State News
  • सामुदायिक बाड़ी में खेती कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं समूह की महिलाएं

    राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नरूवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजनांतर्गत बाड़ी विकास में जिले के किसान अग्रसर होकर खेती कर रहे हैं साथ ही गौठान की सामुदायिक बाड़ी में खेती कर समूह की महिलाएं अतिरिक्त आय प्राप्त कर रही है।
        विकासखण्ड शंकरगढ़ के टिकनी गौठान की निराला एवं गुलाब महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों द्वारा गौठान के लगभग 1.50 एकड़ भूमि में मिर्च की खेती की गई है। खेती प्रारंभ करने के पूर्व उद्यानिकी विभाग द्वारा अच्छी पैदावार हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान की गई तथा बाड़ी में मिर्च की जेके 46 पान की प्रजाति लगाने का सुझाव दिया गया। उद्यानिकी विभाग से सुझाव पाकर समूह की सदस्यों द्वारा स्वयं के समूह से ऋण लेकर मिर्च की खेती की गई, जिसमें गुलाब महिला स्व-सहायता समूह द्वारा 12 हजार 840 रूपये एवं निराला स्व-सहायता समूह द्वारा 7530 रूपये की लागत लगाकर मिर्च की खेती की गई। अच्छी देखभाल एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों के द्वारा दी गई सलाह पर अमल करते हुए खेती करने पर अच्छी फसल प्राप्त हुई, जिसे बाजार में विक्रय करने पर गुलाब स्व-सहायता समूह को 92 हजार 980 रूपये तथा निराला स्व-सहायता समूह को 86 हजार 830 रूपये का मुनाफा प्राप्त हुआ।
    समूह की महिलाओं ने बताया कि अभी तक उनके द्वारा चार बार मिर्च की तोड़ाई की गई है तथा आने वाले समय में 04 से 05 बार मिर्च की तोड़ाई और की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि मौसम अनुकूल एवं मण्डी में मिर्च की आवक कम होने पर और आमदनी प्राप्त होगी। समूह के सदस्यों ने बताया कि अम्बिकापुर के थोक विक्रेता नियमित रूप से बाड़ी में पहुंचकर उनसे मिर्च की खरीदी करते हैं जिससे उन्हें बाड़ी में ही मिर्च का उचित दाम मिल जा रहा है। महिला समूह की सदस्यों ने बताया कि बदलते सूचना तकनीकी से हम अब जागरूक हो रही हैं और मण्डी के भाव की जानकारी प्राप्त हो जाती है जिससे बाड़ी से उत्पादित फसल उचित दाम में विक्रय कर पा रही हैं। उन्होंने बताया कि आगामी शीत ऋतु में हम उद्यान विभाग की सहायता से मटर, गोभी, आलू आदि सब्जियों की खेती करेंगे।

  • 12वीं के छात्र ने 5 मंजिला इमारत से कूदकर दी जान, बरामद हुआ सुसाइड नोट

    भिलाई: 12वीं कक्षा के छात्र ने पांच मंजिला इमारत की छत से कूदकर अपनी जान दे दी। घटना सोमवार शाम नेवई थाना क्षेत्र के लक्ष्मी ग्रीन सिटी फेस 2 की है। मृतक छात्र की पहचान 17 वर्षीय वेदांशु ठाकुर के तौर पर हुई है। पुलिस को छात्र की जेब से एक पेन और नोट बरामद हुआ है। नोट अंग्रेजी में लिखा गया है। छात्र शाम करीब साढ़े 3 बजे घर से ट्यूशन जाने के लिए घर से बैग लेकर निकला था। पुलिस ने बिल्डिंग की छत से छात्र का बैग भी बरामद कर लिया है। घटना के वक्त छात्र की मां और छोटी बहन घर पर थे। जबकि उसके पिता बालोद से घर लौट रहे थे।

    रास्ते में पड़ोसियों ने फोन पर बेटे के खुदकुशी करने की जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए दुर्ग मर्चुरी में रखवा दिया है। आज पुलिस पंचनामा करने के बाद शव का पीएम कराएगी। उसके बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। छात्र के सुसाइड नोट के पहले पन्ने में लिखा है कि मुझे कुछ अंदर से ही कुछ खाए जा रहा है, लगता है भूत है। लोगों को लगता हैं मैं खुद से बात करता हूं। मैं भगवान में विश्वास नहीं करता।

