National News
  • कोल इंडिया में 1050 पदों पर भर्तियां:खनन, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्यूनिकेशन में इंजीनियर युवाओं लिए मौका; जानिए आवेदन की तारीख
    रायपुर. केंद्र सरकार के कोयला मंत्रालय के निर्देश पर कोल इंडिया ने भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। 1050 पदों में 444 सामान्य पद हैं। ईडब्ल्यूएस के लिए 105, एससी के लिए 148, एसटी के 81 और ओबीसी के लिए 272 पदों पर भर्तियां हाेंगी। इन पदों पर होंगी भर्तियां माइनिंग के 699 पद : सामान्य- 295, EWS-70, SC-98, ST-55 और OBC-181 पद सिविल के 160 पद : सामान्य-71, EWS- 16, SC-21, ST-12 और OBC- 40 पद इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्यूनिकेशन के 124 पद : सामान्य-52, EWS-12, SC-18, ST-9 और OBC- 33 पद सिस्टम एवं ईडीपी के 67 पद : सामान्य-26, EWS-7, SC-11, ST- 5 और OBC-18 पद शैक्षिक योग्यता सभी के लिए गेट परीक्षा में स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। माइनिंग, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्यूनिकेशन :​60 फीसदी अंकों के साथ संबंधित ब्रांच में BE/BTech/BSc (Engg.) सिस्टम एवं ईडीपी : कंप्यूटर साइंस से BE/BTech/BSc (Engg.)/, कंप्यूटर इंजीनियरिंग/ IT या मका आयु सीमा 30 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आरक्षण के लिए भारत सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। वेतनमान युवाओं को कंपनी में पहले प्रशिक्षु के तौर पर नियुक्ति दी जाएगी। वेतन 60 हजार से 80 हजार रुपए, जो कि ग्रेड-पे के अनुसार बढ़ेगा। आवेदन इसके लिए आवेदन 23 जून को सुबह 10 बजे से लेकर 22 जुलाई को रात 11.59 बजे तक किया जा सकेगा। विस्तृत जानकारी के लिए प्रतियोगी कोल इंडिया कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट www.coalindia.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।
  • Horoscope Today 21 June 2022: मिथुन, तुला, वृश्चिक और मीन राशि वाले न करें ये काम, सभी राशियों का जानें राशिफल
    Horoscope Today 21 June 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज 21 जून 2022 मंगलवार को आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी  तिथि है और आयुष्मान योग बना हुआ है. आज चंद्रमा मीप राशि में गोचर कर रहा है. आज उत्तराभाद्रपद नक्षत्र है. आइए जानते हैं आज का राशिफल- मेष- आज की स्थितियां आपके अनुकूल होगी. कला से जुड़े लोगों को प्रयास जारी रखना होगा, तभी बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे. कामकाज से जुड़े लोगों को दस्तावेजों में सतर्कता बरतने की जरूरत है. करियर में सफलता की संभावनाएं बन रही है. कारोबारियों के नए संबंध प्रगाढ़ होंगे. युवाओं को मित्रों से अच्छा व्यवहार करने की जरूरत है. स्वास्थ्य की दृष्टि से खाली पेट न रहे और खाने का समय नियमित रखें. अपनों से आजीविका के क्षेत्र में सहयोग मिलेगा, उनके सुझावों पर अमल कर व्यापार और नौकरी में लाभ पा सकेंगे. नए रिश्तें में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए अन्यथा पछताना पड़ सकता है. वृष- आज के दिन बेहतर प्लानिंग से कामों में सफलता पा सकते हैं. निवेश या बड़े प्रोजेक्ट के लिए सावधानी के साथ निर्णय लें. बैंकिंग सेक्टर से जुड़े लोगों को लाभ होगा.