State News
  • पुल से नीचे गिरे बाइक सवार तीन युवक, एक की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर

    मोहला-मानपुर।  जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां मानपुर-औंधी मुख्यमार्ग में सीतागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेन्डावाही के पास एक बाइक में तीन लोग सवार होकर जा रहे थे, तभी बाइक समेत तीनों पुल से नीचे नाले में जा गिरे। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

    जानकारी के अनुसार, बाइक सवार 3 युवक पखांजुर इलाके से औंधी जा रहे थे। इसी बीच अनियंत्रित होकर बाइक पुल के नीचे गिर गई। जिसमें 32 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक युवक की पहचान औंधी थानाक्षेत्र के चिमनी भटार निवासी जयपाल खलको के रूप में हुई है। वहीं चिमनी भटार के ही चिगरू राम का दाहिना पैर टूट गया और कांकेर जिले के बांदे थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिचेवाही निवासी राजपाल लकड़ा के भी दाहिने पैर में चोटें आई हैं। घायलों को मानपुर स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया गया है।

  • मुख्यमंत्री ने उलखमा को बस्तर संभाग के सुकमा और बीजापुर जिले में लगातार बारिश से बनी बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के दिए निर्देश
    रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उद्योग मंत्री कवासी लखमा को बस्तर संभाग के सुकमा और बीजापुर जिले में लगातार बारिश से बनी बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के दिए निर्देश। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव के सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने भी के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे के लिए लखमा को हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
  • जगदलपुर : पाट जात्रा पूजा विधान के साथ 75 दिवसीय बस्तर दशहरा 28 जुलाई से

    जगदलपुर :- बस्तर संभाग में मनाये जाने वाले ऐतिहासिक रियासत कालीन शताब्दियों पुरानी बस्तर गोंचा महापर्व के संपन्नता के साथ ही विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा 2022 की तैयारी शुरू हो गई है।

    विश्व प्रसिद्ध 75 दिवसीय बस्तर दशहरा का आगाज हरियाली अमावस्या 28 जुलाई को पाट जात्रा पूजा विधान मां दंतेश्वरी मंदिर के सिंहद्वार के सामने सुबह 11 बजे संपन्न होगा।

    परंपरानुसार बस्तर दशहरा के अन्य सभी पूजा जिसमें काछन गादी, जोगी बिठाई, मावली परघाव, भीतर रैनी, बाहर रैनी सहित मुरिया दरबार को 75 दिनों में पूरे किए जाते हैं।

    भीतर रैनी और बाहर रैनी पर होने वाली रथयात्रा पर खासी भीड़ जुटती है। इस रथ पर पहले महाराजा बस्तर मां दंतेश्वरी के छत्र के साथ आसीन हुआ करते थे,

    बस्तर रियासत के अंतिम महाराज प्रवीरचंद्र भंजदेव जिन्हे रथारूढ़ होने का मौका मिला था, उनकी हत्या कर दिये जाने के बाद विशलकाय दुमंजिला रथ पर वर्तमान में मां दंतेश्वरी के छत्र को रथारूढ़ कर रियासत कालीन परंपरा का निर्वहन किया जाता है।

