State News
  • छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, लाठी-डंडे, बांस और सब्बल से हमला…14 लोग घायल
    छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे, बांस और सब्बल से हमला कर दिया। हमले में 14 लोग घायल हुए हैं, जिसमें कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे को गांव की गलियों और सड़क में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना पिपरिया थाना क्षेत्र की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह धरमपुरा गांव के गाय चराने और गोठान बनाने के नाम पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की लोग अपने-अपने घरों से लाठी-डंडा, बांस और सब्बल लेकर आ गए। देखते ही देखते विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया। एक-दूसरे पर लोग टूट पड़े। सड़क और गलियों में दौड़ा-दौड़कर एक-दूसरे पर मारपीट करते रहे। दहशत की वजह से कोई बीच-बचाव करने भी नहीं आया, लोग घरों में दुबके रहे। सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। एम्बुलेंस से घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। एएसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में गाय चराने और गोठान को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद का पता चला है। दोनों परिवारों के बीच पहले भी विवाद की बातें सामने आई है। एक पक्ष से 6 और दूसरे पक्ष से 8 लोग घायल हैं। गांव में स्थिति अभी शांत है फिर भी अप्रिय स्थिति न बने इसलिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज किया गया है। घायलों के स्वास्थ्य में सुधार होने पर पूछताछ की जाएगी। गांव के सरपंच से भी जानकारी जानकारी मांगी गई है। पुलिस घटना स्थल से लगे घरों के ग्रामीणों से भी पूछताछ करेगी।
  • मंत्री कवासी लखमा को आइटम गर्ल कहने पर कांग्रेसियों ने अजय चंद्राकर का फूंका पुतला

    बस्तर जिला युवक कांग्रेस व एनएसयूआई के संयुक्त तत्वाधान में कुरूद विधायक अजय चंद्राकर के अशोभनीय बयान से गहरी नाराजगी व्यक्त करते भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का पुतला दहन किया। संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन ने कहा की भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने बस्तर के वरिष्ठ आदिवासी नेता व विधायक-मंत्री कवासी लखमा पर आपत्तिजनक बयान देकर आदिवासी समाज के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई है । जिसकी घोर शब्दों में निंदा की जाती है ।उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए अन्यथा बस्तर सहित पूरे प्रदेश में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। बस्तर के लोकप्रीय जनप्रतिनिधि के बारे में अशोभनीय टिप्पणी आहत करने वाली है आदिवासी समाज इसे कभी बर्दाश्त नही करेगा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि भूपेश मंत्री मंडल के सहयोगी मंत्री कवासी लखमा को आइटम गर्ल कहा जाना अशोभनीय है। ऐसा कहकर अजय चंद्राकर ने पूरे आदिवासी समाज को अपमानित किया है । इस बयान की जितनी निंदा की जाए कम है । अजय चंद्राकर इस बात को लेकर माफी मांगे वर्ना राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा।युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के युवा नेताओं ने इस अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ जंगी प्रदर्शन करते हुए विरोध दर्ज की और कहा कि बस्तर के नेताओं पर इस तरह के भाजपा नेताओं द्वारा किया गया अमर्यादित बयान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने जिस तरह की भाषा का उपयोग किया है वह असहनीय है जिसका हम तीव्र शब्दों में निंदा करते हैं। 

