State News
  • मुख्यमंत्री ने रायगढ़ दौरे के दौरान किया 403 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

    रायगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को अपने रायगढ़ दौरे के दौरान 403 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। यहां उन्होंने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर के सभी रिक्त पदों पर भर्ती करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को ये भी सुनिश्चित करने को कहा कि फ्लाई एश से नदियों का पानी प्रदूषित नहीं हो पाए।

    सीएम भूपेश बघेल ने हाथी प्रभावित क्षेत्रों में नरवा का काम तेजी से करने के निर्देश भी दिए। कहा कि अगर पानी की सुविधा होगी, तो हाथी रिहायशी इलाकों में नहीं आएंगे। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि वॉटर रिचार्ज के लिए तेजी से काम करें। उन्होंने महिलाओं और बच्चों में कुपोषण दूर करने पर बल दिया।

    सीएम भूपेश बघेल ने जर्जर सड़कों को ठीक करने का काम तेजी से करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए जो भी राशि लगेगी, उसे उपलब्ध कराया जाएगा।

    पत्रकारों के लिए घोषणा

    मुख्यमंत्री ने यहां एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया। उन्होंने कलेक्टर को पत्रकारों के आवास के लिए भू-खंड सस्ती दर पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रेस क्लब भवन के लिए 20 लाख रुपए स्वीकृत करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने मीडियाकर्मियों को बताया कि जर्जर स्कूल भवनों को ठीक करने के लिए 500 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। वहीं बच्चों के लिए खेल मैदान भी आरक्षित किए जा रहे हैं। उन्होंने रायगढ़ नगर निगम को सड़कों को ठीक करने के लिए 10 करोड़ रुपए देने की भी घोषणा की।

    निवेशकों को पैसा वापस करने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य- भूपेश बघेल

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चिटफंड डायरेक्टर पर लगातार कार्रवाई हो रही है। 600 से अधिक डायरेक्टर जेल में हैं। निवेशकों का पैसा भी उनके खाते में जा रहा है। छत्तीसगढ़ पहला राज्य है, जो चिटफंड मालिकों की संपत्ति कुर्क करके निवेशकों को पैसा वापस कर रहा है।

    सीएम ने कहा कि विपक्ष के साथी गोबर खरीदी की आलोचना कर रहे हैं, जबकि हाल ही में प्रधानमंत्री जी ने भी हमारी सरकार की योजना की तारीफ की है। सीएम ने कहा कि रायगढ़ के विकास में पैसों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

    डीए के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या महंगाई किसानों के लिए नहीं है, मजदूर के लिए नहीं है, पत्रकारों के लिए नहीं है, आम जनता के लिए नहीं है। हम शनिवार और रविवार की छुट्टी दे रहे हैं, ओल्ड पेंशन स्कीम भी लागू की है। उन्होंने कर्मचारियों से फिर से काम पर वापस लौटने की अपील की। नौकरी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हम शिक्षकों और पुलिस विभाग में लगातार भर्तियां कर रहे हैं।

    एक सवाल के जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मैं सवाल करता हूं कि हम राजीव गांधी किसान न्याय योजना में किसानों को लाभ दे रहे हैं, मुफ्त में लोगों का इलाज करा रहे हैं, बच्चों को स्वामी आत्मानंद स्कूलों में पढ़ा रहे हैं, ये सब रेवड़ी हैं क्या। उन्होंने कहा कि देश में भाजपा की सरकार है, जो जनता का हक मार रही है। हर बार जब चुनाव आता है, तो मोदी जी रेवड़ी का सपना दिखाते हैं। रेवड़ी दिखाकर मोदी जी वोट ले लेते हैं और जनता चुनाव के बाद खुद को ठगा सा महसूस करती है। हमने भी रेवड़ी दिखाया था, मगर हम बांट भी रहे हैं। जनता हमारे काम से संतुष्ट है।

    धर्म-जाति के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में साम्प्रदायिकता की कोई जगह नहीं है, ये यहां की जनता कई बार बता चुकी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महीनों से रद्द हो रही ट्रेनों को लेकर भी निशाना साधा।

  • नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर आत्मसमर्पित नक्सली के हत्या की जिम्मेदारी ली