प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वालों के लिए दिन शुभ है. व्यापार को चलने में नए तरीकों को इस्तेमाल करना होगा. युवाओं को जल्दी ही कोई उपाय मिल जाएंगा तब तक के लिए धैर्य रखें. परिवार में छोटे बच्चों की सेहत के प्रति विशेष सावधानी बरतें. तनाव न लें, अन्यथा आपका भी स्वास्थ्य प्रभावित होगा.  जीवनसाथी के करियर को लेकर अच्छी खबर सुनने को मिलेगी. घर में महिलाओं से किसी तरीके का विवाद न करें.  मिथुन- आज के दिन सभी लक्ष्य को समय पर पूरा करने पर जोर देना चाहिए. रुके कामकाज को प्राथमिकता देकर उसे आज ही खत्म कर लें. बॉस के बातों को प्राथमिकता दें, उनसे तालमेल बनाकर प्रगति के रास्ते खुलेंगे. कारोबार में कोई परेशानी है तो स्थितियां बदलने वाली हैं, तो वही मुनाफा पाने के लिए आपको लोगों से संपर्क बनाना होगा. स्वास्थ्य को लेकर आंख में दर्द और जलन की परेशानी हो सकती है. डॉक्टर से सलाह लें. इन्हीं बातों को लेकर घर के बड़े आप से नाराज हो सकते हैं और भरोसा भी घटेगा. किसी के स्वास्थ्य में अचानक गिरावट होने की आशंका है.  कर्क- आज के दिन अपनी प्रतिभा के मुताबिक काम करें. कामकाज के क्षेत्र में अपनी जानकारी बढ़ाएं और किसी वरिष्ठ की सलाह से आगे बढ़ना चाहिए, तो वहीं दूसरी ओर सहकर्मियों से भी आपको मदद मिलेगी. नए क्लाइंट आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन लेकर आ सकते हैं. युवा वर्ग गुण-दोषों को समझ कर काम करें. तकनीकी का इस्तेमाल सावधानी से करें, दुरुपयोग के सूरत में आप कानून की चपेट में आ सकते हैं. हृदय संबंधी रोगों से अलर्ट रहना चाहिए. पिता की सेवा करें, उनके बताए मार्ग पर चलना भी आपके लिए उन्नति के द्वार खोल सकता है. घर में कोई मदद चाह रहा है तो पूरा सहयोग देना होगा.  सिंह- आज के दिन प्लानिंग पूरी होती दिख रही है, जिसको लेकर मन सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहेगा. नौकरी में चल रहे प्रयास पूरे होंगे. कारोबारी वर्ग के लिए पार्टनरशिप में काम करना फायदेमंद साबित होगा, तो वहीं दूसरी और काम बढ़ने पर पार्टनर्स के बीच मुनाफे को लेकर पारदर्शिता रखनी चाहिए. युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा, ऐसे में मल्टीटास्किंग बनना होगा. बच्चों की बदलती आदतों पर पैनी निगाह रखने की जरूरत है, ध्यान रहे, यह उनके भविष्य के लिए जरूरी है. स्वास्थ्य को लेकर किडनी रोगों से जूझ रहे मरीजों को अलर्ट रहना चाहिए. घर का वातावरण हल्का-फुल्का रखें.  कन्या- आज का दिन खुद को प्राथमिकता दें और किसी सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा ले, ऐसा करने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. कुछ समय निकालकर संध्या के समय भजन-कीर्तन भी करना चाहिए. कार्यस्थल पर बतौर टीम लीडर अपने अधीनस्थों पर बेवजह के कठोर नियम लागू न करें, ऐसा करने से आपस में मनमुटाव बढ़ सकता है. फूड इंडस्ट्री या रेस्टोरेंट का काम करने वाले लोगों को अच्छा मुनाफा मिलेगा. युवाओं को करियर के दूसरे विकल्प अवश्य मिलेंगे. खानपान को लेकर आज सतर्क रहने की जरूरत है. हल्का और जल्दी पचने लायक ही भोजन करें. घर की बड़ी जिम्मेदारियां आपको सौंपी जा सकती हैं. पूरे आत्मविश्वास के साथ उसे निभाएं. तुला- आज के दिन राई का पहाड़ न बनाते हो वह दूसरों की बातों का गलत मतलब निकालने से बचना होगा. राजनीति में जिनकी रुचि है, उन्हें बतौर प्रतिनिधित्व भागीदारी का मौका मिलेगा. ऑफिशियल कामकाज समय पर पूरे होंगे. कारोबार में भी उन्नति के आसार हैं. युवाओं को मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी का चांस है. आपकी शिक्षा का कोई हिस्सा अधूरा है तो उसे पूरा करने का यही सही समय है. इंफेक्शन के प्रति अलर्ट रहें. पानी का भरपूर इस्तेमाल करें.  