National News
  • अग्निपथ के विरोध में आज भारत बंद का ऐलान, अलर्ट मोड पर छत्तीसगढ़ पुलिस
    आज अग्निपथ योजना( agnipath yojana) का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने भारत बंद का आह्वान किया है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सार्वजनिक जगहों पर पुलिस को मुस्तैदी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं छत्तीसगढ़ पुलिस (chhattisgarh) की तरफ से कहा गया है कि 20 जून को केंद्र सरकार के नए सैन्य भर्ती मॉडल अग्निपथ के विरोध में भारत बंद का आवाहन किया गया है । गृह मंत्रालय भारत सरकार से मिले इनपुट के आधार पर पूरे प्रदेश की पुलिस को अलर्ट ( alert)रहने को कहा गया है। अग्निपथ योजना को लेकर अगर उपद्रव तो फौरन FIR दर्ज छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले में अग्निपथ योजना को लेकर अगर उपद्रव किया जाता है तो फौरन हुड़दंग करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करने उन्हें गिरफ्तार ( aarest) के निर्देश दिए गए हैं। हिंसा करने वालों के खिलाफ डिजिटल साक्ष्य भारत बंद( bharat band) के दौरान हर गतिविधि की सतर्कतापूर्वक निगरानी की जाएगी।इसके साथ ही मोबाइल( mobile), कैमरा, सीसीटीवी से हिंसा करने वालों के खिलाफ डिजिटल साक्ष्य जुटाने के आदेश दिए गए हैं।
  • प्रधानमंत्री मोदी आज से कर्नाटक दौरे पर, करोड़ों की परियोजनाओं की देंगे सौगात
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM narendra modi) आज  से कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर होंगे, इस दौरान वह कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को कर्नाटक के मैसूर में होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।पीएमओ ने बताया कि अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम मोदी सोमवार को बेंगलुरु में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) में सेंटर फॉर ब्रेन रिसर्च (सीबीआर) का उद्घाटन करेंगे। साथ ही बागची-पार्थसारथी मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल की आधारशिला भी रखेंगे। इस दौरान वे बेंगलुरु में डॉ. बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स का भी दौरा करेंगे और बेस यूनिवर्सिटी( university) के नए परिसर का उद्घाटन और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की एक प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
  • Aaj Ka Panchang: आज 20 जून 2022 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह
    पंचांग जून 20 2022, सोमवार विक्रम संवत - 2079, राक्षस शक सम्वत - 1944, शुभकृत् पूर्णिमांत - आषाढ़ अमांत -ज्येष्ठ हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, कृष्ण पक्ष सप्तमी दिन है. सूर्य मिथुन राशि में संचरण करेंगे चन्द्रमा जून 20, 10:35 PM तक कुंभ राशि उपरांत मीन पर संचार करेगा. आज का पंचांग कृष्ण पक्ष सप्तमी नक्षत्र: पूर्वभाद्रपदा आज का दिशाशूल:पूर्व दिशा आज का राहुकाल: 7:26 AM – 9:07 AM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 5:45 AM सूर्यास्त - 7:10 PM चन्द्रोदय - Jun 21 12:30 AM चन्द्रास्त - Jun 21 12:37 PM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:01 PM – 12:55 PM अमृत काल - 08:41 PM – 10:16 PM ब्रह्म मुहूर्त - 04:09 AM – 04:57 AM योग प्रीति - Jun 19 10:52 AM – Jun 20 08:28 AM आयुष्मान - Jun 20 08:28 AM – Jun 21 06:41 AM
  • Horoscope Today 20 June : इन चार राशि वालों को मिलेंगे कुछ अच्छे मौके, पढ़े दैनिक राशिफल
    ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है,वहीं साप्ताहिक, मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमशः सप्ताह, महीने और साल की भविष्यकथन होते हैं। दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है। मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज का दिन आपकी महत्वकांक्षाओं की पूर्ति दिलाने वाला रहेगा। आपको उच्च अधिकारियों की कृपा से किसी कानूनी वाद-विवाद में कोई नया मोड़ आ सकता है। सायंकाल के समय आपकी कोई नई योजना लांच होगी,जिसमें आपको लाभ होगा। वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) आज का दिन आपके भौतिक सुखो में वृद्धि लेकर आएगा। आपको किसी यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। सायंकाल के समय आप मित्रों के साथ सैर सपाटे पर जाएंगे। आपको लोगों के सामने अपनी बात को दृढ़ता पूर्वक रखना होगा। आपको किसी संपत्ति के क्रय विक्रय करते समय वैधानिक पहलुओं को स्वाधीनता से जांचना होगा। मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए कुछ नई नई योजनाएं लेकर आएगा। यदि आपके ऊपर कोई कर्ज है,तो आप उसे आसानी से हल कर पाएंगे। संतान पक्ष का पूर्ण सहयोग आपको प्राप्त होता दिख रहा है। सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आएगा। कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) दिन आपके यश और कीर्ति में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों की प्रगाढ़ता बढ़ेगी और एक नई ऊर्जा का संचार होगा। भौतिक सुख सुविधाओं पर भी आप कुछ धन व्यय करेंगे। संतान की संगति को देखकर आप परेशान रहेंगे। सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। आपको किसी राजनीतिक समारोह में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आप अपनी बुद्धि और विवेक से कुछ नई खोज करेंगे और आपको उनका लाभ भी आपको अवश्य मिलेगा। आपके पुरुषार्थ एवं आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) आज का दिन आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती दिलाने वाला रहेगा। आज आप अपने खर्चो पर काफी हद तक लगाम लगाने में कामयाब रहेंगे। शत्रुओं से आपको छुटकारा मिलेगा,लेकिन परिवार में कोई कलह लंबे समय तक पैर पसार सकती है,जो आपकी परेशानी का कारण बनेगी। तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) आज का दिन आपकी राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। धन प्राप्ति के कारण आपके धन कोष में वृद्धि होगी,जिसके कारण परिवार में छोटे बच्चों के लिए कुछ सरप्राइस गिफ्ट लेकर आ सकते हैं। नौकरी कर रहे जातकों के अधिकारों में वृद्धि होगी। वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) आज का दिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है,इसलिए खानपान पर नियंत्रण बनाएं रखना होगा। सायंकाल के समय आपको किसी यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। अचानक से आपकी किसी अधिकारी से मुलाकात होगी,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) आज का दिन आज का दिन आप अपने व्यापार के कुछ नई योजनाओं को बनाने में लगाएंगे,जो आपको आगे चलकर लाभ दिलाएंगी और किसी अच्छे कार्य को करने से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आपको अपने भाई व बहनों का सुख व सहयोग प्राप्त होता दिख रहा है। मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) आज का दिन आपके पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा। आपको कार्यक्षेत्र में लेन-देन में सावधानी बरतनी होगी। किसी भी निवेश को अपने भाइयों व पिताजी से पूछकर ही करना बेहतर रहेगा, नहीं तो आपके उस धन के डूबने की संभावना अधिक है। आपको कुछ मानसिक चिंताएं रहेंगी। कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) आज का दिन आपको पुराने झगड़े व झंझटों से मुक्ति दिलाने वाला रहेगा। आपके कुछ नए शत्रु भी उत्पन्न होंगे,लेकिन फिर वह आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे,जिनसे आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। विद्यार्थियों को परीक्षा में एकाग्र होकर जुटना होगा, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी और आप किसी सामाजिक आयोजन में भी सम्मिलित होंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। आपको किसी सरकारी योजना में निवेश करना बेहतर रहेगा
  • रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना: आज से 25 जून तक कैंसिल रहेंगी ये 18 ट्रेनें, यहां चेक कर लें लिस्‍ट
