State News
  • छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग करेगा VIP नंबरों की ई-नीलामी; 0007 और 0786 के लिए 80 हजार रुपए से शुरुआत

    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य परिवहन विभाग (RTO) ने अब वाहनों में VIP नंबर ले ई-टेंडरिंग की व्यवस्था की है। विभाग ने ऑनलाइन नीलामी के लिए चार दरें तय की हैं। इसके मुताबिक अब 641 तरह के VIP नंबरों की ई-नीलामी होगी। इसमें 0001 नंबर लेने के लिए निजी वाहन मालिकों को पहले एक लाख रुपए जमा करना होगा। यह उस नंबर का बेस रेट रहेगा। तय राशि जमा करने पर ही वाहन मालिक नीलामी की प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेगा। इसी तरह अन्य VIP और च्वाइस नंबरों के लिए वाहन मालिकों को 30 हजार, 50 हजार और 80 हजार रुपए जमा कर नीलामी की प्रक्रिया में भाग लेना होगा।

    दरअसल, नए वाहन खरीदने और उसका रजिस्ट्रेशन कराते समय अपने पसंदीदा नंबरों के लिए वाहन मालिकों में VIP नंबर रखने का ट्रेंड बढ़ गया है। ज्यादातर रसूखदार अपने सभी गाड़ियों में एक ही सीरीज के नंबर रखने या फिर VIP नंबर लेने के लिए ऊंची कीमत देने के लिए भी तैयार रहते हैं। पहले वाहन मालिकों को VIP नंबर के लिए 5 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक खर्च करना पड़ता था। अब VIP नंबर का चलन बढ़ने के बाद RTO ने भी अब ऐसे VIP नंबरों को ई-नीलामी में रखा है।

    बोली लगाने पर घोषित होंगे H-1
    परिवहन विभाग के अफसरों ने बताया कि VIP नंबरों की ई-नीलामी होगी। इसमें सर्वाधिक राशि की बोली लगाने वाले को एच-1 घोषित किया जाएगा। उन्हें बोली लगाने के सात दिनों के भीतर निर्धारित राशि जमा करनी होगी। अगर कोई VIP नंबर नीलाम नहीं होता है तो उसे सामान्य दर पर ही राज्य सरकार की गाड़ियों को आवंटित किया जा सकेगा।

    0007, 0009 और 0786 के लिए 80 हजार रुपए तय
    परिवहन विभाग ने अलग- अलग सीरीज के नंबरों की नीलामी करने के लिए आदेश जारी किया है। इसमें सर्वाधिक लोकप्रिय नंबर 0007, 0009 और 0786 नंबर के गाड़ी में चढ़ने के शौक रखने वाले को इन नंबरों में नीलामी की बोली लगाने के लिए 80 हजार रूपए से शुरुआत होगी। इन नंबरों के एक से अधिक खरीदार बोली लगाते हैं तो जो सर्वाधिक रकम की बोली लगाएगा उसे इस नंबर को जारी किया जाएगा।

    इन नंबरों की सीरीज के लिए चुकाने होंगे 50 हजार
    राज्य परिवहन कार्यालय ने ऑनलाइन नीलामी के लिए चार दरे तय की है। इसमें 50 हजार रूपए में 0002, 0003, 0004, 0005, 0006, 0008, 0100, 0404, 1111, 1234, 2222, 3333, 4444, 5555, 6666, 7777, 8888, 9999, 1000, 2000, 3000, 4000, 5000, 6000, 7000, 8000 और 9000 नंबर के लिए बोली लगाई जा सकती है। जिस नंबर के लिए सर्वाधिक बोली लगेगी वो नंबर वाहन मालिक के लिए बुक हो जाएगी।

