State News
  • आज की ताजा खबर.   गरियाबंद की लड़कियों ने मारी बाजी, जिले में तान्या बनी टॉपर
    गरियाबंद /अमलीपदर की तान्या ताम्रकार ने बारहवी कक्षा में 92% अंक हासिल करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है वही दसवी कक्षा में वेणुकान्त कुर्रे पिता दुलेन्द्र कुर्रे शिशु मंदिर राजिम 97% मिला,। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जारी किया माध्यमिक शिक्षा मंडल दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम। इस वेबसाईट www.cgbse.nic.in एवं www.results.cg.nic.in पर आप रिजल्ट चेक
  •  ब्रेकिंग न्यूज़.   शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र के आपरेशन रूम को बनाया अय्याशी का अड्डा, संदिग्ध अवस्था में पाए गए युवक-युवती
    महासमुंद। जिले के सरायपाली (Saraipali) स्थित स्व. मोहनलाल चौधरी शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (Self. Mohanlal Choudhary Government Community Health Center) के ओटी रूम में एक जोड़े को संदिग्ध अवस्था में पाया गया है। कर्मचारियों की सूचना पर अस्पताल पहुंचकर बीएमओ ने पुलिस के सामने ओटी का ताला खोला और अंदर में बंद एक महिला व एक पुरूष को पुलिस को सौंप दिया। जिनके खिलाफ सरायपाली पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है। इधर महिला और पुरुष को ओटी में प्रवेश कराने में किसी स्थानीय कर्मचारी का ही हाथ है जिसकी जांच स्वास्थ्य विभाग कर रही है। जानकारी अनुसार बीएमओ डॉ. नारायण साहू की ओर से सूचना मिलते ही पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची, जहां ऑपरेशन थिएटर में बाहर से ताला लगा हुआ था। वहां के कर्मचारियों की मौजूदगी में ऑपरेशन थिएटर को खुलवाया गया, तो भीतर शहर के एक होटल की संचालिका व एक संजय अग्रवाल नाम का पुरुष मौजूद था। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है। ऑपरेशन थिएटर केवल ऑपरेशन के समय ही खोला जाता है, ऐसे में दो बाहरी व्यक्ति उसके अंदर कैसे पहुंचे, इसे लेकर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। यह भी जानकारी मिल रही है कि अस्पताल के कर्मचारियों के सांठगांठ से ही वे ऑपेशन थिएटर का ताला खुलवाकर उसके अंदर गए होंगे, बाद पुनः बाहर से ताला लगा दिया गया होगा। इस तरह की घटना एक शासकीय अस्पताल में सामने आने से अंदेशा लगाया जा रहा है कि, यहां पहले भी इस तरह के कार्य होते रहे होंगे। अस्पताल के कर्मचारियों की उपस्थिति के बावजूद इस प्रकार की घटना ने अस्पताल के अंदर के कारनामों की पोल खेलकर रख दी है। पुलिस ने बीएमओ के आवेदन पर दोनों के खिलाफ धारा 151, 107, 116(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
  • CG NEWS : शहर में पिस्टल और माउजर गन लेकर घूमने वाला एक बदमाश गिरफ्तार
    जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने आज शहर में पिस्टल और एक माउजर गन लेकर घूम रहे एक बदमाश को दबोचा है। आवश्यक कार्रवाई करने के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक न्यू नरेंद्र टॉकीज के पास एक पिस्टल और एक माउजर गन को बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पुलिस की एक टीम को तत्काल ही मौके पर के लिए रवाना किया गया। मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को घेराबंदी करते हुए धर दबोचा। पकड़ने के बाद पुलिस ने युवक की तलाशी ली। तलाशी में पुलिस ने युवक के पास से एक 9 एमएम पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक माउजर गन बरामद किया। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत ही आरोपी अभिषेक उर्फ सोनू मांझी (26) निवासी गांधी नगर वार्ड को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।
  • नशे के सौदागरों को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता, 93 किलो गांजा के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार
    महासमुंद जिले के पटेवा पुलिस(police ) ने गांजा तस्करी करने वाले नशे के सौदागरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद थाना के सामने नाकेबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार|(arrest ) किया है।पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार क्रमांक सीजी 6 बी 3475 में कुछ लोग गांजे का परिवहन कर रहे हैं ल, सूचना मिलते ही थाने के सामने नाकेबंदी किया गया और आने जाने वाले वाहनों को रोका गया। इसी दौरान कार आकर रुकी जिसमें 2 लोग सवार थे, जिन्होंने अपना नाम सत्यानंद बेहरा और विकास जगत बताया। दोनों ग्राम तोरला(torla ) थाना झारबंद बरगढ़ उड़ीसा(odisha ) के निवासी है जो 93 किलो गांजा लेकर ओडिशा बरगढ़ उड़ीसा से आ रहे थे। दोनों ही आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 बी के तहत कार्रवाई की गई है।जो डस्टर कार में 93 किलो गांजा का परिवहन कर रहे थे। पुलिस ने कार और गांजे को जप्त कर लिया है बताया जा रहा है जब्त गांजे की कीमत|(price ) 9 लाख 24 हजार बताई जा रही है। पटेवा थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने इसकी पुष्टि की है।
