State News
  • चलती बाइक पर गिरी आकाशीय बिजली: चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत

    जशपुर: नारायणपुर थाने के दमगड़ा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना के बारे में बताया कि ग्रामीण बाइक से कहीं जा रहा था, इस दौरान चलती बाइक पर गाज गिर गई। जिससे मौके पर ही ग्रामीण की मौत हुई है। शव को पीएम उपरांत परिजनों को सौंपा गया है।

  • इन स्थानों के लिए सुरक्षा जवानों की हो रही बम्पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई…

    बालौद : एसपी बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर जिला बालोद में जिजीविषा के तहत जिले के बेरोजगार शिक्षित युवको के लिए रोजगार हेतु एस.आई.एस सुरक्षा एंजेसी प्रायवेट लिमिटेड में सुरक्षा जवान के 250 पद व सुरक्षा सुपरवाईजर के 50 पद लिया जाना है। जिसमें जिला बालोद के थाना गुरूर, कंवर, पुरूर क्षेत्र के ग्राम बोहारडीह मैदान में 13. सितम्बर को सुबह 9 से 4 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।

    थाना गुण्डरदेही , रनचिरई, अर्जुन्दा के युवको के लिए भर्ती स्थल गुण्डरदेही हाईस्कूल मैदान में दिनांक 14 सितम्बरको सुबह 9 से 4 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। थाना बालोद के युवको के लिए भर्ती स्थल बालोद सरयू प्रसाद स्टेडियम मैदान में 15 जून को सुबह 9 से 4 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। थाना राजहरा, डौण्डी, माहामाया के युवको के लिए भर्ती स्थल राजहरा फुटबाल मैदान में दिनांक 16 सितम्बर को सुबह 9 से 4 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।

    इसी प्रकार थाना डौण्डीलोहारा, मंगचुवा, देवरी, सूरेगांव के युवको के लिए भर्ती स्थल थाना डौण्डीलोहारा के पास ग्राम बटेरा मैदान में दिनांक 17 सितम्बर को सुबह 9 से 4 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। सुरक्षा एंजेसी द्वारा जिला बालोद में शिक्षित बेरोजगार युवको को रोजगार का सुनहर अवसर प्रदाय किया जा रहा है योेग्यता रखने वाले उम्मीदवार अपने आवश्यक दस्तावेज के साथ निर्धारित दिनांक में उपस्थितहोने के निर्देश दिए गए है।

  • गणेश विसर्जन के दौरान उपजा विवाद, बीच-बचाव करने आये नाबालिग की गला काटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

    दुर्ग। जिले के गंजपारा  में गणेश विसर्जन के दौरान हुए विवाद में एक युवक ने चाकू से नाबालिग का गला काट दिया। लोगों ने नाबालिग को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। अधिक खून बह जाने से उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी यश मेहरा  को गिरफ्तार कर लिया है।दुर्ग सीएसपी अभिषेक झा ने बताया कि उन्हें देर रात सूचना मिली थी कि नाका चौक गंजपारा में किसी नाबालिग की हत्या कर दी गई है। तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पता चला कि गोपी ढीमर का चाचा राकेश ढीमर गणेश विर्सजन में डीजे के साथ घूम रहा था। इसी दौरान उतई थाना अंतर्गत उमरपोटी पुरई निवासी यश मेहरा उर्फ यशु (21 साल) वहां पहुंचा और राकेश ढीमर से विवाद करने लगा।

    दोनों के बीच हाथ-मुक्का से मारपीट भी हुई। जैसे झगड़ा होने के बारे में गोपी ढीमर को पता चला वह भी मौके पर बीच-बचाव करने पहुंच गया। गोपी को देख यश मेहरा ने अपने पास रखे धारदार चाकू को निकाला और उसके गले में वार करके भाग गया। गोपी का गला कट जाने से वह वहीं लहूलुहान होकर गिर गया। मोहल्ले के लोगों ने तुरंत उसे बाइक से जिला अस्पताल दुर्ग लेकर गये। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    आरोपी गिरफ्तार 

    सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने इसकी जानकारी एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव को दी। एसपी ने दुर्ग सीएसपी के नेतृत्व में दुर्ग टीआई एसएन सिंह और एसीसीयू प्रभारी संतोष मिश्रा के साथ एक टीम गठित की। इस टीम ने रात में जगह-जगह छापेमारी करके आरोपी यश मेहरा को गिरफ्तार कर उसके पास से हत्या में उपयोग किया गया धारदार हथियार जब्त कर लिया है।

  • घर के बड़े बुजुर्गों का सम्मान एवं आपसी सामंजस्य सुखद गृहस्थ के लिए महत्वपूर्ण  : महिला आयोग

    *आयेाग ने एक मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक को एक महिने के भीतर जांच कर विस्तृत रिपोर्ट देने दिए निर्देश*

    *सामाजिक बहिष्कार मामले में टीम का गठन, टीम गांव जाकर करेगी प्रकरण का निराकरण - डॉ किरणमयी नायक*

    *कलेक्टर रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक दीपक झा की उपस्थिति में मानव तस्करी रोकथाम,अन्य हितधारकों तथा पीड़ीतों के पुनर्वास विषय पर परिचर्चा का आयोजन*

    बलौदाबाजार ,12 सितम्बर 2022/ छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक एवं सदस्य डॉ अनीता रावटे की उपस्थिति में आज जिला पंचायत के सभागार में महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों पर जन सुनवाई की। सुनवाई में कुल 25 प्रकरण रखे गये थे। जिसमें 18 प्रकरणों के आवेदक उपस्थित रहे एवं उनकी सुनवाई की गयी। उसमें से आज 7 प्रकरणों को निराकरण करते हुए नस्तीबद्ध किया गया। साथ ही कुछ प्रकरणों को सुनवाई हेतु रायपुर स्थानन्तरण किया गया है। डॉ. नायक ने महिलाओं को समझाईश देते हुए कहा कि घरेलू आपसी मनमुटाव का समाधान परिवार के बीच किया जा सकता है। घर के बड़े बुजुर्गों का सम्मान एवं आपसी सामंजस्य सुखद गृहस्थ के लिए महत्वपूर्ण है। साथ ही आयोग के आड़ में अवैध कार्य को किसी भी तरह से स्वीकार्य नही किया जाएगा। वर्तमान समय में सामाजिक बहिस्कार एक बड़े चुनौती के रूप में उभर कर सामने आ रहा है। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित सुनवाई में मुख्य रूप से महिलाओं से मारपीट, मानसिक, शारीरिक, दैहिक प्रताड़ना कार्यस्थल पर प्रताड़ना दहेज प्रताड़ना से संबंधित प्रकरणों पर सुनवाई की गई। भाटापारा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम कोनीबंजर के आवेदिका ने अपने पति पर बिना तलाक दिए विवाह करने का आरोप लगाया था। जबकि अनावेदक का आठ साल की बच्ची भी है। आयोग ने प्रकरण की सुनवाई करते हुए अनावेदक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही उक्त मामले में न्यायालीन क्षेत्र भाटापारा रखने के निर्देश दिए है। उसी तरह बलौदाबाजार नगर निवासी आवेदिका ने अनावेदक ससुर पर समाज की आड़ में मानसिक प्रताड़ना एवं उनके पति के जायदाद को बेचने साथ ही घर से बेदखल करने का आरोप लगाया गया। आयेाग ने मामले की गंभीरता को लेते हुए पुलिस अधीक्षक को एक महिने के भीतर जांच कर विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है। क्योंकि उक्त प्रकरण में आवेदक के खिलाफ दबाव पूर्ण तरीके से पुलिस विभाग के ही कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर अपराध पंजीबध्द कराने के संदेह मिले है। उक्त प्रकरण के लिए डीएसपी अभिषेक सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किए गए है। उसी तरह एक अन्य प्रकरण में भाटापारा विकासखंड के अंर्तगत ग्राम रमदैया निवासी आवेदिका ने ग्राम पंचायत सरपंच पर सामाजिक से बहिष्कार कर हुक्कापानी बंद करने का आरोप लगाया है। जिस पर आयोग ने मामले के जांच के लिए महिला बाल विकास के प्रोटेक्शन अधिकारी एवं सखी सेंटर के केन्द्र प्रशासक की नियुक्ति की गई है। उक्त अधिकारी आगामी 20 सितम्बर को गांव में पहुंचकर विस्तृत जांचकर रिपोर्ट प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। इसी तरह सुनवाई दौरान डीएसपी अभिषेक सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी एल आर कच्छप अन्य विभागीय अधिकारी गण उपस्थित थे। साथ ही आयोग की सुनवाई के दौरान आवेदक अनावेदक सहित जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे। *मानव तस्करी रोकथाम, अन्य हितधारकों तथा पीड़ीतों के पुनर्वास विषय पर हुआ परिचर्चा का आयोजन* इस दौरान मानव तस्करी रोकथाम तथा पीड़ीतों के पुनर्वास विषय पर परिचर्चा का भी आयोजन किया गया। जिसमें जिलें में मानव तस्करी से संबंधित प्रकरणों के संबंध में जानकारी सहित इसके बचाव के आयामों पर मार्गदर्शन दिया गया। इस दौरान कलेक्टर रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक दीपक झा सहित टास्क फोर्स के सम्मानित सदस्य भी उपस्थित रहे। इस दौरान कलेक्टर रजत बंसल ने मानव तस्करी के संबंध में जन जागरूकता के लिए अलग से कार्य महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिए है।

