State News
  • छत्तीसगढ़ के इस जिले में हर वर्ष जमीन से निकलते हैं शिवलिंग, सावन में लगा श्रद्धालुओं का तांता

    बलरामपुर: सावन के महीने में जमीन से शिवलिंग का निकलना किसी चमत्कार से कम नहीं माना जाता है। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर में भगवान शंकर के आस्था का एक ऐसा केंद्र है जहां हर साल जमीन से शिवलिंग निकल रहे हैं। पहले यहां 8 शिवलिंग खुदाई में निकले थे, वहीं इस साल भी सावन के महीने में खुदाई के दौरान एक और शिवलिंग जमीन से निकले हैं जिससे यहां इनकी संख्या बढ़कर 9 हो गई है।

    शिवरात्रि के मौके पर यहां आस्था का सैलाब उमड़ता है यहां मांगी हुई हर मुराद पूरी होती है। आज सावन शिवरात्रि के मौके पर यहां मेले जैसा माहौल रहा। नवमी से दसवीं शताब्दी की मूर्तियां यहां देखने को मिलती हैं और प्राचीन धरोहर कि यहां अनुपम विरासत देखने को मिली है। इस स्थान को कोठी पत्थर के नाम से जाना जाता है और यहां एक विशाल शिवलिंग है। इसके अलावा इस परिसर में आठ अन्य शिवलिंग है जो हर साल खुदाई में निकलते हैं। इसके अलावा यहां माता पार्वती और भगवान गणेश भी खुदाई में निकले हैं।

    आस्था का केंद्र लोगों को अपनी ओर खींचता है और दूसरे राज्यों से भी लोग यहां भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। शासन प्रशासन की टीम भी इस स्थान को पर्यटन के रूप में विकसित करने में लगी है। आज सावन महाशिवरात्रि के मौके पर यहां आस्था का सैलाब उमड़ा और दूर-दूर से लोग कांवड़ में जल लेकर यहां पहुंचे और भोलेनाथ को अर्पित किया।

  • छत्तीसगढ़ में 200 करोड़ के डामर घोटाले मामले में सरकार ने जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की बात कही, हाईकोर्ट ने मांगा लिखित दस्तावेज

    बिलासपुर। राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ में 200 करोड़ रुपए के डामर घोटाले को लेकर दायर याचिका पर एक बार फिर कहा कि जिम्मेदार और दोषी अफसरों पर कार्रवाई की जा रही है। इस पर हाईकोर्ट ने राज्य शासन को लिखित दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए एक प्रति याचिकाकर्ता को भी उपलब्ध कराने कहा है। प्रकरण की सुनवाई अब दो सप्ताह बाद होगी।

    वीरेंद्र पांडेय ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर बताया कि हाईकोर्ट ने साल 2019 में शासन के लिखित आश्वासन के बाद जनहित याचिका को हाईकोर्ट ने निराकृत कर दिया था। तब से इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई है। याचिकाकर्ता 2014 से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी शासन इस गंभीर मामले में गुमराह कर रहा है। ऐसे में उन्हें हाईकोर्ट में दोबारा जनहित दायर करनी पड़ी है।

    याचिका में प्रदेश भर की 21 सड़कों के निर्माण के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) से 1200 करोड़ रुपए का कर्ज लेने और उसमें से 200 करोड़ रुपए का घोटाला करने की जानकारी दी गई है। इस याचिका पर अब शासन की तरफ से फिर से वही पुराना जवाब प्रस्तुत किया जा रहा है, जो संतोषजनक नहीं है। याचिकाकर्ता ने शासन की तरफ से अब तक की गई कार्रवाई पर जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की।

    याचिकाकर्ता के वकीलों ने सोमवार को याचिका को शासन की कार्रवाई होने तक लंबित रखने कहा। साथ ही शासन की तरफ से की जा रही कार्रवाई की जानकारी लेने के लिए भी कहा गया। पूर्व में कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं के तर्क पर सहमति जताते हुए शासन को जांच और कार्रवाई के लिए समय दिया था। इसके जवाब में शासन ने चीफ जस्टिस अरुप कुमार गोस्वामी की डिवीजन बेंच में बताया कि इस गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार और दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अनुमति दी जा रही है।