  • न्यायालय में हिंदी स्टेनोग्राफर, सहायक ग्रेड-3, भृत्य की सीधी भर्ती, 25 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

    जांजगीर-चांपा: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। दरअसल कुटुम्ब न्यायालय जांजगीर में हिंदी स्टेनोग्राफर, सहायक ग्रेड-03 (टायपिस्ट, सेल अमीन, आदेशिक लेखक) वाहन चालक, नृत्य एवं आकस्मिकता निधि (वाटरमैन, स्वीपर, चौकीदार) के पदों पर सीधी भर्ती निकाली है।

    इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं आवेदन 25 अगस्त 2022 शाम 5 बजे तक आमंत्रित किया गया है।

    इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी जिला न्यायालय जांजगीर के वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/janjgir पर जाकर उक्त पदों की संख्या, विस्तृत नियम एवं शर्तें देख सकते है।

  • तेज़ रफ्तार का कहर, अनियंत्रित वाहनों की चपेट में आकर 13 मवेशियों की मौत

    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ दो दर्दनाक हादसे( accident) की खबर सामने आई है। दोनों हादसों में 13 मवेशियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है तड़के तेज रफ्तार ( high speed)वाहनों ने मवेशियों को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर वाहनों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है।

    जानकारी के मुताबिक पहला मामला बिलासपुर( bilaspur) जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने 7 मवेशियों को कुचल दिया। यह घटना धूमा सिलपहरी के पास हाइवे की बताई जा रही है। वहीं, दूसरा मामला धमतरी जिले के कुरुद( kurud) थाना क्षेत्र का है, जहां रायपुर और धमतरी नेशनल हाइवे पर मरौद गांव के पास एक अनियंतित्र वाहन ने मवेशियों को कुचल दिया। हादसे में 6 मवेशियों की मौत हो गई।

    मवेशियों के कारण सड़क दुर्घटनाओं( road accident) में लगातार बढ़ोतरी

    सड़कों पर विचरण करते बेसहारा मवेशियों के कारण सड़क दुर्घटनाओं( accident) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते आंकड़े ने भी परेशानी में डाल दिया है।

  • 15 साल से फरार नक्सली अब हुआ गिरफ्तार, 8 अपराधों में रह चुका है शामिल

    नारायणपुर। एसपी सदानंद कुमार एवं पुष्कर शर्मा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स) के निर्देशानुसार नारायणपुर पुलिस ने 8 नक्सल अपराधों में शामिल रहे करेलघाटी दलम के सक्रिय नक्सली सदस्य सुदराम सलाम को उसके गृहग्राम करमरी से गिरफ्तार किया है। मुखबीर से सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आईपीएस सदानंद कुमार ने उप निरीक्षक मुकेश्वर ध्रुव के नेतृत्व में डीआरजी पार्टी निकाली थी। सक्रिय नक्सली सुदराम सलाम विगत 20 वर्षों से करेलघाटी दलम में सक्रिय रहकर पुलिस, सुरक्षा बलों के जानमाल और शासकीय संपत्तियों को नुकसान पहुचाने के लिए आईईडी लगाने का कार्य करता था। नक्सली सदस्य सुदराम सलाम के खिलाफ थाना नारायणपुर में 8 अपराधों में एफआईआर पंजीबद्ध है, जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया है।

    थाना नारायणपुर के इन 08 नक्सल अपराधों में शामिल था सुदराम सलाम (01) अपराध क्रमांक 32/2008 धारा 341 आईपीसी, 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम (02) अपराध क्रमांक 33/2008 धारा 427 आईपीसी, 3,4 लोक क्षति निवारण अधिनियम (03) अपराध क्रमांक 40/2008 धारा 302, 307 आईपीसी, 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम (04) अपराध क्रमांक 44/2008 धारा 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम (05) अपराध क्रमांक 55/2008 धारा 341, 307, 395 आईपीसी, 25, 27 आर्म्स एक्ट (06) अपराध क्रमांक 66/2008 धारा 307 आईपीसी, 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम (07) अपराध क्रमांक 70/2008 धारा 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं (08) अपराध क्रमांक 73/2008 धारा 147, 148, 149, 307 आईपीसी, 25, 27 आर्म्स एक्ट 3,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम।

  • भीख मांगने आए युवक ने लड़की को प्रेमजाल में फंसाया, फिर भगाकर ले गया और करता रहा दुष्कर्म

