State News
  • शिविरों के माध्यम से सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र कार्य में लाए प्रगति:- कमिश्नर श्री श्याम धावड़े अनुसूचित जनजाति के समाज प्रमुखों की बैठक

    कमिश्नर  श्याम धावड़े ने कहा कि राजस्व अधिकारी बड़े-बड़े गाँवों में शिविर आयोजित कर सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य आवश्यक प्रगति लाए। उन्होंने कहा कि बस्तर अधिसूचित क्षेत्र है सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र के लिए कोई साक्ष्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है। नगरीय क्षेत्र में निवास करने वाले के लिए सामान्य सभा से संकल्प पत्र जारी करवाकर या ग्रामीण क्षेत्र के लिए ग्रामसभा का प्रस्ताव पर कार्यवाही कर प्रमाण पत्र जारी किया जाए। कमिश्नर  धावड़े आज कोण्ड़ागाँव के जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अनुसूचित जनजाति के समाज प्रमुखों से परिचर्चा कर रहे थे।
    कमिश्नर ने कहा कि राजस्व अधिकारी बड़े-बड़े गांवों में शिविर आयोजित कर सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र जारी करने के कार्य को 15 सितंबर तक जिले में पूर्ण किया जाए। उन्होंने स्कूली बच्चों का सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र निर्माण के लिए शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग मिलकर पूरा करने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री धावड़े ने कहा कि पात्र हितग्राही को ग्रामसभा के माध्यम से समाज प्रमुख सहयोग करें। उन्होंने ने कहा कि अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को उनके संवैधानिक अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है।
    परिचर्चा में कोण्ड़ागाँव जिले के सर्व आदिवासी समाज, गोंड, मुरिया, भतरा, गोड़, हल्बा, पारधी, कोया, राजगोड़ के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष  देवचन्द मतलाम, कलेक्टर श्री दीपक सोनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  प्रेमप्रकाश शर्मा, डीएफओ  उत्तम गुप्ता, डिप्टी कमिश्नर श्रीमती माधुरी सोम सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
    समाज प्रमुखों ने पूरे जिले में देवगुड़ी-मातागुडी का जीर्णाेद्धार के विकास में एकरुपता होने की माँग की। कमिश्नर ने कहा कि देवगुड़ी के सेवक, बैगा, सिरहा, गायता, आट पहरियाँ, बाजा मोहरिया, माँझी चालकी को राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषक मज़दूर न्याय योजना का लाभ देने के लिए पंजीयन कार्य को जल्द पूर्ण करें। देवगुडी-मातागुडी के ज़मीन को देवस्थल को कैफ़ियत कालम में दर्ज कर राजस्व रिकार्ड में अद्यतन कर समाज प्रमुखों या बैगा-पुजारी को कॉपी दिया जाए। साथ ही मृतक स्थलों या पुरातन स्थल को संरक्षित किया जाए।
    बैठक में कमिश्नर ने कहा कि वनाधिकार मान्यता पत्र धारक या सामुदायिक पट्टा के हितग्राही को ज़मीन का उपयोग आजीविका उपार्जन के रूप करें। एफआरए के ज़मीन पर अधिक-अधिक फलदार वृक्ष का पौधारोपण करें।  कमिश्नर ने कहा यदि एफआरए ज़मीन पर स्थित जंगल की कटाई किया जाता है तो उसके खिलाफ़ वन विभाग आवश्यक कार्यवाही किया जाए। वन अधिकार मान्यता पत्र के तहत कलेक्टर श्री सोनी ने बताया कि कोण्ड़ागाँव जिले में गूगल मैप को देखकर ही 13 दिसम्बर 2005 से पूर्व की स्थिति को देखकर एफआरए की कार्यवाही किया जा रहा है। समाज प्रमुखों ने एफआरए क्षेत्र में वन औषधीय का संरक्षण, वनों की कटाई पर रोक लगाने की माँग की। कमिश्नर ने ऋणपुस्तिका का वितरण, केसीसी कार्ड बनाने, भूमि सुधार सहित अन्य विकास कार्य करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि वन अधिकार पत्र की जानकारी खसरा में दर्ज किया जाएगा। एफआरए क्षेत्र में अपने पूर्वजों के नाम से पेड़-पौधे लगाए। उन्होंने कोण्ड़ागाँव में वन अधिकार ऋण पुस्तिका का वितरण कार्य को अभियान चलाकर प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही सामुदायिक वन संसाधन के मामले में सीमा विवाद को आपस में मिलकर निराकरण करें।
    कमिश्नर ने समाज प्रमुखों से जिले में कोविड टीकाकरण कार्य में आवश्यक सहयोग करने के साथ-साथ मौसमी बीमारियों और सर्पदंश के मामलों में त्वरित नज़दीकी अस्पताल में इलाज करवाने कहा। कमिश्नर ने जिले में खाद-बीज उपलब्धता और वितरण, राशन कार्ड की स्थिति भी संज्ञान लिया।