  • कोटा में दिल दहला देने वाली घटना, ट्रेन के सामने युवक ने कूदकर दी जान.. दो हिस्सों में कटा शरीर

    बिलासपुर : कोटा में युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली जिसका शरीर दो हिस्सों में कट गया। सूचना मिलने पर कोटा पुलिस मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान ग्राम अजयपुर निवासी भरत लाल यादव उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई। करगी रोड-सलका रेलवे स्टेशन के बीच डिपरापारा के पास ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने आत्महत्या कर ली।

    जिसका शरीर दो हिस्सों में कट गया। सूचना मिलने पर कोटा पुलिस मौके पर पहुंचे। मृतक भरत लाल यादव पिता पुन्नी लाल यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम अजयपुर के रूप में हुई। कोटा पुलिस के अनुसार मृतक दिमाकी रूप से विक्षिप्त था जो इलाज के लिए अपने ससुराल ग्राम घोरामार आया हुआ था।दरअसल, कोटा पुलिस को सूचना मिली थी कि करगी रोड-सलका रेलवे स्टेशन के बीच डिपरापारा के पास ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है।

    जिसके दो टुकड़े हो रखे हैं। इस पर कोटा पुलिस के वहां पहुँची। पुलिस ने शव की तलाशी ली जिसमें मृतक की जेब में आधार कार्ड मिला जिससे मृतक की पहचान भरत लाल यादव पिता पुन्नी लाल यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम अजयपुर के रूप में की गई। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।कोटा पुलिस ने बतलाया की मृतक दिमाकी रूप से विक्षिप्त था जिससे इलाज के लिए उसके ससुराल ग्राम घोरामार लेकर आये थे। मृतक नहाने जा रहा हूँ बोलकर मोटरसाइकिल से घर से निकला हुआ था।

    पर मृतक करगी रोड-सलका स्टेसन के बीच डिपरापारा के पास ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। कोटा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई हैं।