बड़े खर्चों के चलते आर्थिक मदद की जरूरत पड़ सकती है. इसके लिए खुद को मानसिक तौर पर तैयार रखें.  वृश्चिक- आज के दिन आपका सिर्फ काम प्रभावित नहीं होगा बल्कि फोकस न बढ़ाने से उलझन और झुलझुलाहट भी देखने को मिल सकती है.  बड़े व्यापारियों को मामूली लापरवाही बड़े नुकसान की ओर धकेल सकती है. विद्यार्थियों का दिन अच्छा बीतने वाला है, तो वहीं दूसरी ओर युवाओं के लिए दिन सामान्य रहेगा. स्वास्थ्य को लेकर भी स्थितियां आपके अनुकूल हैं. साथ ही अनावश्यक दिनचर्या में  बदलाव न करें, अन्यथा स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. घर-परिवार में सभी का सहयोग मिलेगा, साथ ही ध्यान रहें आज कोई गंभीर बहस या तनावपूर्ण स्थिति में न फंसे. सामाजिक तौर पर मान सम्मान में वृद्धि होगी.  धनु- आज के दिन धनु राशि वाले कोशिश करें कि प्रसन्नता लाने वाले विचार या काम मैं खुद को बिजी रखना होगा. प्राइवेट सेक्टर से जुड़े लोगों को बॉस का भरोसा जीतने के लिए परिश्रम बढ़ा देना चाहिए. फर्नीचर से जुड़ा कामकाज करने वालों के लिए आज मुनाफे का दिन है. जो युवा लेखन कला में रुचि रखते हैं उनके लिए दिन अच्छा होगा. बेहतर प्रदर्शन के मौकों को जरूर भुनाएं.  सेहत को लेकर लीवर संबंधी बीमारियों से जूझ रहे रोगियों को आराम मिलने की पूर्ण संभावना है. अनिद्रा बीमारियां बढ़ा सकती है. परिवार में विवाह योग्य संतान के लिए रिश्ता आ सकता है.  मकर- आज के दिन मकर राशि वालों को कड़े परिश्रम को हथियार बनाकर लक्ष्य की ओर बढ़ना होगा तो वहीं दूसरी ओर सामाजिक तौर पर आपको मान सम्मान प्राप्त होगा. उधार या कोई भी देनदारी चुकाने का सही समय है. अपना काम पूरी तरह अपडेट रखें. लकड़ी का व्यवसाय करने वालों के लिए मुनाफे का दिन है.  लंबे समय से अटके काम बनेंगे. युवाओं को आज के दिन का सदुपयोग करते हुए नेटवर्क को मजबूत करना होगा. स्वास्थ्य को लेकर स्थितियां संतुलित रहेगी. बदलते मौसम को लेकर सतर्कता बरतना होगा. परिजनों में कोई आपसे नाराज हो सकता है, ऐसे में उनकी शिकायतों को दूर करना चाहिए.  कुम्भ- आज के दिन आपका  भौतिक स्तर ऊंचा होगा तो वहीं दूसरी ओर आय में बढ़ोतरी की भी पूरी संभावना है. कार्यस्थल पर बॉस और आला अफसरों के साथ संबंध मधुर बनेंगे. विदेश में नौकरी करने वालों को नई नौकरी के बेहतर ऑप्शन मिल सकते हैं. कारोबारियों को चुनौतीपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन सफलता मिलनी भी तय है. युवाओं को मनचाहे कोर्स या नौकरी को लेकर समझौता नहीं करना चाहिए. मौसम बदल रहा है, ऐसे में इन्फेक्शन होने की संभावना है. प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए खानपान अच्छा रखें. घर परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. कहीं घूमने फिरने भी जा सकते हैं.  मीन- आज के दिन  अपने कामकाज के अंदाज और प्रकृति में नयापन लाने की कोशिश करें. सरकारी विभाग में नौकरी करने वालों पर कार्यभार बढ़ेगा. व्यापारियों को महत्वपूर्ण डील फाइनल करते समय जल्दबाजी से बचने की सलाह है.