  • सेंट्रल स्कूल की 9वीं की छात्रा का रेप के बाद रेता गला.. पहाड़ी पर मिला शव

    छत्तीसगढ़: राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में केंद्रीय स्कूल की 9वीं क्लास की छात्रा की हत्या कर दी गई। छात्रा दो दिन पहले स्कूल जाने के बाद लापता हो गई थी। उसका शव गुरुवार को डोंगरगढ़ के आगे डंगोरा डैम की पहाड़ियों में मिला है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में छात्रा से दुष्कर्म के बाद हत्या की पुष्टि हुई है। उसका गला रेता गया है। इस दौरान पुलिस को एक CCTV फुटेज मिला है। इसमें छात्रा एक युवक के साथ जाती दिखाई दे रही है।

    जानकारी के मुताबिक, ग्राम कौतुलवाही की 14 साल की छात्रा को उसके परिजन स्कूल छोड़ने के लिए जाते थे। लौटते समय छात्रा बस से गांव आती थी। रोज की तरह 19 जुलाई को भी छात्रा को परिजन स्कूल छोड़ आए। फिर छुट्‌टी होने के काफी देर बाद भी छात्रा नहीं लौटी। दोपहर करीब 2.40 बजे तक छात्रा का पता नहीं चला तो परिजन तलाश के लिए निकले। जब छात्रा नहीं मिली तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी।

    बाइक का नंबर स्पष्ट नहीं होने के चलते अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी।

    बाइक का नंबर स्पष्ट नहीं होने के चलते अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी।

    चरवाहों ने शव देखा तो रात को सरपंच को बताया

    इस बीच बुधवार दोपहर को डंगोरा गांव के कुछ चरवाहे जंगल में जानवर चराने के लिए पहुंचे। वहां उन्होंने एक लड़की का शव पड़ा देखा। पुलिस के मामले से डरकर उन्होंने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। हालांकि एक चरवाहे का मन नहीं माना तो वह सरपंच के पास पहुंचा और उन्हें सब बताया। इसके बाद सरपंच ने रात में पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने देर रात ही मौके से शव को बरामद कर लिया।

    बाइक का नंबर स्पष्ट नहीं होने से पहचान नहीं

    पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि छात्रा से दुष्कर्म किया गया है। इसके बाद आरोपी ने छात्रा के गले पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इस बीच पुलिस को रेलवे फाटक के पास ग्राउंड के पीछे लगे एक CCTV से छात्रा की फुटेज मिली। इसमें छात्रा बाइक पर एक युवक के साथ बैठकर जाती दिखाई दी। बाइक का नंबर स्पष्ट नहीं होने के चलते अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी।

    प्रेम प्रसंग की भी आशंका

    पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है। उसके फोटो जारी किए गए हैं। हालांकि अब तक बाइक सवार का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चुरी में रखवा दिया है। पंचनामा कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। फुटेज देखने पर अंदेशा जताया जा रहा है कि छात्रा पहले से ही युवक को जानती थी। ऐसे में प्रेम प्रसंग की भी संभावना है। हालांकि पुलिस अभी कुछ स्पष्ट नहीं कर रही है।

  • छत्तीसगढ़ में कोरोना के बीच अब डेंगू ने बढ़ाई परेशानी: 4 की मौत, 300 से ज्यादा मरीजों की पुष्टि

    जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में कोरोना के बीच अब डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिले में अबतक 300 से ज्यादा डेंगू के मरीजों की पुष्टि की गई है। इन सभी मरीजों का इलाज जगदलपुर के अस्पाताक में किया जा रहा है। बस्तर में एक दिन में डेंगू के 24 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही डेंगू की वजह से चार लोगों की मौत हो गई है। मामलों के इस तरह बढ़ने से स्वास्थय विभाग में हड़कंप मच गया है।

    स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बस्तर के कई सारे घरों में मच्छरों के लार्वा मिले हैं। स्वास्थ विभाग की टीम ने देखा कि मच्छरों का लार्वा घरों में रखे टूटे हुए मटके, टायर, कूलर और अन्य जमे हुए पानी और बर्तनों में पनप रहा है


    बता दें एक बार फिर जिले में डेंगू के मामले बढ़ते देखते हुए स्वास्थ्य विभाग जागरूकता अभियान चला रहा है। एक दिन में बस्तर में डेंगू के 24 नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही बता दें बस्तर में अबतक 300 से ज्यादा डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। सभी मरीजों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग सुरक्षा के मद्देनजर सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है।
  • मां का शव लेकर IG ऑफिस के गेट के सामने बैठा युवक, मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला

    अंबिकापुर: मृतका का शव लेकर उसका बेटा आईजी ऑफिस के सामने गेट पर परिवार के साथ बैठ गया। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। दरअसल जमीन संबंधी मामले में कथित अपहरण के बीच एक महिला संदिग्ध अवस्था में अपने भाई के घर बेहोश हो गई और बाद में उसकी रायपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई।

    मृतका के बेटे ने आरोप लगाया कि उसकी मां पर कुछ भू-माफिया जमीन बेचने का दबाव बना रहे थे और अपहरण कर ग्राम मजिरा में मृतक महिला के भाई धनकुंवर बाई के यहां लटोरी में कई महीने से रखा था। भू-माफिया ने 11 जुलाई को धनकुंवर को पेशी में जाने से मना किया और दूसरे दिन वह मजिरा में मामा के घर बेहोशी की हालत में मिली।

    इसके बाद महिला को मेडिकल काॅलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया, जहां से उसे रायपुर रेफर कर दिया। रायपुर में उसकी मौत हो गई। ग्राम मेंड्राखुर्द निवासी शत्रु नारायण ने मामले में गांधीनगर और लटोरी पुलिस पर समय रहते भू-माफिया पर अपहरण के मामले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।