    बीजापुर। नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने प्रेस नोट जारी कर 21 अगस्त को आत्मसमर्पित नक्सली बामन पोडियाम के हत्या की जिम्मेदारी ली है। इस प्रेस नोट में बीजापुर जिला भैरमगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत बेचापाल पंचायत निवासी पोडिय़ाम बामन 10 जून को भैरमगढ़ टीआई के समक्ष आत्मसमर्पण करने की बात लिखी गई है। आगे लिखा है कि पीएलजीए पोडिय़ाम बामन को पिछले 21 अगस्त 2022 को हत्या की गई।
    यह सर्व विदित है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सली अक्सर आत्मसमर्पित करने वाले नक्सली साथियों की रेकी करते हैं और फिर मौका मिलते ही उनकी हत्या कर दी जाती है। आत्मसमर्पित नक्सली बामन पोडियाम की हत्या उसी का एक नमूना है। इससे पहले भी नक्सली शिवाजी को आत्मसमर्पण के बाद बीजापुर मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर हत्या कर दी गई। आत्मसमर्पित नक्सलियों की नक्सलिी संगठन द्वारा हत्या करने की लंम्बी फेहरिस्त है, वर्तमान में पुलिस कैंप के विस्तार के कारण नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम नही दे पा रहे हैं, उसकी जगह नक्सलियों द्वारा मुखबीर के नाम पर ग्रामीणों की हत्या का सिलसिला लगातार जारी है, वहीं इस बीच में आत्मसमर्पित नक्सली की भी हत्या की जा रही है।

  • ट्रेनों को कैंसिल किए जाने के विरोध में आज कांग्रेस का प्रदर्शन: BJP सांसद अरुण साव का घेरेंगे निवास

    बिलासपुर: न्यायधानी में आज शुक्रवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस रेलबंदी के खिलाफ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरूण साव के निवास का घेराव करेगी। दोपहर 12 बजे नेहरू चौक पर धरने के बाद यह प्रदर्शन होगा। कांग्रेस नेताओं ने रेल बंदी के लिए केंद्र की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही कहा है कि सांसद अरुण साव के प्रभावी नेतृत्व के अभाव में रेल मंत्रालय एवं बिलासपुर रेलवे जोन की जन विरोधी नीतियां लगातार जारी है, जो अब तानाशाही का रूप ले चुकी हैं।

    कोरोना काल के बाद से रेलवे प्रशासन छत्तीसगढ़ की ट्रेनों को लगातार 8 माह से कैंसिल कर रहा है। मार्च से लेकर जून तक ग्रीष्म कालीन सीजन में रेलवे ने चार माह तक 50 से अधिक ट्रेनों को बंद कर दिया था। इस दौरान जब विरोध प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हुआ, तब जुलाई में सिर्फ एक माह के लिए ट्रेनों को बहाल किया गया। इसके बाद अब अगस्त के पहले सप्ताह से ही लगातार ट्रेनों का कैंसिलेशन जारी है।

    यात्री सुविधाओं की अनदेखी कर रहा रेलवे
    शहर अध्यक्ष विजय पांडेय कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने बिलासपुर ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ की रेलयात्री सुविधाओं के साथ भद्दा मजाक कर रही है। बिलासपुर के सांसद अरुण साव की निष्क्रियता करेला और नीम चढ़े की कहावत को चरितार्थ किया है। कमाई के हर क्षेत्र में बिलासपुर ज़ोन अव्वल रहा है। कोयला लदान का रिकार्ड बनाया है। फिर भी केंद्र की मोदी सरकार अपनी विधानसभा चुनाव में हार से व्यथित और भाजपा सांसद अरुण साव के प्रभावी नेतृत्व के अभाव में रेल मंत्रालय व बिलासपुर रेलवे जोन की जनविरोधी नितियां लगातार जारी हैं।

    रेल मंत्रालय और रेलवे जोन की ओर से रेल यात्रियों की सुविधाओं की अनदेखी करते हुएं पहले से ही कई यात्री ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है। वहीं एक बार फिर अपनी जनविरोधी नीतियों का प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ में चलने वाले 68 ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है। इसलिए कांग्रेस को सड़क में उतरना पड़ रहा है।

