State News
  • कम्प्यूटर ऑपरेटर समेत 121 पदों पर भर्ती के लिए रोजगार मेले का आयोजन आज

    कोरबा: जिले के युवाओं को रोजगार प्रदान करने सीपेट स्याहीमुडी में आज रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले के माध्यम से जिले के युवाओं को अपना भविष्य संवारने का सुनहरा मौका मिलेगा। रोजगार मेले में नौ निजी संस्था जिप्सा एजुकेशन एण्ड टेकनिकल प्राईवेट लिमिटेड, मॉर्डन कालेज ऑफ मेनेजमेंट एण्ड इन्फॉरमेशन टेक्नालाजी, एसबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आदित्य बिरला सनलाईट, कन्सट्रक्शन कोरबा, टाटा एलाइन्स, गणेश इन्टरप्राइजेस एवं केदवास इंन्टरप्रिनियोर शामिल होंगी।

    इन संस्थाओं में मार्केटिंग एक्जीकेटिव, टेली कॉलर, काउंसलर, प्लेसमेंट मैनेजर, फॉयर सेफ्टी, असिस्टेंट प्रोफेसर आईटी, मैनेजमेंट, कम्प्यूटर टीचर, कम्प्यूटर लैंब असिस्टेंट, कम्प्यूटर ऑपरेटर, लाइब्रेरियन एवं ऑफिस ब्वाय आदि के कुल 121 प्रकार के पदों पर रोजगार मेले के माध्यम से भर्ती की जाएगी।

    जिला रोजगार अधिकारी जे.पी. खाण्डे ने बताया कि रोजगार मेले में 12वी, स्नातक एवं स्नातकोत्तर पास आवेदको की नियुक्ति की जानी है। रोजगार के लिए युवाओं की भर्ती इंटरव्यू-प्लेसमेंट के माध्यम से की जाएगी। जिले के इच्छुक बेरोजगार युवा आज स्याहीमुडी स्थित सीपेट में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

