State News
  • सगाई के दिन हार्ट अटैक से युवक की मौत
    दुर्ग। जिले के पाटन क्षेत्र में एक चौंका देने वाली घटना घटी। यहां दो परिवारों के बीच रिश्ता तय होने के बाद सगाई की तैयारियां चल रही थीं। शाम को लड़का और लड़की सगाई होने वाली थी, लेकिन सुबह ही लड़के वालों की तरफ से फोन आया कि दीपक अब इस दुनिया में नहीं रहा। इतना सुनते ही लड़की वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। लड़की ने जब यह खबर सुनी तो वह सदमे से बेहोश हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। पाटन पुलिस के मुताबिक अरसनारा निवासी दीपक वर्मा (28) की सगाई 1 मई को रायपुर स्थित ग्राम गिरोध में होनी थी। दोनों ही परिवारों में सगाई की तैयारी चल रही थी। लड़की वालों और लड़के वालों ने सगाई के लिए खरीदारी की थी। सुबह से ही घर वाले सगाई में जाने के लिए तैयारी कर रहे थे। सुबह सात बजे के करीब दीपक को अचानक हार्ट अटैक आया और उसकी सांसें हमेशा के लिए थम गईं। लड़के की मौत की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में मातम पसर गया। पुलिस ने शव को पंचनामा कर पीएम के बाद परिजनों को सौपा।
  • पुलिसकर्मी बनकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार
    बिलासपुर। बिलासपुर में मवेशी लेकर जाते ग्रामीण युवक को पुलिस का खौफ दिखाकर धमकी देने व अवैध उगाही करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह अपने आप को पुलिसकर्मी बताकर उन्हें जेल भेजने की धमकी देकर रुपयों की मांग कर रहा था। उसकी हरकतों पर युवक को संदेह हुआ, तब उसने डायल 112 को कॉल किया। मामला हिर्री थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार मुंगेली के बिरगहनी निवासी कमल सिंह पिता बुधारी (30) खेती-किसानी करता है। वह अपने साथी कैलाश के साथ हिर्री के मेंढ़पार बाजार आया था। दोनों युवक मवेश बेचने आए थे। मवेशी लेकर बाजार पहुंचे कमल सिंह को देखकर एक युवक उनके पास पहुंचा। इस दौरान वह अपने आप को पुलिसकर्मी बताने लगा। फिर उसे मवेशी तस्करी करने के आरोप में उसे जेल भेजने की धमकी देकर रुपए की मांग करने लगा। शक होने पर युवक ने डायल 112 में किया कॉल कथित पुलिसकर्मी बिना वर्दी के पहुंचा था। वह शराब पीने के लिए रुपए मांगने लगा। उसे देखकर कमल सिंह को शक हुआ, तब उसने बातों में उलझाकर डायल 112 में कॉल किया और पुलिसकर्मी बनकर युवक के उगाही करने की जानकारी दी। खबर मिलते ही पुलिस की टीम बाजार पहुंच गई। फिर पुलिस ने देवप्रसाद निषाद (24) को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि वह मुंगेली जिले के तुमाडेरा का रहने वाला है। शराब पीने के लिए रुपए नहीं होने पर वह पुलिसकर्मी बनने का तरीका अपनाया था। इस मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
  • *बृजमोहन झूठ बोल रहे 15 साल तक भाजपा सरकार इन्ही नियमो पर धरना प्रदर्शन की अनुमति देती थी जो वर्तमान में पालन करने कहा गया है -कांग्रेस*
