State News
  • पुलिस अधीक्षक ने ली क्राइम मीटिंग, थाना प्रभारी और डीआरजी टीम हुए शामिल
    नारायणपुर। जिले में कानून व्यवस्था में कसावट लाने व लंबित अपराधों की समीक्षा कर शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से एसपी सदानंद कुमार (भापुसे) ने राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों एवं डीआरजी टीम की क्राईम मीटिंग ली। क्राईम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अपराधों के निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। अपराध में संलिप्त आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर न्यायालय में अभियोजन पत्र पेश करने के निर्देश दिए गए। विशेष रूप से महिला एवं बच्चों संबंधित अपराधों पर त्वरित कार्यवाही कर आरोपी की गिरफ्तारी एवं अतिशीघ्र विवेचना पूर्ण कर न्यायालय में चालान पेश करने, गुम इंसान के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए गुम इंसान की दस्तयाबी करने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। आम नागरिकों के आवेदनों, शिकायतों एवं रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करने, कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार करने तथा व्हीआईपी सुरक्षा के संबंध में जिले में निवासरत् सुरक्षा श्रेणी प्राप्त व्यक्तियों की सुरक्षा एवं व्हीआईपी के जिले में भ्रमण के दौरान नक्सल परिदृश्य एवं क्षेत्र की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारियों को सुरक्षा के आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। नक्सल गतिविधियां एवं नक्सल ऑपरेशन के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
  • पुलिस अधीक्षक ने ली क्राइम मीटिंग, थाना प्रभारी और डीआरजी टीम हुए शामिल
    नारायणपुर। जिले में कानून व्यवस्था में कसावट लाने व लंबित अपराधों की समीक्षा कर शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से एसपी सदानंद कुमार (भापुसे) ने राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों एवं डीआरजी टीम की क्राईम मीटिंग ली। क्राईम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अपराधों के निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। अपराध में संलिप्त आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर न्यायालय में अभियोजन पत्र पेश करने के निर्देश दिए गए। विशेष रूप से महिला एवं बच्चों संबंधित अपराधों पर त्वरित कार्यवाही कर आरोपी की गिरफ्तारी एवं अतिशीघ्र विवेचना पूर्ण कर न्यायालय में चालान पेश करने, गुम इंसान के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए गुम इंसान की दस्तयाबी करने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। आम नागरिकों के आवेदनों, शिकायतों एवं रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करने, कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार करने तथा व्हीआईपी सुरक्षा के संबंध में जिले में निवासरत् सुरक्षा श्रेणी प्राप्त व्यक्तियों की सुरक्षा एवं व्हीआईपी के जिले में भ्रमण के दौरान नक्सल परिदृश्य एवं क्षेत्र की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारियों को सुरक्षा के आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। नक्सल गतिविधियां एवं नक्सल ऑपरेशन के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
  • 25 से 29 जुलाई तक हड़ताल, कार्यालय रहेंगे बंद
    दुर्ग। केन्‍द्र के समान देय तिथि से 34 प्रतिशत मंहगाई भत्‍ता (डी.ए.) एवं सातवें वेतन में एच.आर.ए. के मुद्दे पर छ.ग.कर्मचारीअधिकारी फेडरेशन के आव्‍हान पर कलम बंद, काम बंद, हड़ताल के तीसरे चरण में 25 जुलाई से 29 जुलाई तक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल को सफल बनाने के लिए मैदानी कार्यालयों में फेडरेशन जिला दुर्ग के संयोजक विजय लहरे, अनुरूप साहू महामंत्री, प्रेमशंकर साहू, मोतीराम खिलाड़ी, प्रतिभा श्रीवास्‍तव के नेतृत्‍व में कर्मचारी / अधिकारियों से सतत् प्रत्‍यक्ष भेंट कर हड़ताल को सफल बनाने का आग्रह किया । कर्मचारियों ने राज्‍य शासन के दमनकारी नीति के विरूद्ध फेडरेशन के आंदोलन में तन मन धन से शामिल होने का संकल्‍प लिया। आज जल संसाधन, लोक निर्माण विभाग, पी.एच.