  • Aaj Ka Panchang: आज 21 जून 2022 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह
    पंचांग जून 21 2022, मंगलवार विक्रम संवत - 2079, राक्षस शक सम्वत - 1944, शुभकृत् पूर्णिमांत - आषाढ़ अमांत -ज्येष्ठ हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, कृष्ण पक्ष अष्टमी दिन है. सूर्य मिथुन राशि में संचरण करेंगे चन्द्रमा जून 20, 10:35 PM तक कुंभ राशि उपरांत मीन पर संचार करेगा. आज का पंचांग कृष्ण पक्ष अष्टमी नक्षत्र: उत्तरभाद्रपदा आज का दिशाशूल: उत्तर दिशा आज का राहुकाल: 3:50 PM – 5:30 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 5:46 AM सूर्यास्त - 7:11 PM चन्द्रोदय - Jun 21 12:30 AM चन्द्रास्त - Jun 21 12:37 PM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:01 PM – 12:55 PM अमृत काल - 12:09 AM – 01:47 AM ब्रह्म मुहूर्त - 04:09 AM – 04:57 AM योग आयुष्मान - Jun 20 08:28 AM – Jun 21 06:41 AM सौभाग्य - Jun 21 06:41 AM – Jun 22 05:31 AM शोभन - Jun 22 05:31 AM – Jun 23 04:56 AM सर्वार्थसिद्धि योग - Jun 21 05:46 AM - Jun 22 05:03 AM (Uttara Bhadrapada and Tuesday) गण्डमूल नक्षत्र 1. Jun 22 05:03 AM – Jun 23 06:14 AM (Revati)
  • निकाय चुनाव: नाम वापसी तक वॉर, बड़े शहरों में उतरे बड़े नेता
    भोपाल निकाय चुनाव के लिए दाखिल नामांकनों की आज स्क्रूटनी चल रही है। इसके बाद 22 जून को नामांकन वापसी का अंतिम दिन है। भाजपा और कांग्रेस की ओर से कई बागियों ने अपने फार्म इसी उम्मीद में जमा किए हैं कि पार्टी अंतिम समय में टिकट बदल सकती है। बागियों के तेवरों से पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों का चैन छिन गया है। कांग्रेस और बीजेपी में पार्षद पद के लिए टिकट पाने वालों के विरुद्ध नामांकन भरने वालों ने घोषित उम्मीदवारों का चैन छीन रखा है। वोट कटने से बनने वाले हार के हालातों को देखते हुए ये उम्मीदवार अब पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ खुद भी परिचितों, रिश्तेदारों के जरिये बागियों की मनुहार में जुटे हैं। इधर टिकट से वंचित नेताओं का जिला अध्यक्षों व संभागीय समितियों के विरुद्ध शब्दबाण छोड़ने का सिलसिला जारी है। ये इस उम्मीदवार में अभी हार मानने को तैयार नहीं हैं कि संभव है पार्टी 22 जून तक टिकट बदल दे। बैतूल नगर पालिका के पार्षद पदों के लिए कांग्रेस ने भी अब तक किसी वार्ड से अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। हालत यह है कि कांग्रेस के भीतर ही दो गुट अपने लोगों को टिकट दिलाने के लिए जोर लगा रहे हैं। इस टकराव का समाधान करने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के दरबार में दोनों गुटों के नेता पहुंचने वाले हैं। दूसरी ओर भाजपा ने नगर पालिका बैतूल के 33 वार्डों में से पार्षद पद के लिए 12 वार्ड में अब तक प्रत्याशी का चयन नहीं किया है। इन सभी वार्डों में भाजपा के बड़े नेताओं के द्वारा अपने चहेते को टिकट देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। यही कारण है कि भाजपा संगठन अब तक किसी एक नाम पर सहमति नहीं बना पाया है। अब तक सहमति न बन पाने के कारण सभी संभावित दावेदारों के द्वारा नामांकन पत्र जमा कर दिए हैं। इसी तरह नव गठित नगर परिषद शाहपुर के 15 वार्ड में पार्षद पद के लिए भाजपा ने