State News
  • रोजगार मेला : 128 पदों पर भर्ती के लिए आज और कल प्लेसमेंट कैंप का आयोजन

    कोरबा: जिले के युवाओं को रोजगार मेले के माध्यम से अपना भविष्य संवारने का सुनहरा मौका है। जिले के युवाओं को रोजगार प्रदान करने जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोरबा में तीन और चार अगस्त को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

    रोजगार मेले में चार निजी संस्था जिज्ञासा सिक्योरिटी सर्विसेस एंड हाउस कीपिंग कोरबा, जिफ्सा एजुकेशन एंड टेक्निकल प्रा.लि. कोरबा, एसबीआई बैंक, सोनी मल्टी सर्विसेस कोरबा शामिल होंगी। इन संस्थाओं में सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाईजर, होटल मैनेजमेंट एंड हाउस कीपिंग, काउंसलर, प्लेसमेंट मैनेजर, फॉयर सेफ्टी, ऑफिस बॉय, सेल्स आफिसर, अभिकर्ता, लाईफ इंश्योरेंस एडवाईजर, इंश्योरेंस मैनेजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर के कुल 128 पदों पर रोजगार मेले के माध्यम से भर्ती की जाएगी।

    जिला रोजगार अधिकारी जे.पी. खाण्डे ने बताया कि रोजगार मेले में 10वीं, 12वी, स्नातक एवं स्नातकोत्तर पास आवेदकों की नियुक्ति की जानी है। रोजगार के लिए युवाओं की भर्ती इंटरव्यू-प्लेसमेंट के माध्यम से की जाएगी। जिले के इच्छुक बेरोजगार युवा तीन एवं चार अगस्त को सुबह 11 बजे जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोरबा में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

  • स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार भी बच्चे नहीं देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति

    महासमुंद: कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में स्वतंत्रता दिवस की प्रारम्भिक तैयारियों के संबंध में बैठक ली। उन्होंने कहा कि गत वर्ष की तरह स्वतंत्रता दिवस गरिमापूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। राज्य शासन से समारोह के आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी हो गए हैं। उसके हिसाब से आयोजन और कार्यक्रमों की रूपरेखा बनायी जाए। स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय में मुख्य समारोह प्रातः 09 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम मिनी स्टेडियम पर आयोजित किया जाएगा।

    स्वतंत्रता दिवस पर सशस्त्र पुलिस जवानों, होमगार्ड, एन.सी.सी., स्काउट, गाइड, रेडक्रॉस के छात्र छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी होगा। कोविड-19 के प्रसार को दृष्टिगत रखते हुए स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा। उन्होंने कहा जिले के अन्य कार्यालयों में ध्वजारोहण सुबह 8 बजे के पूर्व सम्पन्न कर लिए जाए ताकि उन कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी जिले के मुख्य समारोह में उपस्थित हो सकें।

  • नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर व हास्टल प्रभारी के खिलाफ एफआईआर
    भिलाई। रस्तोगी कॉलेज की एक छात्रा की फूड पॉइज़निंग से मौत के मामले में प्रशासन ने एफआईआर दर्ज करवाई है। कॉलेज के डायरेक्टर शशांक रस्तोगी सहित होस्टल प्रभारी माणिक लाल राठौर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट देर रात दर्ज की गई है। जैसे कि जानकारी मिली है सप्ताहभर के भीतर एक एक कर रस्तोगी कॉलेज की 65 छात्राएं फुड पॉइज़निंग की शिकायत के बाद अस्पताल में एडमिट हुई। वहीं एक छात्रा की मौत होने पर ये पूरा मामला प्रशासन के संज्ञान में आया। मृतका के पिता की शिकायत छात्रााओं के बयान और प्रशासन द्वारा गठित 7 सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट के बाद कॉलेज के प्रबंधक सहित होस्टल प्रभारी के खिलाफ धारा 269 ,270 ,337 ,304 ्र ए के तहत स्मृति नगर चौकी में एफआईआर दर्ज हुई है। पूरे मामले की जांच प्रशासनिक स्तर पर चल रही है।
  • हत्या का पर्दाफाश : भाई ही निकला बहन का हत्यारा, प्रेम प्रसंग को लेकर किया था कत्ल