  • पांच-पांच लाख के इनामी नक्सली दंपत्ति ने किया समर्पण
    सुकमा। जिले में पूना नर्कोम अभियान चलाया जा रहा है जिसके कारण नक्सल गतिविधियों में काफी कमी आई है और उससे प्रभावित होकर एक नक्सली दंपति ने आत्मसमर्पण किया है। दोनाें नक्सली दर्जनभर घटनाओं में शामिल थे और इन पर शासन की और से पांच-पांच लाख का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण के बाद प्रोत्साहन राशि दी गई और पुनर्वास नीति का लाभ देने की बात कही गई। सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पांच-पांच लाख के इनामी नक्सली दंपति ने आत्मसमर्पण किया है। दोनो नक्सली पिछले कई सालों से नक्सल संगठन के लिए काम कर रहे थे। पुलिस की माने तो पुरूष नक्सली मड़कम हिड़मा 16 साल व महिला नक्सली कुराम हुंगी 12 सालाें से नक्सली संगठन के लिए काम कर रही थी। वैसे कई घटनाओं में शामिल थे। लेकिन 2017 में बुरकापाल एंबुश में शामिल थे जिसमें 25 जवान शहीद हुए थे। दोनाें नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि दी गई और पुर्नवास नीति का लाभ देने की बात अधिकारियों ने कही। इस दौरान एसपी सुनील शर्मा व एएसपी ओम चंदेल डीएसपी परमेश्वर तिलकवार मौजूद रहे।
  • मुख्यमंत्री की घोषणा पर त्वरित अमल : सरगुजा के धौरपुर में आज से शुरू होगा एसडीएम कार्यालय – समदर्शी न्यूज
    मुख्यमंत्री ने 11 मई को लुंड्रा विधानसभा के सहनपुर में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में की थी घोषणा रायपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा पर त्वरित अमल करते हुए सरगुजा जिले के धौरपुर में आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय के शुभारंभ की तैयारी पूरी कर ली गई है । गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र के सहनपुर में 11 मई को आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों की मांग पर धौरपुर में एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा की थी। कलेक्टर सरगुजा कुन्दन कुमार से प्राप्त जानकारी अनुसार के अनुविभागीय कार्यालय राजस्व धौरपुर का शुभारंभ कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टीएस सिंहदेव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। इस अवसर पर सीजीएमएससी के अध्यक्ष एवं लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, जिला पंचायत सरगुजा अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष रामदेव राम, जनपद अध्यक्ष गंगा प्रसाद, उपाध्यक्ष वीरभद्र सिंह, सरपंच सुश्री सुगोत्री मरावी उपस्थित रहेंगी। धौरपुर में एसडीएम कार्यालय खुलने से अब राजस्व एवं अन्य कार्य के लिए लुण्ड्रा -धौरपुर क्षेत्र के लोगो को 40 किलोमीटर दूर अम्बिकापुर नही आना पड़ेगा ।
  •  ​​​​​​​किसानों, ग्रामीणों और मजदूरों के हितों की रक्षा छत्तीसगढ़ सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: श्रीमती अनिला भेंड़िया

    प्रदेश की महिला एंव बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने कहा है कि किसानों, ग्रामीणों और मजदूरों के हितों की रक्षा छत्तीसगढ़ सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। श्रीमती भेंड़िया ने  आज बालौद जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम कोटेरा, गंजईडीह, संजारी, आलीवारा और सिरपुर में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करने के बाद इस आशय के विचार प्रकट किए। 
    महिला एवं बाल विकास मंत्री ने इस दौरान ग्राम कोटेरा और ग्राम गंजईडीह में सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम संजारी में सी.सी.रोड निर्माण, हाईमास्क लाईट स्थापना और तालाब सौंदर्यीकरण कार्य, ग्राम भरनाभाट में मंगल भवन निर्माण कार्य, ग्राम आलीवारा में सी.सी.रोड निर्माण कार्य, ग्राम सिरपुर में सी.सी.रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। 
    इस अवसर पर मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल स्वयं किसान पुत्र हैं। इसलिए वे किसानों की वास्तविक जरूरतों को भलीभांति समझते हैं। इसलिए उन्होंने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, किसानों को इनपुट सब्सिडी के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं किसानों के ऋणमाफी जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए। 
    मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसमें हाट बाजारों में ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों का स्वास्थ्य जांच व उपचार कर उन्हें दवाईयां प्रदान की जा रही है। इससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उनके ग्राम में ही मिल रही है। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना के संचालन से अब गोठानों में गोबर खरीदी की जा रही है, इससे पशुपालन करने वाले किसानों को लाभ मिल रहा है, गोबर विक्रय से आमदनी होने पर अब वे अपनी बहुत सी अन्य जरूरतों को भी पूरा कर पा रहे हैं। मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने ग्रामीणों की मांग और समस्याएं भी सुनी और उनके उचित निराकरण का भरोसा भी उन्हें दिलाया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक श्री अनिल लोढ़ा, श्री हस्तिमल सांखला सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