    30 हजार में मिल जाएंगे ये नंबर की सीरीज
    गाड़ियों के लिए 30 हजार में भी VIP नंबर की सीरीज मिल जाएगी। इसके लिए परिवहन विभाग ने 0010, 0011, 0022, 0033, 0044, 0055, 0066, 0077, 0088, 0090, 0099, 0101, 0111, 0123, 0200, 0202, 0222, 0234, 0300, 0330, 0333, 0400, 0444, 0500, 0505, 0555, 0600, 0606, 0666, 0700, 0707, 0777, 0800, 0808, 0888, 0900, 0909, 0999, 1001, 1010, 1212, 2002, 2020, 3003, 3030, 3456, 4040, 5005, 5050, 6060, 7007, 7070, 8008, 8080, 9009 और 9090 नंबर मिल जाएगी। इन नंबरों के लिए वाहन मालिकों 30 हजार रुपए में बोली लगानी होगी।

  • गरियाबंद पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय हीरा तस्करों से जब्त किए 50 लाख रुपये के 745 नग हीरे

    गरियाबंद। पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिला पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय हीरा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से लाखों के हीरे जब्त किए है। पकड़े गए दोनों तस्कर ओडिसा के बताए जा रहे है। शोभा पुलिस में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तस्करों के कब्जे से लगभग 745 नग हीरे जब्त किए गए है जिनकी कीमत 50 लाख रुपये आंकी गयी है। मामले में पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर ने बताया कि शोभा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो स्कूटी सवार युवक हीरा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में घूम रहे है। शोभा पुलिस ने कुशियार बरछा कचना धुरवा के पास नाकाबंदी पाईन्ट लगाकर तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जांच में तस्करों के कब्जे से 745 नग हीरे जब्त किए है।

    पकड़े गये आरोपी खोकन ढली और विप्लव ढली दोनों बारसुन्डी टोला थाना रायघर ओडिसा के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 10/2022 धारा 379,34 भादवि, 4(21) माइनिंग एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

    उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शोभा निरीक्षक जय सिहं ध्रुर्वे, प्रधान आरक्षक 92 पुरूषोत्तम यादव, आरक्षक 649 सोनालाल यादव, स्पेश टीम प्रआर. 321 अंगद राव वाघ, प्रआर.275 चुडामडी देवता, प्रआर.233 जय प्रकाश मिश्रा, आर.421 यादराम ध्रुव आरक्षक 395 हरीश साहू, आरक्षक 454 सुशील पाठक, आरक्षक 320 रवि सिन्हा का कार्य सराहनीय रहा।

  • BSP में बड़ा धमाका, जिंदा जलने से एक श्रमिक की मौत, एक की हालत गंभीर

    भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के फर्नेस 7 स्थित स्लैग ग्रेलुलेशन प्लांट में ब्लास्ट (blast in granulation plant) के कारण काम कर रहे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यहां पर बंकर के नीचे बिल्डिंग का काम चल रहा था, उसी समय वहां आग लग गई। इस हादसे में परमेश्वर सीका (25 वर्ष) के 90 फीसद झुलस जाने की जानकारी मिल रही हैं।

    डॉक्टर्स ने बताया है कि सीका की हालत नाज़ुक है। वही बंकर के नीचे फंसे राहुल उपाध्याय (30) की मौत हो गई है। दोनों ही ठेका श्रमिक है। जो प्रगति इंजीनियरिंग के लिए यहां पर काम करते थे। घायल परमेश्वर को सेक्टर 9 अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती किया गया है। जहां पर इलाज किया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही भिलाई इस्पात संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी स्थल पर पहुंच गए हैं। फायर ब्रिगेड को भी रवाना कर दिया गया है।