    बिलासपुर: बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में एक युवक ने 17 साल की लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाकर भगा ले गया, फिर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया है। आरोपी युवक महाराष्ट्र से आकर बहुरूपिया बनकर भीख मांगता था। इस दौरान उसने नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फंसा लिया और भगाकर ले गया।

    जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के शंकरपुरा देसाईगंज निवासी आकाश सुतार (23) बहुरूपिया बनकर भीख मांगने का काम करता था। अप्रैल माह में वह अपने साथियों के साथ सकरी क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था। इस दौरान 17 वर्षीय किशोरी से उसकी जान-पहचान हुई। फिर उसने किशोरी से दोस्ती कर लिया।

    इस दौरान उसने किशोरी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। किशोरी भी उसकी बातों में आ गई। बीते 24 अप्रैल की दोपहर वह किशोरी से मिलने गया और उसे अपने साथ भगाकर ले गया। इसके बाद से वह उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। इधर, किशोरी के गायब होने पर परिजनों ने पहले आसपास तलाश की। इसके बाद उन्होंने सकरी थाने में शिकायत दर्ज कराई।

    पुलिस ने कई राज्यों में खोजा
    इस घटना के बाद से आरोपी युवक की जानकारी जुटाने पुलिस भटकती रही। उसकी पहचान होने के बाद पुलिस कई राज्यों में उसकी तलाश करती रही। लेकिन, वह पकड़े जाने के डर से इधर-उधर छिपता रहा। वह अलग-अलग राज्यों में बहुरूपिया बनकर घूम रहा था। इस वजह से पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही थी। कुछ दिन पहले पुलिस को पता चला कि वह राजनांदगांव के लालबाग थाना के अर्जुनी गांव में रह रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम ने गांव में दबिश दी और उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने नाबालिग लड़की को साथ रखने की जानकारी दी। पुलिस ने नाबालिग लड़की का बयान दर्ज कर उसके खिलाफ अपहरण के साथ ही दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

  • यात्रियों को मिलेगी राहत: टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस और शालीमार-भुज एक्सप्रेस फिर से होगी शुरू

    बिलासपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने टाटानगर से होकर चलने वाली दो ट्रेनों को पुन: चलाने की घोषणा की है। दोनों ही ट्रेन कोरोना काल के बाद से रद्द चल रही थीं। रेलवे ने टाटानगर-बिलासपुर और शालीमार-भुज एक्सप्रेस को चलाने का सर्कुलर जारी किया है। शालीमार-भुज साप्ताहिक एक्सप्रेस 6 अगस्त से चलेगी, जबकि टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस 25 अगस्त से प्रतिदिन चलेगी। कोरोना काल से पहले रेलवे टाटा से बिलासपुर के बीच पैसेंजर ट्रेन चलाती थी।

    कोरोना संक्रमण कम होने पर रेलवे ने पहले टाटा-हटिया पैसेंजर को एक्सप्रेस बना दिया। बाद में टाटा-इतवारी पैसेंजर को एक्सप्रेस बनाकर ढाई गुना अधिक किराया वसूली करने लगी। हालांकि इन दोनों ट्रेनों में यात्रियों के लिए कोई अधिक सुविधा नहीं बढ़ी है। यात्रा समय भी अमूमन पूर्ववत है। अब रेलवे ने टाटा-बिलासपुर पैसेंजर को एक्सप्रेस बनाकर 25 अगस्त से चलाने की घोषणा की है।

    6 अगस्त से चलेगी शालीमार-भुज एक्सप्रेस
    18113 टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस यह ट्रेन 25 अगस्त से प्रतिदिन रात 7.45 बजे टाटानगर से खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 6.30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।
    18114 बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस – यह ट्रेन बिलासपुर से 26 से रोजाना शाम 6.50 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 5.05 बजे टाटानगर पहुंचेगी।
    22830 शालीमार भुज एक्सप्रेस – यह ट्रेन 6 अगस्त से हर शनिवार को रात 8.20 बजे शालीमार से खुलेगी और देर रात 12 बजे टाटानगर पहुंचेगी। यह ट्रेन सोमवार दोपहर 2.45 बजे
    भुज पहुंचेगी।
    22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस – यह ट्रेन 9 अगस्त से हर मंगलवार दोपहर 3.05 बजे भुज से रवाना होगी। यह ट्रेन गुरुवार को सुबह करीब 5.30 बजे टाटानगर पहुंचेगी। टाटानगर से खुलने के बाद ट्रेन सुबह 9.30 बजे शालीमार पहुंचेगी।