    कांग्रेसियों को रोकने पुलिस ने की बैरिकेडिंग
    कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन और घेराव को देखते हुए कानून एवं सुरक्षा और यातायात सुविधा बनाने के लिए पुलिस ने तैयारी कर ली है। इस दौरान नेहरु चौक में 50 से अधिक पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, सांसद निवास तक कांग्रेसियों को पहुंचने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग भी है। धरना-प्रदर्शन के दौरान यातायात व्यवस्था बनाने के लिए रूट भी डायवर्ट किया गया है।

    एडिशनल SP ट्रैफिक रोहित बघेल ने बताया कि विरोध-प्रदर्शन के दौरान शेफर स्कूल तिराहा एवं नेहरू चौक की ओर से कलेक्ट्रेट मार्ग की ओर आने वाले मार्ग को बंद रखा जाएगा। वाहनों को नेहरू चौक, शेफर स्कूल से वेयर हाउस रोड के तरफ से वाहनों की आवाजाही होगी।

  • रेल्वे में ग्रुप डी की नौकरी लगाने साढ़े सात लाख की ठगी, पति पत्नी गिरफ्तार
    जांजगीर। दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के ग्रुप डी में नौकरी लगाने के नाम पर साढ़े सात लाख रूपए की ठगी करने वाले पति - पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला बाराद्वार थाना का है।
     
    पुलिस के अनुसार पलाड़ीकला निवासी बसंत लाल बरेठ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 1 पुरवरी 2020 को शिवरीनारायण निवासी बेदप्रकाश चौहान एवं उसकी पत्नी दीप चौहान ने उसके बेटे अश्वनी कुमार बरेठ को मध्य रेल्वे के ग्रुप डी में नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख 50 हजार रूपए नकदी लिए थे। इसके बाद उसे फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र दे दिया गया। जिसके कारण अश्वनी कुमार बरेठ को रेल्वे ंमें नौकरी नहीं लगी। बसंत लाल बरेठ और उसके बेटे ने बेदप्रकाश चौहान एवं उसकी पत्नी दीप चौहान से रकम को वापस मांगी। मगर उन्होंने रकम वापस नहीं किया। बसंत लाल बरेठ की रिपोर्ट पर बेदप्रकाश चौहान एवं उसकी पत्नी दीप चौहान के विरूद्ध भादवि की धारा 420, 34 के तहत अपराध
    दर्ज कर विवेचना में लिया। पुलिस ने दोनों पति पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिस पर उन्होंने नौकरी लगाने के नाम पर रकम लेना स्वीकार किया। पुलिस ने बेदप्रकाश चौहान एवं उसकी पत्नी दीप चौहान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
     
     
     
  • जांजगीर चांपा में महिला से छेड़छाड़.. युवक बोला- 2 हजार लो और गलत काम करने दो, विरोध करने पर जबरन महिला के कपड़े फाड़े

    जांजगीर चांपा: महिला से छेड़छाड़ मामले में जैजैपुर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. युवक महिला के दुकान में घुसकर उससे छेड़छाड़ कर जबरन उसके साथ गलत काम करने की कोशिश कर रहा था. महिला के विरोध करने पर युवक ने महिला के साथ मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

    पुलिस ने बताया कि 26 अगस्त को पीड़ित महिला ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दोपहर को जब अपने दुकान में वो कपड़े सील रही थी उसी समय आरोपी युवक मनहरण रात्रे दुकान में आया और उसे 2 हजार रुपए देकर उसके साथ गलत काम करने को कहां. मना करने पर आरोपी महिला के साथ जबरदस्ती करने लगा और मारपीट करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए और वहां से भाग निकला.

    घटना के बाद महिला थाने पहुंची और मनहरण रात्रे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया.