  • सरगुजावासियों को मिली बड़ी सौगात : लोगों का सपना हुआ साकार, 14 जुलाई से अंबिकापुर से दिल्ली ट्रेन शुरु करने की घोषणा

    सरगुजा जिले( sarguja ) और संभाग के लोगों का सपना पूरा होता नजर आ रहा है। 14 जुलाई से अंबिकापुर( ambikapur) से सीधे दिल्ली( delhi) तक ट्रेन( train) चलाई जाएगी। इसकी घोषणा सरगुजा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने की।

    बता दे सरगुजा संभाग(sarguja) से लंबी दूरी की ट्रेन नहीं होने के कारण क्षेत्र का विकास तेजी से नहीं हो पा रहा था। व्यापारिक यात्रा के साथ-साथ इलाज और पढ़ाई ( study) लिए जाने वाले लोगों को दिल्ली( delhi) जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में अब इस ट्रेन के चलने से जहां लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह आज प्रेस कांफ्रेस कर इसकी जानकारी देंगी।

    सरगुजा संभाग के अलावा मध्य प्रदेश के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी

    जानकारी के अनुसार यह ट्रेन( train) अंबिकापुर, अनूपपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, बांदा, कानपुर( kanpur) होते हुए दिल्ली जाएगी। बहरहाल अंबिकापुर से दिल्ली तक के बीच सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने से सरगुजा संभाग के अलावा मध्य प्रदेश के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। दिल्ली( delhi) तक ट्रेन ( train)सेवा शुरू करने लंबे समय से मांग भी रही थी। इसके लिए सरगुजा रेलवे संघर्ष समिति सहित विभिन्ना् संगठन वर्षों से सक्रिय थे।

     
  • CG CRIME NEWS : बार-बार पत्नी को भगा ले जाता था प्रेमी, पति ने कर दी निर्मम हत्या

    कांकेर। CG CRIME NEWS : जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है, घटना पखांजुर थाना क्षेत्र के ग्राम पिव्ही 37 का है जहां एक व्यक्ति ने अपने पत्नी के आशिक को शराब पीलाने के बाहने जंगल में बुलाकर मौत के घाट उतार दिया है।

    पखांजुर एसडीओपी रबी कुजूर एवं थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख से मिली जानकारी के अनुसार पेनकोडो के जंगल में पिह्वी नंबर.37 निवासी बासु मंडल को भूषण बिस्वास नामक व्यक्ति अपने साथ शराब पीने के बहाने से ले जाकर बॉस बल्ली से सिर पर प्राणघातक हमला कर मौत के घाट उतार दिया है।

    ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बासु मंडल तीन बार बिस्वास के पत्नी को लेकर भाग गया था, इस मामले को लेकर गांव में बैठक भी हुई। मगर एक तरफा फैसला किया गया था, वहीँ भूषण बिस्वास ने आज शराब पीने के बहाने अपने साथ पिह्वी नंबर. 37 के पीछे लगा हुआ पेनकोडो के जंगल में लेजाकर मृतक बासु मंडल को सिर पर बम्बू से प्राणघातक हमलाकर मौत के घाट उतार दिया है।

    इतना ही नहीं आरोपी ने जंगल के पगडण्डी से मृतक की लाश को खींच कर जंगल के भीतर लेकर सिर को बुरी तरह से कुचल दिया है, पखांजुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लाश का पंचनामा बनाकर मरचुरी में रखा गया है।