    बलरामपुर। जिले के विजयनगर पुलिस( police) चौकी के ग्राम पंचायत गम्हरिया में 16 जून को एक खेत में मिली युवती की लाश की गुत्थी  सुलझाने में पुलिस को सफलता ( success)मिली है। युवती का हत्यारा उसका भाई( brother) ही निकला।

    बता दे, जिले की ग्राम पंचायत गम्हरिया में रहने वाली शकुंतला की लाश( dead body) उसके घर से लगभग 300 मीटर की दूरी पर खेत में पड़ी मिली थी। सुबह( morning) परिजनों ने लाश देखी और पुलिस को इसकी जानकारी( information) दी गई थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पीएम रिपोर्ट के बाद हत्या और बलात्कार का अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी।

    भाई ने कबूला जुर्म ( accept) 

    कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस को पता चला कि मृतिका लगातार अपने भाई संजय सिंह से ही फोन पर बातचीत किया करती थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतका के भाई संजय को हिरासत में लेकर जब पूछताछ शुरू किया तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

    ऐसे दिया घटना को अंजाम ( incident/) 

    आरोपी भाई का कहना है कि देर रात अपनी बहन को किसी लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद गुस्से में आकर अपनी बहन की गला दबाकर हत्या( murder) कर दी और फरार हो गया था। मामले में पुलिस की टीम ने आज आरोपी भाई को गिरफ्तार करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

  • अभनपुर में नाबालिक बच्चे की हत्या, अज्ञात लोगों ने कुल्हाड़ी से मारकर उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

    रायपुर। अभनपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहा 14 वर्षीय नाबालिक को कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है । यह पूरी घटना अभनपुर ब्लॉक के राखी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निमोरा की है।

    जानकारी के मुताबिक  सुबह करीब 3 बजे 14 वर्षीय नाबालिक बच्चा भीषम आडिल अपने घर मे सोया हुवा था,जिसे एक नकाबपोश अज्ञात हमलावर के द्वारा उसके सीने में कुल्हाड़ी से वारकर उसकी हत्या कर दी गयी, सुबह परिजनों के द्वारा उसे अभनपुर शासकीय अस्पताल में लाया गया और राखी थाना को सूचना दी गयी, सूचना के आधार पर राखी थाना द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी की जा रही है।

  • नक्सली दंपति ने किया आत्मसमर्पण...दोनों पर था 8-8 लाख रुपये का इनाम

    सुकमा: नक्सल प्रभावित जिले में माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे पुना नर्कोम अभियान का बड़ा असर देखने को मिला है। इसके तहत सक्रिय नक्सल दंपति ने सरेंडर किया है। दोनों पर 8-8 लाख रुपये का इनाम घोषित था। नक्सल दंपति ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मसमर्पण किया है।जानकारी के मुताबिक आत्मसमर्पण करने वाले नक्सल दंपति में पुरुष नक्सली मुत्ता उर्फ सुक्कू 16 और पत्नी सवलम गंगी 10 वर्ष से सक्रिय थे। दोनों आत्‍मसमर्पित नक्‍सली ताड़मेटला, तोड़मरका समेत दर्जनभर घटनाओं में शामिल थे।

  • SP कार्यालय में नौकरी लगाने के नाम पर पार्षद के बेटे ने युवती को लगाया लाखों का चूना

    बालोद: पुलिस अधीक्षक कार्यालय धमतरी मे क्लर्क की नौकरी लगाने का झांसा देकर पार्षद के बेटे ने एक युवती को करीब 1 लाख 7 हजार 800 रुपये का चुना लगा दिया। पुलिस पीड़िता की शिकायत दर्ज पर जांच में जुट गई है।

    पीड़ित के रिपोर्ट पर बालोद पुलिस ने डौण्डी निवासी हेमंत धनकर पिता बलि राम धनकर ( पार्षद वार्ड क्रमांक 02 ) के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया है। शिकायत में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 19 जून को मेरे होटल मे हेमंत धनकर नाम का एक व्यक्ति आया, जिसने मुझे मेरे माता-पिता को फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट जमरूवा में नौकरी करने और बड़े-बड़े अधिकारियों से जान पहचान होने की जानकारी दी। साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय धमतरी मे क्लर्क की नौकरी लगवाने का लालच दिया।

    आगे पीड़िता ने बताया कि, उसे झलमला हॉटल में नगद 10 हजार 800 रुपये, फिर बाद में मुझे न्यू पैथोलाजी लैब राजनांदगांव रोड बालोद ले जाकर हेमंत धनकर मेरा ब्लड और यूरीन टेस्ट कराया और मेरे से 15 हजार रुपये लिया। 4 जुलाई को रोंहिणी बाई धनकर के एक्सिस बैक के खाते मे नगर 50 हजार रुपये ट्रांसफर किया। जिसके बाद हेमंत ने ज्वाइनिंग लेटर देने की बात कही। जब पीड़िता ने लेटर के बारे में आरोपी से जानकारी ली तो बोला कि बाबू लोग आर्डर रोक दिए है और पैसे मांग रहे हैं। इसके बाद फिर पीड़िता ने 12 हजार रुपये रोहिणी धनकर के खाते में डाले। वहीं 20 जुलाई को हेमंत धनकर पीड़िता दुकान में आकर फिर से 20 हजार रुपये नगद लेकर गया। इस तरह से 1 लाख 7 हजार 800 रुपये धोखाधड़ी करने का आरोप हेमंत धनकर पर पीड़िता ने लगाया है।

  • CG में विचाराधीन बंदी की मौत: परिजनों ने जेल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

    राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जेल में एक कैदी की मौत हो गई है। कैदी की मौत के बाद परिजनों ने जेल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लड़की से रेप के मामले में उसे जेल में बंद किया गया था।

    मोहित पटेल(20) को 4 महीने पहले चिखली पुलिस ने लड़की से रेप के मामले में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से उसका मामला कोर्ट में चल रहा है। उसे जिला जेल में बंद किया गया था। इस बीच 29 जुलाई को उसकी तबीयत बिगड़ी थी। जिस पर उसे शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री में भर्ती कराया गया था।

    यहां पिछले 3 दिनों से उसका उपचार चल रहा था। इस दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के बाद परिजन भी अस्पताल पहुंचे थे। यहां पहुंचने के बाद परिजनों ने नाराजगी जताई है। परिजनों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही और डॉक्टर की लापरवाही के चलते मोहित की मौत हुई है।

    पेट दर्द की थी शिकायत
    इधर, अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि उसकी मौत किस कारण से हुई है। जेल अधीक्षक, एस.एल नेताम का कहना है कि मोहित ने पेट दर्द होने की शिकायत की थी। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था। पहले भी उसे अस्पताल में दिखा चुके थे।

  • सामुदायिक बाड़ी में खेती कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं समूह की महिलाएं

    राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नरूवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजनांतर्गत बाड़ी विकास में जिले के किसान अग्रसर होकर खेती कर रहे हैं साथ ही गौठान की सामुदायिक बाड़ी में खेती कर समूह की महिलाएं अतिरिक्त आय प्राप्त कर रही है।
        विकासखण्ड शंकरगढ़ के टिकनी गौठान की निराला एवं गुलाब महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों द्वारा गौठान के लगभग 1.50 एकड़ भूमि में मिर्च की खेती की गई है। खेती प्रारंभ करने के पूर्व उद्यानिकी विभाग द्वारा अच्छी पैदावार हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान की गई तथा बाड़ी में मिर्च की जेके 46 पान की प्रजाति लगाने का सुझाव दिया गया। उद्यानिकी विभाग से सुझाव पाकर समूह की सदस्यों द्वारा स्वयं के समूह से ऋण लेकर मिर्च की खेती की गई, जिसमें गुलाब महिला स्व-सहायता समूह द्वारा 12 हजार 840 रूपये एवं निराला स्व-सहायता समूह द्वारा 7530 रूपये की लागत लगाकर मिर्च की खेती की गई। अच्छी देखभाल एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों के द्वारा दी गई सलाह पर अमल करते हुए खेती करने पर अच्छी फसल प्राप्त हुई, जिसे बाजार में विक्रय करने पर गुलाब स्व-सहायता समूह को 92 हजार 980 रूपये तथा निराला स्व-सहायता समूह को 86 हजार 830 रूपये का मुनाफा प्राप्त हुआ।
    समूह की महिलाओं ने बताया कि अभी तक उनके द्वारा चार बार मिर्च की तोड़ाई की गई है तथा आने वाले समय में 04 से 05 बार मिर्च की तोड़ाई और की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि मौसम अनुकूल एवं मण्डी में मिर्च की आवक कम होने पर और आमदनी प्राप्त होगी। समूह के सदस्यों ने बताया कि अम्बिकापुर के थोक विक्रेता नियमित रूप से बाड़ी में पहुंचकर उनसे मिर्च की खरीदी करते हैं जिससे उन्हें बाड़ी में ही मिर्च का उचित दाम मिल जा रहा है। महिला समूह की सदस्यों ने बताया कि बदलते सूचना तकनीकी से हम अब जागरूक हो रही हैं और मण्डी के भाव की जानकारी प्राप्त हो जाती है जिससे बाड़ी से उत्पादित फसल उचित दाम में विक्रय कर पा रही हैं। उन्होंने बताया कि आगामी शीत ऋतु में हम उद्यान विभाग की सहायता से मटर, गोभी, आलू आदि सब्जियों की खेती करेंगे।