  • कलेक्टर भी लेंगे क्लास, डिप्टी कलेक्टरों से विद्यार्थियों को मिलेंगे टिप्स
    जांजगीर-चांपा। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा चाहते हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुसार विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा की बेहतर ढंग से तैयारी करें। वे डाक्टर-इंजीनियर, आईएएस, आईपीएस बने। उच्च पद पर जाए और जिले का नाम रौशन करें। इसी कड़ी में वे आज आकांक्षा आवासीय विद्यालय और जिला ग्रंथालय पहुचे। उन्होंने यहां दी जा रही शिक्षा और सुविधाओं की जानकारी ली तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्तमान में जो भी आवश्यकता और सुधार की गुंजाइश है, वह उन्हें बताए, हर प्रकार से सहयोग किया जाएगा। कलेक्टर ने जल्दी ही खुद भी कक्षा लेने की बात कहते हुए जिले के डिप्टी कलेक्टरों को कक्षा लेने और विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए भेजने की बात कही। कलेक्टर सिन्हा ने आकांक्षा आवासीय विद्यालय का निरीक्षण के दौरान यहा संचालित कक्षाओं, कम्प्यूटर कक्ष, लाइब्रेरी, भोजन कक्ष आदि का अवलोकन किया। इस दौरान विद्यालय की संचालिका और रोजगार अधिकारी चारूलता साय से अध्यापन व्यवस्था, विषयवार फेकेल्टी के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने इंजीनियरिंग, चिकित्सा तथा अन्य क्षेत्र में जाने वाले विद्यार्थियों को बड़े संस्थानों के नोट्स और किताबे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिन्हा ने पीएससी की तैयारी के लिए कक्षाओं के संचालन के संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुए इच्छुक विद्यार्थियों को इस विषय में जानकारी देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा पास करने के लिए उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। कलेक्टर ने रोजगार अधिकारी के प्रयासों की भी सराहना की और आकांक्षा विद्यालय में विद्यार्थी हित में नई पहल और संभावनाओं को भी तलाशने कहा। यहां से जिला ग्रंथालय पहुचे कलेक्टर श्री सिन्हा ने लाइब्रेरी में उपलब्ध किताबों और यहां अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों से बात की तथा सफलता के लिए टिप्स बताएं। कलेक्टर ने लाइब्रेरी में अध्ययन के दौरान किसी प्रकार की हो रही समस्या के विषय में भी जानकारी ली। विद्यार्थियों ने लाइब्रेरी का संचालन शनिवार और रविवार के दिन भी करने तथा प्रतिदिन के समय अवधि को भी बढ़ाने की मांग रखी। कलेक्टर ने जिले में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने और विद्यार्थियों को उच्च पद पर पहुचाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्य करने की भी बात कही है। कलेक्टर ने कहा लाइब्रेरी आए और समय का सदुपयोग करें कलेक्टर ने विद्यार्थियों को बताया कि शिक्षा का जीवन में बहुत महत्व है। किसी बड़े पद में पहुचने के अलावा आपकी सफलता और व्यक्तिगत ज्ञान के लिए भी उपयोगी किताबों का अध्ययन सहायक साबित होता है। यहां सभी प्रकार की किताबे हैं। अध्ययन के लिए व्यवस्थाएं हैं। आप सभी अपने साथियों को भी लाइब्रेरी आने के लिए प्रेरित करे और यहा समय का सदुपयोग करें।
  • जीवन में अज्ञानता के अंधकार को मिटाकर ज्ञान की रोशनी लेकर आते हैं गुरू : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
    रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को गुरू पूर्णिमा की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने आज यहां गुरू पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में कहा है कि भारतीय संस्कृति में गुरू को सर्वाेच्च स्थान दिया गया है। महाभारत और वेदों के रचयिता महर्षि वेद व्यास के अवतरण दिवस आषाढ़ पूर्णिमा के दिन भारत में गुरू पूर्णिमा मनाने की परम्परा रही है। इस दिन गुरूओं के अमूल्य ज्ञान और मार्गदर्शन के प्रति सम्मान और आभार प्रकट किया जाता है। गुरू जीवन में अज्ञानता के अंधकार को मिटाकर ज्ञान की रोशनी लेकर आते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरूओं द्वारा दी गई अमूल्य शिक्षा को जीवन में उतारकर हमें आगे बढ़ना चाहिए।
  • युवती से रेप और फिर ब्लैकमेलिंग.. दुष्कर्म कर बनाया न्यूड VIDEO फिर वायरल करने की धमकी देकर वसूले 21 लाख रुपए

    छत्तीसगढ़: बिलासपुर में युवती से रेप कर उसका न्यूड VIDEO बना कर ब्लैकमेलिंग कर 21 लाख रुपए वसूली करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। दरअसल, युवती के ब्वायफ्रेंड ने शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका न्यूड VIDEO भी बना लिया। इसके बाद उस VIDEO को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग कर 21 लाख रुपए वसूल लिया। जब घर में रुपयों की जरूरत पड़ी तब परिजन को इसकी जानकारी हुई। घटना सरकंडा थाने की है।

    सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय युवती कॉलेज स्टूडेंट है। 2019 में साथ में पढ़ने वाले ओमप्रकाश दुबे से उसकी पहचान हुई। इस दौरान दोनों आपस में बातचीत करने लगे। इसके बाद ओमप्रकाश ने उससे दोस्ती की। फिर बाद में प्यार का इजहार किया। युवती भी उसके चक्कर में आ गई। ओमप्रकाश ने उसके साथ शादी करने का वादा भी किया।

    दोस्त के मकान में बुलाया और किया दुष्कर्म
    ओमप्रकाश के प्यार में चक्कर में पड़ने के बाद उसने युवती को सीपत रोड स्थित अपने दोस्त के किराए के मकान में बुलाया, जहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद से वह लगातार दुष्कर्म करने लगा।