ई. वाणिज्‍यककर विभाग, जिला उघोग केन्‍द्र, हेमचंद यादव विश्‍वविघालय दुर्ग, रोजगार कार्यालय में सामूहिक अवकाश का आवेदन भराया गया। फेडरेशन के दुर्ग संभाग प्रभारी राजेश चटर्जी, नगरीय निकाय के कर्मचारियों को आंदोलन में शामिल कराने हेतु रणनीति में व्‍यस्‍त रहे। छ.ग.कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक / महामंत्री ने दुर्ग जिले के सभी स्‍कूल के शिक्षकगणों एवं कार्यालयों के लिपिकों एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों से सामूहिक अवकाश का आवेदन अपने कार्यालय प्रमुखों के पास जमा करने का आव्‍हान् किया। फेडरेशन के प्रवक्‍ता अनुरूप साहू ने बताया कि हिन्‍दी भवन के सामने 25 जुलाई से समस्‍त कर्मचारी अधिकारी सरकारी कामकाज को ठप्‍प कर धरना प्रदर्शन करेंगे। आज धमधा में तहसील संयोजक विष्‍णु सिंह राजपूत एवं महासचिव युवराज सिंह के नेतृत्‍व में सभी विभाग के कर्मचारियों की बैठक लेकर आंदोलन में शामिल होने का आव्‍हान किया गया जिस पर शत प्रतिशत भाग लेकर सफल बनाने का संकल्‍प लिया गया।
  • छत्तीसगढ़ी फिल्म मिस्टर मजनू आज से सिनेमाघरों में, देखें सुपरहिट गाना
    रायपुर। सुंदरानी फिल्म प्रोडक्शन द्वारा निर्मिाण की गयी छत्तीसगढ़ी फिल्म मि. मजनू 22 जुलाई से छत्तीसगढ़ी के सिनेमा घरों एवं मल्टी प्लैक्स मे एक साथ रोजाना 4 खेलो में प्रदर्शित होगी। फिल्म निर्माता मोहन सुंदरानी ने बताया मि. मजनू छत्तीसगढ़ की लोक धुनों एवं लोक संगीत से सजी फिल्म है जिसमें आठ सुरीले गीत है । पारिवारिक, रोमांटिक, कॉमेडी एवं इमोशन से भरपूर इस फिल्म के कहानीकार नीरज वर्मा है, सिने व स्क्रीन प्ले तथा निर्देशन छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध निर्देशक उत्तम तिवारी द्वारा किया गया है। गौरतलब यह है की इसके पूर्व भी उत्तम तिवारी द्वारा निर्देशित सुंदरानी फिल्म प्रोडक्शन की फिल्में आई लव यू और आई लव यू-टू छत्तीसगढ़ में रिकार्ड बना चुकी है। निर्देशक उत्तम तिवारी ने बताया मिस्टर मजनू मेरे जीवन की सर्वश्रेष्ठ पारिवारिक फिल्म है । जो छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को ध्यान में रखते हुये हर वर्ग के मनोरंजन के लिये निर्माण की गयी है, एवं तिवारी ने बताया की मिस्टर मजनू छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोकप्रीय अभिनेता मन कुरैशी, अभिनेत्री अनिकृती चौहान व सृष्टी देवांगन के अलावा प्रदेश के जाने माने कलाकार प्रदीप शर्मा, उपासना वैष्णव, पुष्पेन्द्र सिंह, रजनीश झांझी, संजू साहू, हेमलाल कौशल, विक्रम राज, मनिषा वर्मा, विवेक चन्द्रा, स्व निशांत उपाध्याय, दुजे निषाद के अलावा 70 नये कलाकारों को फिल्म में अभिनय करने का मौका प्राप्त हुआ है । मोहन सुंदरानी ने बताया मि. मजनू फिल्म मे गीत संगीत का बेजोड़ संगम है जिसमे संगीत दिया है छत्तीसगढ़ के जाने माने संगीतकार सूरज महानंद ने । एवं मधुर सुरो से सजाया है छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध सिंगर दिलीप षड़ंगी, अनुराग शर्मा, नितिन दुबे, गरिमा दिवाकर, चम्पा निषाद, श्वेता दास एवं आरू साहू ने । फिल्म रिलीज से पहले ही यूट्यूब में फिल्म के 8 गीत रिलीज हो चुके है जिसमें काकी झकास हे, हाय रे मोर कारी करौदा, का तै रूप निखारे चंदैनी जैसे गीत लोगो के जुबान पर चढ़ गया है व यूट्यूब पर वायरल हो चुका है । इन गीतो को लेकर युवा वर्ग काफी तादात में इंस्ट्राग्राम में रिल बनाकर भरपुर आनंद ले रहे हैं । मोहन सुंदरानी ने बताया इस फिल्म में मेरी पोती सानवी सुंदरानी 6 वर्ष की बालिका बाल कलाकार के रूप में अपने बेहतरीन अदाकारी से दर्शको को लुभायेंगी, इसके पूर्व सान्वी सुंदरानी ने छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध फिल्म आई लव यू व आई लव यू टू मे भी महत्वपूर्ण भूमिका अदाकर दर्शको को प्रभावित किया था। मोहन सुंदरानी ने बताया की मुझे फिल्म मिस्टर मजनू बनाने की प्रेरणा अपने 6 साल की पोती सान्वी सुंदरानी से मिली , मेरे बिखरे हुए और अस्त व्यस्त बालों को देखकर मेरी पोती सान्वी कहती थी, क्या दादा मजनू जैसे घुमते रहते हो, बाल मे कंघी क्यो नही करते । इसी बात से मैने मिस्टर मजनू फिल्म की परिकल्पना की।
  • 13 साल की लड़की से कलेक्ट्रेट के कर्मचारी ने किया दुष्कर्म, गिफ्ट देने का झांसा देकर ले गया था घर, तलाश जारी