  • Bemetara News : प्रशिक्षण समापन समारोह में पहुंचे कृषि मंत्री
    बेमेतरा (Bemetara)जिला के साजा ब्लाक (Saja Block)के ग्राम पंचायत(Village Panchayat)राखी (Rakhi)में विगत 20 जनवरी (20 January)से केले के तने (Banana stems)के रेशे से विभिन्न प्रकार की घरेलू उपयोग(domestic use) में आने वाली उत्पादजहां केले के तने से बने पूजा की चटाई, फूलदान, पर्स, टिफिन बॉक्स सहित कई प्रकार के वस्तुओं को बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। जिसके समापन समारोह पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे पहुंचे एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए केले के रेशे से बनी उत्पादों का अवलोकन किया एवं इसके लिए महिला स्व सहायता समूह एवं कृषि विभाग के पूरी टीम को बधाई दिया। इस अवसर पर इंदिरा कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के वाइस चांसलर चंदेल, कलेक्टर बेमेतरा विलास भोसकर सांदीपन, एवं पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, सीईओ बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंसी पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे बनाने की कला को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)से पहुंचे प्रशिक्षित टीम (trained team)द्वारा स्थानीय महिला स्व सहायता समूह (women self help group)की महिलाओं को प्रशिक्षण (Training)दिया गया ।जहां केले के तने से बने पूजा की चटाई, फूलदान, पर्स, टिफिन बॉक्स सहित कई प्रकार के वस्तुओं को बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। जिसके समापन समारोह पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे पहुंचे एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए केले के रेशे से बनी उत्पादों का अवलोकन किया एवं इसके लिए महिला स्व सहायता समूह एवं कृषि विभाग के पूरी टीम को बधाई दिया। इस अवसर पर इंदिरा कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के वाइस चांसलर चंदेल, कलेक्टर बेमेतरा विलास भोसकर सांदीपन, एवं पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, सीईओ बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंसी पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे
  • CG RESULT BREAKING : दसवीं में सुमन पटेल, तो बारवीं में रितेश साहू ने किया टॉप, देखें टॉपर्स की सूची
    रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जारी किया माध्यमिक शिक्षा मंडल दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम। इस वेबसाईट www.cgbse.nic.in एवं www.results.cg.nic.in पर आप रिजल्ट चेक कर सकते है। Ads by दसवीं टॉपर पहला स्थान सुमन पटेल दसवीं में 98.67 सोनाली बाला दसवीं में सेकेंड टॉपर, 10 वी कवर्धा की आसिफा शाह तृतीय राजनांदगांव की दामिनी वर्मा चौथा बिलासपुर के जयप्रकाश कश्यप पांचवें स्थान 10वी की पूरी लिस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें – HS_TOP10 12 में टॉप बालोद के रितेश कुमार साहू ने 12 में टॉप किया बलौदाबाजार की संजना वर्मा ने 12 वीं में दूसरा स्थान, 12 वी में बेमेतरा के विमल कुमार तीसरे, 12 वी में धमतरी की श्रेया पांडेय चौथे स्थान पर 12 वी की पूरी लिस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें – DTTOP1 आप अपना रिजल्ट https://cgbse.nic.इन पर भी देख सकते है। 2 वी में 2 लाख 93 हजार 685 छात्रों ने परीक्षा दिलाई थी। वही 10 वी में 5 लाख से अधिक लोगो ने परीक्षा दिलाई थी। देखिए मेरिट की टॉप टेन सूची। हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2022 में 74.23 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 78.84 तथा बालकों का प्रतिशत 69.07 रहा। हायर सेकण्डरी परीक्षा वर्ष 2022 में 79.30 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 81.15 तथा बालकों का प्रतिशत 77.03 रहा।
  • Dhamtari: हाथियों का उत्पात जारी, महिला को कुचलकर मौत के घाट उतारा, ग्रामीणों में दहशत
    धमतरी. जिले के अलग-अलग इलाकों में हाथियों का उत्पात जारी है… अब जिले के उत्तर सिंगपुर रेंज के ग्राम पारधी के में हाथियों ने एक कमार महिला को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया… घटना बीते देर रात का बताया जा रहा है…मिली जानकारी के मुताबिक घटना बीते देर रात ग्राम झुरातराई पंचायत के आश्रित ग्राम पारधी घटवारी पारा की बताई जा रही है…बताया जा रहा है कि घटना के वक्त मृतक महिला सुकमा बाई कमार उम्र 30 वर्ष घर पर अकेली थी…इसी बीच हाथियों का दल पहुँचा और पारधी में जंगल से लगे घटवारी पारा के झोपड़ीनुमा घरों को रौंदकर तहस -नहस कर दिया…और महिला भी हाथियों के चपेट में आ गयी जिसे हाथियों ने रौंदकर मार डाला… सूचना मिलते ही वन और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुँच गयी है…उत्तर सिंगपुर रेंजर दीपक कुमार बघेल ने बताया कि घटना रात 2 से ढाई बजे की है… हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए रात में पारधी घटवारी पारा के लोगों को गजराज वाहन से सुरक्षित स्थान पर ले गए थे… लेकिन महिला उधर फिर कब चली गयी किसी को पता नहीं… उत्तर ,दक्षिण सिंगपुर और दुगली रेंज के वन विभाग की टीम लगातार हाथियों पर निगाह रखी हुई है… वहीँ मुनादी कराकर और अन्य तरीके से लोगों को अलर्ट किया जा रहा… बता दे उत्तर सिंगपुर रेंज के जंगलों में अभी चंदा ग्रुप 22 हाथियों की मौजूदगी है…जिस पर वन विभाग की टीम लगातार निगरानी रखी हुई है…बता दे कि बीते दिनों नगरी -सिहावा और टाइगर रिजर्व के जंगल में एक के बाद एक हाथी ने मासूम बच्ची सहित पांच को मौत के घाट उतार दिया था… इस घटना से पूरा इलाका सहम उठा था..
  • पुलिसकर्मियों से मारपीट व गाड़ी में तोड़फोड़ करने वाले 3 हुड़दंगबाज गिरफ्तार
    बिलासपुर। पुलिसकर्मियों से मारपीट व गाड़ी में तोड़फोड़ करने वाले 3 युवक को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों में फिल कोल वाशरी के मैनेजर विकास शर्मा और उसके साथी शामिल हैं. घटना रतनपुर के महामाया मंदिर के मेलापरा में हुई थी.रतनपुर पुलिस को सूचना मिली थी, कि कुछ लोग महामाया मंदिर मेला स्थल पर धारदार हथियारों से लैस हैं. इनमें से एक होटल में घुसकर मारपीट का आरोपी राकी सिंह उर्फ राकी भाई भी है, जो फील कोल वाशरी में बाउंसर है. वह कोयला कंपनी के वाहनों से कोयला चोरी को रोकने पेट्रोलिंग का काम करता है. इसी के चलते उसकी बीते दिनों एक होटल में मारपीट हुई थी, मामले को लेकर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. आरोपी भागकर सेंदरी तक पहुंच गए थे, पुलिस के जवानों ने वहां पर घेराबंदी कर मौके से राकी सिंह, संदीप शर्मा और वीरभानू सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनकी कार से तीन तलवार, पांच लोहे का राड और आठ लाठियां जब्त की है. युवकों के खिलाफ जवानों पर हमला, शासकीय कार्य में बाधा और आर्म्स एक्ट की धारा 186, 353, 332, 147, 148 व 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.के चलते उसकी बीते दिनों एक होटल में मारपीट हुई थी, मामले को लेकर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. आरोपी भागकर सेंदरी तक पहुंच गए थे, पुलिस के जवानों ने वहां पर घेराबंदी कर मौके से राकी सिंह, संदीप शर्मा और वीरभानू सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनकी कार से तीन तलवार, पांच लोहे का राड और आठ लाठियां जब्त की है. युवकों के खिलाफ जवानों पर हमला, शासकीय कार्य में बाधा और आर्म्स एक्ट की धारा 186, 353, 332, 147, 148 व 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
  • छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी
    रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट ( CG Result 2022 ) जारी कर दिया है, सीजी बोर्ड के छात्र सीजीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभागृह में दोपहर 12 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी किए हैं।बोर्ड परीक्षा इस बार ऑफलाइन मोड में हुई थी, सेंटर में आकर छात्रों ने पेपर लिखा था। इसमें करीब 6.73 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए। इसके तहत दसवीं में 3.80 लाख और बारहवीं की परीक्षा 2.93 लाख छात्रों ने दी। स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड पर दिए गए अपने रोल नंबर की मदद से अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकेंगे। सीजी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से 23 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 30 मार्च के बीच आयोजित हुई थीं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में राज्य में शीर्ष 10 स्थान और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर में घुमाने की भी घोषणा की है।
  • सास – बहू को अज्ञात वाहन ने कुचला, दोनों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

