State News
  • सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के प्रकरण में आर्थिक सहायता स्वीकृत

    अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कांकेर द्वारा नगरी तहसील के ग्राम खड़ादाह निवासी शिवनारायण नेताम का सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के प्रकरण में उनके आश्रित को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत सहायता राशि का भुगतान तहसीलदार नरहरपुर के माध्यम से मृतक के परिजन को किया जायेगा।

  • एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में विभिन्न पदों के भर्ती हेतु वाॅक-इन-इंटरव्यू

    जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कांकेर, नरहरपुर, भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल और अंतागढ़ में शिक्षण सत्र 2022-23 के लिए विभिन्न पदों हेतु वाॅक-इन-इंटरव्यू साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती किया जायेगा। शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में 07 से 09 जून को सभी उक्त पदों के लिए पंजीयन का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे और साक्षात्कार का समय पूर्वान्ह 11 बजे से सायं 04 बजे तक  लिया जायेगा। स्नातक शिक्षक हिन्दी, अंग्रेजी, गणित 07 जून को, स्नातक शिक्षक विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और संस्कृत के लिए 08 जून को तथा संगीत शिक्षक, स्टाॅफ नर्स एवं कम्प्यूटर अनुदेशक की भर्ती के लिए 09 जून को साक्षात्कार आयोजित किया जायेगा। शैक्षणिक योग्यता नियम एवं शर्ते आवेदन का प्रारूप का विस्तृत जानकारी के लिए आदिवासी विकास कार्यालय के सूचना पटल और जिले के वेबासाईट www.kanker.gov.in  में अवलोकन किया जा सकता है।

  • दिव्यांग  सितंबर प्रजापति को मिला मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल

    22 वर्षीय दिव्यांग  सितंबर प्रजापति पिता फलेश्वर प्रसाद प्रजापति ग्राम रामनगर तहसील सूरजपुर निवासी जो कि हाथ और पैर से विकलांग है।  सितंबर बीए अंतिम वर्ष का छात्र है उन्होंने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर पढ़ाई करने में परेशानी एवं अन्यत्र आवागमन करने में परेशानी की जानकारी दी जिस पर कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने संज्ञान लेते हुए समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया। कलेक्टर ने दिव्यांग छात्र  सितंबर प्रजापति को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदाय की।
           दिव्यांग  सितंबर प्रजापति बीए अंतिम वर्ष का छात्र है। मोटराइज्ड साइकिल प्राप्ति पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग का आभार प्रकट किया है। कलेक्टर सुश्री आरा ने निरंतर पढ़ाई जारी रखने प्रोत्साहित किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान समाज कल्याण विभाग के आलोक भुवाल, विवेक सरकार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

  • कलेक्टर ने किया बड़ा फेरबदल, देखें किसे-कहां की मिली जिम्मेदारी

    बिलासपुर। बिलासपुर जिले में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया गया है। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने जिले के कई संयुक्त और डिप्टी कलेक्टरों को SDM की जिम्मेदारी दी है। इस संबंध में उन्होंने सोमवार को आदेश जारी कर दिया है।

    जारी आदेश के मुताबिक डिप्टी कलेक्टर तुलाराम भारद्वाज को अब बिलासपुर एसडीएम बनाया गया है। इसके साथ ही संयुक्त कलेक्टर अजीत पुजारी को कोटा SDM की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं संयुक्त कलेक्टर अंशिका पांडेय को अजीत पुजारी का अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