प्रत्याशी तो घोषित कर दिए गए हैं लेकिन यहां पर दूसरे वार्ड में रहले वालों को टिकट देने का मुद्दा गरमा गया है। भाजपा के करीब 40 कार्यकर्ताओं ने इससे नाराज होकर अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। बड़े शहरों में ज्यादा विरोध टिकट को लेकर बगावत का यह जोर बडेÞ नगर निगमों इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में ज्यादा है। इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय और ग्वालियर में नरेंद्र सिंह तोमर के सामने प्रदर्शन भाजपा के लोग कर चुके हैं। भोपाल में भी यही स्थिति है। कांग्रेस की युवा टीम भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में टिकट न मिलने के विरोध में प्रदर्शन भी कर चुकी है। इसी तरह छिंदवाड़ा नगर निगम चुनाव में टिकट वितरण का असंतोष अभी भी जारी है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों में टिकट न मिलने से नाराज कार्यकर्ता खुलेआम निर्दलीय चुनाव लड़ने का दावा कर बगावत पर उतर आए हैं। टिकट मिला तो जिला अध्यक्ष की डिमांड का खुलासा अशोकनगर नगर पंचायत में महिला मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष रचना नायक वार्ड नंबर 1 से पार्षद पद के लिए टिकट की दावेदारी की है। वहां से उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली। दूसरी कार्यकर्ता सुषमा शर्मा वार्ड नंबर 9 से टिकट मांग रही थी । वहीं वार्ड नंबर 17 से दावेदारी कर रही महिला को भी टिकट नहीं मिला। उन्होंने पार्षद पद के लिए सूची में नाम देने के लिए जिला अध्यक्ष अशोकनगर पर डिमांड रखने की बात कही है। साथ ही कहा कि डिमांड पूरी करने के बाद भी उनके नाम काट दिए गए । अगर सुनवाई नहीं होती है तो वह कुछ दिनों में क्या डिमांड रखी गई थी, उसका खुलासा करेंगी। बताया गया कि यह मामला प्रदेश संगठन तक पहुंचा है।
  • यहाँ एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत, सामूहिक आत्महत्या से दहला इलाका
    महाराष्ट्र से सांगली जिले (Maharashtra to Sangli District) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां मिराज तालुका (Miraj Taluk) के म्हैसाल में एक ही परिवार के 9 लोगों ने आत्महत्या कर ली। परिवार के इन सभी सदस्यों ने जहर पीकर जान दी है। मरने वाले सभी सदस्यों को एक डॉक्टर परिवार से संबंधित थे। सुसाइड की यह घटना सोमवार को दोपहर के वक्त सामने आई। डॉक्टर दंपती के एक कमरे से छह शव तो दूसरे कमरे से तीन शव मिले हैं। फिलहाल इस सामूहिक आत्महत्या (mass suicide) के कारणों का पता नहीं चल सका है। पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार मौत की वजह आर्थिक बदहाली है। आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था परिवार सामूहिक आत्महत्या की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस ने पंचनामा कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच में पुलिस को पड़ोसियों ने बताया कि परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था। काफी लोगों से कर्ज भी ले रखा था। हो सकता है कि कर्ज चुकाने के दबाव की वजह से परिवार के सामूहिक आत्महत्या कर ली। सुसाइड करने वालों के नाम अक्काताई वनमोरे (72) पोपट यल्लाप्पा वनमोरे (उम्र 52) माणिक यल्लाप्पा वनमोरे (49) संगीता पोपट वनमोरे (48) रेखा माणिक वनमोरे (45) अर्चना पोपट वनमोरे (30) शुभम पोपट वनमोरे (28) अनिता माणिक वनमोरे (28) आदित्य माणिक वनमोरे (15)