    *बृजमोहन झूठ बोल रहे 15 साल तक भाजपा सरकार इन्ही नियमो पर धरना प्रदर्शन की अनुमति देती थी जो वर्तमान में पालन करने कहा गया है -कांग्रेस* *रायपुर/ 01 मई 2022।* कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बृजमोहन झूठ और भ्रम फैलाने की राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार ने धरना, प्रदर्शन, आंदोलन, सार्वजनिक आयोजन के संबंध में जो निर्देश जारी किये है वह नये नहीं है इस प्रदेश में पहले से लागू है। पिछले कुछ दशकों से लागू है। पूर्ववर्ती रमन सरकार के समय से लागू है। आयोजनों के दौरान शांति एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिये पूर्ववत बने नियमों के पालन की ही बात है इस निर्देश में है। जो नियम भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में लागू थे  जिस सरकार में बृजमोहन खुद मंत्री थे और जिसका 15 साल तक स्वयं भाजपा की रमन सरकार कड़ाई से पालन करवाती थी।उन्हीं नियमों के संबंध में जारी किये गये निर्देश अलोकतांत्रिक कैसे हो गये? कुछ दिन पहले जिस कानून के पालन के निर्देश भाजपा की उत्तरप्रदेश सरकार अपने राज्य में करती है वही कानून उत्तर प्रदेश में लोकतांत्रिक है और छत्तीसगढ़ में गैर प्रजातांत्रिक हो गया।    कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि धरना, प्रदर्शन के लिये अनुमति देने शर्तें लगाने का अधिकार पुलिस को भाजपा की रमन सरकार ने दिया था। पूर्ववर्ती रमन सरकार के द्वारा बनाये गये छत्तीसगढ़ पुलिस अधिनियम 2007 के धारा 34 में सभाओं, जुलूस एवं परिसरों के विनियमन के तहत पुलिस को यह कानून व्यवस्था के लिये धरना प्रदर्शन, आंदोलन, आयोजन की अनुमति के लिये यह अधिकार दिया गया है कि वह शर्तों के साथ अनुमति नियम भी भाजपा ने बनाया 15 साल पालन भी किया और अब विरोध भी कर रहे यह है भाजपा का दोहरा चरित्र। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा जिस नियमों के पालन के जारी निर्देश पर सवाल खड़ा कर आंदोलन की बातें कर जनता में भ्रम फैला रही है, वैसे ही उन नियमों को खुद रमन सरकार के द्वारा पालन करवाया जाता था। राजनैतिक, सामाजिक, कर्मचारी वर्ग के द्वारा धरना प्रदर्शन के लिये जो अनुमति दी गयी है उसको उन्हीं नियमों शर्तों के साथ दी गयी है जो 22.04.2022 को हमारी सरकार के द्वारा जारी निर्देश में है-।इसी प्रकार भाजपा की उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से सभी पुलिस अधीक्षक और जिलाधीशों को निर्देश दिया है जिसमें उनके द्वारा धरना प्रदर्शन के लिये 9 बिंदु जारी कर उनका पालन सुनिश्चित करवाने को कहा गया है। साथ ही वहां पर भी अनुमति के पूर्व शपथ पत्र और सुप्रीम कोर्ट के आदेश और उनका पालन नहीं करने पर माननीय न्यायालय की अवमानना जैसे शब्दों का भी उल्लेख है। ऽ ऐसा ही सर्कुलर दिल्ली पुलिस कमिश्नर द्वारा 28.3.12 को जारी किया गया जिसे 19.1.20 से फिर यथावत रखा गया है जिसमें भी धरना प्रदर्शन, आंदोलन के आयोजन के लिये अनुमति का प्रावधान है तथा जिसमें अनुमति देने के पूर्व 21 बिंदुओं का अंग्रेजी में शपथ पत्र भरवाया जाता है। दिल्ली पुलिस तो भाजपा की केंद्र सरकार के अधीन है। जो नियम यूपी में लागू है, जो नियम दिल्ली में लागू है, जो नियम गुजरात में लागू है, लगभग देशभर में लागू है उसी नियम के लिये छत्तीसगढ़ में जारी निर्देश पर भाजपाई बेशर्मीपूर्वक आंदोलन की बात कर रहे हैं।
  • हाईकोर्ट जस्टिस ने सात नए वीडियो कांफ्रेंसिंग चेम्बर का किया उदघाटन