    रायपुर। Indian Railways: अगर आप ट्रे्न से सफर करते हैं तो आपके लिए एक लेटेस्‍ट अपडेट हैं। दरअसल, बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत अनूपपुर-अमलाई सेक्शन में तीसरी रेललाइन विद्युतीकृत का कार्य 20 जून से 26 जून तक किया जाना है। ऐसे में रेलवे प्रशासन ने इस लाइन पर चलने वाली 18 ट्रेनों को 19 से 25 जून तक के लिए रद कर दिया है। एक साथ 16 एक्सप्रेस और दो लोकल ट्रेनों के हफ्ते दिन तक रद होने से जयपुर, ओडिशा, दिल्ली, उप्र, बिहार आदि राज्यों में जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वहीं छात्रों के आंदोलन के प्रभाव के कारण 21 जून को सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस को रद करने की घोषणा की है। आज से ये ट्रेनें रहेंगी रद बिलासपुर से रवाना होने वाली बिलासपुर-चिरिमिरी एक्सप्रेस रद शनिवार 19 जून से 25 जून तक रद की गई है। इसी तरह चिरिमिरी से रवाना होने वाली चिरिमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस 20 से 26 जून,उदयपुर से रवाना होने वाली उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 25 जून को रद रहेगी। शालीमार से रवाना होने वाली शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 26 जून, वलसाड से रवाना होने वाली वलसाड-पुरी एक्सप्रेस 23 जून,पुरी से रवाना होने वाली पुरी-वलसाड एक्सप्रेस 26 जून, बीकानेर से रवाना होने वाली बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस 19 जून, पुरी से रवाना होने वाली पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस 22 जून, दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस 21 जून, जम्मूतवी से रवाना होने वाली जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस 23 जून,दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 20, 23 और 25 जून, निजामुद्दीन से रवाना होने वाली निजामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 21, 24 और 26 जून, दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 22 और 24 जून, नौतनवा से रवाना होने वाली नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 24 और 26 जून, दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस 19 और 21 जून, कानपुर से रवाना होने वाली कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 20 और 22 जून, बरौनी से रवाना होने वाली बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 19 से 26 जून, गोंदिया से रवाना होने वाली गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 20 से 27 जून तक रद की गई है।
  • अग्निपथ योजना नहीं ली जाएगी वापस, उठ रहे सवालों पर सेना ने दी सफाई, उपद्रवी नहीं बन सकेंगे अग्निवीर
    नई दिल्ली। केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बाद रक्षा मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें साफ कर दिया गया कि अग्निपथ योजना वापस नहीं ली जाएगी और यह भी कि सभी भर्तियां इसी स्कीम के तहत होंगी। 25 हजार अग्निवीरों का पहला बैच दिसंबर में आर्मी जॉइन कर लेगा। लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि अग्निपथ के विरोध में कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाने वालों ने छात्रों को भड़काकर प्रदर्शन कराया है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर बनने वाला शपथपत्र देगा कि उसने कोई प्रदर्शन नहीं किया है न तोड़फोड़ की। बिना पुलिस वेरिफिकेशन के कोई सेना में शामिल नहीं होगा। पुरी ने कहा कि युवा फिजिकली तैयार हों, ताकि वह हमारे साथ जुड़कर ट्रेनिंग कर सकें। हमने इस योजना को लेकर हाल में हुई हिंसा का अनुमान नहीं लगाया था। सशस्त्र बलों में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं है। सभी को लिखित में देना होगा कि वे किसी भी तरह की आगजनी/हिंसा में शामिल नहीं थे। नौसेना में तैनात होंगी महिला अग्निवीर इस दौरान भारतीय नौसेना की ओर से कहा गया कि 21 नवंबर से पहला नौसैनिक अग्निवीर बैच ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, आईएनएस चिल्का, ओडिशा में पहुंचना शुरू हो जाएगा। इसके लिए महिला और पुरुष दोनों अग्निवीरों को जाने की अनुमति होगी। भारतीय नौसेना के पास वर्तमान में विभिन्न भारतीय नौसेना के जहाजों पर 30 महिला अधिकारी हैं। वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि हमने तय किया है कि अग्निपथ योजना के तहत महिलाओं की भी भर्ती होगी जिन्हें युद्धपोतों पर भी तैनात किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस की अहम बातें अनिल पुरी ने कहा- तीनों सेना प्रमुख और CDS ने मिलकर दुनिया के सभी देशों की सेनाओं की औसत उम्र देखी गई। हमें सेना में यूथ चाहिए। हमें जुनून जज्बे के साथ होश की भी जरूरत है। सेना में