    4 अगस्त से चलेगी टाटा-यशवंतपुर एक्सप्रेस
    टाटा-यशवंतपुर एक्सप्रेस और टाटा होकर सांतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस चलाने की घोषणा शनिवार को की।
    ट्रेन नंबर 18111 टाटा-यशवंतपुर एक्सप्रेस 4 अगस्त से टाटानगर से चलेगी।
    18112 यशवंतपुर-टाटा एक्सप्रेस 7 अगस्त से चलेगी।
    18009 सांतरागाछी- अजमेर एक्सप्रेस 5 अगस्त से चलेगी।
    18010 अजमेर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 7 अगस्त से चलेगी।

  • 8वीं से 12वीं पास तक के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर, कई पदों पर होगी भर्ती

    कांकेर: कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार जिले के बेरोजगार युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए शत प्रतिशत रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। जिले के ऐसे युवा जो अपने भविष्य को बेहतर बनाना चाहते हैं और अपने जीवन स्तर को सुधारना चाहते हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। जिला प्रशासन द्वारा युवक-युवतियों को निशुल्क एवं आवासीय सुविधा सहित विभिन्न कोर्स में लघु अवधि का रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की व्यवस्था किया गया है। प्रशिक्षण के बाद शतप्रतिशत युवाओं को रोजगार में नियोजित किया जायेगा।

    लाईवलीहुड कॉलेज गोविंदपुर कांकेर के प्राचार्य सुनील नेताम से मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न व्यवसायिक कोर्स में लघु अवधि के आवासीय प्रशिक्षण के लिए युवाओं के चयन हेतु सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में काउंसलिंग शिविर का आयोजन 05 अगस्त से 30 अगस्त तक किया जायेगा। जिसमें कक्षा 8वीं से 12 उत्तीर्ण युवक एवं युवती अपने शैक्षणिक दस्तावेज के अंक सूची, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो, निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर व्यवसायिक कोर्स में प्रशिक्षण के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रशिक्षण पश्चात् सभी युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिष्चित किया जायेगा।

    लाइवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य नेताम से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 8वीं उत्तीर्ण युवाओं को ऑटोमेटिव रिपेयर (2 व्हीलर एवं 4 व्हीलर), हॉस्पिटालिटी, वेल्डिंग, ड्राईवाल फॉलसिलिंग, इलेक्ट्रिकल एवं प्लंबिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसी प्रकार कक्षा 10वीं उत्तीर्ण युवाओं को सुरक्षा गार्ड तथा कक्षा 12वीं उत्तीर्ण युवाओं को मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट (प्लास्टिक प्रोसेसिंग), मशीन ऑपरेटर (इंजेक्शन मोल्डिंग), हेल्थकेयर एवं ब्यूटी कोर्स का प्रषिक्षण दिया जायेगा। युवाओं के चयन के लिये 05 अगस्त को जनपद पंचायत अंतागढ़ एवं पखांजूर में काउंसलिंग किया जायेगा। इसी प्रकार 08 अगस्त को जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल एवं भानुप्रतापपुर में, 10 अगस्त को जनपद पंचायत चारामा एवं नरहरपुर और 12 अगस्त को जनपद पंचायत कांकेर में युवाओं के चयन हेतु काउंसिलिंग का आयोजन किया गया है।

    सिक्युरिटी गार्ड में प्रषिक्षण के लिए युवाओं के चयन हेतु पृथक से काउंसिलिंग आयोजित की जायेगी, जिसके अनुसार 23 अगस्त को जनपद पंचायत नरहरपुर एवं 24 अगस्त जनपद पंचायत चारामा, 25 अगस्त जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर, 26 अगस्त जनपद पंचायत अंतागढ़, 27 अगस्त जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल, 29 अगस्त जनपद पंचायत पखांजूर और 30 अगस्त को जनपद पंचायत कांकेर में काउंसिलिंग का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जिले के बेरोजगार इच्छुक युवक-युवतियां उपस्थित होकर प्रषिक्षण प्राप्त करने के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। सिक्युरिटी गार्ड में प्रषिक्षण के लिए युवाओं की शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण तथा न्यूनतम ऊंचाई 168 सेंटीमीटर एवं सीने की न्यूनतम चौड़ाई 77 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है। चयनित युवाओं को प्रषिक्षण प्राप्त करने के लिए दूसरे जिलों में भेजा जायेगा, जहां उनका निःषुल्क भोजन एवं आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।

