State News
  • BREAKING : पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, एसपी ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट
    सूरजपुर। प्रदेश के पुलिस विभाग में तबादले का सिलसिला लगातार जारी है। वहीँ इसी कड़ी में सूरजपुर जिला एसपी रामकृष्णा साहू ने तबादला आदेश जारी करते हुए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के तबादले किये गए है। जारी आदेश के अनुसार तीन TI, 10 SI समेत 21 पुलिसकर्मियों के नाम शामिल है। देखेें लिस्ट 
  • चाहे जान चली जाए अब पेड़ काटने नही देंगे - कोमल हुपेंडी, आप
    *हसदेव अरण्य में आदिवासियों के लगातार विरोध के बावजूद पेड़ काटे जा रहे, चाहे जान चली जाए अब पेड़ काटने नही देंगे - कोमल हुपेंडी,प्रदेश अध्यक्ष।* *हसदेव के आदिवासियों की मांगे पूरी नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी 21 मई को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी - प्रियंका शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता।* छत्तीसगढ़ के हसदेव अरण्य में आदिवासी लगातार विरोध कर रहे है और पर्यावरण विशेषज्ञों की चेतावनी के बाद भी राज्य की कांग्रेस सरकार ने परसा कोयला खदान को मंजूरी दे दी है। यह कोयला खदान दूसरे कांग्रेसी राज्य राजस्थान को आवंटित किया गया है। सरकार के कहने पर ही भारत सरकार की संस्था वाइल्ड लाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (WII)ने हसदेव अरण्य का अध्ययन कर पिछले साल ही रिपोर्ट सौंपी है। WII ने अपनी रिपोर्ट में साफ-साफ कहा था कि यहां एक भी कोयला खदान को मंजूरी देने के विनाशकारी परिणाम होंगे, जिसे रोक पाना असंभव होगा। WII (वाइल्ड लाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया) की रिपोर्ट अनुसार *मध्यभारत का फेफड़ा* कहे जाने वाले हसदेव अरण्य के इलाके में नये खदान की मंजूरी से जंगल का विनाश तो होगा ही, जंगल में रहने वाले हाथी, बाघ, तेंदुआ, भालू जैसे जानवरों का भी जीवन खतरे में आ जाएगा। साथ ही हाथी मानव संघर्ष अत्याधिक बढ़ेगा। WII की रिपोर्ट के मुताबिक जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम की मार झेल रहे मध्य भारत के सबसे घने जंगलों के विनाश से तापमान में औऱ बढ़ोत्तरी होगी और पानी संकलन में कमी के चलते सूखा पड़ने की आशंका है। हसदेव अरण्य के गांव में ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव से पूर्व कहा था कि अगर कांग्रेस सरकार आई तो वे आदिवासियों के साथ खड़े रहेंगे और कोयला खदान नहीं खुलने देंगे,लेकिन सरकार बनने के बाद सब कुछ भूलकर खदानों को मंजूरी देना शुरु कर दिया गया है और इसी तरह के वादे अब राहुल गांधी दूसरे चुनावी राज्यो में भी कर रहे है।