  • राज्यसभा सीट को लेकर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर का कांग्रेस पर तंज
    भारतीय जनता पार्टी के विधायक अजय चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेसियों को डोंट मारते हुए ट्वीट किया है अपने ट्वीट में अजय चंद्राकर ने लिखा है कि कांग्रेस के प्रिय मित्रों आप सब सांकड़ लो, गेड़ी चढ़ो, पिट्टूल खेलो, रेचुली झूलो, पुन्नी नहाओ, बासी खाओ, गोबर बिनो, और चमचागिरी करते हुए फोटो खींचा राजनीति आपके बस की बात नहीं है | उसके आगे अजय चंद्राकर ने लिखा है कि माननीय पुनिया जी छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी, मेहनत करे मुर्गा अंडा खाए फकीर वह भी अरबपति, अब आप G - 23 को जीवित कीजिए, जिसने आंख दिखाया उसने राज्यसभा पाया इस तरह इस ट्वीट के माध्यम से विधायक अजय चंद्राकर नहीं कांग्रेसियों पर तंज कसा है |
  • Congress के राज्यसभा टिकट को लेकर सांसद संतोष पांडेय ने कसा तंज, बोले-छत्तीसगढ़ के लोग बोर बासी खाने,बांटी भंवरा खेलने के लिए हैं,जब मलाई खाने की बारी आई तो 10 जनपथ वाले
    कवर्धा. कांग्रेस के राज्यसभा टिकट को लेकर सांसद संतोष पांडेय पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कथनी व करनी में अंतर है. छत्तीसगढ़ के लोग बोर बासी खाने,बांटी भंवरा खेलने के लिए हैं,जब मलाई खाने की बारी आई तो 10 जनपथ वाले,जो छग को केवल नक्शे में जानते हैं वो यहाँ का प्रतिनिधित्व करेंगे। बता दे कि कांग्रेस ने रविवार रात 10 बजे राज्यसभा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी गई. इसमें छत्तीसगढ़ की दो राज्यसभा सीटों के उम्मीदवार भी शामिल है. जिनमें पूर्व सांसद राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन छत्तीसगढ़ से राज्यसभा में जाएंगे . राज्यसभा चुनाव के लिए दोनों प्रत्याशी छत्तीसगढ़ से नहीं है. दो सांसदों का कार्यकाल 29 जून को होने जा रहा समाप्त दो सांसदों रामविचार नेताम और छाया वर्मा का कार्यकाल 29 जून को समाप्त होने जा रहा है. राज्यसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. राज्यसभा के लिए मतदान 10 जून को होगा. और नतीजे उसी दिन शाम को जारी होंगे.
  • CM शिवराज चौहान का दावा- 10 सालों में इंदौर विकास में बेंगलुरु, हैदराबाद को पीछे छोड़ देगा
    भोपाल. शहरी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले , मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को दावा किया कि इंदौर अगले 10 वर्षों में विकास के मामले में बेंगलुरु और हैदराबाद को पीछे छोड़ देगा। अगर भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीत जाती है। भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) के नेता ने मध्य प्रदेश में आगामी शहरी स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। चौहान ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, ”ग्रामीण स्थानीय निकायों के चुनाव घोषित हो चुके हैं, नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा होने वाली है. विकास के लिए भाजपा जरूरी, इंदौर महानगर और जिला स्वरूपभाजपा नगर निगम। बीजेपी की जनता ने ग्रामीण इलाकों में बेहतर काम किया है, जिससे हम तेजी से विकास की ओर बढ़ रहे हैं. “मेरा दावा है कि इंदौर आने वाले 10 वर्षों में विकास के मामले में बेंगलुरु और हैदराबाद को पीछे छोड़ देगा, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि भाजपा नगर निगम चुनाव जीत जाए। महापौर भाजपा से चुना जाना चाहिए । बैठक के बारे में था तैयारी कर रहे हैं और हमारे कार्यकर्ता तैयार हैं। राज्य चुनाव आयुक्त बीपी सिंह ने घोषणा की कि मध्य प्रदेश में तीन चरणों में पंचायत चुनाव 25 जून, 1 जुलाई और 8 जुलाई को होंगे और मतों की गिनती 8, 11, 14 और 15 जुलाई को होगी। 52 जिलों में 22,921 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 22,921 पदों और 3,63,726 पंचायत सदस्यों, 313 जंपिंग पंचायतों के 6771 सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों के 875 पदों के लिए मतदान होगा. पंचायत चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी गई है, जबकि शहरी निकाय चुनावों के लिए, जो पार्टी आधारित होंगे, जल्द ही घोषित किया जाना बाकी है। इन चुनावों में मेयर का चुनाव सीधे जनता करेगी, जबकि नगर निगम में पदाधिकारियों का चुनाव पार्षदों द्वारा किया जाएगा।
  • दुर्ग पुलिस ने दो माह पुराने एक मामले में कांग्रेस नेता के बेटे को किया गिरफ्तार