  • माँ को लगा बेटे की हत्या का सदमा, तो माँ ने उठाया यह बड़ा कदम

    बालोद। जिले के गुंडरदेही विकासखंड के सरेखा गांव से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां बेटे की मौत के बाद सदमे में मां ने भी दम तोड़ दिया. बच्चे की मौत को डॉक्टर ने संदेहास्पद बताया है. इसके साथ ही बच्चे का पिता भी पीलिया से पीड़ित है, जिन्हें राजनांदगांव रेफर किया गया है.जानकारी के अनुसार, सरेखा गांव निवासी 14 वर्षीय कक्षा 9वीं में अध्ययनरत आर्यन बुखार से ग्रसित था. दो दिन बाद भी हालत में सुधार होते देख अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. बेटे की मौत की खबर सुनकर मां नीरा बाई (38 वर्ष) सदमे में आ गई. उसने भी उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं लड़के का पिता पीलिया से पीड़ित बताया जा रहा है, जिन्हें गुंडरदेही स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद राजनांदगांव रेफर किया गया है. पहले बेटे और उसके बाद मां की मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.

    लड़के की बुखार से हुई मौत को संदेहास्पद बताया जा रहा है. गुंडरदेही विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रेणुका प्रसन्नो ने बताया कि बच्चे के मुंह से झाग निकला था. पीएम रिपोर्ट के आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि किन कारणों से उसकी मौत हुई है.

  • बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर

    कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार जिले के बेरोजगार युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए शत प्रतिशत रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। जिले के ऐसे युवा जो अपने भविष्य को बेहतर बनाना चाहते हैं और अपने जीवन स्तर को सुधारना चाहते हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। जिला प्रशासन द्वारा युवक-युवतियों को निशुल्क एवं आवासीय सुविधा सहित विभिन्न कोर्स में लघु अवधि का रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की व्यवस्था किया गया है। प्रशिक्षण के बाद शतप्रतिशत युवाओं को रोजगार में नियोजित  किया जायेगा। लाईवलीहुड कॉलेज गोविंदपुर कांकेर के प्राचार्य सुनील नेताम से मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न व्यवसायिक कोर्स में लघु अवधि के आवासीय प्रशिक्षण के लिए युवाओं के चयन हेतु सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में काउंसलिंग शिविर का आयोजन 05 अगस्त से 30 अगस्त तक किया जायेगा। जिसमें कक्षा 8वीं से 12 उत्तीर्ण युवक एवं युवती अपने शैक्षणिक दस्तावेज के अंक सूची, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो, निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर व्यवसायिक कोर्स में प्रशिक्षण के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रशिक्षण पश्चात् सभी युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिष्चित किया जायेगा।
                    लाइवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य श्री नेताम से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 8वीं उत्तीर्ण युवाओं को ऑटोमेटिव रिपेयर (2 व्हीलर एवं 4 व्हीलर), हॉस्पिटालिटी, वेल्डिंग, ड्राईवाल फॉलसिलिंग, इलेक्ट्रिकल एवं प्लंबिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसी प्रकार कक्षा 10वीं उत्तीर्ण युवाओं को सुरक्षा गार्ड तथा कक्षा 12वीं उत्तीर्ण युवाओं को मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट (प्लास्टिक प्रोसेसिंग), मशीन ऑपरेटर (इंजेक्शन मोल्डिंग), हेल्थकेयर एवं ब्यूटी कोर्स का प्रषिक्षण दिया जायेगा। युवाओं के चयन के लिये 05 अगस्त को जनपद पंचायत अंतागढ़ एवं पखांजूर में काउंसलिंग किया जायेगा। इसी प्रकार 08 अगस्त को जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल एवं भानुप्रतापपुर में, 10 अगस्त को जनपद पंचायत चारामा एवं नरहरपुर और 12 अगस्त को जनपद पंचायत कांकेर में युवाओं के चयन हेतु काउंसिलिंग का आयोजन किया गया है।  सिक्युरिटी गार्ड में प्रषिक्षण के लिए युवाओं के चयन हेतु पृथक से काउंसिलिंग आयोजित की जायेगी, जिसके अनुसार 23 अगस्त को जनपद पंचायत नरहरपुर एवं 24 अगस्त जनपद पंचायत चारामा, 25 अगस्त जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर, 26 अगस्त जनपद पंचायत अंतागढ़, 27 अगस्त जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल, 29 अगस्त जनपद पंचायत पखांजूर और 30 अगस्त को जनपद पंचायत कांकेर में काउंसिलिंग का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जिले के बेरोजगार इच्छुक युवक-युवतियां उपस्थित होकर प्रषिक्षण प्राप्त करने के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। सिक्युरिटी गार्ड में प्रषिक्षण के लिए युवाओं की शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण तथा न्यूनतम ऊंचाई 168 सेंटीमीटर एवं सीने की न्यूनतम चौड़ाई 77 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है। चयनित युवाओं को प्रषिक्षण प्राप्त करने के लिए दूसरे जिलों में भेजा जायेगा, जहां उनका निःषुल्क भोजन एवं आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
    क्रमांक/849/सुरेन्द्र ठाकुर
     