  • प्रधान पाठक और सहायक शिक्षक को नोटिस जारी, BEO ने दिए कार्यवाही के निर्देश
    राजनांदगॉव। विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहला राजेंद्र देवांगन एवं संकुल प्राचार्य शैलेंद्र ध्रुव के द्वारा कुम्हली संकुल के स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। दोनों अधिकारी द्वारा प्राथमिक शाला बोगाटोला, जडंगाटोला, सलामटोला, कुम्हली, बिरसिंगटोला, बावडूटोला, माध्यमिक शाला कुम्हली, बिरसिंगटोला व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुम्हली का निरीक्षण किया गया। विकास खंड शिक्षा अधिकारी मोहला राजेंद्र देवांगन ने बताया कि बोगाटोला, जडंगाटोला, सलामटोला, बिरसिंगटोला में विद्यार्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रही है। दूरस्थ क्षेत्र की शालाओं में शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति की सराहना करते हुए उन्होंने शिक्षकों सहित संकुल प्राचार्य शैलेन्द्र ध्रुव व संकुल समन्वयक मनीष कोकिला के कार्याे की भी प्रशंसा की। निरीक्षण किए गए सभी स्कूलों में शैक्षिक स्तर अच्छा व अन्य व्यवस्था दुरुस्त पाई गई। वहीं दूसरी ओर प्राथमिक शाला बावडूटोला में 3ः30 बजे ताला बंद पाया गया। जिसके लिए प्रधान पाठक खुमान सिंह नेताम एवं सहायक शिक्षक पवन कोमरे को नोटिस जारी कर सूचना नोडल अधिकारी सतीश ब्यौहरे के माध्यम से उच्च कार्यालय को अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु भेजी गयी है। निरीक्षणकर्ता अधिकारी ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुम्हली के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बच्चों को बोर्ड परीक्षा में अधिक अंक लाने व बेहतर रिजल्ट बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। कक्षा आठवीं एवं पांचवी के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कराने के लिए शिक्षकों को निर्देशित किया। मध्यान्ह भोजन, पाठ्यपुस्तक, छात्रवृत्ति इत्यादि योजनाओं के निरीक्षण में सभी व्यवस्था अच्छी पाई गई है। बीईओ देवांगन ने जानकारी दिया कि विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार लगातार सभी ब्लॉक स्तरीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा शालाओं का निरीक्षण किया जा रहा है। पाई गई कमियों पर त्वरित यथोचित कार्यवाही की जा रही है तथा अच्छे कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित व सम्मानित भी किया जा रहा है। देवांगन ने कहा कि लापरवाही बरत रहे शिक्षक को बक्शा नही जाएगा। विकासखंड के अधिकांश शालाओं में शिक्षको द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है । सभी संकुल प्राचार्य व संकुल शैक्षिक समन्वयक द्वारा शिक्षकों को अकादमिक सहयोग भी दिया जा रहा है।
  • विकास के लिए समाज के लोगों में एकजुटता जरूरी : मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष मौजूदगी में आज कुम्हारी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 में 38 लाख की लागत से बने छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने समाज को परिभाषित करते हुए कहा कि समाज व्यक्तियों का एक समूह नहीं बल्कि व्यक्तियों में जो पारस्परिक संबंध पाए जाते हैं, उन्हीं की एक व्यवस्था है। कुर्मी समाज के लोगों का मुख्य पेशा कृषि है, लेकिन शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी समाज के लोगों ने काफी नाम किया है। विकास के पथ पर चलने के लिए समाज के लोगों का एकता सूत्र में बंधे रहना आवश्यक है और कुर्मी समाज इसे भली भांति जानता है। 
    मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आगे कहा कि सभी समाज प्रगति की ओर अग्रसर हो, इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सभी को समान अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। समुदायिक एवं सांस्कृतिक भवनों के लिए शासन रियायती दरों पर भूमि का आवंटन कर रही है ताकि सभी समाज के लोग अपने समुदाय के हित के लिए आगे आएं और उसके उत्थान का कार्य करें। इन सामुदायिक भवनों में सामाजिक कार्यों के साथ-साथ समाज के  लोगों को अन्य लाभ भी मिलेंगे। उन्होंने उपस्थित समाज के लोगों के साथ चर्चा भी की और उन्हें समाजिक एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए बधाई भी दी।
        इस अवसर पर नगरी प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, ओएसडी  मनीष बंछोर, श्रीमती योगिता वर्मा,  श्रीमती मीना वर्मा, श्रीमती भुनेश्वरी बघेल, श्रीमती नंदनी वर्मा श्री धनेश पटेल,श्रीओम नारायण वर्मा,  नारायण वर्मा,  विजय वर्मा,  दयालु राम वर्मा, मनोज वर्मा एवं कुर्मी समाज के अन्य सदस्य व अधिकारीगण उपस्थित थे।