    महासमुंद। सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम लंबर में दो महिलाओं की सडक़ हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों रिश्ते में सास-बहू हैं। दोनों कल अल सुबह तेंदूपत्ता( tendupatta) तोडऩे के लिए जंगल की ओर जा रहे थे। उसी समय अज्ञात वाहन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। इस घटना से गांव में शोक की लहर है।

    जानकारी के अनुसार ग्राम लंबर निवासी आलिया बाई पटेल पति वेद राम पटेल 35 साल एवं उसकी सास राम बाई पति श्याम लाल दोनों तेंदूपत्ता तोडऩे के लिए अल सुबह 4 से 5 के बीच घर से निकले थे। दोनों जैसे ही साजापाली( sajapali) चौक के पास पहुंचे, अज्ञात वाहन ने दोनों को कुचल दिया।

    सबसे ज्यादा मौत इन जिलों में

    सबसे ज़्यादा मौतों के आंकड़ों की बात की जाए तो 54.9% मृत्यु रायपुर, रायगढ़, राजनांदगाँव, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, सूरजपुर, बलौदाबाजार, महासंमुद, कोरबा और जगदलपुर ज़िले में हुई।

    सबसे अधिक मृत्यु दुर्घटना ( accident)दोपहर 3 से रात 9 बजे के बीच 49.78% हुई है। सर्वाधिक 70.26% मौत मोटर साइकिल चालक या उसपर सवार व्यक्ति की हुई है।

  • जल्लाद पति का कबूलनामा : पत्नी करती थी किसी और से बात, चरित्र शंका के चलते कर दी बेरहमी से हत्या

    भिलाई। शादी के महज 10 दिन बाद अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने वाले पति ने मौत की वजह पुलिस को बताई। बताया कि उसकी पत्नी उससे झूठ बोलती थी। बातें छिपाती थी और वाट्सएप पर किसी से चैटिंग करती थी। लेकिन, उसके बारे में भी कुछ नहीं बताती थी। इससे उसे शक हुआ कि उसकी पत्नी का किसी और से चैट चल रहा है। जिसके कारण उसने अपनी पत्नी की मुक्‍के से मार-मार कर हत्या ( murder)कर दी थी।

    उल्लेखनीय है कि मंगलवार को लक्ष्मी पारा पुराना तालाब के पास रहने वाले विवेक गुप्ता ने अपनी पत्नी चित्रलेखा देवांगन (27) की हत्या कर दी थी। आरोपित ने 30 अप्रैल को चित्रलेखा देवांगन से अपने घर पर प्रेम विवाह ( love marriage)किया था। आरोपी ने बताया वो शरीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाती थी।

    किसी और व्यक्ति से वाट्स एप पर करती थी चैटिंग( chatting)

    शादी के बाद से वो उसकी इसी मांग को लेकर परेशान था। इसी दौरान उसने किसी और व्यक्ति से वाट्स एप पर चैटिंग( chatting) करना शुरू कर दिया था। आरोपित को लगा कि वो उसकी पत्नी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी और व्यक्ति के संपर्क में है। इसी बात को लेकर तीन दिनों से उनके बीच में विवाद होने लगा था। जिसके बाद उसने मंगलवार( tuesday) की सुबह मुक्‍के से मार-मारकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या मामले में उसे जेल भेज दिया है।

  • BREAKING : पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, एसपी ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट
    सूरजपुर। प्रदेश के पुलिस विभाग में तबादले का सिलसिला लगातार जारी है। वहीँ इसी कड़ी में सूरजपुर जिला एसपी रामकृष्णा साहू ने तबादला आदेश जारी करते हुए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के तबादले किये गए है। जारी आदेश के अनुसार तीन TI, 10 SI समेत 21 पुलिसकर्मियों के नाम शामिल है। देखेें लिस्ट