    घटना के बाद फरार हो गया था आरोपी
    घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया था, जिसकी पतासाजी की जा रही थी. आज मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी युवक के ठिकाने पर पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया. आरोपी मनहरण रात्रे को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

  • हत्या, खुदकुशी या हादसा.. नदी में मिली दो दिन से लापता युवक की लाश

    छत्तीसगढ़: बालोद शहर से लगी तांदुला नदी में गुरुवार को एक युवक की लाश मिली है। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी बालोद थाने में दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को नदी से निकलवाया और इसकी शिनाख्त करवाई। मृतक की पहचान लोकेश साहू (38 वर्ष) के रूप में हुई है। वो हीरापुर का रहने वाला था।

    गांव के लोगों ने पूछताछ में बताया कि युवक पिछले 2 दिनों से लापता था। परिवारवाले इसकी तलाश कर ही रहे थे कि इसकी लाश नदी के बीचोंबीच मिलने की खबर आई। जानकारी मिलते ही परिवार में मातम पसर गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

    तांदुला नदी बीते कुछ दिनों से उफान पर थी। पिछले दो दिनों से यहां धूप हो रही है, ऐसे में जैसे ही नदी का पानी उतरा, ये लाश दिखाई दी। बालोद थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि अभी इस बात की जांच की जा रही है कि युवक ने खुदकुशी की या फिर वो नदी में गिर गया। चूंकि इस रास्ते पर एनीकट बना हुआ है और यहां से लोग बालोद आना-जाना करते हैं। एनीकट में पिछले दिनों बहाव काफी तेज था, तो ये भी आशंका जताई जा रही है कि युवक इसमें गिर गया होगा। वहीं इस एंगल पर भी जांच की जा रही है कि कहीं किसी ने हत्या करके तो उसकी लाश यहां नहीं डाल दी।

    पानी उतरने के बाद यहां दलदल जैसा बन गया है, जिससे परिजनों और पुलिस को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लाश पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गई है।फिलहाल पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि मौत की सही वजहों का खुलासा हो सके।

  • रमन सिंह भूल गये, उन्होंने हड़ताली नर्सो और महिला शिक्षाकर्मियों को पिटवाया था - कांग्रेस
    *रमन सिंह कर्मचारी हड़ताल पर घड़ियाली आंसू मत बहाये* *रमन सिंह भूल गये, उन्होंने हड़ताली नर्सो और महिला शिक्षाकर्मियों को पिटवाया था* रायपुर/01 सितंबर 2022। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रमन सिंह कर्मचारी आंदोलन पर घड़ियाली आंसू मत बहाये भाजपा का चरित्र मूल रूप से कर्मचारी विरोधी है। रमन सिंह आज कर्मचारियों के हितैषी बनने का ढोंग कर रहे उस दिन को भूल गये जब नर्से हड़ताल में थी उनको दौड़ा-दौड़ा कर पिटवाया था, जेलों बंद करवाया था, रमन सिंह भूल गये उनके राज में शिक्षाकर्मियों के आंदोलन को उन्होंने कितनी क्रूरता से दमन करवाया था। महिला शिक्षाकर्मियों के लिये बाथरूम और शौचालयों में भी रमन सिंह ने ताला लगवा दिया था। रमन सरकार ने 10 अप्रैल 2006 को कर्मचारियों के हड़ताल के संबंध में आदेश निकाल कर बिना सूचना के हड़ताल पर जाने पर ब्रेक इन सर्विस वेतन काटने और अनुशासनात्मक कार्यवाही का नियम बनाया था। आज रमन सिंह अपने ही बनाये नियम को तानाशाही बता कर निंदा कर रहे है। भूपेश सरकार की प्राथमिकता में कर्मचारी है। मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 6 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी किया है। छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार कर्मचारियों के हित के लिए हमेशा से ही फैसले लेते रही है। कर्मचारियों को हड़ताल वापस लेकर सरकार पर भरोसा करना चाहिये, सरकार उनके हित में समय आने पर फैसला करेगी। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस सरकार के पिछले साढ़े तीन साल के फैसले बताते है कि कांग्रेस सरकार कर्मचारियों के हितों के लिये संवदेनशील है। जिस पेंशन के सहारे रिटायर्ड कर्मचारी अपना जीवन स्वाभिमान पूर्वक व्यतीत करते थे उस पुरानी पेंशन योजना को कर्मचारी विरोधी भाजपा सरकार द्वारा बंद कर दिया गया था। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने रिटायर्ड कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए और उन्हें स्वाभिमानी व आत्मनिर्भर जीवन देने के लिए पुरानी पेंशन स्कीम को फिर से लागू किया। कर्मचारियों के भविष्य और बुढ़ापे को सुरक्षित रखने के इस कवायद पर भी मोदी सरकार अड़ंगा लगा रही है। इस योजना को असफल करने के लिए मोदी सरकार 17240 करोड़ रुपए जो कि राज्य के कर्मचारियों की मेहनत का पैसा है और नई पेंशन योजना के तहत पेंशन फंड रेगुलेटरी एवं डेवलपमेंट अथॉरिटी में जमा की गई है उसे लौटाने को तैयार नहीं हो रही है। शासकीय कर्मचारियों के हित में अंशदाई पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य सरकार का अंशदान 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया गया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कोरोनाकाल में भी भूपेश सरकार ने कर्मचारियों के सातवें वेतनमान के बकाये का भुगतान किया था। शिक्षकों और शिक्षा कर्मियों के हितों को ध्यान में रखते हुए हुए 2 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले छत्तीसगढ़ के सभी शिक्षाकर्मियों के संविलियन शिक्षक के रूप में कर दिया गया है, इसके साथ ही प्रधान पाठक, शिक्षक और व्याख्याता के पदों पर पदोन्नति में 5 वर्ष के अनुभव को एक बार के लिए शिथिल करते हुए घटाकर 3 वर्ष के अनुभव के आधार पर पदोन्नति की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। अनुकंपा नियुक्ति के लंबित आवेदनों पर 10 प्रतिशत की सीलिंग हटाकर संवेदनशीलता से त्वरित निर्णय लेते हुए 3155 से अधिक पदों पर नियुक्तियां दी गई हैं। इसके साथ ही कर्मचारियों को सप्ताह में आराम देने के लिए 5 दिन के कार्य दिवस की शुरूआत किया गया। कर्मचारी संगठनों से कांग्रेस पार्टी अपील करती है कि वे हड़ताल का रास्ता छोड़ कर काम पर वापस आये।
  • शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए मेरिट सूची जारी