  • बच्चों को लैंगिक शोषण से बचाने मददगार बनें-चुप्पी तोड़ें
    रायपुर। बच्चों के अच्छे शरीरिक, मानसिक, भावनात्मक और समाजिक विकास को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है कि हर स्तर पर उनके हितों और अधिकारों की रक्षा पर ध्यान दिया जाए। भारतीय संविधान में भी बच्चों के हित और अधिकारों के संरक्षण के लिए कई प्रावधान किये गए हैं। इनमें संविधान का अनुच्छेद 15 का खंड (3) राज्यों को बालकों के लिए विशेष उपबंध करने के लिए सशक्त करता है। जिसके तहत महिलाओं के लिए आरक्षण और बच्चों की मुफ्त शिक्षा जैसे प्रावधान किये जा सकते हैं। इसके साथ ही बच्चों पर लैंगिक हमले, लैंगिक उत्पीडऩ और अश्लील साहित्य के अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने के लिए विशेष अधिनियम लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 लागू किया गया है। जिसे सामान्य रूप से पोक्सो एक्ट के नाम से जाना जाता है। बालकों का लैंगिक शोषण और लैंगिक दुरूपयोग जघन्य अपराध हैं। इंटनेट के बढ़ते उपयोग के साथ इस प्रकार के अपराधों में बढ़ोत्तरी हुई है, जिस पर प्रभावी मॉनिटरिंग और करवाई करने की आवश्यकता है। पॉक्सो एक्ट के तहत बच्चों का लैंगिक शोषण करना या उसका प्रयास करना, अश्लील साहित्य हेतु बच्चे का उपयोग करना अथवा इन कृत्यों को करवाना गंभीर अपराध माना गया है। यह कानून 18 वर्ष से कम उम्र के बालक तथा बालिकाओं दोनों पर समान रूप से लागू होता है। इस कानून के तहत प्रकरणों के लिए विशेष अदालत नामित किये गए हैं, जिन्हें हम सामान्य भाषा में फास्ट ट्रैक कोर्ट के नाम से जानते हैं। इनमें तेजी से सुनवाई होती है और दोषी को शीघ्र सजा मिलती है। अब इस कानून में मृत्युदंड तक का प्रावधान है। ऐसे मामलों की सुनवाई का विचारण बंद कमरे में किये जाने की भी व्यवस्था की गई है। इस अधिनियम के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग का जिम्मा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को प्रदान किया गया है। इस कानून के तहत ऐसी घटनाओं को छुपाना या सूचना ना देना भी अपराध माना गया है और 6 माह से 1 वर्ष तक की कैद का भी प्रावधान है। यदि यह अपराध बच्चे के संरक्षक द्वारा किया जाता है तो उसे और भी ज्यादा गंभीर माना गया है। इसके लिए उसे आजीवन कारावास या कम से कम 10 वर्ष तक कैद हो सकती है। साथ ही जुर्माने की राशि से पीडि़त के पुनर्वास और चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए भी उपबंध में प्रावधान किया गया है। लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 