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता/ बिलासपुर-छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस सैम कोशी ने सेंट्रल जेल का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने 7 नवनिर्मित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम का उद्घाटन किया। जस्टिस ने जेल के इस विजिट में बैरकों के साथ जेल के अंदर चल रहे कामकाज को भी देखा। जस्टिस कोशी ने सेंट्रल जेल में बने सात वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम का रिबन काटा, शाम को पहुंचे जस्टिस ने इसके बाद जेल का भी निरीक्षण किया। बैरकों के साथ कैदियों की स्थिति और जेल में चल रहे कामकाज और हॉस्पिटल के बारे जेल अधीक्षक एसएस तिग्गा से जानकारी ली, जस्टिस कोशी के साथ जिला व पुलिस प्रशासन के अफसर भी साथ थे। जेल में पहले से 3 वीडियो कांफ्रेंसिंग चेंबर थे। जिससे कोरोना काल में अधिकांश मामलों में आरोपियों की न्यायालय में उपस्थिति वीडियो कॉन्फ्रेंस से करने में असुविधा हो रही थी। वर्तमान में भी अधिकांश बंदियों को पुलिस बल के अभाव एवं अन्य कारणों से न्यायलय में उपस्थित होने में असुविधा को देखते हुए उक्त नवीन 7 वीडियो कॉफ्रेंसिंग चेम्बर की शुरुवात की गई है। जिसके बाद अब वीसी रूम की तादाद दस हो गई है। इस दौरान जस्टिस पी. सैम कोशी ने केंद्रीय जेल के निरीक्षण के दौरान जेल में बंदियों की संख्या, जेल की क्षमता, जेल में भवन की अवस्था, जेल की चिकित्सा व्यवस्था, स्वास्थ्य विज्ञान की स्थिति, बंदियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधा, रसोई घर की अवस्था तथा भोजन की गुणवत्ता और खाना बनाने का प्रबंध, मनोरंजन के साधन, सहबंदियों के कपड़े की दशा और पीने के पानी की व्यवस्था, ग्रंथालय एवं अन्य सुविधाओं के साथ-साथ जेल में लीगल एंड क्लीनिक की व्यवस्था का जायजा लिया। कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश सुधीर कुमार, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार टामक, प्रभारी कलेक्टर हरीश एच, पुलिस उपमहानिरीक्षक पारूल माथुर, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 डॉ. सुमित कुमार सोनी, जिला विधिक प्राधिकार के सचिव राकेश सिंह सोरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप, जेल अधीक्षक एसएस तिग्गा, उप जेल अधीक्षक आरआर राय, सहायक जेल अधीक्षक अजय बाजपेयी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
  • गरियाबंद पुलिस लाइन में एसपी सहित अफसरों ने लिया बोरे बासी का मजा
    गरियाबंद। भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के मंशा अनुरूप छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत पर गर्व महसूस करते हुए श्रमिकों के सम्मान में गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जे. आर. ठाकुर, SDPP पुष्पेंद्र नायक, रक्षित निरीक्षक उमेश राय, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र श्याम, अजाक थाना प्रभारी निरीक्षक शोभा मंडावी ,पांडुका थाना प्रभारी उपनिरीक्षक भूषण चंद्राकर एवं अन्य अधिकारी/ कर्मचारी के साथ पुलिस लाइन गरियाबंद में बोरे बासी, आमा के अथान, प्याज़, टमाटर चटनी, हरी मिर्च खाकर अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस उत्सव मनाया गया।
  • एम्बुलेंस में गांजा तस्करी करते दो गिरफ्तार