    जगदलपुर: शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कांकेर में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर संभाग के माध्यम से जारी मेरिट सूची के आधार पर अभ्यर्थियों का दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। दस्तावेजों सत्यापन उपरांत सूची जारी की गई। उक्त सूची में जिन अभ्यर्थियों को पात्र, अपात्र, त्रुटि सुधार अथवा अनुभव के अंकों हेतु दावा आपत्ति प्रस्तुत करना है उनसे 06 सितम्बर को 5.30 बजे तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है। दावा आपत्ति हेतु कांकेर जिले की अधिकृत वेबसाइट www.kanker.gov.in पर उपलब्ध प्रारूप का उपयोग करते हुए अभ्यर्थियों को स्वयं उपस्थित होना होगा।

  • तुम सिर्फ मेरी हो ये जान लो…अलविदा बेबी, लड़के ने वाट्सअप पर मैसेज कर किया सुसाइड

    कोरबा। एकतरफा प्यार में एक युवक ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली। युवक ने जान देने से पहले वॉट्सऐप पर लड़की को प्यार का इजहार करते हुए मैसेज भेजा और ‘अलविदा’ बेबी लिखा और एक गाना भी सेंड किया था। फिलहाल पुलिस युवक के मोबाइल के मैसेज और कॉल डिटेल खंगाल रही है। घटना रजगामार चौकी क्षेत्र की है।

    जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ निवासी रितिक खड़िया (19) कोरबा के बुंदेली गांव में अपने नाना-नानी के साथ रहता था। परिजनों ने बताया कि बुधवार को वो कहीं से घूमकर घर लौटा और उनसे कुछ पैसे मांगे। पैसे मिलने पर वो फिर से कहीं चला गया। कुछ देर बाद वो फिर से घर लौटा और अपने कमरे में चला गया। घरवालों को लगा कि वो बाहर से खाकर आया होगा और सो रहा है। काफी समय बीतने के बाद भी जब कमरे से बाहर नहीं निकला, तो परिजन देखने गए।

    रितिक कमरे में बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। इस पर परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चुरी में रखवाया गया है। पुलिस को रितिक के मोबाइल से वॉट्सऐप चैटिंग मिली है। इससे शंका है कि एक तरफा प्यार के चलते उसने यह कदम उठाया है। हालांकि परिजन अभी कुछ बोल नहीं रहे हैं।