    मई में बनाया VIDEO और ब्लैकमेलिंग कर वसूल 21 लाख रुपए
    ओमप्रकाश के भरोसे में आकर युवती भी उससे शादी करना चाहती थी। बीते मई महीने में युवक ने उसे अपनी मां से मिलाने के लिए घर बुलाया। लेकिन, घर पहुंचने पर युवती को पता चला कि उसकी मां बाहर गई हुई है। युवक ने अपने घर में ही युवती से दुष्कर्म किया और अपने मोबाइल पर उसका न्यूड VIDEOभी बना लिया। इसकी जानकारी युवती को नहीं थी। बाद में युवक ने VIDEO दिखाकर उससे 25 लाख रुपयों की मांग की। स्र्पए नहीं देने पर उसने VIDEO को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देने लगा। घबराई युवती ने अपने घर में रखे 21 लाख रुपए युवक को दे दी।

    पिता ने मांगे रुपए, तब खुला मामला
    जब युवती के पिता को रुपयों की आवश्यकता हुई, तब उन्होंने अपनी बेटी से रुपए मांगे। इस पर वह टालमटोल करने लगी। पिता को जब शक हुआ, तब उन्होंने रुपयों के संबंध में पूछताछ की। इसके बाद युवती ने अपने पिता को पूरी कहानी बताई। इसके बाद वह अपने पिता के साथ सरकंडा थाने पहुंची और केस दर्ज करा दी। पुलिस आरोपी ओमप्रकाश के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।

    रुपयों से खरीदी कार और महंगी बाइक
    पुलिस की पूछताछ में युवती ने बताया कि स्र्पए मिलने के बाद युवक ने KTM बाइक के साथ ही नई कार खरीद ली। शेष रुपयों को इधर-उधर घूमकर खर्च करते रहा। इसके बाद भी वह युवती से रुपए देने के लिए दबाव बनाकर ब्लैकमेलिंग करने लगा था।

    जमीन बेचकर पिता जुटाए थे रकम
    TI उत्तम साहू ने युवती व उसके पिता से 21 लाख रुपए की जानकारी ली, तब पता चला कि युवती के पिता ने कुछ समय पहले अपनी पैतृक जमीन को बेचा था, जिससे उन्हें 21 लाख स्र्पए मिले थे। स्र्पयों को उन्होंने अपनी बेटी को सुरक्षित रखने के लिए दिया था। पूरी रकम युवती के पास ही थी। प्रेमी के ब्लैकमेल करने पर वह डर के कारण रुपयों को दे दी। डर की वजह से ही वह इस घटना की जानकारी अपने पिता को नहीं दी थी।

  • कोरबा ब्रेकिंग- असामाजिक तत्वों ने की शिव मंदिर में तोड़फोड़..हिंदू संगठनों में आक्रोश

    छत्तीसगढ़: कोरबा में असामाजिक तत्वों ने भगवान शिव के मंदिर में तोड़फोड़ किया। शिवलिंग पर स्थापित नाग को उखाड़ कर फेंक दिया। हनुमान जी की मूर्ति में लगी चांदी की आंखें निकाल लिया, और वहां रखी भगवत गीता और रामचरित मानस को जला दिया। इससे भी शर्मनाक बात यह है कि मंदिर परिसर में उल्टियां भी की गई हैं। घटना के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश है। पुलिस ने इस मामले में संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

    मंदिर परिसर में ही रामचरित मानस और भगवत गीता के जले हुए अवशेष मिले हैं।

    मंदिर परिसर में ही रामचरित मानस और भगवत गीता के जले हुए अवशेष मिले हैं।

    जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र में रामपुर ITI के पास स्थित शिव मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। बताया जा रहा है कि ताला तोड़कर असामाजिक तत्व मंदिर में दाखिल हुए। उन्होंने मंदिर में स्थापित शिवलिंग के ऊपर लगे नाग को तोड़ दिया। वहीं पास में ही हनुमान जी की मूर्ति भी स्थापित है। उसमें चांदी की आंखें लगी हुई थी। उसे भी असामाजिक तत्व उखाड़ ले गए। वहीं पास में ही भगवत गीता और रामचरित मानस के जले हुए टुकड़े भी मिले हैं।