    गरियाबंद। एम्बुलेश में गांजा तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने 30 किलो गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में से एक ओडिसा का रहने वाला है। मामले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने की बात भी सामने आ रही है। एम्बुलेंश रायपुर के एक प्रतिष्ठित अस्पताल की बताई जा रही है। राजिम पुलिस की कार्रवाई मामला राजिम थाना से जुड़ा है। राजिम पुलिस ने एम्बुलेंश को रोककर तलाशी ली और 30.5 किलो गांजा जब्त किया है। पुलिस ने मामले में ड्राइवर सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज न्यायलय में पेश करने की तैयारी में जुटी है। ऐसे पकड़ में आया मामला मामले में अधिक जानकारी देते हुए राजिम थाना प्रभारी संतोष भुआर्य ने बताया कि एम्बुलेश की रफ्तार और उसमें सवार लोगो की गतिविधियां संदिग्ध नजर आ रही थी। जिस पर पेट्रोलिंग पार्टी ने शक के आधार पर एम्बुलेंश को रुकवाकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान जब गाड़ी की तलाशी ली गयी तो उसमें से गांजा बरामद हुआ। मुख्य आरोपी ओडिसा का थाना प्रभारी ने बताया कि एम्बुलेश में गांजा 7 पैकेट बनाकर रखा हुआ था। गांजा ओडिसा प्रांत के नवरंगपुर निवासी सोमनाथ गोंड का है। जो खुद एम्बुलेंश में मौजूद था। पुलिस ने मामले में वाहन चालक की संलिप्ता पाए जाने पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा एम्बुलेंश में दो अन्य लोग ओर मौजूद थे जो अपने परिचित मरीजो को देखने अस्पताल जा रहे थे। मामले में उनकी संलिप्तता नही पाए जाने पर पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। मामले को रफा दफा करने पुलिस पर दबाव गांजा तस्करी में जो एम्बुलेंश जब्त हुई है वह रायपुर के एक प्रतिष्ठित अस्पताल बालाजी हॉस्पिटल मोवा की बताई जा रही है। जैसे ही पुलिस ने गांजा सहित एम्बुलेंश और आरोपियों को अपने कब्जे में लिया उसके कुछ देर बाद ही पुलिस के फोन की घण्टियाँ बजनी शुरू हो गयी। सुनने में आया है कि मामले को रफा दफा करने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की गईं। मगर पुलिस ने ऐसे लोगो की एक नही सुनी और मामले में उचित कार्रवाई शुरू कर दी।
  • Video: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू , विधायक, अफसरों समेत श्रमिकों ने खाया बोरे बासी, देखिये
    दुर्ग। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिकों के सम्मान में बोरे बासी खाने के आह्वान के साथ पूरा छत्तीसगढ़ जैसे उमड़ पड़ा है। दुर्ग जिले में आज सुबह से ही बोरे बासी खाने का आयोजन विभिन्न जगहों पर किया गया। जिससे श्रमिकों के सम्मान में अलग सा माहौल बन गया। चाहे वह दुर्ग-भिलाई हो पूरे जिले में बोरे बासी खाने का अलग माहौल देखने को मिला। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग विधायक अरुण वोरा भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ,दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने अपने परिवार के साथ तो वही दुर्ग जिले के नवपुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ बासी भात को बड़े ही चाव से खाया। नेताओं सहित श्रमिकों ने सभी जगह पर बोरे बासी खाकर मुख्यमंत्री के आवाहन को एक आंदोलन का रूप दे दिया है। छत्तीसगढ़ व्यंजन सहित उसकी पारंपरिक संस्कृति को संजोए रखने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मजदूर वर्ग एवं किसान वर्ग जो अपने कार्य करते वक्त बासी भात कार्यक्षेत्र में खाते हैं उसे बरकरार रखने एवं संस्कृति को सहेजने मजदूर वर्ग द्वारा अपने कार्यस्थल पर जो सुबह सुबह बासी भात एवं जिसके साथ चटनी प्याज हरी मिर्च इत्यादि मिलाकर खाया जाता है। जिसे सेहत से भरपूर व्यंजन भी कहा जाता है। जिससे पेट ठंडा रहता है और संस्कृति को बरकार रखने मुख्यमंत्री की पहल की आज हर जगह तारीफ की जा रही है। मजदूर दिवस पर आज सब बोरे बासी खाकर मुख्यमंत्री द्वारा इस सार्थक पहल के लोग भागीदार बन रहे हैं। देखिए इस खास रिपोर्ट में विभिन्न जगहों से लोगों ने कैसे बोरे बासी खाकर मुख्यमंत्री की अपील को जोरदार समर्थन दिया है
  • Exclusive: एक अनोखे फन का ईश… शातिर सटोरिये को ही ठग दिया.. ऑडियो वायरल ..सुनिए…
    धमतरी। जिले में जुआ सट्टा को लेकर एसपी के सख्त निर्देश पर थाना प्रभारियों द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इस कार्रवाई के आड़ में इन दिनों कुछ टीआई व आरक्षक लोगों को भय दिखाकर, धमकाकर रुपए की अवैध वसूली में लगे है। लोगों को धमकाकर रुपए ऐंठे जा रहे हैं। कांकेर जाते एक युवक का रास्ता रोककर डेढ लाख की अवैध उगाही की गई। इस वसूली में एक आरक्षक व टीआई की भूमिका सामने आई है। जिसका एक ऑडियो रिकार्डिंग भी है। 50 हजार के लिए युवक पर और दबाव बनाया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर से लगे एक थाने में पदस्थ टीआई व आरक्षक ने 23 अप्रैल को एक युवक की कार को रोका। वे धमतरी से कांकेर जाने निकला था। सट्टा पट्टी लिखने का आरोप लगाकर उसे सोरिद डिपोपारा के पास ले गया। जहां पास टीआई आए। युवक की कार में बैठे। उसे कंडक्टर सीट पर बैठाया। खुद गाड़ी चलाते हुए भटगांव सोरम की ओर ले गए। रास्ते में उच्च अफसर का धौंस दिखाया। पीडित ने कहा- न जुआ खेल रहा हूं न सट्‌टा लिखता हूं। जबरदस्ती परेशान न करें। फिर भी 4 लाख रुपए की मांग की गई। 5 से 10 हजार रुपए देने को युवक तुरंत तैयार था, लेकिन जुआ खेलते पकड़ाने का केस बनाने की धमकी दी। टीआई उसकी गाड़ी चलाते हुए श्यामतराई, चिटौद होते सोरम से भटगांव लेकर गए। गाड़ी रोकी। 4 के बदले 2 लाख की मांग रखी। मोबाइल व कार की चॉबी छीन ली। रिश्तेदार को घर भेजा। 1 लाख 50 हजार रुपए नकद लेकर भटगांव आया। कार में रखी। टीआई वापस गाड़ी चलाते हुए बेंदरानवागांव होते रुद्री स्थित आरटीओ कार्यालय के पास गाड़ी रोकी। सादे पन्ने में कुछ अलग-अलग नंबर लिखवाए। हस्ताक्षर कराने के बाद पैसे लेकर टीआई, आरक्षक गाड़ी से उतरे। कहां लेन-देन की जानकारी किसी को नहीं बताना। पैसे वसूला, एफआईआर भी की गई हैरानी की बात ये है की एफआईआर में सटोरिया का नाम व पिता का नाम गलत लिखा गया है.