    बिलासपुर।  जिले में 13 साल की लड़की से रेप करने वाले कलेक्ट्रेट के एक कर्मचारी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपी युवक करीब साल भर पहले गिफ्ट देने का झांसा देकर अपने घर ले गया और उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद से वह इंस्टाग्राम (Instagram) में गंदे-गंदे मैसेज भी करने लगा। लड़की के घरवालों को इसकी जानकारी हुई, तब उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है। घटना सिविल लाइन थाने की है।

    जानकारी के अनुसार मूलत: मुंगेली जिले के लोरमी निवासी अनिरुद्ध राजपूत (26) कलेक्ट्रेट में कम्प्यूटर ऑपरेटर है। वह सिविल लाइन क्षेत्र के गवर्नमेंट क्वार्टर में रहता है। आरोप है कि मोहल्ले की 13 साल की लड़की को देखकर उसकी नीयत बिगड़ गई। बच्ची 7वीं में पढ़ती थी। जून 2021 में उसने लड़की को गिफ्ट देने के बहाने बुलाया और अपने कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। आरोपी ने लड़की को डराया-धमकाया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। उसके डर से लड़की ने किसी को कुछ नहीं बताई।

    परेशान करने लगा था युवक

    इसके बाद आरोपी युवक उसे परेशान करने लगा था। उसकी हरकतों से तंग आकर लड़की ने अपने परिजन को कुछ दिन पहले इस घटना की जानकारी दी। आक्रोशित परिजनों ने उसकी जमकर पिटाई भी की थी। इस दौरान आरोपी घर छोड़कर भाग गया।

    इंस्टाग्राम में करता था अश्लील मैसेज

    लड़की से रेप करने के बाद आरोपी अनिरुद्ध उसे मोबाइल से इंस्टाग्राम में अश्लील मैसेज करता था। इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने लड़की से पूछताछ की। मामला सामने आने के बाद परिजन ने उसके खिलाफ पुलिस से शिकायत की। लड़की का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।

  • शिविरों के माध्यम से सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र कार्य में लाए प्रगति:- कमिश्नर श्री श्याम धावड़े अनुसूचित जनजाति के समाज प्रमुखों की बैठक