  • अब निर्माण ठप करने का हो सकता है फैसला - छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर एसोसिएशन
    ** निर्माण विभागों के अफसरों के रवैया से कांट्रेक्टर्स खफा, प्रदेश स्तरीय बैठक 3 जून को ** ** टेंडर बहिष्कार लगातार 20 दिन से जारी अब निर्माण ठप करने का हो सकता है फैसला ** रायपुर! छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन ने निर्माण विभागों के आला अफसरों के रवैया से खफा है! क्योंकि विगत 20 दिनों से टेंडर प्रक्रिया ठप हो जाने के बाद भी मांगों का निराकरण करने की दिशा में कोई निर्णय नहीं लिया है! ऐसी स्थिति में कॉन्ट्रैक्टरो को निर्माण कार्य ठप कर देने के लिए विवश करने की नीति अपना रहे हैं! इस मामले को लेकर एक बार फिर 3 जून को प्रदेश स्तरीय बैठक में बड़ा फैसला लेने का प्रस्ताव पारित हो सकता है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीरेश शुक्ला ने जारी बयान में कहा है कि प्रशासन में बैठे अधिकारियों के कानों पर गंभीर मुद्दों पर जूं तक नहीं रेंग रही है! जबकि बिंदुवार मांगों का ज्ञापन दिए हुए 19 दिन हो चुके हैं! इसके बावजूद आज तक निराकरण के लिए प्रस्ताव तक तैयार नहीं किया गया है, जिससे कि राज्य सरकार कॉन्ट्रैक्टरो की मांगों का सकारात्मक तरीके से समाधान कर सकें!! *निर्माण ठप करने के लिए मजबूर किया जा रहा है,कॉन्टैक्टर सर्वसम्मति से लेंगे निर्णय * कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीरेश शुक्ला ने बताया कि 3 जून को प्रदेशभर से कांट्रेक्टर राजधानी में जुटेंगे, जिसमें सर्वसम्मति से समस्त विभागों के निर्माण कार्यों को बंद करने का फैसला ले सकते हैं! क्योंकि अभी तक सचिवालय से एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मिलने का कोई समय तय नहीं हुआ है! जबकि एसोसिएशन अपनी जायज मांगों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवगत कराना चाहता है, ताकि प्रदेश का विकास रुकने के बजाय तेजी से हो सके! परंतु कॉन्ट्रैक्टरो के गंभीर मुद्दों पर ना तो ध्यान दिया जा रहा है और ना ही निराकरण! नतीजा, समस्त निर्माण विभागों में पूरी तरह से निविदा प्रक्रिया 14 मई से ठप पड़ी हुई है और कॉन्ट्रैक्टरो को निर्माण कार्यों को बंद कर देने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी
  • जंगल के अंदर, फंदे पर मिली महिला और पुरुष की लाश ! नहीं हो पाई है पहचान, प्रयास में पुलिस!

    Raigarh News: बरमकेला थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। किलकारी डैम से लगभग 2 किलोमीटर अंदर जंगल में महिला और पुरुष की फंदे पर लाश मिली है। कल शाम सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। अभी तक महिला और पुरुष की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा आसपास के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को तस्वीर भेज कर पहचान में सहयोग करने की अपील की गई है।

    बरमकेला थाना प्रभारी पटेल ने बताया कि जंगल के अंदर महिला और पुरुष की लाश मिली है। अभी तक शव की पहचान नहीं हुई है। पुलिस शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है। शव लगभग 4 दिन पुराने बताया जा रहे हैं।

  • मशहूर कंपनी सिंप्लेक्स में लगी आग, 3 करोड़ का सामान जलकर राख

    भिलाई स्थित सिंप्लेक्स कंपनी( company) में देर रात तकरीबन 2.30 बजे के आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही  फायर ब्रिगेड की टीम ने करीबन चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आगजनी से करीबन 3 करोड़ रुपए के सामान के खाक होने का अनुमान लगाया गया है।

    आपको बता दे प्रदेश की मशहूर कंपनी सिंप्लेक्स में लगी आग को बुझाने के लिए 13 अग्निशमन कर्मियों की टीम ने जी-जान लगाया.।आगजनी से 3 करोड़ रुपए के आसपास का सामान जलकर खाक होने का अनुमान लगाया गया है।

    देशभर के अंदर 9,329 जगह आग लगने की घटनाएं हुईं

    वर्ष 2020 में देशभर के अंदर 9,329 जगह आग लगने की घटनाएं हुईं। इनमें 9,110 लोग जिंदा जलकर मर गए। इनमें 4,954 महिलाएं और 4,156 पुरुष थे। 468 लोग घायल( injured) हुए।

     
  • 12 जून तक बस्तर में हो सकती है मानसून की बारिश

    जगदलपुर दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 29 मई को केरल पंहुच गया है, जबकि मौसम विभाग ने 27 मई को पहुंचने का पूर्वानुमान जारी किया था।केरल में दस्तक देने के सप्ताह भर बाद बस्तर में प्री-मानसून की बारिश शुरू हो जाती है, ऐसे में इस साल सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 10 से 12 जून के मध्य मानसून बस्तर पहुंचेगा।बस्तर के किसान मानसून के पूर्वानुमान को देखते हुए खेती किसानी में जुट गए हैं। हालांकि पिछले साल मानसून 09 जून को बस्तर पहुंच गया था, लेकिन सिस्टम नहीं बनने के कारण बस्तर में बारिश ही नहीं हुई थी।

    इसलिए लोगों को मॉनसून के दस्तक देने को लेकर भनक ही नहीं लगी। इस साल यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 10 जून के आस-पास मानसून बस्तर में दस्तक देगा।

    हालांकि इस साल बस्तर में चक्रवात, द्रोणिका व स्थानीय प्रभाव से दो-तीन दिन के अंतराल में निरंतर बारिश हो रही है।
    उल्लेखनीय है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून दक्षिण भारत के राज्यों को तर- बतर करने के बाद आगे बढ़ता है और छत्तीसगढ़ में बस्तर के रास्ते प्रवेश करता है।

    बस्तर में मॉनसून 15 जून के आस-पास दस्तक देता है, इसलिए किसान इसके पहले धान की बोआई शुरू करते हैं, जिससे कि मॉनसून की पहली बारिश से धान का अंकुरण हो जावे।

    इस साल मानसून समय से तीन-चार दिन पहले पहुंचने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद किसान जोर-शोर से खेती किसानी में जुट गए हैं

    और खेतों में धान बोआई कर रहे हैं। इस साल सामान्य से अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया गया है।

    मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि सामान्य तौर पर छत्तीसगढ़ में मानसूनी बरसात 10 जून से शुरू होती है। इसकी शुरुआत बस्तर संभाग के रास्ते से ही छत्तीसगढ़ में प्रवेश करता है।

  • पुलिस विभाग में बड़ी फेरबदल, कई थाना और चौकी प्रभारी इधर से उधर, देखें आदेश

    रमानुजगंज। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग (Superintendent of Police Mohit Garg) ने जिले के थाना और चौकी प्रभारिओं का तबादला किया है। बलरामपुर जिले (Balrampur District) के पुलिस महकमे में निरीक्षक स्तर से लेकर सहायक उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों का स्थानांतरण पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने किया है।

     
     

    दरअसल, जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने जिले का प्रभार लेते ही सभी थाना चौकी प्रभारियों क्षेत्रों का निरीक्षण किया था, जिसके बाद आज जिले में निरीक्षक व एएसआई स्तर के विभिन्न थाना चौकी प्रभारीयो समेत कुल 20 पुलिसकर्मियों ट्रांसफर कर दिया है। एसपी ने इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया है।

    देखें आदेश

  • पति से हुआ झगड़ा, तो पत्नी ने 6 बच्चों को कुँए में फेंका, सभी की मौत

    रायगढ़। महाराष्ट्र के रायगढ़ (Raigarh) में घटित हुए एक दर्दनाक वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। रायगढ़ के महाड तहसील में रहने वाली एक महिला ने पति से झगड़ा होने के बाद अपने 6 बच्चों को कुएं में फेंक दिया, जिसकी वजह से सभी बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।

    बताया जा रहा है कि रूना नाम की महिला का अपने पति चिखुरी साहनी से झगड़ा हो गया था. इसी बात पर सोमवार की रात करीब 8 बजे वह अपने 6 बच्चों को कुएं में धक्का दे कर गिरा दिया. इसके बाद वह खुद कुएं में कूद गई. जब रूना कुएं में कूदने जा रही थी, उसकी वक्त पास से गुजर रहे एक शख्स ने उसे देख लिया. उस शख्स ने शोर कर गांव वालों को इक_ा किया. रूना को किसी तरह सुरक्षित तो बाहर निकाल लिया गया, मगर मासूम बच्चों को बचाया नहीं जा सका।

    बताया जा रहा है कि रूना का पति हमेशा शराब के नशे में धुत्त रहता था और उससे मारपीट करता था. सोमवार को भी रूना का अपने पति से झगड़ा हुआ था. रूना की पांच बेटियां और एक बेटा था. सबसे बड़ी बेटी की उम्र 10 साल बताई जा रही है, जबकि सबसे छोटी बेटी की उम्र महज डेढ़ साल थी