यह बेहद गलत है,और इससे सरकार की नीयत और वादा खिलाफी पर लगातार सवाल खड़े हो रहे है। कांग्रेस के प्रमुख नेता राहुल गांधी बार-बार अपने भाषणों में भाजपा की केंद्र सरकार को अडानी अंबानी की सरकार कहकर उल्लेख करते रहे हैं, लेकिन यह दिलचस्प है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही अपना कोयला खदान एमडीओ के आधार पर अडानी को सौंप दिया है। राजस्थान सरकार को जो परसा कोयला खदान सौंपा गया है, कांग्रेस पार्टी की राजस्थान सरकार ने इस परसा खदान को भी एमडीओ का अनुबंध कर के पूरी तरह अडानी कंपनी को सौंप दिया है। आम आदमी पार्टी ने आज प्रदर्शन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के नेतृत्व में आज अंबिकापुर में लोगो को संबोधित करते हुए प्रदर्शन किया। कोमल हुपेंडी ज्ञापन कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ का जनता व हसदेव के लोगो के संघर्ष में साथ देने का शंखनाद किया। कोमल हुपेंडी ने कहा कि सरकारें अडानी की गोद मे जाकर बैठ चुकी है लेकिन हम हसदेव अभ्यारण्य में खदानों के कोई काम नही होने देंगे चाहे हमें कुछ भी करना पड़े। हम प्रदेश सरकार से मांग करते है कि 1-फर्जी ग्राम सभा की जांच करवाई जाए 2- WII की रिपोर्ट को संज्ञान में ले सरकार और तुरंत पेड़ कटाई बंद करवाया जाए। 3- पाँचवी अनुसूचित इलाके का नियम का पालन हो, ताकि फर्जी तरह से काम बंद हो। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों की टीम जब गाँव वालों के साथ मिलकर जंगलों में गई जहां पेड़ो को काटने का काम देर रात में किया गया है। वहाँ मौके पर हालात को देखा और पाया गया कि बड़े बड़े लगभग 300 पेड़ो को रातों रात काट दिया गया। ये पेड़ महुआ, साल के बड़े बड़े पेड़ थे, साथ ही तेंदू पत्ते के छोटे झाड़ को भी नुकसान हुआ।गाँव के आनंदराम ने बताया कि इन पेड़ों से लगभग 50,000 का महुआ हमने बेचा था और प्रतिदिन तेंदू पत्ता संकलन से 1000 की कमाई होती है और इसी काम पर हम आदिवासी लोगो की आजीविका निर्भर है,जिसका आदिवासियों को उसको बड़ा नुकसान पंहुचा है। आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के नेतृत्व में, प्रदेश कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह,सचिव संगठन विस्तार गोपाल साहू,प्रदेश यूथ विंग अध्यक्ष तेजेंद्र तोडकर,प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला, सह संगठन मंत्री अधिवक्ता दिव्य प्रकाश यादव,अम्बिकापुर के जिला संयोजक अधिवक्ता कुंज बिहारी पैकरा, राजदीप शर्मा, आज़म मिर्ज़ा, बिलासपुर के संतोष बंजारे, दिनेश अनंत, खगेश केवट आदि हसदेव के आंदोलन में अपना समर्थन देते हुए आम लोगो के साथ प्रदर्शन किया और आश्वस्त किया कि आम आदमी पार्टी सदैव हर स्थिति में लड़ने को तैयार है। अंत में कोमल हुपेंडी ने कहा कि समस्त तथ्यों को संज्ञान में लेकर आदिवासियों की मांगो को पूरा किया जाना चाहिए। यदि सरकार मामले को गंभीरता से लेते हुए, हमारी मांगो को 20 मई २२ तक नही मानती है, तो आम आदमी पार्टी द्वारा 21/05/22 को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी। आम जन में काफी आक्रोश है और उग्र आंदोलन वाली स्थिति बन रही है,यदि ऐसी स्थिति सरकार बनने देती है, तो इसकी समस्त जिम्मेदार कांग्रेस की प्रदेश में बघेल सरकार होगी।
  • बुजुर्ग माँ-बाप को कलियुगी बेटे ने कैंची घोंपकर मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार

    चंडीगढ़: हरियाणा में खून के रिश्तों को तार- तार करने वाला एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक कलियुगी बेटे ने अपने बुजुर्ग माता- पिता को कैंची से गोदकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपति के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

    पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद के खेड़ी पुल स्थित हनुमान नगर गली नंबर 5 में गुरुवार देर रात शराब के नशे में पुत्र ने माता-पिता का कैंची से गोदकर मार डाला। इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने के बाद से आरोपी बेटा फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि, खेड़ी पुल स्थित हनुमान नगर गली नंबर 5 में घरेलू विवाद की वजह से जीतू नामक व्यक्ति ने अपने 70 साल के बुजुर्ग पिता वीर सिंह और 65 साल की मां चंपा की कैंची घोंपकर हत्या कर दी।

    घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बुजुर्ग दंपति के शवों को कब्जे में लेकर बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। फिलहाल, हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने इस संबंध में हत्या का केस दर्ज कर आरोपी बेटे की तलाश तेज करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

  • जगदलपुर आत्मानंद में समर कैम्प
    जगदलपुर / स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल जगदलपुर में इन दिनों समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बच्चें विभिन्न कला की बारिकियों को सीख रहें है। आत्मानंद में अध्ययनरत बच्चों के इन दिनों ग्रीष्मावकाश चल रहा है । स्कूल प्रबंधन ने ऐसे में बच्चों को उनके खाली वक्त में कुछ रचनात्मक काम करने व सीखाने के उद्देश्य से ये शिविर लगाया है । सुबह 8 से 930 बजे तक चलने वाले इस शिविर में बच्चों को चित्रकला, लेखन और नृत्य जैसे प्रशिक्षण दिए जा रहें है। संस्था के शिक्षिक और शिक्षिकाएं बच्चों को इन कला की बारीकियों के गुरू सीखा रहीं है। बच्चे सुबह से काफी बड़ी संख्या में स्कूल में आ कर सीख रहें हैं। शिक्षिका भूमिका साहु पेंटिग सीखा रहीं है , सहायक शिक्षिका ममता चौहान हिन्दी सुलेख और व्यख्याता नम्रता सिंह बच्चों को रंगीन कागज की आकर्षक डिजाईन बनाना सीखा रहीं हैं । कैम्प के अगले चरण में दूसरी विधाएं जैसे नृत्य व गायन की भी क्लास लगेगी।
  • हाईकोर्ट में गर्मी की छुट्टी, देखें आदेश की कॉपी
    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने गर्मी की छुट्टियों का एलान कर दिया है. छुट्टी 16 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेगी. न्यायालय में 13 जून से फिर कामकाज शुरू होगा. हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार के विनोद कुजूर की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, गर्मी की छुट्टियों के दौरान सिविल, क्रिमिनल और रिट मामले दायर किए जा सकेंगे. इस अवधि में जरूरत पड़ने पर वेकेशन जज अन्य जज के साथ चर्चा कर चीफ जस्टिस से अनुमति प्राप्त कर सकते हैं. वेकेशन जज जरूरी प्रकरण में सुबह 10.15 बजे से कोर्ट में बैठेंगे. गर्मियों की छुट्टी के दौरान शनिवार, रविवार और छुटिट्यों के दिनों को छोड़कर रोजाना सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा.
  • व्यवसायिक चिकित्सक पद पर होगी संविदा भर्ती आवेदन करने की अतिंम तिथि 02 जून

    कार्यालय सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीकक्ष कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार जिला चिकित्सालय कोण्डागांव में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रमो के तहत् मानसिक स्वास्थ्य सुधार हेतु व्यवसायिक चिकित्सक (वबबनचंजपवदंस जीमतंचपेज) की संविदा आधार पर नियुक्ति की जानी है। आवेदन करने की अतिंम तिथि दिनांक 02 जून 2022 को निर्धारित की गई है। नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र ऑनलाईन एवं पंजीकृत डॉक के माध्यम से आमंत्रित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार जिले के वेबसाइट  www.kondagaon.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

  • जिले में बनाए जाएंगे 12 परिवहन सुविधा केंद्र, संचालन हेतु आवेदन 31 मई तक आमंत्रित

    कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी कोण्डागांव द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप कोण्डागांव जिले में 12 ‘परिवहन सुविधा केंद्रों‘ की स्थापना की जा रही है। जिसके लिए छत्तीसगढ़ शासन की ओर से ‘परिवहन सुविधा केंद्र मार्गदर्शिका 2022‘ जारी करते हुए सभी जिलों में उसकी स्थापना के निर्देश दिए हैं। इन केंद्रों में लर्निंग लाइसेंस बनाने की सुविधा उपलब्ध होगी। परिवहन केंद्रों हेतु इच्छुक आवेदक 12 परिवहन सुविधा केंद्र हेतु अपना आवेदन 200 रुपये आवेदन शुल्क जमा कर 31 मई 2022 तक कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी कोण्डागांव में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन स्वीकार नही किया जावेगा।

    परिवहन केंद्र संचालन हेतु आवश्यक शर्तें
    प्रणाम सुविधा केंद्र संचालन हेतु और कोई व्यक्ति संगठन संघ पंजीकृत स्व सहायता समूह सहकारी समिति या कोई विधि की इकाई जिसके पास कम से कम 100 वर्ग फुट या स्वयं का भवन अथवा किराए अनुबंध भवन उपलब्ध हो एवं उसी के पास जीएसटी प्रमाण पत्र अथवा नगरी निकाय द्वारा जारी गुमास्ता प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। सुविधा केन्द्र संचालन के लिए मूलभूत व्यवस्था सहित कार्य हेतु पृथक से तकनीकी सुविधायुक्त कक्ष, आवेदकों हेतु पार्किंग, पर्याप्त मात्रा में कम्प्यूटर, कैमरा, बॉयोमेट्रिक डिवाइसेस, सिग्नेचर पैड, इंटरनेट कनेक्टीविटी, कार्यस्थल एवं प्रतीक्षालय में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने आवश्यक है। नियुक्ति हेतु आवेदक उच्चत्तर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण तथा न्यूनतम कम्प्यूटर शैक्षणिक आर्हता आवश्यक है। जो कि संगठन, संघ, सरकारी समिति अथवा कोई भी विधिक ईकाई के लिए लागू नहीं होगा। आवेदन के साथ 01 लाख रूपये की बैंक गारंटी ली जावेगी, आर्थिक रूप से कमजोर, दिव्यांग एवं थर्ड जेन्डर के लिए बैंक गारंटी 25 हजार रूपये होगी। नियुक्ति हेतु पुलिस अधीक्षक से जारी चरित्र प्रमाण पत्र प्रतिवर्ष करना होगा।

  • देर रात अज्ञात चोरों ने शराब दुकान में बोला धावा, लाखों रुपय ले कर भागे

    कोरबा। korba news  कटघोरा के देशी शराब दुकान में चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. जानकारी के मुताबिक अज्ञात चोरों ने रात के अंधेरे में दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में रखा सारा पैसा पार कर दिया है. कटघोरा स्थित देशी शराब दुकान को सुबह जब खोलने पहुंचे तो कर्मचारियों ने ताला टूटा देखकर तत्काल इसकी सूचना पुलिस पुलिस को दी.

    बताया जा रहा है कि चोरों ने गल्ले में रखे करीब 2 लाख 16 हज़ार रुपयों पर हांथ साफ कर दिया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद कटघोरा पुलिस के साथ जिला क्राइम ब्रांच और डॉग स्कवॉड की टीम मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल इस मामले में जांच जारी है. थाना प्रभारी नवीन देवांगन ने बताया कि कटघोरा स्थित शराब दुकान पर चोरी की घटना सामने आई है.

    जिसमें चौकीदार शराब दुकान के पीछे पेड़ के नीचे सो रहा था. कुत्ते की भौंकने की आवाज आने पर उसे चोरी का आभास जरूर हुआ. लेकिन वो बाहर नहीं आया. कुछ देर बाद जब चौकीदार ने आकर देखा तो उसने शराब दुकान का ताला टूटा हुआ पाया

  • शहद के लालच में पेड़ पर चढ़ रहा था भालू! हुई मौत, वन विभाग की टीम मौके पर

    राजनांदगांव. जिले में शहद के लालच में पेड़ पर चढ़ रहे भालू की मौत हो गई। भालू की मौत शिकारियों द्वारा लगाए गए फंदे में फंस कर हुई है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