    शिवलिंग में लगा नाग उखाड़ दिया। वहां रखी चीजें भी तोड़ डाली।

    शिवलिंग में लगा नाग उखाड़ दिया। वहां रखी चीजें भी तोड़ डाली।

    मंदिर परिसर में मिली शराब की बोतलें

    मंदिर परिसर में शराब की बोतलें भी मिली हैं। असामाजिक तत्वों ने परिसर में कई जगह उल्टियां भी की हैं। सुबह जब लोग मंदिर पहुंचे तो घटना की जानकारी मिली। इसके बाद से मौके पर लोग एकत्रित होना शुरू हो गए। BJP जिलाध्यक्ष सहित अन्य हिंदू संगठनों के लाेग भी पहुंच गए। सभी लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने स्थिति को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया है।

    हनुमान जी की मूर्ति से चांदी की आंख निकाल ले गए बदमाश।

    हनुमान जी की मूर्ति से चांदी की आंख निकाल ले गए बदमाश।

    एक साल पहले भी मंदिर में हुई थी तोड़फोड़
    बताया जा रहा है कि करीब साल भर पहले भी इस शिव मंदिर में तोड़फोड़ हो चुकी है। एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने इसे निशाना बनाया है। माहौल बिगड़ता देख पुलिस भी एक्शन में है। इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। आशंका है कि शराब के नशे में असामाजिक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।

    जानकारी मिलने पर पुलिस सहित अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए।

    जानकारी मिलने पर पुलिस सहित अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए।

  • प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने लगाई फांसी…

    रायपुर। राजधानी में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। देर रात प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी फंदे पर झूल गया। घटना स्थल पर एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जो मृतक कमलेश कुमार साहू जो कि इस प्रकरण में मृतिका का हत्यारा है उसने लिखा है। सुसाइड नोट के अनुसार कमलेश एवं मृतिका अर्चना साहू दोनों विगत 12 वर्षों से एक दूसरे को प्रेम किया करते थे। दोनों का विवाह नहीं हुआ था। दोनों एक ही ग्राम फेकारी थाना उतई के रहने वाले हैं। मृतिका अर्चना विगत 5 वर्षों से डायल 112 में कॉल टेकर की नौकरी कर रही है। मृतक कमलेश का भी लगातार रायपुर में उसके पास आना जाना रहा है। पिछले कुछ समय से कमलेश को अर्चना और एक अन्य व्यक्ति के मध्य संबंधों को लेकर शक था, जिस कारण वह बहुत ज्यादा परेशान था।

    इसी शक में कमलेश द्वारा 12-13 जुलाई की रात लगभग 3:30 बजे को अर्चना के पुरानी बस्ती के किराए के मकान में अर्चना साहू को हथौड़े व ब्लेड से मारकर हत्या कर दी। उसके बाद स्वयं भी फांसी से लटक कर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियो द्वारा तत्काल घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल थाना पुरानी बस्ती टीम मौके पर पहुंच गई जहां मृतिका के कमरे का दरवाजा खोलने पर लड़की और आरोपी दोनों मृत अवस्था में मिले। प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी हैं।

  • हाईकोर्ट का अहम फैसला...पति के गुजरने के बाद ससुर से भरण पोषण का दावा कर सकती है पत्नी