  • लापरवाही पर बड़ा एक्शन- पटवारी की सेवा समाप्त… कलेक्टर ने जारी किया आदेश

    गरियाबंद  / कलेक्टर प्रभात मलिक ने जिले के राजिम तहसील में पदस्थ पटवारी पितऊराम नाग को अपने कर्तव्य पर उपस्थिति होने अंतिम अवसर के बाद भी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण सेवा से त्याग पत्र दिया हुआ मानकर पटवारी पद से सेवा समाप्त कर दिया है। ज्ञात हो कि पटवारी पितऊराम नाग 12 मई 2014 से आज दिनांक तक बिना किसी पूर्व सूचना अथवा अवकाश स्वीकृति के अपने कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से निरंतर अनुपस्थित है। नाग को अपने कर्तव्य पर उपस्थित होने हेतु समय-समय पर कार्यालय तहसीलदार राजिम एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) से सूचना पत्र जारी किया गया। पटवारी नाग को अनाधिकृत रूप से अनुपस्थिति हेतु नोटिस जारी कर समाचार पत्र में भी प्रकाशन कराया गया, किन्तु पटवारी पितऊराम नाग द्वारा आदेश जारी होने की तिथि तक कार्यालय में उपस्थिति नहीं दिया गया एवं न ही किसी भी माध्यम से अपना पक्ष प्रस्तुत किया गया। पटवारी श्री पितऊराम नाग के विरूद्ध छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 एवं छ.ग. सिविल सेवा अवकाश नियम 2010 के नियम 11 के प्रावधानों के तहत 12 मई 2014 से बिना किसी पूर्व सूचना अथवा अवकाश स्वीकृति के अपने पदीय कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से निरंतर अनुपस्थित रहने के कारण सेवा से त्यागपत्र दिया हुआ समझा मानकर पटवारी पद से सेवा समाप्ति कर दी गई है।

  • प्रदेश के इस जिले में जमकर बरसे बदरा, भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

    गौरेला पेंड्रा मरवाही: बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम का असर जिले में भी देखने को मिला। पिछले 24 घंटे से पूरे जिले में झमाझम बारिश हो रही है। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

    मौसम विभाग ने पहले ही पूरे जिले में येलो अलर्ट जारी किया था। वहीं अगले 2 दिनों तक इसी तरह से बारिश होने की संभावना है। गौरेला पेंड्रा मरवाही में बीते 24 घंटे से मानसून सक्रिय है। जिले के कई इलाकों में हल्की तो कहीं मूसलाधार बारिश हो रही है।

    लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिली है। पेंड्रा में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है, वही कल शाम तक जिले में 11 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है। मौसम विभाग ने कल के लिए भी अलर्ट जारी किया है। फिलहाल बारिश से राहत मिलने के आसार कम है।