    पूरा मामला राजनांदगांव जिले के मानपुर दक्षिण वन परिक्षेत्र का है। जहां शारदा-मुंदेली गांव के जंगल में भालू मधुमक्खी के शहद का लुत्फ़ उठाने के लिए पेड़ में चढ़ रहा था। इसी दरमियान पेड़ में शिकारियों द्वारा लगाए गए फंदे में भालू फंस गया। और भालू की मौत हो गई।

    घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन पेड़ से भालू के शव को नीचे उतारने में वन विभाग की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। क्योंकि उस पेड़ में जंगली मधुमक्खियों का छत्ता था। और मधुमखियाँ पेड़ के आसपास लगातार भिनभिना रही थी।

  • रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव का अंबिकापुर दौरा रद, वर्चुअल रूप से होंगे शामिल

    बिलासपुर। रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव का अंबिकापुर दौरा अचानक रद कर दिया गया है। इसके चलते अब वे अंबिकापुर से नई दिल्ली के लिए शुरू होने वाली नई ट्रेन का शुभारंभ वर्चुअल रूप से उपस्थित होकर करेंगे। वहीं कोयला संकट के बीच रेल अधिकारियों की आनलाइन बैठक ले सकते हैं।

    रेलमंत्री रेल मंत्री का दौरा कार्यक्रम 14 मई को ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन भुवनेश्वर से शुरू होना था। यहां वे निरीक्षण करने वाले थे। इस दौरान अफसरों की मैराथन बैठक से लेकर लेकर कोयला ढुलाई को और मजबूत बनाने, भुवनेश्वर से विंडो निरीक्षण, तालचेर लोडिंग पाइंट, रेलवे कोयला डिपार्टमेंट और एनटीपीसी तालचेर एरिया की समीक्षा बैठक, झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन और एसईसीआर जोन बिलासपुर का दौरा कर वहां की साइडिंग से कोयला सप्लाई पर मंथन, ईब स्थित एमसीएल साइडिंग जाने की योजना थी। इसके बाद यहां से रवाना होकर बिलासपुर होते हुए सीधे अंबिकापुर पहुंचने की जानकारी मिली थी।

    जहां वे 14 मई को सुबह 8.30 बजे अंबिकापुर पहुंचने के बाद वहां रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में 10.30 बजे तक शामिल होने वाले थे। इस दौरान वे एक नई ट्रेन अंबिकापुर-नई दिल्ली का उद्घाटन करने वाले थे। लेकिन गुरुवार को रेल अधिकारियों की यह तैयारी धरी रह गई। अचानक पता चला कि उनका यह दौरा रद कर दिया गया है। सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल रूप से उपस्थित रहेंगे।

  • केंद्रीय रेल मंत्री के आगमन से पहले कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, यात्री ट्रेनों को बंद करने का विरोध
    बिलासपुर. केंद्रीय रेल मंत्री के आगमन के पहले कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया .रेलवे की तरफ से बंद स्टॉपेज को फिर से शुरू करने की मांग की.कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया। ग्रामीण कांग्रेस की तरफ से अध्यक्ष विजय केसरवानी ने प्रदर्शन की अगुवाई की। छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में कोल क्रेसेस की स्थिति बनी। यात्री ट्रेनों को बंद करने का विरोध किया गया. बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता कोटा रेलवे स्टेशन के बाहर मौजूद थे. रेल प्रशासन और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए।
  • केंद्रीय रेल मंत्री के आगमन से पहले कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, यात्री ट्रेनों को बंद करने का विरोध
    बिलासपुर. केंद्रीय रेल मंत्री के आगमन के पहले कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया .रेलवे की तरफ से बंद स्टॉपेज को फिर से शुरू करने की मांग की.कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया। ग्रामीण कांग्रेस की तरफ से अध्यक्ष विजय केसरवानी ने प्रदर्शन की अगुवाई की। छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में कोल क्रेसेस की स्थिति बनी। यात्री ट्रेनों को बंद करने का विरोध किया गया. बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता कोटा रेलवे स्टेशन के बाहर मौजूद थे. रेल प्रशासन और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए।