State News
  • डॉ. खूबचंद बघेल छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रथम स्वप्नदृष्टा थे - बघेल
    मुख्यमंत्री ने डॉ. खूबचंद बघेल की जयंती पर उनके योगदान को याद किया रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और साहित्यकार डॉ. खूबचंद बघेल की 19 जुलाई को जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने डॉ. बघेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि खूबचंद जी ने अपना पूरा जीवन छत्तीसगढ़ के हितचिंतन में लगा दिया। समाज सुधारक, संवेदनशील साहित्यकार और कुशल चिकित्सक के रूप में उन्होंने समाज को एक नई दिशा दी। जीवन के अंतिम समय तक वे रचनात्मक और किसान-मजदूर हितैषी गतिविधियों से जुड़कर छत्तीसगढ़ की सेवा करते रहे। वे छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रथम स्वप्नदृष्टा थे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि अध्ययन के दौरान ही डॉ. साहब राष्ट्रीय विचारधारा से प्रभावित होकर राष्ट्रीय आंदोलन में सक्रिय भागीदारी करने लगे। उन्होंने गांव-गांव घूमकर सैकड़ों युवाओं को प्रेरित किया और स्वाधीनता संग्राम से उन्हें जोड़ा। सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ उनके द्वारा लिखे नाटकों ने भी जनमानस पर गहरा प्रभाव डाला। डॉ. बघेल की स्मृति और सम्मान में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि और अनुसंधान कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल राज्य स्तरीय सम्मान दिया जाता है। राज्य के सभी नागरिकों को नि:शुल्क एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने एक जनवरी 2020 से डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना प्रारम्भ की गई है। प्रदेश के 65 लाख परिवार इस योजना के दायरे में हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. खूबचंद बघेल का व्यक्तित्व और कृतित्व हमें हमेंशा प्रेरित करता रहेगा।
  • मसाला एवं सुगंधित फसलों को बढ़ावा देने हेतु कृषि विश्वविद्यालय को बेस्ट परफार्मर अवार्ड
    रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय को 2021-22 में बागवानी कार्यक्रम के अंतर्गत मसाला एवं सुगंधित फसलों के एकीकृत विकास हेतु बेस्ट परफॉर्मर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। विश्वविद्यालय को यह सम्मान सुपारी एवं मसाला विकास निदेशालय, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, कालीकट केरल द्वारा 13 से 14 जुलाई तक तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय के उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, पेरियाकुलम में आयोजित 16वें वार्षिक कार्यशाला के अवसर पर प्रदान किया गया। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के प्रमुख वैज्ञानिक एवं परियोजना के मुख्य अन्वेषक डॉ. एस.एस. टुटेजा एवं डॉ. डी. खोखर को यह सम्मान कृषि, उद्यानिकी एवं किसान कल्याण मंत्रालय के आयुक्त डॉ. प्रभात कुमार द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर सुपारी एवं मसाला विकास निदेशालय, कालीकट के निदेशक डॉ. होमी चेरियन, सुपारी अनुसंधान केन्द्र के निदेशक डॉ. सी.के. थनकामनी एवं उप निदेशक डॉ. फेमिना उपस्थित थे। इस परियोजना के अन्तर्गत इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय को सुपारी एवं मसाला विकास निदेशालय द्वारा हल्दी, अदरक, धनिया आदि मसाला फसलों एवं सुगंधित फसलों के बीजोत्पादन, प्रशिक्षण एवं किसानों के खेत में अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जिससे राज्यों में इन फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि हो सके। परियोजना के तहत कोरिया जिले में किसानों के 150 एकड़ खेतों पर लेमनग्रास, पामारोसा, सिट्रोनेला, खस आदि सुगंधित फसलों का उत्पादन कर इनका तेल निकालकर बाजार में क्रय हेतु उपलब्ध कराया गया। इसी प्रकार मसाला फसलों के अंतर्गत बेमेतरा, बिलासपुर, रायगढ़ जिलों में हल्दी, अदरक और धनिया की फसलों का किसानों के खेतों में उत्पादन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में 45 विभिन्न कृषि विश्वविद्यालय एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थानों के वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया एवं अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस परियोजना के मुख्य अन्वेषक डॉ. एस.एस. टुटेजा एवं सह अन्वेषक डॉ. पी.के. जोशी, डॉ. यमन देवांगन एवं डॉ. डी. खोखर हैं। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने परियोजना से जुड़े वैज्ञानिकों एवं सहयोगियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
  • ट्रेक्टर पलटने से बड़ा हादसा, दबने से चालक की दर्दनाक मौत

    बालोद। जिले के बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धरमपुरा में एक बड़ी घटना सामने आ रही है. जहां पर ट्रैक्टर में दबने से ड्राइवर की मृत्यु हो  गई।

    आपको बता दें कि खेतों में मताई का काम चल रहा था. ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर खेत में घुसा हुआ था. जहां दलदल से अधिक होने के कारण ट्रैक्टर पलट गया और ड्राइवर उसी में दब गया. जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई।  जिस ड्राइवर की मृत्यु हुई है. उसका नाम मनोज कुमार कोर्राम बताया जा रहा है।

    पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी : स्थानीय लोगों ने पूरे घटनाक्रम की सूचना बालोद थाने में (case of balod police station area) दी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम घटनास्थल पर रवाना हो हुई. मौके पर जांच पड़ताल की जा रही है. घटना कैसे घटी हुई इसका पता लगाया जा रहा है।

    ट्रैक्टर से बाहर निकाला गया शव : ट्रैक्टर पलटने के कारण ड्राइवर की लाश ट्रैक्टर के बीच में फंसा हुआ (Tractor overturned in Balod accident) था.ट्रैक्टर पूरी तरह कीचड़ में समा गया था. लाश को निकालने के लिए आम जनता और पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी है।

  • ईओडब्ल्यू व एसीबी की जांच से पहले राज्य शासन की अनुमति आवश्यक, आदेश जारी
    रायपुर। अब ईओडब्ल्यू व एसीबी की जांच से पहले राज्य शासन की अनुमति आवश्यक है. भ्रष्टाचार अधिनियम 1988 यथा संशोधित 2018 में धारा 17 (ए) के अनुसार किसी लोक सेवक के द्वारा शासकीय कृत्य या कर्तव्यों के निर्वहन में की गई शिकायतों या किए गए विनिश्चय के संबंध में अपराधों की जांच या पूछताछ या अन्वेषण किसी पुलिस अधिकारी द्वारा बिना राज्य शासन की पूर्वानुमोदन के नहीं किया जा सकता है। राज्य शासन द्वारा भ्रष्टाचार अधिनियम 1988 यथा संशोधित 2018 में धारा 17 (ए) के अंतर्गत पूर्वानुमोदन हेतु प्रस्ताव प्रेषित करने के प्रयोजन के लिए राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण एवं एंटी करप्शन ब्यूरो छत्तीसगढ़ के विभागाध्यक्ष व निदेशक में पुलिस महानिदेशक की शक्तियां वेष्ठित करता है तथा उक्त निर्देषों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए। उक्त आदेश सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह हस्ताक्षर से जारी हुआ।
  • शिवसेना के 14 सांसद भी अब एकनाथ शिंदे गुट के साथ
    नई दिल्ली। शिवसेना के 14 सांसद भी अब एकनाथ शिंदे गुट के साथ हुए। शिंदे और फडणवीस आज रात शिवसेना सांसदों को लेकर दिल्ली जाएंगे. वे यहां अमित शाह और पीएम मोदी से मिलेंगे। कल इस मीटिंग के बाद वे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इससे पूर्व शिवसेना ने बैठक की थी. इस बैठक में शिवसेना के 14 सांसद भी ऑनलाइन शामिल हुए। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पहले हाथ से सत्ता निकल गई वहीं अब पार्टी को बचाने की जद्दोजहद जारी है. जिसमें हर रोज नया मोड़ आ जाता है. अब खबर है कि एकनाथ शिंदे गुट ने शिवसेना की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की है. एकनाथ शिंदे गुट ने पुरानी राष्ट्रीय कार्यकारिणी को बर्खास्त कर दिया है. शिवसेना के मुख्य नेता के तौर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को चुना गया है. शिवसेना पक्ष प्रमुख पद को फिलहाल हाथ नहीं लगाया गया है. विधायक दीपक केसरकर की प्रवक्ता के तौर पर नियुक्ति की गई है. शिवसेना नेता के तौर पर रामदास कदम और आनंदराओ अडसूल को नियुक्त किया गया. शिवसेना के उप नेता के तौर पर यशवंत यादव गुलाबराव पाटिल, उदय सामंत, शरद पोंक्षे, तानाजी सावंत, विनय नाहटा, शिवाजीराव पाटिल को चुना गया है. इसके अलावा सूत्रों के हवाले से ये भी खबर है कि मुंबई के ट्राइडेंट होटल में शिवसेना शिंदे गुट की बैठक में शिवसेना के 14 सांसद ऑनलाइन उपस्थित हुए थे. गौरतलब है कि पहले ही शिवसेना के 55 विधायक दो गुटों में बंट गए हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले खेमे को 40 विधायकों का समर्थन प्राप्त है, जबकि 15 विधायक पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के साथ हैं. वहीं अब शिंदे गुट ने 12-14 सांसदों के साथ आने का दावा किया है.
  • सुशील सन्नी अग्रवाल को मिला केबिनेट मंत्री का दर्जा
    रायपुर। छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल को राज्य शासन द्वारा केबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि यह दर्जा केवल शिष्टाचार के लिए प्रदान किया जाता है,उन्हे नियमानुसार सुविधाएं उपलब्ध कराने का उत्तरदायित्व संबंधित प्रशासकीय विभाग या मंडल को होगा। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से उक्त आदेश देर शाम जारी किया गया है।
  • महिला ने 2 बच्चों के साथ खुद को लगाई आग, जिंदा जलने से तीनों की मौत, पति ने कही ये बात...

    सूरजपुर: जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पारिवारिक कलह से परेशान होकर एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ खुद को आग लगा ली। इस घटना में महिला समेत दोनों बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शनिवार रात उसका पति ड्यूटी के लिए निकला, जिसके बाद महिला ने यह कदम उठाया।

    मामला भटगांव थाना क्षेत्र के जरही का है। जहां संजीव कुमार चौधरी एसईसीएल में काम करता है। वहां अपने पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। शनिवार की रात जब संजीव कुमार ड्यूटी के लिए निकला, तब बसंती ने अपने बच्चों के साथ खुद पर मिट्टी तेल डाल कर आग लगा ली। घर से धुआं उठता देख आसपास के लोग पहुंचे। इसके बाद किसी तरह से आग को बुझाया गया और तीनों को एसईसीएल के अस्पताल ले जाया गया था। वहीं संजीव कुमार को इस बात की सूचना दी गई थी।

    प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। तीनों की हालत में सुधार नहीं हुआ और रविवार दोपहर को तीनों की मौत हो गई। जिसके बाद यह पूरा मामला सामने आया है। वहीं इस मामले में अंबिकापुर जिले की मणिपुर चौकी पुलिस ने भी केस दर्ज किया है।

    अंबिकापुर एएसपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पति के साथ विवाद की बात सामने आई है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है। वहीं सूरजपुर जिले की भटगांव पुलिस ने भी केस दर्ज किया है। तीनों को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

    इधर महिला के पति संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि हर पति-पत्नी के बीच जैसे कभी-कभी विवाद होता है। वैसा ही हममें हुआ करता था। काफी दिन पहले झगड़ा हुआ था। पता नहीं क्या हुआ था कि वह मुझ पर शक करने लगी थी। मैं जैसी ही कहीं जाता था, वह मुझ पर शक करती थी। संजीव ने बताया कि शनिवार रात को मैं 10.55 पर ड्यूटी के लिए निकला था। उस समय सब ठीक था। उसने मुझे खाना भी दिया। फिर मैं ड्यूटी के लिए निकला गया था। ड्यूटी के दौरान ही मुझे फोन आया कि तुम्हारे घर से धुआं निकल रहा है। मौके पर पहुंचकर देखा तो बंसती ने यह कदम उठा लिया है।

  • *सनी अग्रवाल बने कैबिनेट मंत्री*
    *सनी अग्रवाल बने कैबिनेट मंत्री* छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सनी अग्रवाल को राज्य शासन द्वारा कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान किया गया | सनी अग्रवाल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा आज से ही प्रभाव से हो गया है | राज्य शासन द्वारा सनी अग्रवाल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा शिष्टाचार के लिए प्रदान किया गया है | कैबिनेट मंत्री से संबंधित सुविधाएं सनी अग्रवाल को कर्मकार मंडल उपलब्ध करवाएगा| *CG 24 News-Singhotra*
  • सांप के डसने से भाई-बहन सहित 3 की मौत.. झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान

    छत्तीसगढ़: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में सांप के काटने से भाई-बहन सहित 3 बच्चों की मौत हो गई। भाई-बहन को सांप ने डसा तो परिजन झाड़-फूंक में उलझे रहे। इस दौरान बच्ची की मौत हुई। इसके बाद भी बेटे को अस्पताल ले जाने की जगह डॉक्टर के पास से घर ले आए। उसने भी झाड़-फूंक के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं एक अन्य 10 साल के बच्चे की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने सांप को मार दिया। दोनों ही घटना मरवाही थाना क्षेत्र की है।

    जानकारी के मुताबिक, धुम्मा टोला निवासी तोप सिंह की 8 साल की बेटी अन्नू और 11 साल के बेटे लोकेश को 15 जुलाई की रात सांप ने काट लिया। देर रात करीब 11 बजे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। पेट और सीने में दर्द के साथ ही दोनों बच्चों के मुंह से झाग निकलने लगा। यह देख परिजनों ने झाड़-फूंक करना शुरू कर दिया। इससे बच्चों की तबीयत और बिगड़ गई। इस पर परिजनों ने रात करीब 1 बजे एंबुलेंस को कॉल किया, पर अन्नू की तबीयत और खराब हो गई।

    बच्चों को काटने पर परिजनों ने सांप को पीट-पीट कर मार डाला।

    बच्चों को काटने पर परिजनों ने सांप को पीट-पीट कर मार डाला।

    ऑक्सीजन सपोर्ट पर था, घर लाकर झाड़-फूंक करने लगे
    एंबुलेंस आने पर परिजन दोनों बच्चों को लेकर CHC पहुंचे, वहां डॉक्टरों ने अन्नू को मृत घोषित कर दिया। लोकेश का उपचार शुरू हुआ। उसकी हालत थोड़ी ठीक हुई, लेकिन लक्षण गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां लोकेश ऑक्सीजन सपोर्ट पर था, पर हालत सुधर नहीं रही थी। इसके चलते CIMS बिलासपुर रेफर किया गया, पर परिजन बिना किसी को बताए लोकेश को घर ले आए और झाड़-फूंक शुरू कर दी। इसके चलते उसकी भी मौत हो गई।