    बिलासपुर। CG BIG NEWS : हिन्दू विधवा के भरण पोषण मामले में हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि यदि हिन्दू विधवा (Hindu widow) अपनी आय या अन्य संपत्ति से अपना भरण पोषण (Maintenance) करने में असमर्थ हो, वह खुद की या पति की भी संपत्ति से भरण पोषण प्राप्त करने में असमर्थ है, तो अपने ससुर से भरण पोषण का दावा कर सकती है।

    बता दें कि, ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहां महिला के पति के मौत के बाद बहू को ससुर ने घर से निकाल दिया था. जिसके बाद भरण-पोषण की मांग को लेकर विधवा बहू ने कुटुंब न्यायालय जांजगीर-चांपा (Family Court Janjgir-Champa) में याचिका लगाई थी. जिसके बाद बहू के पक्ष में आए फैसले को ससुर ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हालांकि हाईकोर्ट ने भी महिला के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा कि पति की मौत के बाद हिंदू विधवा अपने ससुर से भरण पोषण का दावा कर सकती है। जानकारी के अनुसार, इस मामले की सुनवाई जस्टिस गौतम भादुड़ी (Justice Gautam Bhaduri) के डिविजन बेंच में हुई, जिसके बाद महिला के पक्ष में हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है।

  • पत्थर से कुचलकर फुफेरे भाई की हत्या...पत्नी की हत्या में 17 साल बाद जेल से छूटा था आरोपी

    छत्तीसगढ़: बिलासपुर के सरकंडा इलाके में 24 घंटे के दौरान फिर सोमवार एक हत्या हो गई। अब सोमवार रात युवक ने अपने फुफेरे भाई को मार दिया। दोनों शराब के नशे में थे। इसी दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि बड़े भाई ने छोटे भाई के सिर को पत्थर से कुचल दिया। वारदात के बाद आरोपी भाई भा गया। दो घंटे तक युवक की खून से लथपथ लाश वहीं पड़ी रही।

    जानकारी के अनुसार, चिंगरापारा निवासी प्रकाश ठाकुर (26) बोल और सुन नहीं सकता था। पड़ोस में ही उसके मामा का लड़का प्रदीप ठाकुर रहता था। दोनों एक साथ रहते थे और आदतन शराबी थे। बताया जा रहा है कि सोमवार रात भी दोनों शराब के नशे में थे। इस दौरान रात करीब 11 बजे किसी बात को लेकर विवाद हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि प्रदीप ने घर में रखे पत्थर से प्रकाश का सिर कुचल दिया।

    हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गई CSP स्नेहिल साहू।

    हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गई CSP स्नेहिल साहू।

    रात भर पड़ी रही खून से लथपथ लाश
    इस वारदात के बाद आसपास के लोगों ने डायल 112 के साथ ही सरकंडा थाने में सूचना दी। सूचना के दो घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके चलते खून से लथपथ लाश घर के बाहर पड़ी रही। स्थिति यह थी पूरे गली में खून बह गया था। हालांकि, बारिश होने के बाद सब धुल गया। पुलिस ने शव को कपड़े से ढंकवा दिया। इस दौरान शव पूरी रात घर के बाहर गली में ही पड़ी रही।

    मौके पर पहुंची CSP, तब आरोपी ने किया सरेंडर
    इस घटना के बाद लाश को छोड़कर पुलिस कर्मी आरोपी प्रदीप की तलाश में जुट गए। वह घटना के बाद से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही CSP स्नेहिल साहू, TI उत्तम साहू मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हत्यारे युवक की जानकारी जुटाई और उसकी तलाश करने के निर्देश दिए। इसके कुछ देर बाद ही आरोपी प्रदीप ने सरेंडर कर भी कर दिया। पुलिस उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

    देर रात हत्या की वारदात के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी।

    देर रात हत्या की वारदात के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी।