    केस की सुनवाई के दौरान शासन के जवाब से असंतुष्ट हाईकोर्ट ने कहा कि कहा कि शासन उन दस्तावेजों को कोर्ट में फाइल करें, जिसमें कार्रवाई करने का उल्लेख किया गया है। साथ ही इसकी एक प्रति याचिकाकर्ता को भी उपलब्ध कराएं।

  • मुठभेड़ में हुआ 5 लाख का ईनामी नक्सली ढेर
    दंतेवाड़ा। कटेकल्याण थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम जबरामेटा के पास आज सुबह हुई मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों नक्सलियों के नापाक मंसूबों का नाकाम करते हुए कटेकल्याण एरिया कमेटी का सदस्य 05 लाख का ईनामी नक्सली बुधराम मरकाम को मार गिराया है। मौके से मारे गये नक्सली का शव भी बरामद कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मारे गये नक्सली की पहचान कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य बुधराम मरकाम के रूप में की गई है। उक्त नक्सली के विरूद्ध दंतेवाड़ा में करीब 15 मामले दर्ज थे। नक्सली बुधराम मरकाम पर 05 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इस मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित हैं,और घटनास्थल के आसपास सघन सर्चिंग अभियान रही है। दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मुठभेड़ में 1 नक्सली के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि ऑपरेशन अभी भी जारी है, आगे जवानों के कैंप वापस लौटने पर विस्तृत विवरण उपलब्ध करवाया जायेगा।
  • कांकेर में मध्याह्न भोजन रसोइया संघ  का महाधरना, प्रदर्शन, रैली व सभा

    CG 24 News

    कांकेर में मध्याह्न भोजन रसोइया संघ की महाधरना प्रदर्शन रैली व सभा  

    रसोईया संघ की मांग है कि उन्हे 1500 रूपयें मान देय दिया जाता है जो इस मंहगांई के दौर में कुछ भी नहीं है

    हमें कलेक्टर दर पर श्रमिक मानदेय मिलना चाहिए

    कांकेर-  छत्तीसगढ़ महिला पुरुष मध्याह्न भोजन रसोइया संघ की अपनी मांगो को लेेकर जिला स्तरीय प्रदर्शन रैली, धरना व सभा का आयोजन मेला भाटा मैदान टिकरापारा कांकेर में 26 जुलाई को सम्पन्न होगी। जिला अध्यक्ष टी.आर. बघेल व प्रांत अध्यक्ष हेमन्त नाग ने चर्चा में बताया कि रसोईयां संघ कई वर्षाे से अपनी मूलभूत मांगो को लेकर कई बार ज्ञापन सौंप चुकी हैं, किन्तु अभी तक सरकार ने हमको नजर अंदाज किया है, पूर्व सरकार व वर्तमान सरकार ने चुनावी घोषणा पत्रों में बहुत दावा किया था परन्तु अब तक हमारा एक मांग भी पूरा नही हूआ हैं, जिससे हमारा संघ व समस्त कर्मचारी आक्रोशित व नराज हैं। हमने कईं बार दोनों सरकारों को अपनी आवश्यक मांगों से अवगत कराया, हड़ताल किये, घरना प्रर्दशन व ज्ञापन दियें हैं, सभी हमें आश्वासन देकर हमें चुप करा देते हैं पर अभी तक हम रसोईया संघ पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है।