  • छत्तीसगढ़ में 28 जुलाई को हरेली से होगी गौ-मूत्र खरीदी की शुरूआत
    रायपुर. गोबर खरीदी के एवज में अब तक पशुपालकों, ग्रामीणों को 153.44 करोड़ रूपए का भुगतानमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि 28 जुलाई को हरेली तिहार से गोधन न्याय योजना का विस्तार करते हुए गोबर के साथ-साथ गौ-मूत्र की खरीदी की शुरूआत की जाएगी। गौ-मूत्र की खरीदी के लिए 4 रुपए प्रति लीटर की दर प्रस्तावित की गई है। खरीदे गए गौ-मूत्र का उपयोग जीवामृत कीटनाशकों और खाद के निर्माण के लिए किया जाएगा। इससे राज्य में जैविक खेती को और मजबूती मिलेगी तथा पशुपालकों की आय में भी बढ़ोतरी होगी।मुख्यमंत्री ने आज विधानसभा परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में ‘गोधन न्याय योजना‘ की दूसरी सालगिरह पर गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में 48वीं किश्त की राशि के रूप में 7 करोड़ 48 लाख रूपए की राशि का ऑनलाइन भुगतान करने के बाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए इस आशय के विचार व्यक्त किए। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिला स्व-सहायता समूहों तथा सहकारी समितियों को वर्मी कम्पोस्ट के विक्रय पर बोनस दिया जाएगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। महिला समूहों को प्रति किलो वर्मी कम्पोस्ट के विक्रय पर 01 रुपए तथा सहकारी समितियों को 10 पैसे का बोनस मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 07 जुलाई 2022 तक बिक चुके कम्पोस्ट के लिए महिला समूहों को बोनस के रूप में 17 करोड़ 64 लाख रुपए तथा सहकारी समितियों को 01 करोड़ 76 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री  बघेल द्वारा आज गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में अंतरित की गई राशि में एक जुलाई से 15 जुलाई तक राज्य के गौठानों में पशुपालकों, ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय किए गए गोबर के एवज में 2.69 करोड़ रूपए भुगतान, गौठान समितियों को 2.88 करोड़ और महिला समूहों को 1.91 करोड़ रूपए की लाभांश राशि का भुगतान शामिल है। गोबर खरीदी के एवज में आज किए गए भुगतान की राशि को मिलाकर अब तक 153.44 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। इसी तरह योजना के तहत अब तक गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को 147.99 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है।
  • लेज़र मशीन में काम करने के दौरान बड़ा हादसा...दबने से एक श्रमिक की दर्दनाक मौत

    दुर्ग। भिलाई के कुम्हारी स्थित गुरु नानक ढाबा  के पास गुरु नानक एग्रीकल्चर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में लेज़र मशीन में काम करते समय मशीन में दबने से एक श्रमिक की मौत हो गई है। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है

    बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी के बाद से ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। जिसके बाद से ग्रामीणों ने कुम्हारी अहिवारा रोड में शव को रखकर चक्काजाम कर दिया है। ग्रामीणों ने मृतक परिवार को उचित मुआवजा नहीं मिलने को लेकर एक घंटे तक रोड को ब्लॉक कर दिया। पुलिस द्वारा समझा-बुझाकर रोड से खाली कराया गया। मृतक का नाम बलराम चक्रधारी है, उनके तीन भाई तीन बहन है। मृतक के घर में कमाने वाला केवल वहीँ मृतक युवक ही था।

  • आये दिन विवाद से तंग पति ने की थी पत्नी की हत्या...पहले सिर धड़ से अलग किया...फिर कपड़े उतारकर किये शरीर के कई टुकड़े

    राजनांदगाव। CG CRIME NEWS  जिले में हुए हत्याकांड (massacre) को पुलिस ने सुलझा दिया है। वहीँ महिला के हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पत्नी के साथ आये दिन विवाद की वजह से पति ने उसे मौत के घाट उतार दिया और पत्नी का सिर धड़ से अलग कर उसके सिर को शमशान घट में जला दिया। हत्यारे पति की दरिन्दगी यहीं नही थमी, उसने साक्ष्य छुपाने के लिए कटर से काटकर अपनी पत्नी के शरीर के तुकड़े कर दिये और उसे बांधकर तालाब में फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार किया है।

    बता दें कि बीते 14 जुलाई को राजनांदगांव जिले के अम्बागढ़ चौकी क्षेत्र (Ambagarh outpost area) के गुण्डरदेही निवासी जगदीश साहू (Jagdish Sahu) ने थाने में आकर रिपोर्ट कराई कि उसकी 32 वर्षीया पत्नी पद्मिनि साहू बिना बताये कही चली गई है। जिस पर अम्बागढ़ चौकी पुलिस ने गुम इंशान कायम करते हुए महिला की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान 18 जुलाई को जगदीश साहू ने थाने में सूचना दिया गया कि ग्राम गुंडरदेही में उसके घर के पास के तालाब में एक महिला का धड़ तालाब में देखा है। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर अज्ञात महिला के शव को बाहर निकाला। जिसके दोनों हॉथ, दोनों पैर व सिर कटा हुआ था और पेट में लोहे का पाईप तार से बंधा था।