  • *कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में गड़बड़ी - नरक का अड्डा*
    *कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में गड़बड़ी - नरक का अड्डा* कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में व्याप्त समस्याओं से वाकिफ होने के लिए कार्यपरिषद के सदस्य राजकुमार सोनी और आवेश तिवारी शैक्षणिक भवन, प्रशासनिक भवन, हॉस्टल सहित पूरे परिसर का निरीक्षण किया जहां उन्हें बहुत सी गड़बड़ियां नजर आई। कार्यपरिषद के सदस्य राजकुमार सोनी ने बताया कि कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में बहुत सी गड़बड़ियां है, यहां बहुत सी कमियां भी है, विद्यार्थियों कर्मचारियों से बात करने पर पता चला कि विश्वविद्यालय में बहुत गड़बड़ियां है, हमने हर विभाग में जाकर देखा, हर विभाग में बहुत सी कमियां है इसे दूर करने की जरूरत है, कुलपति के बारे में उन्होंने कहा कि वे महीने में 10 से 12 दिन ही विश्वविद्यालय आते हैं और ना ही किसी से मिलते हैं और बात करते हैं, कुलपति से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि नीति भी गड़बड़ी और खामियां आपने बताई है उसे जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश की जाएगी | - लगातार हो रही गड़बड़ियां को दूर करने के लिए हम उच्च शिक्षा मंत्री उच्च शिक्षा विभाग से चर्चा करेंगे, यह छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा इंस्टिट्यूट है, यह देश में बहुत आगे बढ़ सकता है, यहां का वातावरण बहुत उदासीन है खासकर पत्रकारिता विश्वविद्यालय का यह हमारे लिए सोचने का विषय है, हमने यहां निरीक्षण किया हर एक विभागों में इक्विपमेंट्स तो है लेकिन जिस तरीके से विद्यार्थियों को पढ़ाना चाहिए वह नदारत रही, विश्वविद्यालय में फैकल्टी की कमी है और हमने कुलपति से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी हो सके सब समस्याओं को दूर किया जाएगा और हमने आपस में निर्णय लिया है कि हफ्ते में 2 दिन हम विश्वविद्यालय मैं समय देंगे और विद्यार्थी शिक्षकों से लगातार संवाद करेंगे |
  • बस्तर में लगेगी छ्त्तीसगढ़ की पहली प्लास्टिक रिसाइक्लिंग फैक्ट्री,लोगों को मिलेगी रोजगार के अवसर ?

    जगदलपुर/ स्वच्छ देश बनाने के लिए कई जद्दोजहद सरकारें करती हैं. लोगों को जागरूक करने की कोशिश करती हैं. बावजूद पूरी तरीके से शहर में गंदगी और वेस्ट मटेरियल पड़े होते हैं,

    जिसे कई बीमारियां भी उत्पन्न हो जाती हैं. अधिकतर पानी की बोतल, प्लास्टिक की थैली चारों तरफ पड़ी मिलती हैं. अब बस्तर में इसे रीसाइक्लिंग करने फैक्ट्री लग रही है.

    इस फैक्टरी के लगने से बस्तर में काफी हद तक प्लास्टिक गायब हो जाएंगे। हालांकि जिला प्रशासन कई योजनाओं को लाकर लोगों को प्लास्टिक को मशीन में ही डालने की योजना बना रहा है.

    ताकि जिला प्रशासन को प्लास्टिक मिल जाए और लोगों को उसका एक मूल्य भी प्राप्त हो सके. यह फैक्ट्री जगदलपुर विकासखंड के बाबू सेमरा में लगाया जाएगा.

    बताया जा रहा है कि 22 हजार हैक्टेयर में फैक्ट्री लगाई जा रही है, जिसकी अनुमानित लागत 3.5 करोड़ है.इस फैक्ट्री के लगने से बस्तरवासियों को एक रोजगार भी मिल पाएगा.

    बस्तर वासियों में काफी खुशी भी नजर आ रही है. यह फैक्ट्री देश में बहुत कम जगह लगी हुई है. लेकिन छत्तीसगढ़ में यह पहली फैक्ट्री होगी जो बस्तर में लगाया जा रहा है.

    बस्तर कलेक्टर ने बताया कि बस्तर के 30 गांव और नगरी निकाय को इस योजना में शामिल किया गया है, जिसके तहत प्लास्टिक मटेरियल रीसाइक्लिंग और मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी यह दोनों चीज बस्तर में लग रही है.

    जगदलपुर के बाबू सेमरा में यह प्लांट लगाया जाएगा और यह CEE सेंट्रल फ़ॉर एनवायरमेंट एजुकेशन और एचडीएफसी के तत्वाधान के साथ जिला प्रशासन के ट्राय पार्टी एग्रीमेंट के तहत इस कार्य को किया जा रहा है। इसके तहत मुख्य योजना यह भी है कि जो सॉलिड वेस्ट होता है.

    उसे टेक्नीकली और सेफ्टी हाइजीन मेथड से कलेक्ट कर उसका साइंटिफिक तरीके से डिस्पोजल हो जोकि वातावरण को भी दूषित ना करें. साथ ही जो बेस्ट कलेक्ट हो रहा है.