    रसोईया संघ की मांग है कि उन्हे 1500 रूपयें मान देय दिया जाता है जो इस मंहगांई के दौर में कुछ भी नहीं है हमें कलेक्टर दर पर श्रमिक मानदेय मिलना चाहिए। रसोईया श्रमिकों को के मानदेय में 300 रूपयें की वृद्धि की गई थी उसे एरियर्स के रूप में प्रदान किया जावें। और रसोईया श्रमिक को बिना किसी कारण के निकाल दिया जाता है, उस पर रोक लगाई जावें। ये मांगे रसोईया संघ की बरसो से चली आ रही है, जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया है। जिसके मांग को लेकर में समस्त जिले के महिला पुरुष मध्याह्न भोजन रसोइया श्रमिक मिलकर 26 जुलाई को विशाल सभा, जुलूस, घरना रैली का आयोजन किया गया है जिसमें लगभग 5000 की संख्या में रसोईया श्रमिक की उपस्थिति रहेंगी, अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौपा जायेंगा। 
  • 2 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरु, शिवलिंग पर चढ़ाया जल, मंत्रालय के बाहर भी कर्मचारियों की नारेबाजी
    रायपुर. शिक्षक संघ ने 2 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरु कर दिया है. शिवालयों में जलाभिषेक का आंदोलन शुरु किया गया हैं. महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ते की मांग कर्मचारी कर रहे हैं.शिक्षकों के आंदोलन की वजह से स्कूलों में ताले लगे हैं. नवा रायपुर स्थित मंत्रालय के बाहर भी कर्मचारी अपने दफ्तरों में नहीं पहुंचे गेट के पास खड़े होकर नारेबाजी करते रहे। सावन के दूसरे सोमवार को शुरू हुए इस आंदोलन की वजह से प्रदेश के शिक्षकों ने शिवलिंग पर जल चढ़ा कर अपने-अपने शहरों में आंदोलन किया । शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी को सामूहिक अवकाश लेने का आवेदन भेज दिया। कर्मचारी संगठन के नेताओं ने सभी कर्मचारियों से काम ना करने की अपील की है। हड़ताल 25 जुलाई से 29 जुलाई तक चलेगी।
  • चलती ट्रेन में चढऩे का प्रयास करते लोको पायलट की मौत
    दुर्ग। ड्यूटी पर जाने के लिये चलती ट्रेन पकडऩा लोको पायलट के लिये महंगा पड़ गया और उसे जान से हाथ धोना पड गया। यह घटना सोमवार के सुबह दुर्ग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 की बताई जा रही है।जब लोको पायलट चलती पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस में चढ़ रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह ट्रेन के नीचे आ गया। इससे उसका शरीर दो हिस्सों में बंट गया। जीआरपी ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्ग जीआरपी थाने से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 12843 पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस दुर्ग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी थी। ट्रेन 10.38 पर आई और 10.45 बजे रवाना होना था। इस ट्रेन को लेकर लोको पायलट गुड्स डोंगरगढ़ हीरालाल साहू को लेकर जाना था। सिग्नल मिलने पर ट्रेन स्टेशन से चल दी थी। लोको पायल हीरालाल दौड़ते-दौड़ते आया और चलती ट्रेन में चढऩे लगा। इसी दौरान उसका पैर स्लिप कर गया और वो ट्रेन के नीचे आ गया। उसके ऊपर से ट्रेन गजरने से उसका शरीर दो भागों में बंट गया। इससे वहां चीख पुकार मच गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक के वर्मा, जीआरपी और मुख्य स्टेशन प्रबंधक वहां पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
  • मेकॉज कर्मचारियों को छुट्टी लेने पर लगी रोक
    जगदलपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर पांच दिनों की हड़ताल पर आज से चले गए हैं। इसके साथ ही भी महकमों के दफ्तरों में ताले लगे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज जगदलपुर के कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर जाने पर मेकाज प्रबंधन ने फिलहाल रोक लगा दी गई है। बताया जाता है कि संयुक्त संचालक के जारी आदेश में अतिआवश्यक सेवाओं के कारण उन्हें अवकाश की पात्रता नहीं दी गई हैं।
  • धुरली-गमावाडा मुख्य सड़क में नक्सलियों ने लगाये बैनर फेंके पर्चे