    जिसके बाद सायबर सेल की टीम, फोरेंसिक टीम, गोताखोर एवं डॉग स्कार्ड के माध्यम से मामल की तफ्तीश शरू की गई। गोताखोर द्वारा तालाब से शव का एक हांथ और एक पैर तार से बंधा हुआ निकाला गया। वहीं फोरेंसिंक टीम द्वारा प्रार्थी जगदीश साहू के घर जांच की गई, जिसमें उन्हें खून के धब्बों को धोने जैसे साक्ष्य मिले और पुलिस को जगदीश साहू पर अपनी पत्नी को मारने का संदेह हुआ। पुलिस ने अपनी जांच इसी दिशा में बढ़ाई और संदेही जगदीश से पूछताछ शुरू की तो उसने उस शव को पहचानने से इंकार किया और पुलिस की जांच टीम ने जगदीश के घर एवं दुकान की तलाशी ली। इस दौरान पत्नी पद्मिनी के जेवरात उसके दूकान में मिले और कड़ई से पूछताछ करने पर आरोपी जगदीश साहू ने अपनी पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया। आज प्रेस कान्फ्रेंस करने हुए राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक प्रफृल्ल ठाकुर ने इस मामले का खुलासा किया।

    पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि बीते 12. जुलाई को बच्चों के स्कूल जाने के बाद पत्नी के साथ उसका विवाद हुआ और उसने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दिया। उसके बाद उसने अपनी पत्नी के शव को दुकान के गोदाम में छुपाकर रखा। बच्चे जब स्कूल से आये और पूछे कि मां कहां है तब बच्चों को बताया कि वह अपने मायके चली गई है। इसके बाद 12. जुलाई की रात्रि आरोपी ने स्वयं के पकड़े जाने के डर से अपनी पत्नी के शव को कंधे में लाद कर घर से पास तालाब के किनारे ले गया। जहां उसने शव से कपड़े व जेवरात उतार दिये और टंगिया एवं आरीब्लेड से दोनों हांथ, पैर व गर्दन को काट कर अलग कर दिया और धड़ में लोहे के पाईप डालकर और शरीर के अन्य अंगों को लोहे के तार से बांघकर तालाब के अंदर झाडियों में फेंक दिया।

    वहीं उसने अपनी पत्नी के सिर को पास के शमशान में दूसरे की जलती चिता में डाल कर जला दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मृतिका के पहने कपड़े, शरीर के अंग, घटना में प्रयुक्त टंगिया, आरीब्लेड बरामद कर लिया है और आरोपी के खिलाफ हत्या, साक्ष्य छुपाने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

  • नक्सलियों ने सड़क काटकर फेंका पर्चा, किया अग्निपथ भर्ती का विरोध

    सुकमा। जिले के चिन्तलनार थाना क्षेत्र अंर्तगत जगरगुंडा मार्ग पर ग्राम नरसापुरम के पास नक्सलियों ने कई जगहों पर सड़क को काटकर मार्ग अवरूद्ध कर दिया। नक्सलियो के जगरगुंडा एरिया कमेटी ने पर्चे भी फेंके हैं, इन पर्चों में अग्निपथ योजना का जिक्र करते हुए अग्निपथ भर्ती का विरोध किया गया है। नक्सलियों की कायराना करतूत की जानकारी मिलने पर आज सुबह कोबरा 201 बटालियन के जवान मौके पर पहुंचकर नक्सलियों द्वारा काटे गए सड़क को दुरुस्त कराया गया। जिसके बाद इस मार्ग पर आवाजाही शुरू हो गई है।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को नक्सलियों ने जगरगुंडा मार्ग पर ग्राम नरसापुरम के पास सड़क को जगह-जगह काटकर तथा सड़कों में लकड़ी, पत्थर डालकर मार्ग बाधित कर नक्सलियों ने सड़क को जाम करने के साथ ही पर्चे भी फेंके हैं। इन पर्चों में अग्निपथ योजना का जिक्र करते हुए अग्निपथ भर्ती का विरोध किया गया है। नक्सलियों के जगरगुंडा एरिया कमेटी द्वारा फेंके गए पर्चे में फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाते हुए ऑपरेशन प्रहार को हराने की बात कही गई है। मंगलवार की देर शाम कई ग्रामीण गड्ढों के ऊपर से बाइक पार कर अपने गंतव्य की ओर जाते देखे गए। आज सुबह कोबरा 201 बटालियन के जवानों के द्वारा सड़क को दुरुस्त करवाने के बाद इस मार्ग पर आवाजाही शुरू हो गई है।