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दमकल और बचवा दल के साथ मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए रायगढ़ के पुलिस अधीक्षकअशोक दुधे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार जेंडे भी मौके पर पहुंचें. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के सही कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

  • मामूली विवाद पर ट्रक चालक को चाकू से वार कर घायल करने वाला हुआ गिरफ्तार।

     दिनांक 30.05.22 की रात्रि 08.00 बजे के करीब ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलसी 9195 उरला मुख्य मार्केट से गुजर रही थी। एक मो.सा. में दो लोग सवार थे जो ट्रक के बिल्कुल किनारे से चल रहे थे। ट्रक चालक द्वारा मो.सा. वाले को किनारे हटकर चलने के लिये कहने पर मो.सा. चालक द्वारा अपने वाहन को ट्रक के सामने लाकर रोक दिया गया एवं ट्रक के हेल्पर नुरैन आलम को ट्रक से उतारकर अपने पास रखे बटनदार चाकू से कई वार कर दिया। घटना के बाद मो.सा. चालक अपने साथी के साथ भाग गया। उक्त सूचना पर उरला पुलिस मौके पर पहंुची एवं घायल को उपचार हेतु अस्पताल रवाना कर, अज्ञात आरोपी के खोजबीन ,पता तलाश में लग गई। प्रार्थी एवं आहत के बताये अनुसार हुलिया के आधार पर पता तलाश करने पर उरला पुलिस द्वारा एक आरोपी और साथ में एक अन्य लड़के को गिरफ्तार किया गया है। जिसे प्रार्थी एवं आहत ने पहचान लिया है। आरोपी पक्ष को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।  

  • माजदा ने बाइक सवार दंपती को मारी ठोकर, मौके पर पत्नी की मौत, पति घायल

    राजनांदगांव में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जहा माजदा ने बाइक सवार ( bike)दंपती को ठोकर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई, वहीं उनका पति घायल है।

    जानकारी के मुताबिक गढ़चिरौली के कोटगुल में रहने वाले दंपती पुनतू कुंजाम अपनी पत्नी दिलवंतीन बाई के साथ कोटगुल से गैंदाटोला जाने के लिए निकले थे। दोनों बाइक( bike) से हज्जूटोला के पास पहुंचे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे माजदा क्रमांक सीजी 08 एएम 9479 के चालक ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। माजदा की ठोकर से दंपती सड़क पर गिर गए। हादसे में दिलवंतीन बाई के सिर में गंभीर चोट आई थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुनतू कुंजाम को सामान्य चोटें आई है। माजदा चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    छत्तीसगढ़ में साल 2021 में करीब 12 हजार हादसे ( accident)

    छत्तीसगढ़ में साल 2021 में करीब 12 हजार हादसे हुए. इनमें 5234 मौतें हुई. करीब 10 हजार घायल हुए। साल 2021 के हादसों की यह संख्या साल 2007 से 2019 तक के मुकाबले कम है।लेकिन इन हादसों में होने वाली मौतों ने हैरान कर दिया।पहली बार साल 2007 में 12000 से ज्यादा हादसे हुए।साल 2007 में 12296 हादसे हुए जो साल 2021 से भी ज्यादा थे।लेकिन तब हादसों में मौतें आधी थी।

  • अभनपुर में युवती की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

    अभनपुर (abhanpur)  थानौद चौक पेट्रोल पंप के पास युवती की हत्या का मामला सामने आया   है। जहा कार में मिली युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।फिल्हाल  पुलिस टीम मौके पर विवेचना कर रही है।

    बताया जा रहा है कि युवती पांडुका थाना अतर्गत गरियाबंद( gariyaband) जिले की है आज दोपहर तक पुलिस कर सकती है खुलासा अभी तक कि जानकारी अनुसार जांच चल रही है।

    आपको बता दे कि Csp नवारायपुर समेत अभनपुर( abhanpur) थाना प्रभारी और कई पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद है। अब तक हत्या का वजह साफ नही है।