ऐसे में अब पुलिसिया कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठ रहे है कि आखिर एक आरोपी को बचाने और उसका पहचान छिपाने के लिए एफआईआर में नाम एवं पिता के नाम को गलत लिख दिया गया है। ऐसे में अब कानून से खिलवाड़ करने वाले थाना प्रभारी पर क्या कार्रवाई होती है? आने वाला समय ही बताएगा। आरक्षक नक्सली प्रभावित इलाके के थाने में पदस्थ, वसूली के लिए लाइन में बिठाया आरक्षक नगरी नक्सली प्रभावित एक थाने में पदस्थ है, लेकिन अवैध वसूली, रंगदारी के लिए लाइन में बैठाया गया है। जो सिविल ड्रेस में दिनभर शहर में घूमकर अवैध उगाही में संलिप्त है। लोगों को जबरदस्ती पकड़ कर कानून का धौंस दिखाया जाता है। पकड़कर कार्रवाई का डर दिखाकर मोटी रकम उस टीआई के जरिये वसूल करता है.जिसका एक सटोरिये से लेन देन को लेकर एक ऑडियो रिकार्डिंग सामने आया है.ऑडियो में सटोरिया कह रहा है कि भैया ….मैं बहुत ज्यादा परेशान हो गया हूं, इतना देने के बाद भी और मांग रहे हो और मेरे नाम से एफआईआर भी दर्ज कर दिए। जिस पर आरक्षक ने कहा कि थाने में एफआईआर दर्ज हुआ है किसी को पता चला क्या? और तुम्हरा नाम मीडिया में आया है क्या? जिस पर युवक ने कहा कि भैया मैं और पैसा के जुगाड़ में निकला हूँ. डेढ लाख तो वसूल लिए, 50 हजार के लिए परेशान कर रहे हो.. मैं बहुत टेंशन में हूं.. जैसे और भी कई बातचीत आरक्षक व पीडित के बीच हुई है. सुत्र ने ये भी बताया कि करीब एक डेढ़ माह पहले इसी टीआई ने दूसरे थाना क्षेत्र में पकड़े गए एक सटोरिया को छुड़ाने और मीडिया में नाम नही आने का भरोसा देकर 50 हजार रूपये ऐंठ लिया था। इसके बाद भी उस सटोरिया युवक पर कार्रवाई हुई और मीडिया में भी नाम आ गया. फिलहाल जिले के संवेदनशील एसपी प्रशांत ठाकुर जिले को जुआ,सट्टा सहित अपराध मुक्त बनाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे है.लेकिन उसके ही कुछ मातहत कर्मचारी उनके मेहनत पर पानी फेरने में लगे हुए है। कुछ टीआई अवैध उगाही कर एसपी को बदनाम करने की कोशिश में लगा है। अब देखना होगा की इस लेन देन के मामले को लेकर एसपी ठाकुर क्या एक्शन लेते है? कोई बड़ी कार्रवाई होगी? या फिर थानेदार द्वारा इसी तरह की अवैध उगाही जिले में होती रहेगी? ऐसे में कई सवाल उठ रहे है। फिलहाल खबर 36 इस ऑडियो की पुष्टि नही करता… विभागीय कार्रवाई होंगी एडिशनल एसपी निवेदिता पाल का कहना है कि इस मामले में विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
  • CG Breaking: जंगल में लकड़ी लेने गई अधेड़ महिला को हाथी ने उतारा मौत के घाट, साथी महिलाओं ने भागकर बचाई अपनी जान
    सूरजपुर। जिले में हाथियों का आतंक जारी है. इसी बीच जंगल में लकड़ी लेने गई अधेड़ महिला को हाथी ने मौत के घाट उतार दिया. यह मामला प्रतापपुर वन परीक्षेत्र धरमपुर सर्किल का है। मृतिका अपनी बेटी के ससुराल घूमने आई थी। पड़ोस की दो महिलाओं के साथ जंगल में लकड़ी लेने गई थी। लकड़ी बीनने के दौरान हाथी सामने आ गया. इसी दौरान महिला मौके से भाग नहीं पाई और हाथी ने महिला को पटक कर मार डाला। साथी महिलाओं ने भागकर अपनी जान बचाई।
  • Chhattisgarh हर्बल्स की धमक अब देश की राजधानी तक, आहार एक्सपो 2022’ में आकर्षण का केन्द्र रहा छत्तीसगढ़ हर्बल्स के उत्पाद,ओलंपियन बॉक्सर वीजेन्दर सिंह हुए मुरीद