    उससे रेवेन्यू भी जनरेट हो सके. जिस मटेरियल को दोबारा रीसाइकिल कर सकते हैं, उसे फैक्ट्री में ही रखा जाएगा, जिसे रिसाइकल नहीं किया जा सकता है, उसे बेलर मशीन में कंपैक्ट किया जाएगा.

    उसे हाई मटेरियल बनाने के बाद जहां ज्यादा अच्छा दाम मिले वहां सेल किया जाएगा, ताकि प्रशासन को इससे कुछ रेवेन्यू जनरेट हो सके. इस फैक्ट्री में जितने भी प्रोसेस होंगे. वह आईटी के माध्यम से रहेंगे.

    इस फैक्ट्री को लेकर बस्तर वासियों में काफी उत्साह है. निगम क्षेत्र के अलावा पंचायतों के सपोर्ट भी जिला प्रशासन को मिल रहा है.इसके अलावा शहर में वेंडिंग मशीन भी लगाई जाएगी,

    जिससे वेस्ट मटेरियल प्लास्टिक बोतल या पॉलीथिन उसे अगर वेंडिंग मशीन में डालेंगे तो बदले में मशीन से 1 कूपन प्राप्त होगा, जिससे दुकानों में चाय कॉफी नाश्ता या कैश भी करवाया जा सकता है. यह फैसिलिटी जिले के दो जगह में की गई है. पहला शहर का आइलैंड दलपत सागर और दूसरा चित्रकोट जलप्रपात में लगाया जाएगा.

  • 13 सितम्बर को लर्निंग लाइसेंस शिविर: युवाजन इस शिविर में शामिल होकर बना सकते हैं अपना लाइसेंस

    कवर्धा: छत्तीसगढ़ शासन के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि-विधायी एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के मंशानुरूप एवं कलेक्टर के निर्देशानुसार बोड़ला विकासखण्ड के ग्राम राजानवागांव में 13 सितम्बर दिन मंगलवार को लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया जाएगा। लर्निंग लाइसेंस शिविर सुबह 11 बजे प्रारंभ हो जाएगा, साथ ही सार्वभौम पीडीएस योजना के तहत नवीन हितग्रहियों को राशन कार्ड वितरण भी किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री एवं कवर्धा विधायक अकबर इस दोनो आयोजन में शामिल होंगे।

    राजानवागांव में जिला परिवहन कार्यालय द्वारा आयोजित लर्निंग लाइसेंस शिविर में आसपास के ग्राम लाटा, छपरी, चौरा, डियाबार, छेरकी कछार, प्लांट दिया बार, बकोदा, भंवर टोक, बाघुटोला, रजपुरा, कटगो, दुरदुरी, थवरझौर, टेडकशाले, भंडार डबरा, हरमो राजानवागांव, चिखली, सिंगपुर, रौचन, बरकुही, मन्नाबेदि, अचानकपुर, डोंगाई टोला, बरहट्टी, भालुचुआ, अमरौडी, सेवईकछार, मजगांव, सौगोन, समनापुर, तालपुर मोटियारी, रेगाखार खुर्द, बरपेला टोला, कोडार, गांगचुआ, अमलीडीह एवं सिंघनपुरी के युवाजन शामिल वाहन चालन के लिए अपना लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदक को पता प्रमाण दस्तावेज आधार वा जन्म प्रमाण दस्तावेज जैसे पासपोर्ट, पैन कार्ड, अंक सूची साथ ही एक पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आना अनिवार्य है। फीस के संबंध में मोटरसाइकिल में 206 रुपए तथा मोटरसाइकिल और हल्का मोटर यान के लिए 356 रुपए और फार्म भरने का शुल्क अतिरिक्त देय होगा।