    कमिश्नर  श्याम धावड़े ने कहा कि राजस्व अधिकारी बड़े-बड़े गाँवों में शिविर आयोजित कर सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य आवश्यक प्रगति लाए। उन्होंने कहा कि बस्तर अधिसूचित क्षेत्र है सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र के लिए कोई साक्ष्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है। नगरीय क्षेत्र में निवास करने वाले के लिए सामान्य सभा से संकल्प पत्र जारी करवाकर या ग्रामीण क्षेत्र के लिए ग्रामसभा का प्रस्ताव पर कार्यवाही कर प्रमाण पत्र जारी किया जाए। कमिश्नर  धावड़े आज कोण्ड़ागाँव के जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अनुसूचित जनजाति के समाज प्रमुखों से परिचर्चा कर रहे थे।
    कमिश्नर ने कहा कि राजस्व अधिकारी बड़े-बड़े गांवों में शिविर आयोजित कर सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र जारी करने के कार्य को 15 सितंबर तक जिले में पूर्ण किया जाए। उन्होंने स्कूली बच्चों का सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र निर्माण के लिए शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग मिलकर पूरा करने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री धावड़े ने कहा कि पात्र हितग्राही को ग्रामसभा के माध्यम से समाज प्रमुख सहयोग करें। उन्होंने ने कहा कि अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को उनके संवैधानिक अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है।
    परिचर्चा में कोण्ड़ागाँव जिले के सर्व आदिवासी समाज, गोंड, मुरिया, भतरा, गोड़, हल्बा, पारधी, कोया, राजगोड़ के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष  देवचन्द मतलाम, कलेक्टर श्री दीपक सोनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  प्रेमप्रकाश शर्मा, डीएफओ  उत्तम गुप्ता, डिप्टी कमिश्नर श्रीमती माधुरी सोम सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
    समाज प्रमुखों ने पूरे जिले में देवगुड़ी-मातागुडी का जीर्णाेद्धार के विकास में एकरुपता होने की माँग की। कमिश्नर ने कहा कि देवगुड़ी के सेवक, बैगा, सिरहा, गायता, आट पहरियाँ, बाजा मोहरिया, माँझी चालकी को राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषक मज़दूर न्याय योजना का लाभ देने के लिए पंजीयन कार्य को जल्द पूर्ण करें। देवगुडी-मातागुडी के ज़मीन को देवस्थल को कैफ़ियत कालम में दर्ज कर राजस्व रिकार्ड में अद्यतन कर समाज प्रमुखों या बैगा-पुजारी को कॉपी दिया जाए। साथ ही मृतक स्थलों या पुरातन स्थल को संरक्षित किया जाए।
    बैठक में कमिश्नर ने कहा कि वनाधिकार मान्यता पत्र धारक या सामुदायिक पट्टा के हितग्राही को ज़मीन का उपयोग आजीविका उपार्जन के रूप करें। एफआरए के ज़मीन पर अधिक-अधिक फलदार वृक्ष का पौधारोपण करें।  कमिश्नर ने कहा यदि एफआरए ज़मीन पर स्थित जंगल की कटाई किया जाता है तो उसके खिलाफ़ वन विभाग आवश्यक कार्यवाही किया जाए। वन अधिकार मान्यता पत्र के तहत कलेक्टर श्री सोनी ने बताया कि कोण्ड़ागाँव जिले में गूगल मैप को देखकर ही 13 दिसम्बर 2005 से पूर्व की स्थिति को देखकर एफआरए की कार्यवाही किया जा रहा है। समाज प्रमुखों ने एफआरए क्षेत्र में वन औषधीय का संरक्षण, वनों की कटाई पर रोक लगाने की माँग की। कमिश्नर ने ऋणपुस्तिका का वितरण, केसीसी कार्ड बनाने, भूमि सुधार सहित अन्य विकास कार्य करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि वन अधिकार पत्र की जानकारी खसरा में दर्ज किया जाएगा। एफआरए क्षेत्र में अपने पूर्वजों के नाम से पेड़-पौधे लगाए। उन्होंने कोण्ड़ागाँव में वन अधिकार ऋण पुस्तिका का वितरण कार्य को अभियान चलाकर प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही सामुदायिक वन संसाधन के मामले में सीमा विवाद को आपस में मिलकर निराकरण करें।
    कमिश्नर ने समाज प्रमुखों से जिले में कोविड टीकाकरण कार्य में आवश्यक सहयोग करने के साथ-साथ मौसमी बीमारियों और सर्पदंश के मामलों में त्वरित नज़दीकी अस्पताल में इलाज करवाने कहा। कमिश्नर ने जिले में खाद-बीज उपलब्धता और वितरण, राशन कार्ड की स्थिति भी संज्ञान लिया।