    दंतेवाड़ा। जिले के भांसी थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पंचायत धुरली और गमावाडा के बीच मुख्य सड़क में रविवार देर रात नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने बीच सड़क पर बैनर बांधकर सड़क में पर्चे फेंके हैं। नक्सलियों के बैनर-पर्चे में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक चलने वाले शहीद स्मृति दिवस मनाने का आह्वान किया है। जिसे भांसी पुलिस ने माके पर पंहुचकर हटाया। नक्सलियों के बैनर-पर्चे के अनुसार चारू मजुमदार और कन्नाई चटर्जी की याद में शहीद स्मृति दिवस मना रही है।
  • सोना चांदी की दुकान से उठाईगिरी, CCTV में कैद हुई वारदात
    सूरजपुर: रामानुजनगर की सोना चांदी दुकान से उठाईगिरी हुई. सोना चांदी देखने के नाम पर 6 नग मंगलसूत्र उठाकर दो चोर भाग गए. रामानुजनगर में ऐसी यह पहली घटना है. मंगलसूत्र की कीमत 2 से ढाई लाख के बीच है. सीसीटीवी में इस घटना का फुटेज कैद हो गया है. पुलिस जांच में जुटी है. जिले भर में नाकाबंदी की गई है.
  • राष्ट्रपिता के अंग रक्षक रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित श्यामशंकर मिश्र की मूर्ति पिछले तीन वर्षो से कर रही है अनावरण का इंतजार
    मैनपुर । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित श्यामशंकर मिश्र के परिवार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के मूर्ती के अनावरण करने का निवदेन किया जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा है कि देवभोग दौरे में पंडित श्यामशंकर मिश्र जी के मुर्ति का अनावरण करेंगें। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.पंडित श्याम शंकर मिश्र जी की मूर्ति स्थापना सत्र 2018 में गांधी चौक तथा शासकीय महाविद्यालय पंडित श्याम शंकर मिश्र देवभोग में किया गया है, लेकिन आज पर्यंन्त मूर्ति का अनावरण नहीं हो सका । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन छत्तीसगढ़ परिवार व क्षेत्रवासियों के लगातार प्रयास से अब मूर्ति अनावरण करने का सपना पूरा होते दिख रहा है । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन छत्तीसगढ़ लगातार स्वतंत्रता सेनानियों के हक व सम्मान के लिए प्रयासरत है आगामी दिनों में गरियाबंद जिले में प्रस्तावित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान देवभोग आने की भी आशंका जताई जा रही है स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार व क्षेत्रवासीयों की मांग है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करकमलों से पं.श्यामशंकर मिश्र जी के विगत 3 वर्षों से निर्मित मूर्ति का अनावरण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को उचित सम्मान दिया जाये। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रह चूके है अंग रक्षक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.श्री पंडित श्याम शंकर मिश्र जी का देश की आजादी के आंदोलन में सक्रिय रूप से भागीदारी रही व गाँधी जी के विश्वसनीय अंग रक्षक रहे सर्वप्रथम 6 महीना की सजा हुई और जमानत के लिए 100 रुपये जुर्माना नही पटाने के एवज में 2 महीने की सजा हुई जब वर्धा आश्रम में विदाई के समय भेंट स्वरूप गाँधी जी के खुद के हाँथो से बनाये हुए खादी वस्त्र व कमर घड़ी भेंट स्वरूप दी गई थी,एंव वादा करते हुए कहा था कि मैं देवभोग जरूर आऊँगा। पण्डित श्याम शंकर मिश्र का देश के प्रति दिया गया योगदान सराहनीय है जो कभी नही भुलाया जा सकता है जिसके स्मृति में देवभोग के हृदय स्थल पर स्थित विगत 3 वर्ष पहले शहीद स्मारक में पंडित श्याम शंकर मिश्र जी कि मूर्ति स्थापना किया गया है। पंडित श्याम शंकर मिश्र बचपन से ही राष्ट्रीय प्रेम से ओत-प्रोत थे पंडित श्याम शंकर मिश्र गांधी जी के विश्वसनीय कार्यकर्ता थे, त्रिपुरा कांग्रेस सम्मेलन जबलपुर में गांधीजी के अंगरक्षक थे आंदोलन के वक्त गांधी जी के नेतृत्व में जगह-जगह मीना बाजार खोले गए थे, रायपुर में पंडित श्याम शंकर मिश्र को मीना बाजार प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया था, तत्पश्चात गांधी जी ने इन्हें अपने साथ वर्धा आश्रम ले गए वहाँ गांधी जी के साथ एक माह रहे, पंडित श्याम शंकर मिश्र को विदाई देते हुए अपने हाथ से निर्मित खादी के पोशाक भेंट किया था। महात्मा गांधी द्वारा दी गई कमर घड़ी आज भी उनके पौत्र स्वर्गीय राजेश पांडे के बाद इनके पुत्र अभिषेक पांडे के पास सुरक्षित है। सेनानी का परिवार शहीद स्मारक का अनावरण करवाने कई बार मंत्री उच्च अधिकारियो से लगा चुके है गुहार स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्याम शंकर मिश्र