बदलाव का प्रोसेस 1989 से चल रहा है। सेना की औसत उम्र 32 साल थी, इसे 26 पर लाना हमारा लक्ष्य था। जिस दिन अग्निपथ की घोषणा हुई उस दिन दो ऐलान हुए पहला देश भर में साढ़े दस लाख नौकरियां और 46 हजार वेकेंसी सेना में अग्निवीर के रूप में, लेकिन लोगों तक केवल 46 हजार की बात ही पहुंची। उम्र में बदलाव कोरोना के कारण किए गए। अगले 4-5 वर्षों में हमारे सैनिकों की संख्या 50-60,000 होगी और बाद में बढ़कर 90,000-1 लाख हो जाएगी। हमने योजना का विश्लेषण करने और बुनियादी ढांचा क्षमता बढ़ाने के लिए 46,000 से छोटी शुरुआत की है। घोषणा के बाद हुए बदलाव किसी डर से नहीं बल्कि ये सब पहले से ही तैयार थे। दिसंबर के पहले सप्ताह तक हमें 25,000 अग्निवीरों का पहला बैच मिलेगा और दूसरा बैच फरवरी 2023 के आसपास शामिल किया जाएगा, जिससे यह 40,000 हो जाएगा। अग्निपथ को रोल बैक करने जरूरत नहीं, न ही ये वापस होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सैन्य मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी, भारतीय सेना के एडजुटेंट जनरल लेफ्टिनेंट जनरल बंसी पोनप्पा, भारतीय नौसेना के प्रमुख वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और भारतीय वायु सेना के कार्मिक प्रभारी एयर मार्शल सूरज झा भी मौजूद हैं। दो दिन में लगातार दूसरी समीक्षा बैठक इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हुई थी। इस मीटिंग में अग्निपथ योजना को लागू करने और आंदोलनकारियों को शांत करने के तरीकों पर चर्चा हुई थी। योजना को लेकर राजनाथ सिंह द्वारा दो दिनों में बुलाई गई यह दूसरी समीक्षा बैठक थी। 14 जून को हुई घोषणा के बाद से अब तक हुए बदलाव CAPF और असम राइफल्स में अग्निवीरों के लिए 10% आरक्षण। मौजूदा साल में अग्निवीर की आयु सीमा 21 से बढ़ाकर 23 कर दी गई है। इंडियन कोस्ट गार्ड, डिफेंस सिविलियन पोस्ट के साथ डिफेंस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग की 16 कंपनियों में भी नियुक्तियों में आरक्षण मिलेगा। अग्निवीरों को रिटायरमेंट के बाद सस्ता लोन दिया जाएगा और सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी।
  • पश्चिम में मानसून की सक्रियता से रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आंशिक रूप से छाए रहेंगे बादल
    रायपुर। दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता अब बढ़ने लगी है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले तीन दिनों में प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मानसून पहुंच जाएगा। मानसून गुरुवार को दुर्ग पहुंचा। इसके साथ ही अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट होने लगी है। दोपहर की तपिश से भी थोड़ी राहत मिली है।रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहे।बसना, बिलाईगढ़ में तीन सेंटीमीटर, दंतेवाड़ा में दो सेमी, मुंगेली, सरायपाली, सारंगढ़ में एक-एक सेमी और अन्य कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई। सबसे अधिक तापमान महासमुंद में 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा। रायपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से एक अधिक 36.4 डिसे रहा।मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। आकाशीय बिजली भी गिरने की आशंका है। आगामी दो दिनों में प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा हो सकती है।
  • इस कारण से आज राहुल गांधी नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन, कार्यकर्ताओ से अपील न करे किसी भी तरह का उत्सव, जानिए कारण
    नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से कई राज्यों में युवाओं द्वारा चलाए जा रहे विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर रविवार को अपना जन्मदिन नहीं मनाने की अपील की हैं। राहुल गांधी ने अपनी अपील में कहा कि मैं देशभर के कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं और अपने शुभचिंतकों से अपील करता हूं कि मेरे जन्मदिन पर किसी भी तरह का उत्सव न मनाए। हम देश भर में उपजी परिस्थितियों से चिंतित हैं। करोड़ों युवाओं का मन दुखी हैं। हमें उनका दर्द साझा करना चाहिए और उनके साथ खड़ा होना चाहिए।इस बीच कांग्रेस नेता सरकार की प्रस्तावित अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में रविवार को जंतर मंतर पर धरना देंगे।