में बच्चों के विरूद्ध लैंगिक अपराध को स्पष्ट रूप से परिभाषित किया गया है तथा उसे गंभीर स्तर तक परिभाषित कर दण्ड के प्रावधान किये गये हैं। इस अधिनियम के अंतर्गत अश्लील साहित्य के प्रयोजनों के लिए बच्चों का उपयोग करना अपराध घोषित करते हुए उसके लिए दण्ड के प्रावधान किये गये हैं। बच्चों के प्रति इस प्रकार के अपराधों को करने के लिए किसी को दुष्प्रेरणा देना याने उकसाना या प्रेरित करना भी दण्डनीय अपराध घोषित किया गया है। यदि किसी व्यक्ति को ऐसे अपराध की जानकारी है एवं वह सूचना नहीं देता है तो उसे भी सूचना देने में विफल रहने के लिए दण्ड का प्रावधान किया गया है। अधिनियम के तहत बच्चों की पहचान प्रकट करने वाली किसी भी सूचना को मीडिया द्वारा प्रकट करना भी प्रतिबंधित किया गया है। अधिनियम की धारा 23 के अंतर्गत मीडिया के लिए प्रक्रिया निर्धारित करते हुए यह प्रावधान किया गया है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के मीडिया या स्टूडियो या फोटो चित्रण संबंधी प्रमाणों के बिना किसी बच्चे के संबंध में कोई रिपोर्ट या ऐसी टीका टिप्पणी नहीं कर सकेगा, जिससे बच्चे की प्रतिष्ठा हनन या उसकी गोपनीयता का उल्लंघन हो। किसी भी मीडिया से ऐसा कोई भी ब्यौरा प्रकाशित नहीं किया जा सकता, जिससे पीडि़त बच्चे की पहचान जैसे नाम, पता, फोटो, परिवार का विवरण, विद्यालय, पड़ोस या अन्य कोई विशेष सूचना प्रकट हो जाये। इसका तात्पर्य यह है कि पीडि़त बच्चे की पहचान प्रकट नहीं होनी चाहिए। मीडिया या स्टूडियो या फोटो चित्र संबंधी सुविधाओं के प्रकाशक या स्वामी संयुक्त रूप से और पृथक रूप से अपने कर्मचारी के किसी ऐसे कार्य जिसमे उक्त धाराओं का उल्लंघन हो उत्तरदायी माना जायेगा। इसके उल्लंघन की दशा में न्यायालय द्वारा दोषी पाने जाने पर कम से कम 6 माह से 1 वर्ष तक के कारावास या जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जा सकता है। आवश्यक है कि बालकों की निजता, सम्मान और गोपनीयता का अधिकार भी संरक्षित हो और इसके लिए जरूरी है कि समाज के सभी लोग अपनी जिम्मेदारी समझें। किसी आपत्तिजनक पोस्ट को रीट्वीट करना, साझा करना या फॉरवर्ड करना भी आपको अपराधी बना सकता है। बच्चें का लैंगिक शोषण बहुत गंभीर अपराध है, इसकी रोकथाम में मददगार बनें। याद रखिये कि बच्चों का लैंगिक शोषण चुप्पी के अंधेरे में ही पनपता है इसलिये चुप्पी तोड़ें और ऐसी घटनाओं का पता लगने पर निकटतम पुलिस थाने या 1098 पर सूचना दें।
  • 32 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में 8 लोगों को बताया जिम्मेदार