  • महिला की हत्या कर जोर-जोर से चिल्लाया हत्यारा, कहा-कोई पास आया तो उसकी भी हत्या कर दूंगा

    कोरबा। शराब के नशे में एक युवक ने तीन बच्चों की मां की हत्या कर दी। लाश को घसीटते हुए दूसरे व्यक्ति के आंगन में रख दिया। वहां से फरार हो गया। पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी को पकड़ लिया है। घटना पसान थाना क्षेत्र की है। गांव में रहने वाला एक व्यक्ति नौ सितंबर को दोपहर दो बजे अपने रिश्तेदार के घर कटघोरा के ग्राम लखमी चला गया था। रात को घर में उसकी पत्नी और उसके तीन बच्चे थे।

    रात लगभग तीन बजे गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की नींद खुली। उसने देखा कि समारू गोंड़ नाम का युवक एक महिला को घसीटते हुए दूसरे ग्रामीण के घर की ओर ले जा रहा है। समारू जोर-जोर से चिल्ला रहा था कि उसके पास कोई आएगा तो उसकी भी हत्या कर देगा। घटना की जानकारी गांव के उप सरपंच को हुई। मामले से महिला के पति को अवगत कराया गया। वह घर पहुंचा तो उसे घटना की जानकारी हुई। सूचना पसान थाना को दी गई। पुलिस ने घेराबंदी करके समारू गोंड़ उम्र 19 साल को गिरफ्तार कर लिया।

    पूछताछ में समारू ने बताया है कि उसका महिला से अवैध संबंध था। महिला का पति घर पर नहीं था तब वह महिला के बुलावे पर उसके घर पहुंचा था। दोनों ने एक साथ शराब पी थी। इसे महिला के बच्चों ने देखा था। शराब के नशे में विवाद हुआ था। समारू ने महिला के घर के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया और बाहर खाट पर सो गया। देर रात नींद खुली तो वह महिला के कमरे में घुसा। किसी बात को लेकर समारू और महिला के बीच विवाद हुआ। समारू ने धारदार हथियार से मारकर महिला की हत्या कर दी।

  • शर्मनाक घटना: 7 वर्षीय बहन के साथ उसके ही नाबालिग भाइयों ने किया दुष्कर्म, फिर ऐसे हुआ मामले का खुलासा

    भिलाई। रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। 7 साल की बच्ची के साथ उसके बुआ के दो लड़कों ने गंदा काम किया। इज्जत की डर से परिजनों ने मामले को दबा दिया। चार माह बाद लड़के उसके घर फिर पहुंच गए। जब उसके मां ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। शिकायत पर पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलात्कार के प्रकरण में जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की है।

    gg.jpeg
    टीआई ममता शर्मा अली ने बताया कि घटना 4 माह पहले की है। 7 वर्षीय बच्ची घर पर थी। 13 व 15 वर्षीय बुआ के लड़के घर पर आए थे। बच्ची के साथ खेलने के बहाने ले गए। उसके साथ गंदा काम किया। बच्ची ने आप बीती अपनी मां को बचाई। मां ने मामले को पति से शेयर किया। लेकिन बदनामी के डर से मामले को नजर अदांज कर दिया। रविवार को फिर से लड़के उसके घर पर आ गए। बच्ची की मां ने उन्हें घर पर आने से मना किया। दोनों लड़कों ने नानी के घर आया हूं, बोलकर गाली गलौज की। जब समझाने की कोशिश की तब उसकी मां के साथ मारपीट की। तब जाकर मामला थाना पहुंचा।

    दोबारा करना चाह रहे थे गंदी हरकत
    दोनों नाबालिग भाई मामा के घर जाकर जबरदस्ती उनकी लड़की के पास जा रहे थे। वह दोनों पहले की तरह फिर से उसके साथ गंदा काम करने पहुंचे थे। बच्ची की मां और पिता ने दोनों लड़कों पकड़कर पिटाई की और पुलिस के हवाले किया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।