  • सुनहरा मौका, नालको में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
    नेशनल अल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) में मेडिकल ऑफिसर और स्पेशलिस्ट के पदों पर नौकरियां हैं। इन पदों पर होंगी भर्ती ( post fulfill) मेडिकल ऑफिसर- 6 पद स्पेशलिस्ट- 11 पद योग्यता( qualification)  मेडिकल ऑफिसर( medical officer)  एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही इंडस्ट्रियल हेल्थ में पीजी सर्टिफिकेट भी जरूरी है। चार साल का अनुभव होना चाहिए। आयु सीमा( age limit)  मेडिकल ऑफिसर- 35 साल स्पेशलिस्ट- 38 साल स्पेशलिस्ट बीडीएस किया होना चाहिए। 7 साल का अनुभव जरूरी है। वेतनमाह ( salary)  मेडिकल ऑफिसर- 70000-3%-200000/ स्पेशलिस्ट- 80000-3%-220000/-
  • महिला समेत 3 नक्सली ढेर, मौके से AK47 बरामद
    बालाघाट। बालाघाट के लांजी में पुलिस मुठभेड़ में महिला नक्सली समेत 3 नक्सलियों के ढेर होने की खबर है। सूचना मिलने पर पुलिस ने इन नक्सलियों को घेरा है। अभी एनकाउंटर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि इस क्षेत्र में नक्सली मूवमेंट पहले के मुकाबले काफी हद तक बढ़ा है। लांजी अति नक्सल प्रभावित इलाका है। लांजी से 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत खांडापाडी के ग्राम कंदला के जंगल में मुठभेड़ हुई है। पुलिस एनकाउंटर में विस्तार दलम प्लाटून 56 और दड़ेकसा दलम के तीन नक्सली ढेर हुए हैं। पुलिस ने इनके पास से AK47 बंदूकें बरामद की हैं। कुछ नक्सलियों के मौके से भागने की भी सूचना आई है। पुलिस टीम अभी जंगल में मौजूद है।
  • जंतर-मंतर से बघेल ने भरी हूंकार, राहुल गांधी से पूछताछ का सीधा प्रसारण करें
    नई दिल्ली - रायपुर। राहुल गांधी से ईडी द्वारा की जा रही पूछताछ और अग्निपथ योजना के विरोध में कांगे्रस के धरना-प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए और जंतर-मंतर से उन्होंने हंूंकार भरते हुए कहा कि ईडी द्वारा की जा रही पूछताछ का सीधा प्रसारण करें ताकि देश की जनता इस कार्रवाई से अवगत हो सकें। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि भाई, भाई को मदद कर दे, बाप, बेटे की मदद कर दे तो वह अपराध नहीं होता। उसे मनी लांड्रिंग नहीं कहते, लेकिन कांग्रेस ने अपने ही अखबार नेशनल हेराल्ड की मदद कर दी तो पूछताछ हो रही है। चार दिन से पता नहीं क्या पूछ रहे हैं। केंद्र सरकार के मंत्री श्वष्ठ राहुल गांधी से क्या पूछ रही है, इसके बारे में बता रहे हैं। मैं तो सीधा कहता हूं कि श्वष्ठ कार्यालय में कैमरा लगा दिया जाए और उसका लिंक सभी मीडिया हाउसेज में दे दिया जाए। पूरा देश देखे कि श्वष्ठ पूछ क्या रही है और राहुल जी जवाब क्या दे रहे हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेशनल हेराल्ड केस की बात उठाई। उन्होंने कहा, स्वतंत्रता संग्राम में नेशनल हेराल्ड पर अंगेजों ने पाबंदी लगाई थी। इस अखबार की आजादी में भूमिका रही है। उसको जीवित रखने के लिए कांग्रेस ने मदद कर दी, ऋण दे दिया, कोई अपराध नहीं किया। जिन अंग्रेजों ने नेशनल हेराल्ड पर पाबंदी लगाई थी, उन्हीं के समर्थक, उन्हीं के मानने वाले लोग उसके माध्यम से चार दिन से पेशी पर बुला रहे हैं।