  • स्कूल, आंगनबाड़ी एवं उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण

    छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष  गुरप्रीत सिंह बाबरा ने आज आदर्श कन्या आश्रम सिंगारभाट तथा शासकीय उचित मूल्य दुकान सिंगारभाट एवं बरदेभाठा और आंगनबाड़ी केन्द्र राजापारा का निरीक्षण कर वहां की सुविधाओं का जायजा लिया। उचित मूल्य दुकान सिंगारभाट में खाद्यान्न का स्टेकिंग सही ढंग से नहीं करने और रजिस्टर संधारित नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त किया गया। उचित मूल्य दुकान बरदेभाठा के निगरानी समिति की बैठक में सभी सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए समझाईश दी गई। आदर्श कन्या आश्रम सिंगारभाट तथा आंगनबाड़ी केन्द्र राजापारा के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत कर उन्हें उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। कन्या आश्रम सिंगारभाट में गार्ड की व्यवस्था करने के लिए सहायक आयुक्त को निर्देशित किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीत से वे प्रसन्न हुए। अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य  नीतिन पोटाई भी निरीक्षण के दौरान उनके साथ थे। इसके अलावा आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर, खाद्य अधिकारी टी.आर. ठाकुर, जिला विपणन अधिकारी सी.पी. सिंह, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक विनोद बुधिचा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सी.एस. मिश्रा तथा जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन उपस्थित थे।

  • उचित मूल्य दुकानों व जिला स्तर पर निगरानी समिति गठित करने एवं खाद्यान्न का सेम्पल रखने के दिये निर्देश

    छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष  गुरप्रीत सिंह बाबरा ने आज जिला कार्यालय कांकेर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, मार्कफेड, शिक्षा, आदिवासी विकास विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर उपभोक्ताओं को राशन वितरण, स्कूलों में मध्यान्ह भोजन, आंगनबाड़ी केन्द्रां में पूरक पोषण आहार तथा आश्रम-छात्रावासों के भोजन में चांवल की गुणवत्ता, नमूना जांच इत्यादि के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्री नीतिन पोटाई, अपर कलेक्टर  एस.पी. वैद्य एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  सुमीत अग्रवाल भी उपस्थित थे।
             बैठक के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा ने कहा कि सभी उचित मूल्य दुकानों, प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों तथा आश्रम-छात्रावासों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक सप्ताह के भीतर छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के वेबसाईट को लिखकर प्रदर्शित किया जावे ताकि खाद्यान्न में गुणवत्ता संबंधी शिकायत उक्त वेबसाईट के माध्यम से आयोग में की जा सके। उचित मूल्य दुकानों तथा जिला स्तर पर निगरानी समिति का गठन किया जाये तथा प्रत्येक दुकान में खाद्यान्न-चांवल, गुड़, चना का सेम्पल रखा जावे। फोर्टिफाइड चांवल के फायदों का प्रचार-प्रसार भी किया जाये। उचित मूल्य दुकानों का संचालन यथासंभव शासकीय भवनों से ही किया जावे। आंगनबाड़ी केन्द्रों के पूरक पोषण आहार का भी नियमित रूप से सेम्पल लेकर उसकी जांच कराई जाये।
              अपर कलेक्टर  एस.पी. वैद्य ने उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य के लिए फोर्टिफाइड चांवल फायदेमंद होने का प्रचार-प्रसार कांकेर जिले में व्यापक रूप से किया गया है, जिससे लोगों में भ्रांतियां दूर हुई हैं। उन्होंने बताया कि जिले के सभी 454 ग्राम पंचायतों में 457 तथा शहरी क्षेत्रों में 30 उचित मूल्य दुकानों का संचालन किया जा रहा है तथा वहां पर निगरानी समिति भी गठित की गई है। जिले में 487 उचित मूल्य दुकानों में से 359 उचित मूल्य दुकान स्वयं के भवन तथा 116 दुकान अन्य शासकीय भवनों में और 12 दुकानें किराये के भवनों में संचालित हो रहे हैं। खाद्य अधिकारी टी.आर. ठाकुर ने बताया कि ग्राम पंचायतों में प्रति सप्ताह आयोजित ग्रामीण सचिवालय के माध्यम से राशन कार्ड में नाम जोड़ने, काटने अथवा नवीन राशन कार्ड बनाने का कार्य भी किये गये हैं। उन्होंने उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न का भंडारण एवं उसके वितरण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 34 पहुंचविहीन केन्द्रों में 04 माह का खाद्यान्न भंडारण किया गया है। उपभोक्ता अपनी पात्रता एवं क्षमता के अनुसार दो माह अथवा चार महीने का खाद्यान्न एक साथ खरीद सकते हैं। जिला विपणन अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले के 77 हजार 948 किसानों से 31 लाख 89 हजार 744 क्विंटल धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर किया गया है।  