के स्मृति के रूप में देवभोग के ह्रदय स्थल पर शहीद स्मारक का निर्माण किया गया, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि आज तक गांधीजी के साथी पंडित श्याम शंकर मिश्र का शहीद स्मारक अनावरण को तरस रहा है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का परिवार शहीद स्मारक के अनावरण कराने हेतु शासन प्रशासन के चक्कर काटते अब तलक बाट जोह रहा हैं। अनावरण हेतु राज्यपाल, मंत्री गण, उच्च प्रशासनिक अधिकारी के पास जाते-जाते अनावरण हेतु गुहार लगाते सालों बीत गए किंतु अब तक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित श्याम शंकर मिश्र का शहीद स्मारक अनवरण को तरस रहा है। सेनानी के परिवार शहीद स्मारक का अनावरण नही होने से दुखी है स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार काफी दुखी हैं नम आंखों से दुख जताते हुए कहते हैं कि क्या स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के शहीद स्मारक का अनावरण करना या कराना इतना कठिन है। क्या स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कहानी, योगदान, उपलब्धि, सहायता, सहयोग की कहानी इतिहास के पन्नों से सरकारी दफ्तर तक सिमट कर रह गया है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित श्याम शंकर मिश्र के परिवार व क्षेत्रवासी चाहते हैं कि शहीद स्मारक का अनावरण जल्द से जल्द मुख्यमंत्री के कर कमलों से हो क्योंकि आगामी दिनों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन की खबर सुनकर परिवार व क्षेत्रवासियों में आस की लहर दौड़ रही है, उम्मीद है कि शहीद स्मारक का अनावरण हो।
  • ‘ईडी’ से पूछताछ का असर, सोनिया और राहुल गांधी को साजिश के तहत फंसाया
    बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों और ईडी कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता और सभी पदाधिकारी ने जय स्तंभ चौक के पास स्थित कांग्रेस भवन के प्रांगण में विरोध दर्ज कराते हुए एकजुट हुए। कांग्रेस का आरोप है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष को ईडी पूछताछ कर रही है जिसका दिल्ली सहित सभी प्रदेशो में विरोध कर रहें है। इस पर भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने तंज़ कसते हुए कहा कि सोनिया गांधी से ईडी को सवाल पूछने का अधिकार नहीं है क्या?कांग्रेस अध्यक्ष संविधान से ऊपर हो गया है। इन बातों पर भी कांग्रेस को सोचनी चाहिए।
  • सेक्स रैकेट से जुड़े राज खोलेंगे मोबाइल फोन
    दलाल विप्लव चौरडिय़ा और पंकज गोयल सहित लड़कियों के फोन जब्त रायपुर। होटल हयात में पकड़े गए सैक्स रैकेट पर पुलिस तगड़ी छानबीन कर रही है। दलाल विप्लव चौरडिय़ा और पंकज गोयल और गिरफ्तार लड़कियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं और यही खोलेंगे राज। पता चला है कि रेड की कार्रवाई करने होटल हयात पहुंची पुलिस टीम से होटल के कर्मचारी उलझ गए। पुलिस को रूम तक पहुंचने नहीं दिया जा रहा था। अफसरों के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई। पुलिस उन्हें हटा कर कमरों तक पहुंची तो अंदर लड़कियां मिली। सिटी एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया होटल हयात को भी इस मामले में नोटिस जारी किया जा रहा है। पुलिस छानबीन कर रही है कि इस पूरे रैकेट में होटल की किस तरह से संलिप्तता थी। पुलिस ने 11 लड़कियों के ब्रोकर विप्लव चोरडिय़ा और पंकज गोयल को गिरफ्तार किया है। यह लड़कियां दिल्ली पंजाब हरियाणा से पहुंची थी.अब तक जांच में पाया गया कि यह हाई प्रोफाइल रैकेट मोबाइल फोन के जरिए ऑपरेट किया जा रहा था। विप्लव और पंकज के के संपर्क में रायपुर की कई लोग थे। वीकेंड की शाम को रंगीन मिजाज करने के लिए विप्लव और पंकज सारा बंदोबस्त किया करते थे। एक फोन कॉल पर लड़कियों की बुकिंग हो जाया करती थी। फिर रंगीन मिजाज लोग इसके बाद होटल हयात के कमरों में पहुंच जाते थे। रुपयों का लेनदेन भी विप्लव और पंकज ही किया करते थे। एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि विप्लव और पंकज के अलावा लड़कियों के मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं, जिनमें उनके ग्राहक और इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की भी डिटेल्स हासिल की जा रही है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।