  • बेहद लाभदायक है इस मूर्ति को घर में रखना, साथ ही सही दिशा में रखने से होती है धन की वर्षा
    वास्तु शास्त्र( vastu shastra) में कई चीजों के बारे में बताया गया है।अगर इन चीजों को घर में सही दिशा और सही जगह पर रख लिया जाए, तो व्यक्ति को इसका लाभ मिलता है। वास्तु ( vastu)में ऐसी ही शेर की मूर्ति के बारे में भी बताया गया है. वास्तु के अनुसार घर में शेर की मूर्ति व्यक्ति के आत्मविश्वास( confidence) में बढ़ोतरी करती है। वास्तु जानकारों का कहना है कि घर में अगर शेर की मूर्ति सही दिशा और सही जगह पर रख दी जाए, तो व्यक्ति के अंदर चमत्कारिक रूप से बदलाव देखने को मिलता है।उसका आत्मविश्वास बढ़ता जाता है।इससे घर परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और धन का आगम होता रहता है। शेर ( tiger)की मूर्ति रखने का तरीका आत्मविश्वास वापस पाने या फिर मजबूत करने के लिए घर में पीतल के शेर की मूर्ति रखने की सलाह दी जाती है. कहते हैं कि शेर आत्मविश्वास और शक्ति का प्रतीक है। ऐसे में घर की उत्तर दिशा या उत्तर पूर्व दिशा में पीतल का शेर रख दें। घर के लोगों में आपसी मेल परिवार के सदस्यों में लोकतांत्रिक भावना का भी विकास होता है। घर के लोगों में आपसी मेल बना रहता है। शेर की मूर्ति रखने से जहां व्यक्ति में आत्मविश्वास बढ़ता है, वहीं इसी के चलते लोगों में सजगता और मजबूती आती है।मन में किसी के लिए हीन भावना नहीं रहती
  • खाने के तेल में फ‍िर आई बड़ी ग‍िरावट, जानिए क्या है नया रेट
    Edible Oil Prices: बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता को कुछ हद तक राहत मिली है. दरअसल, पिछले कुछ समय से खाने के तेल की कीमतें (Edible Oil Prices) आम आदमी को रुला रही हैं. लेकिन अब एक बार फिर तेल की कीमत में कटौती हो रही है. हाल ही में अडानी-विल्मर (Adani Wilmar) ने खाद्य तेल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर तक की कमी कर दी है. आगे भी कीमतों में कटौती हो सकती है. जानिए कितना घटा दाम? अडानी विल्मर ने एक लीटर के फाॅर्चयून रिफाइंड सनफ्लावर ऑयल की कीमत 220 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 210 रुपये कर दी है. कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि एक लीटर के सरसों के तेल की कीमत भी अब 205 रुपये की जगह 195 रुपये कर दी गई है. इसके अलावा Gemini Edible and Fats ने भी एक लीटर वाले सनफ्लावर के तेल के पैकेट पर 15 रुपये कम कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि कंपनी आगे भी कीमतों में कटौती कर सकती है तेल की कीमत में बंपर बढ़ोतरी गौरतलब है कि केंद्र सरकार के पाॅम ऑयल से इम्पोर्ट ड्यूटी में कटौती करने के बाद खाद्य तेल की कंपनियों ने भी दाम घटाया है. कंपनियों ने कहा, ‘हमें जो फायदा मिल रहा है वह हम ग्राहकों को भी देना चाहते हैं.’ पाॅम ऑयल की आपूर्ति कम होने की वजह से खाने के तेल की कीमतों में बंपर उछाल देखने को मिला था. आगे भी हो सकती कटौती! बताया जा रहा था कि भारत सरकार इंडोनेशिया को गेंहू एक्सपोर्ट करेगा और उसके बदले पाॅम ऑयल वहां से इम्पोर्ट करेगा. हालांकि अब तक सरकार की तरफ से ऐसा कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. अगर ऐसा होता है तो आने वाले समय में खाने के तेल की कीमत में गिरावट हो सकती है.