राहुल गांधी की मां और कांग्रेस की वर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत इस समय ठीक नहीं है। कुछ ही दिन पहले उनके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई थी। उसके बाद से ही वह दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, उनके शरीर में फंगल इंफेक्शन होने की भी सूचना मिली है। राहुल गांधी के जन्मदिन न मनाने का यह भी एक कारण हो सकता है। हालांकि राहुल के पत्र में ऐसा कुछ भी नहीं था।राहुल गांधी के जन्मदिन को लेकर उनके समर्थकों में खासा उत्साह है। उनके जन्मदिन को लेकर सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर सुबह से #RahulGandhiBirthday ट्रेंड कर रहा है। कोई उन्हें बॉस की संज्ञा दे रहा है तो कोई उन्हें अपनी प्रेरणा बता रहा है। एक यूजर ने उनके बचपन और जवानी की तस्वीर भी साझा की जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और सोनिया की गोद में दिखाई दे रहे हैं। दूसरी ओर वह सूट-बूट में तैयार नौजवान के रूप में दिखाई दे रहे हैं।
  • Aaj Ka Panchang: आज 19 जून 2022 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह
    पंचांग जून 19 2022, रविवार विक्रम संवत - 2079, राक्षस शक सम्वत - 1944, शुभकृत् पूर्णिमांत - आषाढ़ अमांत -ज्येष्ठ हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, कृष्ण पक्ष षष्ठी दिन है. सूर्य मिथुन राशि में संचरण करेंगे चन्द्रमा कुंभ पर संचार करेगा. आज का पंचांग कृष्ण पक्ष षष्ठी नक्षत्र: धनिष्ठा आज का दिशाशूल: पश्चिम दिशा आज का राहुकाल: 5:30 PM – 7:11 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 5:45 AM सूर्यास्त - 7:10 PM चन्द्रोदय - Jun 19 11:54 PM चन्द्रास्त - Jun 20 11:40 AM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:01 PM – 12:55 PM अमृत काल - 10:00 PM – 11:32 PM ब्रह्म मुहूर्त - 04:09 AM – 04:57 AM योग विष्कुम्भ - Jun 18 01:50 PM – Jun 19 10:52 AM प्रीति - Jun 19 10:52 AM – Jun 20 08:28 AM त्रिपुष्कर योग - Jun 20 04:53 AM - Jun 20
  • Horoscope Today 19 June 2022: मेष, सिंह, धनु और मीन राशि वाले सावधान रहें, जानें अपना आज का राशिफल
    मेष बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें. नए कार्यों की योजना सफल होगी. अपना कार्य स्वयं करें. शुभ रंग: आसमानी वृषभ आज बाहर कहीं घूमने जाएंगे. शाम तक आपको शुभ समाचार मिलेगा. दाम्पत्य जीवन मे सुधार होगा. शुभ रंग: नीला मिथुन तनाव की समस्या बढ़ सकती है. ऑफिस समय पर पहुंचने की कोशिश करें. पुराने मित्र से वाद विवाद न करें. शुभ रंग: हरा कर्क सरकारी महकमे से लाभ होगा. धन किसी को उधार ना दें. शाम तक शुभ सूचना मिलेगी. शुभ रंग: गेरुआ सिंह सूर्योदय से पूर्व उठना शुरू करें. पिता की ओर से धन लाभ होगा. पत्नी का सम्मान करें. शुभ रंग: पीला कन्या सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करें. घर में मांगलिक उत्सव होंगे. मेहमान आने का योग है. शुभ रंग: मरून तुला जरूरी काम से छोटी यात्रा करनी पड़ेगी. घर से निकलने से पहले जरूरी कागजात संभालें. रुके कार्य पूरे होंगे. शुभ रंग: सफेद वृश्चिक अपने ऑफिस में किसी से ना उलझें. घूमने फिरने पर खर्च बढ़ सकता है. माता पिता का कहा जरूर मानें. शुभ रंग: लाल धनु समाज में आपकी छवि सुधरेगी. रिश्तेदारों से तालमेल बनाकर चलें. पेट दर्द की समस्या परेशान करेगी. शुभ रंग: नारंगी मकर अचानक रास्ते में मित्र मिलने का योग है. वाहन बहुत सोच समझ कर चलाएं. नौकरी की चिंता बढ़ेगी. शुभ रंग: हरा कुंभ अपनी माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. योजना बनाकर ही कार्य करें. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. शुभ रंग: नीला मीन जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करें. यात्रा के दौरान सावधानी बरतें. रुका हुआ धन मिलेगा. शुभ रंग: गेरुआ
  • सरकार ने सीएपीएफ, असम राइफल्स में अग्निवीरों के लिए 10% आरक्षण की घोषणा की; आयु सीमा में भी संशोधन