  • टमाटर की खेती बनी लाभदायक

    स्वादिष्ट भोजन, आदि में टमाटर का विषेश महत्व है। इसे सब्जी बनाने से लेकर, सलाद में सूप के तौर पर, चटनी के रूप में और यहां तक कि ब्यूटी प्रोडक्ट के रूप में भी इसे इस्तेमाल किया जाता है। इसी को ध्यान मंे रखते हुए किसान श्री लोकेश टण्डन ने ग्राफ्टेड टमाटर की खेती कर शुद्ध 2 लाख से ज्यादा की कमाई की थी। पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम सपोस के कृषक  लोकेश टण्डन ने पिछले वर्ष राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत् ग्राफ्टेड टमाटर की पैदावार की थी। उद्यानिकी विभाग द्वारा ग्राफ्टेड टमाटर के पौधें इन्हंे उपलब्ध कराकर उन्हें तकनीकी विधि भी बतायी थी। पहले यह मूंगफली की फसल अपने खेत से लेते थे। कम उत्पादन होने के कारण उन्हें बहुत कम आमदनी होती थी। लेकिन उद्यानिकी विभागीय योजना में उन्होंने अपने छोटी सी भूमि 0.40 हेक्टेयर में पिछले वर्ष 2020-21 में ग्राफ्टेड टमाटर लगाया।

     जिसमें उन्होंने लगभग 250 क्विंटल से ज्यादा टमाटर की पैदावार की। पैदावार से उत्साहित कृषक  टण्डन ने स्थानीय बाजार बागबाहरा और पिथौरा एवं थोक सब्जी मंडी में लगभग 1000 रूपए क्विंटल की दर से ग्राफ्टेड टमाटर का विक्रय किया। जिससे उन्हें लगभग 2,60,000 रूपए की आमदनी हुई। श्री टण्डन के अनुसार खेती बाड़ी एवं अन्य खर्चें काटकर उन्हें 2,10,000 रूपए का शुद्ध लाभ हुआ। मूॅगफली की तुलना में लगभग 15 गुणा से अधिक की आय हुई।

    उद्यानिकी विभाग के अनुसार कृषक श्री टण्डन ने अन्य फसल की जगह अब उद्यानिकी सी जुड़ी योजनाओं का लाभ लेकर अपने 2.0 हेक्टेयर रकबे खेत में विभिन्न प्रकार की सब्जी भाजी का उत्पादन कर रहें हैं। श्री टण्डन को विभाग द्वारा तकनीकी सहयोग भी प्रदान किया जा रहा है। कृषक द्वारा ग्राफ्टेड टमाटर की खेती में अच्छी पैदावार और लाभ को देखते हुए आस-पास के कृषकों का रिझान भी परम्परागत् खेतीं के अलावा बाड़ी की ओर होने लगा है। उद्यानिकी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी निरंतर क्षेत्रों का भ्रमण कर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारें में कृषकों को बता रहें है।