  • ​​​​​​​आंगनबाड़ियों में वजन त्यौहार शुरू: बच्चों में कुपोषण जांचने वजन और ऊंचाई मापेंगे

    बच्चों में कुपोषण का स्तर जांचने और सुपोषण के प्रति समुदाय को जागरूक लाने के लिए आज प्रदेश की सभी आंगनबाड़ियों में वजन त्यौहार शुरू किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पालकों की उपस्थिति में आंगनबाड़ियों में बच्चों का वजन और ऊंचाई लिया गया। इसके आधार पर बच्चों की उम्र के आधार पर उनके पोषण स्तर का निर्धारण होगा। आज से शुरू हुए वजन त्यौहार का आयोजन 13 अगस्त तक किया जाएगा। 
    महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने वजन त्यौहार पर सभी अभिभावकों से आंगनबाड़ी केन्द्र में अपने बच्चों का वजन कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बच्चों के सुपोषण के लिए उनके वजन की जानकारी होना जरूरी है। बच्चों को पौष्टिक आहार देते हुए उनके विकास की मॉनिटरिंग करना है। सामुदायिक सहभागिता से सुपोषण के प्रति जागरूकता लाने की आवश्यकता है। 
    वजन त्यौहार में प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों की सही पोषण स्थिति से अवगत कराते हुए प्रत्येक गांव में कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की सही स्थिति का पता लगाया जाएगा। कुपोषण की सही स्थिति को जानकर प्रत्येक बच्चे की जानकारी सॉफ्टवेयर में दर्ज कर राज्य में कुपोषित बच्चों की स्थिति का डाटाबेस तैयार किया जाएगा। राज्य के प्रत्येक केन्द्र, ग्राम पंचायत, विकासखंड में कुपोषण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए कुपोषण कम करने कार्ययोजना तैयार की जाएगी। वजन त्यौहार के माध्यम से किसी क्षेत्र विशेष, वर्ग विशेष में कुपोषण की पहचान करने में मदद मिलेगी और स्पष्ट हो सकेगा कि किन स्थानों पर और किन कारणों से कुपोषण अधिक है। इसके माध्यम से विशिष्ट कार्ययोजना बनाई जा सकेगी। कुपोषण की रोकथाम 
    के लिए संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु बेसलाईन सर्वे और लक्षित बच्चों का चिन्हांकन किया जाएगा।

  • न्यायधानी में यूनिवर्सिटी के पीछे मिली अज्ञात महिला की लाश, पुलिस कर रही मामले की जांच

    बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के कोनी क्षेत्र में बिरकोना के पास अज्ञात महिला की लाश मिली है। शव दो से चार दिन पुराना होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस कपड़ों के आधार पर शव के पहचान में जुटी है। इसके लिए आसपास के थानों को भी सूचना दी गई है।

    अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय कोनी के पास कुछ लोगों ने महिला की लाश देखी। इसके बाद कोनी के देसाई मंदिर के पास रहने वाले प्रकाश मानिकपुरी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की। इस बीच पुलिस ने फोरेंसिक विशेषज्ञ को भी मौके पर बुला लिया। फोरेंसिक विशेषज्ञ ने शव दो से चार दिन पुराना बताया है। मौसम के कारण चमड़ियां गलने लगी थी। पुलिस ने इसकी जानकारी आसपास के थानों को दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।