    नई दिल्ली. अग्निपथ योजना के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध के मद्देनजर , केंद्र ने शनिवार को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और असम राइफल्स की भर्ती में अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की. गृह मंत्रालय ने सीएपीएफ और असम राइफल्स में अग्निवीरों की भर्ती के लिए अपने 17.5-21 साल के पात्रता मानदंड में तीन साल की छूट देने का भी फैसला किया। विशेष रूप से पहले बैच को निर्धारित ऊपरी आयु सीमा से अधिक पांच वर्ष की छूट मिलेगी। केंद्र ने मंगलवार, 14 जून को सशस्त्र बलों के लिए अग्निपथ अल्पकालिक भर्ती योजना का अनावरण किया। अग्निपथ योजना 17.5 से 21 वर्ष की आयु के युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सेना की तीन सेवाओं में से किसी एक को “एग्निवर्स” के रूप में शामिल करने की अनुमति देगी। बुधवार से कई राज्यों में अग्निपथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। एकमुश्त छूट में, केंद्र सरकार ने उम्मीदवारों के हिंसक विरोध के बीच योजना के लिए ऊपरी आयु सीमा 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी। रक्षा नौकरी चाहने वालों ने अपने अगले कदम के बारे में चिंता व्यक्त की है, क्योंकि चार साल पूरे होने के बाद, योजना के माध्यम से भर्ती किए गए सैनिकों में से केवल 25 प्रतिशत को ही पूर्ण कार्यकाल के लिए रखा जाएगा। अग्निपथ योजना के माध्यम से भर्ती किए गए और अवशोषित नहीं किए गए युवाओं को बिना पेंशन लाभ के राहत दी जाएगी। अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध करने वाले रोलबैक की मांग कर रहे हैं क्योंकि वे सेवा की लंबाई से नाखुश हैं, जल्दी जारी किए गए लोगों के लिए कोई पेंशन प्रावधान नहीं है और 17.5 से 21 साल की आयु प्रतिबंध है जो अब उनमें से कई को अपात्र बनाता है।
  •  युवाओं की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना शुरू - लेफ्टिनेंट जनरल एमके दास
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सशस्त्र बलों के सेवा प्रमुखों के साथ सशस्त्र बलों में 2022 के भर्ती चक्र के लिए 17 वर्ष से 23 वर्ष की आयु के युवाओं की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना शुरू की। अग्निपथ योजना तीन सेवाओं और राष्ट्र में नामांकन के लिए एक परिवर्तनकारी सुधार है जो मानव संसाधन प्रबंधन में प्रतिमान परिवर्तन लाती है। यह सेना को भविष्य के लिए तैयार लड़ाकू बल बनाने की पहल में से एक है, जो संघर्ष के पूरे स्पेक्ट्रम में कई चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है। इस योजना के तहत सशस्त्र बलों में नामांकित होने वालों को अग्निवीर कहा जाएगा। एक विस्तृत भर्ती आधार देश के सभी हिस्सों के युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए समान अवसर प्रदान करेगा। योजना के तहत नामांकन प्रशिक्षण सहित चार साल की अवधि के लिए होगा। अग्निपथ योजना शिक्षित युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए सही कौशल सेट के साथ प्रेरित करेगी और उन्हें मौद्रिक और कौशल विकास दोनों में आकर्षक प्रोत्साहन प्रदान करेगी। सशस्त्र बल लंबी सेवा अवधि के लिए सर्वश्रेष्ठ में से सर्वश्रेष्ठ को बनाए रखेंगे जो संगठन के मूल का निर्माण करेंगे। अग्निवीर के चार साल की सेवा पूरी करने के बाद, उन्हें एक बार सेवा निधि पैकेज मिलेगा जो उन्हें अपने भविष्य के सपनों को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। अग्निवीर योजना की जानकारी लेफ्टिनेंट जनरल एमके दास, परम विशिष्ट सेवा मेडल बार से सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, मध्य भारत एरिया ने नया रायपुर स्थित मुख्यालय COSA में मीडिया कर्मियों को दी। मानव संसाधन प्रबंधन एक विकासवादी प्रक्रिया है और प्रत्येक संगठन को बदलते परिवेश के अनुकूल होना चाहिए। युवा देशभक्ति के जोश के साथ एक युवा भारत अपनी मातृभूमि की सेवा करना चाहता है और नई भर्ती बदली हुई नीति युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करेगी। जब नागरिक समाज का हिस्सा राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में अत्यधिक योगदान देगा, तब अग्निवीर अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। सेवा की अवधि के दौरान अग्निशामकों को भारतीय सेना में परिचालन के साथ-साथ गैर-संचालन क्षेत्रों में तैनाती के लिए तैयार संगठन में पूरी तरह से आत्मसात और एकीकृत किया जाएगा। यह बदलाव भारतीय सेना में नया जोश और आत्मविश्वास लाएगा और इसे मजबूत, अधिक सक्षम और भविष्य के साथ आगे बढ़ाएगा।