    भिलाई। दुर्ग पुलिस ने दो माह पुराने एक मामले में कांग्रेस नेता के बेटे को गिरफ्तार किया है. फरारी काट रहे आरोपी को पुलिस ने बेमेतरा से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 307, 147, 148, 149 के तहत कार्रवाई की है.भिलाई नगर थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि 5 मार्च को हिमांशु के खिलाफ सेक्टर 01 सड़क 17 क्वाटर 03 बी निवासी मानस पांडेय ने शिकायत दर्ज कराई थी कि घटना की रात 8.30 बजे सेक्टर-6 चर्च के पीछे आरोपी हरीश यादव, हिमांशु बंजारे, के. अमन मुर्ति ने हत्या करने की नियत से रिशु गुप्ता पर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर फरार हो गए थे. घटना के बाद से आरोपी हिमांशु फरार था. भिलाई नगर पुलिस ने पूर्व में जगह-जगह दबिश देकर उसकी जानकारी जुटाई, लेकिन नहीं मिल रही थी. आखिरकार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर बेमेतरा से उसे गिरफ्तार किया. आरोपी को पकड़ने के लिए सायबर सेल की टीम की भी मदद ली गई. पुलिस पूछताछ में आरोपी हिमांशु से पूछताछ करने पर घटना को करना स्वीकार किया. आरोपी का पिता हेमंत बंजारे पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष रह चुका है.
  • Raigarh: याद किए गए प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी, द्वितीय पुण्यतिथि पर जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद चौक पर मोम बत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि
    रायगढ़. छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी की आज दूसरी पुण्यतिथि है.वर्ष 2020 आज ही के दिन प्रशासनिक सेवा से राजनीति में आए अजीत जोगी ने अंतिम सांस ली थी.अजीत जोगी की दुसरी पुण्यतिथि पर शहर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के नेता-कार्यकर्ताओ ने आज उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए याद किया। स्थानीय शहीद चौक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्व. जोगी के चित्र पर पुष्पांजली दी और,मोमबत्ती जलाकर उन्हे पूरे श्रद्धाभाव के साथ याद किया। श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से उनके अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प भी लिया. पार्टी के जिला अध्यक्ष आशीष उपाध्याय ने बताया कि स्व जोगी आदिवासी परिवार में जन्मे और शिक्षा को सफलता का साधन बनाते हुए पहले IAS अफसर बने ,फिर कांग्रेस पार्टी से राजनीति की शुरुआत करते हुए विधायक और सांसद के साथ छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बने। उन्होंने पूरा जीवन सिद्धांतों की राजनीति की और गरीब,शोषित ग्रामीणों की निष्काम सेवा करते हुए राजनीति का आदर्श प्रस्तुत किया। उपाध्याय ने बताया कि आज श्रद्धांजलि देने के अलावा कल पार्टी कार्यकर्ता रैली भी निकालेंगे। आज शाम द्वितीय पुण्य तिथि पर स्व. जोगी को श्रद्धांजलि देने उपस्थित हुए कार्यकर्ताओं में इस दौरान पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता , परमजीत घई, जिला उपाध्यक्ष प्रिंकल दास जिला सचिव तुलाराम देवांगन कोषाध्यक्ष अंजना बंजारे अजीत जोगी युवा मोर्चा की महिला अध्यक्ष पायल राजपूत, जमुना देवांगन, निशा सोंधिया, श्रवण सिदार, , ब्लॉक अध्यक्ष मारकण्डे सिंह, पुसौर ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप प्रधान, अमन ठाकुर , मोहन सिंह , सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
  • BREAKING : पुलिस विभाग में बड़ी फेरबदल, कई पुलिसकर्मी इधर से उधर...देखें आदेश
    धमतरी। छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर जारी है। इसी कड़ी में धमतरी (Dhamtari) के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। 8 थानेदार समेत 10 उपनिरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया गया। एसपी प्रशांत ठाकुर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। बताया जाता है कि पुलिसिंग काम मे कसावट लाने के लिए इन पुलिसकर्मियों को नए थानों का जिम्मा दिया गया है। आपको बता दें कि पुलिस विभाग में समय-समय पर बड़े फेरबदल किए जाते रहे हैं, ताकि बेहतर पुलिसिंग पर फोकस किया जा सके। वहीँ कई बार पुलिसकर्मियों की शिकायत मिलने पर भी ट्रांसफर एक्शन लिया जाता है।
  • रेलवे कॉलोनी के अंदर मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश ! जांच में जुटी कोतवाली पुलिस !