  • गाज गिरने से पांच घायल, खेत में रोपाई करने के दौरान घटी घटना,1 की मौत
    देवभोग. आज शाम करीब 4 बजे उस वक्त ह्ड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई.. ज़ब गोहेकेला मोड़ के पास खेत में रोपायी का काम कर रहे चार महिला और एक पुरुष गाज की चपेट में आ गए…इस घटना में एक की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार मूंगझर ललिता, मनबोद नागेश और तीन अन्य महिला कश्यपपारा के पीछे एक खेत में रोपायी का काम कर रहे थे.. इस दौरान सभी गाज की चपेट में आ गए.बहरहाल सभी घायल का देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है.. और सभी की हालत गंभीर बनी हुई है..
  • राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में फैलता संचार नेटवर्क

    राज्य के बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में भी अब तेजी से संचार नेटवर्क की सुविधा विस्तारित होने लगी है। शासन द्वारा वनांचल के दुर्गम, पहुंच विहीन, संवेदनशील स्थानों पर सार्वभौमिक सेवा दायित्व निधि के माध्यम से संचार सेवा को दुरुस्त एवं विस्तारित किया जा रहा है, जहां नेटवर्क नहीं है, वहां नए मोबाइल टावर लगाए जा रहे हैं और मोबाइल नेटवर्क को अपग्रेड करने का भी काम किया जा रहा है। जिससे कोई भी व्यक्ति इंटरनेट सुविधा से अछूता न रह सके।
    वर्तमान में संचार माध्यम की आवश्यकता हर किसी को है। मोबाइल और इंटरनेट आज लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। सुकमा जिले मेें प्रशासन द्वारा संचार सुविधाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण का काम तेजी से कराया जा रहा है। सुकमा में कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां वर्षों से मोबाइल नेटवर्क नहीं था। जिससे यहां रहने वाले ग्रामीणजन देश-दुनिया की तरक्की से अनजान थे। उन्हें  मोबाइल फोन स्मार्टफोन के बारे में पता ही नहीं था। ऑनलाइन लेन-देन तो दूर की बात है। नई पीढ़ी के युवाओं का वास्ता स्मार्ट फोन से तो रहा, पर अच्छे नेटवर्क और सिगनल के अभाव में वह इंटरनेट की दुनिया से परिचित नही रहे।
        आज परिस्थितियां बदल रही है। शासन के निर्देश पर सार्वभौमिक सेवा दायित्व निधि द्वारा जिले में संचार व्यवस्था को बेहतर करने के लिए जिले के ऐसे क्षेत्र जहां किसी भी नेटवर्क की पंहुच नही है, उनका सर्वे कार्य कर वहां मोबाइल टावर स्थापित किए जा रहे हैं। पिछले एक माह के भीतर ही जिले में चार स्थानों पर मोबाइल टावर स्थापित किए गए हैं। जिसमेें तीन टावर जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में लगे हैं। कोण्टा विकासखण्ड के मिनपा एवं एल्मागुण्डा में मोबाइल टॉवर स्थापित किए गए हैं।
    सुकमा जिले के छिन्दगढ़ विकासखण्ड के कुमाकोलेंग में मोबाइल टॉवर स्थापित होने से ग्रामीणों में उत्साह है। वहीं सुकमा विकासखण्ड के गीदमनाला में मोबाइल टॉवर लगने से सूचनाओं के आदान-प्रदान अब सहज हो गया है। ग्रामीण जनों में उत्साह देखने को मिल रहा है। उनका कहना है कि पहले अपनों से बात करने के लिए, एंबुलेंस बुलाने या आपातकालीन स्थिति में कई बार पहाड़ों पर चढ़ना पड़ता था या कई किलोमीटर सफर करना पड़ता था तब बड़ी मुश्किल से बात हो पाती थी। मोबाइल टावर लगाए जाने से उन्हें सुविधा हुई है। जिले में संचार व्यवस्था के विस्तार के लिए नो नेटवर्क क्षेत्रों का सर्वे कार्य किया जा रहा है। जिसमें सार्वभौमिक सेवा दायित्व निधि द्वारा प्रथम चरण में 42 मोबाइल टॉवर लगाएं जा रहे है।