  • कृषि केंद्रों का किया गया औचक निरीक्षण भगवती कृषि सेवा केंद्र कोरर को नोटिस जारी

    कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिले में संचालित रासायनिक खाद विक्रेताओं द्वारा रासायनिक खाद को अधिक कीमत पर बेचते पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देष दिये हैं। उनके निर्देषन पर खाद एवं उर्वरक निरीक्षकों द्वारा कोरर के कृषि सेवा केंद्र, खाद बीज विक्रेताओं के दुकानो, गोदामो का औचक निरीक्षण किया गया। कृषि सेवा केंद्रों के संचालको को शासन द्वारा निर्धारित कीमत पर ही खाद एवं बीज का विक्रय करने निर्देशित किया गया है। उनके द्वारा खाद, बीज का रेट लिस्ट एंव लाइसेंस सम्बंधी आवश्यक दस्तावेज का कापी प्रति दुकान के सामने अनिवार्य रूप से चस्पा करने निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान भगवती कृषि सेवा केंद्र के संचालक द्वारा अपने दुकान के सामने खाद एंव बीज का विक्रय दर एंव लाइसेंस चस्पा नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आशीष साहू, प्रवीण कवाची मौजूद थे।  

  •  खनन प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षण देकर बनाया जा रहा है आत्मनिर्भर

    जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रो के बेरोजगार युवाओं के भविष्य को बेहतर एवं उन्हे आत्मनिर्भर बनाने के लिए लाईवलीहुड कॉलेज कांकेर के द्वारा जिला खनिज एवं न्यास निधि के माध्यम से प्रषिक्षण की व्यवस्था किया गया है। लाइवलीहुड कॉलेज कांकेर के द्वारा जिले के अंतागढ़, दुर्गुकोंदल, भानुप्रतापपुर एवं कोयलीबेड़ा के खनन प्रभावित क्षेत्रो के युवाओं को प्रषिक्षण दिया जा रहा है। युवाओ में रोजगार एवं स्व-रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने का पूरा प्रयास जिला प्रषासन के द्वारा किया जा रहा है। जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रों के चयनित युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान निःशुल्क यूनिफार्म, स्टेष्नरी, आई कार्ड इत्यादि की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।
                  वर्ष 2022-23 में कांकेर जिले के अंतागढ़, दुर्गुकोंदल, भानुप्रतापपुर एवं कोयलीबेड़ा के खनन प्रभावित क्षेत्र के 180 युवाओ को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें लोडर ऑपरेटर 60, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर 60, और कमर्सियल हैवी मोटर व्हीकल लेवल ड्राईवर 04 में से 60 युवाओं को निःषुल्क प्रषिक्षण दिया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में खनन प्रभावित क्षेत्रों के 540 युवाओं को लोडर ऑपरेटर,  डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, कमर्सियल हैवी मोटर व्हीकल लेवल ड्राईवर 04 एवं सुरक्षा गार्ड में निषुल्क प्रषिक्षण प्रदाय कर 132 युवाओ को रोजगार से जोडा गया है। इस प्रषिक्षण कार्यक्रम में युवतियॉ भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। प्रषिक्षण से बेरोजगार युवाओं को रोजगार की नई राह दिखाई गयी एवं उनके बरोजगारी की समस्या का हल करने का प्रयास भी किया जा रहा है। प्रषिक्षण के दौरान विषेष क्लॉस आयोजित कर युवाओ को व्यक्तित्व विकास के प्रषिक्षण भी दिये जा रहे है, जिसमें स्पोकन इंग्लिष, कम्युनिकेषन स्कील एवं आत्मरक्षा के गुर भी सिखाये जा रहे है। प्रषिक्षण के उपरांत युवाओ को रोजगार एवं स्व-रोजगार के संसाधन के साथ विषेष कैम्प का आयेजन कर युवाओ को लाइसेन्स भी उपलब्ध कराया गया है। प्रषिक्षण के दौरान युवाओं के कौषल उन्नयन हेतु मेहमान प्रवक्ताओं के माध्यम से षिक्षण प्रषिक्षण हेतु जिला प्रषासन निरंतर प्रयासरत् है।