  • सेंट्रल स्कूल की 9वीं की छात्रा का रेप के बाद रेता गला.. पहाड़ी पर मिला शव

    छत्तीसगढ़: राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में केंद्रीय स्कूल की 9वीं क्लास की छात्रा की हत्या कर दी गई। छात्रा दो दिन पहले स्कूल जाने के बाद लापता हो गई थी। उसका शव गुरुवार को डोंगरगढ़ के आगे डंगोरा डैम की पहाड़ियों में मिला है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में छात्रा से दुष्कर्म के बाद हत्या की पुष्टि हुई है। उसका गला रेता गया है। इस दौरान पुलिस को एक CCTV फुटेज मिला है। इसमें छात्रा एक युवक के साथ जाती दिखाई दे रही है।

    जानकारी के मुताबिक, ग्राम कौतुलवाही की 14 साल की छात्रा को उसके परिजन स्कूल छोड़ने के लिए जाते थे। लौटते समय छात्रा बस से गांव आती थी। रोज की तरह 19 जुलाई को भी छात्रा को परिजन स्कूल छोड़ आए। फिर छुट्‌टी होने के काफी देर बाद भी छात्रा नहीं लौटी। दोपहर करीब 2.40 बजे तक छात्रा का पता नहीं चला तो परिजन तलाश के लिए निकले। जब छात्रा नहीं मिली तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी।

    बाइक का नंबर स्पष्ट नहीं होने के चलते अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी।

    बाइक का नंबर स्पष्ट नहीं होने के चलते अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी।

    चरवाहों ने शव देखा तो रात को सरपंच को बताया

    इस बीच बुधवार दोपहर को डंगोरा गांव के कुछ चरवाहे जंगल में जानवर चराने के लिए पहुंचे। वहां उन्होंने एक लड़की का शव पड़ा देखा। पुलिस के मामले से डरकर उन्होंने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। हालांकि एक चरवाहे का मन नहीं माना तो वह सरपंच के पास पहुंचा और उन्हें सब बताया। इसके बाद सरपंच ने रात में पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने देर रात ही मौके से शव को बरामद कर लिया।

    बाइक का नंबर स्पष्ट नहीं होने से पहचान नहीं

    पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि छात्रा से दुष्कर्म किया गया है। इसके बाद आरोपी ने छात्रा के गले पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इस बीच पुलिस को रेलवे फाटक के पास ग्राउंड के पीछे लगे एक CCTV से छात्रा की फुटेज मिली। इसमें छात्रा बाइक पर एक युवक के साथ बैठकर जाती दिखाई दी। बाइक का नंबर स्पष्ट नहीं होने के चलते अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी।

    प्रेम प्रसंग की भी आशंका

    पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है। उसके फोटो जारी किए गए हैं। हालांकि अब तक बाइक सवार का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चुरी में रखवा दिया है। पंचनामा कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। फुटेज देखने पर अंदेशा जताया जा रहा है कि छात्रा पहले से ही युवक को जानती थी। ऐसे में प्रेम प्रसंग की भी संभावना है। हालांकि पुलिस अभी कुछ स्पष्ट नहीं कर रही है।

  • छत्तीसगढ़ में कोरोना के बीच अब डेंगू ने बढ़ाई परेशानी: 4 की मौत, 300 से ज्यादा मरीजों की पुष्टि

    जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में कोरोना के बीच अब डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिले में अबतक 300 से ज्यादा डेंगू के मरीजों की पुष्टि की गई है। इन सभी मरीजों का इलाज जगदलपुर के अस्पाताक में किया जा रहा है। बस्तर में एक दिन में डेंगू के 24 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही डेंगू की वजह से चार लोगों की मौत हो गई है। मामलों के इस तरह बढ़ने से स्वास्थय विभाग में हड़कंप मच गया है।

    स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बस्तर के कई सारे घरों में मच्छरों के लार्वा मिले हैं। स्वास्थ विभाग की टीम ने देखा कि मच्छरों का लार्वा घरों में रखे टूटे हुए मटके, टायर, कूलर और अन्य जमे हुए पानी और बर्तनों में पनप रहा है


    बता दें एक बार फिर जिले में डेंगू के मामले बढ़ते देखते हुए स्वास्थ्य विभाग जागरूकता अभियान चला रहा है। एक दिन में बस्तर में डेंगू के 24 नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही बता दें बस्तर में अबतक 300 से ज्यादा डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। सभी मरीजों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग सुरक्षा के मद्देनजर सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है।
  • मां का शव लेकर IG ऑफिस के गेट के सामने बैठा युवक, मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला

    अंबिकापुर: मृतका का शव लेकर उसका बेटा आईजी ऑफिस के सामने गेट पर परिवार के साथ बैठ गया। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। दरअसल जमीन संबंधी मामले में कथित अपहरण के बीच एक महिला संदिग्ध अवस्था में अपने भाई के घर बेहोश हो गई और बाद में उसकी रायपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई।

    मृतका के बेटे ने आरोप लगाया कि उसकी मां पर कुछ भू-माफिया जमीन बेचने का दबाव बना रहे थे और अपहरण कर ग्राम मजिरा में मृतक महिला के भाई धनकुंवर बाई के यहां लटोरी में कई महीने से रखा था। भू-माफिया ने 11 जुलाई को धनकुंवर को पेशी में जाने से मना किया और दूसरे दिन वह मजिरा में मामा के घर बेहोशी की हालत में मिली।

    इसके बाद महिला को मेडिकल काॅलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया, जहां से उसे रायपुर रेफर कर दिया। रायपुर में उसकी मौत हो गई। ग्राम मेंड्राखुर्द निवासी शत्रु नारायण ने मामले में गांधीनगर और लटोरी पुलिस पर समय रहते भू-माफिया पर अपहरण के मामले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।

  • प्रधान पाठक और सहायक शिक्षक को नोटिस जारी, BEO ने दिए कार्यवाही के निर्देश
    राजनांदगॉव। विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहला राजेंद्र देवांगन एवं संकुल प्राचार्य शैलेंद्र ध्रुव के द्वारा कुम्हली संकुल के स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। दोनों अधिकारी द्वारा प्राथमिक शाला बोगाटोला, जडंगाटोला, सलामटोला, कुम्हली, बिरसिंगटोला, बावडूटोला, माध्यमिक शाला कुम्हली, बिरसिंगटोला व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुम्हली का निरीक्षण किया गया। विकास खंड शिक्षा अधिकारी मोहला राजेंद्र देवांगन ने बताया कि बोगाटोला, जडंगाटोला, सलामटोला, बिरसिंगटोला में विद्यार्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रही है। दूरस्थ क्षेत्र की शालाओं में शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति की सराहना करते हुए उन्होंने शिक्षकों सहित संकुल प्राचार्य शैलेन्द्र ध्रुव व संकुल समन्वयक मनीष कोकिला के कार्याे की भी प्रशंसा की। निरीक्षण किए गए सभी स्कूलों में शैक्षिक स्तर अच्छा व अन्य व्यवस्था दुरुस्त पाई गई। वहीं दूसरी ओर प्राथमिक शाला बावडूटोला में 3ः30 बजे ताला बंद पाया गया। जिसके लिए प्रधान पाठक खुमान सिंह नेताम एवं सहायक शिक्षक पवन कोमरे को नोटिस जारी कर सूचना नोडल अधिकारी सतीश ब्यौहरे के माध्यम से उच्च कार्यालय को अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु भेजी गयी है। निरीक्षणकर्ता अधिकारी ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुम्हली के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बच्चों को बोर्ड परीक्षा में अधिक अंक लाने व बेहतर रिजल्ट बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। कक्षा आठवीं एवं पांचवी के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कराने के लिए शिक्षकों को निर्देशित किया। मध्यान्ह भोजन, पाठ्यपुस्तक, छात्रवृत्ति इत्यादि योजनाओं के निरीक्षण में सभी व्यवस्था अच्छी पाई गई है। बीईओ देवांगन ने जानकारी दिया कि विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार लगातार सभी ब्लॉक स्तरीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा शालाओं का निरीक्षण किया जा रहा है। पाई गई कमियों पर त्वरित यथोचित कार्यवाही की जा रही है तथा अच्छे कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित व सम्मानित भी किया जा रहा है। देवांगन ने कहा कि लापरवाही बरत रहे शिक्षक को बक्शा नही जाएगा। विकासखंड के अधिकांश शालाओं में शिक्षको द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है । सभी संकुल प्राचार्य व संकुल शैक्षिक समन्वयक द्वारा शिक्षकों को अकादमिक सहयोग भी दिया जा रहा है।
  • विकास के लिए समाज के लोगों में एकजुटता जरूरी : मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष मौजूदगी में आज कुम्हारी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 में 38 लाख की लागत से बने छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने समाज को परिभाषित करते हुए कहा कि समाज व्यक्तियों का एक समूह नहीं बल्कि व्यक्तियों में जो पारस्परिक संबंध पाए जाते हैं, उन्हीं की एक व्यवस्था है। कुर्मी समाज के लोगों का मुख्य पेशा कृषि है, लेकिन शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी समाज के लोगों ने काफी नाम किया है। विकास के पथ पर चलने के लिए समाज के लोगों का एकता सूत्र में बंधे रहना आवश्यक है और कुर्मी समाज इसे भली भांति जानता है। 
    मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आगे कहा कि सभी समाज प्रगति की ओर अग्रसर हो, इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सभी को समान अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। समुदायिक एवं सांस्कृतिक भवनों के लिए शासन रियायती दरों पर भूमि का आवंटन कर रही है ताकि सभी समाज के लोग अपने समुदाय के हित के लिए आगे आएं और उसके उत्थान का कार्य करें। इन सामुदायिक भवनों में सामाजिक कार्यों के साथ-साथ समाज के  लोगों को अन्य लाभ भी मिलेंगे। उन्होंने उपस्थित समाज के लोगों के साथ चर्चा भी की और उन्हें समाजिक एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए बधाई भी दी।
        इस अवसर पर नगरी प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, ओएसडी  मनीष बंछोर, श्रीमती योगिता वर्मा,  श्रीमती मीना वर्मा, श्रीमती भुनेश्वरी बघेल, श्रीमती नंदनी वर्मा श्री धनेश पटेल,श्रीओम नारायण वर्मा,  नारायण वर्मा,  विजय वर्मा,  दयालु राम वर्मा, मनोज वर्मा एवं कुर्मी समाज के अन्य सदस्य व अधिकारीगण उपस्थित थे।