    दुर्ग।  भिलाई तीन चरोदा नगर निगम अंतर्गत वार्ड 38 स्टोरपारा में 32 वर्षीय एक युवक ने सटोरियों की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड (suicide) कर लिया। जीआरपी को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट (Suicide note) मिला है, जिसमें उसने खुदकुशी के लिए 8 लोगों को जिम्मेदार बताया है।

    भिलाई तीन जीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक सुभाष स्वाईं पिता जयराम स्वाईं ने गुरुवार को अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। सूचना मिलने पर जब जीआरपी वहां गई तो जांच करने पर उन्हें एक सुसाइड नोट मिला। मरने से पहले सुभाष ने उस नोट में स्टोर पारा के रहने वाले 8 लोगों का नाम लिखा है। इनमें से कई लोग सट्टा खिलवाने का काम करते हैं।

    CG NEWS : 32 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में 8 लोगों को बताया जिम्मेदार

    बताया जा रहा है कि सुभाष आदतन शराबी था और सट्टा भी खेलता था। काफी पैसा हार जान से सटोरियों का उसके ऊपर कर्ज चढ़ गया था। कर्ज देने के लिए वह लोग उस पर दबाव बना रहे थे। इससे तंग आकर उसने खुदकुशी कर ली। जीआरपी मामले की जांच कर रही है।

    यह भी बताई जा रही खुदकुशी की वजह

    जीआरपी की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि सुभाष ने बीमारी से तंग आकर खुदकुशी की है। लोगों ने बताया कि उसकी तबीयत काफी समय से खराब चल रही थी। सिरसा गेट स्थित एक निजी नर्सिंग होम में उसका इलाज चल रहा था। कुछ दिन पहले ही वह वहां से डिस्चार्ज होकर घर आया था। घर आने के बाद उसकी तबीयत फिर से खराब हो गई थी। गुरुवार को जब घर में कोई नहीं था तो उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

      खुलेआम चलता है जुआ सट्टा

    रेलवे क्षेत्र स्टोर पारा व उसके आसपास का क्षेत्र जुआ और सट्टा का गढ़ बन गया है। वहां खुलेआम लोग सट्टा पट्टी लिखते हैं। जुआ की फड़ बैठती और खुडखुड़िया तक खिलाया जाता है। इसकी जानकारी जीआरपी और भिलाई तीन पुलिस को भी है। इसके बाद भी इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।

  • पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की दण्डाधिकारी जांच प्रारंभ
    बीजापुर। 21 जून 2022 को पुलिस अधीक्षक बीजापुर के दिशा-निर्देश में तैयार ऑप्स प्लॉन के ब्रिफिंग पश्चात स्थानीय आसूचना पर मदपाल व कुडमेर के जंगल, पहाड़ में भैरमगढ़ एरिया कमेटी का डीव्हीसी एम माओवादी संजय उर्फ मोहन कड़ती, सचिव भैरमगढ़ एरिया कमेटी सुमित्रा कड़ती पति मोहन कड़ती, एलओएस कमाण्डर बलेदव कोरसा, मिलिशिया कमाण्डर शंकर मड़कम, एलओएस सदस्य शंकर कारम, रवि कारम, मिलिट्री इंटेलिजेंस इंचार्ज सोनू ओयाम, एरिया मिलिशिया कमाण्डर सीतू मड़कम तथा मोहन कड़ती का अंग रक्षक राकेश कतलाम उर्फ कमलू के उपस्थित होने तथा किसी बड़ी घटना को अन्जाम देने की उद्देश्य से एकत्रित होने की सूचना पर 97 नफर बल, डीआरजी बीजापुर और ग्रेहाउण्स से 46 नफर बल, थाना मिरतुर से 03 नफर बल कुल 97 नफर बल को लेकर ऑप्स प्लॉन के 02 स्ट्रॉईक में बेचापाल से 21 जून 2022 के प्रात: 5 बजे ग्राम मदपाल व कुड़मेर की ओर रवाना होकर प्लान के मुताबिक जंगल-झाड़ी, नदी-नाला, पहाड़ी का सर्च करते हुए वापस आ रहे थे, कि घटना 21 जून 2022 के करीबन 16:10 बजे घटना स्थल लगभग 85 किलोमीटर पूर्व ग्राम कुड़मेर व मदपाल के मध्य जंगल पहाड़ में पहुचे थे तभी लगभग 25-30 की संख्या में अज्ञात पुरूष व महिला सशस्त्र वर्दीधारी व सादे वेशभूषा में माओवादियों द्वारा एक राय होकर जान से मारने एवं हथियार लूटने की नियत से स्वचालित हथियार से पुलिस पार्टी के जवानों के उपर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। जिससे मौके पर जवानों द्वारा उचित आड़ लेकर पुलिस की उपस्थिति बताते हुए फायरिंग बंद करने व आत्मसमर्पण करने हेतु माओवादियों को जोर-जोर से आवाज दिया गया। किन्तु माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी की बातों को अनसूना करते हुए लगातार स्वचालित हथियारों से फायरिंग करते रहे जिस पर जवाबी कार्यावाही करते हुए दांए एवं बांए ओर से घेराबंदी किया गया। जिसके बाद माओवादी अपने आप को कमजोर पड़ता व पुलिस पार्टी से घिरता देखकर जंगल झाड़ी की आड़ में भाग गये। मुठभेड़ लगभग 25 से 30 मिनट तल चलती रही, फायरिंग बंद होने के पश्चात घटनास्थल का बारिकी से सर्चिंग करने पर घटना स्थल पर एक अज्ञात पुरूष माओवादी उम्र करीबन 25 वर्ष का शव पड़ा हुआ मिला जिसके समीप ही एक 7.85 एमएम पिस्टल एवं 04 नग जिन्दा राउण्ड, 02 नग 7 वायर लाल रंग का लगभग 12 मीटर, वाकी-टाकी बोफेन कंपनी का काले रंग का 01 नग चाकू, 03 नग टार्च काले रंग का 04 नग, 01 नग लाल रंग का रेडियों हाडनिंग कंपनी का, 01 नग ब्लूटूथ स्पीकर नीले रंग का, 01 नग सोलर प्लेट 02 नग, दवाईया 01 बड़ा प्लास्टिक बाक्स में, पि_ू बैग काले व भूरे रंग का, 06 नग मैक्जीन पोच, 02 नग बर्तन, पानी बोतल 10 नग, कम्बल व साल 10 नग पॉलोथीन नीले रंग का 03 नग, नक्सल साहित्य 05 नग एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री घटना स्थल से बरामद हुआ। घटना स्थल के आस-पास जगह-जगह पेड़ पत्तों, झाडिय़ों पर खून के धब्बे लगे हुए एवं घसीटने का निशान दिखाई दे रहे थे जिससे दो-तीन अन्य माओवादी के मारे जाने व घायल होने की प्रबल संभावना है। माओवादियों की ओर से स्वचालित हथियार से करीबन 70 से 80 राउण्ड फायर किया गया है एवं मुठभेड़ के दौरान आत्मसुरक्षार्थ विभिन्न स्वाचिालित हथियारों से पुलिस पार्टी द्वारा कुल 121 राउण्ड फायर किया गया। घटना स्थल से पुलिस पार्टी द्वारा फायर किये गए एके-47 का फायर केश 05 नग बरामद किया गया शेष राउण्ड का खाली खोखा घने जंगल झाड़ी होन से बरामद नहीं किया जा सका बाद में सम्पूर्ण पुलिस पार्टी सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए घटना स्थल से मृतक माओवादी के शव के पास से सादी व खून आलूदा मिट्टी लेकर तथा बरामद सामग्री एवं 01 अज्ञात पुरूष माओवादी के शव को ससम्मान लेकर वापस जिला मुख्यालय आये। जिसका अपराध क्रमांक 00/2022 धारा-147, 148, 149, 307 भादवि 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम किया गया। घटना के संबंध में कोई भी किसी प्रकार की जानकारी रखते हो तो न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी भैरमगढ़ में दिनांक 22 जुलाई 2022 तक उपस्थित होकर लिखित या मौखिक जानकारी साक्ष्य दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं।
  • इंद्रावती का जलस्तर हुआ कम, पुराना पुल से बंद आवाजाही बहाल