  • ED दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी, नेशनल हेराल्ड केस में होगी चौथे दौर की पूछताछ
    नई दिल्ली: देशभर में सड़कों पर संग्राम मचा है. एक तरफ देशभर में अग्निपथ योजना के खिलाफ युवा सड़कों पर हैं तो दूसरी तरफ राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस पार्टी भी. राहुल गांधी को ईडी ने आज भी पूछताछ के लिए बुलाया है. राहुल गांधी अपने आवास से ईडी दफ्तर के लिए निकल गए हैं. राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी हैं. राहुल गांधी से ईडी ने पहले भी तीन दिन पूछताछ की थी.तीनों ही दिन कांग्रेस के कार्यकर्ता विरोध में सड़कों पर उतर आए थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से राहुल गांधी से पूछताछ का विरोध किया जा रहा है और इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट है. राहुल गांधी से पूछताछ और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के अनुमान को देखते हुए विशेष ट्रैफिक इंतजाम किए हैं. दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने इसे लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी. नई दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड इलाके में बसें नहीं चलेंगी. दिल्ली पुलिस ने आम नागरिकों को सुबह 8 बजे से 12 बजे तक मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड पर जाने से बचने की सलाह दी है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इन रास्तों पर ट्रैफिक मूवमेंट बंद रहेगी. गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लैरिजेज जंक्शन, क्यू पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आजाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन पर भी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. दिल्ली में सोमवार की सुबह-सुबह ही ट्रैफिक जाम लग गया. अक्षरधाम के करीब सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी है. दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस जाम खुलवाने की कोशिशों में जुटी है. गौरतलब है कि राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के एक दिन पहले कांग्रेस की ओर से ट्वीट कर कहा गया था कि अग्निपथ और ईडी के खिलाफ संघर्ष से पार्टी पीछे नहीं हटेगी.
  • नेशनल हेराल्ड केस: ईडी के सामने आज फिर होगी राहुल गांधी की पेशी, कांग्रेस भी बड़े प्रदर्शन के लिए तैयार
    नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस (congress) राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज फिर पूछताछ करेगी। राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चौथे दौर की पूछताछ के लिए आज ईडी के सामने पेश होने वाले हैं आपको बता दे कि राहुल गांधी की ईडी( ED) के सामने पेशी को लेकर कांग्रेस पार्टी आज केंद्र सरकार के खिलाफ देश भर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रविवार( sunday) को ट्विटर पर कहा, “कल देश भर में लाखों कांग्रेस कार्यकर्ता युवा विरोधी अग्निपथ योजना के खिलाफ और मोदी सरकार की ‘प्रतिशोध की राजनीति’ के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।” कांग्रेस मुख्यालय( congress) में प्रवेश पर नाराजगी जताई लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को संसद भवन स्थित स्पीकर के कक्ष में बिड़ला से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद चौधरी ने कहा था कि हमने स्पीकर से हमारे साथ हो रहे अन्याय की शिकायत( complain) की। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के बर्ताव व कांग्रेस मुख्यालय में प्रवेश पर नाराजगी जताई। 3 दिन के लिए पेश होने से छूट देने का अनुरोध शुक्रवार को चौथी बार राहुल को तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने ईडी से अपनी मां सोनिया गांधी की सेहत का हवाला देते हुए 17 से 20 जून तक पूछताछ के लिए पेश होने से छूट देने का अनुरोध किया था।