    17 साल बाद सात माह पहले जेल से छूटा था
    बताया जा रहा है कि प्रदीप ने अपनी पत्नी को जलाकर मार दिया था। इस केस में वह करीब 17 साल तक जेल में रहा। करीब सात माह पहले ही वह जेल से छूटा था। यह भी पता चला है कि प्रकाश ठाकुर भी करीब 6 साल पहले हत्या के मामले में दो साल जेल में बंद रहा। जेल से छूटने के बाद उसने ATM में तोड़फोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया था। इस केस में वह करीब चार साल जेल में बंद रहा।

    अपराधी किस्म का है परिवार
    प्रकाश ठाकुर का भाई मोनू ठाकुर भी चोरी का आरोपी है। वह बीते एक माह से जेल में है। वहीं, हत्या का आरोपी प्रदीप ठाकुर का भाई लड़की से रेप व अप्राकृतिक कृत्य के केस में जेल में बंद है। मृतक के साथ ही आरोपी दोनों का परिवार अपराधी किस्म के हैं।

    24 घंटे के भीतर दूसरा मर्डर
    सरकंडा क्षेत्र के अशोक नगर मुरूम खदान में एक दिन पहले गर्लफ्रेंड के झगड़े में युवक पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। पवन वस्त्रकार ने मोहल्ले के युवक मिथिलेश निर्मलकर को सबक सिखाने के लिए डंडे से पिटाई करने लगा। इससे नाराज मिथिलेश भागते हुए अपने घर पहुंचा और भाई दीपक निर्मलकर के साथ मिलकर पवन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसने बीच बचाव करने वाले छोटू उर्फ देवानंद पर भी चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल पवन की इलाज के दौरान मौत हो गई।

  • लोकसभा प्रवास योजना के तहत तीन दिवसीय बस्तर प्रवास पर पहुँचे केन्द्रीय राज्यमंत्री

    JAGDALLPUR : केन्द्रीय राज्यमंत्री विश्वेवर टुडू केन्द्र की लोकसभा प्रवास योजना के तहत तीन दिवसीय बस्तर प्रवास पर आज रेल मार्ग द्वारा हीराखंड एक्सप्रेस से जगदलपुर पहुंचे ,रेल्वे स्टेशन में केन्द्रीय राज्यमंत्री टुडू का भाजपा कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया ।

    भाजपा जिला कार्यालय मेंं केन्द्रीय राज्यमंत्री विश्वेवर टुडू ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और संबोधन दिया , टुडू ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए

    कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के नेता है ,भाजपा का कार्यकर्ता होना गौरव की बात है ।भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता राष्ट्र निर्माण के साथ जीत का लक्ष्य लेकर निरंतर कार्य कर ।

    केन्द्रीय राज्यमंत्री टुडू ने कहा कि आने वाले समय में विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की विजय का परचम लहराना है । लोकसभा प्रवास योजना के तहत लगातार सघन कार्यक्रम व कार्य होंगे, जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता प्राण प्रण से जुट ।

    लोकसभा प्रवास योजना के प्रदेश संयोजक व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू ने कहा कि देश में 144 लोकसभा क्षेत्र को लोकसभा प्रवास योजना के लिए चिन्हित किया गया है ,

    छत्तीसगढ़ में बस्तर व कोरबा संसदीय क्षेत्र इसमें शामिल है । केन्द्रीय राज्यमंत्री मंत्री टुडू का निरंतर प्रवास बस्तर में होगा | भाजपा के कार्यकर्ता ऊर्जा के साथ आगामी चुनावों के लिए पूरी ऊर्जा से कार्य कर।

    भाजपा जिला अध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी व जिला संयोजक शिवनारायण पाण्डेय ने भी संबोधन दिया , कार्यक्रम का संचालन राजाश्रय सिंह व आभार वेदप्रकाश पाण्डेय ने माना ।

    कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, बैदूराम कश्यप,सुधीर पाण्डेय,विद्या शरण तिवारी, समुंदसाय कच्छ,योगेन्द्र पाण्डेय, श्री निवास मिश्रा, रजनीश पाणिग्रही, नरसिंह राव, व्ही एस राजपूत, गोदावरी साहू, बाबुल नाग, सुरेश गुप्ता, परिस बेसरा, धनुर्जय कश्यप, सुब्रतो विश्वास, फूल सिंह सेठिया, संजय पाण्डेय, आलोक अवस्थी, अविनाश श्रीवास्तव, मनीष पारेख, राजेन्द्र बाजपेयी, रामकुमारी यादव,आर्येन्द्र आर्य, श्रीपाल जैन,गणेश काले, नरेंद्र पाणिग्रही,ईश्वर राव,सुरेश कश्यप आदि सहित बडी़ संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थ ।

  • नर्स ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जताई जा रही प्रेम-प्रसंग में खुदकुशी की आशंका

    बिलासपुर। CG NEWS : जिले से आत्महत्या (Suicide ) का मामला सामने आ रहा है, यहाँ प्राइवेट अस्पताल (private hospital) में काम करने वाली नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ड्यूटी के दौरान वह एक दिन पहले अपने मोबाइल से किसी से बात करते हुए रो रही थी और मानसिक तनाव में थी। ऐसे में पुलिस को शक है कि प्रेम प्रसंग के चलते नर्स ने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। पुलिस ने जांच के लिए उसके मोबाइल को जब्त किया है। मोबाइल की जांच से उसके आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा। मामला सिविल लाइन थाने (civil line police station) का है।

    जानकारी के अनुसार कोटा थाना क्षेत्र के बड़े बरर निवासी ललिता ध्रुव (22) सकरी क्षेत्र के प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स थीं। वह मंगला स्थित बृजविहार कॉलोनी (Brijvihar Colony) में किराए के मकान में रहती थी। रविवार शाम वह ड्यूटी से किराए के रूम में लौटी थी। इसके बाद उसके साथ काम करने वाली रूम पार्टनर ड्यूटी से वापस आई, तो दरवाजा अंदर से बंद था। इस पर उसने दरवाजा खुलवाने के लिए काफी देर तक आवाज दी। मोबाइल से भी कॉल किया, पर जवाब नहीं मिला।

    फंदे पर लटकता मिला शव 

    संदेह होने पर युवती ने आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी दी। इसके साथ ही ललिता के बड़े भाई नेपाल सिंह को भी बुलाया गया। उनकी मौजूदगी में कमरे का दरवाजा धक्का देकर खोला गया। अंदर कमरे में ललिता का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। ललिता के भाई नेपाल सिंह ने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। सोमवार सुबह शव का पंचनामा कार्रवाई कर पुलिस ने कमरे को सील कर दिया। ललिता के मोबाइल को भी जब्त किया है।

  • सांसद दीपक बैज के प्रयासों से बस्तर की बेटी जायेगी आबुधाबी, दिखाएगी अपना जौहर…

    सांसद दीपक बैज के प्रयासों से बस्तर की बेटी जायेगी आबुधाबी, दिखाएगी अपना जौहर…बस्तर में नही है प्रतिभा की कमी-साँसद बैज

    जगदलपुर..(लोहंडीगुड़ा) : बस्तर सांसद दीपक बैज से जगदलपुर निवासी सुश्री पलक नाग व उनके परिजनों ने कुछ दिन पहले अबुधाबी में आयोजित मिक्स मार्शल आर्ट,वर्ल्ड चैंपियनशिप भेंजने की गुहार लगाई थी,

     

    पलक नाग के परिजनों ने बैज से मुलाकात कर पलक को अबुधाबी भेजने में पैसों से सम्बंधित हो रही परेशानी से अवगत कराया, जिसके बाद बस्तर साँसद दीपक बैज ने तत्काल एन एम डी सी सीएसआर मद से 2 लाख रुपये की सहायता राशि मुहैया कराया

    इस दौरान सांसद बैज ने कहा बस्तर के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है.और प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती,केवल उसे निखारने की जरूरत है.

    हमारे बस्तर की बेटी पलक नाग का वर्ल्ड चैंपियनशिप अबुधाबी जाना बहुत खुशी की बात है साथ ही बस्तर के गर्व की बात है.

    चेक मिलने पर बस्तर की बेटी पलक नाग के खुशी का ठिकाना नहीं रहा वहीं पलक नाग के परिजनों ने साँसद श्री बैज का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया है..

    इस दौरान एन एम डी सी के जी.एम एन.एम.डी.सी,ई.डी प्रशांत दास,जी एम प्रियदर्शिनी,मैनेजर विनोद पांडे,पलक नाग व उनके परिजन उपस्थित रहे..

     
  • छत्तीसगढ़ जल रहा है और भूपेश बघेल बजा रहे हैं बंसी- विष्णुदेव भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, जशपुर में महिला पुरुष की हत्या पर भाजपा ने दी कड़ी प्रतिक्रिया…
    जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के जामुंडा नवाटोली गाँव में घर में घुसकर अज्ञात तीन लोगों द्वारा शराब के लिए महिला पुरुष की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की खबर पर राज्य सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ जल रहा है और भूपेश बघेल बंसी बजा रहे हैं। अब तो यह स्पष्ट है कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन चुका है। लगातार हत्या और बलात्कार की वारदातों के सिलसिले में यह ताजा वारदात साबित कर रही है कि राज्य की कानून व्यवस्था रसातल में पहुंच गई है। अपराधियों में कानून का लेशमात्र भी भय नहीं है। जशपुर रायगढ़ के सीमावर्ती गांव के जंगल में बुजुर्ग महिला, उसके बेटे और नातिन की पत्थर से कुचलकर हत्या, जांजगीर जिले के अकलतरा इलाके में निगरानी बदमाश द्वारा घर में घुसकर अधेड़ महिला से दुष्कर्म के बाद दिल्ली के निर्भया कांड की तर्ज पर नृशंस हत्या, कोरबा के कुसमुंडा में बेटे द्वारा मां और बहिन की हत्या और अब शराब के लिए एक महिला और पुरुष की गोली मारकर हत्या के साथ साथ पूरे प्रदेश में हर रोज हो रही हत्या, लूट, बलात्कार, मारपीट जैसी वारदातों में नशे की भूमिका खास तौर पर सामने आई है। राजधानी रायपुर में भी लगातार नशे में हिंसा और हत्या की वारदात हो रही हैं तो साफ है कि शराबबंदी के वादे के साथ सत्ता में आये भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को नशे में डुबो दिया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि भूपेश बघेल के राज में राज्य का सामाजिक तानाबाना ध्वस्त हो गया है। अंधेरनगरी का यह चौपट राजा भ्रम फैलाने में जितनी चपलता दिखाता है उसका एक फीसदी भी यदि सत्य को स्वीकार करने की क्षमता दिखाता तो छत्तीसगढ़ में अराजकता का यह माहौल नहीं बनता। कांग्रेस की सरकार में अपराधी तत्व बेखौफ हैं। कका अभी कुर्सी पर है। वह जब तक कुर्सी पर रहेगा। ऐसा ही होता रहेगा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि अन्य राज्यों में किसी वारदात पर भरपूर सियासी तमाशा दिखाने वाले खानदान को छत्तीसगढ़ के बेकाबू हालात दिखाई नहीं पड़ते। भाजपा शासित किसी राज्य में कोई वारदात हो जाय तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और उसके मंत्री सड़क पर हंगामा करते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के शहजादे शहजादी की चापलूसी करने पहुंच जाते हैं और छत्तीसगढ़ में हर रोज संगीन अपराध हो रहे हैं तो कांग्रेस के राजमहल में कोई धृतराष्ट्र नजर आ रहा है तो कोई गांधारी! दुर्योधन छत्तीसगढ़ को हस्तिनापुर समझकर संस्कृति का चीरहरण नशे के दुःशासन से करा रहा है।