    रायपुर। ‘छत्तीसगढ़ हर्बल्स’ एक राज्य स्तरीय ब्रांड है और यह अब राष्ट्रीय स्तर का ब्रांड बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ हर्बल्स के उत्पादों की दिनों-दिन बढ़ती मांग की वजह से पिछले तीन वर्षों में इसकी बिक्री 01 करोड़ रूपए से बढ़कर 7 करोड़ रूपए हो गई है। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 26 से 30 अप्रैल तक आयोजित इंटरनेशनल फूड एण्ड हॉस्पिटेलिटी फेयर ‘आहार एक्सपो 2022’ में छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा छत्तीसगढ़ हर्बल्स के स्टॉल लगाए गए थे। यह स्टॉल अपने उत्पादों की गुणवत्ता और बेहतर स्वाद के फलस्वरूप लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र बना रहा। छत्तीसगढ़ हर्बल्स’ एक राज्य स्तरीय ब्रांड है और यह अब राष्ट्रीय स्तर का ब्रांड बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ हर्बल्स के उत्पादों की दिनों-दिन बढ़ती मांग की वजह से पिछले तीन वर्षों में इसकी बिक्री 01 करोड़ रूपए से बढ़कर 7 करोड़ रूपए हो गई है। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 26 से 30 अप्रैल तक आयोजित इंटरनेशनल फूड एण्ड हॉस्पिटेलिटी फेयर ‘आहार एक्सपो 2022’ में छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा छत्तीसगढ़ हर्बल्स के स्टॉल लगाए गए थे। यह स्टॉल अपने उत्पादों की गुणवत्ता और बेहतर स्वाद के फलस्वरूप लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र बना रहा।
  • BJP महिला मोर्चा ने रेडी टू ईट मामले को लेकर प्रशासन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
    बलरामपुर । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शालिनी राजपूत के निर्देशानुसार भाजपा महिला मोर्चा बलरामपुर के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसूईया उइके को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ‘रेडी टू ईट’ के निर्माण का कार्य स्वसहायता समूह की बहनों से छीनकर ‘कृषि बीज विकास निगम’ को देने का दुर्भाग्यजनक निर्णय लिया गया है, शासन के इस फैसले को तुगलकी फरमान बताते हजारों माताओ-बहनों को रोजगार से हाथ धोना पड़ रहा है। इस फैसले से न केवल लाखों लोगों के पेट पर कुठाराघात हुआ है भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शकुन्तला सिंह पोर्ते के नेतृत्व में महिला मोर्चा की बहनों ने हाथों में झंडा लेकर पैदल चलते हुए अपर कलेक्टर श्याम सिंह पैकरा को ज्ञापन सौंपा.
  • CG: कलेक्टर और एसपी ने अपने परिवार के साथ खाया बोरे बासी, Video
    रायपुर। श्रमिकों के सम्मान में कलेक्टर और एसपी ने अपने परिवार के साथ बोरे बासी खाकर दिन की शुरुआत की। बोरे बासी खाते हुए अफसरों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।सीएम बघेल ने प्रदेशवासियों से बोरे-बासी खाने की थी अपील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने 1 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर अपने आहार और संस्कृति के गौरव की अनुभूति के लिए देश-विदेश के कोने-कोने में बसे छत्तीसगढ़ के लोग बोरे-बासी खाकर श्रम का सम्मान करने की अपील की थी. मुख्यमंत्री के अपील पर छत्तीसगढ़ के सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि और युवा पीढ़ी भी बोरे-बासी खाकर देश दुनिया में अपने खानपान, अपनी संस्कृति के प्रति प्रेम और गौरवान्वित किया. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर हैश टैग #LabourDay2022 , #बोरे-बासी, #borebasi, #cgmodel के माध्यम से अपनी फोटो-वीडियो शेयर की.