    Raigarh News: कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे कॉलोनी माल गोदाम के सामने कल दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

    जानकारी के अनुसार कल कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी रेलवे कॉलोनी माल गोदाम के सामने क्वार्टर नंबर 92 के हाता के अंदर से गंदी बदबू आ रही है, किसी की डेड बॉडी पड़ी है।

    सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां बंद क्वार्टर के बाउंड्री पर करीबन 1 सप्ताह पुराना शव के अवशेष मिले। शव के कुछ भाग नहीं मिला, जो सड़ झुका है ।

    फिलहाल कोतवाली पुलिस द्वारा अज्ञात मृतक के परिजन की पतासाजी की जा रही है सभी थानों और चौकियों को रेडियो मैसेज के जरिए जानकारी दी गई है।

  • कोरबा के मेले में रेंजर झूला हुआ खराब, काफी देर लटका रहा हवा में

    कोरबा। बुधवारी बाजार में लगे डिजनीलैंड मेला में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब रेंजर झूला बेकाबू होकर तेज रफ्तार में चलने लगा। अचानक आई खराबी की वजह से झूला 45 फीट उपर लटक गई और उसमें बैठे लोग उल्टे आसमान में लटके रहे। इस घटना को नगर निगम के अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए डिजनीलैंड मेला को बंद करा दिया है।

    गर्मियों की छुट्टी में मेला लगता है। कोरोना काल की वजह से पिछले दो साल से मेला नहीं लग रहा था। इस बार करीब 25 दिन पहले डिजनीलैंड के नाम से मेला संचालित हो रहा था। यहां बच्चों के लिए कई रोमांचकारी झूले भी लगे हैं। इन दिनों यह आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। शनिवार को रात करीब आठ बजे रेंजर झूला में बैठे करीब 25 लोगों का कलेजा मुंह को आ गया। दरअसल निर्धारित डिग्री में घूमने वाला यह झूला बेकाबू हो गया और तेज गति में चलते हुए तार टूट जाने की वजह से झूला आसमान की ओर जाकर अटक गया।

    बताया जा रहा है कि झूले में बैठने वालों का हाथ पैर बंधा होता है और सुरक्षा की दृष्टि से राड भी लगा रहता है। करीब 15 मिनट तक झूला उपर लटका रहा और लोगों कीसांसे अटकी रही। किसी तरह झूला का सिस्टम ठीक किया गया तो वह नीचे पहुंचा, तब जाकर जान में जान आई। इस घटना की वीडियो कुछ लोगों ने बना लिया और देखते ही देखते इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया।नगर निगम के अधिकारियों तक यह बात पहुंच गई। निगम के संपदा अधिकारी श्रीधर बनाफर ने बताया कि नगर निगम के शर्तों का उल्लंघन हुआ है। झूले की अनुमति किसी भी तरह की घटना नहीं होने के शपथ पर प्रदान की जाती है।

    यह सुखद ही संयोग है कि झूला खराब होने की वजह से कोई अनहोनी नहीं हुई। मीना बाजार के संचालक को नोटिस जारी कह दिया गया है। मीना बाजार का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाए। रविवार से मीना बाजार की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी।