंगाई भत्ता का जायज हक मांग रहे कर्मचारियों को धरना प्रदर्शन से रोक रहे हैं। उन पर तानाशाही चला रहे हैं। वेतन काट रहे हैं। सर्विस ब्रेक कर रहे हैं, यह दोहरी नीति अब छत्तीसगढ़ में चलने वाली नहीं है। भाजपा विश्वास दिलाती है कि सरकार बनते ही फौरन इस तानाशाह सरकार के आदेश को रद्दी की टोकरी में फेंक दिया जायेगा। CG 24 News Singhotra 

  • NCRB ने जारी की चौंकाने वाली रिपोर्ट: रेप के मामलों में छत्तीसगढ़ 12वें नंबर पर, पहले नंबर पर ये राज्य

    रायपुर: देशभर के राज्यों में हुई रेप की घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने रिपोर्ट जारी की है, जिसके अनुसार, छत्तीसगढ़ देश में 12वें नंबर पर है। छत्तीसगढ़ में साल 2021 में 1093 रेप केस दर्ज किए गए हैं यानी हर दिन लगभग तीन रेप की घटनाएं हो रही हैं। ये वो आंकड़े हैं, जिनके केस पुलिस थानों में रजिस्टर हुए। देखा गया है कि रेप जैसी वारदातों में बहुत सी शिकायतें थानों तक पहुंचती ही नहीं।

    रेप के ही मामलों में दूसरे राज्यों पर गौर करें तो राजस्थान में सबसे अधिक 6337, मध्यप्रदेश में 2947, उत्तर प्रदेश में 2845, महाराष्ट्र में 2496, दिल्ली में 1250, बंगाल में 1123, हरियाणा में 1716 असम में 1733 रेप केस हुए हैं। लद्दाख में सबसे कम दो रेप केस का आंकड़ा एनसीआरबी ने बताया है।छत्तीसगढ़ में आईपीसी और स्पेशल लोकल स्पेशल एंड लोकल छत्तीसगढ़ में आईपीसी और स्पेशल एंड लोकल लॉ के मुताबिक 2019 में 96561, 2020 में 103173 और 2021 में 110633 केस दर्ज हुए। यह सभी हत्या, बलात्कार, अपहरण, दंगा, लूट जैसे मामले हैं इन्हें संज्ञेय अपराध की कैटेगरी में रखा गया है। प्रिवेंशन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस एक्ट यानी पोक्सो के तहत छत्तीसगढ़ में पिछले 1 साल में 2361 केस दर्ज किए गए हैं।

    NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चों के खिलाफ हुए अपराधों में आईपीसी और स्पेशल लोकल लॉ के तहत दर्ज मामलों में भी 2021 में इजाफा हुआ। रिकॉर्ड के मुताबिक छत्तीसगढ़ में साल 2019 में 5665, 2020 में 5056 और 2021 में 6001 मामले दर्ज किए गए थे । इस लिहाज से साल 2021 में बच्चों के खिलाफ ही अपराध बढ़ा है। इनमें बच्चों से मारपीट, प्रताड़ना, साइबर क्राइम संबंधी मामले हैं।

  • पति के ऑफिस में पत्नी का जाना और तमाशा बनाना क्रूरता है: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट

    बिलासपुरः छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने विवाह विच्छेद के एक मामले में महत्वपूर्ण टिप्पणी की है। अदालत ने कहा कि पति के ऑफिस में पत्नी का जाना और अभद्र भाषा का उपयोग कर माहौल बिगाड़ना क्रूरता है। इस आधार पर हाईकोर्ट ने रायपुर फैमिली कोर्ट के तलाक के एक फैसले को बरकरार रखा।