    जगदलपुर :- इंद्रावती नदी का जलस्तर डेंजर लाइन से नीचे उतरने के बाद पुराने पुल के दोनों ओर लगे बेरिकेट्स और तैनात जवानों को हटा गया है,

    इसके साथ ही जिला प्रशासन ने पुराना पुल से लोगों की आवाजाही को बहाल कर दिया है। इंद्रावती नदी का जलस्तर 05.16 मीटर रिकार्ड किया गया। एक दिन पूर्व यह डेंजर लाईन को पार करते हुए 8.350 मीटर तक पहुंच चुका था।

    केन्द्रीय जल आयोग की स्थानीय शाखा से मिली जानकारी के अनुसार ओडिसा राज्य के भस्केल नदी का पानी कम होने के साथ ही इंद्रावती नदी का जलस्तर में भी गिरावट आई है।

  • पांच पैसेंजर स्पेशल यात्री गाडिय़ों का परिचालन 18 से होगा प्रारम्भ
    रायपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी बेहतर यात्रा सुविधा हेतु गाडिय़ों का परिचालन पुन: प्रारम्भ किया जा रहा है। इसी संदर्भ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 05 मेमू/पैसेंजर स्पेशल गाडिय़ों का परिचालन पुन: प्रारम्भ किया जा रहा है जिसमें बिलासपुर-कोरबा, कोरबा-बिलासपुर तथा रायपुर-इतवारी गाड़ी शामिल है। गाड़ी संख्या 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 18 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा। यह गाड़ी बिलासपुर से 14.50 बजे छूटेगी तथा 15.08 बजे गतौरा, 15.17 बजे जयरामनगर, 15.25 बजे कोटमीसोनार, 15.33 बजे अकलतरा, 15.43 बजे कापन, 15.51 बजे जांजगीर-नैला, 16.10 बजे चांपा, 16.24 बजे बालपुर, 16.30 बजे कोथारी रोड़, 16.36 बजे मड़वारानी, 16.43 बजे सरगबुँदिया, 16.50 बजे उरगा होते हुये 17.15 बजे कोरबा स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 18 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा ।यह गाड़ी बिलासपुर से 18.10 बजे छूटेगी तथा 18.19 बजे गतौरा, 18.27 बजे जयरामनगर, 18.33 बजे कोटमीसोनार, 18.40 बजे अकलतरा, 18.49 बजे कापन, 18.55 बजे जांजगीर-नैला, 19.10 बजे चांपा, 19.22 बजे बालपुर, 19.28 बजे कोथारी रोड़, 19.34 बजे मड़वारानी, 19.41 बजे सरगबुँदिया, 19.49 बजे उरगा होते हुये 20.20 बजे कोरबा स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 18 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा 7 यह गाड़ी कोरबा से 20.54 बजे छूटेगी तथा 21.02 बजे उरगा, 21.09 बजे सरगबुँदिया, 21.17 बजे मड़वारानी, 21.23 बजे कोथारी रोड़, 21.29 बजे बालपुर, 21.45 बजे चांपा, 21.56 बजे जांजगीर-नैला, 22.03 बजे कापन, 22.11 बजे अकलतरा, 22.19 कोटमीसोनार, 22.25 बजे जयरामनगर, 22.37 बजे गतौरा होते हुये 23.00 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 08267 रायपुर-इतवारी पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 20 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा। यह गाड़ी रायपुर से 13.30 बजे छूटेगी तथा 21.25 बजे इतवारी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 08268 इतवारी-रायपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 21 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा ।यह गाड़ी 07.30 बजे इतवारी से छूटेगी तथा 17.25 बजे रायपुर पहुंचेगी। गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस को गेवरा रोड़-कोरबा के मध्य रद्द रहेगी रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 18239 गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस को गेवरा रोड़-कोरबा के मध्य अगले आदेश तक रद्द की गयी है।
  • समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों को कार्यों में गति लाने के दिए निर्देश
    राजनांदगांव । कलेक्टर डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने कार्यों में गति लाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पारदर्शिता एवं प्रतिबद्धतापूर्वक बेहतरीन कार्य करें। उन्होंने विभागवार सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर सिंह ने समस्त विभागों के बजट आबंटन की स्थिति, सभी निर्माण कार्यो की अद्यतन स्थिति, आपदा प्रबंधन के तैयारी की समीक्षा, जनदर्शन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। खाद्य विभाग के पीडीएस दुकानों के संचालन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण, पीडीएस गोदामों की स्थिति, बारिश के समय पहुंच विहीन दुकानों के संचालन की वैकल्पिक व्यवस्था के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी अंतर्गत अच्छा कार्य करें। मनरेगा के तहत व्यापक रूप से वृक्षारोपण किया जाना है। इसके लिए तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर सिंह ने कृषि विभाग के अधिकारियों से खाद-बीज भण्डारण एवं उठाव की