  • 12वीं के छात्र ने 5 मंजिला इमारत से कूदकर दी जान, बरामद हुआ सुसाइड नोट

    भिलाई: 12वीं कक्षा के छात्र ने पांच मंजिला इमारत की छत से कूदकर अपनी जान दे दी। घटना सोमवार शाम नेवई थाना क्षेत्र के लक्ष्मी ग्रीन सिटी फेस 2 की है। मृतक छात्र की पहचान 17 वर्षीय वेदांशु ठाकुर के तौर पर हुई है। पुलिस को छात्र की जेब से एक पेन और नोट बरामद हुआ है। नोट अंग्रेजी में लिखा गया है। छात्र शाम करीब साढ़े 3 बजे घर से ट्यूशन जाने के लिए घर से बैग लेकर निकला था। पुलिस ने बिल्डिंग की छत से छात्र का बैग भी बरामद कर लिया है। घटना के वक्त छात्र की मां और छोटी बहन घर पर थे। जबकि उसके पिता बालोद से घर लौट रहे थे।

    रास्ते में पड़ोसियों ने फोन पर बेटे के खुदकुशी करने की जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए दुर्ग मर्चुरी में रखवा दिया है। आज पुलिस पंचनामा करने के बाद शव का पीएम कराएगी। उसके बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। छात्र के सुसाइड नोट के पहले पन्ने में लिखा है कि मुझे कुछ अंदर से ही कुछ खाए जा रहा है, लगता है भूत है। लोगों को लगता हैं मैं खुद से बात करता हूं। मैं भगवान में विश्वास नहीं करता।

  • न्यायालय में हिंदी स्टेनोग्राफर, सहायक ग्रेड-3, भृत्य की सीधी भर्ती, 25 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

    जांजगीर-चांपा: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। दरअसल कुटुम्ब न्यायालय जांजगीर में हिंदी स्टेनोग्राफर, सहायक ग्रेड-03 (टायपिस्ट, सेल अमीन, आदेशिक लेखक) वाहन चालक, नृत्य एवं आकस्मिकता निधि (वाटरमैन, स्वीपर, चौकीदार) के पदों पर सीधी भर्ती निकाली है।

    इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं आवेदन 25 अगस्त 2022 शाम 5 बजे तक आमंत्रित किया गया है।

    इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी जिला न्यायालय जांजगीर के वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/janjgir पर जाकर उक्त पदों की संख्या, विस्तृत नियम एवं शर्तें देख सकते है।

  • तेज़ रफ्तार का कहर, अनियंत्रित वाहनों की चपेट में आकर 13 मवेशियों की मौत

    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ दो दर्दनाक हादसे( accident) की खबर सामने आई है। दोनों हादसों में 13 मवेशियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है तड़के तेज रफ्तार ( high speed)वाहनों ने मवेशियों को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर वाहनों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है।

    जानकारी के मुताबिक पहला मामला बिलासपुर( bilaspur) जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने 7 मवेशियों को कुचल दिया। यह घटना धूमा सिलपहरी के पास हाइवे की बताई जा रही है। वहीं, दूसरा मामला धमतरी जिले के कुरुद( kurud) थाना क्षेत्र का है, जहां रायपुर और धमतरी नेशनल हाइवे पर मरौद गांव के पास एक अनियंतित्र वाहन ने मवेशियों को कुचल दिया। हादसे में 6 मवेशियों की मौत हो गई।

    मवेशियों के कारण सड़क दुर्घटनाओं( road accident) में लगातार बढ़ोतरी

    सड़कों पर विचरण करते बेसहारा मवेशियों के कारण सड़क दुर्घटनाओं( accident) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते आंकड़े ने भी परेशानी में डाल दिया है।