    धमतरी के रहने वाले एक शख्स ने रायपुर की रहने वाली विधवा महिला से 2010 में शादी की थी। इसके काफी साल बाद उसने रायपुर फैमिली कोर्ट में विभिन्न आधारों का हवाला देते हुए तलाक के लिए याचिका दायर की। दिसंबर 2019 में फैमिली कोर्ट ने तथ्यों और सबूतों का मूल्यांकन करने के बाद पति के आवेदन को स्वीकार कर लिया और तलाक की अनुमति दे दी। महिला ने इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दे दी।

    महिला की ओर से अधिवक्ता शिशिर श्रीवास्तव ने दावा किया कि पति ने तलाक पाने के लिए झूठे सबूत बनाने की कोशिश की और निचली अदालत के फैसले में हाईकोर्ट के हस्तक्षेप की मांग की। पति की ओर से अधिवक्ता सी जयंत के राव ने बताया कि उसे मुवक्किल को न केवल विवाहेतर संबंध के आरोप में चरित्र हनन का सामना करना पड़ा बल्कि पत्नी ने पति केऑफिस में जाकर तमाशा बनाया और मुख्यमंत्री को पत्र भी भेजा, जिसमें उन्होंने अपने स्थानांतरण की मांग तक कर डाली।

    छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जस्टिस गौतम भादुड़ी और जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल की खंडपीठ ने 18 अगस्त को मामले की सुनवाई करते हुए रायपुर फैमिली कोर्ट के तलाक के फैसले को बरकरार रखा। अदालत ने कहा कि पत्नी पति के कार्यालय का दौरा करती थी और अभद्र भाषा के साथ दृश्य बनाती थी। "ऐसी स्थिति में जब एक पत्नी पति के कार्यालय परिसर में जाती है, उसे गाली देती है और कुछ संबंधों का आरोप लगाती है, तो स्वाभाविक रूप से इससे सहकर्मियों के सामने पति की छवि कम हो जाएगी और कार्यालय का कद निश्चित रूप से नीचे चला जाएगा ... यहां तक ​​​​कि कहा जाता है कि पत्नी ससुराल वालों को गाली देती थी और पति को उसके माता-पिता से मिलने से रोकती थी, जो कि क्रूरता की श्रेणी में आता है।"

  • निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस के रिसाव से दो मजदूरों की मौत

    सूरजपुर। जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र मे दो मजदूरों की निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में कार्य करने के दौरान दम घूटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जहरीले गैस रिसाव की वजह से मजदूरों का दम घुटा है। रामानुजनगर थाना क्षेत्र के पीयूरी चौक के पास का मामला है।

    सोमवार शाम को रामानुजनगर थाना मार्ग के पीयूरी चौक के पास एक निजी सेप्टिक टैंक निर्माण का काम चल रहा था। जहां मिस्त्री रघुनाथ और मजदुर मदन राम दोनों निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक की सेटरींग प्लेट खोलने के लिए टैंक के अंदर घुसे और दम घुटने से दोनो की मौत हो गई। जहां जहरीली गैस से मौत की आशंका है। वहीं साथी मजदूरों को जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों को बताया गया और सेफ्टीक टैंक से दोनो को बाहर निकाला गया। दोनो के शव को आज पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। फिलहाल रामानुजनगर पुलिस जांच मे जुटी हुई है।

    वही जांच के लिए पहुंचे डॉक्टर का कहना है कि सेप्टिक टैंक में मीथेन जैसी गैस की संभावना होती है जिसके कारण ही दम घुटने से मौत की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही कारणों का पता स्पष्ट हो सकेगा।

  • नक्सलियों ने धारदार हथियार से उप सरपंच को उतारा मौत के घाट, शव के पास फेंके पर्चे

    जगदलपुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य की सीमा पर स्थित एक गांव के उप सरपंच की 10 से 11 हथियारबंद नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद शव को गांव में ही फेंक कर फरार हो गए। मामला चारला थाना क्षेत्र का है।

    जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों की चारला एरिया कमेटी के सदस्य देर रात बस्तर के सुकमा जिले से लगे भद्रादि कोत्तागुडम जिले के कुर्नापल्ली ग्राम पंचायत के उप सरपंच इरपा रामू के घर पहुंचे और पहले परिजनों के सामने ही उसकी पिटाई की। फिर अपने साथ जंगल की तरफ लेकर गए।

    जंगल में धारदार हथियार से गला रेत कर उप सरपंच की हत्या कर दी। जिसके बाद शव को गांव में फेंक दिया। शव के पास में नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके। परिजन और इलाके के ग्रामीणों ने सुबह इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।

  • CG में फंदे से लटकी मिली प्रेमी-प्रेमिका की लाश, एक दिन पहले ही दोनों घर से निकले थे

    बालोद: जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के बोइरडीही गांव में एक युवक-युवती की लाश पेड़ पर फंदे से लटकती हुई मिली है। सुचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दरअसल, सहगांव के बीच जंगल में दोनों की लाश मिली है। एक दिन पहले ही दोनों घर से निकले थे, लेकिन दोनों की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।

    डौंडी लोहारा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक ग्राम बोइरडीही का बताया जा रहा है, जिसका नाम राजेश कुमार निसाद पिता खोरबाहरा राम उम्र 20 वर्ष। वहीं मृतिका नाबालिग है, जो पास के ही गांव की बताई जा रही है। पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़े होने का अंदेशा जताया जा रहा है, जिसके आप डौंडीलोहारा पुलिस जांच कर रही है।

  • *तेरह सुत्रीय मांगों को लेकर, मैदान में उतरे सरपंच*
    सीतापुर* *तेरह सुत्रीय मांगों को लेकर, मैदान में उतरे सरपंच* सरगुजा सीतापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, क्षेत्र की महिला सरपंच तेरह सुत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहीं हैं | आपको बता दें कि सभी ग्राम पंचायतों में काम-काज को लेकर अफरा तफरी मचा हुई है,और ग्रामीण काम को लेकर दर-दर भटक रहे हैं। सरपंचों का कहना है कि हमारी पेंशन और मनरेगा के तहत अग्रिम राशि चालीस प्रतिशत मिलनी चाहिए, हर साल सरपंच निधि में दस हजार मिलना चाहिए उसी को लेकर महिला सरपंच मैदान में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतरी हुई हैं। उक्त जानकारी सरपंच संघ की सचिव सरिता बघेल ने दी |
  • CG JOB: गारमेंट फैक्ट्री में निकली बंपर भर्ती, पहले देंगे ट्रेनिंग फिर 500 लोगों की होगी भर्ती

    बीजापुर: बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए बीजापुर जिले में गारमेंट फैक्ट्री में सिलाई का काम करने के लिए बंपर भर्ती निकली है। सिलाई के लिए पहले 2 महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा, फिर कुल 500 लोगों की एक साथ भर्ती की जाएगी। सिलाई ऑपरेटर को हर महीने 3500 से 8000 रुपए तक सैलरी मिलेगी। आवेदन करने के लिए हितग्राही बीजापुर के जिला कौशल विकास प्राधिकरण के कक्ष क्रमांक डी-19 जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

    दरअसल, जिला प्रशासन महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिले में गारमेंट फैक्ट्री खोल रहा है। एक ही छत के नीचे 500 लोग एक साथ सिलाई का काम करेंगे। अच्छी बात यह है कि, प्रशासन की इस पहल से लोगों को रोजगार मिलेगा। महिलाएं भी आत्मनिर्भर बनेंगी। जो आवेदन करेंगे उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसके बाद उनकी भर्ती होगी।

    प्रशिक्षण के बाद भी यदि किसी की भर्ती नहीं हो पाती है तो उन्हें मुफ्त में प्रशिक्षण मिलने से वे बाहर सिलाई का काम कर अपना बिजनेस चला सकते हैं। इच्छुक हितग्राही अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में 6260308120, 9407641115, 9343838970 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन ने यह नंबर भी जारी किए हैं।