  • छत्तीसगढ़ में 28 जुलाई को हरेली से होगी गौ-मूत्र खरीदी की शुरूआत
    रायपुर. गोबर खरीदी के एवज में अब तक पशुपालकों, ग्रामीणों को 153.44 करोड़ रूपए का भुगतानमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि 28 जुलाई को हरेली तिहार से गोधन न्याय योजना का विस्तार करते हुए गोबर के साथ-साथ गौ-मूत्र की खरीदी की शुरूआत की जाएगी। गौ-मूत्र की खरीदी के लिए 4 रुपए प्रति लीटर की दर प्रस्तावित की गई है। खरीदे गए गौ-मूत्र का उपयोग जीवामृत कीटनाशकों और खाद के निर्माण के लिए किया जाएगा। इससे राज्य में जैविक खेती को और मजबूती मिलेगी तथा पशुपालकों की आय में भी बढ़ोतरी होगी।मुख्यमंत्री ने आज विधानसभा परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में ‘गोधन न्याय योजना‘ की दूसरी सालगिरह पर गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में 48वीं किश्त की राशि के रूप में 7 करोड़ 48 लाख रूपए की राशि का ऑनलाइन भुगतान करने के बाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए इस आशय के विचार व्यक्त किए। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिला स्व-सहायता समूहों तथा सहकारी समितियों को वर्मी कम्पोस्ट के विक्रय पर बोनस दिया जाएगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। महिला समूहों को प्रति किलो वर्मी कम्पोस्ट के विक्रय पर 01 रुपए तथा सहकारी समितियों को 10 पैसे का बोनस मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 07 जुलाई 2022 तक बिक चुके कम्पोस्ट के लिए महिला समूहों को बोनस के रूप में 17 करोड़ 64 लाख रुपए तथा सहकारी समितियों को 01 करोड़ 76 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री  बघेल द्वारा आज गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में अंतरित की गई राशि में एक जुलाई से 15 जुलाई तक राज्य के गौठानों में पशुपालकों, ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय किए गए गोबर के एवज में 2.69 करोड़ रूपए भुगतान, गौठान समितियों को 2.88 करोड़ और महिला समूहों को 1.91 करोड़ रूपए की लाभांश राशि का भुगतान शामिल है। गोबर खरीदी के एवज में आज किए गए भुगतान की राशि को मिलाकर अब तक 153.44 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। इसी तरह योजना के तहत अब तक गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को 147.99 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है।