    जानकारी के मुताबिक, युवक रितिक बुंदेली गांव में रहने वाली किसी लड़की से प्रेम करता था। आखिरी बार WhatsApp पर की गई चैटिंग से पता चला है कि लास्ट मैसेज उसने उसी लड़की को किया था। उसने मैसेज में लिखा था- ”Love you janu सिर्फ मोर अस जान ले, जात ह मैं मरे ब, अलविदा बेबी”.. यानी मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, तुम सिर्फ मेरी हो ये जान लो। मैं मरने जा रहा हूं, अलविदा बेबी।

    सैड सॉन्ग भी किया था सेंड

    मैसेज लिखकर उसने अपनी प्रेमिका को सैड सॉन्ग का वीडियो भी डाला, जिसमें प्रेमी की मौत के बाद प्रेमिका उसकी लाश पर रोती नजर आती है। इसके बाद उसने कीटनाशक दवा का सेवन कर कर जान दे दी। कोरबा जिला अस्पताल चौकी प्रभारी अनिल पांडे ने बताया कि जिला अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है।

    फिलहाल परिजनों का बयान दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। वहीं मृतक के मोबाइल के मैसेजेज़ और कॉल डिटेल्स भी खंगाले जा रहे हैं। हालांकि फिलहाल परिजन या पुलिस खुलकर कुछ भी मामले में कहने से बच रहे हैं।

  • मछली मार्केट में खून से लथपथ मिली व्यापारी की लाश, सीने पर पत्थर पटक कर हत्या

    भिलाई। भिलाई पावर हाउस मछली मार्केट में एक शख्स की हत्या कर दी। हत्या का आरोप मृतक के छोटे भाई पर लगाया जा रहा है। छावनी पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर शकील से पूछताछ कर रही है।

    जानकारी के मुताबिक 48 साल का मो. फिरोज पुत्र मो. वकील चिल्हर मार्केट में मछली बेचने का काम करता था। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। फिरोज रोज की तरह गुरूवार को भी रात में खाना खाकर मछली मार्केट में छोटेलाल चौधरी के गोदाम के सामने सोया था। गुरूवार सुबह लोगों ने फिरोज की खून से लथपथ लाश देखी। उसके सीने में किसी ने बड़ा से पत्थर पटका था, जिससे उसकी मौत हो गई।

    सूचना मिलते ही छावनी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए सुपेला अस्पताल भेज दिया है। पूछताछ में परिजनों ने शकील पर हत्या की आशंका जताई। इसके बाद पुलिस शकील को पकड़कर थाने ले गई है। उससे पूछताछ की जा रही है।

    आसपास के लोगों ने बताया कि मो. फिरोज का उसके छोटे भाई शकील से पारिवारिक विवाद था। दोनों के बीच कई बार झगड़ा व मारपीट हो चुकी है। फिरोज छावनी थाने में शकील के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा चुका है।

  • Transfer Breaking : एक एसआई और 3 एएसआई समेत सैंकड़ों पुलिस कर्मियों का तबादला, आदेश जारी, देखें पूरी सूची
    कोरबा। CG Transfer Breaking छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां बड़ी संख्या में एक की जगह पर लंबे समय से जमें पुलिसकर्मियों को तबादला किया गया है। इस संबंध में एसपी ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक कुल 135 पुलिसकर्मियों को तबादला किया है। इमें एक एसआई, 3 एएसआई और 131 आरक्षक शामिल है।
  • TRANSFER : छत्तीसगढ़ में वनरक्षकों का हुआ तबादला, DFO ने किया आदेश जारी

    गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में करीब 5 साल के बाद वनरक्षकों के तबादले किए गए हैं। मरवाही DFO दिनेश पटेल ने 18 वनरक्षकों का तबादला आदेश जारी किया।

    लिस्ट में मरवाही वनमंडल के अंतर्गत आने वाले चारों रेंज में सालों से पदस्थ वनरक्षकों के नाम शामिल हैं। मरवाही DFO दिनेश पटेल ने कहा कि जल्द ही अभी और वनरक्षकों के तबादले किए जा सकते हैं।