    जिला अस्पताल के गेट पर ही रुक गई सांसें
    वहीं दूसरा मामला एक दिन पहले 14 जुलाई का है। ग्राम रटगा निवासी थानू यादव के 10 साल के बेटे सागर की तड़के करीब 5 बजे सांप ने डस लिया। बच्चे की हालत बिगड़ती देख परिजन उसे एंबुलेंस से CHC मरवाही लेकर पहुंचे। वहां उपचार शुरू हुआ पर तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था। इसके चलते बच्चे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसके गेट पर ही एंबुलेंस में बच्चे की सांसें थम गईं।

  • BJP ने प्रेस वार्ता में सरकार पर साधा निशाना, बोले- यह सरकार पूरी तरह से विफल, सीएम को मुख्यमंत्री पद से देना चाहिए इस्तीफा

    रायपुर.भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में संवैधानिक संकट है.सीएम भूपेश बघेल कैबिनेट का विश्वास खो चुके हैं। सरकार अपना विश्वास खो चुके हैं। जन घोषणा पत्र के अनुकूल काम करने में यह सरकार विफल रहीं हैं। प्रदेश के एक कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री को अपने विभाग का त्यागपत्र देकर इस बात को प्रमाणित किया है, कि जो आरोप भाजपा लगाती है कि 8 लाख परिवार पीएम आवास से वंचित हुए हैं. इससे करीब 40 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. जबकि हमारा आरोप है कि बीते साढ़े तीन साल में 16 लाख परिवार पीएम आवास से वंचित हो गए हैं. मंत्री से ऊपर मुख्यसचिव की कमेटी बनाकर मंत्री के अधिकारों का हनन किया है। यह सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। अब सीएम को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। शिवरतन शर्मा ने कहा कि टीएस सिंहदेव ने सीएम पर आरोप लगाते हुए पंचायत विभाग छोड़ा है. यह बहुत बड़ी बात है. मुख्यमंत्री को अपने मंत्री को सीधा- सीधा बर्खास्त करना चाहिए. वहीं मंत्री टीएस सिंहदेव भी दूध के धुले नहीं हैं. उन्हें केवल एक विभाग नहीं बल्कि पूरा मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना चाहिए. मुख्यमंत्री को नैतिकता के नाते इस्तीफा देना चाहिए..

  • खल्लारी विधानसभा के ब्लॉक में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बनने लगा होड़
    बागबाहरा । इन दिनों कांग्रेस संगठन का चुनाव चल रहा है खल्लारी विधानसभा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनने के लिए दावेदारों की दौड़ शुरू हो गई है। दर्जन से ज्यादा नेताओ ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत किया है। संगठन की मजबूती के लिए कांग्रेस में ब्लॉक स्तर से लेकर जिला व राज्य स्तर पर कार्यकारिणी विस्तार हेतु दावेदारी शुरू हो गई है।खल्लारी विधानसभा के अंतर्गत ब्लाकों में बागबाहरा ग्रामीण, शहर, कोमाखान ब्लॉक अध्यक्ष के लिए भी कांग्रेस के नेताओं में होड़ है। कोमाखान ब्लॉक अध्यक्ष के लिए एक दर्जन से भी अधिक आवेदन पहुंच गए हैं। आवेदन जमा करने के बाद ब्लॉक अध्यक्ष पद पर काबिज होने के लिए दावेदारों ने बड़े नेताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। सभी अपने स्तर पर भाग दौड़ कर रहे हैं। जिन कांग्रेस नेताओं ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत किया हैं उनमें बागबाहरा शहर हेतु भूपेंद्र ठाकुर, लखबीर छबड़ा, ताम्रध्वज बघेल, जिला प्रतिनिधि के लिए शहर से अंकित बागबाहरा, पंकज हरपाल,ओम प्रकाश साहू, देवेश साहू, जावेद कुरैशी, एवं प्रदेश प्रतिनिधि के लिए सब्बीर खान, अंकित बागबाहरा, देवेश साहू, ओम प्रकाश साहू ने दावेदारी प्रस्तुत किया, वही बागबाहरा ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष हेतु रवि निषाद, तारेश साहू, हेमसिग नायक,ग्रामीण से जिला प्रतिनिधि के लिए बालेश साहू, टेक राम कुलदीप, प्रदेश प्रतिनिधि के लिए टेनुराम साहू, बालेश साहू , कोमाखान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के लिए संतोष पटेल,कान्ति प्रसाद तिवारी, पोखन महानंद, ज्ञानचंद जैन ,प्रदीप यादव, राहुल श्रीवास, सुनील तांडे, संतोष यादव, खेमराज डड़सेना, शिव प्रसाद उपाध्याय, केजू चक्रधारी, उत्तम राणा, हरिशंकर यादव जिला हेतु तूफान दिवान वही प्रदेश प्रतिनिधि के लिए केजू चक्रधारी, मनोहर ठाकुर, भुवन साहू, अंकित बागबाहरा, ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत किया है। कयास लगाया जा रहा है कि उदयपुर चिंतन शिविर में लिए गए निर्णय में एक व्यक्ति एक पद पर अगर अमल होता हैं तो कई दावेदार अपने आप को सर्वश्रेष्ठ मान रहे है। निर्वाचन अधिकाररियो के पास जो आवेदन आए हैं सभी आवेदनों को प्रदेश कार्यालय में भेजा जाएगा। इसके बाद कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर संगठन को मजबूती देने के लिए पार्टी हाईकमान द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष का चयन किया जाएगा। इधर ब्लॉक अध्यक्ष को लेकर दावेदार कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। हर तरह से वे अपने पक्ष में नेताओं को दलील दे रहे हैं और प्रतिद्वंदी के खामियां भी गिना रहे हैं। गौरतलब हो कि रविवार को संगठन चुनाव के निर्वाचन अधिकारी यहां पहुंचे थे और संगठन चुनाव को लेकर बैठक आयोजित किया गया था। आयोजित बैठक में फुलसिग ध्रुव ,विष्णु महानंद,अतुल बग्गा, गणेश शर्मा, राजेश सोनी,ललित नारंग, भक्तराम मांझी, सेत राम बघेल,राहुल सलूजा, मयंक शर्मा, आशाराम बांदे, मंता यादव, रमेश चंद्राकर, तोरण दास बैरागी, अजय ठाकुर, ,दिनेश मोगरे, रामकुमार ठाकुर, देवानंद निर्मलकर, भुनेश्वर चंद्राकर, जिराखन निर्मलकर, कोमल महानंद,राहुल कुलदीप, टिके राम यादव, मोहित कुमार पांडे, करताल नायक, एडिसन ठाकुर, जयंती चंद्राकर, आशाराम साहू, डूमन लाल यादव, तोषण लाल, लीलाधर, हरि राम यादव, संतराम दिवान, खोमेश साहू, मुन्ना निर्मलकर, दरस राम पटेल, देव प्रकाश, छबिलाल लहरे, आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।
  • तालाब में मिली महिला की सिर कटी लाश, पेट में घुसा मिला लोहे का रॉड, इलाके में हड़कंप

    मोहला-मानपुर।  अम्बागढ़ चौकी थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुंडरदेही स्थित तालाब में एक महिला की सिर कटी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. लाश से केवल सिर ही नहीं बल्कि हाथ व पैर भी गायब है. इसके अलावा महिला के पेट में लोहे का रॉड भी घुसा हुआ है. सूचना पर एएसपी पुपलेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पड़ताल में जुटे हैं।

    मिली जानकारी के अनुसार, तालाब में ग्रामीणों ने शव को तैरते हुए देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पाकर मानपुर एडिशनल एसपी पुपलेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे गए. फिलहाल, पुलिस टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

    एएसपी पुपलेश कुमार ने बताया कि महिला के शरीर के बाकी हिस्सों की तालाब और आसपास के क्षेत्र में तलाश की जा रही है. तालाब में सघन सर्चिंग के लिए गोताखोरों की टीम मौके पर बुलवाई गई है।