स्थिति, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत् पंजीकृत लाभान्वित कृषकों की संख्या, धान के बदले अन्य फसलों को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों का स्थिति, अतिक्रमण की स्थिति एवं निराकरण, समय सीमा अंतर्गत निराकृत किये जाने वाले राजस्व प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को सभी स्कूलों का रंग-रोगन एवं मरम्मत कराने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के दौरान उन्होंने सड़कों के रख-रखाव पर ध्यान देने के लिए कहा। निर्माणाधीन सड़कों की जानकारी ली। रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की स्थापना के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
  • सीएम बघेल के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे मंत्री लखमा
    रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर उद्योग मंत्री श्कवासी लखमा शनिवार को नारायणपुर से सुकमा और बीजापुर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर जाएंगे। उद्योग मंत्री लखमा अपने भ्रमण के दौरान दोनों जिलों में जिला प्रशासन के अधिकारियों से बाढ़ की स्थिति की जानकारी लेंगे और राहत और बचाव के किए जा रहे उपायों की समीक्षा करेंगे। कवासी लखमा नारायणपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर पूर्वान्ह 11:00 बजे सुकमा जिले के कोंटा पहुंचेंगे और वहां जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बाढ़ की स्थिति राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे। मंत्री लखमा इसके बाद दोपहर 1:00 बजे सुकमा से बीजापुर जिले के तारलागुड़ा के लिए रवाना होंगे और 1:30 बजे तारलागुड़ा पहुंचकर वहां जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा करेंगे। कवासी लखमा सुकमा और बीजापुर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों के भ्रमण के बाद शाम 4:45 बजे रायपुर लौट आएंगे
  • शतरंज ओलंपियाड रिले टॉर्च पहुंची रायपुर, ढोल नगाड़ों के धुनों के बीच हुआ स्वागत
    रायपुर.शतरंज ओलंपियाड रिले टॉर्च रायपुर पहुंची हैं. स्वामी विवेकानंद विमानतल के बाहर ढोल नगाड़ों के धुनों के बीच शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले का स्वागत किया गया. खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल और ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से ने टॉर्च थामा हैं. अतिथियों का स्वागत राजकीय गमछा पहनाकर किया गया. विटेंज कार में टॉर्च रिले निकली हैं. शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले के स्वागत के लिए स्वामी विवेकानंद विमानतल पर खेल मंत्री श्री उमेश पटेल, सचिव खेल विभाग नीलम एक्का, संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्वेता सिन्हा, वुमन फीडे मास्टर किरण अग्रवाल, छत्तीसगढ़ शतरंज एसोसिएशन के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंघानिया, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल, महासचिव गुरुचरण होरा उपस्थित थे.
  • गड्ढे में गिरने से 9 साल के बच्चे की मौत
    भिलाई. प्रशासन की लापरवाही की कीमत एक मासूम बच्चे को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है. आम्रपाली वनांचल सिटी के पीछे एक डबरीनुमा गड्‌ढे में मासूम के डूबने से मौत हो गई. वह खेलते-खेलते डबरी में गया और अचानक एक गड्‌ढे में डूब गया. मृतक बच्चे की उम्र 9 साल है. इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है. आगे की जांच की जा रही है. बताया गया कि, बच्चे के डूबने के बाद मोहल्लेवालों ने काफी खोजबीन की तब जाकर बच्चा गड्ढें में डूबा मिला, जिसके बाद लोगों ने उसे बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल लेकर गए. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भाजपा पार्षद पीयूष मिश्रा भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि, आम्रपाली वनांचल सिटी के आसपास इलाके में निर्माण पर बैन लगा हुआ है. बावजूद खुदाई हुई है. साथ ही निर्माण जारी है. आखिर निगम ने इस पर संज्ञान क्यों नहीं लिया. पीयूष का यह भी कहना कि, हाईकोर्ट से स्टे के बावजूद निर्माण जारी है आखिर निगम ने क्यों नहीं देखा. घटना आम्रपाली के पीछे बने गढ्ढे की है, जिसे तालाब के रुप में लोग उपयोग करते हैं. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. जामुल टीआई याकुब मेनन ने बताया कि युवराज दुर्गा उर्फ बूटी 9 वर्ष अपने घर से शाम 6 बजे तीन दोस्तों के साथ निकला था. युवराज गढ्ढे में उतरने के बाद गहराई का अंदाजा नहीं होने से डूब गया. उसके साथ पहुंचे बालकों ने आसपास के लोगों को आवाज लगाई, लेकिन कोई सामने नहीं पहुंचा.